बुधवार, 3 फ़रवरी 2021
युवक के शरीर का आधा हिस्सा मिला, जांच जारी
पुलिस एवं प्रेस लिखी गाड़ियाँ परेशानी का सबब
संयुक्त टीम ने 1 अपराधी को मुठभेड़ में किया ढेर
किसानों के समर्थन में हजारों लोगों ने भरी हुंकार
गाजियाबादः ऐपल रेजीडेंसी परियोजना लॉन्च की
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन में आइडिया बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2012-13 में रेड ऐपल रेजीडेंसी परियोजना लॉन्च की गई थी। इस प्रोजेक्ट के प्रमोटर्स में मंजू जे शामिल है। सैंकड़ों परिवारों ने बिल्डर पर भरोसा कर इस प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदे। परियोजना को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक जैसे सरकारी बैंकों के द्वारा संयुक्त रूप से अनुमोदित किया गया था। लेकिन, कुछ दिन बाद ही सभी का खुद के घर का सपना रेत के महल की तरह ढेर हो गया। इतने बड़े और विश्वसनीय बैंकों की बैकिंग के बावजूद बिल्डर प्रोजेक्ट बीच में छोड़ कर भाग गया और अब निवेशक दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। निवेशकों के अनुसार ज्यादातर खरीदार इस प्रोजेक्ट के प्रमोटरों और सरकारी बैंकों द्वारा डिजाइन किए गए धोखेबाजी के इस जाल में फंस चुके हैं। परियोजना के प्रोमोटर एसबीआई, पीएनबी, इलाहाबाद आदि बैंकों के साथ मिलकर घर खरीददारों के साथ लगातार धोखाधड़ी कर रहे थे और इसी सांठगांठ के तहत बैंकों ने परियोजना की वास्तविक प्रगति का भौतिक सत्यापन किए बिना प्रमोटरों को सीधे एक बार में 80 से 90% ऋण राशि जारी कर चुके हैं। प्रमोटरों ने परियोजना का पूरा पैसा केवल 30% से 40% निर्माण कार्य पूरा करके निकाल लिया है। प्रोजेक्ट में घर के लिए निवेश करने वालों का आरोप है कि जीडीए, बैंक आदि बिल्डर की इस लूट में पूरी तरह से सहायता कर रहे थे। इसी सांठगांठ के तहत बिल्डर द्वारा उन तलों मे भी फ्लैट बेच दिया गया। जिन्हें जीडीए द्वारा कभी भी मंजूरी नहीं दी गई थी और गंभीर बात ये है की इन अवैध फ्लोर वाले फ्लैटों मे भी सरकारी बैंकों ने बिल्डर से सांठगांठ करके लोन जारी कर दिया।
गद्दी वापसी की बात करेंगे तो क्या होगा: टिकैत
राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा के जींद जिले में किसानों की महापंचायत में फैसला लिया गया कि तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस ले और गिरफ्तार लोगों को जल्द से जल्द रिहा करे। जींद की महापंचायत से राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि ‘हमने अभी सरकार से बिल वापस की बात कही है। अगर हमने गद्दी वापसी की बात कर दी तो सरकार का क्या होगा? अभी समय है सरकार संभल जाए।’ राकेश टिकैत ने सरकार को बेबाक अंदाज में चुनौती दी है। इस महापंचायत में राकेश टिकैत मौजूद हैं। इस महापंचायत में किसानों ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की है। इसके अलावा लापता किसानों का पता लगाने और किसानों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग भी की है।टिकैत के अलावा कई खाप नेता भी इस महापंचायत में शामिल हुए हैं। टेक राम कंडेला ने कहा कि किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए यह बड़ा जमावड़ा है। करीब दो दशक पहले हरियाणा में किसानों का आंदोलन चलाने वाली कंडेला खाप ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को अपना समर्थन दिया है। दूसरी खाप ने भी आंदोलन का समर्थन किया है। टेकराम कंडेला ने कहा कि आज के कार्यक्रम में कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग की जाएगी।
सड़क पर थूका तो लगेगा ₹ 1000 का जुर्माना
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। योगी सरकार यूपी में स्वच्छता मिशन को और सख्त बनाने जा रही है। सड़क पर गंदगी फैलाने वाले और थूकने वालों पर जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा। ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने की तैयारी योगी सरकार कर चुकी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ठ (प्रबंधन, संचालन एवं स्वच्छता) नियमावली-2021 को जल्द कैबिनेट से पास कराने की तैयारी है। नगर विकास विभाग ने इस पर लोगों से राय और सुझाव मांगे हैं। इसके मुताबिक गाड़ी चलाते समय अगर थूका या फिर कोई समान फेंक कर गंदगी फैलाई तो बड़े शहरों में 1000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। शहरों की सफाई के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। मसलन, शहरों में जरूरत के आधार पर गीला और सूखा कूड़ा फेंकने के लिए डिब्बे रखवाए गए हैं। इसके साथ ही घरों व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े को उठाने के लिए डोर-टू-डोर इसे एकत्र करने की व्यवस्था की गई है। गंदगी फैलाने पर जुर्माने के लिए अभी तक स्पष्ट प्रावधान नहीं है। कुछ नगर निगम उपविधि के आधार पर इसकी वसूली जरूर करते हैं, प्रस्तावित नियमावली में यह स्पष्ट प्रावधान कर दिया गया है कि किस शहर में क्या करने पर कितना जुर्माना वसूला जाएगा।। शहरों में ऐसे सामूहिक आयोजन जिसमें 100 से अधिक लोग शामिल हुए हैं और कार्यक्रम खत्म होने के बाद सफाई नहीं कराई है, तो आयोजकों को जुर्माना भरना होगा। जुर्माने की यह राशि क्षेत्रफल, कचरे और के हिसाब से तय की जाएगी। फेरी या फिर पटरी पर दुकान लगाने वाले इधर-उधर गंदगी नहीं फेंक पाएंगे। उन्हें निकलने वाली गंदगी को रखने के लिए बंद डिब्बा अपने पास रखना होगा। इसमें ही उन्हें कूड़े को एकत्र करना होगा और निकाय की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को देना होगा। अभी तक फेरी और पटरी दुकानदार जहां भी दुकान लगाते हैं वहां इधर-उधर कूड़ा फेंकते रहते हैं। इससे प्रदूषण तो बढ़ता ही है साथ में गंदगी भी इधर-उधर बिखरी रहती है। इसके साथ ही खुले में नाले और नालियों में कूड़ा फेंकने पर प्रतिबंध होगा। इसे साफ रखने का दायित्व कालोनी वालों का होगा। हाउसिंग सोसायटियों के अंदर की गलियों को रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी वालों को साफ कराना होगा और इससे निकलने वाली गंदगी को एक स्थान पर रखना होगा और उसे निकाय की कूड़ा गाड़ियों को देना होगा। निजी सोसायटी की गलियों में सफाई के लिए निकाय अब शुल्क लेंगे। इसके लिए रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को निकायों में पहले प्रार्थना पत्र देना होगा। भवन स्वामियों को सफाई वाले स्थानों पर जाने की व्यवस्था करानी होगी। शहरों में लगने वाले लंगर या पूजा पंडलों में अब अनिवार्य रूप से कूड़ा फेंकने के लिए डिब्बा रखना होगा। लंगर या पूजा पंडला के बाहर इधर-उधर कूड़ा फेंकने पर प्रतिबंध होगा। कूड़ा डिब्बे में ही फेंका जाएगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि इस डिब्बे को निकाय की कूड़ा गाड़ियां ले जाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही पर आयोजित समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निजी संपत्तियों के प्रत्येक भवन स्वामियों को अपने परिसर में पर्याप्त संख्या में कचरा एकत्र करने की व्यवस्था करनी होगी। कूड़ा-करकट सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और इधर-उधर नहीं फेंके जा सकेंगे। पशुओं की पहुंच वाले स्थानों पर भी कूड़ा फेंकना प्रतिबंधित होगा। भारी मात्रा में कूड़ा निकलने वाले स्थानों खासकर बहु मंजिले भवन, अपार्टमेंट, गलित में स्थित घर, होटल, पार्क, मॉल, सरकारी या निजी आवासीय कालोनियों, समितियों, दुकानों, कार्यालयों, वाणिज्यिक अधिष्ठान, एयरपोर्ट, रेलवे, उद्योगों को अपने क्षेत्रों में अलग-अलग कूड़े रखने और निस्तारित करने की व्यवस्था करनी होगी।
सीएम योगी ने कार्य का किया आनलाइन शिलान्यास
इस्तीफा: विधायक अभय देश के पहले राजनेता
राणा ओबराय
चंडीगढ़। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनरत संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं द्वारा इस्तीफा देने के आह्वान पर विधायक पद से इस्तीफा देने वाले इनेलो के ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला देश के पहले राजनेता हैं। सर्वखाप द्वारा किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए ऐलान किया गया है कि जो भी राजनेता आंदोलन की मजबूती के लिए त्याग करता है तो उसे सम्मानित किया जाएगा। इसी कड़ी में सर्वखाप द्वारा 11 फरवरी को महम चौबीसी चबूतरे पर ‘सर्वखाप सम्मान सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला को आंदोलन के पक्ष में इस्तीफा देने पर सम्मानित किया जाएगा। 5 फरवरी को ऐलनाबाद हलके के नाथुसरी चौपटा में ‘पैंतालिसा किसान समाज’ द्वारा अभय सिंह चौटाला को सम्मानित किया जाएगा और उसी दिन चौटाला गांव में आयोजित किसान जनजागरण सम्मेलन में इनेलो नेता मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वहीं किसान जनजागरण अभियान के तहत 7 फरवरी से 18 फरवरी तक हलका स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनेलो नेता हर हलके के बड़े-बड़े गांवों में जाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को आंदोलन में शामिल होने को प्रेरित करेंगे। 7 फरवरी को टोहाना व उकलाना, 8 फरवरी को भिवानी व बाढड़ा, 9 फरवरी को जुलाना व कलायत हलका, 12 फरवरी को गन्नौर व इसराना, 13 फरवरी को इंद्री व शाहबाद, 14 फरवरी को नारायणगढ़ व रादौर, 15 फरवरी को कालका, 17 फरवरी को पुन्हाना व सोहना और 18 फरवरी को हलका बावल व नांगलचौधरी में इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला दौरा करेंगे।
कॉल करने पर बुक हो जाएगा इंडेन गैस 'सिलेंडर'
प्रयागराज: नाले में मरा हुआ मिला लापता युवक
हापुड़ः गांवो में विभिन्न संदिग्ध स्थानो पर दबिश
राष्ट्रीय पक्षी मोर बेशुद्ध अवस्था में मिला, हड़कंप
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी छोड़ेंगे पद
हिमाचल: कुल्लू में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
स्थापित हुआ प्रदेश का दूसरा आईटीएमएस सिस्टम
देश की पहली युवा महिला पायलट बनी आयशा
लाहुल में हिमपात, टलन यातायात के लिए बाधित
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, प्रशासन तैयारी में जुटा
पीएम मोदी के जुल्म की इंतेहा, बाइडेन मुंह खोलेंगे
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, नहीं मिलेगी नौकरियां
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज कविता गर्ग मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...