शुक्रवार, 3 मई 2019

पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल कैराने के पलायन पर बात करने वाली सरकार क्या तिसँग के पीड़ितों को देगी न्याय


तिसंग चला कैराना की राह मकान बिकाऊ है लिखकर कई परिवारों ने किया गांव से पलायन



युवती की बरामदगी को लेकर आयोजित पँचायत में पीड़ितों ने की पलायन की घोषणा


जानसठ पुलिस को दिया पँचायत ने 24 घण्टे का समय


 पंचायत में लिया गया निर्णय यदि 48 घण्टे में युवती बरामद नहीं की गई तो पीड़ित पक्ष विशेष समुदाय के परिवार गांव से करेंगे पलायन पीड़ित परिवार नें आरोपी पक्ष के लोगों पर लगाया धमकी देने का आरोप पुलिस कार्रवाई पर भी उठाया सवालिया निशान


मुजफ्फरनगर ! जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तिसंग निवासी परवीन पत्नी राशिद नें जानसठ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी पुत्री 24 अप्रैल को खेत पर गेहूं काटने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी पुलिस नें पीड़िता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली लेकिन मालूम हुआ कि गांव के युवक उसे बहला फुसलाकर ले गये है । आरोप है कि पीड़ित की पुत्री को गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक सचिन पुत्र राजकुमार व उसके दो साथी मोहित पुत्र वेदपाल विपिन पुत्र राजवीर बहला-फुसलाकर अपहृत कर ले गए हैं । जानसठ पुलिस नें तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है लेकिन मामले का आज तक खुलासा नहीं हो सका है जिससे पीड़ित परिवार एवं पीड़ित परिवार पक्ष के कई परिवारों नें दुखी होकर गांव से पलायन कर लेने की ठानी है । इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार पक्ष के लोग खौफ में है । पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी पक्ष के लोग खुलेआम घूम रहे हैं और परिवार को मुकदमा वापस लेने व दूसरी लड़कियों को भी उठाकर ले जाने की लगातार धमकी दे रहे हैं और उस पर कार्रवाई न करने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस भी उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रही हैं । पुलिस चाहती तो उनकी बेटी को अभी तक बरामद कर लिया गया होता। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्हें जानसठ पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद नहीं रह गयी है कि वह उसकी बेटी को जल्द बरामद कर लेगी और पुलिस उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दे रही है लेकिन यदि उनकी लडकी समय रहते बरामद नहीं हुई तो वह भी गांव से पलायन कर चले जाएंगे। वहीं दूसरी ओर मामला अलग अलग संप्रदाय का होने से कहीं स्थिति विस्फोटक ना हो जाए इस पर समय रहते ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है!


नूर मोहम्मद मलिक


गुरुवार, 2 मई 2019

फानी को लेकर मोदी की हाई लेवल मीटिंग

चक्रवात फानी: पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग, एयरपोर्ट अधिकारियों से सावधान रहने को कहा गया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात फोनी की स्थिति को लेकर बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री को चक्रवात के संभावित मार्ग की जानकारी दी गयी। साथ ही फोनी को लेकर एहतियात के तौर पर और स्थिति से निटपने की तैयारी के तौर पर उठाये गये कदमों की जानकारी दी गयी।इनमें पर्याप्त साधनों की व्यवस्था, एनडीआरएफ और सशस्त्र बलों की टीमों की तैनाती,पेयजल की आपूर्ति का इंतजाम, बिजली और दूरसंचार सेवाओं के अस्तव्यस्त हो जाने पर उन्हें बहाल करने के लिए की गयी तैयारी आदि शामिल हैं। उभरती स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाये रखने का निर्देश दिया ताकि एहतियाती कदम तथा जरूरत के हिसाब से राहत एवं बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाये जा सकें।


इस उच्च स्तरीय बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधानसचिव, प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, गृह सचिव, भारतीय मौसम विभाग, एनडीआरएफ, एनडीएमए और प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारी शामिल हुए।


universalexpress.page


पत्रकारों की बेटी की शादी में मिलेंगे 21हजार


अजयमेरु प्रेस क्लब ने लिए पत्रकारों के हित में अनेक निर्णय।
पुत्री के विवाह पर मिलेगा 21 हजार रुपए का लिफाफा।

अजमेर ! अजयमेरु प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की एक बैठक में पत्रकारों के हित में अनेक निर्णय लिए गए हैं। क्लब के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल और महासचिव नवाब हिदायतउल्ला ने बताया कि क्लब के सक्रिय सदस्यों की पुत्री के विवाह के अवसर पर क्लब की ओर से 21 हजार रुपए का लिफाफा उपहार में दिया जाएगा। यह निर्णय एक मई से लागू हो गया है। चूंकि क्लब के अधिकांश सक्रिय सदस्य श्रमजीवी हैं इसलिए सालाना शुल्क एक हजार रुपए से घटा कर छह सौ रुपए तथा मासिक शुल्क सौ रुपए से घटा कर मात्र पचास रुपए कर दिया गया है। साठ वर्ष से अधिक उम्र वाले सक्रिय सदस्यों से अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं अब मात्र एक हजार रुपए में सक्रिय सदस्यता दे दी जाएगी। घाटे की पूर्ति सबद्ध और आमंत्रित सदस्यों के शुल्क में बढ़ोत्तरी की जाएगा। अब क्लब की सबद्ध सदस्यता के लिए 51 सौ रुपए की जगह 11 हजार तथा आमंत्रित श्रेणी की सदस्यता के लिए 21 हजार के बजाए 31 हजार रुपए लिए जाएंगे। सालाना शुल्क एक हजार रुपए ही रहेगा। क्लब की एफडीआर को भी पन्द्रह लाख से बढ़ा कर 18 लाख रुपए करवा दिया गया है। क्लब की गतिविधियों को लगातार बढ़ाया जाएगा। अजयमेरु प्रेस क्लब के कामकाज के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829270154 पर सुरेश कासलीवाल तथा 9214003786 पर नवाब हिदायतउल्ला से ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल


शाम की खबरें फटाफट

शाम की खबरें फटाफट


 प्रियंका गांधी के नए- नए रंग, संपेरों के बीच पहुंच उठायाआनंद- चुनाव प्रचार में जुटी प्रियंका गांधी रायबरेली में पहुंची हैं। इस दौरान वह सपेरों के बीच जा पहुंची। इस दौरान प्रियंका ने संपेरों से बात भी की और कुछ सांपों को हाथ में भी उठाया।


25 आतंकी उनमें से एक पठानकोट हमले में था शामिल : जेटली- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मसूद अजहर का ग्लोबल आतंकी घोषित होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति की बड़ी जीत है। 


सिमडेगा में बोले राहुल गांधी🗣- मालिक आप हैं मोदी नहीं


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूंजीपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मालिक जनता है, मोदी नहीं।


गठबंधन नया पीएम देगा लेकिन मुलायम सिंह यादव इस रेस में नहीं- अखिलेश यादव- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन भारत को नया प्रधानमंत्री देगा


आदित्यनाथ ने कहा-देश के लिए खतरा है कांग्रेस- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना इस बात को साबित करता है कि 'मोदी है तो मुमकिन है।' कांग्रेस को देश के लिए खतरा है। 


अनिवार्य वोटिंग की नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने की हिमायत-


नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के ट्वीट के बाद विवाद उठ खड़ा हुआ है। भारत में चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और तीन चरणों के चुनाव की तैयारी चल रही है। इन सबके बीच उन्होंने अनिवार्य मतदान का सुझाव दिया है। 


स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर बड़ा हमला- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। मुझे अपनी जीत पर यकीन है।


प्रियंका गांधी के नए- नए रंग,


संपेरों के बीच पहुंच उठाया आनंद- चुनाव प्रचार में जुटी प्रियंका गांधी रायबरेली में पहुंची हैं। इस दौरान वह सपेरों के बीच जा पहुंची। इस दौरान प्रियंका ने संपेरों से बात भी की और कुछ सांपों को हाथ में भी उठाया। 


 कांग्रेसने छोड़े थे 25 आतंकीउनमें से एक पठानकोट हमले में था शामिल: जेटली


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मसूद अजहर का ग्लोबल आतंकी घोषित होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति की बड़ी जीत 


सिमडेगा में बोले राहुल गांधी मालिक आप हैं मोदी नहीं


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूंजीपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मालिक जनता है, मोदी नहीं। 


हमारा गठबंधन नया पीएम देगा लेकिन मुलायम सिंह यादव इस रेस में नहीं- अखिलेश यादव


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन भारत को नया प्रधानमंत्री देगा। 


योगी आदित्यनाथ ने कहा


देश के लिए खतरा है कांग्रेस- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना इस बात को साबित करता है कि 'मोदी है तो मुमकिन है।' कांग्रेस को देश के लिए खतरा है। -


अनिवार्य वोटिंग की नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने की हिमायत- नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के ट्वीट के बाद विवाद उठ खड़ा हुआ है। भारत में चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और तीन चरणों के चुनाव की तैयारी चल रही है। इन सबके बीच उन्होंने अनिवार्य मतदान का सुझाव दिया है। 


हमला- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। मुझे अपनी जीत पर यकीन है। 


देवगौड़ा ने गठबंधन पर सवाल


कर्नाटक के मंत्री जीटी देवगौड़ा ने दावा किया कि हो सकता है कि उनकी पार्टी जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने मैसूर तथा अन्य जगहों पर बीजेपी को वोट दिया हो।


अखिलेश के बाद मायावती ने भी साधा कांग्रेस पर निशाना- मायावती ने कहा


कांग्रेस और बीजेपी एक ही जैसी पार्टी हैं। मैं मतदाताओं से कांग्रेस के बजाय गठबंधन उम्मीदवार को वोट देने की अपील करती हूं और सुनिश्चित करती हूं कि बीजेपी की हार होगी। 


वगौड़ा ने गठबंधन पर उठाया सवाल


कर्नाटक के मंत्री जीटी देवगौड़ा ने दावा किया कि हो सकता है कि उनकी पार्टी जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने मैसूर तथा अन्य जगहों पर बीजेपी को वोट दिया हो। 


अखिलेश के बाद मायावती ने भी साधा कांग्रेस पर निशाना


मायावती ने कहा, 'कांग्रेस और बीजेपी एक ही जैसी पार्टी हैं। मैं मतदाताओं से कांग्रेस के बजाय गठबंधन उम्मीदवार को वोट देने की अपील करती हूं और सुनिश्चित करती हूं कि बीजेपी की हार होगी। 


तेज बहादुर से मिलीं शालिनी यादव,


राखी बांधकर कहा- हमारा मकसद एक- समाजवादी पार्टी की दूसरी प्रत्याशी शालिनी यादव नामांकन खारिज होने के बाद तेज बहादुर से मिलने पहुंची।औपचारिक मुलाकात के बाद अंदर बंद कमरे में तेज बहादुर और शालिनी के बीच गुप्त वार्ता भी की। 


प्रियंका गांधीके खिलाफ बाल आयोग ने चुनाव आयोग में की शिकायत


बाल आयोग ने प्रियंका गांधी की शिकायत उनके सामने पीएम मोदी को गाली देते बच्चों का वीडियो वायरल होने के आधार पर की है। universalexpress.page


मोदी ने अंबेडकर नगर और अयोध्या मे किया संबोधन

लोकसभा अंबेडकरनगर और अयोध्या लोकसभा के संयुक्त महारैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित


कल अयोध्या जनपद के माया बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त रूप से अयोध्या शीट और 55 लोकसभा अंबेडकर नगर सीट की संयुक्त रैली को संबोधित किया जैसे ही प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपैड पर उत्तरा मानव जय श्री राम के नारों से पूरा जनपद क्या पूरा मंडल हिल गया तकरीबन 40 से 50000 की भीड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया प्रधानमंत्री ने कहा कि “हमको चौकीदार चोर कहने से हम चोर नहीं हो जाते हम को चोर कहने वाले पहले यह बताएं कि वह क्या हैं हम जनता के सेवक हैं जनता की सेवा करना अगर चौकीदारी है तो इसमें बुराई क्या है”
इसके बाद प्रधानमंत्री ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य सबका साथ सबका विकास करना है आगे उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मतगणना के बाद महालातजुत्‍तम भी होगा इसको सुनकर पूरा सभा स्थल सभा स्थल ठहाको से गूंज उठा।और प्रधानमंत्री जी ने 55 लोकसभा अंबेडकरनगर से प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा और अयोध्या सीट से प्रत्यासी लल्लू सिंह को भारी मतों से विजई बनाने के लिए आम जनता से हाथ जोड़ कर विनम्र अपील की ।universalexpress.page


भारतीय तटो के नजदीक पहुंचा फानी

भारतीय तटो के नजदीक पहुंचा फानी


अत्यंत भीषण रूप ले चुका चक्रवाती तूफान फ़ानी भारत के पूर्वी तटों के काफी करीब आ गया है।


दिल्ली , पश्चिमी उत्तर प्रदेश , हरियाणा में तूफान फानी के कारण तेज आंधी , हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा , कुछ जगहों पर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की सम्भावना ।


बृहस्पतिवार को तूफान फ़ानी ओड़ीशा के पुरी से लगभग 400 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में बंगाल की खाड़ी में था। विशाखापत्तनम से यह लगभग 200 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में पहुँच गया है। इस तूफान से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में तीसरा राज्य है पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के दिघा से तूफान फ़ानी अभी भी लगभग 600 किलोमीटर दूर है।तूफान फ़ानी उत्तर-उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ते हुए बृहस्पतिवार की रात तक ओड़ीशा के और करीब पहुँच जाएगा। आज रात से तूफानी हवाएँ ओड़ीशा के तटों पर तांडव शुरू कर देंगी साथ ही मूसलाधार बारिश भी देखने को मिलेगी। 3 मई को ओड़ीशा के सभी भागों में बारिश बढ़ जाएगी। हालांकि तटीय इलाकों पर जोखिम सबसे ज़्यादा है। यहाँ मूसलाधार बारिश ना सिर्फ बाढ़ का कारण बनेगी बल्कि तूफानी हवाओं की चपेट में आने से कच्चे मकान और झोंपड़े नष्ट हो सकते हैं।ओड़ीशा के तटीय भागों में कल दोपहर को जब तूफान प्रवेश करेगा, तब तटीय हिस्सों पर भारी वर्षा शुरू हो जाएगी। इसी दौरान ओड़ीशा के आंतरिक हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी।


चक्रवाती तूफान फ़ानी 4 मई को पश्चिम बंगाल की तरफ चला जाएगा जिससे बारिश भी पश्चिम बंगाल में तेज़ हो जाएगी। इसके बाद 5 मई तक यह पूर्वोत्तर राज्यों की ओर पहुंचेगा यह सिस्टम। इस दौरान कमजोर हो जाएगा। हालांकि कमजोर होने के बाद भी पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश इसके कारण देखने को मिलेगी।


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ।universalexpress.page


भारत रक्षा मंच अभियान से जुड़े

भारत रक्षा मंच के सदस्य बने


अध्यक्ष - चन्द्रपाल भक्त
महामंत्री - संदीप गुप्ता
मुखर हिंदू प्रखर राष्ट्र
सदस्य बनने के लिए सम्पर्क करे ...7827255016universalexpress.page


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...