शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

दिल्ली छोड़, स्थानीय स्तर पर चक्का जाम: टिकैत

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है, कि छह फरवरी को होने वाला चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा। उन्होंने समर्थकों से अपील की है, कि जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपने-अपने जगहों पर कल चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे। नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने चक्का जाम करने का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि छह फरवरी को देशभर में आंदोलन होगा। इसके साथ ही, दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक सड़कों को ब्लॉक भी करेंगे। किसान संगठनों ने चक्का जाम करने का यह ऐलान बजट में किसानों को ‘नजरअंदाज’ किए जाने, विभिन्न जगहों पर इंटरनेट बंद करने समेत अन्य मुद्दों के विरोध में किया है। मालूम हो कि सिंघु, गाजीपुर समेत दिल्ली के कई बॉर्डर्स पर हजारों की संख्या में किसान नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं। 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या में पिछले दिनों कमी आई थी, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद एक बार फिर से आंदोलन को बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन मिलने लगा।

जिलाबदर सहित 10 शातिर पेशेवर अपराधी अरेस्ट

पंकज कुमार   
एटा। थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम के सहयोग से गांजा व अल्कोहल की तस्करी तथा लूट की योजना बना रहे एक जिलाबदर सहित दस शातिर पेशेवर अपराधी पुलिस मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किए। गांजा, अल्कोहल, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 9 मोबाइल फोन, चैन, अंगूठी, तथा तीन हाथ की घड़ी बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार के निर्देशन में लुटेरों/चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम द्वारा एक जिलाबदर सहित दस शातिर पेशेवर अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस, गांजा, अल्कोहल, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 9 मोबाइल फोन, चैन, अंगूठी, तथा तीन हाथ की घड़ी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नगला जसराम के आगे बने यदुवंशी ढाबे से समय करीब 21.45 बजे गांजा व अल्कोहल की तस्करी तथा लूट की योजना बना रहे। एक जिलाबदर सहित दस शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद 06 अवैध तमंचा, 12 जिंदा कारतूस व 6 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 किलो ग्राम गांजा, 80 लीटर अल्कोहल, एक वेन्यू कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, 9 मोबाइल फोन, दो चैन, एक अंगूठी, तथा तीन हाथ की घड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग यहां रुककर गांजा तथा शराब की तस्करी तथा लूटपाट की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि हम लोग आसपास के जनपदों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इस सम्बंध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर धारा 147, 148, 149, 307(पु.मु) भा.द.वि, 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 60/62/72 आबकारी अधिनियम तथा धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम राहुल, आशु, वंशु, दीपक, टिंकू, जितेंद्र पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

पुलिस कर्मियों के डाटा से टीकाकरण की शुरूआत

पंकज कुमार 
एटा। फ्रंट लाइन कोरोना वर्कर्स की श्रेणी में शुमार जनपद के पुलिस कर्मियों के डाटा बेस से ऑनलाइन कोविड पोर्टल जुड़ जाने पर कोविड टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। कोविड वैक्सीन का पहला टीका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह को महिला चिकित्सालय में लगाया गया। उसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सहित कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, जनपद रेडियो मुख्यालय तथा अग्नि शमन विभाग के कुल 250 पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिनमें 125 पुलिसकर्मियों का महिला चिकित्सालय में टीकाकरण किया गया तथा 125 पुलिसकर्मियों का जिला चिकित्सालय एटा में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद एक व्यक्ति को कुछ साइड-इफेक्ट्स महसूस हो सकते हैं। ये साइड-इफेक्ट्स आमतौर पर हल्के होते हैं। जिसमें हल्का दर्द, सूजन या फिर इजेक्शन जहां लगा वहां की त्वचा का लाल होना, बुख़ार, ठंड लगना, थकावट आदि जैसे लक्षण शामिल हैं। इसके साथ ही वैक्सीन लेने के बाद कुछ सावधानियां बरतनी भी ज़रूरी हैं। जैस मास्क पहने रखना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, स्वच्छता का ख्याल रखना आदि। इसके अलावा एक्सपर्ट्स का मानना है कि शराब और सिगरेट से भी दूर रहने की ज़रूरत है क्योंकि इससे वैक्सीन का असर कम पड़ सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ समुदाय का कहना है कि शराब पीने या फिर धूम्रपान करने से शरीर के उस तंत्र में बाधा होगी जिसमें कोविड-19 वैक्सीन के बाद एंटीबॉडी का उत्पादन होने की उम्मीद है। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन लेता है और उसके बाद धूम्रपान या शराब पी लेता है, तो इससे एंटीबॉडी के उत्पन होने में बाधा आएगी और जिस स्तर की एंटीबॉडी की ज़रूरत है। उतनी शरीर को नहीं मिल पाएंगी। अगर आपके पूरे परिवार और सारे दोस्तों को वैक्सीन लग चुकी है तो आप उनके साथ घुल-मिल सकते हैं। लेकिन जब आपको अपने आस-पास के लोगों के बारे में ये जानकारी ना हो तो उनके साथ घूमना या संपर्क करना जोखिम भरा हो सकता है।

राष्ट्रपति से मंजूरी, नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी

राणा ओबराय     
नई दिल्ली। भाजपा के दिग्गज दलित नेता विजय सांपला पर हाईकमान ने एक बार फिऱ विश्वास जताया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने सांपला के नाम पर मुहर लगा दी है। राष्ट्रपति की तरफ से मंजूरी मिलने पर नए अध्यक्ष की नियुक्ति संबंधी गजट अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। दलितों के अधिकारों की रक्षा में विजय सांपला शुरू से अग्रणी रहे हैं। समय-समय पर वह दलितों के हितों में आवाद बुलंद करते रहे हैं। हाल ही में पंजाब के मालवा क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ हुई निर्दयता के बाद सांपला पीड़ित परिवार से मिलने भी गए थे। हालांकि इस दाैरान उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि विजय सांपला ने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री के रूप में कामकाज संभाला था। उन्हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र में पार्टी का दलित चेहरा कहा जाता है। जहां होशियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर वह पहली बार सांसद बने थे। अप्रैल 2016 में उन्हें पंजाब भाजपा प्रमुख के तौर पर भी नियुक्त किया गया था।

स्कॉलरशिप के लिए 50 प्रतिशत ट्रस्ट प्रदान करेगा

कौशाम्बी। रिद्धि-सिद्धि सेवा ट्रस्ट ने अपनी बड़ी घोषणा करते हुए इस जनपद में एक शानदार पहल की। ट्रस्ट के चेयरमैन विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने केपीएस भरवारी के सभागार में आयोजित एक सेमिनार करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का प्रोत्साहन व सम्मान समय-समय पर होता रहना चाहिए। उन्होंने रिद्धि सिद्धि ग्रुप के सभी विद्यालयों में संचालित अभियान (हंड्रेड डेज गोल्डन फेज) की सफलता टीचर्स व बच्चों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की। सराहना करते हुए बच्चों का लक्ष्य के सापेक्ष और कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया, साथ ही साथ या घोषणा की। दसवीं में 90% या उससे अधिक अंक लाने वाले जनपद के सभी बच्चों को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई हेतु अपने संस्थान में लगने वाली टोटल शुल्क का 50% स्कॉलरशिप के रूप में रिद्धि-सिद्धि सेवा ट्रस्ट प्रदान करेगा। इससे बच्चों में अंको की मेरिट हासिल करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और अभिभावकों के सपनों को साकार करेगा साथ ही साथ उनके ऊपर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को भी कम करेगा।
इस घोषणा के बाद सभी टैलेंटेड बच्चे खुशी से झूम उठे और सभी अन्य बच्चों ने यह संकल्प लिया कि इस स्कॉलरशिप प्राप्त करने हेतु कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे कालेज की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा पवार ने अवगत कराया कि हंड्रेड डेज गोल्डन फेज अभियान के अंतर्गत टीचर्स कि मोबाइल टीम अभिभावकों के घर तक विजिट करते हुए बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों की चर्चा करते हुए सहयोग की अपील कर रही है। साथ ही साथ विद्यालय में कैरियर काउंसलर द्वारा बच्चों की करियर की काउंसलिंग भी कराई जा रही है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त टीचर उपस्थित रहे।
गणेश साहू 

टसन: यातायात के लिए जागरूकता अभियान चला

कौशाम्बी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज जनपद के सैनी बस स्टॉप पर यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी यातायात टीम एवं एआरटीओ श्री शंकर सिंह एवं परिवहन निगम के अधिकारी कर्मचारी गणों द्वारा संयुक्त रुप से परिवहन निगम की बसों में सड़क सुरक्षा मानकों जैसे सीट बेल्ट, बैक मिरर, बैक लाइट, इंडिकेटर, वाइपर, फोग लाइट, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप एवं ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन किया गया तथा निर्देशित किया गया, कि वह तत्काल रिक्त कमियों की पूर्ति करें। परिवहन निगम की बसों के चालकों के साथ संगोष्ठी कर उन्हें यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा के उपायों तथा ट्रैफिक-जाम आदि से बचने के उपाय तथा कोविड-19 की गाइड लाइन्स के अनुपालन के संदर्भ में जागरूक भी किया गया। बस चालकों को यात्रियों एवम महिलाओं के साथ सभ्य एवं नम्रतापूर्वक व्यवहार किये जाने हेतु प्रेरित भी किया गया।
सन्तलाल मौर्य

राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है पार्टी

 बृजेश केसरवानी
 प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय कीट गंज में आयोजित बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से कहा, कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का संपूर्ण जीवन देश के प्रति समर्पित रहा और उन्हीं के द्वारा मानव एकात्मवाद दर्शन एवं अंत्योदय सिद्धांत के दिखाए गए मार्गों पर चलकर भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है। ऐसे महान राष्ट्रभक्त महामानव पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी महानगर के प्रत्येक बूथो पर मनाएगी। जिससे कि उनके विचार हम जन जन तक पहुंचा सके।बैठक में मुख्य रूप से गिरि बाबा कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, रमेश पासी, राजू पाठक, राघवेंद्र कुशवाहा, प्रमोद मोदी, बृजेश मिश्रा, गिरिजेश मिश्रा, सचिन जायसवाल, शोभिता श्रीवास्तव, अनुपम मालवीय सितारा, देवी अंजलि गोस्वामी, राजेश सिंह, अमर सिंह, आलोक वैश्य शिव मोहन गुप्ताष मयंक यादव, बबलू विधायक, मधुसूदन निषाद मुकेश लारा, हिमालय सोनकर आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

कोविड-19 टीकाकरण अभियान में टीका लगवाया

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रयागराज के केंद्रीय चिकित्सालय (उ.म.रे) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में टीका लगवाया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम को धन्यवाद दिया गया एवं आमजनों/पुलिसकर्मियों से अपील की गयी कि सभी इसके प्रति जागरूक हो एवं टीका अवश्य लगवाएं। इसी क्रम में आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह के साथ-साथ परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त अन्य 6 अधिकारी/कर्मचारी- निरीक्षक (गोपनीय) श्री मोहनलाल, निरीक्षक (लिपिक) मो. हामिद खान, निरीक्षक (लिपिक) विमला दीपक, सहायक उ.नि (लिपिक) बृज किशोर रावत, छविनाथ राय(चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी), विजेंद्र यादव (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी), द्वारा भी टीका लगवाया गया। आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा जो फ्रंटलाइन वर्कर थे उसमें से एक पुलिस विभाग भी है।आज रेंज कार्यालय प्रयागराज से 7 लोगों का केंद्रीय चिकित्सालय में टीकाकरण किया गया। टीका लगवाने के बाद सभी का अनुभव रहा कि टीके से किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं है। टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित एवं चिकित्सक की देख-रेख में है। स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह से प्रशिक्षित है एवं 1 व्यक्ति 1 सिरिंज के नियम का पालन किया जा रहा है। यह टीका तभी प्रभावी होगा जब सभी लोग इस टीके की दोनो खुराक लेगे। टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक चिकित्सकों द्वारा निगरानी कमरे में रोका जाता है। आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा बताया गया कि सफलतापूर्वक टीका लगवाने के बाद सभी लोगो मे उत्साह है। पुलिसकर्मियों द्वारा जिस प्रकार से पूरी तन्मयता के साथ कोरोना काल मे मेहनत की गयी वो सराहनीय है। टीका लगवाने के बाद भी अभी खुद को बचा कर रखना है और मास्क/सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करते रहना है। जिससे अपने साथ-साथ अपने सम्पर्क में आने वाले लोगो को भी कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
इसी क्रम में आईजी रेंज प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा सभी आमजनों/पुलिसकर्मियों से अपील की गयी कि कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं तथा इस टीके के सम्बंध में जो भी अफवाह/भ्रांतियां प्रचारित की जा रही है वो सर्वथा गलत है। उस पर बिल्कुल भी ध्यान न दें, क्योंकि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। यह टीकाकरण शासन द्वारा निःशुल्क एवं चरणबद्ध तरीके से लगाया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान में अधिकाधिक बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। ताकि हम सभी अपने/अपने परिवार को सुरक्षित रख सके।

महामंडलेश्वर को प्रशिक्षण के लिये कांग्रेस ने बुलाया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे माघ मेला में त्रिवेणी मार्ग स्थित कांग्रेस सेवा दल के चार दिवसीय विशेष समर्थ प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को कांग्रेस स्वमसेवको को बौद्धिक प्रशिक्षण देने के लिये बुलाया गया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मीनारायण ने कहा कि सेवा दल के मजबूत होने से देश मजबूत होगा। शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर में सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के अलावा आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़े के संतों के साथ पहुँचकर अपना आशीष और समर्थन प्रदान किया। सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय का कहना था कि धर्म की नगरी से धर्माचरण का संदेश जाना चाहिये ना कि धर्मान्धता का। धर्म हमे जोड़ना सिखाता है ना कि वैमनस्यता। वहीं शिविर में वारणसी के प्रोफेसर भगवतीधर दुबे ने रामायण की विचारधारा पर कांग्रेस स्वमसेवको को कार्य करने के लिये कहा। प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन बड़ी संख्या में कांग्रेसी और स्थानीय नागरिकों की भीड़ जमा रही। 
इस दौरान प्रमोद पाण्डेय, अरुण तिवारी, हसीब अहमद, राजेश सिंह काली, राजदेव तिवारी, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, जितेंद्र मोहन, सगीर अहमद, विनीत कुशवाहा, मुकेश कौशिक, मनोज द्विवेदी, विवेक पाण्डेय, विनोद सोनकर, प्रेमशंकर तिवारी, रेखा वर्मा समेत आदि लोग मौजूद थे।

विधिक सेवा साक्षरता शिविर का आयोजन किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व श्री अमरजीत त्रिपाठी माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार शुक्रवार को किशोर न्याय बोर्ड खुल्दाबाद में नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निशा झा एडीजे की अध्यक्षता में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अल कौसर सोसाइटी के सहयोग से विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सुश्री हिना कौसर अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वारा बाल अधिनियम 1935, अधिनियम 1952, अधिनियम 1956 आदि के बारे में बताया गया साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना सभी बालक शारीरिक मानसिक नैतिक आध्यात्मिक व सामाजिक विकास के हकदार है। श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी द्वारा बाल अपचारीयो को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनके निराकरण के संबंध में आश्वासन दिया।
सुश्री नाजिया नफीस ने न्याय अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों पर प्रकाश डाला तथा बच्चों से जीवन में अनुशासित होकर अच्छे नागरिक बनने की अपील की। नाजिया ने कुछ बच्चों जिनके पास अधिवक्ता नहीं थे को आश्वस्त किया कि वह जिला विधिक से जल्द ही उन्हें अधिवक्ता दिलाएंगे कुछ बच्चों को उन्होंने आश्वासन दिया कि वह संस्था के माध्यम से उनकी हर संभव मदद करेंगी।कार्यक्रम  का संचालन आशीष पटेल प्रभारी अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह  किशोर प्रयागराज द्वारा की गई। इस दौरान संप्रेक्षण गृह में उपलब्ध कर्मचारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी नितिन श्रीवास्तव , इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि छात्र श्री निष्कर्ष श्रीवास्तव, श्रुति सिंह ,श्रुति सिंह ,महिमा सिंह, सात्विक सिंह रुचि राव प्रीतू शुक्ला ,कीर्ति केश आनंद, अनुप्रिया यादव ,वैशाली गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराना जरूरी

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। माघमेले में लोक कलाओं के माध्यम से दी जा रही है। कोरोना और टीकाकरण की जानकारी क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा माघमेले के सेक्टर दो में लगाये गये विभाग के शिविर में जनमानस को टीकाकरण और कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी देने के लिए विभिन्न लोक कलाकारों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। 14 जनवरी से शुरू हुए शिविर में लगातार प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यह बताया जा रहा है कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका लाभ प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है। शुक्रवार को ब्यूरो के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने बताया कि 45 दिवसीय कोविड-19 जागरूकता अभियान में प्रयागराज ब्यूरो बांदा, आजमगढ़, झांसी वाराणसी, गोरखपुर तथा लखनऊ मुख्यालय के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए चेतना रथ लगाये गये हैं। जिनके माध्यम से स्थानीय लोगों के अलावा दूरदराज से आये श्रद्धालुओं को हैण्डबिल, पोस्टर, स्टीकर के द्वारा यह बताया जा रहा है कि भारत में तैयार किये गये कोरोना से लड़ने वाला टीका पूरी तरह सुरक्षित और सफल है अतः इसके प्रति भ्रामक जानकारी देने वालों से वे सावधान रहें। अभियान के अंतर्गत विभाग के शिविर में समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करके जागरूक नागरिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जा रहा है। आज के कार्यक्रमों के हरी लाल दास एण्ड पार्टी प्रयागराज, रधुराज सिंह यादव लोकगीत बिरहा पार्टी प्रयागराज, संतरंजय कठपुतली दल प्रयागराज व उत्तम कुमार द्वारा मनोरंजक व ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका उपस्थित दर्शकों ने खूब उत्साहवर्धन किया।

यूपी: दुर्गाचरण के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष  दुर्गाचरण सिन्हा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रबन्धक गण उपस्थित रहे और सभी पदाधिकारी गण प्रदेश जिला लवकुश यादव मण्डल अध्यक्ष लखनऊ मण्डल से आए अजय श्रीवास्तव, जयकरन यादव, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डा. भूदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष मुसाफिर यादव, उपाध्यक्ष कृष्ण मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती क्रष्णा देवी, महिला उपाध्यक्ष सराफत अली, महासचिव नृपेंद्र श्रीवास्तव, सचिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सँयुक्तमंत्री,भगवान दीन साहू मंत्री श्रीवास्तव ओमप्रकाश यादव, समरसिंह, शिवकुमार, राजीव कुशवाहा,श्रीदुर्गाचरण सिन्हा, जी के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश से विभिन्न विन्दुओं पर बात हुवी प्रबन्धको को शिक्षक नियुक्ति के अधिकार पर सहमती मिली बी एड प्रशिक्षित शिक्षको को 6 माह का ब्रजीकोर्स कराए जाने पर सहमती बनी। ऐन आई वो एस द्वारा दो व्रसीय डी एल शिक्षको बिद्यमान करके अनुमोदन प्रांत बेतन भुकतान करने पर सहमती बनी अभी जो बिंद रह गए उनमें पुनः बैठक करके बहुत जल्द निस्तारण होगा।

अभिलाष दीक्षित

पाडेंय को व्यापारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

मोहनलालगंज। व्यापार मंडल अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि रहे स्वर्गीय सुजीत पांडे की मृत्यु के पश्चात शुक्रवार को फिर व्यापारियों ने उनकी यादों में दीप प्रज्वलित कर व चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही उनके बेटे व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे ने दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अपने पिता के समय पर व्यापारियों को मिल रहे सुरक्षा तथा समस्याओं के निवारण हेतु तथा समाज में हर जरूरतमंद की आवाज उठाने के लिए संकल्प भी लिया। श्रद्धांजलि अर्पित के दौरान सभा में बैठे व्यापारी गण व आम नागरिक भावुक दिखे और बारी-बारी सभी पदाधिकारी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया वही अपने संबोधन में अजय पांडे ने बताया कि स्वर्गीय सुजीत पांडे की याद में उनके नाम से गरीब व जरूरतमंदों के लिए ट्रस्ट बनाया जाएगा। जिसमें हर गरीब व जरूरतमंद की सहायता की जा सके। पिता का यही सपना था। इस मौके पर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, देवेंद्र पांडे, अरुणेश प्रताप सिंह, वीरेंद्र पांडे, ललित शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, शिव अटल सिंह, जिला महामंत्री युवा मोर्चा धीरू पांडे, मोहम्मद रईस मनोज गुप्ता, आशीष द्विवेदी, पारुल गुप्ता, दीपू सिंह, विपिन यादव, इकबाल अहमद व काफी संख्या में व्यापारी गढ़ व सम्मानित लोग एकत्रित रहे।

अभिलाष दीक्षित

विश्व कैंसर दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया

अश्वनी उपाध्याय   

गाज़ियाबाद। रिजर्व पुलिस लाइन्स में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं। जिसके चलते डॉ जीपी मथुरिया(सर्जन) के निर्देशन में कैंसर विशेषज्ञ टीम ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही परिवार के सदस्यों के उपचार/ बचाव के लिए सुझाव भी दिये गये। आपको बता दें कि कार्यशाला में डाॅ प्रदीप यादव के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मोनिका केशरवानी, डॉ आशुतोष गौतम और उनके अन्य सहयोगी स्टाफ ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारीजनों को कैंसर से कैसे बचा जाये इसके विभिन्न तरीके बताए और साथ ही कैंसर होने पर उपचार का क्या तरीका उसके बारे में भी विस्तार से समझाया तथा जानकारी दी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स ऊदल सिंह और उपनिरीक्षक सहायक पुलिस अरूण कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

सिविल सेवा के अभ्यर्थियों को एक और मौका

अकाशुं उपाध्याय  

नई दिल्ली। केंद्र ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि वह ऐसे यूपीएससी सिविल सेवा अभ्यर्थियों को एक बार की राहत के तौर पर अतिरिक्त मौका देने पर सहमत है। जोकि कोविड-19 महामारी के बीच 2020 की परीक्षा में अपने अंतिम प्रयास में शामिल हुए थे और उनकी आयु समाप्त नहीं हुई है। न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष केंद्र ने कहा, “ राहत खासतौर पर केवल सिविल सेवा परीक्षा-2021 (सीएसई) के लिए ऐसे अभ्यर्थियों तक ही सीमित रहेगी जोकि सीएसई-2020 में अपने अंतिम प्रयास में शामिल हुए थे और सीएसई-2021 में बैठने के लिए जिनकी आयु समाप्त नहीं हुई है। ऐसे अभ्यर्थियों को एक और बार परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।”


भाई-भतीजावाद के नाम पर सबको सीख दी

अहमदाबाद। भाजपा ने अन्य पार्टियों को भाई-भतीजावाद के नाम पर आईना दिखा दिया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने टिकट काटते हुए साफ कह दिया कि नियम सभी के लिए समान है। भाजपा कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मादी ने अहमदाबाद नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा से टिकट का आवेदन किया था। सोनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं। आज शुक्रवार को पार्टी ने सूची जारी की तो उसमें अहमदाबाद नगर निगम की बोडकदेव सीट से सोनल का नाम नहीं था। इसको लेकर सियासी खेमे में चर्चा शुरू हो गई। लोगों को पता था कि सोनल को टिकट मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रह्लाद मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि नरेंद्र मोदी ने तो राष्ट्र सेवा के लिए परिवार छोड़ दिया था। अब तो पूरा देश ही उनके लिए परिवार है। अगर परिवार वाद की बात होगी तब तो पूरे देश से कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाएगा। पार्टी ने गहन चर्चा के बाद सोनल को टिकट देने से इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद राशन की दुकान चलाते हैं।
प्रदेशाध्यक्ष सी आर पाटिल ने कहा कि पार्टी में कोई भेदभाव नहीं है, नियम सभी के लिए एक समान हैं।

पटोले को प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष बनाया

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को नाना पटोले को अपनी प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पटोले को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही पांच नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। पटोले ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने बालासाहेब थोराट का स्थान लिया है जो फिलहाल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार , शिवाजी राव मोगे, बासवराज पाटिल, मोहम्मद आरिफ नसीम खान, कुणाल रोहिदास पाटिल, चंद्रकांत हंडोरे और प्रणति शिंदे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। आरिफ नसीम खान महाराष्ट्र के सरकार के पूर्व मंत्री और प्रणति पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री हैं। इनके साथ ही 10 उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। संसदीय बोर्ड और आगामी निकाय चुनावों के लिए रणनीति, स्क्रीनिंग एवं समन्वय समिति का गठन भी किया गया है।

सक्रिय आतंकी सदस्य हवाईअड्डे से अरेस्ट किया

श्रीनगर। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक सक्रिय सदस्य को शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ट्वीट किया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा निवासी मुनीब सोफी को कुलगाम जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया। सोफी पाकिस्तानी आतंकवादी वालीद के लिए काम करता था, जिसे सुरक्षाबलों ने पिछले साल कुलगाम जिले में मुठभेड़ में मारेंं गए है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ”कुलगाम पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के वांछित शीर्ष सक्रिय सदस्य, बिजबेहरा निवासी मुनीब सोफी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे नई दिल्ली से गिरफ्तार किया जिसे आज कतर से वापस भेजा गया था। वह पाकिस्तानी आतंकवादी वालीद के लिए काम करता था जो पिछले साल कुलगाम जिले में मुठभेड़ में मारा गया था।”

उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करना महत्वपूर्ण

बेंगलुरु। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत की सामरिक स्वायत्तता को बनाये रखने के लिए रक्षा उपकरणों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करना महत्वपूर्ण है। रक्षा मंत्री ने अधिकारियों से आइडेक्स (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवोन्मेष) के तहत स्टार्ट-अप संस्थाओं को मिलने वाले अनुदान को भी बढ़ाने को कहा। राजनाथ सिंह ने कहा, ”मैंने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत से बात की थी और उन्होंने भी इस बात पर चिंता जताई थी कि हमारे आईडेक्स स्टार्ट-अप के लिए राशि बहुत कम है। सचिव रक्षा उत्पादन और सचिव रक्षा देखें कि यह किस तरह बढ़ सकती है। मुझे लगता है कि यह बहुत कम है।”

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ डाटा लीक में इजाफा

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। ऑनलाइन डाटा लीक का खेल पहले साल में एक या इससे कम ही होते थे। लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बढ़ने के साथ ही डाटा लीक में भी इजाफा हो गया है। आए दिन डाटा लीक की खबरें सामने आती रहती हैं। अब 300 करोड़ से अधिक ई-मेल आईडी और पासवर्ड के लीक होने की खबर है। एक रिपोर्ट में कहा गया है। कि 3.2 बिलियन यानी यानी 320 करोड़ ई-मेल आईडी पासवर्ड के साथ लीक हो गई है।
आपके लिए पहला काम यही है। कि फटाफट अपना पासवर्ड रीसेट करें। सभी डिवाइस से लॉगआउट करें और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करें। नया पासवर्ड बनाएं तो उसमें लेटर्स, स्पेशल कैरेक्टर और अंकों को इस्तेमाल करें।

रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदला

आरबीआई का ऐलान, रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, मिडिल क्लास के हाथ लगी निराशा 
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है। आरबीआई ने इस बार भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आम बजट के बाद उम्मीद लगाए बैठे मिडिल क्लास को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को इसका ऐलान किया। आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब रेपो रेट अभी भी 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर ही रहेगी।आपको बता दें कि आरबीआई की नजर राजकोषीय घाटे को कम करने पर है। यही कारण है। कि एक्सपर्ट पहले ही इस बात का अंदाजा लगा रहे थे कि ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. गौरतलब है। कि आम बजट 2021-22 पेश होने के बाद पहली बार रिजर्व बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी की समीक्षा की है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया कि 2021-2022 में विकास दर 10 फीसदी से अधिक रहेगी, ऐसे में अर्थव्यवस्था का तेजी से पटरी पर लौटना जारी है।व्यवस्था जरूरी ब्याज में कटौती की उम्मीद कम होने के बावजूद केंद्रीय बैंक से बाजार को अपेक्षा है। कि वह पर्याप्त नकदी की सुनिश्चित करने का प्रबंध करेगा. बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन के लिए कर्ज की उपलब्धता जरूरी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास की अगुवाई वाली एमपीसी की बैठक समाप्त हो गई है। अभी रेपो दर चार फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर है। वहीं रिवर्स रेपो दर 3.35 फीसदी है। बैक पिछले साल फरवरी से रेपो दर में 1.15 फीसदी की कटौती कर चुका है।

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...