शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़

सैक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़


कानपुर!किदवई नगर थाना क्षेत्र के डब्लू ब्लाक इलाके मे साकेत नगर टेलीफोन एक्सचेंज के पास चल रहे सेक्स रैकेट में शामिल चार कालगर्ल सहित तीन युवको को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने किया गिरफ्तार।


जानकारी के अनुसार किदवई नगर थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से किराये के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था जिसकी सूचना कुछ दिनो से बराबर मिल रही थी।_जिसपर पुलिस ने गुरुवार को सूचना के आधार पर इस मामले की रेकी कराई और मामले कि सच्चाई सामने आते ही उक्त मकान पर छापा मारा जहां पर रंगे हाथ 4 औरतो समेत तीन युवको को रंगरेलियां मनाते हुए पकडा गाया !पुलिस ने मकान मालिक को भी हिरासत में ले लिया है जिसने पकड़े जाने पर अपने आपको व्यापारी बताया है जो हर साल हजारों रुपया टैक्स इनकम टैक्स को देता है !लेकिन मकान मालिक की इस दलील को थाना प्रभारी ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि मकान मालिक होने के कारण वह अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं!


सूत्रों से मिलि खबर के अनुसार थाना प्रभारी के पास रैकेट से संबंधित लोगों को छुड़ाने के लिए तमाम रसूखदार लोगों के फोन भी आ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी को छोड़ा नहीं गया है !universalexpress.page


गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

मेरा वोट मेरा हक

मेरा वोट, मेरा हक
आम-चुनाव, लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण के अंतर्गत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभाओ मे11-अप्रैल, दिन बृहस्पतिवार प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान की अवधी निर्धारित की गई है ! आप सभी लोगों को लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने विचारों की आहूती प्रदान करनी हैं! आप लोगों को केवल इतना कष्ट करना होगा ,आपको अपने मतदान केंद्र स्थित लिखित बूथ संख्या पर जाकर अपनी विचारधारा से मेल खाते हुए किसी पार्टी दल अथवा समुदाय के प्रत्याशी को मतदान करना है ! लेकिन यह मतदान लोकतंत्र को पूरी तरह समर्पित होना चाहिए, आपके विचार राष्ट्र-निर्माण में सदैव बहुत उपयोगी रहे हैं ! यह भारत की आम जनता का विचार होता है मत और विचार में किसी प्रकार का कोई अंतर-भेद नहीं होता है !आपको संवैधानिक रूप से स्वतंत्रता प्राप्त है और आप अपने मत का उपयोग अपनी इच्छा के अनुसार करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं ! यदि इसके उपरांत भी कोई व्यक्ति मतदान करने में पीछे रहता है तो उसे पुनः विचार करना चाहिए ! यह राष्ट्र सेवा का एक अवसर भी है!
universalexpress.page पर जाइए और पढिए अपनी खबरे !,universalexpress.page


कैराना में हुआ 60 परसेंट मतदान

 


कैराना में कहीं-कहीं 60 पर्सेंट मतदान हुआ


सहारनपुर ! कैराना लोकसभा सीट जिला सहारनपुर क्षेत्र विधानसभा नकुड की नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना में सभी पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से ही पूरी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान,वोट डालने के लिए मतदाताओं की सभी बूथ पर लगी रही लम्बी कतारें!


जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी चिलकाना ने सभी पोलिंग बूथों पर रखी अपनी पैनी नजर वहीं निर्वाचन अधिकारी बूथों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कायम रहे वहीं जिले के कुछ अधिकारियों ने पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण कर कानून व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना के सभी पोलिंग बूथों पर कानून व्यवस्था कायम रही कड़ी सुरक्षा के बीच नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना के सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्वक लगभग 60 पर्सेंट हुआ मतदान!
हाकिम अली 


रामनवमी को लेकर संपन्न हुई फीस कमेटी

रामनवमी को लेकर संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक 


शाहजहांपुर !थाना खुदागंज पर आज रामनवमी की तैयारियों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक में उप जिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम ने कहा कि किसी भी नई परंपरा को डालने का प्रयास ना करें।इसके साथ ही उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया। क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत ने कहा कि कोई भी बाद विवाद को बढा़वा नहीं दे तो ही नगर की शांति को बनाये रखने के इरादों को सफलता रूपी अमलीजामा पहनाया जा सकता है जिसके बदले में प्रशासन अपने सहयोग की भावना रखता है। इसी दौरान खुदागंज चेयरमैनपति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुधीर सिंह जी ने प्रशासन को आश्वासन देते हुए कहा कि आज तक कोई बाद विवाद त्योहारों के दौरान नहीं हुआ है और ना ही होगा ऐसी मेरा खुदागंज नगर की जनता से अपेक्षा है। खुदागंज थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस की मदद करें।। इस बैठक में मौजूद रहने वाले लोगों में खुदागंज व्यापार मंडल अध्यक्ष कृपाशंकर रस्तोगी,EO अनूप कुमार रावत, राम प्रकाश सिंह, अरुण मिश्रा, संजीव गुप्ता उमेश सिंह, विश्वमोहन बंसल, सियाराम नायक, प्रकाश राठौर,भारत सिंह फरहान आलम, जावेद आलम, प्रकाश राठौर, रामप्रताप राठौर, नरेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, सभासद सौरव गुप्ता आदि गणमान्यजन मौजूद रहे !universalexpress.page


गाजियाबाद में कुल मतदान57.60 प्रतिशत रहा

universalexpress.page


रामनवमी को निकलेगी भव्य शोभायात्रा


रामनवमी को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
रायगढ ! नगर में भव्य और विराट शोभायात्रा निकाली जावेगी।जिसकी जोरशोर से तैयारिया प्रारंभ की जारही है पूरे शहर को राममय करने के लिए तोरण और झंडों से सजाया जारहा है।नगर की प्रत्येक होर्डिंग और दीवारे श्रीराम के बैनर पोस्टर से पटी है।शोभायात्रा के लिए खासतौर पर बाहर से धमाल,डीजे और झाँकीया मंगवाई गयी है।शोभायात्रा के पश्चात शाम को रामलीला मैदान में महाभण्डार और संगीत संध्या का अभी आयोजन किया गया है।आयोजन को मूर्तरूप देने के लिए 11 अप्रैल गुरुवार को श्री अग्रसेन भवन में समिति द्वारा अंतिम निर्णायक बैठक का आयोजन किया जिसमे सर्वसमाज के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।14 अप्रैल को विभिन्न महोलो और समाज द्वारा छोटी-छोटी झाँकीय जुलूस के रूप में अपने क्षेत्र से निकाली जावेगी और सब नटवर स्कूल प्रांगण पहुँचेंगे।नटवर स्कूल से कम्बद्ध तरीके से एक साथ विशाल जुलूस निकाला जाएगा जो नगर भ्रमण कर रामलीला मैदान में जाकर समाप्त होगा।जुलूस के लिए नगर में 60 से अधिक स्वागत द्वार सभी समाजो के बनाये जारहे है।50 से अधिक जगह शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।हिन्दू समाज में भगवान श्री रामचंद्र का बहुत महत्त्व है। उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है उनके जीवन के आदर्शों उनकी वचनबद्धता को आज भी सब मानते है और स्वीकार करते है।भगवान राम के जीवन से आज के जीवन को जीने में बहुत मदत मिलती है।रायगढ़ के सर्वहिन्दू समाज द्वारा प्रतिवर्ष भगवान रामचंद्र के जन्मउत्सव रामनवमी को धूम-धाम से मनाया जाता है।जो पूरे प्रदेश में विख्यात है।नगर में भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है।इस वर्ष 14 अप्रैल को दोपहर 3 बजे नटवर स्कूल प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी। यह शोभायात्रा नटवर स्कूल से होकर स्टेशन चौक,गाँधी गंज,श्याम टाकीज चौक,रामनिवास टाकीज चौक,गोपी टाकीज,मंदिर चौक,सुभाष चौक,गद्दी चौक,पैलेस रोड,चाँदनी चौक,गांजा चौक,हटरी चौक,कोतवाली थाना चौक,हांड़ी चौक से होते हुए रामलीला मैदान में उसका समापन होगा।समापन पश्चात सभी रामभक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है और आर्केस्टा संगीत संध्या का आयोजन किया गया है जिसके लिए बाहर से भजन गायकों को बुलवाया है ! रमेश universalexpress.page


डोरबेल नहीं है, मोदी मोदी चिल्ला कर खुलवाए दरवाजा

डोरबेल नही है, मोदी-मोदी चिल्लाकर दरवाजा खुलवाएं'


मुरैना !चुनाव के दौरान अनोखे और रोचक नजारे देखने को मिलते हैं। इसी तरह का नजारा इन दिनों मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में देखने को मिल रहा है। यहां की एक बस्ती में लोगों ने घर की डोरबेल खराब होने पर मोदी-मोदी चिल्लाकर दरवाजा खुलवाने के पर्चे लगा रखे हैं । मामला रामनगर इलाके का है, यहां के कई घरों के बाहर पर्चे लगे हैं।इन पचरें पर लिखा हुआ है, 'डोरबेल खराब है, कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं।' जिन घरों के बाहर यह पर्चियां लगी हैं, उन्हीं मे से एक आवास के मालिक गिर्राज शर्मा का कहना है कि उनके घर की डोरबेल खराब हो गई, तो उनके मन में कुछ नया करने का विचार आया, लिहाजा उन्होंने डोरबेल के नीचे इस तरह की पर्ची लगाई है।रामनगर इलाके में एक-दूसरे को देखकर कई लागों ने अपने घरों के बाहर इसी तरह की पर्चियां लगा रखी हैं। अब आलम यह है कि यहां के कई घरों के बाहर डोरबेल के नीचे इस तरह की पर्चियां नजर आ रही हैं। मकानों के बाहर लगी ये पर्चियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, जो भी इन घरों के सामने से गुजरता है उसका ध्यान बरबस इन पर्चियों की तरफ चला जाता है।universalexpress.page


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...