गुरुवार, 2 मई 2019

खबरें फटाफट

 खबरें फटाफट


फानी' ने धारण किया विकराल रूप


ओडिशा के तटीय इलाके को खाली कराया गया !बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात तूफान 'फानी' ने अब भयंकर रूप धारण कर लिया है। ऐसी संभावना है कि शुक्रवार दोपहर को पुरी जिले के चंद्रभागा से 10 किलोमीटर उत्तर में टकराएगा। जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कम से कम 19 जिले प्रभावित होंगे। 


हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा


जीप खाई में गिरने से पांच की मौत !हिमाचल प्रदेश के मंडी में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी एक जीप गहरी खाई में गिर गई, जिसमे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। 


शत्रुघ्न सिन्हा के पास है 112.22 करोड़ की संपत्ति


बेटी से लिया है करोड़ों का उधार, शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने नामांकन पत्र में जो जानकारी दी है उसके अनुसार उनके पास कुल 112.22 करोड़ रुपए की संपत्ति है। सिन्हा ने रिटर्निंग ऑफिसर को दिए अपने नामांक पत्र में बताया है कि उनके पास 8.60 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है, जबकि 103.61 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। 


गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने पुलवामा हमले को बताया भाजपा की साजिश


गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता शंकर सिंह वाघेला ने बड़ा आरोप लगाते हुए पुलवामा हमले को बीजेपी की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए आतंकवाद का सहारा लेती रही है। 


राहुल गांधी के पीएम बनते ही करवाएंगे उनकी शादी- विजेंदर सिंह


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में विजेंदर सिंह का कहना है कि मैं उनसे पहली बार दो साल पहले एक कार्यक्रम के दौरान मिला था, उस दौरान मैंने उनसे शादी के बारे में सवाल किया था। वह अब देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, उनके प्रधानमंत्री बनते ही उनकी शादी करवाई जाएगी। 


प्रियंका गांधी के 'हल्के' बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार


अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी पार्टी कहीं से भी कमजोर प्रत्याशी नहीं उतारती है। सच तो ये है कि लोग कांग्रेस के साथ नहीं हैं। हकीकत में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कोई अंतर नहीं है। कांग्रेस, बीजेपी को लाभ पहुंचा रही है। 


मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने की 'टाइमिंग' पर कमलनाथ ने उठाए सवाल


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मसूद अजहर के वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छा हुआ, लेकिन यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। मुझे नहीं पता कि इसका चुनावों से कुछ लेना-देना है भी या नहीं। 


यौन शोषण मामले में पहले बार जांच कमेटी के सामने पेश हुए जस्टिस रंजन गोगोई


सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने जस्टिस गोगोई के खिलाफ चल रही जांच प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर दिया है। महिला के इस फैसले के बाद जस्टिस गोगोई जांच पैनल के सामने पेश हुए। universalexpress.page


हॉकी प्लेयर की बेटी मोदी को देगी टक्कर

 हॉकी प्लेयर की बेटी मोदी को देंगी टक्कर


वाराणसी! ससंदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ महान हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की बेटी हिना भी चुनाव लड़ रही हैं। महिलाओं से जु़ड़े हुए मुद्दों पर आवाज उठाने वाली हिना ने नामांनक के आखिरी दिन पर्चा भरा है! हिना जानती हैं कि वे पीएम मोदी के खिलाफ दमदार उम्मीदवार नहीं हैं, न ही सीधा मुकाबला उनके और पीएम मोदी के बीच का है, फिर भी उन्हें हार का डर नहीं है।हिना का कहना है कि उन्हें लंबी राजनीतिक पारी खेलनी है !इसलिए यह सोचकर बैठना गलत है कि प्रधानमंत्री मोदी अजेय हैं। वाराणसी लोकसभा सीट से हिना ने जनहित पार्टी के टिकट पर आखिरी दिन अपना पर्चा भरा। मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को प्रत्याशी बनाया है।सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी तेजबहादुर का नामांकन खारिज कर दिया गया है। अब तेज बहादुर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाले हैं। हिना फैशन डिजाइनर हैं और उनकी पहचान ओलंपियन मोहम्मद शाहिद की बेटी के रूप में है। और हाकी में जब ड्रिबलिंग का नाम आता है तो सबसे ऊपर शाहिद का नाम लिया जाता है।universalexpress.page


 


मायावती को एनडीए में शामिल किया जा सकता है

 मायावती को एनडीए में शामिल किया जा सकता है


नई दिल्ली!भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस ओर इशारा किया है कि यदि भाजपा को 230 या उससे कम सीटें मिलती हैं तो हो सकता है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री न बनें!
हफपोस्ट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मान लिजिए भाजपा 230 या 220 सीटें जीतती है और एनडीए के सहयोगियों के 30 सीट मिल जाते हैं तो ये आंकड़ा 250 तक पहुंच जाएगा! लेकिन फिर भी हमें 30 सीटों की जरूरत होगी!ये पूछे जाने पर कि क्या ऐसी स्थिति में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे!इस पर स्वामी ने कहा, 'ये अन्य सहयोगियों पर निर्भर करेगा जो हमें 30 या 40 सीटें देंगे!अगर वो मना करते हैं तो हम उन्हें स्वीकार नहीं कर पाएंगे! ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक का उल्लेख करते हुए स्वामी ने कहा, 'पटनायक ने ऑन रिकॉर्ड ये बात कही है कि वे दूसरी बार पद पर आने के योग्य नहीं हैं. और अगर हम मायावती को लाते हैं!उन्होंने अभी अपनी मंशा जाहिर नहीं की है!


ये पूछे जाने पर की मायावती क्यों आपके साथ आएंगी? उनका पार्टी बसपा उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लड़ रही है! इस पर स्वामी ने कहा, 'बसपा शामिल हो सकती है और अगर वो नेतृत्व में बदलाव चाहती हैं तो मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है!
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी की जगह नितिन गडकरी को लाया जा सकता है, इस पर स्वामी ने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो ये बेहतरीन होगा! वो पात्र व्यक्ति हैं! गडकरी मोदी की ही तरह अच्छे हैं!
पूछे जाने पर की मायावती क्यों आपके साथ आएंगी, उनका पार्टी बसपा उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लड़ रही है ! इस पर स्वामी ने कहा, 'बसपा शामिल हो सकती है! अगर वो नेतृत्व में बदलाव चाहती हैं तो मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है!
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी की जगह नितिन गडकरी को लाया जा सकता है!इस पर स्वामी ने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो ये बेहतरीन होगा. वो पात्र व्यक्ति हैं!गडकरी मोदी की ही तरह अच्छे हैं!universalexpress.page


उड़ीसा के 11 जिलों से हटाई गई आचार संहिता

ओडिशा के 11 जिलों से हटाई गई आचार संहिता


पुरी ! चुनाव आयोग ने ओडिशा के 11 तटीय जिलों से आदर्श आचार संहिता हटा ली है। चक्रवात फानी के इस राज्य से टकराने की आशंका है। इसके मद्देनजर पर्यटकों को पुरी छोड़ने की सलाह दी गई है। राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश भी दिये गये है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि 'फानी ' तीन मई की दोपहर को पुरी जिले के सतपाड़ा के पास 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट को पार करने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनाव आयोग से तटीय इलाकों में तीव्र गति से राहत एवं पुनर्वास गतिविधियां चलाने के लिए आदर्श आचार संहिता हटाने का अनुरोध किया था।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''चुनाव आयोग ने राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए ओडिशा के 11 जिलों में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) को हटाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इससे तटीय क्षेत्रों पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, गजपति, गंजाम, खोरधा, कटक और जाजपुर में चक्रवात से निपटने के लिए किए जा रहे काम में तेजी भी आएगी।,universalexpress.page


भाजपा कर रही विधायक खरीदने की कोशिश

भाजपा कर रही विधायक खरीदने की कोशिश


दिल्ली ! राजधानी में 12 मई को लोकसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने उनके सात विधायकों को खरीदने का प्रयास किया है।मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि उन्हें दस दस करोड़ में खरीदने की कोशिश की है। इसके अलावा उन्हें और लोभ भी दिए गए हैं। सिसोदिया का आरोप है कि भाजपा जब दिल्ली में हारती दिख रही है तो इस तरह से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। इसलिए हम भाजपा से कहना चाहते हैं कि वह इस तरह की कोशिश न करे।सिसोदिया ने ये आरोप भी लगाया कि पहले भी भाजपा ने इस तरह की कोशिश की हैं। जनता उन्हें मुहतोड़ जवाब देगी। पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा कि उनके पास सुबूत हैं, समय आने पर दिखाएंगे।universalexpress.page


आज का राशिफल

 दैनिक राशिफल 



मेष ----वाणी पर नियंत्रण रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। यात्रा में सावधानी आवश्यक है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। भागदौड़ रहेगी। कोई दु:खद सूचना प्राप्त हो सकती है। जोखिम न लें।


वृष ----डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। मित्रों व रिश्तेदारों की सहायता कर पाएंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। चोट व रोग से बचें। नए काम मिलेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। शेयर मार्केट लाभ होगा। प्रसन्नता रहेगी।


मिथुन---- आर्थिक उन्नति के लिए नई नीति बन सकती है। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। लाभ में वृद्धि होगी। सरकारी कामों में सफलता प्राप्त होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें।


कर्क---- नए संपर्क बनेंगे। घरेलू खर्च में वृद्धि होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। सरकारी कार्यों में गतिरोध दूर होकर स्थिति लाभदायक बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। हित शत्रुओं से सावधानी आवश्यक है।


सिंह--- चोट व दुर्घटना से हानि की आशंका है, सावधान रहें। कोई पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। अपेक्षित काम में देरी होगी। तनाव रहेगा। आय बनी रहेगी। जोखिम न लें।


कन्या---- प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार अच्‍छा चलेगा। घर-बाहर सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। निवेश में जल्दबाजी न करें। धनार्जन होगा।


तुला---- स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। विवाद से बचें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।


वृश्चिक---- किसी पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेगा। संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में नए कार्य कर पाएंगे। जीवन सुखद रहेगा। थकान रह सकती है।


धनु---- दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। भावना में बहकर कोई निर्णय न लें। बेचैनी रहेगी। बनते काम में देरी होगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा।


मकर ----मेहनत का फल पूरा-पूरा प्राप्त होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। थकान व कमजोरी रह सकती है।


कुंभ ----सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। कारोबार अच्‍छा चलेगा। आत्मसम्मान बना रहेगी। घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। नए मित्र बनेंगे। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। जल्दबाजी न करें।


मीन---- जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़ी समस्या का हल प्राप्त होगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। नए काम करने का मन बनेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रमाद न करें।


भारतीय किसान यूनियन का करेंगे व्यापक विस्तार

भारतीय किसान यूनियन का करेंगे व्यापक  विस्तार


नोएडा !भारतीय किसान यूनियन अंबावता की मीटिंग मजदूर दिवस के उपलक्ष पर दर्जनों गांव व जिला नोएडा गौतम बुध नगर के गांव दनकौर नागर फार्म हाउस अट्टा नौरंगपुर जेवर जिला मथुरा के बाजना नौझील सुल्तानपुर हरनौल गांव जिला व यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल प्लाजा पर हुआ स्वागत!महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली मैं नक्सलियों द्वारा आतंकवादी हमले में 15 जवान शहीद हो गए उनकी आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया और नक्सलियों द्वारा हमले की कडी निंदा की गई!


भारतीय किसान यूनियन (अ) की बैठक नौहझील ब्लॉक के सभाकक्ष में संपन्न हुई । जिसमें अन्य संगठनों को छोड़कर आए तमाम कार्यकर्ताओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे ।



 पं.सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने सन्तोष भारद्वाज को मंडल अध्यक्ष आगरा व अनिल शर्मा को जिला अध्यक्ष मथुरा नियुक्त किया और नियुक्ति पत्र सौंपे । मजदूर दिवस के उपलक्ष में प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा समाज को मजबूत व् परिपक्व बनाता है, समाज को सफलता की ओर ले जाता है. मजदूर वर्ग में वे सभी लोग आते है, जो किसी संस्था या निजी तौर पर किसी के लिए काम करते है और बदले में मेहनतामा लेते है! शारीरिक व् मानसिक रूप से मेहनत करने वाला हर इन्सान मजदूर है!फिर चाहे वह ईट सीमेंट से सना इन्सान हो या एसी ऑफिस में फाइल के बोझ तले बैठा एक कर्मचारी!इन्ही सब मजदूर, श्रमिक को सम्मान देने के लिए मजदूर दिवस मनाया जाता है! अशोक नागर ,जग्गी पहलवान ,सूबेदार गिर्राज सिंह,  प्रवीण शर्मा (नीटू) , मटरू नागर , अभिनव सिंघल , सचिन त्यागी सुखवीर नेता जीराजपाल भगत , शिवकुमार शर्मा ,महीपाल सिंह राठी आदि ने अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत करने के लिए अहवान किया!इस अवसर पर ओमवीर ,विपिन मलिंगा ,मुंशी खान, प्रेम चंद कुशवाहा आदि सैकड़ों किसान व मजदूर उपस्थित रहे!


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...