जीतेंगे मोदी ही, लेकिन शक', मिली-जुली धारणा
वाराणसी! पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो का काफिला जब वाराणसी के मुस्लिम बहुल मदनपुरा और सोनारपुरा इलाके से होकर गुजरा तो कार में सवार प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए हाफिज जमाल एक स्थानीय मस्जिद से बाहर निकल आए। इसी तरह से सोनारपुरा में एक अन्य मुस्लिम युवक ने पीएम मोदी की तरफ शॉल उछाला, जिसे पीएम ने शालीनता से स्वीकार कर लिया।
हाफिज जमाल ने हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में बताया, 'कोई और नहीं, बल्कि मोदी ही जीतेंगे। लेकिन मैं उन्हें वोट दूंगा या नहीं, यह नहीं कह सकता हूं।' इसी तरह से मदनपुरा इलाके में भी कई सारे मुस्लिमों ने इस बात को स्वीकार किया कि वाराणसी से पीएम मोदी ही जीतेंगे, लेकिन साथ ही कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें कोई आशंका नहीं है।मदनपुरा में रिजवान साड़ी आर्ट्स चलाने वाले शमीन अख्तर और नसीम अख्तर ने कहा, 'अगर मोदीजी लोगों को जोड़ना और अल्पसंख्यकों तक पहुंचना चाहते हैं तो फिर वह क्यों साध्वी प्रज्ञा जैसे लोगों को टिकट दे रहे हैं, जो खुलेआम बाबरी मस्जिद तोड़ने का दावा करती हैं।universalexpress.page