सोमवार, 28 दिसंबर 2020

एक्सीडेंट: सड़क हादसे में 4 की मौत, 5 घायल

अतुल त्यागी
हापुड़। तेज रफ्तार ने एक बार फिर कई लोगों की जीवन की लीला समाप्त कर दी हैं। पुलिस अभी तक यह जानकारी नहीं जुटा पाई है कि हादसे में कार के साथ टकराने वाला अन्य वाहन क्या था ?  जिसके कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह अंकित हो जाता है। हाइवे पर तेज रफ्तार कार व अज्ञात वाहन से टकरानें पर चार लोगों की मौके पर मौत हुई और 5 लोग घायल हुए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। बरेली से दिल्ली जा रहे थे कार सवार, देर रात हुआ हादसा। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाइवे की घटना।

देश की पहली चालकरहित मेट्रो रेल का शुभारंभ

पीएम मोदी ने देश की पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन का किया शुभारंभ
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम बोटानिकल गार्डन) पर देश की पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन का वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही एयरपाेर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड सेवा की भी शुरुआत की।
दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर चालकरहित ट्रेन की शुरुआत से दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ( डीएमआरसी) विश्व के उन सात प्रतिशत मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो गयी जहां बिना चालक ट्रेन चलाई जा रही है। इन सेवाओं के प्रारंभ होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के निवासियों के लिए सुखद यात्रा और उन्नत मोबिलिटी के एक नए युग की शुरुआत हो गयी।
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक करीब 37 किलोमीटर लंबी मेजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम – बॉटनिकल गार्डन) पर बिना चालक वाली ट्रेन सेवा की शुरुआत से एक अन्य प्रमुख कॉरिडोर, 57 कि.मी. लंबी पिंक लाइन (मजलिस पार्क – शिव विहार) पर भी वर्ष 2021 के मध्य से चालक रहित ट्रेन ऑपरेशन शुरु हो जाएगा। इसके उपरांत, दिल्ली मेट्रो के लगभग 94 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर बिना ड्राइवर के काम हो सकेगा, जो विश्व के कुल बिना चालक वाले मेट्रो नेटवर्क का लगभग नौ प्रपतिशत होगा।

दिल्ली जाने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

लालकुआं वालों को दिल्ली जाने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा रुद्रपुर और हलद्वानी का चक्कर, यह मिली बड़ी सौगात
देहरादून। अब लालकुआं वालों के लिए दिल्ली जाने को हल्द्वानी-रुद्रपुर का रुख नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका ने नव वर्ष की सौगात देते हुए दिल्ली के लिए यहां से सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू करा दी है। उन्होंने उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर के दिल्ली को रवाना किया। क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र वासियों ने क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का आभार प्रकट किया।
क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने सोमवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन से रोडवेज की बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि लालकुआं से दिल्ली जाने के लिए क्षेत्रवासियों को अधिकतर रुद्रपुर एवं हल्द्वानी जाकर बस पकड़नी पड़ती थी क्षेत्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए उनके विशेष आग्रह पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने लाल कुआं से दिल्ली के लिए प्रतिदिन एक बस की स्वीकृति प्रदान की है। जो अब नियमित रूप से लालकुआं से चला करेगी।उन्होंने बताया कि यह बस लालकुआं से दिल्ली के लिए बस प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे लालकुआं से चलकर शाम 4:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी तथा रात्रि में 8:00 बजे आनंद विहार बस अड्डे से चलकर सुबह 4:00 बजे लालकुआं पहुंचेगी इस उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस के संचालन से लालकुआं, फूलबाग, रुद्रपुर, बिलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद, गजरौला यात्रियों को फायदा होगा। रुद्रपुर परिवहन निगम के एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद लालकुआं से और बसों का भी संचालन किया जाएगा ।
एक ही नाम के चालक-परिचालक लेकर गए बस
इस दौरान आज पहली बार बस को लेे कर जाने वाले चालक महेश चंद पांडे एवंं परिचालक महेश चंद्र पांडे दोनों नामा राशि इस बस को ले जाने के गवाह बने। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष पवन चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट हेमंत नरूला, अरुण प्रकाश सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
मील का पत्थर साबित होगी यह बस -पवन चौहान
लालकुआं। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने लाल कुआं से दिल्ली जाने के लिए बस की स्वीकृति दिए जाने पर परिवहन मंत्री यशपाल आर्य एवं क्षेत्रीय विधायक नवीन दुमका का कोटि-कोटि आभार प्रकट करते हुए कहा कि लाल कुआं वासियों के लिए यह बस मील का पत्थर साबित होगी उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने के लिए क्षेत्रवासियों को अब रुद्रपुर एवं हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा और ना ही भीड़भाड़ का सामना करना पड़ेगा यही नहीं बल्कि दिल्ली से पर्वतीय स्थानों के लिए आने वाले लोगों को भी इस बस का भरपूर लाभ मिलेगा ।

20,021 नए मामले, 97.82 लाख संक्रमणमुक्त

भारत में कोरोना के 20,021 नए मामले, 97.82 लाख संक्रमणमुक्त
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,021 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सोमवार को 1,02,07,871 हो गए, जिनमें से 97.82 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 279 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,47,901 हो गई। आंकड़ों के अनुसार 97,82,669 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.83 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
देश में लगातार सातवें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है। अभी कुल 2,77,301 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। जो कुल मामलों का 2.72 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 दिसम्बर तक कुल 16,88,18,054 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 7,15,397 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

कृषि कानूनों पर विपक्ष फैला रहा भ्रम : स्मृति

कृषि कानूनों पर विपक्ष भ्रांति फैला रहा ईरानी
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने सोमवार को कहा कि भारत की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास है। इसलिए पिछले कुछ महीनों में हुए तमाम चुनावों में पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिली है।
भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी नेसंवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन चुनावों में भाजपा को मिली कामयाबी से मोदी जी के प्रति ‌जनता ने अपना विश्वास पुन स्थापित किया। जबसे कृषि सुधार पर सरकार कानून लेकर आई है। तबसे विपक्षी दल भ्रांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन चुनाव नतीजों के आंकड़े बताते हैं। कि किसान हों, साधारण नागरिक हो या आम गृहिणी, सभी ने मोदी जी के विकास के कामों को देखकर भाजपा पर विश्वास व्यक्त किया है। और विपक्ष को दो टूक जवाब दिया है। इसके लिए भाजपा आभार व्यक्त करती है। और जनता को बधाई देती है।
भाजपा नेता ने कहा कि 27 सितंबर 2020 से लेकर अब तक हुए एक राज्य के विधानसभा चुनाव और 11 राज्यों में हुए उपचुनाव में पार्टी को शानदार सफलता मिली है। इसके अलावा आठ स्थानीय निकाय चुनाव में भी भाजपा ने अभूतपूर्व जीत दर्ज कराई है। ईरानी ने आंकड़ों के हवाले से कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 22 दिसंबर के दिन हुए मतदान के बाद दो सौ 42 जिला पंचायतों में एक सौ 87 में भाजपा को जीत हासिल हुई। इन चुनावों में भाजपा के छ हज़ार चार सौ 50 ग्राम पंचायत सदस्य चुन कर आए हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया ने केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं का संघर्ष देखा है। यहां वामदलों के अत्याचार के चलते कई भाजपा कार्यकर्ता शहीद हुए हैं। केरल में वामदलों और कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचलने का काम किया फिर भी 14 दिसंबर को यहां हुए स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा ने बेहतर प्रदर्शन किया। भाजपा नेता ने कहा कि गोवा के जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने 48 में 33 सीटें जीती। बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद् (बीटीसी) चुनाव में भी भाजपा गठबंधन ने जीत हासिल की। यहां पिछले चुनावों में पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली थी। इसके लिए जनता का आभार।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में ग्रामीण अंचल के ढाई करोड़ ग्रामीण नागरिकों ने जिला पंचायत के चुनावों में भाजपा को जीत दिलाई। इससे स्पष्ट होता है कि मोदी जी पर ग्रामीण जनता विश्वास करती है। भाजपा ने एक हज़ार 9 सौ 90 पंचायत समिति में अपना परचम में लहराया। तीन सौ 50 जिला परिषद् और 93 ब्लॉक पंचायत में भाजपा ने जीत दर्ज की। ईरानी ने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के पिछले चुनाव में भाजपा को चार सीटें मिली थी। जो 12 गुना बढ़कर इस बार 48 हो गई।
यहां तेलंगाना राष्ट्र समिति ( टीआरएस ) और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम) की सांठगांठ थी। तेलंगाना के उपचुनाव में भी भाजपा ने सत्ताधारी टीआरएस को हराया। बिहार के विधानसभा चुनाव में जीत समेत कर्नाटक ,मणिपुर, उत्तर प्रदेश , गुजरात , मध्यप्रदेश के उपचुनाव और जम्मू कश्मीर के जिला विकास परिषद् (डीडीसी) और लद्दाख के स्थानीय चुनाव में भी भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन करके जीत हासिल की।

मुस्लिम समुदाय का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त हो

साक्षी महाराज का विवादित बयान बोले- मुस्लिमों का अल्पसंख्यक दर्जा हो समाप्त
उन्नाव। जनपद के पुरवा नगर पंचायत में 26 लाख की लागत से बन रहे भव्य पार्क का शिलान्यास करने साक्षी महाराज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने म‍ंच पर विवादित बयान दिए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिए।
उन्होंने बढ़ती जनसंख्या  पर कहा कि समान नागरिक संहिता सरकार शीघ्र ही जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने वाली है। जिसमें दो बच्चों वाले परिवार को ही चुनाव लड़ने और अन्य तमाम सरकारी सुविधाओं का फायदा मिलेगा। भारत में अब दो विधान दो विचार नहीं चलेंगे। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सब पर एक ही कानून लागू होगा।
इस कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे राष्ट्र को मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है। उन्होंने राम मंदिर, धारा 370, 35A, तीन तलाक जैसी तमाम राष्ट्रीय समस्याओं को चुटकी बजाकर हल कर दिया है। तमाम लोग जरा से लालच में हिन्दू से धर्म बदलकर ईसाई और मुसलमान बनने वालों का आरक्षण समाप्त होना चाहिए।
देश मे समान नागरिक आचार संहिता व भारत देश मे बढ़ती मुस्लिम जनसंख्या पर कहा कि बंटवारे के समय दो करोड़ थे। आज 30 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। अब मुसलमानो का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त होना चाहिए। वह अब हिंदुओं के छोटे भाई बनकर रहें और स्वयं कहें कि हमको अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं चाहिए आने वाले समय में चुनाव लड़ने और उन तमाम सरकारी सुविधाओं में दो बच्चों वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

बालिग स्वेच्छा से अपनी जिंदगी जी सकता हैं

बालिग होने पर व्यक्ति अपनी शर्तों पर जिंदगी जी सकता है इलाहाबाद हाई कोर्ट
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक मामले में कहा कि बालिग होने पर व्यक्ति अपनी इच्छा से और अपनी शर्तों पर जिंदगी जी सकता है। न्यायालय ने एटा जिले की एक युवती द्वारा दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी करने को जायज ठहराया और उस व्यक्ति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द कर दी।
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पंकज नकवी और न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की पीठ ने 18 दिसंबर को दिए एक फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता शिखा हाईस्कूल के प्रमाण पत्र के मुताबिक बालिग हो चुकी है। उसे अपनी इच्छा और शर्तों पर जीवन जीने का हक है। उसने अपने पति सलमान उर्फ करण के साथ जीवन जीने की इच्छा जताई है। इसलिए वह आगे बढ़ने को स्वतंत्र है।
उल्लेखनीय है। कि एटा जिले के कोतवाली देहात पुलिस थाने में 27 सितंबर, 2020 को सलमान उर्फ करण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसे अदालत ने रद्द कर दिया।
इससे पूर्व एटा जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 7 दिसंबर, 2020 के अपने आदेश में शिखा को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया था। जिसने 8 दिसंबर 2020 को शिखा को उसकी इच्छा के बगैर उसके मां-बाप को सौंप दिया। अदालत ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और बाल कल्याण समिति की कार्रवाई में कानूनी प्रावधानों के उपयोग में खामी देखी गई।
उल्लेखनीय है। कि अदालत के निर्देश पर शिखा को पेश किया गया जिसने बताया कि हाईस्कूल प्रमाण पत्र के मुताबिक उसकी जन्म तिथि 4 अक्टूबर 1999 है। और वह बालिग है।

रालोद का पश्चिमी यूपी में प्रदर्शन, ज्ञापन दिए

 अश्वनी उपाध्याय  
मेरठ/मुजफ्फरनगर/बागपत/बिजनौर। बिजनौर राष्ट्रीय लोक दल ने जिला अध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में किसानों की 2 सूत्रीय मांगों ब्याज सहित गन्ना भुगतान व चालू सीजन का गन्ना मूल्य क़ो घोषित करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल के नाम उनको अपना ज्ञापन सौंपा।
 मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय लोक दल ने जिला अध्यक्ष अजीत राठी जी के नेतृत्व में किसानों की 2 सूत्रीय मांगों ब्याज सहित गन्ना भुगतान व चालू सीजन का गन्ना मूल्य क़ो घोषित करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल के नाम उनको अपना ज्ञापन सौंपा।
 मेरठ राष्ट्रीय लोक दल ने जिला अध्यक्ष राहुल देव जी के नेतृत्व में किसानों की 2 सूत्रीय मांगों ब्याज सहित गन्ना भुगतान व चालू सीजन का गन्ना मूल्य क़ो घोषित करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल के नाम उनको अपना ज्ञापन सौंपा।
बागपत राष्ट्रीय लोक दल ने किसानों की 2 सूत्रीय मांगों में ब्याज सहित गन्ना भुगतान व चालू सीजन का गन्ना मूल्य क़ो घोषित करने के लिए जिला गन्ना अधिकारी का घेराव किया और महामहिम राज्यपाल के नाम उनको अपना ज्ञापन सौंपा।

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, 3 इमारत सील

अश्वनी उपाध्याय  
 गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन बिल्डिंग सील कर दी। इसके साथ-साथ जीडीए की जमीन को घेरते हुए बनायी जा रही दुकानों को तोड दिया गया। जीडीए के ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने कहा कि यदि अवैध निर्माण पुनः किए जाने से संबंधित शिकायत मिलती है तो संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी।ओएसडी सुशील चौबे ने बताया कि शिकायत मिली थीं कि वैशाली के भूखंड संख्या 132/6 सैक्टर 1 कामना तथा भूखंड संख्या 55 सेक्टर एक के निर्माणकर्ताओं के द्वार जीडीए की जमीन को घेरते हुए दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। दुकानों को तोड़ दिया गया।इसके अलावा भूखंड संख्या 80 सेक्टर एक कामना वैशाली एवं भूखंड संख्या 75 एवं भूखंड संख्या 77 सेक्टर एक में अवैध निर्माण किया जा रहा है। अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। वैशाली सेक्टर 4 के भूखंड संख्या 461 में लीक से हटकर निर्माण का मामला सामने आने पर सील कर दिया गया। इसके अलावा इंदिरापुरम के शक्ति खंड एक के भूखंड संख्या 387 एवं शक्ति खंड चार के भूखंड संख्या 909 पर अवैध निर्माण का मामला सामने आने पर उसे सील किया गया।

श्रीराम के जयघोष के साथ निकली कीर्तन मंडली

अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर पांच में भगवान श्री राम के अयोध्या मंदिर के निर्माण के उपलक्ष में वैशाली सेक्टर 5 में संकीर्तन पदयात्रा निकली गई। सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने बताया कि वैशाली सेक्टर पांच में बड़ी संख्या राम भक्त सड़कों पर भगवान श्री राम के जयगोष के साथ पदयात्रा कर भगवान श्री राम नाम का कीर्तन करते हुए पूरे सेक्टर से गुजरी। स्थानीय लोगों ने उत्साह के साथ संकीर्तन पदयात्रा का स्वागत किए। श्री राम संकीर्तन पदयात्रा में बड़ी संख्या में सेक्टर के राम भक्तों ने भगवान का गुणगान किया।संकीर्तन पदयात्रा के दौरान धर्मेंद्र गुप्ता ,आशा सक्सेना, एमसी मोदी, एसडी आर्य, कर्मवीर अत्री, योगेंद्र शर्मा, नंदिनी शर्मा जी, अरुण सक्सेना, आशीष गुप्ता, महेश, सरोज वर्मा, केके खरे, राजपाल, कुलदीप सिंह रघुवंश शर्मा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

मशहूर संगीतकार एआर रहमान की मां का निधन

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार एआर रहमान की मां करीमा बेगम का आज सवेरे निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। मां के निधन के बाद रहमान ने अपने ट्विटर पेज पर एक तस्वीर साझा करके अपनी मां को श्रद्धांजलि दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रहमान हमेशा अपनी मां के करीब थे और उनके कहने पर ही वह संगीत की दुनिया में आए थे। इस वजह से वह अक्सर अपने स्टेज शो के दौरान अपनी मां को याद किया करते थे।वहीं, एआर रहमान ने जैसे ही ट्विटर पर अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की, लोगों ने उस तस्वीर पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। लोग अब लगातार रहमान की मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, रहमान का जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बचपन में रहमान का नाम दिलीप कुमार रखा गया था। एआर रहमान जब 9 साल के थे, तभी उन्होंने अपने पिता आरके शेखर को खो दिया था।परिवार के धर्म परिवर्तन पर एक बार रहमान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब 23 साल की उम्र में उनकी बहन की तबीयत बहुत खराब हो गई थी, तो उनके लिए दुआ मांगने के लिए रहमान का पूरा परिवार इस्लामिक धार्मिक स्थल पहुंच गए थे। जिसके बाद उनकी बहन की तबीयत ठीक हो गई थी और फिर रहमान के परिवार ने धर्म बदलकर इस्लाम धर्म को स्वीकार कर लिया था।

बंद कमरे में अंगीठी का उपयोग बेहद खतरनाक

बस्ती। उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को कहा है कि सर्दी से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी का उपयोग जानलेवा हो सकता है। बन्द कमरे मे अगर ऐसा कर रहे हैं तो सावधान हो जाईये क्यों कि इससे जान जाने की खतरा बढ़ जाता है।

सोमवार को ''यूनीवार्ता'' से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि अंगीठी में इस्तेमाल होने वाले कोयले या लकड़ी के जलने से कॉर्बन मोनोऑक्साइड के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं, जो जानलेवा साबित होता है अंगीठी ही नहीं, इस तरह का खतरा रूम हीटर से भी हो सकता है।उन्होने कहा कि कोयला या अलाव जलाने से कार्बन के अलावा कई जहरीली गैसें निकलती हैं। कोयला बंद कमरे में जल रहा हो, तो इससे एनवायरनमेंट में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है और ऑक्सीजन का लेवल घट जाता है। यह कार्बन, ब्रेन पर सीधे असर डालता है और सांसों के जरिए बॉडी के अंदर भी पहुंचता है। ब्रेन पर असर होने से कमरे में सोया कोई भी इंसान बेहोश हो सकता है। ब्लड में यह कार्बन घुलकर धीरे-धीरे ऑक्सीजन को कम कर देता है।

कांग्रेस स्थापना दिवस, भाजपा पर बरसी प्रियंका

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर भाजपा पर बरसीं प्रियंका कहा- किसानों के प्रति जवाबदेह है सरकार
 हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर सोमवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने शुभकामनाएं दीं और देश की आजादी एवं विकास में कांग्रेस के योगदान को याद किया। इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा सरकार को किसानों की आवाज सुननी चाहिए। यह कहना एकदम गलत है। कि यह (आंदोलन) राजनीतिक साजिश है। जिस तरह के शब्द ये किसानों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। वो पाप है। किसान का बेटा सीमा पर खड़ा है। किसान देश का अन्नदाता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया सरकार किसानों के प्रति जवाबदेह है। किसानों से बातचीत करनी चाहिए। उनकी आवाज सुननी चाहिए और कानूनों को वापस लेना चाहिए।
पार्टी सूत्रों का कहना है। कि कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सलाह दी गई थी। कि वह पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हों और इस कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने ध्वजारोहण किया।

नए साल के जश्न के लिए लेनी होगी अनुमति

उत्तर प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने के लिए लेनी होगी अनुमति
संदीप मिश्र  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 31 दिसम्बर की रात और 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाने के लिए कोरोना को लेकर दिये गये दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करना होगा और इसके लिये पहले पुलिस से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने वरिष्ठ अफसरों को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है। पत्र में अधिकारियों को अपने जिलों में कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। खुली जगह पर आयोजन होने पर क्षमता से 40 प्रतिशत लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे। भेजे पत्र में कहा गया है। कि नये साल के अवसर पर मनाये जाने वाले कोई भी कार्यक्रम संबंधित जिले के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को सूचना देकर ही आयोजित किए जाएं। अनुमति के समय ही आयोजक का नाम पता, मोबाइल नंबर प्राप्त कर सूचीबद्ध कर लिया जाए और उनसे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या भी प्राप्त कर ली जाए।
आयोजकों को कार्यक्रमों के संबंध में कोविड-19 से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों को भलीभांति अवगत करा दिया जाए। यह स्पष्ट कर दिया जाए कि कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाल और गाइडलाइंस के अनुपालन की जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। किसी बंद स्थान जैसे हाल या कमरे में कार्यक्रम होने की स्थिति में निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्ति ही रह सकते हैं। इसके अलावा फेस मास्क, शारीरिक दूरी थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और हैंडवॉश की उपलब्धता की अनिवार्यता होगी।

किसानों की मांग न मानी तो भूख हड़ताल करूंगा

पुणे। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने उनकी किसानों के संबंध में की गई मांगों के केन्द्र द्वारा जनवरी अंत तक स्वीकार ना किए जाने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अन्ना हजारे ने पत्रकारों से कहा कि वह किसानों के लिए पिछले तीन साल से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने इन मुद्दों के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया। हजारे (83) ने कहा, ‘‘सरकार केवल खोखले वादे करती है, इसलिए मुझे उस पर अब कोई विश्वास नहीं है। देखते हैं सरकार मेरी मांगों पर क्या कदम उठाती है। उन्होंने एक महीने का समय मांगा है और मैंने उन्हें जनवरी अंत तक का समय दिया है। अगर मेरी मांगे पूरी नहीं हुई, मैं फिर भूख हड़ताल करूंगा। यह मेरा आखिरी प्रदर्शन होगा।’’अन्ना हजारे ने 14 दिसम्बर को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि एम. एस. स्वामीनाथन समिति की अनुशंसाओं को लागू करने और कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) को स्वायत्तता प्रदान करने संबंधी उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो वह भूख हड़ताल करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ बागाडे ने हाल ही में हजारे से मुलाकात भी की थी और उन्हें केन्द्र द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के बारे में अवगत कराया था। हजारे ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर आठ दिसम्बर को किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में उपवास रखा था।गौरतलब है कि केन्द्र सरकार सितम्बर में पारित इन तीनों कृषि कानूनों को जहां कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे। किसान दिल्ली से लगी सीमाओं पर एक महीने से अधिक समय से इन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं |

दलाल ने विवाहिता का अधेड़ से विवाह कराया

संदीप यादव   
नागौर। असम की एक विवाहित महिला को दलाल ने कुंवारी बताकर एक 40 साल के अधेड़ को 1 लाख 60 हजार में बेच दिया। इतना ही नहीं दलाल ने उसकी कोर्ट मैरिज तक करा दी। जब विवाहिता को इस पूरे खेल का पता चला तो अब उसको डराया और धमकाया जा रहा है। इस मामले में जो 40 साल को अधेड़ आदमी है, जिससे इस विवाहिता की दूसरी शादी हुई वह भी उसको वापस भेजने के लिए भी तैयार है। लेकिन वे इससे पहले दलाल से अपने रुपए वापस चाहता है। यह अजीब मामला राजस्थान के नागौर शहर से सटे बालवा गांव का है।जांच के दौरान सामने आया कि बालवा निवासी गोपालराम की शादी नहीं हो रही थी। इसके चलते वह चूंटीसरा के एक एजेंट कमल के सम्पर्क में आया, जिसने आश्वासन दिया कि वह उसकी शादी करवा देगा। कुछ दिनों बाद इस एजेंट ने गोपालराम से बोला कि असम से एक लड़की नागौर आई हुई है। उसे देख लो और पंसद कर लो। अक्टूबर माह में लड़की देखने के बाद एजेंट ने 29 अक्टूबर को गोपालराम एवं सोरूपा की शादी करवा दी। इसके एवज में एक लाख 60 हजार रुपए लिए।धोखे से कोर्ट मैरिज के बाद बालवा पहुंची सोरूपा ने बताया कि गोपालराम के साथ उसे किसी तरह का दुख नहीं है। यहां गोपालराम का परिवार उसको वापस भेजने की कह भी रहा है। गोपाल व उसके परिवार को उसकी पहली शादी के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी। उन्हें अंधेरे में रखकर उसकी शादी करवाई गई।
आरोपी कमल और उसकी पत्नी ने उसको नशे की गोलियां खिला दी थी। इसके चलते कई दिनों तक तो उसको होश ही नहीं रहा। इधर, गोपालराम के परिवार ने बताया कि वे एजेंट से अपने रुपए वापस चाहते हैं। साथ ही सोरूपा को वहीं भेजना चाहते हैं जहां वे जाना चाहती है। पीड़िता सोरूपा ने गोपालराम को बताया कि वह मूल रूप से असम की रहने वाली है। एक साल पहले उसकी शादी नागौर में पवन के साथ हुई थी। वे कुम्हारी दरवाजे के पास रहते हैं। यह शादी उसको डरा-धमकाकर की गई है।पीड़िता ने बताया कि वह 12 महीने से मां-पिता से मिलने असम नहीं जा सकी थी। उसके पति पवन ने अपने जानकार कमल को 12 हजार रुपए देकर असम भेजा। कमल ने उसे असम ले जाने की बजाय दलाल के माध्यम से यहीं बेच दिया। शुक्रवार को कमल और एक महिला यहां आए और उसके साथ मारपीट करते हुए धमकी भी देकर गए हैं कि अगर वह यहां नहीं रहती है तो उसको मार देंगे। सोरूपा ने बताया वह यहां रहना नहीं चाहती है वह अपने पति के पास ही जाना चाहती है।नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा का कहना है कि इस तरह के मामले की अभी कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन यह गंभीर मामला है। इस प्रकरण को गंभीरता से दिखवाया जाएगा। साथ ही जो भी इस मामले में दोषी हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करवाई जाएगी।

मुझे हर बार अरुण ने संकट से निकाला: गृहमंत्री

अकांशु उपाध्याय  

 नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (पहले फिरोजशाह कोटला स्टेडियम) में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर स्टेडियम में अरुण जेटली की प्रतिमा का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनावरण किया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि अरुण जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम है, इसलिए मैं मना नहीं कर सका।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अरुण जेटली जी पुख्ता तर्कों के साथ विरोध करते थे, आपातकाल एक काला अध्याय था, उसके खिलाफ अरुण जेटली जी लड़े और जेल गए। विपक्ष में रहते हुए उनकी भूमिका की वजह से ही 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आई, वो एक मजबूत फाइनेंस मिनिस्टर थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अरुण जेटली जी के पास हर सवाल का सटीक जवाब था, कनफ्यूजन के बगैर आईपीएल का मजबूत खांका तैयार किया, आज आईपीएल पटरी पर चल चुकी है और हजारों युवाओं के लिए क्रिकेट रोजगार का आधार है। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में जब संकट आया तो अरुण जी ने संकट से निकाला।

मुझे नहीं बनना है सीएम, भाजपा किसी को बनाएं

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। बिहार की सियासत में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। अरुणाचल प्रदेश में 6 जेडीयू विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद दोनों पार्टियों के बीच मतभेद सामने आ गए हैं। नीतीश कुमार  ने तो यहां तक कह दिया कि वह मुख्यमंत्री बनना ही नहीं चाहते थे, लेकिन भाजपा के दबाव के आगे वह सीएम बने।एनडीए चाहे अब जिसे बिहार का मुख्यमंत्री बना दे | जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार भाजपा से काफी नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि अब मुझे किसी पद का मोह नहीं है। नीतीश कुमार ने कल हुई जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्‍यक्ष बना दिया | पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में छह विधायकों के जदयू छोड़कर भाजपा में शामिन होने के बाद राज्य में जदयू का एक विधायक बचा है। जदयू ने अरुणाचल प्रदेश में अपने विधायकों के पाला बदलकर भाजपा में जाने को लेकर रविवार को नाराजगी जतायी और कहा कि यह ‘‘यह गठबंधन राजनीति का कोई अच्छा संकेत” नहीं है। जदयू ने साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी के समय पालन किये जाने वाले गठबंधन धर्म पर जोर दिया। 

जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा, ‘‘साझेदारों को वैसी ‘गठबंधन राजनीति’ का पालन करना चाहिए जैसा अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल या पिछले 15 वर्षों से बिहार में किया गया।” उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन सहयोगियों को गठबंधन सरकार चलाते हुए ‘अटल धर्म’ का पालन करना चाहिए।” उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा सफलतापूर्वक 23 सहयोगियों की गठबंधन सरकार चलाने का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके (सहयोगियों) के बीच कोई विरोधाभास नहीं था। 

अमीर बनने की चाह में मासूम की बलि चढ़ाई

नरेश राघानी  
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में अंधविश्वास का एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहाँ आमिर बनने की चाह में 11 साल के मासूम की बलि दे दी। रविवार को बच्चे का शव रोंगटे खड़े कर देने की हालत में खेत में पड़ा हुआ मिला। बच्चे के कान, नाक और नाखून कटे हुए थे। बच्चे की आंखों में काजल लगा हुआ था और उसके शरीर पर जगह – जगह कटा हुआ था। बच्चे के पिता ने गांव के ही ढोंगी बाबा और अपने ही परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।यह मामला अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नावली गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 11 साल के बच्चे का नाम निर्मल कुमार है, इसका शव रविवार को गांव के पास एक खेत में पड़ा हुआ मिला। यही नहीं जिस जगह शव मिला है वहां सरसों के पेड़ टूटे हुए मिले हैं। वहीं पास में नाक, कान, कटे हुए मिले हैं। शुक्रवार शाम को मृतक बच्चे के पिता ने अकबरपुर चौकी में बच्चे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित पिता का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने उनके बच्चे को तलाशने की कोशिश नहीं की। रघुवीर सिंह का आरोप है कि परिवार के कुछ लोगों ने पैसे पाने और अमीर बनने के लालच में मेरे बच्चे का अपहरण किया था। जिसमें नंदा, बद्री, सोमेतो, बालासाहाय, जीतू और कल्लू सहित अन्य लोगों शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे का शुक्रवार सुबह 11 बजे अपहरण कर खेत में ले जाकर उसकी बलि दे दी।

घटना की सूचना के बाद एसपी तेजस्वनी गौतम मौके पर पहुंचीं | फिर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर मामले की जांच कराई। मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। एसपी तेजस्वनी गौतम का कहना है कि नावली गांव के खेत में एक बच्चे का शव मिला है जिसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है और हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

ऐप डाउनलोड करें, खुद आइटीआर फाइलिंग करें

अकाशुं उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। एसबीआई ने ग्राहकों को अपने योनो (YONO) ऐप फ्री में इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने की सुविधा दी है। बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। बता दें कि असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 है। अगर आपने अभी तक अपना ITR फाइल नहीं किया है तो एसबीआई की इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई ने ट्वीट में कहा, सेविंग भी, आईटीआर फाइलिंग भी। YONO पर Tax2win के साथ अपना इनकम टैक्स रिटर्न मुफ्त फाइल करें। वहीं, आप सीए की सर्विस भी ले सकते हैं।

कैसे फाइल करें ITR?

बैंक ने बताया कि सबसे पहले आप YONO SBI ऐप पर लॉगिन करें। इसके बाद शॉप एंड ऑर्डर पर जाएं. फिर टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट में जाएं। इसके बाद आपको Tax2Win दिखाई देगा। यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया पर 131 रनों की बढ़त बनाई

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इससे पहले खेल के दो दिनों में काफी कुछ उठा पटक देखने को मिल चुका है। लेकिन दूसरे दिन के अंत तक मेहमान भारत ने कप्तान अजिंक्य राहणे के शतकीय पारी के साथ ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत तीसरे दिन की शुरुआत अपने 277 रनों के स्कोर से करेगी जो कि ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पहली पारी से 82 रन अधिक है। हालांकि इस दौरान भारतीय टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी में 195 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत के लिए तीसरे दिन की शुरुआत रहाणे (104) और रविंद्र जडेजा (40) कर रहे हैं। 7 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर है। मैथ्यू वेड (5 रन) और मार्नस लाबुशेन (4 रन) क्रीज पर हैं। दूसरी पारी में अब तक उमेश यादव ने भारत के लिए 1 विकेट चटकाया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई | पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई। भारत के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 57 रनों की पारी खेली | रहाणे और जडेजा के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके। जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला | रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ।

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...