शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

नया धर्मेंद्र गहलोत को जांच के प्रति भेजी

मेयर धर्मेन्द्र गहलोत को जांच रिपोर्ट की प्रति भेजी



अजमेर ! नगर निगम की बहुचर्चित 13 व्यावसायिक नक्शों के स्वीकृति के प्रकरण में मेयर धर्मेन्द्र गहलोत और उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता पर शिकंजा और कस गया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा ने 26 अप्रैल को मेयर गहलोत को एक पत्र देकर स्पष्टीकरण मांगा है। अरोड़ा ने इस पत्र में लिखा है कि आरोपों को लेकर आपको जो नोटिस दिया गया था, उसका जवाब 26 मार्च को प्रस्तुत किया गया। आपने जांच रिपोर्ट की मांग की थी, इस पत्र के साथ जांच रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है, आप अपना स्पष्टीकरण सात दिवस के अंदर प्रस्तुत करेंगे अन्यथा राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 के अंतर्गत आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि विभाग ने जो उच्चस्तरीय जांच करवाई थी, उसमें 13 व्यावसायिक नक्शों की स्वीकृति में मेयर गहलोत उपायुक्त रलावता और निगम के चार इंजीनियरों को दोषी माना था। 26 अप्रैल को ही विभाग के संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा ने एक पत्र निगम की आयुक्त सुश्री चिन्मयी गोपाल को भी लिखा है। इस पत्र में साधारण सभा के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें उपायुक्त को अधिकार देने की बात कही गई थी। पत्र में कहा गया है कि 14 और 15 फरवरी की साधारण सभा के प्रस्ताव संख्या 17 पर आयुक्त ने अपनी असहमति दर्ज करवाई थी। नियमों के मुताबिक जिन संस्थाओं में समिति का गठन नहीं किया गया उनमें भवन निर्माण की स्वीकृतियों की धारा 194 के अधिकार केवल आयुक्त को ही हैं। जबकि अजमेर नगर निगम की साधारण सभा में व्यावसायिक और आवासीय नक्शे स्वीकृत करने का अधिकारी उपायुक्त को दे दिया गया, चूंकि यह निर्णय नियमों के विपरीत है इसलिए नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 49 (4)के अंतर्गत निरस्त किया जावे। संयुक्त सचिव के इस पत्र के बाद अब निगम के अधिकारियों पर और शिकंजा कस गया है, क्योंकि साधारण सभा के इसी निर्णय के अनुरूप उपायुक्त रलावता ने 13 व्यावसायिक नक्शों को स्वीकृत किया था। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त रलावता के विरुद्ध चार्जशीट की कार्यवाही शुरू हो चुकी है और मेयर गहलोत निलंबन की कार्यवाही से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण में हैं। गहलोत को अभी तक भी हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। 26 अप्रैल को स्वायत्त शासन विभाग की जो कार्यवाही हुई उससे नगर निगम में खलबली मच गई है।
एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


चिकित्सा मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र डॉक्टर की दिलेरी


चिकित्सा मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में डॉक्टर की दिलेरी



अजमेर ! राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का निर्वाचन क्षेत्र केकड़ी (अजमेर) है। केकड़ी के मतदाताओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए विभाग के अधिकारियों को खास निर्देश दे रखे हैं। इन निर्देशों के तहत ही 21 अप्रैल को विभाग के विशिष्ट शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने केकड़ी के अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना रहा कि डॉ झामरलाल मेघवाल अस्पताल के बजाए अपने घर पर बने अस्पताल में मरीजों को देखने में रुचि रखते हैं। घर के अस्पताल में मरीजों को देखने के लालच में सरकारी अस्पताल में भी विलंब से आते हैं। डॉ शर्मा को जब यह पता चला कि डॉ मेघवाल ने घर पर अवैध तौर पर अस्पताल चला रखा है तो केकड़ी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गणपतपुरी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। डॉ पुरी ने 22 अप्रैल को ही डॉ मेघवाल को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया। इस नोटिस में मरीजों के आरोपों का भी उल्लेख किया गया। चूंकि यह नोटिस चिकित्सा विभाग के सबसे बड़े अधिकारी के निर्देश पर जारी हुआ, इसलिए उम्मीद थी कि 10-15 दिन डॉ मेघवाल अपने घर के अस्पताल में मरीजों को नहीं देखेंगे। लेकिन डॉ मेघवाल ने नोटिस की परवाह न करते हुए घोषित कर दिया कि अब वे रोजाना 6 घंटे अपने निजी अस्पताल में ही मरीजों को देखने का कार्य करेंगे। डॉ मेघवाल ने दिलेरी दिखाते हुए अपने अस्पताल के बाहर सूचना चस्पा की और इसी सूचना को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। इस सूचना से केकड़ी के मरीजों को जानकारी दी गई कि वे दोपहर को 12 से 2 बजे, शाम को 4 से 5 बजे तथा रात को 7 से 10 बजे तक मरीजों को अपने घर के अस्पताल में देखेंगे। यानि सरकारी अस्पताल के मरीज कुछ भी कहें, लेकिन वे तो रोजाना 6 घंटे घर पर ही मरीजों को देखेंगे। इतना ही नहीं सूचना में इस बात पर दु:ख जताया गया है कि अब वे सीरियस मरीज को टेकल नहीं करेंगे। जाहिर है कि यह सूचना उस नोटिस का जवाब है जो डॉ मेघवाल को दिया गया। मेघवाल की दिलेरी दिखाती है कि उन्हें चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की भी परवाह नहीं है। सवाल यह भी है कि जब चिकित्सा मंत्री के क्षेत्र में इतनी दिलेरी है तो फिर प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है। नोटिस के संबंध में डॉ मेघवाल का कहना है कि वे कोई गलत काम नहीं करते हैं। मैं सेवा की भावना से मरीजों का इलाज करता हंू। नियमों के अंतर्गत ही घर पर मरीजों को देखता हंू। जो डॉक्टर एनपीए की राशि नहीं लेते हैं, वे अपने घर पर मरीजों को देख सकते हैं। केकड़ी के लोगों का कहना है कि डॉ मेघवाल ने अपने घर में ही 8-10 बैड का अस्पताल खोल रखा है। यहां प्राथमिक इलाज के लिए मरीजों को भर्ती भी किया जाता है। चूंकि डॉ मेघवाल का घर पर व्यवहार अच्छा रहता है, इसलिए मरीज घर पर ही इलाज करवाना पसंद करते हैं, भले ही कितनी भी फीस ली जाए या संबंधित दुकान से ही दवाई लाने का दबाव डाला जाए। नोटिस के बाद भी जब इतनी दिलेरी दिखाई जा रही है तो फिर केकड़ी के मरीज तो भगवान भरोसे ही हैं।
एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


मोदी ने किया संस्कृति का श्रद्धा के साथ प्रदर्शन

 मोदी ने किया संस्कृति का श्रद्धा के साथ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री से और क्या चाहिए?
वाराणसी ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के बनारस से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले मोदी ने बनारस के काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। मान्यता है कि भगवान का ख्याल काल भैरव ही रखते हैं, इसलिए काल भैरव को शिव की नगरी का कोतवाल कहते हैं। मोदी ने हमारी सनातन संस्कृति की मान्यताओं के अनुरूप नामांकन से पहले कोतवाल से अनुमति ली। बनारस में जो लोग सनातन संस्कृति को मानते हैं वे कोई भी कार्य करने से पहले काल भैरव मंदिर जाकर कोतवाल से अनुमति लेते हैं। मंदिर के पुजारी राजेश मिश्रा की ओर से मोदी को अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला, विजय शंख आदि सामग्री दी गई, ताकि दुश्मनों पर विजय प्राप्त की जा सके। इससे पहले 25 अप्रैल को ऐतिहासिक रोड शो के बाद मोदी ने गंगा आरती में भाग लिया। जिन लोगों ने टीवी पर लाइव कवरेज देखा, उन्होंने देखा होगा कि आरती के दौरान प्रधानमंत्री एक साधारण श्रद्धालुु की तरह तालियां बजा रहे थे। माथे पर चंदन का बडा तिलक गले में गमछा, भगवा कलर का कुर्ता पहने नरेन्द्र मोदी सही मायने में बाबा भोले नाथ के भक्त लग रहे थे। यानि दो दिन में मोदी ने हमारी सनातन संस्कृति का प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी ने देश को यह दिखाया कि उन्हें अपनी सनातन संस्कृति पर न केवल गर्व है, बल्कि भरोसा भी। सनातन संस्कृति पर आधारित हमारे वेद ग्रंथों पर अमरीका और इंग्लैंड जैसे देश रिसर्च कर रहे हैं। सनातन संस्कृति किसी चमत्कार से कम नहीं है। यदि देश के प्रधानमंत्री को अपनी संस्कृति पर इतना भरोसा है तो फिर हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री से और क्या चाहिए? वहीं प्रधानमंत्री देश की सही मायने में रक्षा कर सकता है जो अपनी संस्कृति के अनुरूप आचरण करें। आज जब दुनियाभर में आतंकवाद का बोलबाला है, तब दुनिया के लोग मानते है कि भारत की सनातन संस्कृति ही कारगर हो सकती है कि इस संस्कृति में सभी का समावेश हो सकता है। सनातन संस्कृति ही सबका कल्याण करने में भरोसा रखती है। हमारी इस संस्कृति में कट्टरपंथ की कोई गुंजाइश नहीं है। प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए नरेन्द्र मोदी दुनिया में हमारी संस्कृति के वाहक भी बने हुए हैं। चुनाव के परिणाम कुछ भी हो, लेकिन नरेन्द्र मोदी अपनी संस्कृति में भरोसा रखने वाले हैं।
राजनीतिक ताकत का भी प्रदर्शन:
मोदी ने 2014 में यूपी के बनारस के साथ-साथ गुजरात के बदौड़ा से चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार मोदी सिर्फ बनारस से ही चुनाव लड़ रहे हैं। यह मोदी का आत्मविश्वास भी दिखाता है, जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड़ संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड़ में हिन्दुओं के मुकाबले मुसलमान और ईसाई मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। 26 अप्रैल को मोदी के नामांकन के मौके पर एनडीए के घटक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। भाजपा की ओर से यह दिखाने का प्रयास किया गया कि एनडीए में शामिल सभी दल एक साथ है।
एस.पी.मित्तल


विधायक ने लिखा ऊर्जा मंत्री एवं डीएम को पत्र

 विधायक ने लिखा उर्जा मंत्री और डीएम को पत्र


गाजियाबाद !देश में एकतरफ लोकसभा चुनाव के मद्दनजर सभी जनप्रतिनिधि दूसरे क्षेत्रों में पार्टी के प्रचार में व्यस्त है तो दूसरी तरफ लोनी विधायक क्षेत्रवासियों से अपने प्रतिनिधि, फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हुए है। गुरुवार को लोनी के मंडोला, मीरपूर हिंदू और अल्लीपुर गांव के किसानों की तैयार फसल बिजली के हाईटेंशन तार में स्पार्किंग के कारण नष्ट हो गई थी। खबर सोशल मीडिया पर आई और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने खबर का संज्ञान लेते हुए प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा को मौके का जायजा लेने के लिए कहा जिसके बाद विधायक ने प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और जिलाधिकारी को किसानों की मदद करने के लिए पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में लिखा है कि आगजनी से किसानों की कई एकड़ फसलों को नुकसान पहुंचा है जिसकारणवश उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में जरूरी है कि विद्युत विभाग के नेतृत्व में एक टीम बनाकर नुकसान का आकलन कर संबंधित किसान भाईयों को उचित मुआवजा प्रदान कर उनकी मदद की जाए जिससे उनके संकट का निदान हो सकें। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी है । शॉट सर्किट से किसानों की खड़ी फसल के नुकसान होने का दुख है। हमारे क्षेत्र के किसानों के सुख-दुख में मैं हमेशा खड़ा हूं। किसान भाईयों की यथाशीघ्र मदद के लिए प्रशासन और शासन को लिखा गया है उम्मीद है कि बहुत जल्द उनकी सहायता की जाएगी।


universalexpress.page


गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र मे फैला रहे प्रदूषण

गाजियाबाद ! लोनी से भाजपा नेता जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा अलीमूद्दीन अंसारी ने बॉर्डर थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि है कि लोनी में कुछ लोगों द्वारा बेजुबान जानवरों पर अत्याचार कर अवैध कार्य किए जा रहे हैं जिसमें जबरन जलाए जा रहे तारों को बेल बुगी पर भरकर ले जाते समय आज सुबह एक बैल वजन अधिक होने के कारण नहर में जा गिरा जिससे उसको काफी चोट आई वह मौके पर मौजूद लोगों ने क्रेन की सहायता से बेजुबान जानवर को निकाला जिससे उसकी जान को भी खतरा हो सकता था अलीमूद्दीन अंसारी भाजपा नेता ने पुलिस से कार्रवाई करने की बात कही है इस मौके पर अलीमूद्दीन अंसारी ने बताया कि कुछ लोग बेजुबान जानवरों पर जबरन जुल्म कर रहे हैं वहीं लोनी में तार जलाना लोगों की जान से खिलवाड़ का कार्य है जिस पर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए माननीय विधायक नन्द किशोर गुर्जर पिछले काफी समय से ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ते आ रहे हैं जिसमें भाजपा उनके साथ है किसी भी प्रकार का जनता को नुकसान देने वाला कार्य या जानवरों पर होने वाला अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस दौरान अलीमूद्दीन अंसारी ने गुलशेर रंजीत व एहसान के नाम से थाने में तहरीर दे मुकदमा दर्ज करने की मांग की है


पूर्व शिक्षा मंत्री तिवारी ने की झुंझुनू वालों को जिताने की अपील


पूर्व शिक्षा मंत्री तिवाड़ी ने की झुनझुनवाला को जिताने की अपील


 


 अजमेर! राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वह कांग्रेस नेता घनश्याम तिवाड़ी बतौर स्टार प्रचारक अजमेर पधारें ।अजमेर में आकर उन्होंने स्वामी कॉन्पलेक्स में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के पक्ष में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान तिवाड़ी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चुनावी घोषणा पत्र के बारे में खुलकर चर्चा की। चर्चा के दौरान तिवाड़ी ने बताया कि 2019 का चुनाव जीतने पर कांग्रेस पार्टी 72000 रुपये सालाना के हिसाब से 5 करोड़ परिवारों को लगभग तीन लाख साठ हजार करोड रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में डालेगी।यह अपने आप में देश के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। वरिष्ठ पत्रकार अनुपम जैन के यह पूछने पर कि इस धनराशि का इंतजाम कहां से होगा ? कल राहुल गांधी ने तो यह कहा कि नीरव मोदी और अनिल अंबानी के खाते से यह राशि ट्रांसफर करेंगे ?तिवाड़ी बोले कि - यह राशि केंद्र सरकार द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रमों में से बचे धन से ली जाएगी जिन योजनाओं का कार्य लगभग पूरा हो चुका है । जिसमें पूरे देश में शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने का कार्य जो कि लगभग पूर्ति पर है । इस तरह के सरकारी योकनाओं से बचे धन में से न्याय योजना पर खर्च किया जाएगा। तत्पश्चात अनौपचारिक बातचीत के दौरान जब वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे यह पूछा कि - क्या आपको लगता है कि वाकई शैक्षणिक ढांचा इतना मजबूत हो चुका है कि इसका धन अब न्याय योजना जैसे किसी और कार्यक्रम पर खर्च किया जा सके ? जिस का उत्तर तिवाड़ी केंद्रीय और राज्य सरकार के वित्तीय आंकड़ों पर आधारित गणना से देने लगे। जिस पर उन्हें पत्रकारों द्वारा यह बताया गया कि - आज भी सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खस्ता है। राजस्थान तो क्या बिहार में भी कुछ ऐसी स्कूल्स है जिनमें कक्षा एक से लेकर चौथी तक के विद्यार्थी एक ही हॉल में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं।जिसका उत्तर देते हुए तिवाड़ी ने कहा कि - सिर्फ शिक्षा ही नहीं कई और भी ऐसे कार्यक्रम है जिससे अब सर प्लस धन निकाल कर न्याय योजना की तरफ लगाया जा सकता है। और यह कोई बहुत बड़ी मुश्किल बात नहीं है ।और बहुत आराम से यह लक्ष्य आने वाले समय में धन के सुनियोजन से प्राप्त किया जा सकता है।कुछ हल्के फुल्के मजाकिया पलों में जब तिवाड़ी से यह कहा गया कि - आपने अपना पूरा जीवन राजनीतिक सेवा को दिया है । और अब एक तरह से उम्र के आखरी पड़ाव में आकर आप अपने आप को कहां देखते हैं । क्या कांग्रेस पार्टी आप द्वारा दिए गए समर्थन से इस लोकसभा चुनाव में कुछ लाभ उठा पाएगी ?तिवाड़ी ने मुस्कुरा कर कहा - आप इसे इतनी जल्दी क्यो मेरी उम्र का आखिरी पड़ाव कह रहे हैं ?मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि जिस तरह से पूरे देश भर में अन्ना हजारे और बाबा रामदेव कि अपनी अपनी मुहिम का फायदा सन 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को मिला कुछ उसी तरह का राजनीतिक लाभ मेरे यात्रा और मेरे आंदोलनों की वजह से कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में मिला है। मैं अब पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी को ही समर्पित रहूंगा ।जिस पर एक पत्रकार ने चुटकी लेते हुए कहा कि तो साहब जब इतना आप ने कर लिया है कांग्रेस पार्टी के लिए तो आप कोई उम्मीद भी कांग्रेस से रखनी चाहिए कि आपको कहीं ना कहीं सम्मानजनक पद पर बैठाया जाए। जिस पर वहां मौजूद कांग्रेस नेता ललित भाटी ने कहा कि आप बेफिक्र रहें बस इस चुनाव बाद यह भी हो जाएगा।universalexpress.page


 


नरेश राघानी


हंसराज के बाद अब दलेर मेहंदी भी भाजपा में शामिल

हंसराज के बाद अब दलेर मेहंदी भी भाजपा में शामिल


दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी में सितारों के आने का सिलसिला जारी है। मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में शुक्रवार को दिल्ली कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।


उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस, केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से उम्मीदवार हर्ष वर्धन और पार्टी के अन्य नेता भी इस मौके पर मौजूद थे। कुछ दिन पहले ही हंसराज हंस भाजपा में शामिल हुए थे और उन्हें उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से टिकट भी मिल गया। बता दें कि दलेर मेहंदी, हंसराज हंस के समधी हैं। मेहंदी की बेटी की शादी हंस के बेटे से हुई है।universalexpress.page


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...