किसानों ने मांगा 50 हज़ार प्रति एकड़ का मुआवजा
भिवानी ! जनपद के दर्ज़न गांवो के किसानों की 30 एकड़ से ज्यादा पके हुए गेंहू की फसल बिजली निगम की लापरवाही से जलकर राख हो गई।आज जले हुए खेतों के निरीक्षण और निगम व सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आज़ाद व भाकियू नेता खरखड़ी गांव के किसान श्यामसुंदर सुपुत्र सतनारायण के खेत मे पहुँचे।
भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आज़ाद ने कहा कि शुक्रवार को 1 दर्ज़न गांवो के किसानों की फसल जलने से किसानों को ना खाने को गेहूं बचे और ना पशुओं के लिए चारा।सरकार किसान हितैषी होने की बात करती हैं लेकिन अब तक किसानों से सरकार ने कोई संपर्क नही किया हैं।भाकियू यह मांग करती हैं कि यह बिजली निगम की लापरवाही हैं निगम अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।रवि आज़ाद ने कहा कि किसान श्यामसुंदर सहित जिले के अन्य किसानों को 30 अप्रैल तक सरकार या निगम प्रति एकड़ 50 हज़ार रुपये नही देती हैं तो 1 मई को ढिगावा मंडी के बिजली बोर्ड प्रांगण में किसान पंचायत कर आगामी आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी,बिजली निगम को इस मुद्दे पर छोड़ा नही जाएगा।किसान निगम की लापरवाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर कल लोहारु थाने में शिकायत दर्ज करवाएगा।universalexpress.page