गुरुवार, 22 जुलाई 2021

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-341 (साल-02)
2. शुक्रवार, जुलाई 23, 2021
3. शक-1984,अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रियोदशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त 07:12।
5. न्‍यूनतम तापमान -25, डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

टोक्यो ओलंपिक का सीधा प्रसारण करेंगा स्पोर्ट्स

टोक्यो। डीडी स्पोर्ट्स प्रतिदिन टोक्यो ओलंपिक का सीधा प्रसारण करेगा। जबकि दूरदर्शन के अन्य चैनल और आकाशवाणी (एआईआर) इन वैश्विक खेलों के आयोजन पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को बताया, ” प्रसार भारती दूरदर्शन और आकाशवाणी के अपने नेटवर्क और समर्पित खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से ओलंपिक 2020 का कवरेज करेगा। ” इन खेलों से जुड़ा प्रसारण ”ओलंपिक से पूर्व से शुरू होकर उसके बाद” तक जारी रहेगा और सार्वजनिक प्रसारक के टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देश भर में उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया, ”इसका विवरण हर दिन डीडी स्पोर्ट्स और एआईआर स्पोर्ट्स के ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध कराया जाएगा।” मंत्रालय ने कहा कि डीडी स्पोर्ट्स टोक्यो ओलंपिक शुरु होने से पहले खेल हस्तियों के साथ चार घंटे से अधिक का चर्चा-आधारित कार्यक्रम का निर्माण करेगा। जो ‘चीयर फॉर इंडिया’ अभियान में योगदान देगा। मंत्रालय द्वारा साझा कार्यक्रम कार्यक्रम के अनुसार, एआईआर कैपिटल स्टेशन, एफएम रेनबो नेटवर्क, डीआरएम (एआईआर का डिजिटल रेडियो) और एआईआर के अन्य  स्टेशन 22 जुलाई को तोक्यो ओलंपिक पर एक ‘कर्टन-रेजर’ कार्यक्रम प्रसारित करेंगे। मंत्रालय ने कहा, ”कार्यक्रम को भारत की सीमा के अंदर यूट्यूब चैनल, डीटीएच और ‘न्यूजऑनएआईआर’ मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा।”


नॉटिंघम में 4 से शुरू होगा टेस्ट श्रृंखला का पहला टेस्ट

लंदन। चोट से उबर चुके अनुभवी हरफनमौला बेन स्टोक्स की भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों के लिए घोषित 17 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। जिसमें नस्लीय ट्वीट को लेकर निलंबित हुए तेज गेंदबाज ऑली रॉबिनसन को भी जगह दी गयी है। भारत के खिलाफ ही 2016 मे अपना पिछला टेस्ट खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद की भी टीम में वापसी हुई है।

श्रृखला का पहला टेस्ट नॉटिंघम में चार अगस्त से शुरू होगा। जबकि दूसरा मैच 12-16 अगस्त तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। कोहनी की सर्जरी से उबर रहे जोफ्रा आर्चर और एड़ी में चोट से पीड़ित क्रिस वोक्स अभी मैच के लिए फिट नहीं हैं। अनुभवी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के अलावा टीम में मार्क वुड और सैम कुरेन अन्य तेज गेंदबाज हैं।

बुधवार, 21 जुलाई 2021

चीन पर जासूसी अभियान का फिर लगाया आरोप

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका और उसके सहयोगियों ने चीन पर वैश्विक साइबर जासूसी अभियान का एक बार फिर आरोप लगाया है। बीजिंग द्वारा इन आरोपों पर नाराजगी जताने के बावजूद इन सहयोगी देशों ने चीन को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया। चीन की आलोचना करने वाले देशों में अमेरिका के अलावा यूरोपीय संघ (ईयू), ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, जापान और न्यूजीलैंड शामिल हैं।
इन सभी देशों ने चीन पर वैश्विक साइबर जासूसी का आरोप लगाया है। 
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि इस तरह की हैकिंग और साइबर जासूसी हमारी आर्थिक व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

हरियाणा व पंजाब के हालात के बारे में फीडबैक दिया

राणा ओबरॉय            

चंडीगढ़। हरियाणा में मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार की चर्चाएं दिन प्रतिदिन जोर पकड़ती जा रही हैं। 
संभावना यह जताई जा रही है। थोड़े समय के बाद ही हरियाणा मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा। जिसमें कुछ मंत्रियों की छुट्टी होगी और कद्दावर मंत्री का विभाग भी बदला जा सकता है। ऐसे समय में हरियाणा के गृहमंत्री और तेजतर्रार नेता अनिल विज ने दिल्ली में जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके शाह को न सिर्फ हरियाणा और पंजाब के वर्तमान हालात बारे में फीडबैक दिया। बल्कि अपने विभाग के डीजीपी के बारे में भी जानकारी दी। 

अनिल विज ने यह मुलाकात ऐसे समय में की है। जब संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावनाएं हैं। राजनीति के माहिर खिलाड़ी अनिल विज ने अमित शाह से मुलाकात करके न सिर्फ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की धड़कनें तेज कर दी हैं। बल्कि सीएम को यह एहसास भी करा दिया है। दिल्ली में हमारे भी संबंध भी किसी से कम नहीं है। सियासत के जानकारों का कहना है, अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करके एक तीर से कई निशाने साधे है। आधा दर्जन बार विधायक चुने गए अनिल विज समय-समय पर एक बडा शॉट मारकर शांत मुख्यमंत्री खट्टर को बैचेन होने पर मजबूर कर देते हैं।

गाइडलाइन के तहत, ईद-उल-अज़हा की नमाज़ पढ़ाई

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। शहर की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों मे ईद उल अज़हा की विशेष नमाज़ कोविड गाईड लाईन के अनुसार पढ़ी गई। घरों मे नमाज़ के बाद राहे खुदा में हज़रत इब्राहीम की सुन्नत पर अमल करते हुए ग़ैर प्रतिबन्धित जानवरों (बकरा व भेड़)की क़ुरबानी दी गई।तय समय के अनुसार चक शिया जामा मस्जिद मे इमाम ए जुमा वल जमात सै. हसन रज़ा ज़ैदी,मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे मौलाना सै. जवादुल हैदर रिज़वी,मदरसा जमातुल अब्बास वीआईपी कालोनी मे मौलाना सै०कल्बे अब्बास रिज़वी,मस्जिद ए खदीजा करैली में मौलाना ज़रगाम हैदर,मस्जिद ए मोहम्मदी करैली लेबर चौराहा में मौलाना वसी हैदर,बैतुस्सलात मे मौलाना नय्यर रिज़वी,मस्जिद गदा हुसैन खाँ मे मौलाना जाबिर अब्बास,मस्जिद ए नूर दायरा शाह अजमल में मौलाना साक़िब हुसैन ने सरकारी गाईड लाईन के अनुसार पचास लोगों की उपस्थिति मे नमाज़ ए ईद-उल-अज़हा की विशेष नमाज़ पढ़ाई। मस्जिदों मे प्रवेष द्वार पर ही नमाज़ीयों के हाँथों को सैनिटाईज़ कराया गया और मास्क लगाने के बाद ही मस्जिद के अन्दर दाखिल होने दिया गया। मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे मस्जिद के मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी के ओर से जहाँ मास्क व सैनिटाईज़र का ऐहतेमाम किया गया था। वहीं नमाज़ीयों को इत्र लगाने के बाद तोहफे मे एक एक रुमाल भी दिया जा रहा था। 
मौलाना जव्वादुल हैदर जुदी ने बाद नमाज़ अपने खुत्बे मे जहाँ अहले वतन को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद पेश की वहीं ईद-ए-क़ुरबाँ की तफसीली अहकामात पर भी रौशनी डाली। मौलाना ने कहा ईद उल अज़हा सिर्फ जानवरों की क़ुरबानी देने का नाम नहीं इस मे अपनी ज़िद,ग़ुस्सा,घमण्ड,लालच और बदगुमानी को भी क़ुरबान किजीये।ईद उल अज़हा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न होने पर मस्जिद के इन्तेज़ामकार शाहरुक़ क़ाज़ी,आफताब हैदर,इतरत नक़वी,हसन आमिर,अनीस हैदर जायसी,आग़ा अली क़ासिम,शेरु भाई, उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी,अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के सद्र रिज़वान जव्वादी,मंज़र कर्रार,फरमान भाई,ज़ुल्फेक़ार हैदर,शाहिद अब्बास रिज़वी,ज़रग़ाम हैदर,बाक़र मेंहदी,शबीह अब्बास जाफरी,अस्करी अब्बास,ज़ामिन हसन,मोनू आदि ने शासन प्रशासन के प्रति आभार जताया। फेसबुक ,वाट्सऐप सहित सोशल मीडिया पर दिन भर चलता रहा ईद उल अज़हा पर बधाई संदेश
कोरोना की वजहा से दो साल से कोई भी पर्व अपनी परम्परागत तरीके से नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे मे सोशल मीडिया ही लोगों का सहारा बना हुआ है। ईद उल अज़हा इसलामिक माह ज़िलहिज्जा की १० तारीख को मनाया जाता है। लेकिन एक दिन पहले से ही फेसबुक, वाट्सऐप, मैसेन्जर,ट्यूटर आदि सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते रहे।यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
हिन्दू भाईयों ने भी दी अहले इसलाम को बधाई
तमाम धार्मिक व समाजिक संगठनों राजनीतिक दलों व पत्रकार बन्धुओं ने भी दी बधाई।
त्याग बलिदान के पर्व ईद उल अज़हा या ईद ए क़ुरबाँ के अवसर पर हिन्दू भाईयों ने भी अहले इसलाम के बाशिन्दों को बधाई दी।रवीन्द्र यादव,विजय वैश्य,महेन्द्र निषाद,दान बहादुर मधुर,अभिषेक कनौजिया,राकेश यादव,रॉबिन लोहिया गिहार,विक्रम पटेल,अभिमन्यु पटेल,रमाकान्त पटेल,प्रमोद चन्द्र त्रिपाठी,मनोज वर्मा,विनोद हाण्डा,मंजू यादव,श्यामू यादव समेत अन्य लोगों ने मुस्लिमों को त्याग के पर्व ईद ए क़ुरबाँ की बधाई दी।
नमाज़ ए ईद-उल-अज़हा के बाद लोग एक दूसरे के घरों मे मुबारकबाद देने को पहोँचे।मेहमानो का खैरमक़दम करते हुए  मुस्लिम व ग़ैर मुस्लिम का घरों मे तरहा तरहा के स्वादिष्ट व्यंजनो से स्वागत व सत्कार भी किया गया।घरों मे महिलाओं ने सुबहा से ही तय्यारी शुरु कर दी थी।मेहमानों ने क़िमामी सेंवई, दूध वाली सेंवई, शीरब्रंज सेंवई, क़ोरमा,बिरयानी,दही बड़ा,मटर चाट,आलू टिक्की आदी का जम कर लुत्फ उठाया। छोटे छोटे बच्चों को तेहवारी भी दी गई।

बाइक सवारों ने साइकिल को मारी टक्कर, घायल

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के भानीपुर के पास  बाइक सवारों ने सामने से आ रहे साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार व साइकिल सवार गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए घायलों को इस्माइल पुर सीएचसी कड़ा में भर्त
सैनी कोतवाली क्षेत्र के उचरावां गांव निवासी गंगा अपने ही गांव की उषा देवी को इलाज कराने के लिए देवीगंज बाजार ले गया था। 
इलाज कराने के बाद गंगा साइकिल से घर वापस लौट रहा था। सैनी कोतवाली क्षेत्र के भानीपुर के पास सामने से आ रहे बाइक सवार से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार शोएब ,आसिफ व  साइकिल सवार उषा देवी व गंगा गंभीर रूप से जख्मी हो घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस के जरिये सीएचसी इस्माइल पुर कड़ा में भर्ती कराया है। उवचार के बाद तीनों को घर भेज दिया गया। स्थिति गम्भीर होने पर  उषादेवी को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
सन्तलाल मौर्य  

जिस देश में गंगा बहती हैं 'संपादकीय'

जिस देश में गंगा बहती हैं    'संपादकीय'   
हर एक मन्दिर में दिया भी जले, मस्जिद में अजान भी हो। 
अगर न हो कहीं ऐसा तो एहतिजाज भी हो। 
हुकूमतों को बदलना तो कुछ मुहाल नहीं।
हुकूमतें जो बदलता है, वो समाज भी हो।
बदल रहे हैं आज आदमी दरिंदों में।
मरज़ पुराना है, इस का नया इलाज भी हो।

सियासी बाजार में भाईचारे का व्यापार धड़ल्ले से हो रहा है। आज के दौर में विश्वासघात का प्रचलन आम हो गया है। अब न आस्था की प्रवाह है, न ब्यवस्था में चाह‌ है। जहां मतलब की कश्ती स्वार्थ के भावार्थ से बोझिल हो रही हो, चाहत को आहत किये बगैर सही सलामत धन लक्ष्मी का स्वागत हो रहा हो। ऐसे मौके की तलाश में हताश मन से ही सही सियासतदार मजेदार‌ कारनामो के साथ प्रतिघात का अवसर तलाश रहे हैं। भारत वर्ष में सभी धर्म-जाति के लोग‌ सहर्ष‌ रह रहे हैं। लेकिन उत्कर्ष के चरम पर पहुंच कर भी देश का परिवेष‌ कुछ सियासी जाहीलो के चलते विषाक्त हो गया। एक तरफ सनातन धर्मावलम्बी‌ अपने आराध्य की सेवा में सुबह-शाम‌ इन्सानियत को जिन्दा रखने के लिये, मानव समाज में समदर्शिता का पैगाम देते हैं। वहीं, हर सुबह‌ शाम मस्जिदों में अजान के बाद समूचे हिन्दुस्तान में खुदा की इबादत के साथ ही‌ समाज में पारदर्शिता कायम रखने के साथ ही मानवता को बचाए रखने का‌ मुसलमान एहतेराम करते हैं।
बसुधैव कुटुंबकम् के आवरण में सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा का तराना गाने वालो के बीच जहरीला स्पीच सियासत के शानिध्य में तिफरका पैदा करने वाली तकरीर के साथ ही ऊंच-नीच, जाति-पाति व धर्म-मजहब‌ की घृणित मानसिकता से‌ दुरभिसन्धि का दुष्प्रचार सामाजिक ढांचे को हिला रहा है।भारतीय लोकतान्त्रिक व्यवस्था को हिला रहा है। अब त्योहारों में भाई चारगी देखने को नहीं मिलती। बस‌ दिल मिले न मिले हाथ‌‌ मिलाते रहीये, वाली बात रह गयी है। धर्म मजहब का जहर गांव हो या शहर सबको गिरफ्त में ले रहा है। हर एक आदमी दुसरे को सन्देह की नजर से देख रहा है। ईद-बकरीद, दशहरा-दीपावली ऐसा त्योहार था कि इनका नाम आते ही समरसता, समदर्शिता, समानता ,मानवता सहृदयता के साथ ही आपसी भाईचारे का एहसास होता था। 
मगर इधर के कुछ सालों में सारे त्योहार विलोपन की तरफ बढ़ चले है। न कोई उत्साह, न एक दुसरे से मिलने की चाह। बस उन्माद भरा अथाह जहरीला जज़्बात सबके साथ चल रहा है। परिवर्तन का संकीर्तन जिस तरह शुरु‌ है यही हालात रहे तो एक अजीब‌ माहौल कायम होगा। हर दिल वैमनश्यता की जहरीली सूई से बुझा होगा। सियासत की जहरीली आंधी ने इस देश की गंगा-जमुनी तहजीब को मटियामेट कर दिया। भाईचारगी का विलोंपन कर दुश्मनी को कारपोरेट कर दिया।एक देश, अनेक भाषा अनेक भेष। सबका एक साथ रहन-सहन एक साथ निवेश। लेकिन आज पूरी तरह बदल गया है परिवेश। सियासत की करामाती कुर्सी के लिये जिस फुर्ती से‌ बदलाव की ईबारत तहरीर हो रही है। वह आने वाले कल के लिये शुभ संकेत नहीं है ?
समय का तेवर रोज बदल रहा है। कहीं महामारी तो कहीं बिमारी कहीं बाढ़ और  बारिश। तो कहीं बर्फबारी से तबाही मची हुयी है। मानवता का अस्तित्व खतरे में है तब भी लोग समझदारी की चादर फेंककर, वफादारी को दरकिनार कर, खुद की झूठी तरफदारी में लगे हुये है। इन्सानियत‌ ठोकर खा रही है। कदम-कदम पर धोखे के कारोबार उफान पर है। आपसी कलह में बढ़ती गद्दारो की फौज से खतरा हिन्दुस्तान पर है।सावधान रहें सतर्क रहें। याद रखे हम उस देश के वासी‌ है जिस देश में गंगा बहती है। 
जगदीश सिंह         

निचली बिरादरी के लोगों का शारीरिक शोषण किया

बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। संकीर्ण मानसिकता से प्रेरित प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा द्वाबा की धरती पर अवैध वसूली में नाकामयाब हो जाने के कारण निचली बिरादरी के लोगों का अक्सर पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जाता है। द्वाबा की धरती पर ऐसे कई मामले निकलकर सामने आए हैं।जिसमे सिर्फ निचली बिरादरी के लोगों का आर्थिक और शारीरिक रूप से शोषण किया गया है। कहीं ऐसा तो नहीं शोषणकर्ताओं के पीछे किसी की चाल हो यह लोगों का सोचना है। 
द्वाबा में तेजी से दलित उत्पीडन बढ़ रहा है कहीं शोषणकर्ताओं के खिलाफ जनाक्रोश ना आ जाए जिससे सम्हालना इनके लिए मुश्किल हो जाए।
इसी तरह का एक नया मामला चरवा थाना क्षेत्र के बरियावां चौकी से निकलकर आ रहा है। राजस्व मामले में नीबी शाना गांव के राजू पासी नाम के एक युवक को बरियावां चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य पकड़ लाए और चौकी लाकर सीधा अवैध वसूली की डिमांड कर दिए। युवक के द्वारा अवैध वसूली का विरोध करने पर संकीर्ण मानसिकता के चौकी इंचार्ज ने युवक को नग्न कर मानवाधिकार को खुली चुनौती देकर मानवता की सारी हदें पार करते हुए एक के बाद एक करके कई लाठियों की यातना युवक को दे दी। युवक चौकी इंचार्ज की यातना से पीड़ित होकर जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ा तब जाकर लाठियों का क्रम चौकी इंचार्ज को मजबूरन रोकना पड़ा।
युवक के होश में आ जाने के बाद उक्त युवक को फिर चौकी इंचार्ज ने यातनाएं दी चौकी इंचार्ज को इस बात का डर था कि कहीं पीड़ित युवक आला अधिकारियों के यहां पहुंचकर उनकी शिकायत ना कर दे इसलिए उसे शांति भंग का अंदेशा दिखाई पड़ने लगा और चौकी इंचार्ज ने युवक का धारा 151 में चालान कर दिया। इसके पूर्व भी कई दफा छोटे मामलों में लोगों को चौकी लाकर अवैध वसूली की डिमांड ब्रिटिश मानसिकता के गुलाम चौकी इंचार्ज कर चुके हैं। डिमांड पूरी हो जाने पर चौकी से मामला रफा - दफा कर दिया जाता है और डिमांड पूरी ना होने पर लाठियों की यातना देकर 151 में चालान कर देते हैं। अब देखना है कि अवैध वसूली बाज ब्रिटिश मानसिकता का गुलाम चौकी इंचार्ज के कारनामे को संज्ञान लेकर उच्चाधिकारी उसे दंडित करेंगे या फिर अवैध वसूली बाज चौकी इंचार्ज के कारनामे पर पर्दा डालने का कार्य अधिकारी करेंगे क्योंकि अवैध वसूली बाज चौकी इंचार्ज डिप्टी सीएम का खासमखास बताया जाता है।

विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण करने के लिए भ्रमण किया

बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। ईद उल अजहा के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच व निरीक्षण के लिए भ्रमण किया। शांति सौहार्द के साथ ईद उल अजा के पर्व को मनाने की अपील की। मस्जिदों की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच ईद की नमाज अदा की गई। 
प्रशासन के द्वारा आधी रात के बाद से ही गश्त करने का कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया था। जिससे शांतिपूर्वक ढंग से नमाज अता की गई। किसी प्रकार की कोई अप्रिय धटना की कोई सूचना नहीं मिली। साथ ही साथ मुस्लिम बंधुओ को ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ-साथ आपसी भाई चारा/सौहार्द के साथ कोरोना रोकने के लिए सरकार के द्वारा जारी निर्देशो के तहत त्योहार मनाने  की अपील की।

प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा पर्व की बधाई दी

दुष्यंत टीकम                  
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा पर्व की बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह पर्व ईश्वर के प्रति समर्पण एवं त्याग का प्रतीक है। इससे ईश्वर के प्रति प्रेम और समाज में भाईचारा एवं एकजुटता की भावना बढ़ती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से परस्पर सद्भाव, एकता व भाईचारे की गौरवशाली परंपरा के अनुसार पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पर्व मनाते समय कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी जरूरी है।

कोविड-19 टीकों की 2.88 करोड़ खुराकें उपलब्ध

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वर्तमान में राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीकों की 2.88 करोड़ से अधिक शेष खुराकें उपलब्ध हैं। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक सभी स्रोतों से टीकों की 43.25 करोड़ (43,25,17,330) से अधिक खुराकें मुहैया करायी जा चुकी हैं तथा 53,38,210 और खुराकें मिलने वाली हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इसमें से कुल खपत 40,36,44,231 खुराक है। इनमें बर्बाद हो गयी खुराकें भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि 2.88 करोड़ (2,88,73,099) से अधिक खुराकें राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार देश भर में टीकाकरण की गति को तेज करने और इसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। 21 जून 2021 को कोविड टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण शुरू हुआ।
अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की उन्नत दृश्यता के जरिए टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है ताकि वे बेहतर योजना बना सकें और टीका आपूर्ति श्रृंखला को व्यवस्थित कर सकें। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रही है। टीकाकरण अभियान के नए चरण में, केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75 प्रतिशत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में खरीद और आपूर्ति करेगी।

घर पर आसानी से बनाएं चने की दाल का पराठा

चाय के साथ नाश्ते में कुछ अलग पराठा खाना है तो घर पर आसानी से बनाए चने की दाल का पराठा। ये खाने में बहुत स्वादिस्ट होता है। 
सामग्री : आटा - 2 कप
चने की दाल - 1/2 कप
हींग - चुटकीभर
जीरा - 1/4 चम्मच
धनिया पाउडर - 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 चम्मच
अमचूर पाउडर - 1/4 चम्मच
गरम मसाला - 1/4 चम्मच
हरी मिर्च बारीक कटी हुई - 1-2
अदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ - 1/2
हरा धनिया बारीक कटा हुआ - 2 बड़ा चम्मच
नमक - स्वादानुसार
तेल या घी - पराठे सेंकने के लिए लिए

विधि
इसे बनाने के लिए चने की दाल को धोकर 5-6 घंटों के लिए पानी में भिगो दें।
इसके बाद आटे में स्वादानुसार नमक, 1 बड़ी चम्मच तेल और पानी मिलाकर आटा गूंद लें और फिर इसे आधा घंटे के लिए ढककर रख दें।
कूकर में दाल और एक चौथाई कप पानी डालकर उबाल लें।
इसके बाद गैस बंद कर दें और कूकर को ठंडा होने के लिए रख दें।
इसके बाद दाल को कूकर से निकाल कर बिना पानी डालकर बारीक पीस लें।
फिर अब कड़ाही में 1 बड़ा चम्मच तेल डालकर मध्यम आंच में गर्म करें और इसमें हींग और जीरा भून लें।
इसके बाद फिर अब इसमें पिसी हुई दाल, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, नमक, गरम मसाला और लाल मिर्च डाल कर हल्का सा भूने लें।
गैस बंद करके इसमें हरा धनिया मिलाएं।
अब आटे की 7-8 लोइयां बनाएं और एक लोई की छोटी पूरी बेलें।
अब पूरी के बीच में भरावन रखें और पूरी को चारों तरफ से पलटकर इसे बंद कर पराठा बेल लें।
 गैस पर तवा गर्म करके अच्छे से सेंक लें।
चना दाल पराठा तैयार है।

राज्यसभा सदस्य ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कविता गर्ग        
मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से अपने परिजनों को खो देने वाले लोगों को केंद्र सरकार को अदालत में ले जाना चाहिए। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी की मृत्यु होने के संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गयी। संजय राउत ने सरकार के इस उत्तर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”अनेक राज्यों में कई लोग ऑक्सीजन की कमी से मारे गए। जिन लोगों के रिश्तेदार ऑक्सीजन की कमी की वजह से मारे गए, उन्हें केंद्र सरकार को अदालत में ले जाना चाहिए।” शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने संवाददाताओं से बातचीत में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”केंद्र सरकार सच से भाग रही है। मुझे लगता है कि यह पेगासस (इजराइली स्पाईवेयर) का असर है।” शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि यह पता लगाना होगा कि जिन लोगों के रिश्तेदारों की ऑक्सीजन की कमी की वजह से मृत्यु हुई, क्या वे इस मुद्दे पर संसद में दिए गए केंद्र के जवाब पर भरोसा करते हैं या नहीं।

तेल के दाम एक दिन की गिरावट के बाद फिर उछलें

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में फिलहाल नहीं आने वाले, केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है। वहीं अंतराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक दिन की भारी गिरावट के बाद फिर उछल गए हैं। इसके बावजूद राहत की बात यह है कि लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। वहीं, देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है तो सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में।
दिल्ली के मुकाबले पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल करीब 17 रुपये सस्ता है। आज यानी बुधवार को पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर है। यहां डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि, पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल का दाम 85.28 रुपये और डीजल 83.79 रुपये प्रति लीटर है।

'पोन्निईन सेलवन' में काम करती नजर आयेंगी ऐश्वर्या

कविता गर्ग                
मुंबई ।बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय दक्षिण भारतीय फिल्मकार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्निईन सेलवन' में काम करती नजर आयेंगी।
ऐश्वर्या राय काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। अभिषेक बच्चन के साथ शादी करने के बाद ऐश्वर्या राय बहुत ज्यादा फिल्में नहीं कर रही हैं। वह चुनिंदा स्क्रिप्ट ही चुन रही हैं। ऐश्वर्या राय जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्निईन सेलवन' में नजर आएंगी। इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ऐश्वर्या ने लिखा, 'स्वर्णिम युग जिंदा होने जा रहा है। मणिरत्नम की पोन्निईन सेलवन।

ईद-उल-अजहा के अवसर पर मिठाई का आदान हुआ

जैसलमेर। भारत एवं पाकिस्तान के सीमा रक्षकों के बीच पुलवामा हमले के बाद पहली बार ईद-उल-अजहा के अवसर पर मिठाई का आदान प्रदान हुआ।
ईद के अवसर पर जैसलमेर-बाड़मेर से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर कई सीमा चौकियों पर भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी रेंजर्स को ईद के मौके पर शुभकामनाओं के साथ मिठाइयां भेंट की। इस मौके पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी बीएसएफ को मिठाइयां भेंट की। इस पर बीएसएफ ने उन्हें ईद की बधाइयां दी। इससे दोनोंदेशों के सीमा रक्षकों के बीच पुनः सौहार्दता कायम हुई।
उल्लेखीय है कि 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले के बाद भारत एवं पाकिस्तान के सीमा रक्षकों के बीच ऐसे मौकों पर मिठाइयां देकर शुभकामना देना बंद हो गया था।

रक्षामंत्री ने लालजी की प्रतिमा का अनावरण किया

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लखनऊ में स्वर्गीय लालजी टण्डन की प्रतिमा का अनावरण किया। 
आषाढ़ शुक्ल द्वादशी तिथि पर हजरतगंज के मल्टीलेवल पार्किंग पर बने स्वर्गीय लालजी टण्डन की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक पंक्ति में अगर टण्डन जी के बारें में कहा जाये तो धोती कुर्ता पहने एक जिंदादिल इंसान, जिसकी चेहरे पर बराबर हो मुस्कान, यही है हमारे टण्डन जी की पहचान। उन्होंने कहा कि जब वह सांसद थे और मैं सांसद था, तो अक्सर मुझे मिलने पर कहते थे लखनऊ आना तो हमारे यहां चाट खाने जरुर आना। लखनऊ के बारे में जितनी जानकारी उनके पास थी, उसे वह बताया करते थे। लखनऊ की संस्कृति व संस्कार के अनुसार अपनी जिंदगी जीने वाले दो लोग थे। इसमें पहले टण्डन जी थे और दूसरे योगेश प्रवीण जी थे। मैं जानता हूं कि उत्तर प्रदेश में सत्ता के गलियारे में भाजपा को स्थापित करने में टण्डन जी ने योगदान किया। 

उन्होंने कहा कि टण्डन जी की चार बातों की चर्चा करनी है। व्यक्ति का कद कितना भी बड़ा हो, व्यक्ति का पद कितना भी बड़ा हो, व्यक्ति को जमीन से नहीं कटना चाहिये। प्यार से बातचीत करते थे. दूसरी बात संबंधों का निर्वाह करते थे। हर दल से उनके संबंध अच्छे थे। राष्ट्रीय प्रादेशिक जानकारी वो देते थे। स्थानीय जानकारी भी वो देते थे। चौथी बात कि वह विकास पर बात करते थे। उन्होंने लोग विकास पुरुष कहकर आमंत्रित करते थे। अटल जी के साथ उनके जो रिश्ते थे, उसे राम व हनुमान कहते थे। मैं टण्डन जी को लखन के भूमिका देखता था। उन्होंने कहा कि टण्डन जी के चेहरे के मुस्कान को मैं आज तक नहीं भूल पाता हूं। टण्डन जी की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर नगर निगम को बधाई देता हूं। 

इससे पहले प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रद्धेय लालजी टण्डन जी के प्रथम पूण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये टण्डन जी की भव्य प्रतिमा के अनावरण यहां सम्पन्न हुआ है। इसके लिये नगर निगम बोर्ड, महापौर को धन्यवाद देता हूं। जब टण्डन जी की बात होती है तो पार्षद से लेकर दोनों सदनों में नेता व नेता प्रतिपक्ष के रुप दिया। सार्वजनिक जीवन में 60 वर्ष उन्होंने व्यतीत किये। हर तबके में उनके प्रसंसक थे। उन्होंने कहा कि नेपाल में जनकपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिला तो टण्डन जी को जब जानकारी हुई तो उन्होंने पटना राजभवन में रुकने के लिये कहा था। तभी मैं वहां रुका था और अनेक स्मृतियां उन्होंने कही। लखनऊ वाले सम्मान में टण्डन जी को बाबूजी कहते हैं। उनके पुत्र आशुतोष टण्डन बाबूजी के कार्यों को याद करते हुये इस क्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय टंडन जी, एक पार्षद से लेकर नगर विकास मंत्री के रूप में दोनों सदनों में पार्टी के नेता व प्रतिपक्ष नेता और देश के दो बड़े राज्य बिहार व मध्यप्रदेश में राज्यपाल के रूप में उन्होंने अमूल्य सेवाएं देश को प्रदान की है। उनका सभी के साथ व्यवहार आत्मीयता वाला था।
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि बाबूजी के मूर्ति का अनावरण होगा, यह अविश्वसनीय सा है। बाबूजी के पास हर समस्या का समाधान मिलता था। अटल जी, दीनदयाल जी के साथ जिन्होंने काम किया था। चलती फिरती विरासत थे बाबूजी, हर धर्म के व्यक्ति में लोकप्रिय थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबूजी को लखनऊ का बनाकर ना रखे, वह पूरे प्रदेश के रहे। लखनऊ वाले उन्हें दिल से मानते है तो प्रदेश वाले भी उन्हें दिल से मानते है। कोई चलता पदचिन्हों पर, कोई पदचिन्ह बनाता है तो बाबूजी ने पदचिन्ह बनाये। बाबूजी को मेरी श्रद्धांजलि है। अनावरण कार्यक्रम का संचालन संजय चौधरी ने किया। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षदों, प्रमुख व्यवसायी, अधिवक्ता, शिक्षक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया और मंत्रियों ने रक्षामंत्री को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। 

छत्तीसगढ़ में जून से अब तक 409.7 मिमी वर्षा दर्ज

दुष्यंत टीकम                
रायपुर। राज्य भर में जून महीने से अब तक 409.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। कंट्रोल रूम के मुताबिक 1 जून से अब तक तक राज्य में 409.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में जून से आज तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 777.1 मिमी और 307.6 राजनांदगांव जिले में सबसे कम 301.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। 
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 316.7 मिमी, सूरजपुर में 437.3 मिमी, बलरामपुर में 384.9 मिमी, जशपुर में 399.5 मिमी, कोरिया में 358.5 मिमी, रायपुर में 376.6 मिमी, बलौदाबाजार में 467.0 मिमी, गरियाबंद में 411.5 मिमी, महासमुंद में 350.9 मिमी, धमतरी में 390.7 मिमी, बिलासपुर में 413.5 मिमी, मुंगेली में 307.6 मिमी, रायगढ़ में 335.4 मिमी, जांजगीर चांपा में 412.3 मिमी, कोरबा में 612.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 384.6 मिमी, दुर्ग में 402.4 मिमी, कबीरधाम में 341.2 मिमी, कबीरधाम में 341.2 मिमी, बालोद में 323.6 मिमी, बेमेतरा में 503.6 मिमी, बस्तर 357.0 मिमी, कोण्डागांव में 414.1 मिमी, कांकेर में 365.4 मिमी, नारायणपुर में 484.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 376.5 और बीजापुर में 466.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

लोगों की मौत का कारण सरकार की गलत नीति रही

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की दिक्कत के कारण लोगों के मरने की केंद्र सरकार की दलील को गलत बताते हुए कहा है कि मौत की वजह ऑक्सीजन की कमी नहीं बल्कि सरकार की गलत नीति रही है।
ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई केंद्र सरकार ? कोरोना से हुई मौतों को लेकर केंद्र सरकार के जवाब पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, “मौतें इसलिए हुईं। क्योंकि महामारी वाले साल में सरकार ने ऑक्सीजन निर्यात 700 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। क्योंकि सरकार ने ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की।
उन्होंने आगे कहा, “एंपावर्ड ग्रुप और संसदीय समिति की सलाह को नजरंदाज कर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का कोई इंतजाम नहीं किया। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई।

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की  पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक ज...