थाना चकेरी में 20 लाख महीने की अवैध कमाई
कानपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस को मित्र बनने की सलाह देते हैं तो वही जिले की पुलिस अपराधियों के साथ तो मित्रता निभाती है परंतु आम आदमी के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है । कुछ ऐसा ही कारनामा हो रहा है थाना चकेरी क्षेत्र व उसके जैसे कई अन्य थानों में जहां अपराधी को तो पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है और शरीफों पर मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है ।
विदित हो कि चकरी क्षेत्र में फर्जी पत्रकार और दलालों का समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया था । समाचार प्रकाशन के बाद चकेरी क्षेत्र के पूर्व दलाल सलीम मंसूरी ने पत्र के प्रतिनिधि से संपर्क कर अपना पक्ष रखा और पत्र के प्रतिनिधि को बताया पूर्व में तो हम थाने की दलाली कर रहे थे परंतु अब वहां कुछ नए दलाल जो पत्रकार का चोला ओढ़े है वही दलाली कर रहे हैं ।
सलीम मंसूरी के कथन अनुसार थाना चकेरी में प्रति महीना 20 लाख रुपए ( विभिन्न मदों जैसे ग्लू की भट्टिया जानवर लदी गाड़ियां खाद की भट्टिया अवैध स्लॉटर आदि का पहले )थाने पहुंचाता था परंतु अब वहां दलालों के बढ़ जाने के कारण सब काम भी बंट गया है ।
सलीम मंसूरी ने पत्र को बताया यहां एक नया दलाल सक्रिय हुआ है जिसके दो निवास है एक परम पुरवा में वह दूसरा मोती नगर में यह दलाल एक्सयूवी जैसी लग्जरी गाड़ियों से चलता है और वह रात 8:00 से रात 11:00 बजे के बीच चौकी जाजमऊ से गंगा के पुल के बीच देखा जा सकता है,यह व्यक्ति जानवर लदी गाड़ियों को चकेरी क्षेत्र से पास कराने का काम करता है। जिसके बदले यह ₹3 लाख थाना चकेरी ₹ एक लाख महीना चौकी जाजमऊ को देता है इन रुपयो के लेनदेन का माध्यम थाना चकेरी के क्राइम सेल में तैनात सिपाही कलीम के द्वारा किया जाता है ।
सलीम मंसूरी ने आगे बताया अवैध ग्लू की भट्टिया खाद की भट्टियो की दलाली का काम पोखर पुरवा निवासी एक तथाकथित पत्रकार कर रहा है (जो थाना चकेरी के साथ एलआईयू का मुखबिर भी है ) वह इन अवैध कामों के बदले चकेरी थाने को ₹5 लाख महीना देता है इसी तरह कई अन्य दलाल भी हैं जो जानवर लदे ट्रक को पास कराने के लाखों रुपया महीना थाना और चौकी को देते है । और जो व्यापारी रुपया नहीं देते उसका माल यही दलाल थाना पुलिस से मिलकर लुटवा देते हैं ।
इतना ही नहीं यह दलाल और पुलिस गठजोड़ कर शरीफ नागरिकों को पकड़ कर थाने ले आते हैं उनको फर्जी मुकदमों में फंसाने का डर दिखाकर पैसा ऐंठना शुरू कर देते हैं । सलीम मंसूरी ने आगे बताया हमारे कार्यकाल में वहां किसी को नाजायज परेशान करने का कार्य नहीं हुआ हमने और हमारी टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम किया जिससे हमारा भी फायदा हुआ और सब का फायदा हुआ हमने वह हमारी टीम ने किसी का अहित नहीं किया। परंतु अब के दलाल अपने फायदे के लिए आम आदमियों का लंबा-लंबा नुकसान करा रहे हैं । सलीम मंसूरी ने आगे बताया कि हमने अगर पुलिस के जरिए रुपया कमाया है तो पुलिसकर्मियों थाना चकेरी पर रुपया लगाया भी है उसने कहा थाना चकेरी में टॉयलेट बाथरूम अपने खर्चे से बनवाया पदमाकर द्विवेदी का 4 बार अधिकारियों से कहकर ट्रांसफर रुकवाया परंतु पदमाकर द्विवेदी ने एहसान मानने के बजाय अपने साथी सिपाही कलीम से मिलकर मेरा ही पत्ता थाने से साफ करा दिया क्योंकि कलीम और पदमाकर जानते हैं उनका काला चिट्ठा मेरे पास मौजूद है इसीलिए इन सिपाहियों ने मेरे ऊपर अवैध स्लाटर का आरोप लगाकर हमें ही वांछित करा दिया। जिससे हम किसी अधिकारी के सामने ना जा सके और कलीम व पदमाकर और उसके जैसे पुलिस कर्मी सुरक्षित रह सके । सलीम मंसूरी universalexpress.pagr