गुरुवार, 2 मई 2019

मायावती को एनडीए में शामिल किया जा सकता है

 मायावती को एनडीए में शामिल किया जा सकता है


नई दिल्ली!भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस ओर इशारा किया है कि यदि भाजपा को 230 या उससे कम सीटें मिलती हैं तो हो सकता है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री न बनें!
हफपोस्ट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मान लिजिए भाजपा 230 या 220 सीटें जीतती है और एनडीए के सहयोगियों के 30 सीट मिल जाते हैं तो ये आंकड़ा 250 तक पहुंच जाएगा! लेकिन फिर भी हमें 30 सीटों की जरूरत होगी!ये पूछे जाने पर कि क्या ऐसी स्थिति में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे!इस पर स्वामी ने कहा, 'ये अन्य सहयोगियों पर निर्भर करेगा जो हमें 30 या 40 सीटें देंगे!अगर वो मना करते हैं तो हम उन्हें स्वीकार नहीं कर पाएंगे! ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक का उल्लेख करते हुए स्वामी ने कहा, 'पटनायक ने ऑन रिकॉर्ड ये बात कही है कि वे दूसरी बार पद पर आने के योग्य नहीं हैं. और अगर हम मायावती को लाते हैं!उन्होंने अभी अपनी मंशा जाहिर नहीं की है!


ये पूछे जाने पर की मायावती क्यों आपके साथ आएंगी? उनका पार्टी बसपा उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लड़ रही है! इस पर स्वामी ने कहा, 'बसपा शामिल हो सकती है और अगर वो नेतृत्व में बदलाव चाहती हैं तो मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है!
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी की जगह नितिन गडकरी को लाया जा सकता है, इस पर स्वामी ने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो ये बेहतरीन होगा! वो पात्र व्यक्ति हैं! गडकरी मोदी की ही तरह अच्छे हैं!
पूछे जाने पर की मायावती क्यों आपके साथ आएंगी, उनका पार्टी बसपा उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लड़ रही है ! इस पर स्वामी ने कहा, 'बसपा शामिल हो सकती है! अगर वो नेतृत्व में बदलाव चाहती हैं तो मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है!
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी की जगह नितिन गडकरी को लाया जा सकता है!इस पर स्वामी ने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो ये बेहतरीन होगा. वो पात्र व्यक्ति हैं!गडकरी मोदी की ही तरह अच्छे हैं!universalexpress.page


उड़ीसा के 11 जिलों से हटाई गई आचार संहिता

ओडिशा के 11 जिलों से हटाई गई आचार संहिता


पुरी ! चुनाव आयोग ने ओडिशा के 11 तटीय जिलों से आदर्श आचार संहिता हटा ली है। चक्रवात फानी के इस राज्य से टकराने की आशंका है। इसके मद्देनजर पर्यटकों को पुरी छोड़ने की सलाह दी गई है। राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश भी दिये गये है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि 'फानी ' तीन मई की दोपहर को पुरी जिले के सतपाड़ा के पास 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट को पार करने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनाव आयोग से तटीय इलाकों में तीव्र गति से राहत एवं पुनर्वास गतिविधियां चलाने के लिए आदर्श आचार संहिता हटाने का अनुरोध किया था।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''चुनाव आयोग ने राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए ओडिशा के 11 जिलों में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) को हटाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इससे तटीय क्षेत्रों पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, गजपति, गंजाम, खोरधा, कटक और जाजपुर में चक्रवात से निपटने के लिए किए जा रहे काम में तेजी भी आएगी।,universalexpress.page


भाजपा कर रही विधायक खरीदने की कोशिश

भाजपा कर रही विधायक खरीदने की कोशिश


दिल्ली ! राजधानी में 12 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने उनके सात विधायकों को खरीदने का प्रयास किया है।मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि उन्हें दस दस करोड़ में खरीदने की कोशिश की है। इसके अलावा उन्हें और लोभ भी दिए गए हैं। सिसोदिया का आरोप है कि भाजपा जब दिल्ली में हारती दिख रही है तो इस तरह से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। इसलिए हम भाजपा से कहना चाहते हैं कि वह इस तरह की कोशिश न करे।सिसोदिया ने ये आरोप भी लगाया कि पहले भी भाजपा ने इस तरह की कोशिश की हैं। जनता उन्हें मुहतोड़ जवाब देगी। पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा कि उनके पास सुबूत हैं, समय आने पर दिखाएंगे।universalexpress.page


आज का राशिफल

 दैनिक राशिफल 



मेष ----वाणी पर नियंत्रण रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। यात्रा में सावधानी आवश्यक है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। भागदौड़ रहेगी। कोई दु:खद सूचना प्राप्त हो सकती है। जोखिम न लें।


वृष ----डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। मित्रों व रिश्तेदारों की सहायता कर पाएंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। चोट व रोग से बचें। नए काम मिलेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। शेयर मार्केट लाभ होगा। प्रसन्नता रहेगी।


मिथुन---- आर्थिक उन्नति के लिए नई नीति बन सकती है। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। लाभ में वृद्धि होगी। सरकारी कामों में सफलता प्राप्त होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें।


कर्क---- नए संपर्क बनेंगे। घरेलू खर्च में वृद्धि होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। सरकारी कार्यों में गतिरोध दूर होकर स्थिति लाभदायक बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। हित शत्रुओं से सावधानी आवश्यक है।


सिंह--- चोट व दुर्घटना से हानि की आशंका है, सावधान रहें। कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। अपेक्षित काम में देरी होगी। तनाव रहेगा। आय बनी रहेगी। जोखिम न लें।


कन्या---- प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार अच्‍छा चलेगा। घर-बाहर सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। निवेश में जल्दबाजी न करें। धनार्जन होगा।


तुला---- स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। विवाद से बचें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।


वृश्चिक---- किसी पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेगा। संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में नए कार्य कर पाएंगे। जीवन सुखद रहेगा। थकान रह सकती है।


धनु---- दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। बेचैनी रहेगी। बनते काम में देरी होगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा।


मकर ----मेहनत का फल पूरा-पूरा प्राप्त होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। थकान व कमजोरी रह सकती है।


कुंभ ----सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। आत्मसम्मान बना रहेगी। घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। नए मित्र बनेंगे। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें।


मीन---- जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़ी समस्या का हल प्राप्त होगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। नए काम करने का मन बनेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रमाद न करें।


भारतीय किसान यूनियन का करेंगे व्यापक विस्तार

भारतीय किसान यूनियन का करेंगे व्यापक  विस्तार


नोएडा !भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मीटिंग मजदूर दिवस के उपलक्ष पर दर्जनों गांव व जिला नोएडा गौतम बुध नगर के गांव दनकौर नागर फार्म हाउस अट्टा नौरंगपुर जेवर जिला मथुरा के बाजना नौझील सुल्तानपुर हरनौल गांव जिला व यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल प्लाजा पर हुआ स्वागत!महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली मैं नक्सलियों द्वारा आतंकवादी हमले में 15 जवान शहीद हो गए उनकी आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया और नक्सलियों द्वारा हमले की कडी निंदा की गई!


भारतीय किसान यूनियन (अ) की बैठक नौहझील ब्लॉक के सभाकक्ष में संपन्न हुई । जिसमें अन्य संगठनों को छोड़कर आए तमाम कार्यकर्ताओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे ।



 पं.सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने सन्तोष भारद्वाज को मंडल अध्यक्ष आगरा व अनिल शर्मा को जिला अध्यक्ष मथुरा नियुक्त किया और नियुक्ति पत्र सौंपे । मजदूर दिवस के उपलक्ष में प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा समाज को मजबूत व् परिपक्व बनाता है, समाज को सफलता की ओर ले जाता है. मजदूर वर्ग में वे सभी लोग आते है, जो किसी संस्था या निजी तौर पर किसी के लिए काम करते है और बदले में मेहनतामा लेते है! शारीरिक व् मानसिक रूप से मेहनत करने वाला हर इन्सान मजदूर है!फिर चाहे वह ईट सीमेंट से सना इन्सान हो या एसी ऑफिस में फाइल के बोझ तले बैठा एक कर्मचारी!इन्ही सब मजदूर, श्रमिक को सम्मान देने के लिए मजदूर दिवस मनाया जाता है! अशोक नागर ,जग्गी पहलवान ,सूबेदार गिर्राज सिंह,  प्रवीण शर्मा (नीटू) , मटरू नागर , अभिनव सिंघल , सचिन त्यागी सुखवीर नेता जीराजपाल भगत , शिवकुमार शर्मा ,महीपाल सिंह राठी आदि ने अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत करने के लिए अहवान किया!इस अवसर पर ओमवीर ,विपिन मलिंगा ,मुंशी खान, प्रेम चंद कुशवाहा आदि सैकड़ों किसान व मजदूर उपस्थित रहे!


बुधवार, 1 मई 2019

गल्ले में रखे एक लाख की चोरी

गल्ले में रखे एक लाख की चोरी 


जहांगीराबाद । नगर में स्पेयर पार्ट्स की दुकान के गल्ले में रखे लगभग एक लाख पर खिड़की तोड़ रात किया हाथ साफ, पुलिस को दी तेहरीर , मौक़े पर कस्बा इंचार्ज व 100 नंबर पुलिस टीम । नगर के आहार बाईपास रोड चचरई मोड़ पर सलीम खान ने जानकारी देते हुये बताया की उसकी स्पेयर पार्ट्स की दुकान में रात चोरो ने ऊपरी मंजिल की खिड़की तोड़ गल्ले में रखे लगभग एक लाख की रकम लें गये जिसकी जानकरी उसे सुबहा दुकान खोलने पर हुई । मौक़े पर पहुँचे चौकी इंचार्ज रमौतार सिंह ने बताया की दुकान से केवल गल्ले में रखी हुई नकदी गायब हे इससे प्रतीत होता हे की किसी की जानकारी में था की आज गल्ले में मोटी रकम रखी हे, संदिग्धों से जानकरी की जा जायेगी जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाऐगा। मौक़े पर पहुंचे पूर्व नगर अध्यक्ष संजय कंसल व व्यापारी नेता शेख शहजाद ने चोरी के खुलासे की मांग की । वर्तमान व्यापार नगर अध्यक्ष नवीन बंसल ने भी जल्द खुलासे की मांग की । कोतवाल प्रभारी जयप्रकाश चौबे ने बताया की जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाऐगा । नाजिम बैग ।universalexpress.page


खबरे-फटाफट

 


ओडिशा में 'येलो अलर्ट', स्कूल-कॉलेज बंद


भारतीय मौसम विभाग ने फानी के संबंध में 'येलो वार्निंग' जारी की है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्से के लिए चक्रवात का अलर्ट जारी किया है और तटीय इलाकों को खाली करने का सुझाव दिया है। 


चुनाव आयोग ने लगाई गुजरात भाजपा अध्यक्ष पर 72 घंटे की पाबंदी


गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतूभाई वघानी के खिलाफ चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने जीतू वघानी पर अगले 72 घंटों तक के लिए चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी है। वघानी पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। 


दिल्ली में 49 साल पहले पड़ी थी इतनी गर्मी, पारा 45 केपास


दिल्ली में गर्मी के सितम से लोग परेशान हैं। मंगलावर को दिल्ली के पालम इलाके में इतनी गर्मी ने पड़ी जितनी 49 साल पहले साल 1970 में पड़ी थी। इस दौरान तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 


बांसगांव में कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा खारिज


उत्तर प्रदेश की बांसगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुश सौरभ का नामांकन खारिज हो गया है। बताया जा रहा है कि सरकारी मकान के कई विस्तृत खर्चों के एफिडेविट के साथ कांग्रेस उम्मीदवार कुश सौरभ ने हलफनामे के साथ नोड्यूज दाखिल नहीं किया था। 


बच्चों ने प्रियंका गांधी के सामने लगाए 'चौकीदार चोर है' के ना


प्रियंका गांधी के अमेठी और रायबरेली दौरे का एक वीडियो सामने आया है। इसमें बच्चे प्रियंका गांधी जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' जैसे कुछ आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं। 


जम्मू कश्मीर के राज्यपाल का ट्विटर हैंडल हैक, इमरान खान का बनाया फॉलोअर


जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया। राज्यपाल सत्यपाल मलिक के टि्वटर हैंडल को कुछ शरारती तत्वों ने हैक कर लिया। ट्विटर अकाउंट हैक कर उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का फॉलोअर बताया गया। 


अजीत डोवाल के बेटे को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा


राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल के बेटे शौर्य डोवाल को सरकार ने जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। दरअसल जिस तरह से शौर्य को धमकी मिली है उसे देखते हुए मंगलवार को उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है। 


राहुल अगर चौकीदार चोर कहेंगे तो 11 करोड़ भाजपा कार्यकर्ता 'खानदान चोर है'कहेंगे


भारतीय जनता पार्टी की नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह चौकीदार को चोर कहेंगे तो हम उनके पूरे खानदान को चोर कहेंगे। 


सेल्फी के प्रेम ने सुलाया मौत की नींद


हरियाणा के पानीपत में सेल्फी के प्रेम ने तीन युवकों को मौत की नींद सुला दिया। दरअसल सोमवार को तीनों युवक रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे, उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए।उनकी पहचान चमन, सनी और किशन के रूप में हुई है और तीनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं। 


पश्चिम बंगाल में हिंसा पर सख्त हुआ चुनाव आयोग


चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हो रही हिंसा पर सख्ती बरतते हुए 5वें चरण में मतदान के दौरान राज्य के सभी सभी पोलिंग स्टेशनों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 578 कंपनियां भेजी जाएगी। universalexpress.page


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...