तमिलनाडु ,केरल, आंध्र , तेलंगाना , कर्नाटक ,ओडिशा , पश्चिम बंगाल कुल 193 सीटें है
बीजेपी को 2014 में मोदी लहर के दौरान भी वह इन 193 सीटों में से सिर्फ 21 सीटें (कर्नाटक से 17) जीत सकीं!
अब कांग्रेस और जेडीएस ने 56% के कुल वोट शेयर के साथ कर्नाटक में गठबंधन किया है,मोदी लहर नहीं है और इन राज्यों में एडीएमके को छोड़कर कोई सहयोगी भी नहीं है।ADMK दो में विभाजित हो गया है और एक भी सीट नहीं जीत सकता है।
परिणाम स्वरूप बीजेपी इन 193 में से 5 से 10 से अधिक सीटें नहीं जीत सकते।
उत्तरप्रदेश - 80 सीटें।2014 में मोदी ने 71 सीटें जीतीं !
क्योंकि अन्य सभी दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ाइस बार सपा, बसपा और रालोद ने 44% की संयुक्त वोट हिस्सेदारी के साथ गठबंधन किया है।
2014 में मोदी लहर के दौरान भी बीजेपी को केवल 42% वोट मिले थे...
उसे इस बार 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं।यदि कांग्रेस बहुत ज्यादा जोर लगाती है तो 15 सीट नही तो 8 सीट में संतोष करना पड़ेगा और सपा बसपा रालोद गठबंधन को 44% वोट के हिसाब से 35 से 40 सीट आएगी और भजपा के खाते में 22 से 25 सीट का अनुमान है यू पी में भाजपा को पूरा 50 सीट का नुकसान हो रहा है
राजस्थान ,एमपी ,छत्तीसगढ़ कुल 60 सीटें..
कांग्रेस ने इन तीनों राज्यों को 2 महीने पहले ही जीत लिया है।
भाजपा यहां कितना भी जोर मार ले 25-30 से अधिक सीटें हासिल नहीं करेगा भले ही वहां राज्य सरकार के खिलाफ वोट पडे।
उपरोक्त 11 राज्यों की 333 सीटों में से, बीजेपी ने 65 सीटों को भी पार नहीं किया!
शेष बची है केवल 207 सीटें.सरकार बनाने के लिए 271 चाहिए।
क्या बीजेपी के लिए 207 में से 206 सीटें जीतना संभव है?
क्या यह मजाक नहीं है?यदि आप शेष राज्यों का विश्लेषण करते हैं
असम (14), कश्मीर (6), दिल्ली (7), पंजाब (13), हरियाणा (10) इन 50 सीट को और जोड़ दिया जाए तो 20 सीट और अगर इसमे कम कर दिए जाएं तो सोचिए क्या होगा।
भाजपा को 207 में से इन 50 सीटों के चुनाव में 20 सीट ही जीत पाएंगे सीधा कांग्रेस के खाते में 30 सीट जाती नजर आ रही है।
महाराष्ट्र में 48, गुजरात मे 26 को भी जोड़ दिया जाए तो दोनो राज्यो में कुल 74 सीट होती है महाराष्ट्र और गुजरात दोनो राज्यो मे कितनी भी बुरी स्थिति में रहे कांग्रेस गठबंधन 25 सीट जीत कर आएगा।
अब 207 सीट में से 50 +74 =124 कम करते है तो 207 -124= 83 सीट शेष रहती है
भाजपा गठबंधन को 206 सीट जितनी है शेष रही सीट 83 सीट में से नार्थ ईस्ट सिक्किम (1), मिजोरम (1), त्रिपुरा (2), मेघालय (2), मणिपुर (2), अरुणाचल प्रदेश (2), इन 10 सीटो पर अफ्सपा एक्ट हटाने का फायदा काँग्रेस को मिल रहा है यहां से कितने भी बुरे हालात हो 5-7 सीट कांग्रेस गठबंधन और झारखंड 14 में से कम से कम 5 सीट कांग्रेस गठबंधन जीतेगा मतलब साफ है कि सबसे बुरे हालात में इन 24 सीटों में भाजपा को 14 और कांग्रेस को 10 सीट मिल रही है अब इन शेष रही 83 सीट में 83 -24=59 सीट ही शेष रही। इन 59 सीटो में बिहार की 40 सीटे भी है बिहार में कांग्रेस गठबंधन कितने भी बुरे हालात हो 20 सीट तो जीतेगा ही। शेष रही 19 सीटो में 6 केंद्र शाषित प्रदेश की 6 सीट में से 3 सीट हम जीत रहे है
भाजपा गठबंधन 23 + 69+14 +46+ 20 + 22= 194 सीट से ज्यादा नही आएगी।
अब फाइनल रिजल्ट भाजपा गठबंधन को 194 से ज्यादा सीट किसी भी हालात में नही मिलेगी।
कांग्रेस गठबंधन को 540 - 194 = 346 सीट मिलेगी!
इस 346 सीट में से सपा-बसपा-रालोद(40) भी साथ न दे तो भी 346 - 40 =306 सीट जीत कर कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाएगा।
तो मोदी को 194 सीटें (सबसे अच्छा मामला) और 135 सीटें (सबसे खराब स्थिति) में मिल सकती हैं।
मोदी भक्तो को स्वीकार करना होगा कि भाजपा और आरएसएस को पछाड़ने वाले मोदी भक्त हार रहे है और बेरोजगार युवाओ, किसानों, मजलुमो की आवाज़ जीत रही है कांग्रेस कार्यकर्ता सजग रहे आज की तारीख मे हम जीत रहे है और देश के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी जी होंगे।
मीडिया पंडितों को यह बताना चाहिए कि अगली सरकार बनाने के लिए कौन से राज्य और कितनी सीटें बीजेपी जीतने वाली हैं !universalexpress.page
रविवार, 14 अप्रैल 2019
कांग्रेस बना सकती है केंद्र में सरकार
राहुल ने कॉलेज छात्रों से मिले आरक्षण का किया वादा
राहुल ने कॉलेज छात्राओं से, किया आरक्षण वादा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों चेन्नई की स्टेला मॉरिस कॉलेज की छात्राओं से संवाद किया। संवाद के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्राओं द्वारा खुद को "राहुल सर" के बजाय सिर्फ "राहुल" कहने की बात पर कॉलेज परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यह एक तरफा 'मन की बात' नहीं थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छात्राओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। साथ ही, देश की वर्तमान परिस्थितियों एवं भविष्य के बारे में छात्राओं के विचार भी जान रहे थे।
पूरे समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से बातचीत के दौरान छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला और छात्राओं ने आगामी चुनाव में विजय के साथ-साथ राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने की भी शुभकामनाएं दी। बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में महिला आरक्षण बिल और नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण को समय की आवश्यकता बताया। कुल मिलाकर, छात्राओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का यह संवाद ऊर्जा, अपनेपन, विश्वास और उम्मीदों से भरा हुआ रहा।
शनिवार, 13 अप्रैल 2019
शोभा यात्रा का विधायक कार्यालय पर किया गया स्वागत
शोभायात्रा का विधायक कार्यालय पर स्वागत किया गया
लोनी ! विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने किया सुंदर सुंदर झांकियों पर पुष्प वर्षा कर जल एवं फल की सेवा की इस मौके पर प्रमुख रूप से यात्रा का नेतृत्व कर रहे श्याम सुंदर शर्मा, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रवेश दत्त भारद्वाज ,किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद गोयल , वरिष्ठ पत्रकार सुबोध गुप्ता , वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग ,भाजपा नेता ललित बैसला ,दीपेश शर्मा , तनु शर्मा , डिम्पी ठाकुर , संजय यादव ,रोहित चौधरी ,सुमित शर्मा ,नीरज गुर्जर ,सतेंदर बैसला आदि सैकड़ों की तादात में रामभक्त उपस्थित रहे!universalexpress.page
राम पार्क एक्सटेंशन में प्याऊ का उद्घाटन
राम पार्क एक्सटेंशन में प्याऊ का उद्घाटन
लौनी! राम पार्क एक्सटेंशन नियर सिद्घ बाबा मंदिर के पास संदीप गुप्ता और राजीव गुप्ता स्थित रेस्टोरेंट राजलक्ष्मी फास्ट फूड एंड स्वीट कॉर्नर और आम जनता के हित मे शीतल प्याउ के लिए संदीप गुप्ता जी ने अपने दादा स्वर्गीय लाल नन्हे मल जिंदल और अपने पिता स्वर्गीय सतीश कुमार गुप्ता की स्मृति में एक शीतल पेय सतीश गुप्ता प्याउ लगवाया जिससे प्रतिदिन सैकडो लोग लाभविंत होगे जिसका उद्घाटन लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के सुपुत्र हितेश गुर्जर ने और भारत रक्षा मंच के प्रांतीय महामंत्री प्रदीप गोस्वामी और भारत रक्षा मंच के लोनी शाखा अध्यक्ष चंद्रपाल भगत ने किया और भारत रक्षा मंच द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया और जिसमें भारत रक्षा मंच से श्री राकेश मिश्रा डॉक्टर आर बी सिंह डॉ विजय कुंद्रा सुरेंद्र तिवारी पवन मौर्य सुशील तिवारी और भाजपा नेता नवीन गुसाई संदीप शर्मा और संघ से श्री अनिल पांडे और विश्वनाथ त्यागी एवं अमरचंद राणा चोखे लाल गुप्ता हरिराम खारी आजाद खारी और बहुत से गणमान्य और सम्मानित लोग मौजूद रहे!universalexpress.page
ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने दी जलियां वाले बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि
ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने दी जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि
अमृतसर ! जलियांवाला बाग जनसंहार की 100वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर डोमिनिक एस्क्विथ भी पहुंचे। अमृतसर में जलियांवाला बाग गोलीकांड के पीड़ितों की याद में बनवाए गए स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।इसके बाद उन्होंने विजिटर बुक में जो भी लिखा, वह भी गौर करने वाला है। उन्होंने लिखा, 'आज से 100 साल पहले जलियांवाला बाग में जो भी हुआ था, वह ब्रिटिश इतिहास में शर्मनाक घटना थी। जो कुछ भी हुआ, हमें उसका गहरा दुख है। मुझे खुशी है कि आज भारत और ब्रिटेन 21वीं सदी में आपसी साझेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।यहां उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन ने हालांकि इस घटना को लेकर औपचारिक तौर पर माफी नहीं मांगी है, जिसकी मांग समय-समय पर उठती रही है, पर ब्रिटिश प्रशासन कई अवसरों पर इसे लेकर खेद जता चुका है। प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने हाल ही में ब्रिटिश संसद में 'जालियांवाला बाग नरसंहार' पर खेद जताया था और कहा था कि इस हत्याकांड के कारण लोगों को हुई पीड़ा का उन्हें अफसोस है।universalexpress.page
जेटली ने राहुल की डिग्री पर उठाए सवाल
जेटली ने राहुल की डिग्री पर उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिग्री को कांग्रेस द्वारा मुद्दा बनाए जाने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। जेटली ने शनिवार को लिखे फेसबुक ब्लॉग में राहुल गांधी की पढ़ाई पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा- 'कांग्रेस अध्यक्ष ने मास्टर डिग्री (एमए) की पढ़ाई नहीं की, फिर वो बताए कि उन्होंने एमफिल की डिग्री कैसे पूरी की।दरअसल, राहुल गांधी के हलफनामे को लेकर सोशल मीडिया में बहस हो रही है। राहुल गांधी ने 2004 और 2009 में बताया था कि उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में एमफिल किया है, जबकि 2014 में कहा कि एमफिल डेवलपमेंट स्टडीज में किया गया है। कोई ये भी बता रहा है कि एमफिल में राहुल गांधी ने एक विषय में पास होने लायक नंबर भी नहीं ला पाए। जेटली ने अपने ताजा ब्लॉग में इसी को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है।इंडियाज़ ओपोजिशन इज ऑन ए रेंट ए कॉज कैंपेन हेडिंग के साथ अरुण जेटली ने लिखा- 'आज बीजेपी कैंडिडेट (स्मृति ईरानी) की शैक्षणिक योग्यता पर बातें हो रही हैं। लेकिन इस दौरान राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता को भुला दिया जा रहा है। राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब नहीं मिला। बेशक उन्होंने बिना मास्टर डिग्री के एमफिल की पढ़ाई जो पूरी की है!universalexpress.page
जनता दल पार्टी के जिला अध्यक्ष हुए जनता से रूबरू
जनसत्ता दल पार्टी के जिला अध्यक्ष हुए जनता से रूबरू
कौशांबी ! संसदीय क्षेत्र कौशांबी के विधानसभा बाबागंज जनसत्ता दल पार्टी के प्रमुख कार्यालय डेरवा से 45 ग्राम पंचायतों में हो रहा है जनसत्ता दल पार्टी प्रत्याशी पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार का चुनाव प्रचार,डेरवा कार्यालय प्रभारी सीपी सिंह के देखरेख में चल रहा है चुनाव प्रचारडेरवा कार्यालय से चुनाव प्रचार के लिए निकलते हैं कार्यकर्ता घर घर जाकर के जनसत्ता पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं चुनाव प्रचारजनसत्ता दल पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार को भारी बहुमत से जिताने के लिए कर रहे मतदाताओं से अपील राजाभैया की पार्टी जनसत्ता दल के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार को मिल रहा व्यापारियों का साथजनसत्ता दल के प्रमुख कार्यालय डेरवा पहुंचे जनसत्ता दल के जिला अध्यक्ष कन्नौज अजय सिंह तीसरी बार प्रमुख कार्यालय डेरवा का इंचार्ज हैं डॉ सीपी सिंहडॉ सीपी सिंह की देखरेख में चल रहा है चुनाव प्रचार राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल को मिल रहा है प्रचंड बहुमत डॉ सीपी सिंह, ठाकुर जितेंद्र सिंह, योगेश सिंह, रामफेर पांडे के देखरेख में चल रहा है कौशांबी जनसत्ता दंल का सांसदीय कार्यालय डेरवाभारी बहुमत से जनसत्ता दल के प्रत्याशी पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार बनेंगे कौशांबी के सांसद- बबलू शुक्लावर्तमान सांसद को कौशांबी की जनता सिखाएगी सबक- बबलू शुक्लाविश्वास और सिद्धांत की राजनीति करते हैं राजाभैया-बबलू शुक्ला कई ग्राम प्रधानों से जनसंपर्क किए जिला पंचायत सदस्य बबलू शुक्लाग्राम प्रधानों से जिला पंचायत सदस्य बबलू शुक्ला ने जनसत्ता दल के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार के लिए मांगा समर्थनजनसत्ता दल के प्रत्याशी पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार को संसदीय क्षेत्र कौशांबी के मतदाताओं का साथ-बबलू शुक्लाजनता के बीच में रहते हैं पूर्व सांसद प्रत्याशी जनसत्ता दल शैलेन्द्र कुमारअन्य दलों के प्रत्याशियों का चुनाव के बाद बंद हो जाएगा मोबाइल-बबलू शुक्ला जनता के सुख दुख में खड़े रहते हैं पूर्व सांसद प्रत्याशी जनसत्ता दल शैलेन्द्र कुमार!
रुपेन्द्र शुक्ला
universalexpress.page
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...