बुधवार, 13 अक्तूबर 2021

150 वर्ष पुराने मंदिर में 501 कलश स्थापित किएं

अविनाश श्रीवास्तव        
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित मीना बाजार में 150 वर्ष पुराने मंदिर में 501 कलश स्थापित कर माता भगवती की आराधना की जा रही है। यह बात मोतिहारी सहित पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
श्रद्धालु भक्त विभिन्न स्थानों से आकर इस कलश पूजा व माता भगवती की आराधना को देख रहे हैं। बताया जाता है कि इस अति पुराने मंदिर का निर्माण मीना बाजार के व्यवसायियों ने कराया था। यहां पूजारी के रूप में रहकर एक दानी बाबा भगवान की पूजा अर्चना करते थे। इस मंदिर में लगभग 45 देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित है।
30 वर्षों से चल रही कलश स्थापना की परंपरा : बताया जाता है कि इस मंदिर में लगभग 30 वर्षों से कलश स्थापना की परंपरा चल रही है। मंदिर निर्माण काल समय मंदिर की व्यवस्था उतना सुदृढ नहीं था, तो मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलकौनिया गांव निवासी श्री केदारनाथ सिंह ने मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया तथा यहां के व्यवसायियों के सहयोग से इस मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू किया। अभी इस मंदिर परिसर में लगभग 45 देवी-देवताओं की मूर्ति प्रतिष्ठित है। मंदिर में माता वैष्णो देवी दरबार एवं नवदुर्गा की अलग-अलग प्रतिमा है।
एक कलश से शुरू होकर 501 कलश तक का सफर : मंदिर में चैत नवरात्र व शारदीय नवरात्र पूजा में कलश स्थापित करने की शुरुआत 30 वर्ष पहले एक कलश स्थापित कर शुरू की गई। इसके बाद कलश स्थापना की परंपरा लगातार बनी रही। साथ हीं धीरे-धीरे कलश की संख्या भी बढ़ती चली गई। पहले एक से बढ़कर कलश की संख्या पांच पर पहुंची। पांच के बाद 11 कलश की स्थापना की गई।
इसके बाद यह सफर 11, 21, 51, 101, 151, 201, 251, 301, 350, 501 कलश तक पहुंच गई है तथा इस वर्ष इस मंदिर में 501 कलश की स्थापना की गई है। इस मंदिर की व्यवस्था में केदारनाथ सिंह, आराधना सम्राट संजय कुमार रमण, प्रकाश सिंह, समीर कुमार पिंटू, पं. प्रमोद कु0 मिश्रा सहित जितने बहुत सारे लोग भी जुडें हुए हैं, उनकी स्थिति हर दृष्टि से अच्छी है तथा उन लोगों की चांदी कट रही है। 

नेता तेजस्‍वी ने आरजेडी नेताओं की मीटिंग बुलाई

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। बिहार में विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने मंगलवार को आरजेडी नेताओं की हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। यह बैठक बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर बुलाई गई है।

बताया जा रहा है कि यह बैठक दोपहर करीब दो बजे से शुरू होगी। बैठक में तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा राबड़ी देवी और पार्टी के और भी अनुभवी नेता शामिल हो सकते हैं। इस बैठक में 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की ओर से उतरे सभी प्रत्याशियों और पूर्व विधायकों को मौजूद रहने को कहा गया है। पार्टी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे उपचुनाव में आरजेडी के प्रत्याशी को दोनों सीटों पर जीत दिलाई जा सके।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया

सिडनी। अर्ल एडिंग्स ने कुछ प्रांतों से समर्थन नहीं मिलने के कारण सोमवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले रिचर्ड फ्रूडेनस्टीन को अंतरिम प्रमुख की भूमिका सौंपी है। एडिंग्स ने 2018 में अंतरिम अध्यक्ष के रूप में यह जिम्मेदारी संभाली थी।
उन्हें एक महीने पहले ही क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड ने सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिये चुना था। एडिंग्स से अब गुरुवार को एजीएम में फिर से इस पद की उम्मीद्वारी पेश नहीं करने का निर्णय किया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने घोषणा की कि अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक वर्तमान निदेशक फ्रूडेनस्टीन इस पद का जिम्मा संभालेंगे। सिडनी मार्निंग हेरल्ड के अनुसार वह क्वीन्सलैंड क्रिकेट और क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स थे जो बदलाव चाहते थे।

स्वियातेक को ओस्टापेंको ने 6-4, 6-3 से हराया

वाशिंगटन डीसी। इगा स्वियातेक सहित कुछ शीर्ष खिलाड़ी मंगलवार को यहां उलटफेर का शिकार बनकर बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दूसरी वरीयता प्राप्त स्वियातेक को 24वें नंबर की येलेना ओस्टापेंको ने 6-4, 6-3 से हराया। इससे एक दिन पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा को बीट्रिज हद्दाद माइया ने 6-3, 7-5 से पराजित किया था।
अमेरिका की जेसिका पेगुला ने पांचवीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना को 6-1, 6-1 से पराजित करके पहली बार इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यूएस ओपन की उप विजेता लीलाह फर्नाडिस को शेल्बी रोजर्स ने 2-6, 6-1, 7-6 (4) से हराया।
पुरुष वर्ग में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने पांचवी वरीयता प्राप्त मैटियो बेरेटिनी को 6-4, 6-3 से जबकि कारेन खाचनोव ने 12वें वरीय पाब्लो कारेना बस्टा को 6-0, 6-4 से शिकस्त दी। छठी वरीयता प्राप्त कास्पर रूड ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद लॉयड हैरिस पर 6-7 (4), 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की जबकि यानिक सिनर को अमेरिका जॉन इसनर के हटने से वॉकओवर मिला।

पोलार्ड को पांच टी-20 क्रिकेटरों में शामिल किया

काबुल। उन्होंने कहा कि ये दोनों किसी भी तरह की परिस्थिति में अपनी टीम के लिये मैच जीतने की क्षमता रखते हैं।
दिये गये साक्षात्कार में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरेन पोलार्ड को भी 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले विश्व कप से पहले अपने शीर्ष पांच टी-20 क्रिकेटरों में शामिल किया। विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 3159 रन बनाये हैं और उनका औसत 52.65 है जो कम से कम 20 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।
राशिद ने कहा, ”वास्तव में विकेट पर निर्भर नहीं करता, विकेट कैसा भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता, वह उन खिलाड़ियों में है जो अच्छा प्रदर्शन करेगा।” कोहली अपने चौथे टी20 विश्व कप में भाग लेंगे। उन्हें पिछले दो विश्व कप में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। वह विश्व कप के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे। राशिद ने कहा कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पोलार्ड और पंड्या की भूमिका अहम होगी।
उन्होंने कहा, ”ये दोनों मेरे लिये ऐसे प्रमुख बल्लेबाज होंगे जो आखिरी चार पांच ओवरों में 80-90 रन का लक्ष्य भी हासिल कर सकते हैं। वे ऐसे बल्लेबाज हैं जो आपके लिये आसानी से यह भूमिका निभा सकते हैं।” राशिद ने विलियमसन को अपने शांतचित व्यवहार के कारण चुना जो टीम पर से दबाव हटाते हैं और स्वीकार किया कि डिविलियर्स को गेंदबाजी करना कभी आसान नहीं रहा।

खेल: थामस कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने ताहिती को 5-0 से करारी शिकस्त देकर 2010 के बाद पहली बार थामस कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने दूसरे मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की। इससे पहले उसने रविवार को नीदरलैंड को इसी अंतर से हराया था। ताहिती पर जीत से भारत का ग्रुप सी में शीर्ष दो में स्थान पक्का हो गया।
शुरूआती एकल में लुइस ब्यूबोइस पर केवल 23 मिनट में 21-5, 21-6 से जीत दर्ज की। इसके बाद समीर वर्मा ने रेमी रॉसी 21-12, 21-12 से हराकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलायी। यह मैच 41 मिनट तक चला। किरण जॉर्ज ने तीसरे पुरुष एकल में इलायस मौब्लांक को केवल 15 मिनट में 21-4 21-2 से करारी शिकस्त देकर भारत को अजेय बढ़त दिलायी।
युगल मुकाबलों में कृष्ण प्रसाद और विष्णु वर्धन की जोड़ी ने 21 मिनट में 21-8, 21-7 से जीत हासिल की जबकि दिन के अंतिम मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मौब्लांक और हीवा यवोनेट को 21-5, 21-3 से हराया। भारतीय पुरुष टीम ने इससे पहले 2010 में थामस कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी जहां उसे इंडोनेशिया से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय महिला टीम भी मंगलवार को स्कॉटलैंड को 3-1 से हराकर उबेर कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी थी।

शिवसेना ने चीन को 'साम्राज्यवादी राष्ट्र' करार दिया

कविता गर्ग      
मुंबई। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी तनाव के बीच शिवसेना ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने अगर कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो चीन और पाकिस्तान एकसाथ आकर भारत के अस्तित्व के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। शिवेसना के मुखपत्र ‘सामना’ के सम्पादकीय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम लिए बिना उसे ”पॉलिटिकल ईस्ट इंडिया कम्पनी” बताया गया और कहा कि चीन लगातार घुसपैठ कर रहा है और भारत बातचीत में ही लगा है।
पार्टी ने चीन को ”अग्रणी साम्राज्यवादी राष्ट्र” भी करार दिया। जम्मू-कश्मीर में हिंदू और सिखों पर हुए हालिया हमलों की पृष्ठभूमि में सम्पादकीय में कहा गया कि केन्द्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है और घाटी से हिंदू भाग रहे हैं। यह भाजपा जैसी पार्टी को शोभा नहीं देता, जो हिंदुत्व का समर्थन करती है। मराठी समाचारपत्र में कहा गया, ”प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री को ऐसे लोगों को दर्द समझना चाहिए।” सम्पादकीय में कहा गया कि तालिबान के अफगानिस्तान में सत्ता में आने के बाद से कश्मीर में हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं।
भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी गतिरोध का जिक्र करते हुए उसने कहा कि मुद्दों पर 13 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रही। सम्पादकीय में कहा, ”जनमुक्ति सेना के अधिकारी वार्ताएं तो लंबी-लंबी करते हैं, लेकिन अंत में करते वहीं है, जो वह करना चाहते हैं। चीन रचनात्मक बदलावों के लिए तैयार नहीं है।” सम्पादकीय में दावा किया गया कि कश्मीर में पाकिस्तान के हर एक कृत्य को चीन का समर्थन हासिल है।

”अलोकतांत्रिक” ताकतें जो अफगानिस्तान में सत्ता में हैं, उन्हें भी चीन का समर्थन हासिल है। शिवसेना ने सम्पादकीय में कहा, ” सरकार ने कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो चीन और पाकिस्तान एक साथ आएंगे और भारत के अस्तित्व के लिए खतरा उत्पन्न करेंगे। देश की ‘पॉलिटिकल ईस्ट इंडिया कम्पनी’ को यह समझना चाहिए। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच 17 महीने से पूर्वी लद्दाख में गतिरोध जारी है और 13 दौर की सैन्य बातचीत के बाद ही कोई समाधान नहीं निकला है। भारतीय सेना ने सोमवार को कहा था कि उसके द्वारा दिए गए ”सकारात्मक सुझावों” पर चीन की सेना सहमत नहीं हुई और ना ही उसने आगे बढ़ने की दिशा में कोई प्रस्ताव दिया।

टूर्नामेंट के प्लेऑफ के अंतिम चरण में जगह बनाईं

प्रिटोरिया। फामारा डीडियो की हैट्रिक से सेनेगल ने नामीबिया को 3-1 से हराकर अफ्रीका से विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के प्लेऑफ के अंतिम चरण में जगह बना ली है। इसके छह घंटे बाद मोरक्को भी अफ्रीका से प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गयी। उसने गिनी को 4-1 से हराया। अयूब अल काबी ने मोरक्को की तरफ से पहला गोल किया जो उनका तीन मैचों में चौथा गोल है।
दक्षिण अफ्रीका के ओरलैंडो स्टेडियम में सैडियो माने ने डीडियो को पहला और तीसरा गोल करने में मदद की। ये सेनेगल की चार मैचों में चौथी जीत है जिससे उसने ग्रुप एच में अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया।

प्लेऑफ मार्च में खेले जाएंगे जिससे कतर में होने वाले विश्व कप में भाग लेने वाली पांच अफ्रीकी टीमों का निर्धारण होगा। जोहानिसबर्ग में खेले गये एक अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इथोपिया को 1-0 से हराया। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप जी में घाना से एक अंक पीछे है जिसने जिम्बाब्वे को 1-0 से पराजित किया।

प्रगति मैदान में गतिशक्ति योजना का उद्घाटन किया

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य देश में माल भेजने की लागत कम करने, रेलवे की ढुलाई क्षमता बढ़ाना, बंदरगाहों पर जहाजों के सामान चढ़ाने उतारने में लगने वाले समय को कम करना है। उन्होंने कहा कि इनकी सरकार देश में बुनियादी ढांचे की विस्तार पर तेजी से और ऊंचे लक्ष्यों के साथ काम कर रही है और ‘भारत अब विश्व में विनिर्माण उद्योगों के बड़े केंद्र का सपना देख सकता है।’
मोदी ने राजधानी में प्रगति मैदान में गतिशक्ति योजना का उद्घाटन करते हुये कहा, ‘आज देश में दशकों से अधूरी पड़ी योजना पूरी हो रही है और हमने साबित किया है कि तेज गति से काम कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले दो-तीन साल के अंदर में ही लॉजिस्टिक्स लागत कम करना, रेलवे की ढुलाई क्षमता बढ़ाना और बंदरगाहों पर टर्न एराउंड (जहाजों का माल चढ़ाने उतारने) समय में सुधार करना है।उन्होंने कहा कि देश में इस समय 200 से ज्यादा हवाई अड्डों, हेलीपोर्ट, वाटर-ड्रोम बनाने की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार भारत में प्लग एंड प्ले औद्योगिक प्रणाली बनाने में लगी हुयी है जिसमें कोई भी विनिर्माता आते ही मशीन रखकर उत्पादन शुरु कर सकता है। दिल्ली के पास दादरी में इसी तरह की एक औद्योगिक टॉउनशिप पर काम चल रहा है जिससे पूर्वी और पश्चिमी रेल गिलयारे से जोड़ा जायेगा और वहां रैपिड रेल और रोड सुविधाओं का संपर्क होगा।
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के टॉउनशिप स्थापित कर दुनिया में विनिर्माण के शक्ति बनने का सपना देख सकता है। उन्होंने बुनियादी परियोजनाओं के कार्यान्वयन में विभिन्न विभागों के बीच तालमेल के लिए शुरु की गयी गति शक्ति योजना, जनधन खातों, आधार कार्ड और मोबाईल फोन से आम जन तक सेवाओं को पहुंचाने का जिक्र करते हुये कहा कि सरकार भारत में विकास के अगले 25 का आधार तैयार करने में लगी हुयी है।

बॉलीवुड एक्टर टाइगर के फिटनेस ट्रेनर का निधन

कविता गर्ग     
मुबंई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर कैजाद कपाड़िया का निधन हो गया है। बुधवार को कैजाद इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। कैजाद के निधन का कारण अभी तक उनके परिवार वालों और दोस्तों ने नहीं बताया है। कैजाद के निधन की जानकारी टाइगर ने सोशल मीडिया पर दी है। टाइगर ने सोशल मीडिया पर कैजाद की तस्वीर शेयर करते हुए दुख जाहिर किया है। उन्होंने कैजाद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- रेस्ट इन पॉवर कैजाद सर। साथ ही हाथ जोड़ने वाली और हार्ट इमोजी शेयर की।
विरल भयानी ने भी सोशल मीडिया पर कैजाद के निधन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- फिटनेस इंडस्ट्री के लेजेंड, जिन्होंने कई लोगों की जिंदगी बदल दी वह हमे छोड़कर चले गए हैं। उन्हें टाइगर श्रॉफ को ट्रेन्ड करते हुए देखा है। पूरी फिटनेस इंडस्ट्री शॉक्ड है। उनके निधन का कारण किसी को नहीं पता है लेकिन उनके दोस्त पुणे के लिए रवाना हो गए हैं जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।
विरल के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट करके शोक जाहिर किया है। सिद्धांत कपूर ने लिखा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की। आपको बता दें कैजाद की मुंबई में एक फिटनेस एकेडमी के11 एकेडमी ऑफ फिटनेस साइन्स थी। मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि सेलिब्रिटी ट्रेनर होने की वजह से उन्हें कितने चैलेंज्स का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा था कि मैं सबसे पहले तो खुद को सेलिब्रिटी ट्रेनर नहीं समझता हूं। मुझे नहीं लगता कि ये कोई गोल है। मैंने अपनी एकेडमी में एक कोट क्लासरुम में लगा रखा है कि सेलिब्रिटी ट्रेनर बनने की ख्वाहिश न रखें। इसके बजाय, एक ट्रेनर बनने की ख्वाहिश रखें, जो अपने आप में एक सेलिब्रिटी है। मेरे लिए जो इंसान मुझे फीस देता है वह सेलिब्रिटी है। सेलेब्स से डील करने में मुझे कोई चैलेंज का सामना नहीं करना पड़ता है। खासकर एक्टर, एक्ट्रेस और मॉडल्स के साथ। उनका करियर उन्हें चलाता है। आज, एक सेलेब्रिटी जो शेप में नहीं है वह अपने करियर को अलविदा कह सकता है और इसलिए, बहुत कुछ दांव पर लगाकर, वे हमेशा बेहद प्रेरित और अनुशासित होते हैं। डाइट और वर्कआउट प्रोटोकॉल के संबंध में मुझे हमेशा उनसे 100% अनुपालन मिलता है।

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में बने रहने का आग्रह किया

ब्रासीलिया। ब्राजील की फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने अपने साथी नेमार से अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के बाद भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में बने रहने का आग्रह किया है। नेमार ने इस सप्ताह के शुरू में दिये एक साक्षात्कार में कहा था कि विश्व कप 2022 उनका ब्राजील की तरफ से आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है क्योंकि वह नहीं जानते कि इसके बाद भी वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में खेलने के लिये मानसिक रूप से तैयार हो पाएंगे या नहीं।
उनके साथियों ने कहा कि ब्राजील का सबसे बड़ा स्टार होने के कारण वह नेमार पर पड़ने वाले दबाव को समझते हैं। नेमार क्लब स्तर पर अभी पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से खेलते हैं। मिडफील्डर फ्रेड ने कहा कि हम चाहते हैं कि वह वर्षों तक हमारे साथ बने रहे। लेकिन किसी और की मनस्थिति के बारे में बात करना मुश्किल है। कभी-कभी खिलाड़ियों को भारी दबाव का सामना करना पड़ता है। न केवल नेमार, बल्कि (लियोनेल) मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो।
हम उसे टीम में चाहते हैं, वह ब्राजील के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। नेमार के करीबी मित्र डिफेंडर थियगो सिल्वा ने कहा कि इस स्टार फुटबॉलर पर अन्य खिलाड़ियों की तुलना में दबाव अनुचित है। नेमार रविवार को कोलंबिया के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलने के बाद चुपचाप मैदान से बाहर चले गये थे। सिल्वा ने गुरुवार को उरुग्वे के खिलाफ ब्राजील के विश्व कप क्वालीफाईंग मैच से पहले कहा कि उसने मैदान पर जो कुछ किया हम उसे भूल जाते हैं और जो महत्वपूर्ण नहीं है उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

वह खुद पर बहुत दबाव बनाता है। उम्मीद है कि वह खेल का आनंद उठाना जारी रखेगा। चोट के कारण नहीं खेल पाने वाले स्ट्राइकर रिचार्लीसन ने मनौस में प्रशंसकों द्वारा उठाये गये एक बैनर की तस्वीर ट्वीट की जिस पर लिखा था। नेमार यदि तुम स्वर्ग में भी खेलोगे तो मैं तुम्हें देखने के लिये मौत को गले लगा दूंगा।

रफ्तार डंपर और कंटेनर की भिडंत मे दो की मौंत

पंकज कपूर      
देहरादून। राजधानी के सेलाकुई में दर्दनाक हादसा। तेज रफ्तार डंपर और कंटेनर की जोरदार भिडंत।
इस हादसे में तीन युवक कंटेनर और डंपर की चपेट में आ गए। हादसे में दो छात्रोंं की मौत हो गई। जबकि एक घायल छात्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार देहरादून के सेलाकुई बाजार में बर्थवाल स्वीट शॉप के पास मंगलवार देर रात एक कंटेनर संख्या यूके06सीए/ 4854 और डंपर संख्या यूके16सीए/0855 की जोरदार भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर जाकर पेड़ से टकरा गया। इस दौरान पास में ही खड़े स्कूल के तीन छात्र कंटेनर और डंपर की चपेट में आ गए। इनमें से दो की मौत हो गई और एक छात्र घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
हादसे में 19 वर्षीय मनीष पुत्र सियाराम निवासी लखनऊ हाल निवासी बायाखाला सेलाकुई सड़क किनारे पैदल चलते हुए कंटेनर से टक्कर लगने से दून अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 20 वर्षीय विशाल त्रिपाठी निवासी शाहजहांपुर हाल पता बायाखाला सेलाकुई की पैदल चलते हुए मौके पर ही कंटेनर के नीचे आकर मौत हो गई। वहीं 19 वर्षीय प्रियांश पुत्र राकेश निवासी निहाल गांव टिहरी गढ़वाल हाल निवासी बाया खाला सड़क किनारे पैदल चलते हुए
कंटेनर द्वारा टक्कर लगने से घायल हो गया है।
देर रात आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त छात्रों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। तीनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना से हादसे के शिकार छात्रों के परिजनों ने कोहराम मच गया है।

यूपी: फैक्ट्री में लगीं आग से लोगों में दहशत पसरीं

हरिओम उपाध्याय      
आगरा। रिहायशी इलाके में लगी केमिकल फैक्ट्री में सवेरे के समय आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। रिहायशी इलाके में बनी केमिकल फैक्ट्री में लगी आग से लोगों में दहशत पसर गई और वह अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को जानकारी देते हुए मौके पर बुलवाया। 10 गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकलकर्मी अभी तक आग को बुझाने में लगे हुए हैं।
बुधवार की सवेरे ताजनगरी आगरा के हरी पर्वत थाना क्षेत्र में वाटर वर्क्स स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री के भीतर से आग की ऊंची उठती लपटों को देखते ही आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने के इस हादसे की जानकारी दी। रिहायशी क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना से आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। जान बचाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री एक गली में है, जो काफी लंबे अरसे से बंद पड़ी हुई थी। फैक्ट्री के भीतर केमिकल रखे हुए थे, जिसके चलते केमिकल में लगी आग फायर कर्मियों के प्रयासों के बावजूद अभी तक बुझ नहीं सकी है। दमकलकर्मियों द्वारा आसपास की दो जूता फैक्ट्रियों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया है। अभी किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य बादस्तूर जारी है।

19 नवंबर को होगा साल का दूसरा 'चंद्र ग्रहण'

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। 26 मई 2021 को साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण लगा था। अब साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 को शुक्रवार के दिन लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण तब होता है। जब पृथ्वी की छाया सूर्य से आने वाले प्रकाश को अवरुद्ध कर देती है। इससे चंद्रमा पृथ्वी के उपछाया के नीचे आ जाता है, जिसके परिणामस्वरूप आंशिक या पूर्ण चंद्र ग्रहण होता है। 
भारत में यह चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण के तौर पर दिखाई देगा, जिस कारण सूतक काल मान्य नहीं होगा। यह चन्द्र ग्रहण मुख्यत। पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, पैसिफिक, उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका से दर्शनीय होगा। साल के इस आखिरी चंद्र ग्रहण का राशियों पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं किस राशि पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा।
इस राशि पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ और कृतिका नक्षत्र में लगेगा। ऐसे में इस राशि और इस नक्षत्र में जन्मे लोगों को इस दिन सावधानी बरतने की खास जरूरत है। वृषभ राशि के लोग इस दौरान किसी भी वाद-विवाद में पड़ने से बचें। साछ ही कोई भी कार्य शुरू करने से पहले उसपर अच्छी तरह से सोच-विचार करें। इस दौरान वृषभ राशि के लोग यात्रा करने से भी बचें।

सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया

कविता गर्ग          
मुबंई। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वीडियो को अपलोड करते वक्त केप्सन में लिखा है कि छोटी कियारा से डिंपल के रूप में मिलें। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म शेरशाह में लोगों का दिल जीत चुके हैं। फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर लोग रील्स बना रहे हैं। इस डॉयलॉग पर खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी एक वीडियो क्लिप किया है।
इस वीडिया में उनके साथ छोटी बच्ची दिखाई दे रही है, जो कि डिम्पल चीमा का डायलॉग बोल रही है। छोटी बच्ची ने कहा है कि तुझे आर्मी जॉइन करनी है, बताया क्यों नहीं मुझे। इस पर सिद्धार्थ बोलते हैं, क्योंकि तू उस किसम की लड़की लगती नहीं है जो आर्मी जॉइन करने वाले लड़कों को डम्प कर दे। इस पर बच्ची बोलती है, अगर बंदा दिल की बात न बताए तो उसे डम्प करने में मैनूं दो मिनट नहीं लगते हैं, समझ आई। इस वीडियो को यूजर्स खूब पंसद कर रहे हैं। उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां कर रहे हैं और साथ में इमोजी भी शेयर कर रहे है।

एमपी: 13 शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिएं

मनोज सिंह ठाकुर     
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी के जिला कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सेंधवा विकासखंड के विद्यालयों से अनुपस्थित पाए गए 13 शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के उपरांत शासन के निर्देश पर विद्यालयों को पुनः आरंभ कराया गया है। जिले से भेजे गए विभागीय अधिकारियों के दल ने सेंधवा विकासखंड के कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए तथा कुछ निर्धारित समय के पूर्व ही विद्यालय बंद कर चले गए। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर 13 शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।

घरेलू उपायों से चमकदार व आकर्षक बनेगीं त्वचा

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। चीजें जो आपको आसानी से घर मे उपलब्ध हैं। जिनसे आपकी त्वचा चमकदार व आकर्षक जरूर बन जायेगी। यहां 4 घरेलू उपचार दिए गए हैं। जो आपकी मदद कर सकते हैं।
हल्दी अपनी मजबूत एंटीऑक्सीडेंट और विरोधी भड़काऊ गुणों के लिए जाना जाता है। यह कोलेजन के उत्पादन में सहायता करता है। जो त्वचा को चमकने में मदद करता है। इतना ही नहीं, करक्यूमिन त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक फ्री रेडिकल्स से भी छुटकारा दिलाता है। यह आपका गो-टू क्लीन्ज़र हो सकता है और आपकी त्वचा को चमकदार बनाते हुए साफ़ कर सकता है। हफ्ते में एक से दो बार ही इसका इस्तेमाल करने से आपको असर दिखने लगेगा।
कैसे इस्तेमाल करें। एक कटोरी में हल्दी पाउडर और थोड़ा सा बेसन मिलाएं। पेस्ट बनाने के लिए दूध या पानी डालें। अपने चेहरे और गर्दन को पेस्ट से ढक लें। इसे लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें।
बिना साबुन के सादे नल के पानी से कुल्ला करें।
अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान है, तो नारियल तेल आपकी त्वचा को बचाने के लिए है। यह आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है, आपकी त्वचा में नमी रखता है और इसके आवश्यक फैटी एसिड इसे पोषण देने में मदद करते हैं। ये सभी गुण आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें: हल्के गोलाकार गति में नारियल के गर्म तेल से अपने चेहरे और गर्दन की मालिश करें। इसे तुरंत न धोएं और तेल को रात भर लगा रहने दें। अगर आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करना चाहते हैं, तो आप इसमें थोड़ी चीनी मिला सकते हैं और इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब त्वचा की देखभाल की बात आती है तो एलोवेरा जेल एक लोकप्रिय घटक है। इसके कायाकल्प और पौष्टिक प्रभावों के लिए जाना जाता है, यह आपकी त्वचा को एक प्राकृतिक चमक देता है।
कैसे इस्तेमाल करें। एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद और दूध मिलाएं। इस मिश्रण में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। बिना साबुन के गुनगुने पानी से धो लें।
शहद आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है और झुर्रियों को दूर रखता है। युवा त्वचा और चिकनी बनावट के लिए, सप्ताह में तीन से चार बार शहद की मालिश निश्चित रूप से काम करेगी।
कैसे इस्तेमाल करे। शहद को साफ और नम त्वचा पर लगाएं। इससे कुछ मिनट मसाज करें। इसे 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें और अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

17 साल की उम्र के 413 बच्चों का हेल्थ सर्वे किया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में रहने वाले 75.4% बच्चे घुटन महसूस करते हैं। इंस्टीट्यूट की स्टडी में यह खुलासा हुआ है। वैज्ञानिकों ने दिल्ली में 14-17 साल की उम्र के 413 बच्चों का हेल्थ सर्वे किया। इसमें पाया गया कि 75.4% ने सांस फूलने की शिकायत की 24.2% ने आंखों में खुजली की शिकायत की 22.3% ने नियमित रूप से छींकने या नाक बहने की शिकायत और 20.9% बच्चों ने सुबह खांसी की शिकायत बताई।
 

सपा ने कानपुर से अपने अभियान की शुरुआत की

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022  के लिए समाजवादी पार्टी ने कानपुर से अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ‘विजय रथ यात्रा’ लेकर यूपी भ्रमण के लिए निकल पड़े हैं। सपा की विजय रथ यात्रा को खजांची नाम के बच्चे ने हरी झंडी दिखाई। साल 2016 में हुई नोटबंदी के दौरान पैसे निकालने के लिए बैंक की लाइन में लगी महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम खजांची रखा गया अखिलेश यादव हर साल खजांची का जन्मदिन मनाते हैं।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी SP 400 सीटें जीतेगी।
सपा की विजय रथ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकले अखिलेश यादव ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 400 सीटें जीतेगी। उत्तर प्रदेश में 2022 में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। भाजपा ने अखिलेश पर तंज कसा कि खुद को समाजवादी बताने वाले फाइव स्टार होटल वाली सुख सुविधाओं से सुसज्जित बस से यूपी भ्रमण पर निकल रहे हैं। भाजपा की इस टिप्पणी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे दी।

अखिलेश यादव ने कहा, ”मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि वह यूपी विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान पैदल चलें, मैं साइकिल पर चलना शुरू कर दूंगा” गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने फिर साफ किया कि सपा छोटे दलों से अलायंस के लिए तैयार है, बड़े दलों के साथ गठजोड़ में नुकसान है यूपी चुनाव से पहले प्रियंका गांधी की सक्रियता पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इससे भाजपा को समस्या है, हमें नहीं उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में फर्क नहीं है, दोनों एक हैं

कानपुर से शुरू हुई ‘समाजवादी विजय यात्रा’ पहले दो दिनों में (12-13 अक्टूबर) कानपुर देहात, जालौन और हमीरपुर जिलों में जाएगी इसके बाद अन्य जिलों का रुख करेगी। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा की इस रथ यात्रा का उद्देश्य किसानों, युवाओं, दलितों, वंचितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और सभी वर्गों को न्याय दिलाना और उन्हें भारतीय जनता पार्टी की निरंकुश और दमनकारी सरकार से छुटकारा दिलाना है। अखिलेश यादव की यह यात्रा उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए है।
मर्सिडीज बस पर निकल रही है ​समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा
समाजवादी पार्टी की रथ यात्रा मर्सिडीज बस पर निकल रही है यह बस वैनिटी वैन की तरह है, जो एक तरह से चलता फिरता घर ही है इस बस में बेडरूम से लेकर, वॉशरूम तक है पानी स्टोरेज की व्यवस्था है। वस को समाजवादी पार्टी के रंग में रंगा गया है, लाल और हरा बस पर एक तरफ अखिलेश की फोटो तो दूसरी ओर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगी है मोहम्मद आजम खान समेत सपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें भी बस पर लगी हैं यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस बस को फाइव स्टार बताकर अखिलेश यादव पर तंज कसा था।

गाइडलाइन: जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी की तैयारी शुरू

हरिओम उपाध्याय      
जौनपुर। माहे रबी उल अव्वल का चांद नजर आते ही पूरे शहर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी स. अ. व. की तैयारी शुरू हो गई। 19 अक्टूबर को कोविड -19 की गाइडलाइन के साथ पुरे अक़ीदत व शानो शौकत के साथ मनाया जायगा। इसे लेकर मुस्लिम मोहल्लों में काफी चहल। पहल बढ़ गई है शहर के मुस्लिम मोहल्लो, मदरसों, मस्जिदों, आदि धार्मिक स्थलों को सजाया संवारा जा रहा। इसी क्रम में सेंट्रल सीरत कमेटी के तत्वाधान में जौनपुर कोतवाली चौराहा स्थित कैंप कार्यालय पर 12 तारीख दिन बुधवार कोसुबह 7:00 बजे से मिलादे अकबर व नाते नबी जलसा सीरत उन नबी (स. अ. व. )आयोजन हो रहा है। जो एक रबी उल अव्वल से 12 रवि उल – अव्वल तक चलेगा मिलाद के पांचवे दिन जलसे कि शुरुआत तिलावते कलाम ए पाक से कारी जिया जौनपुरी पेश इमाम शेर मस्जिद शाही पुल ने किया। जिसमें उलमा ए इकराम हजरत मौलाना सलीम चिस्ती ने दिल इमान अफरोज तकरीर किया नात ख्वा नसीम जौनपुरी, हसीन मीरमस्ती ने नाते नबी का नजराना पेश किया और सरवरे कायनात पर दुरूद व सलाम भेजा गया। महफिल को खिताब करते हुए मौलाना सलीम चिस्ती ने कहा कि हमारे नबी किसी एक कौम के लिए नहीं आए आपको सारी इंसानियत के लिए भेजा गया हम सभी उनके बताए हुए तरीकों पर चलकर पांच वक्त की नमाज कसरत से पढ़ने की सलाह दी। इस मौके पर सेन्ट्रल सीरत कमेटी के सदर असलम शेर खा, मरकजी सीरत कमेटी के सदर जफर मसूद, शकील मंसूरी, सभासद साजिद अलीम, इरशाद मंसूरी, जावेद अज़ीम, फिरोज अहमद पप्पू, समीऱ खान, रफीक मंसूरी, अमजद आदि लोग रहे बाद ख़त्म महफ़िल आये हुए लोगो मे तबर्रूक तक्सीम किया गया।

यूपी: किसानों का स्मारक बनवाने का ऐलान किया

अश्वनी उपाध्याय          
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को जिस स्थान पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ हिंसा की वारदात हुई थी वहां पर दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से किसानों का स्मारक बनवाने का ऐलान किया गया है। यह घोषणा तिकुनिया में हुई अंतिम अरदास के दौरान की गई है। घोषणा के मुताबिक तिकुनिया में 4 किसानों और एक पत्रकार का स्मारक बनवाया जाएगा।
दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उस स्थान पर जहां 3 अक्टूबर दिन रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं केंद्र के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के दौरे का विरोध कर रहे किसानों के साथ हिंसा की वारदात हुई थी, उसी स्थान पर किसानों का स्मारक बनवाने का ऐलान किया गया है। इस आशय की घोषणा दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से बीते दिन मंगलवार को तिकुनिया में हुई किसानों की अंतिम अरदास सभा में की गई है। कमेटी की ओर से ऐलान किया गया है कि तिकुनिया में 4 किसानों के साथ एक पत्रकार का भी स्मारक बनेगा।
नए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से चलाए जा रहे किसान आंदोलन के 1 साल के भीतर यह तीसरा स्मारक होगा, जिसे बनवाने का ऐलान किया गया है। इससे पहले मेरठ और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का स्मारक बनवाने की घोषणा हो चुकी हैं। दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया है कि तिकुनिया में लगभग उसी स्थान पर शहीद स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। जहां पर 4 किसानों व एक पत्रकार की शहादत हुई है। स्मारक बनवाने के लिए हमें करीब डेढ़ से 2 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी।
जमीन की पूर्ति के लिए हम आसपास के खेत के मालिकों से बातचीत करते हुए उनसे जमीन खरीदेंगे। स्मारक स्थल पर चारों किसानों व एक पत्रकार की प्रतिमा लगाई जाएगी। स्मारक पर जो पत्थर लगेंगे, उनके ऊपर यह पूरी घटना काले अक्षरों में दर्ज की जाएगी। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी दर पीढ़ी को यह बात याद रहे कि सरकार ने कैसे जुल्म ढाया है, लेकिन किसान सरकार के जुल्मों के आगे दबे नहीं है।

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश  संदीप मिश्र  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश से हुए नुकसान...