सोमवार, 29 अप्रैल 2019

चौथे चरण में शाम 6 बजे तक 64 फ़ीसदी मतदान

चौथे चरण में शाम 6 बजे तक 64 फीसदी मतदान


हिंसक झड़पों के बीच बंगाल में फिर बंपर वोटिंग


लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए। शाम 6 बजे तक करीब 64 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा प. बंगाल में 76 फीसदी मतदान हुआ।


कई राज्यों में लोकतंत्र के खूबसूरत रंग देखने को मिले तो कहीं हिंसक झड़पों के कारण माहौल गर्म भी नजर आया। इस दौरान मुंबई की लोकसभा सीटों पर फिल्मी सितारों की खूब धूम रही। देश भर की कई दिग्गज हस्तियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार कन्हैया कुमार, गिरिराज सिंह, पूनम महाजन, उर्मिला मतोंडकर समेत कई उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई।


एक तरफ पश्चिम बंगाल में कई मतदान केन्द्रों पर हिंसा की घटनाएं हुईं जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ हुई। वहीं, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा महाराष्ट्र में ईवीएम में तकनीकी खराबी के मामले सामने आए जिससे मतदान में देरी हुई।


शाम छह बजे तक कहां कितनी वोटिंग-


मध्य प्रदेश - 65.77 फीसदी
बिहार - 58.90 फीसदी
महाराष्ट्र - 58.23 फीसदी
प. बंगाल - 76.44 फीसदी
राजस्थान - 64.50 फीसदी
झारखंड - 63.39 फीसदी
उत्तर प्रदेश- 57.58 फीसदी
जम्मू कश्मीर - 9.79 फीसदी
ओडिशा - 68 फीसदी


universalexpress.page


महिलाओं को नवाज की परमिशन देने की मांग

महिलाओं को नमाज की परमिशन देने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब




  1. नई दिल्ली ! मस्जिद में महिलाओं को नमाज पढ़ने की मांग से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई! जिसके बाद कोर्ट ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, राष्ट्रीय महिला आयोग और सेंट्रल वक्फ काउंसिल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है! साथ ही कोर्ट ने यह भी पूछा है कि सरकार का इसमें क्या रोल है.
    महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश को लेकर पुणे के एक मुस्लिम दंपति ने याचिका दायर की है! इस याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलाओं को नमाज पढ़ने की अनुमित होनी चाहिए!
    इसी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान अलग-अलग दलीलें दी गईं. एक पक्ष ने बताया कि कनाडा में मस्जिद के अंदर महिलाओं को प्रवेश की इजाजत है! जबकि दूसरी दलील ये दी गई कि सऊदी अरब के मक्का में मस्जिद में महिलाओं को इजाजत नहीं है!
    इन तमाम दलीलों के बीच पीठ ने पूछा कि क्या इस मसले पर अनुच्छेद 14 का इस्तेमाल किया जा सकता है! क्या मस्जिद और मंदिर सरकार के हैं! जैसे आपके घर में कोई आना चाहे तो आपकी इजाजत जरूरी है!कोर्ट ने पूछा कि इस मामले में सरकार की क्या भूमिका है!
    याचिकाकर्ता ने अपनी अपील में सु्प्रीम कोर्ट को बताया है कि भारत में मस्जिदों के अंदर महिलाओं को नमाज पढ़ने की इजाजत न होना न सिर्फ अवैध है, बल्कि संविधान की मूल आत्मा का भी उल्लंघन है! मांगा जवाबuniversalexpress.page


 


शाम का क्रिकेट मसाला

शाम का क्रिकेट मसाला


ऑफ के लिए स्थिति मजबूत करने उतरेंगे पंजाब-हैदराबाद 


वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को झटका, ड्रग्‍स लेते पकड़ा गया क्रिकेटर टीम से बाहर 


केकेआर की जीत के बाद मॉडल पत्‍नी ने लिया ऑलराउंडर का इंटरव्‍यू 


रिषभ पंत ने तोड़ा कुमार संगकारा का 8 साल पुराना रिकॉर्ड 


बीसीसीआई के साथ मतभेद सुलझाने भारत आ सकते हैं सीए के शीर्ष अधिकारी 


बेटी सारा और बेटे अर्जुन को पहली बार मतदान कराने पहुंचे 'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर 


आयरलैंड में होने वाले सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम घोषित 


universalexpress.page


एक गलत वोट आपके बच्चों को पकोड़े वाले बना सकता है

'एक गलत वोट आपके बच्चों को पकोड़े वाले बना सकता है


लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव देशभर के 9 राज्यों में 72 सीटों पर चल रहा है। ऐसे में तमाम राजनेता अपने बयानों व ट्विटर के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं। पूर्व क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी सरकार के खिलाफ निशाना साधा है।


उन्होंने वोटर्स से कहा है कि एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है। इस ट्वीट के जरिए सिद्धू ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर हमला किया है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के साथ चौकीदार लिखा हुआ है।


नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, 'एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है। बाद में पछतावे से अच्छा है कि रोकथाम के लिए पहले ही तैयार रहे।'' पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव आयोग ने सख्त कार्यवाही की थी। चुनाव आयोग ने सिद्धू के प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी।universalexpress.page


 


गहलोत के बेटे के चक्कर में उलझे रहे

 गहलोत के बेटे के चक्कर में उलझा रहे


बेगूसराय में गिरीराज सिंह की जीत पक्की
देश की सुरक्षा और विकास मॉडल की वजह से मोदी केन्द्रीत हुआ चुनाव।
गहलोत तो बेटे के चक्कर में उलझ कर रह गए।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव की बिहार पर दो टूक टिप्पणी।

अजमेर !भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा चुनाव में बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने आज अजमेर के कुंदन नगर क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। राष्ट्रीय राजनीति में व्यस्त होने के बाद भी यादव अपना वोट डालने के लिए अजमेर आए। यादव राजस्थान से राज्यसभा के सांसद हैं और उन्होंने स्थायी पता अजमेर का ही लिखवा रखा है। यादव अजमेर के ही रहने वाले हैं। वोट डालने के बाद यादव से मेरा सीधा संवाद हुआ। यादव मेरे ब्लॉग के नियमित पाठक हैं। मेरे सीधे और सपाट सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा और विकास के मॉडल की वजह से लोकसभा का पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर केन्द्रीत हो गया है। आजादी के बाद यह पहला अवसर है, जब देश में किसी प्रधानमंत्री की इतनी लोकप्रियता हुई है। विपक्ष के नेता चाहे कुछ भी कहें, लेकिन जिस जरुरतमंद व्यक्ति को पांच लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा, रसोई गैस सिलेंडर, बिजली का कनेक्शन, किसान को छह हजार रुपए का अनुदान आदि का लाभ मिला है, उसे पाता है कि मोदी सरकार क्या कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तो झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं करते हैं। राफेल पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुप हैं, लेकिन अब कह रहे है कि मोदी के राज में रसोई गैस का सिलेंडर एक हजार रुपए का हो गया। जबकि आम उपभोक्ता सब्सिडी वाले सिलेंडर को पांच सौ रुपए में खरीद रहा है। चूंकि सब्सिडी का भुगतान सीधे बैंक खाते में जा रहा है, इसलिए राहुल गांधी बिलबिला रहे हैं। पाकिस्तान में 80 किलोमीटर घुस कर हमारी वायु सेना ने आतंकी अड्डों पर जो हमला किया, उससे देश की जनता को भरोसा हो गया है कि नरेन्द्र मोदी ही देश की सुरक्षा कर सकते हैं। यादव ने कहा कि 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के साथ ही देश में करीब 400 सीटों पर चुनाव हो जाएगा। इन सीटों पर रुझान बताता है कि मोदी जी के नेतृत्व में दोबारा से पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है।
गहलोत बेटे के चक्कर में फंसे:
यादव ने कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जोधपुर में अपने बेटे वैभव गहलोत के चक्कर में फंसे रह गए। गहलोत ने अपने बेटे को जीताने के लिए पूरी कांग्रेस सरकार जोधपुर में लगा दी है, लेकिन फिर भी जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की जीत होगी। प्रधानमंत्री की चुनावी सभा और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह के रोड शो में जुटे जोधपुर के नागरिकों ने बता दिया कि परिणाम कैसा आएगा। यादव ने कहा कि भाजपा ने जो रणनीति बनाई है उसमें राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा और सहयोगी दल आरएलपी की जीत होगी। प्रदेश की जनता ने तीन माह में अहसास कर लिया कि कांग्रेस ने झूठ बोल सत्ता हथियायी है।
बेगूसराय में गिरिराज सिंह की जीत तय:
लोकसभा चुनाव में बिहार के प्रभारी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि बेगूसराय से भाजपा उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जीत तय है। दिल्ली में बैठे मीडिया कर्मी सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को कितना भी हीरो बनाए, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि भाजपा का मुकाबला आरजेडी के उम्मीदवार तनवीर हसन से है। कन्हैया कुमार तो मुकाबलेे में ही नहीं है। यादव ने इस बात पर अफसोस जताया कि आरजेडी कांग्रेस के गठबंधन में नक्सली संगठन भी शामिल हैं। जो संगठन बेकसूर लोगों की हत्या करते हैं उनके साथ कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। जहां तक बिहार में महागठबंधन का सवाल है तो लालू परिवार में ही आपसी तालमेल नहीं है। तेजस्वी के बड़े भाई तेजपाल यादव अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं। आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन की स्थिति का पता 23 मई को लग जाएगा।
एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


दीदी के 40 विधायक मेरे संपर्क में :मोदी

 दीदी के 40 विधायक मेरे संपर्क में: मोदी


कोलकाता ! बंगाल के श्रीरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सुरक्षा की बात करते हैं, शहीदों के सम्मान की बात करते हैं, राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो दीदी और सारे महामिलावटी भड़क जाते हैं। यहां पश्चिम बंगाल में तो इस बार दीदी सारी सीमाएं पार करने पर तुली हुई हैं। टीएमसी के गुंडे, लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है और देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं। दीदी ने घोषणा की है अब वो मुझे बंगाल की मिट्टी-पत्थरों से बना रसगुल्ला खिलाना चाहती हैं। वाह क्या सौभाग्य है मेरा। बंगाल की मिट्टी का रसगुल्ला मतलब, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की चरण रज।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की राजनीति में आज तक 4 प्रकार के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं। पहला है नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम और दमन पंथी और चौथा है- विकास पंथी। चौथा राजनीतिक कल्चर है विकास पंथी है। इसका मतलब है देश का विकास, जन सामान्य का विकास। वो विकास पंथ जो भाजपा की संस्कृति है।universalexpress.page


भैया के समर्थकों ने किया चुनाव प्रचार

राजा भैया के समर्थकों ने किया चुनाव प्रचार


शैलेन्द्र कुमार को चुनाव जिताने की मतदाताओं से की अपील



प्रतापगढ़। समाजसेवी ने राजा भइया के समर्थकों के साथ पूरे ग्राम पंचायत के मतदाताओं के घरों तक पहुंच कर चुनाव जिताने का अपील किया। बता दें कि सोमवार को राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के संसदीय क्षेत्र कौशांबी के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार के समर्थन में बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के ढिंगवश ग्राम पंचायत के गांवों में समाजसेवी राजेश तिवारी सोनी लल्ला तिवारी विनीत पांडेय रंजन मिश्र सहित दर्जनों समर्थकों ने मतदाताओं से जनसंपर्क करके चुनाव चिन्ह बताते हुए भारी मतों से कौशांबी का सांसद बनाने के लिए पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार को वोट देने की अपील किया समाजसेवी एवं समर्थकों द्वारा ढिंगवश न्याय पंचायत में लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा। ढिंगवश न्यायपंचायत के मतदाताओं का अपार समर्थन शैलेन्द्र कुमार के पक्ष में दिखाई पड़ रहा है!


रूपेंद्र शुक्ला


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...