सोमवार, 22 अप्रैल 2019

कांग्रेस फसलों की कीमत से खेलती है: पीएम

कांग्रेस फसलों की कीमत से खेलती है: पीएम 


डिंडोली ! मोदी ने महाराष्ट्र के डिंडौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक जमात है वो दिन में एक सरकार बनाते हैं, फिर उसे गिराते हैं। 2014 चुनाव से पहले उन्होंने एक एजेंडा तय किया, वो मुझे कहते थे कि देश की विदेश नीति तुम जानते नहीं तो विदेशों में कैसे बात करोगे।पीएम मोदी ने कहा कि मैंने तब वादा किया था कि हम न आंख उठाकर बात करेंगे, न आंख झुकाकर बात करेंगे, हम आंख में आंख डारकर बात करेंगे। सिर्फ सरकार नहीं हर हिंदुस्तानी आज सीना तानकर खड़ा है। पहले भारत की स्थिति क्या थी, आये दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे, और तब खुद को बहुत अनुभवी बताने वाली कांग्रेस और एनसीपी की सरकार सिर्फ शोक सभाएं करती थी और दुनिया में पाकिस्तान के नाम पर रोती रहती थी।पीएम ने कहा कि हमारी सरकार बिचौलियों के राज को खत्म करने के लिए काम कर रही है। कांग्रेस बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए फसलों की कीमत से खेलती है। जैसे ही महंगाई जरा भी बढ़ती है, दरबारियों को मध्यम वर्ग की ग्रहणियों के पास भेजकर इंटरव्यू कराती है। जब दाम गिर जाते हैं तो किसान के पास पहुंच जाते हैं और किसान की बाइट दिखवाते हैं कि किसान लुट गया। लेकिन बिचौलिए जो माल खा जाते उनकी हकीकत किसी को नहीं पता लगती।universalexpress.page


 


कांग्रेस में राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी योजना की जारी

कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी योजना की जारी


नई दिल्ली !भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीयता और राष्ट्रीय सुरक्षा को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बना कर रखा है। वहीं दूसरी और रविवार को कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अपनी योजना जारी की। पार्टी ने ये मसौदा उत्तरी सेना के पूर्व कमांडर लेफ्टिेनेंट जनरल (रिटायर्ड ) डी. एस. हुड्डा की तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर बनाया है।पार्टी के दो पेज के नए दस्तावेज में राजद्रोह को रद्द करने और AFSPA की समीक्षा करने का कहीं कोई जिक्र नहीं है। गौरतलब है कि कांग्रेस के घोषणापत्र में इन दोनों बातों का जिक्र था। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर इसे लेकर जबरदस्त हमला बोला था।कांग्रेस ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स द्वारा तैयार की गई 41 पेज की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया और इसका शीर्षक भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति रखा है। कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने लेफ्टिेनेंट जनरल (रिटायर्ड ) डी. एस. हुड्डा के साथ इसे जारी किया।पी चिदंबरम ने इस मौके पर कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस के दृष्टिकोण की व्यापक रूपरेखा है, कि जब हम सरकार में होंगे तो क्या-क्या करेंगे। हमने डी. एस. हुड्डा के योजना से कई चीजें ली और हमने अपने घोषणापत्र में शामिल किए गए एक या दो पहलुओं को भी इसमें जोड़ा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय सुरक्षा पर राय जानने के लिए इसे एसक साख पढ़ना होगा।universalexpress.page


सुप्रीम कोर्ट ने कहा मद्रास हाई कोर्ट ले फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने कहा मद्रास हाइकोर्ट लें फैंसला


नई दिल्ली ! विवादों में घिरे वीडियो ऐप टिकटॉक पर बैन के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मद्रास हाईकोर्ट 24 अप्रैल को अंतरिम रोक के आदेश पर विचार कर फैसला अपना फैसला दे। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि 24 अप्रैल को मद्रास हाइकोर्ट आखिरी फैसला नहीं लेगा तो ऐप पर लगा बैन हटा दिया जाएगा।इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिलहाल मद्रास हाई कोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है। टिकटॉक के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइट डांस ने कहा कि मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने कंपनी के पक्ष की गैरमौजूदगी में ऐप बैन करने का एक तरफा फैसला सुनाया था। इसे आधार बनाकर कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी जो सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने 3 अप्रैल को आदेश पारित कर सरकार को देश में टिकटॉक के डाउनलोड पर रोक लगाने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट का तर्क था कि टिकटॉक ऐप से पोर्नोग्राफी को बढ़ावा मिलता है। भारत के गांवों और छोटे शहरों में खूब पसंद किए जा रहे टिकटॉक के जरिए 15 सैकेंड तक के वीडियो बना कर शेयर किए जा सकते हैं।universalexpress.page


अमेठी में राहुल के नामांकन को पाया सही

अमेठी मे राहुल के नामांकन को पाया सही


अमेठी! रिटर्निंग ऑफिसर ने राहुल गांधी के नामांकन को वैध करार दिया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने राहुल गांधी के नामांकन को लेकर उठाए गए सवालों को जांच में गलत माना और उनकी उम्मीदवारी को वैध करार दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल अमेठी से ही सांसद हैं। यहां ये चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी ने राहुल की नागरिकता और डिग्री में गलत जानकारी देने की बात कहते हुए उनका पर्चा रद्द करने की मांग की थी।अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिस में को स्क्रूटनी के दौरान राहुल गांधी के नाम पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी, इसमें उनकी नागरिकता और डिग्री को लेकर सवाल थे। आपत्ति के बाद राहुल गांधी के वकील ने इसका जवाब देने के लिए समय मांगा। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने स्क्रूटनी की तारीख आगे बढ़ाते हुए 22 अप्रैल कर दी। आज (22 अप्रैल) को रिटर्निंग ऑफिसर ने गांधी के नामांकन और उनकी ओर से दी जानकारी को सही पाया है।राहुल गांधी पर अपने नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए रिटर्निंग आफिसर से इसकी जांच करने की मांग की गई थी। अमेठी के एक उम्मीदवार ने राहुल की ब्रिटिश नागरिकता और राउल विंसी नाम होने का आरोप लगाया था। universalexpress.page


जब नीति साफ होती है तो नीतिया भी स्पष्ट बनती है

जब नीयत साफ होती है तो नीतियां भी स्पष्ट बनती हैं


नंदुरबार ! पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के दिंडोरी के बाद नंदुरबार में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इतने भयंकर ताप में आप जो ये तपस्या कर रहे हैं, मैं इसे व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। मैं इसे ब्याज सहित और विकास करके लौटाऊंगा।पीएम ने कहा, एक मजबूर, मरी पड़ी और भ्रष्ट सरकार होती है तो सभी का नुकसान होना निश्चित है। कांग्रेस और महामिलावटी लोगों के इतिहास में ऐसे तमाम उदाहरण मौजूद है। उन्होंने कहा, अब 2019 में भी आप दिल्ली में एक मजबूत सरकार बनाएंगे, एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो आपकी भावनाओं के हिसाब से फैसले लेने में सक्षम हो, तभी विकसित भारत का निर्माण हो पाएगा।पीएम मोदी ने कहा, जब नीयत साफ होती है तो नीतियां भी स्पष्ट बनती हैं, जो लोग कर्जमाफी के नाम पर झूठे वादे करते हैं, उन्होंने ये तक नहीं सोचा कि कोई आदिवासी लोन लेता ही नहीं है। उसका तो बैंक खाता तक नहीं है। कांग्रेस की कर्जमाफी का लाभ उनके चेले-चपाटों को होता है। उन्होंने कहा, 23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार बन जाएगी, तब अभी जो हमने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 5 एकड़ का नियम है। उसे हटाकर हम सभी किसानों को इस योजना का फायदा देंगे।universalexpress.page


मोदी से सच बुलवाना असंभव: सिद्धू

मोदी से सच बुलवाना असंभव: सिद्धू


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान पंजाब सरकार में मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी की नकल उतारी। सिद्धू ने कहा, 'मोदी की फिल्म आ रही है, फेंकू नंबर वन, झूठा नंबर वन।' उन्होंने कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव बात है। सिद्धू ने साथ ही कहा कि काहे का तू चौकीदार है पूरे देश में हाहाकार है।


भाजपा पर हमला करते हुए सिद्धू ने कहा, 'बात करोड़ों की, दुकान पकोड़ों की और संगत भगोड़ों की। इस दौरान सिद्धू ने रैली में लोगों से 'पूरे ब्रह्मांड में शोर है, चौकीदार चौर है' के नारे भी लगवाए। रामलीला मैदान में आयोजित इस सभा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फोन के जरिये ही संबोधित किया। इस दौरान सिद्धू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा छक्का मारो की मोदी, योगी और भाजपा को बाउंड्री के बाहर करो।इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी का इमरान प्रतापगढ़ी का नया नाम मुरादाबादी रखा। सिद्धू ने कहा कि इमरान तो मोदी नहीं है जो पलट जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पगड़ी आप के सामने रखकर इमरान को अपना बनाने की मांग कर रहा हूं !


रविवार, 21 अप्रैल 2019

श्रीलंका में बम धमाकों से मरने वालों की संख्या हुई 129

श्रीलंका मे बम धमाकों से मरने वालों की संख्या हुई 129


श्रीलंका ! ईस्टर संडे के मौके पर श्रीलंका सिलसिलेवार बम धमाकों से दहल गया। इन बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 129 हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी ने अस्पताल सूत्रों के अनुसार बताया है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है। वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।श्रीलंका में ईस्टर के दिन तीन चर्च और तीन होटल में बम धमाके को लेकर कई भारतीय भी वहां रह रहे अपने परिचितों को लेकर फिक्रमंद हैं। इस हमले में कई विदेशियों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की खबर तो नहीं है।इसी बीच श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावास ने श्रीलंका में रहने वाले भारतीय नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +94777903082 +94112422788 +94112422789 जारी किए हैं। श्रीलंका के नंबरों के अलावा इन भारतीय नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है- +94777902082 +94772234176 ।


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...