39 उम्मीदवारों की सूची जारी, राजभर ने छोड़ा गठबंधन
बलिया ! लोकतांत्रिक गठबंधन से अलग होने की घोषणा करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से आज अपने तेवर दिखाए। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर पाचवें, छठें व सातवें चरण के मतदान के लिए अपनी पार्टी के 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की।ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम पूर्वांचल की धरती पर अपने सभी उम्मीदवारों के पक्ष में सभाएं भी करेंगे। हमको उम्मीद है कि हमारी पार्टी के विजेता उम्मीदवार सरकार बनाने में उपयोगी भूमिका में रहेंगे। कालिदास मार्ग पर अपने सरकारी आवास पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रेसवार्ता कर 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की।राजभर ने कहा कि वह अपना इस्तीफा टाइप कराकर रखे हैं। योगी जी के निजी सचिव को सौंपे हैं। योगी आदित्यनाथ जी जब मांगेगे तो सौंप देंगे। राजभर ने कहा कि फिलहाल भाजपा ने कहा है कि समझौता विधान सभा में है लोकसभा में नहीं तो विधान सभा में समझौता बना रहेगा।