शनिवार, 27 अप्रैल 2019

क्या देश भक्ति गलत है ?

क्या देश भक्ति  गलत है?


 विरोधी दल प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा देशभक्त पार्टी मोदी  देश भक्त हैं! अपने भाषणों में इस बात को उठाने वाले विरोधी दलों से मैं यह पूछना चाहता हूं कि क्या देश भक्ति गलत है मैं तो कहता हूं देश का हर बच्चा देशभक्त है !इसीलिए वह मोदी  के साथ है देशभक्तों ने ही मोदी  को नेता बनाया है और पिछली बार भी मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे और इस बार भी देशभक्ति मोदी  को प्रधानमंत्री बनाए अगर ऐसा हुआ तो आतंकवाद का तो सर्वनाश हो ही जाएगा औरत देश के गद्दार जेल की सलाखों के पीछे होंगे यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर गौरव राणा ने कहा कि आज मोदी लहर चल रही है देश की जनता फिर से मोदी को प्रधानमंत्री पद पर विराजमान करना चाहती है! विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है! इस कारण वे कभी राफेल का मामला उठा कर अपने मुंह की खाते तो कभी मोदी को देश भक्त बता कर कहते हैं! कि मोदी ने देश भक्ति को मुद्दा बनाया है मैं पूछना चाहता हूं कि क्या देशभक्त होना गलत है! हम तो चाहते हैं! की विरोधी दल के नेता भी देश भक्त हो और वह आतंकवाद के पनाहगारो को अपना शत्रु समझे और आतंकवाद का सर्वनाश करने में मोदी के कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें वह भी देश भक्त बने सत्ता पाने के लिए इस तरह की भाषण बाजी ठीक नहीं है !ठाकुर गौरव राणा ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर और मोदी द्वारा करवाई गयी स्ट्राइको पर पूरा देश एक साथ था! देश के जर्रे जर्रे ने कहा की मोदी द्वारा आतंकवादियों के घर में घुसकर उनको मार देने का जजबा सराहनीय है और 56 इंची सीने वाला मर्द ही इस तरह के ठोस निर्णय ले सकता है !इस पर विरोधी दल स्वयं ही मोदी को देश भक्त बता रहे हैं और देश भक्ति में रंगने की बात कह रहे हैं! अगर कोई व्यक्ति अपने देश को सुरक्षित और मजबूत कर सत्ता है तो वह देश भक्ति ही कर सकता है !जो नेता मौत से डरता हो और केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करता हो वह कभी देश को मजबूत नहीं कर सकता है !इसका उदाहरण देशवासियों के सामने है! कांग्रेस ने भी देश की सत्ता चलाई है देश कहां तक सुरक्षित था जब देश की कमान देश की जनता ने कांग्रेस के हाथों में दी है !देश में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है !कांग्रेस इसका जवाब तक नहीं दे पाई है! आज मोदी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है!  तक भारत की कमान मोदी जैसे 56 इंची सीमा रखने वाले मर्द के हाथ में है! देश सुरक्षित रहेगा और सरकार मजबूत होगी मोदी ने जो कार्य किए हैं! आज उनकी सराहना हो रही है, इससे विरोधी दल बौखला गए हैं! वह किसी तरह से मोदी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं! लेकिन देश की जनता सब कुछ जानती है! इस कारण वह किसी भी झांसे में आने वाली नहीं है!


राज्य मंत्री बाबू निषाद को कश्यप समाज ने सौंपा ज्ञापन

राज्य मंत्री बाबूराम निषाद को कश्यप समाज ने सौंपा ज्ञापन


कानपुर ! घरों से दूषित जल गिरने से गंगा हो रही है मैली भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों द्वारा कानपुर के भगवतदास घाट मे गंगा की साफ-सफाई रखते हुवे तथा गंगा की सेवा भी करते हैं निवासी कानपुर के भगवत दास घाट पर आज गंगा घाट पर घरों से गंदा पानी गिरने से घाट निवासियों ने नाराज होकर महिला तथा पुरुषों ने राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश बाबूराम निषाद को सौंपा ज्ञापन क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि दबंग सुरेश कुमार वा दुर्गा प्रसाद चारों घाटों पर अपना अपना निवास घाटों पर कब्जा कर बनाए रखे हैं तथा जनाने घाट पर अपना मुख्य द्वार बनाए हैं जिससे सभी घरों की गंदगी गंगा में आ जाती है इसके कारण गंगा मैया दूषित हो रही है जिसका हम सभी क्षेत्रवासियों ने कई बार विरोध किया तो दबंग सुरेश उनका पुत्र उनकी पत्नी ने हम लोगों को गंदी-गंदी तथा भद्दी भद्दी गालियां देकर झगड़े पर उतारू हो गए और भगा दिया और धमकी देते हुए कहा कि जो करना है जाओ करो जाकर मेरा कुछ नहीं कर पाओगे मेरी मिलेट्री में बहुत अच्छी पकड़ है मिलेट्री बुलवाकर हम पूरी बस्ती तुड़वा दूंगा हम सभी क्षेत्रवासी सरकार से पूरी उम्मीद करते हैं कि दबंग सुरेश कुमार का अतिक्रमण हटवा कर गंगा में जा रहा दूषित पानी पर रोक लगाई जाए राज्य मंत्री बाबूराम निषाद ने घाट निवासियों से यह कहा कि एक बार भी आप लोग का साथ चाहिए तभी इस देश तथा सभी घाटों का विकास हो पाएगा आप लोग मोदी सरकार को एक बार फिर भारी मतों से विजय बनाएं उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ स्कीमें भी निकाली है जिसका लाभ आपको सरकार बनने के बाद बहुत जल्द मिलेगा साथ ही घाट पर गिर रहा दूषित जल पर भी जल्द ही रोक लगेगी और घाटों पर कब्ज़ा करने और गंगा मैली करने पर रोक लगेगी ना मानने पर उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी होगी इस मौके पर बेला कश्यप , फूलमती ,रजनी , ममता निषाद,नीलम,संतोष कश्यप, विशाल, राजन,आशीष, संजय् मालवी , आदि लोग मौके पर मौजूद रहेuniversalexpress.page


शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

18 छात्रों ने की आत्महत्या मानव अधिकार अयोग सख्त

18 छात्रों ने की आत्महत्या, मानवा‌धिकार सख्त


हैदराबाद ! तेलंगाना में इंटर का रिजल्ट आने के बाद 18 छात्रों के आत्महत्या करने की खबरों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शुक्रवार को राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। गौरतलब है कि तेलंगाना बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट घोषित किया था जिसमें तीन लाख छात्र फेल हो गए थे। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट में रिजल्ट में गड़बड़ी की बात की गई थी जिस पर आयोग ने संज्ञान लिया।


वहीं घटना के बाद छात्र, परिजन और कुछ राजनीतिक पार्टियां भी विरोध पर उतर आई हैं। लोगों की मांग है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और भविष्य में ऐसा न हो इसका ध्यान रखा जाए। आयोग ने पूछा है कि क्यों प्रशासन ने हैदराबाद की निजी कंपनी ग्लोबलरेना टेक्नोलाजी को परीक्षा एनरोलमेंट का ठेका दिया। जबकि पहले इसे किसी सरकारी एजेंसी को ही दिया जाता था।


इसके साथ ही आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव एसके जोशी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में इसकी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही बोला गया है कि आरोपियों के खिलाफ क्या किया गया और पीड़ित परिवारों की कैसे मदद की गई इसकी भी रिपोर्ट बना कर दें। आयोग ने कहा कि यदि मीडिया रिपोर्ट्स सही पाई गईं तो यह मानवाधिकार का बड़ा हनन होगा। हालांकि शिक्षा मंत्रालय ने इन सभी बातों का खंडन किया है।


universalexpress.page


वाराणसी से दूसरी बार पीएम मोदी ने किया नामांकन

दूसरी बार पीएम मोदी ने किया नामांकन


वाराणसी ! एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना नामांकन किया है। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल समेत अन्य सहयोगी दलों के नेता भी साथ रहे।गुरुवार को प्रधानमंत्री ने रोड शो कर अपनी ताकत का एहसास कराया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना पर्चा दाखिल किया। उन्होंने स्थानीय डीएम को अपना हलफनामा भी सौंपा।इससे पहले प्रधानमंत्री ने बूथ अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मोदी सबसे ज्यादा वोट से जीते या न जीते, लोकतंत्र जीतना चाहिए। मोदी ने यह भी कहा कि काशी को तो कल ही जीत लिया। उनका इशारा गुरुवार को उनके द्वारा किए गए मेगा रोड शो में उमड़े जनसैलाब की ओर था।universalexpress.page


मुलायम सिंह की तबीयत हुई खराब

 मुलायम सिंह यादव की तबियत हुई ख़राब

लखनऊ! समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत अचानक बिगड़ जाने से उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। एसजीपीजीआइ में उनकी इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम हो रही है। इसके बाद एमआरआइ भी होगी।


मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 में मैनपुरी से गठबंधन प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। वहां पर 23 अप्रैल को मतदान था। मुलायम सिंह यादव 23 अप्रैल को इटावा के सैफई में मतदान करने गए थे। इटावा का सैफई मैनपुरी की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है। मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव अस्वस्थ होने के कारण अधिक देर तक जनसभा को संबोधित नहीं कर सके थे। मुलायम सिंह यादव की उम्र करीब 84 वर्ष हैं। वह लगातार मैनपुरी से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं, मुलायम सिंह यादव तीन बार उत्तर प्रदेश के सीएम और एक बार देश के रक्षा मंत्री भी रहे हैं।universalexpress.page


मोदी के खिलाफ 178 किसान चुनाव मैदान में

पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने पहुंचे तेलंगाना के 50किसान


वाराणसी ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के रण में फिर वाराणसी से नामाकंन दाखिल करने से पहले गुरुवार को जब मेगा रोड शो कर रहे थे, तब तेलंगाना के निज़ामाबाद से करीब 50 किसान बस पकड़कर वाराणसी पहुंचने की तैयारी कर रहे थे। ताकि वो पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर सकें।


वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान आखिरी चरण में 19 मई को होगा और इसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल तय है। इसी को ध्यान में रखते हुए ये किसान तेलंगाना से वाराणसी पहुंचे हैं। गौरतलब है कि ​निज़ामाबाद सीट से राज्य की सीएम केसीआर की बेटी कविता चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ 178 किसान चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भर चुके हैं।


हालांकि कविता के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले किसानों ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ किसानों का चुनाव लड़ना किसी तरह के समूह या संगठन का फैसला नहीं है। ये भी दावा किया जा रहा है कि ये किसान राज्य की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के समर्थक हैं।universalexpress.page


मोदी को देंगे मिट्टी कंकड़ वाला लड्डू दांत टूट जाएंगे: ममता

मोदी को देंगे मिट्टी-कंकड़ वाला लड्डू, टूट जाएंगे दांत: ममता


आसनसोल ! पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा-'मोदी पहले बंगाल नहीं आए। अब चुनाव में उन्हें बंगाल से वोट चाहिए। हम मोदी को बंगाल का रसगुल्ला देंगे। हम मिट्टी से मिठाइयां बनाएंगे और उसमें कंकड़ डालेंगे जैसे लड्डू में काजू और किशमिश इस्तेमाल होता है। इससे दांत टूट जाएंगे।' ममता बनर्जी ने यह बात आसनसोल से कही है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अपने गैर-राजनीतिक इंटरव्यू में कहा था कि ममता दीदी उन्हें साल में कुर्ते जरूर भेजती हैं। इस पर ममता बनर्जी ने कहा था कि वह पीएम मोदी को कुर्ते उपहार के तौर पर भेजती हैं। यह राजनीति से अलग है।ममता ने बिरभूमि जिले में गुरुवार को अपनी चुनावी रैली में कहा था कि मोदी बाबू कहते हैं कि मैं तोहफे के तौर पर उन्हें कुर्ते भेजती हूं, मैं पूछती हूं इसमें क्या गलत है। मैं सिर्फ मोदी को ही तोहफे नहीं भेजती बल्कि कई दूसरे लोगों को भी उपहार भेजती हूं। लेकिन हम इस बारे में बात नहीं करते हैं क्योंकि यह हमारी संस्कृति नहीं है। यह हमारा शिष्टाचार है।universalexpress.page


 


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...