शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

जीतेंगे मोदी ही, लेकिन सक' मिली-जुली धारणा

जीतेंगे मोदी ही, लेकिन शक', मिली-जुली धारणा


वाराणसी! पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो का काफिला जब वाराणसी के मुस्लिम बहुल मदनपुरा और सोनारपुरा इलाके से होकर गुजरा तो कार में सवार प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए हाफिज जमाल एक स्थानीय मस्जिद से बाहर निकल आए। इसी तरह से सोनारपुरा में एक अन्य मुस्लिम युवक ने पीएम मोदी की तरफ शॉल उछाला, जिसे पीएम ने शालीनता से स्वीकार कर लिया।


हाफिज जमाल ने हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में बताया, 'कोई और नहीं, बल्कि मोदी ही जीतेंगे। लेकिन मैं उन्हें वोट दूंगा या नहीं, यह नहीं कह सकता हूं।' इसी तरह से मदनपुरा इलाके में भी कई सारे मुस्लिमों ने इस बात को स्वीकार किया कि वाराणसी से पीएम मोदी ही जीतेंगे, लेकिन साथ ही कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें कोई आशंका नहीं है।मदनपुरा में रिजवान साड़ी आर्ट्स चलाने वाले शमीन अख्तर और नसीम अख्तर ने कहा, 'अगर मोदीजी लोगों को जोड़ना और अल्पसंख्यकों तक पहुंचना चाहते हैं तो फिर वह क्यों साध्वी प्रज्ञा जैसे लोगों को टिकट दे रहे हैं, जो खुलेआम बाबरी मस्जिद तोड़ने का दावा करती हैं।universalexpress.page


 


मुरादाबाद में छात्र ने लगाई तीन मंजिल से छलांग

मुरादाबाद में छात्र ने लगाई तीन मंज़िल से छलांग


 



मुरादाबाद- महानगर के थाना मुग़लपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मंडी बांस स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में दो छात्रों के बीच एक किताब को लेकर कुछ तीखी नोकझोंक हो गई थी जिसको नूरे आलम नाम के छात्र ने संजीदगी से लेकर तीन मंज़िल से छलांग लगा ली इतनी देर में कोई नीचे से उसे बचाने के लिए ऊपर जाता तो उसने देखते ही देखते छलांग मार दी नूरे आलम निवासी बरवालान कक्षा 10th का छात्र था प्रधानाध्यापक रश्मि ठाकुर का कहना है जिस समय नूरे आलम जाल से नीचे की ओर लटका हुआ था उस समय मे नीचे से रोकने का प्रयास लगातार कर रही थी पर छात्र ने अपने प्रधानाध्यापक की एक ना सुनी और देखते ही देखते नीचे प्रधानाध्यापक के आगे आ गिरा तभी पूरे स्कूल में एक कोहराम सा मच गया तुरन्त ही प्रधानाध्यापक ने नूरे आलम को उपचार के लिए दिल्ली रोड स्थित साईं अस्पताल में भर्ती कराया नूरे आलम के परिजनों के साथ साथ प्रधानाध्यापक का भी रो रो कर बुरा हाल है प्रधानाध्यापक रश्मि ठाकुर का कहना है मेरे स्कूल में पड़ने वाला हर एक बच्चा मेरा अपना बच्चा है जैसे ही नूरे आलम नीचे गिरा मुझे ऐसा लगा कि जैसे मेरा बेटा गिर गया मौके पर पहुँचे फ़ैज़ गंज चौकी प्रभारी अश्वनी शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छलांग लगाने की असल वजह की जाँच शुरू कर दी है।universalexpress.page


आरपीएफ करमचारी पर किया जानलेवा हमला


  1. आरपीएफ कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला

  2. रायपुर! शिवानंद नगर मे दो शासकीय कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटनाएं हुई। आर पी एफ सेटलमेंट आफिस डब्लू आर एस रायपुर छत्तीसगढ़ में सिपाही पोस्ट पर नंदकुमार साहू कार्यरत हैं इनके साथ रेलवे के गार्ड अमित कुमार ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया सिपाही के सर चेहरे पर गंभीर चोटे आई है थाना खमतराई में शिकायत करने पर खमतराई पुलिस ने जिला अस्पताल में घायल सिपाही का डाक्टरी मुलायजा करवाया गया, सूत्रों के अनुसार विवाद आम रास्ता को लेकर हुई कहा जाता है कि रेलवे गार्ड ने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से गेट लगा दिया है और अन्य लोगों को आने जाने से रोका जाता है इसी विवाद को लेकर आज मारपीट किया गया है थाना खमतराई पुलिस ने घायल सिपाही के शिकायत पर आरोपी रेलवे गार्ड के खिलाफ धारा भा,द,स, 294/506/323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं । दिनेश चंद्र कुमार universalexpress.page


लोनी विधायक ने कहा ,दुनिया के सबसे बड़े लीडर है मोदी

लोनी विधायक ने कहा ,दूनिया के सबसे बड़े लीडर है मोदी


वाराणसी! मोदी ने नामांकन से पूर्व बनारस में एतिहासिक रोड शो किया। इस दौरान काशी की जनता और पूरे देश से पहुंचे लोगों ने नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, भाजपा के प्रदेश व देश के कद्दावर नेता, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, बागपत विधायक योगेश धामा, बढ़ौत विधायक केपी मलिक, गाजियाबाद जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी, अशोक नागर आदि सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए पहुंचे।वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि महोदव की पवित्र नगरी में जनता का जनसैलाब का सड़कों पर यशस्वी प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए उमड़ना अपने आप में एक अद्भुत दृश्य था ! जो संयोग से देखने को मिलता है। आज का रोड शो एतिहासिक है! मैंने इतनी संख्या में लोगों का हुजूम आज तक नहीं देखा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता है जिनके लिए जनसैलाब के रूप में भीड़ उमड़ती है। बहुत जल्द भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरू बनेगा।


भाजपा कमेटी ने लखनऊ में किया चुनाव प्रचार

भाजपा कमेटी ने  लखनऊ में किया चुनाव प्रचार


लखनऊ ! लखनऊ लोकसभा माननीय श्री राजनाथ सिंह  के चुनाव प्रचार में वार्ड नम्बर 105 राजा बाजार मौलवीगंज मे नुक्कड़ सभा आयोजित की गई l सभा को श्री नीरज सिंह ने सम्बोधित किया उन्होने वहा के निवासियो से अपील की आने वाली 6 तारिक को कमल के निशान पर बटन दबाकर भारी से भारी मतो से माननीय राजनाथ सिंह को विजय बनाए ओर फिर से आदरणीय मोदी जी की सरकार बनवाए l नुक्कड़ सभा में मण्डल अध्यक्ष मध्य मुकेश रस्तोगी ,गाज़ियाबाद पार्षद सरदार सिंह भाटी ,मण्डल महामंत्री राजीव वाजपेयी पूर्व पार्षद नवीन बाबा मण्डल उपाध्यक्ष राकेश सिंह , पूर्व सेक्टर प्रमुख प्रशांत श्रीवास्तव पार्षद प्रत्यासी पूर्व किरण रस्तोगी ,कालीचरन पहलवान,अजय त्यागी ,रवि भाटी,पार्षद राजेन्द्र तितोरिया ,कैलाश यादव,दीपक ठाकुर, अजय चौधरी, सोमनाथ चौहान,आदी भाजपा कार्यकर्ता एवम क्षेत्र की सम्मानित जनता सभा में उपस्तिथ रहे!universalexpress.page


गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

सीजेआई पर लगे आरोपों की भी जांच हो

सीजेआई पर लगे आरोपों की भी जांच हो


जस्टिस अरुण मिश्रा ने आदेश दिए कि सुप्रीम कोर्ट क े कामकाज को लेकर जो साजिश हो रही है उसकी जांच रिटायर्ड जज एके पटनायक करेंगे। जांच में सीबीआई, आईबी और दिल्ली पुलिस भी सहयोग करेगी। जांच का आधार वकील उत्सव बैंस का हल्फनामा होगा। बैंस ने इस हल्फनामे में आरोप लगाया कि देश की कॉरपोरेट लॉबी सुप्रीम कोर्ट में दखलांदाजी करती है। फैसलों में फिक्सिंग के भी गंभीर आरोप लगाए गए। यह भी कहा गया कि सीजेआई रंजन गोगोई के विरुद्ध यौन शोषण के जो आरोप लगे हैं उसके पीछे भी मजबूत लॉबी खड़ी है। इसी लॉबी ने उनसे सम्पर्क किया था। डेढ़ करोड़ रुपए की फीस का ऑफर भी दिया गया, लेकिन मैंने सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी का मुकदमा लडऩे से इंकार कर दिया। जस्टिस मिश्रा ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट के कामकाज को लेकर ऐसी साजिश हो रही है तो यह बेहद ही गंभीर बात है। हम इसे चुपचाप नहीं देख सकते। प्रभावशाली लोग समझते हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट चला रहे हैं। ऐसे लोग नहीं जानते की वे आग से खेल रहे हैं। इस तरह न संस्था चल पाएगी न हम। कोर्ट को पैसे और पॉलिटिकल पावर से नहीं चलाया जा सकता। जस्टिस मिश्रा ने उम्मीद जताई कि जस्टिस पटनायक की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी सच को सामने लाएगी।
एक साथ हो जांच:
वहीं सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि सीजेआई रंजन गोगोई पर यौन शोषण के जो आरोप लगे हैं उसकी जांच भी पटनायक वाली जांच कमेटी से करवाई जाए। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों की जांच एक साथ होनी चाहिए तभी सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीजेआई रंजन गोगोई को भी अलग हो जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने जो आरोप लगाए हैं उन्हें भी गंभीरता से लेने की जरुरत है।
एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


राजनीति चरम पर कांग्रेस प्रत्याशी को मिला नोटिस

राजनीति चरम पर कांग्रेस प्रत्याशी को मिला नोटिस



अजमेर !अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने सामाजिक संगठनों की जो भोज की राजनीति शुरू की उस पर अब भाजपा भी चल निकली है। सामूहिक भोज का आयोजन करने वाले वैश्य समाज के प्रतिनिधि सुभाष काबरा, संतीश बंसल, सुरेश गोयल, रजत बंसल, मनोज खंडेवाल आदि ने कहा कि सायं सात बजे लोहागल रोड स्थित लक्ष्मीनयन समारोह स्थल पर होने वाले वैश्य समाज के कार्यक्रम के लिए भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी से कोई धनराशि नहीं ली गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रहे वैश्य समाज के कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया खासतौर से उपस्थित रहेंगे। इसी कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी चौधरी का स्वागत भी किया जाएगा। सामूहिक भोज और अन्य खर्च के लिए समारोह में एक कलश रखा जाएगा। लोग स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग कर सकते हैं। वैश्य प्रतिनिधियों ने कहा कि आज देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की जरुरत हैं। वैश्य समाज की तरह ही रावणा राजपूत समाज का पुष्कर रोड स्थित लालगढिया पैलेस तथा ब्राह्मण समाज का समारोह भी 26 अप्रैल को ही होगा। एससी एसटी वर्ग के लोगों का सम्मेलन 26 अप्रैल को ही सायं 6 बजे सिविल लाइन स्थित सौमंगलम समारोह स्थल पर होगा। भाजपा की विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि इस समारोह में केन्द्रीय मंत्री थावराचंद गहलोत भी भाग लेंगे। समारोह के मौके पर ही कलेक्ट्रेट के निकट अम्बेडर सर्किल पर प्रतिमा को माल्यार्पण का कार्यक्रम भी है।
कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस:
विभिन्न समाजों के सामूहिक भोज को लेकर निर्वाचन विभाग ने कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को नोटिस जारी किया है। झुनझुनवाला ने विगत दिनों अग्रवाल, वैश्य, ब्राह्मण आदि समाजों के समारोहों में भाग लिया था। समारोह के आयोजकों ने झुनझुनवाला को जीताने की अपील भी की थी।
एस.पी.मित्तलuniversalexpress.page


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...