मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

चीनी मीडिया को मोदी से उम्मीद, बैठक की तैयारी

चीनी मीडिया को मोदी से उम्मीद, बैठक की तैयारी


चीनी अधिकारी और सरकारी थिंक टैंकों से जुड़े विशेषज्ञ अपनी प्राथमिकता नरेंद्र मोदी को बता रहे हैं। सरकार समर्थित अखबार ग्लोबल टाइम्स ने शिन्हुआ विश्वविद्यालय के रिसर्च फेलो लु यांग का एक लेख छापा है, जिसमें मोदी की वापसी की भविष्यवाणी की गई है। लु ने लिखा है, ''इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मोदी की भारतीय जनता पार्टी संसद में सबसे बड़ा दल होगा।


मोदी का राजनीतिक कद अन्य प्रत्याशियों को पीछे छोड़ रहा है और भाजपा की वित्तीय और संगठन शक्ति विपक्ष से बहुत अधिक है। इससे साफ है कि मोदी को संभवत: एक और मौका मिल जाएगा।''जिनपिंग-मोदी के बीच अनौपचारिक बैठक की तैयारी शुरूचीन के कम्युनिस्ट नेताओं ने साफ कर दिया है कि लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री के तौर पर वापसी हो रही है।


चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने हाल ही में घोषणा की है कि उनकी सरकार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मोदी के बीच अगली 'अनौपचारिक मीटिंग' की तैयारी कर रही है, जो पिछले साल चीन के वुहान शहर में हुई मीटिंग की तर्ज पर होगी। इस बार यह भारत के किसी शहर में होने की उम्मीद है।


universalexpress.page


स्पाइस जेट का विमान दुर्घटनाग्रस्त ,लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

स्पाइस जेट का विमान दुर्घटनाग्रस्त,लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा


शिरडी ! किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट का एक विमान सोमवार को शिरडी एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से फिसल गया। यह विमान B737-800 दिल्ली-शिरडी मार्ग पर सेवा देता है।रिपोर्ट के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर को हुआ है| हादसे में विमान का अगला पहिया टूट गया! हालांकि खैरियत ये रहा कि चालक दल और विमान में बैठे पैसेंजर्स को कोई चोट नहीं आई! हादसे के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है! स्पाइस जेट इस हादसे की जांच कर रहा है!universalexpress.page


बाड़मेर में मतदान के दौरान मारपीट-हंगामा

बाड़मेर में मतदान के दौरान मारपीट-हंगामा


बाड़मेर! लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 सीटों पर 67. 78 फीसदी मतदान हुआ! सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर में 73.15 प्रतिशत दर्ज किया गया! इसी लोकसभा क्षेत्र के अर्टी गांव में दो गुटों में मारपीट के बाद तनाव का माहौल हो गया? इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है! हालांकि चुनाव आयोग ने इसकी पुष्टी नहीं की है!  हालांकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि अजमेर और बाड़मेर में बैलेट यूनिट को क्षति पहुंचाई गई है और इसपर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है!universalexpress.page


 


आतंकवाद मुक्त या युक्त देश चाहिए: योगी

आतंकवाद मुक्त या युक्त देश चाहिए: योगी



सन्दीप मिश्र


 


 रायबरेली! जनसभा को संबोधित करने लालगंज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस व सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 55 साल की सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। उसका घोषणा पत्र भी देख कर लगता है कि कांग्रेस का हाथ भ्रष्टाचारियों के साथ है। मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा आप लोगों को आतंकवाद मुक्त भारत चाहिए या आतंकवाद युक्त,भारत चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महत्मा गांधी के सपनो को साकार कर रही है। जो राहुल गांधी को अध्यक्ष बना दिया और राहुल गांधी जहां भी जाते हैं। कांग्रेस का एक पेड़ सूख जाता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस बापू के सपने को साकार कर रही है जो उन्होंने कहा था कि देश को आजादी मिल गई है अब कांग्रेस को खत्म होना चाहिये।योगी आदित्यनाथ ने आज रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि यदि देश को बचाना है तो कांग्रेस को खत्म करना होगा और महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए राहुल गांधी ने ठान ली है वह जहां जाते हैं वहां कांग्रेस का लगाया हुआ पेड़ सूख जाता है। राहुल गांधी के ऊपर योगी का यह दंश सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाई
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सेना के विशेषाधिकार हटने और कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में सेना को हटाने की बात कह रही है उन्होंने मौजूद जनता से पूछा क्या फैसला आप के हाथ में कि आपको भ्रष्टाचार मुक्त आतंकवाद मुक्त भारत चाहिए या इन सब से युक्त भारत चाहिए अगर मुक्त भारत चाहिए तो दिनेश प्रताप सिंह को जीत आइए और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइए
योगी के भाषण में कुंभ मेले का भी जिक्र हुआ उन्होंने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब हमने कुंभ का आयोजन किया और उसमें 24 करोड़ लोगों को ही आने की व्यवस्था की तक विपक्षियों ने कहा था कि इतने बड़े मेले के आयोजन में सुरक्षा की क्या व्यवस्था है हमने पहले ही चेतावनी दे रही थी कि यदि किसी को अपनी जान प्यारी नहीं है तभी वह कुंभ में कोई हरकत करने की कोशिश करेगा और कुंभ में दुनिया ने देखा किस स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया था।मुख्यमंत्री योगी को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। जनसभा में तिल रखने की भी जगह नही थी। योगी के आने पर प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के चेहरे में रौनक देखने को मिली उनका कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का मेरे लिए आना सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जैसे महान लोगो के साथ देश बचाने में जिले की जनता उनका सहयोग कर रही है ।


आपकी राशि क्या कहती है?

 राशिफल 30 अप्रैल 2019


मेष---व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। कामकाज में वृद्धि के योग हैं। घर-बाहर सभी तरफ प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।


वृष---कार्यस्थल पर परिवर्तन व सुधार हो सकता है। योजना फलीभूत होगी। मित्रों तथा रिश्तेदारों का सहयोग कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नए कार्य मिलेंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।


मिथुन----सत्संग का लाभ प्राप्त हो सकता है। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति लाभदायक रहेगी। घर-बाहर सभी तरफ सफलता प्राप्त होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। धन प्राप्ति सुगमता से होगी।


कर्क---क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आय में वृद्धि हो सकती है, प्रयास करते रहें। कारोबार में अधिक ध्यान दें।


सिंह---कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। भेंट व उपहार देना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। पारिवारिक चिंता रहेगी। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी।


कन्या---स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। विरोध होगा। व्यस्तता के चलते थकान रह सकती है। प्रमाद न करें।


तुला --रचनात्मक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। संगीत इत्यादि में रुचि रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। किसी पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। पठन-पाठन व लेखन इत्यादि के कार्य सफल रहेंगे। भावना में बहकर निर्णय न लें।


वृश्चिक----कोई बुरी सूचना मिल सकती है। नकारात्मकता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। सावधान रहें। लेन-देन में सावधानी आवश्यक है। दूसरों के बहकावे में न आएं। सोच-समझकर निर्णय लें। व्यापार से लाभ होगा।


धनु----पहले की गई मेहनत का फल प्राप्त होगा। रुके कार्य पूरे होंगे। लाभ में वृद्धि होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। प्रसन्नता बनी रहेगी। असहाय लोगों की मदद करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। सभी तरफ से सफलता मिलेगी। जल्दबाजी न करें।


मकर----आत्मसम्मान बना रहेगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। पारिवारिक आवश्यकताओं पर व्यय होगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। उत्साह बना रहेगा।


कुंभ---नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। जल्दबाजी न करें।


मीन---फालतू खर्च अधिक हो सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। पुराना रोग उभर सकता है। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। जल्दबाजी न करें।universalexpress.page


निर्णय लेने की दृढ़ता

निर्णय लेने की दृढ़ता


दृढ़ निश्चय से किए गए फैसले सभी नकारात्मक विचारों के बादलों को उड़ा देते हैं। हमारे जीवन में कई नकारात्मक परिस्थितियां आती हैं जिनके कारण हमें दुःख, पीड़ा और निराशा का अनुभव करते हैं। कभी कभी ऐसा भी समय आता है जब इन समस्याओं का समाधान करना दुर्गम लगता है और ऐसा महसूस होता है कि ये समस्याएं हमेशा ही बनी रहेगी।
हमें यह समझना आवश्यक है कि हर कोई समस्या या परिस्थिति जिसका हम सामना करते हैं वे उड़ते हुए बादल हैं जो जाने के लिए ही आते हैं। विघ्नों के बादल जो हमें चारों और से घेरते हैं वे कभी ना कभी छंट ही जाते हैं। जब यह बात समझ ली जाए कि कोई भी समस्या सदा काल के लिए नहीं रहती है तब ही उस समस्या का समाधान करने का दृढ़तापूर्वक निर्णय लिया जा सकता है। और तब ही हर परिस्थिति का सामना सरलता से किया जा सकता है। संदीप गुलाटीuniversalexpress.page


ऐतिहासिक धरोहर उपेक्षा की शिकार

ऐतिहासिक धरोहर उपेक्षा की शिकार


सहारनपुर! जब भी देश की शान ताजमहल का वाक्या कहीं पर शुरू होता है, जो दुनिया के अजूबों में से एक है, शाहजहां के बिना कभी पूरा नहीं होता। मुग़ल सम्राट शाहजहां, इस आलीशान और महान रचना के जन्मदाता एक महान सम्राट के रूप में प्रसिद्द थे। वे अपनी न्यायप्रियता और वैभवविलास के कारण अपने काल में बड़े लोकप्रिय रहे। लेकिन वे केवल इसके लिए ही नहीं जाने जाते थे, वे एक बहुत बड़े आशिक़ और शिकारी के तौर पर भी पहचाने जाते हैं, जिन्होंने अपनी प्रेमिका और पत्नी, मुमताज़ महल की याद में दुनिया की सबसे भव्य और खूबसूरत रचना का निर्माण करवाया, जो देश-विदेश में प्रेम के प्रतीक के रूप में सर्वाधिक लोकप्रिय है वहीं उन्होंने अपने शिकार के शौक के कारण देश में कई जगह शिकारगाहो का निर्माण कराया । इन्ही शिकारगाहो में एक शिकारगाह उत्तरप्रदेश के अंतिम जिले और लोकसभा सीट नम्बर एक सहारनपुर में उत्तरप्रदेश हरियाणा की सीमा पर हथनी कुंड बैराज से दो - तीन किलोमीटर उत्तर दिशा में बनी हुई हैं जो की पुरात्व विभाग की अनदेखी की वजह से उपेक्षित पड़ी है । युवा जागृति सेवा समिति अध्यक्ष अली अमजद के नेतृत्व में रिहान अली प्रदेश सचिव , महामंत्री प्यार हुसैन , विधानसभा सचिव अदनान मास्टर , एवं राकीम हरूफ आस मौहम्मद आशु ने दौरा कर यथा स्थिति को जाकर देखा । एक बेहतरीन सुशान्त और पर्यावरण के अनुकूल क्षेत्र में बनी ये शिकारगाह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की लिस्ट में होने के बाद भी शराबियों , नशेड़ियों का अड्डा बनी हुई है । बादशाह शाहजहां जो कि हिंदुस्तान के तख्त पर 1628 में गद्दीनशीं होने के बाद 30 साल तक हुक्मरां रहे । शाहजहां ने अपने दौरे हुक्मरानी में हिंदुस्तान को बेहतरीन और शानदार इमारतो का तोहफा देकर विश्व के नक्से पर अलग मुकाम अता फरमाया , शाहजहां ने जहां यमुना किनारे ताजमहल (आगरा) , लाल किला (दिल्ली) , बनाया वहीं इसी यमुना नदी के किनारे इस शानदार इमारत का निर्माण कराया जो की अपने दिलकश अंदाज मजबूत निर्माण और अनोखे आर्किटेक्चर के कारण विश्व में अलग मुकाम बनाकर क्षेत्र का नाम अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर चमका सकती हैं । युवा जागृति का एक डेलिगेशन जल्द ही इस ऐतिहासिक धरोहर के उचित रखरखाव और इसको पर्यटन स्थल घोषित किये जाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से सम्पर्क करेगा । ऐसे ऐतिहासिक स्थल जो की आपके बेहट क्षेत्र में स्थित है और उपेक्षा के शिकार हैं उनकी जानकारी युवा जागृति श्रंखलाबध तरीक़े से आपके सामना लाता रहेगा , तो आप भी इस ऐतिहासिक धरोहर का दीदार करने एक बार अवश्य जाए , आपके पास भी कोई ऐतिहासिक महत्व की जानकारी हो तो उसे युवा जागृति से शेयर करें ताकि उसके लिए भी उचित प्रयास किया जा सके । युवा जागृति सेवा समिति के साथियों को स्पेशल शुक्रिया जिनमे अध्यक्ष अली अमजद पीर , रिहान अली , प्यार हुसैन , मास्टर अदनान शाहबुद्दीनपुर का योगदान सराहनीय रहा ।
लेखक : आस मौहम्मद आशु "


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...