बोले इमरान मसूद- मेरा जुमला हिट
सहारनपुर ! लोकसभा चुनाव के महासमर की पहली परीक्षा जारी है। पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है, भारी संख्या में लोग बूथ पर मतदान के लिए निकल रहे हैं। इस बीच सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले इमरान मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। अपने ‘बोटी-बोटी’ वाले बयान को उन्होंने एक जुमला बताया और कहा कि वह एक जुमला था जो हिट हो गया था।
आजतक से बात करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि 2014 में मोदी जी ने भी 15 लाख का जुमला दिया था, लेकिन उनका जुमला पिट गया था और मेरा हिट हो गया। उन्होंने कहा कि मैं कभी किसी की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाता हूं, मेरे से बड़ा देशभक्त कोई नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी देश को तोड़ने का काम कर रही है, अली और बजरंगबली के मुद्दों में हमें नहीं पड़ना चाहिए। इमरान मसूद ने कहा कि बीजेपी की मानसिकता खराब है, वो तो राम को दिया हुआ वादा भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं।