मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर ।
गाजियाबाद ! सुरक्षा मानकों का पूर्ण होने पर ही हो नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों का नवीनीकरण ।
प्राइवेट नर्सिंग होम व हाॅस्पिटल उधोग में अग्नि सुरक्षा और संरक्षण एवं अन्य मानकों का अधिक महत्व है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होने के कारण नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के प्रबंधक एवं संचालक से स्वास्थ्य अधिकारी सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करा पा रहें हैं ! जो एक गंभीर मामला है ! जो नर्सिंग होम व हाॅस्पिटल वर्षों से संचालित है, उन्होंने भी आज तक सुरक्षा मानकों को पूरा क्यों नहीं किया है ? फिर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के नवीनी करण प्रति वर्ष हो रहें हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने नीजी स्वार्थ के चलते कर्तव्यों को निर्वाह ठीक से नहीं कर रहे हैं !
आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि भारत में मरीजों की सुरक्षा के सवाल पर कोलकाता में शोक की लहर दौड़ गई थी । अस्पताल में सुरक्षा उपयोग की अनिश्चितता के कारण रोगियों और साथ ही 90 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी ।
जिससे यह संपूर्ण घटना सरकार के साथ- साथ स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता के लिए आँख खोलने वाली बन गयी ?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी न मालूम क्यों नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों की सुरक्षा मानकों की ओर सेआँखें मूदें बैठे हैं ?
जबकि जनपद के नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के प्रबंधक व संचालक प्रदेश व देश में आग की घटित घटनाओं से सबक नही लेते हुए मरीज, तिमारदार, कर्मचारियों के साथ जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं । जब कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो उससे फिर विभाग के साथ- साथ सरकार की भी छवि खराब होती है ।
नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु पानी का भूमिगत टैंक जिसकी क्षमता कम से कम 25000 किलो लीटरहोनी अनिवार्य है । भवन मानचित्र में स्वीकृति होनी चाहिए । भवन के सैट बैक भवन विनियावली के अनुसार सैट बैक सदैव अवरोध मुक्त होने चाहिए । पंप और पंप रूप होने चाहिए । दो पम्प जिसमें एक बिजली से दूसरा डीजल से चलने वाला होना चाहिए । नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों के संचालकों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराते समय प्राधिकरण से भवन निर्माण का सम्पूर्ण प्रमाण- पत्र एवं अग्नि शमन विभाग का अन्तिम अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति लगानी आवश्यक हैं । वरना एक महिने में स्वीकृति स्वयं नियमानुसार निरस्त मानी जायेगी । नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों का निकास मार्ग उपविधि /एन0 बी0 सी 0 के अनुसार होनी चाहिए ।
क्योंकि प्राधिकरण का भवन निर्माण का सम्पूर्ण प्रमाण पत्र एवं अग्नि शमन विभाग से अन्तिम अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये बिना भवन का उपयोग नहीं किया जा सकता है !
नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों में जनपद में वर्षों से संचालित नर्सिंग होम व हाॅस्पिटलों में प्रबंधक व संचालकों द्वारा उत्तर प्रदेश अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा नियमावली व नेशनल बिल्डिंग ओफ इंडिया- 2005 के अनुसार अग्नि शमन व्यवस्थाएँ पूर्ण नहीं है । जिन्हें पूर्ण करना नियमानुसार अनिवार्य है । सुरक्षा की दृष्टि से नियमों का पालन कराना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है !
सुरेश शर्मा, सम्पादक!universalexpress.page
सोमवार, 29 अप्रैल 2019
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर
बिना लूट का सूट वाली सरकार भी चल सकती है :मोदी
बिना लूट-खसोट वाली सरकार भी चल सकती है: मोदी
कोडरमा ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के कोडरमा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन महामिलावट यानि केंद्र में ऐसी खिचड़ी सरकार, जो कमजोर रहे, जिस सरकार में ये लोग करोड़ों-अरबों रुपए इधर से उधर कर पाएं, जो इनके परिवारों को, इनके रिश्तेदारों की गुलाम बनकर काम करे। ये किसी भी कीमत पर देश में एक मजबूत, पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं चाहते हैं!पीएम मोदी ने कहा कि जब ईमानदारी हो, साफ नीयत हो, तो बिना लूट-खसोट वाली सरकार भी चल सकती है और देश का विकास भी हो सकता है। आज इसी वजह से पूरा देश पूरे विश्वास के साथ अपने इस सेवक, अपने इस चौकीदार के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर उसके सहयोग से कोई सरकार बनती है तो देशद्रोह का कानून हटा दिया जाएगा। यानि जो नक्सलियों को मदद देने वाले लोग हैं उन पर कार्रवाई करना मुश्किल होगा। ये है कांग्रेस की सोच। बात चाहे पाकिस्तान के आतंकवादियों की हो या फिर घर में छुपे गद्दारों की, आपका ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा। सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर एयर स्ट्राइक, ये तय है कि जहां से भी हमें खतरा होगा, वहां घुसकर मारेंगे।
चौथे चरण में अब तक सबसे ज्यादा बंगाल में हुई वोटिंग
चौथे चरण में अब तक सबसे ज्यादा बंगाल में हुई वोटिंग
दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
कोलकाता ! लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से जारी है। सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में हिंसा के बावजूद सबसे ज्यादा 20.17% मतदान हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर झारखंड है जहां 19.49 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 17.32 प्रतिशत, राजस्थान 13.90 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 17.91 प्रतिशत, बिहार में 13.44 प्रतिशत, ओडिशा में 9.63 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 7.79 प्रतिशत और जम्मू कश्मीर में 3.69 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। उनमें उत्तर प्रदेश में कन्नौज से डिंपल यादव, उन्नाव लोकसभा सीट से साक्षी महाराज और फर्रुखाबाद से कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद शामिल हैं। बिहार में उजियारपुर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाकपा के कन्हैया की किस्मत का फैसला होगा।
वहीं मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ, राजस्थान में जोधपुर से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और इसी सीट से केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बाडमेर से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में पहुंचे मानवेंद्र सिंह और भाजपा के कर्नल सोनाराम तथा बांरा-झालावाड़ से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत की तथा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो और अभिनेत्री मुनमुन सेन की प्रतिष्ठा दांव पर है।universalexpress.page
नोटबंदी से परेशान पूर्व पार्षद ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
नोटबंदी से परेशान पूर्व पार्षद ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मेरठ ! पश्चिम यूपी के मेरठ शहर में बीजेपी के एक नेता ने कथित रूप से नोटबंदी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस घटना के बाद अपनी जांच शुरू की है और कहा है कि इंक्वायरी पूरी होने के बाद ही आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो सकेगी।उuniversalexpress.pageत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व पार्षद ने रविवार दोपहर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मिले सूइसाइड नोट के मुताबिक, पूर्व पार्षद नोटबंदी के बाद से परेशान थे और इसी कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। वहीं पुलिस ने मृतक के सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है
चित्रकूट का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस सेंटीग्रेड
चित्रकूट का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस
मौसम के बेरहम रुख ने रैलियों की सफलता पर खड़े किएसवाल
चित्रकूट! भले ही भाजपा व कांग्रेस नेता दोनों रैलियों में भीड़ जुटाने को प्रयासरत है, किन्तु मौसम का बेरहम रुख इन रैलियों की सफलता पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह पहले से ही खड़ा कर रहा है।लगभग 45 डिग्री तापमान के बीच जंहा आमजनमानस की बात तो दूर इन पार्टियों के कार्यकर्ता भी घरो में दुबके हुये है।
बिगत दिनों बाँदा रैली में ले जाई गयी भीड़ को वापस कर्वी में छोड़ कर उनके घरों तक पहुचने का इंतजाम तक नही किया गया था,वही उपलब्ध कराए गए लंच पैकेट में भी भीषण गर्मी के कारण शब्जी में बदबू आने लगी थी।भूखे प्यासे ग्रामीण अपना किराया लगाकर नेताओ को कोसते हुये घरो को लौटे थे।
इसी प्रकार कर्वी में हुई कांग्रेस की रैली में वैसे तो भीड़ ही नही जुटी थी किन्तु हार्दिक पटेल द्वारा मंच से दस्यु ददुआ को भगवान बता दिये जाने से लोगो की भावनाएं जरूर आहत हो गयी है।ऐसे में इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा भीड़ जुटाने के लिए किये जा रहे प्रयास परवान नही चढ़ पा रहे हैं।
एक ही दिन में एक ही समय मे दो बड़े नेताओं की रैली में पेशेवर अंदाज में झंडा लेकर शामिल होने वाले लोगो की मुठ्ठी जरूर गरम कर दी है।वही मौके की नजाकत को भाँपते हुये भीड़ जुटाने का ठेका लेने वाले पदाधिकारी जिला मुख्यालय से सटे हुये ग्रामीण क्षेत्रो में नाक रगड़ रहे हैं।
आशीष उपाध्याय
आप देख सकते हैं एक और नया भ्रष्टाचार
आप देख सकते हैं एक और नया भ्रष्टाचार
गाजियाबाद ! लोनी आवास विकास परिषद द्वारा मंडोला गांव में डाली गई शिविर लाइन में लापरवाही व् खटिया सामग्री को लेकर ग्रामीण समय समय पर अधिकारियो से शिकायत करते आ रहे हैं! लेकिन शिविर डालने में बरती जा रही अनियमित्ताओ की तरफ किसी ने ध्यान नही दिया ! गौरतलब है की गत वर्ष भी मंडोला गांव में कई जगह शिविर के आसपास के रस्ते जमीदोस हो गए थे! जिसके कारण कई मकानों में दरार भी आ गई थी! जिसकी शिकायत भी आला अधिकारियो से की गई थी और जांच कराकर दोषियों के खिलाप कानूनी कार्यवाही की मांग की गई थी! लेकिन भृष्ट अधिकारी और ठेकेदार से मिलीभगत करके ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं! कल दिनांक 28 अप्रैल को अचानक कई जगह गांव के रस्ते जमीन में धस गए ! जिसकी लिखित शिकायत आज जिला अधिकारी से पुनः की जायेगी और तत्काल जांच कराने व् दोषियों के खिलाप कानूनी कार्य वाही करने के आदेश कराये जायेंगे।universalexpress.page
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...