क्या देश भक्ति गलत है?
विरोधी दल प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा देशभक्त पार्टी मोदी देश भक्त हैं! अपने भाषणों में इस बात को उठाने वाले विरोधी दलों से मैं यह पूछना चाहता हूं कि क्या देश भक्ति गलत है मैं तो कहता हूं देश का हर बच्चा देशभक्त है !इसीलिए वह मोदी के साथ है देशभक्तों ने ही मोदी को नेता बनाया है और पिछली बार भी मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे और इस बार भी देशभक्ति मोदी को प्रधानमंत्री बनाए अगर ऐसा हुआ तो आतंकवाद का तो सर्वनाश हो ही जाएगा औरत देश के गद्दार जेल की सलाखों के पीछे होंगे यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर गौरव राणा ने कहा कि आज मोदी लहर चल रही है देश की जनता फिर से मोदी को प्रधानमंत्री पद पर विराजमान करना चाहती है! विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है! इस कारण वे कभी राफेल का मामला उठा कर अपने मुंह की खाते तो कभी मोदी को देश भक्त बता कर कहते हैं! कि मोदी ने देश भक्ति को मुद्दा बनाया है मैं पूछना चाहता हूं कि क्या देशभक्त होना गलत है! हम तो चाहते हैं! की विरोधी दल के नेता भी देश भक्त हो और वह आतंकवाद के पनाहगारो को अपना शत्रु समझे और आतंकवाद का सर्वनाश करने में मोदी के कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें वह भी देश भक्त बने सत्ता पाने के लिए इस तरह की भाषण बाजी ठीक नहीं है !ठाकुर गौरव राणा ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर और मोदी द्वारा करवाई गयी स्ट्राइको पर पूरा देश एक साथ था! देश के जर्रे जर्रे ने कहा की मोदी द्वारा आतंकवादियों के घर में घुसकर उनको मार देने का जजबा सराहनीय है और 56 इंची सीने वाला मर्द ही इस तरह के ठोस निर्णय ले सकता है !इस पर विरोधी दल स्वयं ही मोदी को देश भक्त बता रहे हैं और देश भक्ति में रंगने की बात कह रहे हैं! अगर कोई व्यक्ति अपने देश को सुरक्षित और मजबूत कर सत्ता है तो वह देश भक्ति ही कर सकता है !जो नेता मौत से डरता हो और केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करता हो वह कभी देश को मजबूत नहीं कर सकता है !इसका उदाहरण देशवासियों के सामने है! कांग्रेस ने भी देश की सत्ता चलाई है देश कहां तक सुरक्षित था जब देश की कमान देश की जनता ने कांग्रेस के हाथों में दी है !देश में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है !कांग्रेस इसका जवाब तक नहीं दे पाई है! आज मोदी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है! तक भारत की कमान मोदी जैसे 56 इंची सीमा रखने वाले मर्द के हाथ में है! देश सुरक्षित रहेगा और सरकार मजबूत होगी मोदी ने जो कार्य किए हैं! आज उनकी सराहना हो रही है, इससे विरोधी दल बौखला गए हैं! वह किसी तरह से मोदी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं! लेकिन देश की जनता सब कुछ जानती है! इस कारण वह किसी भी झांसे में आने वाली नहीं है!