गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

भ्रष्टाचार पर घर आकर बाहर करने को तैयार: राहुल


मोदी हां करें, मैं घर आकर कर लूंगा भ्रष्टाचार पर बहस: राहुल 


रायबरेली ! लोकसभा चुनाव के परवान चढ़ते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना तेज हो गया है। गुरुवार को रायबरेली में सोनिया गांधी के नामांकन करने के बाद राहुल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस करने की चुनौती दी। राहुल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री हां करें तो वह रेस कोर्स आकर बहस करने को तैयार हैं।


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती देते हैं कि वह भ्रष्टाचार पर उनसे बहस कर लें। राहुल ने कहा कि बहस हुई तो पता चल ही जाएगा कि चौकीदार चोर है। उन्होंने इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राफेल पर पुनर्विचार याचिका को स्वीकार करने का भी तर्क दिया।


बता दें कि राफेल पर पहले केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिली थी, लेकिन बुधवार को ही कोर्ट ने एक अखबार द्वारा छापे गए कागजों को दस्तावेज मान लिया।वहीं, राफेल पर पुनर्विचार याचिका स्वीकार कर ली। तभी से ही कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर दोबारा हमलावर है, राहुल ने बुधवार को भी कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है चौकीदार ने चोरी की है।


प्रधानमंत्री का आसाम आना आचार संहिता का उल्लंघन

प्रधानमंत्री का असम आना आचार संहिता का उल्लंघन: गोगोई


 जोरहाट !असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने गुरुवार को आरोप लगाया है कि मतदान के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार के लिए असम आना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। तरूण गोगोई ने जोरहाट में डीसीबी बालिका उच्च विद्यालय में यह बात कही, जहां वह वोट डालने आए थे। उनके साथ उनके बेटे और सांसद गौरव गोगोई भी थे।


तरूण गोगोई ने कहा, "आज जब राज्य में पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वोट मांगना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।" वह कोलियाबोर संसदीय क्षेत्र में वोट डालने के लिए लाईन में खड़े थे और संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस सीट से उनके बेटे कांग्रेस के सांसद हैं।


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मोदी कल चुनाव प्रचार कर सकते थे क्योंकि कल कोई मतदान नहीं है। असम के शहीदों के नाम पर वोट मांगना आदर्श आचार संहिता का अप्रत्यक्ष उल्लंघन है। शहीद हमारे हैं न कि भाजपा के।" प्रधानमंत्री मोदी का 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के वास्ते प्रचार करने के लिए असम में गुरुवार को दो चुनाव रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।universalexpress.page


बुधवार, 10 अप्रैल 2019

अब सब अपना अपना दम भरेंगे

universalexpress.page


अमित शाह की जनसभा

फिरोजाबाद, अमित शाह की जनसभा


फिरोजाबाद ! फिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए सपा, बसपा और काॅग्रेस पर प्रहार करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्होनें फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डा0 चन्द्रसैन जादौन के लिए वोट माॅगते हुए देश में कमल खिलाने की अपील की।  फिरोजाबाद के स्थित पी0डी0जैन इण्टर कालेज मैदान में अमित शाह ने सपा-बसपा गठबन्धन प्रत्याशी अक्षय यादव और प्रसपा प्रत्याशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि चाचा-भतीजा अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा ने कोई विकास कार्य नहीं किया। उन्होनें इस चुनाव को देश के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होनें कहा कि भाजपा किसी जाति के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए काम कर रही है और उत्तर प्रदेश में 73-74 सीटें जीतेगी। श्री शाह ने फिरोजाबाद में चाचा-भतीजे को हराकर कमल खिलाने की अपील की।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियाॅ गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ से ज्यादा घरों को बिजली ढाई करोड़ से अधिक लोगों को मकान दिये और आयुष्मान भारत सहित विभिन्न योजनाओं को जिक्र करते हुए कहा कि 133 योजनाऐं भाजपा लेकर आयी है। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में तमाम योजनाऐं चलाई और 38 हजार करोड़ रूपये किसानों का कर्ज माफ किया। किसानों को पेन्शन दी और छोटे व्यापारियों को पेंशन देने का काम करने जा रही है। भाजपा ने जाति, धर्म से हटकर सभी देशवासियों को योजनाओं का लाभ पहुॅचाया है। उन्होनें कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। पुलवामा हमले में पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा। उन्होनें कहा कि आॅतकवाद बर्दास्त नहीं किया जाएगा और गोली का जवाब गोले से और ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा और आंतकवादियों को चुन-चुन  कर खत्म करेंगे   ! रिहान  अली universalexpress.page


गांधी अमेठी से नामांकन करते हुए

universalexpress.page


राहुल गांधी ने अमेठी से किया नामांकन

अमेठी की सड़कों पर उतरा गांधी परिवार, राहुल किया नामांकन


अमेठी !कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड के बाद अब यूपी के अमेठी से भी पर्चा दाखिल कर दिया। उनके नामांकन जुलूस में सोनिया गांधी को छोड़कर समूचा गांधी परिवार अमेठी की सड़कों पर उतर आया। नामांकन से ठीक पहले आयोजित करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो करके राहुल गांधी ने अपनी ताकत का अहसास कराया।रोड शो के दौरान राहुल गांधी के साथ चुनावी रथ पर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, जीजा रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्‍चे रिहान और मियारा भी मौजूद रहे। राहुल गांधी के नामांकन करने के दौरान उनकी मां सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं!रोड शो के रास्‍ते को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस झंडों और फूल-मालाओं से पाट दिया था। अमेठी में जश्‍न जैसा माहौल रहा। रोड शो के बाद राहुल गांधी ने कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे। बता दें कि अमेठी में छह मई को वोट डाले जाएंगे।बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी में उनका मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी से होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले सोनिया और प्रियंका गांधी राहुल के नामांकन में शामिल होने के लिए मंगलवार रात ही अमेठी पहुंच गई थीं।नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कलेक्ट्रेट से बाहर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि चौकीदार ने चोरी की है। कोर्ट ने स्वीकार किया है कि राफेल मामले में कोई न कोई भ्रष्टाचार हुआ है। जैसा कि मैं बहुत पहले से कह रहा हूं कि जांच होगी तो दो नाम सामने आएंगे। इसमें पहला अनिल अंबानी और दूसरा नाम नरेन्द्र मोदी का होगा।जल्द ही शुरू हो रहेेे हैं आम चुनाव! व्हाट्सऐप पर पाएं चुनाव !universalexpress.page


एजेंट नहीं है कांग्रेस से लड़ूंगा चुनाव

universalexpress.page


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...