शनिवार, 26 दिसंबर 2020

आधार से 1 दिन में बनेगा आय-जाति प्रमाण पत्र

मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य 181 पर कॉल कीजिए आधार नंबर दीजिए एक दिन में बनेगा आय और जाति प्रमाण पत्र वाट्सएप पर मिलेगी कॉल
किसान एप के जरिए अपनी समस्याएं बताएंगे और उसका निवारण पटवारी करेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम सिटीजन केयर योजना की शुरू
भोपाल। अगर आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं और अपना आय या मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हो रहे हैं। तो चिंता मत कीजिए। अब आपको सिर्फ 181 पर कॉल करना होगा। यहां आधार नंबर बताना होगा। प्रमाणपत्र आपको एक दिन वाॅट्सऐप पर मिल जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर सीएम सिटीजन केयर योजना की शुरुआत की है। होशंगाबाद के बाबई में शिवराज ने कहा ये योजना लाखों छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए वरदान साबित होगी, जो प्रतिदिन इन सेवाओं के लिए हजारों की संख्या में आवेदन देते हैं। एक फोन कॉल पर नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है।
इससे पहले बाबई में कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम शिवराज ने कन्या पूजन किया। गुरुवार को पूरे प्रदेश के लिए ये आदेश जारी कर दिया गया है। अब प्रदेश में सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत बेटियों के पूजन से होगा।
शिवराज ने कहा कि ‘मात्र आधार कार्ड की जानकारी देकर अब लोग मात्र एक दिन में प्रमाण-पत्र घर बैठे व्हाट्सएप के माध्यम से हासिल कर सकते हैं। आज से हम योजना को दो सर्वाधिक जन उपयोगी सेवाएं- आय प्रमाण-पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण-पत्र के जरिए प्रारंभ कर रहे हैं।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले सीएम शिवराज ने कन्या पूजन किया
कार्यक्रम शुरू होने से पहले सीएम शिवराज ने कन्या पूजन किया।
सुशासन का मतलब बिना लिए-दिए काम हो जाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन का मतलब है। बिना लिए दिए निश्चित समय सीमा में सरकार द्वारा दी गई सेवाओं का लाभ जनता को मिल जाए और यह मैं सुनिश्चित करूंगा। गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। पावर, रसूख का इस्तेमाल करने वाले जनता को परेशान करने वाले प्रदेश छोड़ दें।
प्रदेश के 78 लाख किसानों को मिलेगा फायदा
पीएम मोदी ने आज पीएम किसान निधि योजना के तहत देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में 2-2 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की। इसका सीधा लाभ प्रदेश के 78 लाख किसानों को मिलेगा। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों से चर्चा करेंगे।
धार के किसान से प्रधानमंत्री ने कहा- किसी को भी माल बेच सकते हैं। हम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिले के गांव चिकलिया के किसान मनोज पाटीदार से संवाद किया। पाटीदार ने बताया कि उन्हें पांच बार किसान सम्मान निधि मिली है। अब तक 10 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। उसका समय-समय पर लाभ उठाया है। पाटीदार ने बताया कि नए कृषि कानूनों की वजह से किसानों को नया विकल्प मिला। पहले एक ही रास्ता था। मंडी का, लेकिन अब किसी निजी व्यापारी या किसी अन्य संस्था को हम माल बेच सकते हैं। मैंने खरीफ की सोयाबीन की फसल सोया चोपाल आईटीसी कंपनी को 4,100 रुपये क्विंटल की दर से बेची।
किसान एप पर मिलेगी नामांतरण की सुविधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान एप से किसानों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। नामांतरण की सूचना तहसीलदार द्वारा एसमएस करके दी जाएगी। भूमि में खसरे का नाम परिवर्तन की सूचना भी एसएमएस से होगी। 1 अप्रैल, 2021 से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसके लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है।
313 शिविर लगातार समझाएंगे किसान कानून
किसान कानूनों को सही ढंग से जनता को समझाने के लिए सभी 313 ब्लॉक में प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे, ताकि ढंग से किसानों को समझाया जाए। किसान कानून किसान भाइयों के हित में हैं। और उनकी समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
जमीन डायवर्सन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
‘ऑनलाइन आवेदन करो और गैर विवादित नामांतरण के निपटान की सूचना आपके मोबाइल पर दी जाएगी। पटवारी को अब केवल 7 पंजिका रखनी है, उनको लैपटॉप दे रहे हैं। अब जमीन के डायवर्सन के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब सीधे पोर्टल पर जाकर शुल्क जमा करा दो किसान एप के माध्यम से स्वतः जमीन के उपयोग के परिवर्तन की जानकारी खसरे में दर्ज हो जाएगी।
पटवारी दो दिन ग्राम पंचायत में उपस्थित रहेंगे
किसान की जानकारी पटवारी वेरिफाई कर लेगा। पटवारी मौके पर मुआयना करके, फसल हानि की जानकारी किसान एप में डालेगा और वह सीधे आपके पास आ जाएगी कि क्या लिखा है। यदि कोई आपत्ति है। तो आप दर्ज करा पाएंगे। अलग-अलग पत्रक नहीं बनाने पड़ेंगे। सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार पटवारी आवश्यक रूप से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। यदि कोई उपस्थित नहीं रहा तो कार्रवाई कलेक्टर पर होगी।
ग्वालियर में अटल विशाल स्मारक बनेगासीएम शिवराज ने भारत की प्रगति और विकास के गीत गाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। यह प्रदेश का सौभाग्य कि वाजपेयी जी इसी प्रदेश के थे। उनकी स्मृति में ग्वालियर में विशाल स्मारक बनाया जाएगा। सीएम ने होशंगाबाद जिले के अंतर्गत 82 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं 160 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया।

बगैर फास्टैग नहीं होगा गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन

25 दिसंबर से आरटीओ का नया नियम, बगैर फास्टैग नहीं होगा गाड़ियों का रजिस्ट्रेश
अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। देशभर में एक जनवरी से टोल प्लाजा से गुजरने वााले सभी वाहनों के लिए फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में अब आरटीओ नियमों में भी सख्ती कर दी गई है। 25 दिसंबर के बाद अब जो भी नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराने आरटीओ ऑफिस पहुंचेगा तो उन्हें पहले फास्टैग लगाना बेहद जरूरी होगा। बुधवार को देशभर में डीलरों के लिए ये नियम पालन करना अनिवार्य कर दिया है। विशेषकर यातायात विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सभी चार पहिया वाहनों में फास्टैग अनिवार्य होगा। इसके अलावा ट्रैफिक डिपार्टमेंट का जांच दल वाहन चालकों को फास्टैग लगवाने के लिए चेतावनी भी देंगे। उत्तरप्रदेश में लखनऊ आरटीओ कार्यालय में हर प्रकार के 4 पहिया पंजीकृत वाहनों की संख्या 6 लाख के पार है। इनमें सवा लाख के करीब वाहन चलन में नहीं हैं।
इधर एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने बताया कि ऐसा फास्टैग सिस्टम के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। गौरतलब है। कि एक जनवरी से देश के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग नहीं है। तो यात्रा के दौरान दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
केंद्र सरकार की तरफ से भी सभी चार पहिया वाहनों पर 1 जनवरी के बाद से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है।

डिग्री कॉलेज में अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन

तेजपाल सिंह  
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तीन साल से बंद पड़े डिग्री कॉलेज में अवैध शराब की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। शराब मंसूरपुर स्थित डिस्टलरी के रैपर लगाकर सप्लाई होती थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 100 पेटी शराब बरामद की है। मुख्य आरोपी सरधना के सचिन की तलाश में दबिश जारी है।पुलिस के अनुसार मौके से शराब की 100 पेटियों के अलावा मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर स्थित डिस्टलरी के नाम के 20 हजार रैपर, 30 हजार पव्वे, पांच हजार लीटर शराब का घोल एक ड्रम में मिला है।  शराब बनाने का अन्य सामान भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि बंद पड़े कॉलेज में नकली शराब बनाने का काम चल रहा था। शराब बनाने का सामान परीक्षितगढ़ और हस्तिनापुर खादर इलाके से सप्लाई हो रहा था।
पंचायत चुनाव के लिए तैयार हो रही थी शराब
डिग्री कॉलेज में भारी मात्रा में यह शराब आगामी पंचायत चुनाव के लिए तैयार हो रही थी। बताया गया कि पिछले दो महीने से शराब की मांग बढ़ रही थी। पंचायत चुनाव के अलावा भी गांव-गांव में शराब बेचने वालों के पास यह शराब जा रही थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों से घंटों पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि इस फैक्टरी में एक दर्जन से ज्यादा लोग शराब बनाने का काम करते थे। अब उनकी तलाश शुरू कर दी।
हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ इलाके में भी दबिश
पुलिस के अनुसार नकली शराब बनाने का काम हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ के खादर इलाके में ज्यादा चलता है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने खादर इलाके से शराब बनाने का सामान सप्लाई होना बताया है। जिसके बाद कंकरखेड़ा व जानी पुलिस ने हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ इलाके में दबिश दी। कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

टेस्ट मैच: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 195 पर समेटा

एडीलेड। अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। हालाँकि यह फ़ैसला कितना कामयाब हुआ, ये भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

जो बर्न्स और मैथ्यु वेड की ओपनिंग जल्दी ही बिखर गई। चौथे ओवर में ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जो बर्न्स अपना विकेट खो बैठे। उन्हें ऋषभ पंत ने कैच आउट किया और इस तरह 10 रन पर ही ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा।

इसके बाद तेरहवें ओवर में आश्विन की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने मैथ्यु वेड का कैच लपका।

कैच लेने के लिए शुभम गिल भी दौड़े थे और आख़िरकार जडेजा से टकरा गए। लेकिन जडेजा ने गेंद गिरने नहीं दी और सफलतापूर्वक कैच ले लिया। सोशल मीडिया पर जडेजा के इस कैच की जमकर तारीफ़ हो रही है। इसके बाद स्टीव स्मिथ पिच पर आए लेकिन 15वें ओवर में बिना कोई रन बनाए पुजारा को कैच दे बैठे। आश्विन के लिए ये दूसरा बड़ा विकेट था।

42वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रहाणे ने ट्रेविस को वापस पविलियन भेज दिया।

63 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। अपने पहले टेस्ट मैच में शुभम गिल और मोहम्मद सिराज ने भी खाता खोल लिया है। मोहम्मद सिराज की गेंद पर मार्नस लाबुशेन शुभम गिल को कैच दे बैठे और ऑस्ट्रेलिया ने अपना पाँचवा विकेट गँवा दिया।

एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भारत के लिए वापसी का ये अच्छा मौक़ा हो सकता है। इस चार टेस्ट मैच की सिरीज़ में आस्ट्रेलिया पहला मैच जीत कर बढ़त बना चुका है। ऑस्ट्रेलिया इस बार भारत से बदला लेने की कोशिश कर रहा है। दो साल पहले भारत ने उसे बोर्डर-गावस्कर टेस्ट सिरीज़ में 2-1 से हरा दिया था। तब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को गेंद के साथ छेड़छाड़ के मामले में खेल से बाहर होना पड़ा था।

इस बार भी दोनों टीमें बिना अहम खिलाड़ियों के मैदान में हैं। वॉर्नर पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर हैं जबकि भारतीय टीम को भी रोहित शर्मा का इंतज़ार है। पूरी सिरीज़ से फ़ास्ट बॉलर ईशांत शर्मा भी बाहर हैं। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली भी एडिलेट टेस्ट के बाद से छुट्टी पर चले गए हैं। कोहली ने पिता बनने के लिए छुट्टी पर जाने का फ़ैसला किया है। भारत ने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में पहली सिरीज़ जीती थी।

ऑस्ट्रेलिया अभी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन है और दूसरे नंबर पर भारत है। टेस्ट सिरीज़ से पहले दोनों देश सीमित ओवर के मैच खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सिरीज़ भारत के ख़िलाफ़ 2-1 से जीती जबकि भारत ने टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था। जीत के लिए 90 रनों का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम ने दो विकेट पर 93 रन बनाकर सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

पीएम मोदी ने राहुल के सवालों का जवाब दिया

हरिओम उपाध्याय   

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर में आयुष्मान योजना की शुरुआत की। इस दौरान पीएम ने बीते दिनों संपन्न हुए डीडीसी चुनाव का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि इन चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत किया है। जम्मू-कश्मीर के प्रशासन और सुरक्षाबलों ने जिस प्रकार से चुनाव का संचालन किया और सभी दलों की तरफ से ये चुनाव बहुत ही परदर्शी हुए। ये जब मैं सुनता हूं तो मुझे बहुत गर्व होता है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के हर वोटर के चेहरे पर मुझे विकास के लिए, डेवलपमेंट के लिए एक उम्मीद नजर आई, उमंग नजर आई। जम्मू कश्मीर के हर वोटर की आंखों में मैंने अतीत को पीछे छोड़ते हुए, बेहतर भविष्य का विश्वास देखा।

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इन चुनावों ने ये भी दिखाया कि हमारे देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है। लेकिन एक पक्ष और भी है, जिसकी तरफ मैं देश का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं।राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क’

पीएम ने कहा कि पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे। आप हैरान होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ये आदेश दिया था। लेकिन वहां जो सरकार है, इस मामले को लगातार टाल रही है। साथियों, पुडुचेरी में दशकों के इंतजार के बाद साल 2006 में स्थानीय चुनाव हुए थे। इन चुनावों में जो चुने गए उनका कार्यकाल साल 2011 में ही खत्म हो चुका है। पीएम ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है, लोकतंत्र के प्रति वो कितना गंभीर है इस बात से ही पता चलता है। कितने साल हो गए, पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दिए जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि पीएम की यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का जवाब है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र आपके सपनों में हो सकता है वास्तविक धरातल पर नहीं है। एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा था, ‘भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है, देश में यह हकीकत में नहीं, केवल कल्पना में है।’ उन्होंने आरोप लगाया था, ‘प्रधानमंत्री अक्षम व्यक्ति हैं जो तीन-चार लोगों की तरफ से इस व्यवस्था को चला रहे हैं।’

35 का दूल्हा 80 की दुल्हन,अजीबोगरीब प्रेम

काइरो। माना जाता है कि प्यार अंधा होता है। प्यार में उम्र, जात-पात, धर्म, अमीरी-गरीबी, काला-गोरा कुछ नहीं देखा जाता है। प्यार किसी बंदिश और सरहद को भी नहीं मानता है। उम्र की सीमाओं को तोड़ते हुए ब्रिटेन की रहने वाली 80 साल की एक महिला को अपने से 45 साल छोटे लड़के से प्रेम हो गया और फिर दोनों ने शादी रचा ली। लेकिन उसके बावजूद यह महिला खुश नहीं है।

ब्रिटेन की रहने वाली आइरिस जोन्स की मुलाकात 35 साल के मोहम्मद इब्राहिम से फेसबुक पर हुई थी। दोनों में घंटों बातें होती थीं। मोहम्मद इब्राहिम इजिप्ट में रहता था। कुछ दिनों के बाद इब्राहिम ने आइरिस से अपने प्यार का इजहार कर दिया। फिर क्या था, एक दिन आइरिस अपने प्यार इब्राहिम से मिलने के लिए इजिप्ट जा पहुंची। इन दोनों की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। अल वतन न्यूज के मुताबिक, यह कपल शादी के बंधन में बंध चुका है। दोनों ने काफी गोपनीय तरीके से शादी रचाई है। आइरिस ने मुस्लिम धर्म कबूल कर लिया है। मोहम्मद इब्राहिम ने कहा है कि उन्हें आइरिस के पैसे नहीं चाहिए। उन्हें तो बस आइरिस का साथ और प्यार चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि वे आइरिस को देखते ही समझ गए थे कि वही उसकी सच्ची मोहब्बत हैं। वे आइरिस को पाकर बहुत खुश हैं।

इससे पहले साल के शुरू में इस कपल ने एक शो में एंट्री की थी। इसके बाद हर तरफ बस इसी कपल की बातें होने लगी थीं। आइरिस ने टीवी शो पर खुलकर अपनी सेक्स लाइफ पर बात की थी। अपना प्यार मिलने के बावजूद इन दिनों आइरिस बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि उन्होंने हाल ही में हनीमून मनाया है लेकिन उसके बावजूद वे खुश नहीं हैं। दरअसल शादी के बाद से ही उनके घरवालों ने उनसे बात करनी बंद कर दी है। उनके बच्चे और नाती-पोते भी उनसे बात नहीं करते हैं। फिलहाल आइरिस इजिप्ट में ही अपने पति के साथ हैं।

पति को बंधक बनाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म

राणा ओबरॉय  
 यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में एक नेपाली महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। महिला नेपाल मूल की है, जो यहां एक किसान के खेत में काम कर रहे पति के साथ रह रही है। आरोप है कि गुरुवार देर रात 5 लोगों ने अचानक आकर परिवार को बंधक बना लिया। महिला के पति को मार-पीटकर रस्सियों से बांध दिया, इसके बाद चार लोगो ने महिला के साथ दरिंदगी की। पांचवें की कोशिश के दौरान उसने चाकू उठा लिया तो इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। शुक्रवार को इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

नेपाल मूल का एक व्यक्ति पिछले 14 साल से गांव बलाचौर में एक किसान के पास नौकरी कर रहा है। वह अपने परिवार के साथ किसान के खेत में ही रहता है। उसकी पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुरुवार रात को वो सोए हुए थे तो अचानक पांच लोग आए, जिन्होंने उसके पति को बंधक बना लिया। इसके बाद उसे भी पकड़ लिया और उसके साथ बारी-बारी चार ने गलत काम किया। जब पांचवां हरकत करने लगा तो उसने उसे धक्का देकर महिला ने चाकू उठा लिया। इसके बाद पांचों बदमाश वहां से भाग गए।

छछरौली पुलिस ने शिकायत के बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस बारे में थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह का कहना है कि IPC की धारा-376डी, 452, 506, 342, 34 के तहत केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। महिला के अनुसार उससे गैंगरेप करने वाले देखने में एक विशेष समुदाय से लग रहे थे।


यूपी: फास्टेग लगी गाड़ियों पर लग सकती है रोक

संदीप मिश्र  
लखनऊ। यूपी में गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में एक जनवरी से बिना फास्टैग लगाए गाड़ियों पर रोक लग सकती हैं। इसके लिए सरकार ने जरुरी आदेश जारी कर दिए हैं। खबर के मुताबिक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने अपने एक आदेश में कहा है की आगरा और इसके आसपास के सभी टोल प्लाजों पर एक जनवरी से कैश लेन बंद कर दिया जायेगा। इसलिए आप अपने गाड़ियों पर फास्टैग आवश्य लगा लें।

बता दें की आगरा और इसके आस पास के टोल प्लाजा पर एक जनवरी से बिना फास्टैग आप नहीं जा सकते हैं। टोल प्लाजा से एक किमी पहले ही बिना फास्टैग वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा। साथ ही साथ स्टॉल पर दोगुनी कीमत देकर आपको फास्टैग खरीदना होगा। अगर आप इन इलाकों के टोल प्लाजा से गुजरते हैं या गुजरने वाले हैं तो आप फटाफट अपने गाड़ियों में ये काम कर लें। बरना आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़। इसलिए सभी वाहन चालक और मालिक इस बात का ख्याल रखें।

घाटी में भारी बर्फबारी, उत्तर-भारत में शीतलहर

अकांशु उपाध्याय  
 नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अब पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया विक्षोभ सक्रिय है। इसके कारण आने वाले 48 घंटे के दौरान उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। बारिश और बर्फबारी के कारण मैदानों में शीतलहर चल सकती है। इसके अलावा नए साल से पहले ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान के भी 2 से 3 डिग्री नीचे जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि उत्तर भारतीय राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर 26 दिसंबर से दिखाई देगा। शनिवार से ही कुछ इलाकों में ठीक-ठाक बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अच्छी बारिश होने की संभावना है, तो वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अनुमान है।

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 27 व 28 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दक्षिण भारतीय राज्यों में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भयानक शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।

डिजिटल लेनदेन में अब लगेगा अधिक शुल्क

 अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। यूपीआई पेमेंट के द्वारा पैसा ट्रांसफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अगर आप पेटीएम अमेजॉन, गूगल पे और फोन पे की सर्विस यूज करके पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपको एक जनवरी से अतिरिक्त चार्ज देने पड़ सकते हैं।

खबर के मुताबिक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 1 जनवरी 2021 से भारत में थर्ड पार्टी UPI पेमेंट यूजर्स के उपयोग पर 30 फीसदी का कैप लगाने का फैसला किया है। इस फैसले का सीधा असर देश के लाखों उपभोक्ता पर पड़ेगा। बता दें की देश में पेटीएम, अमेजॉन, गूगल पे और फोन पे की सर्विस यूज करने वाले कई उपभोक्ता हैं। हालांकि अभी तक अमेजॉन, गूगल पे और फोन पे कंपनी ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही हैं की कंपनी इसपर कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने यह फैसला यूपीआई पेमेंट सिस्टम में भविष्य में थर्ड पार्टी के एकाधिकार को रोकने के लिए किया है। ताकि अपने यूजर्स को सस्ता सेवा दिया जा सके।

6,000 से ज्यादा किसानों को सरकार का नोटिस

भोपाल। मध्य प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा किसानों को सरकारी योजना की राशि वापस देने का नोटिस थमाया गया है। जिन किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि वापस ली जाएगी, उनमें से ज्यादातर मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर के ही है। बताया गया है कि सम्मान निधि की किस्त के लिए किसानों से दस्तावेज मांगे गए थें। अब तीन किस्त जमा कराने के बाद किसानों के दस्तावेज सामने आए हैं, जिसमें पता चला है कि साढ़ें 6 हजार से ज्यादा किसान अपात्र है, जबकि इन किसानों को पहले ही सम्मान निधि की राशि तीन किस्तों में दी जा चुकी है।

2018-19 में शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त मध्य प्रदेश के 1 लाख 71 हजार पात्र परिवारों को मिली थीं। जिसके बाद उन किसानों से पात्रता का प्रमाण मांगा गया, अब पांचवीं किस्त आने तक 50 प्रतिशत परिवार कम होकर 82 हजार 247 बचे हैं। लेकिन जैसे ही किसान दस्तावेज जमा करा रहे हैं, उन्हें खाते में सम्मान निधि की राशि भी दी जा रही है।

6589 किसानों से करीब 5 करोड़ रुपये वसूलेगी सरकार
दस्तावेजों की जांच में 6,589 किसान परिवार ऐसे सामने आए, जो योजना के लिए अपात्र है। करीब 5 हजार से ज्यादा सीहोर जिले के बताए गए हैं। इन किसानों से सम्मान निधि के करीब 5 करोड़ रुपये वसूले जाने हैं। अब सरकार ने इन सभी किसानों को वसूली का नोटिस थमाया है, जिसके बाद से ही किसानों में हड़कंप मचा हुआ है।

भारतीय डाक विभाग में 4299 की बंपर भर्ती

अकाशुं उपाध्याय
 नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने का अच्छा मौका दे रहा हैं। खबर के मुताबिक डाक विभाग ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया हैं। आप फटाफट आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण : भारतीय डाक विभाग ने ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के 4299 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं।

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिस को अच्छी तरह से पढ़ें और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।

योग्यता : पोस्टमास्टर बनाने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं होना जरुरी हैं। अगर आप 10वीं पास हैं तो आवेदन में थोड़ी भी देरी ना करें।

चयन प्रक्रिया : ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क : आपको बता दें की इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गया है। आप ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

आयु सीमा : उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट की जानकारी के लिए आप नोटिस देखें।

वेबसाइट लिंक : https://appost.in/gdsonline/Home.aspx

आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जनवरी 2020

किसानों के साथ सपा ने कंधे से कंधा मिलाया

कानपुर। नगर के अध्यक्ष डॉ इमरान खान की उपस्थिति में कानपुर कैंट थाना बाबू पुरवा के अंतर्गत नए पुल चौराहे पर किसान विरोधी बिल को लेकर आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के कहने पर डॉ इमरान खान नए पुल चौराहे पर गरीबों के लिए अलाव जलाकर उन लोगों को बताया कि कृषि बिल क्या है? क्षेत्री लोगों को बताया क्षेत्री लोगों ने डॉ इमरान साहब की बात सुनने के बाद जाना कि किसान इस बिल का लगातार विरोध क्यों कर रहे हैं? बिल के बारे में जानने के बाद क्षेत्री लोगों को भी किसान बिल को लेकर सपा और किसान के साथ समर्थन में खड़े हो जाओ। होने की बात कही और वहाँ खड़े सभी क्षेत्रीय लोगों ने  समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ। इमरान खान  के साथ धरने पर बैठने की बात करने लगे और उन क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सरकार को कृषि बिल को वापस लेना चाहिए।

'द रेजिस्टेंस फोर्स' के दो आतंकी गिरफ्तार किए

जम्मू। आतंकवादी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ के दो आतंकवादियों को शुक्रवार शाम को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने काजीगुंड के चुरथ के रहने वाले रईस अहमद डार और कुलगाम के अश्मुजी के रहने वाले सबजार अहमद शेख को गिरफ्तार किया। ये दोनों एक कार से श्रीनगर जा रहे थे तभी नरवल बाइपास पर शुक्रवार शाम पुलिस ने उन्हें रोका और गिरफ्तार किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्वचालित हथियारों से लैस आतंकवादियों के आने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसओजी ने इलाके में विशेष जांच बिंदु बनाए थे।

घाटी में मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था करेगी केंद्र सरकार

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के लोगों को फ्री इलाज वाली आयुष्मान योजना का तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सेहत योजना का किया।इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आज जम्मू-कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज ऐसी शुरूआत होने जा रही है जो जम्मू-कश्मीर के छोटे से छोटे नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करेगी।

दुनिया का इकलौता देश जहां तलाक नहीं होता

फिलीपींस में तलाक के लिए बिल तो बना लेकिन कानून है ही नहीं

फिलीपींस। दुनिया भर में पिछले कुछ समय में तलाक लेने वाली की संख्या में खासा इजाफा हुआ है, यही कारण है कि लगभग सभी देशों में तलाक लेने के लिए कानून बन गया है और हर देश में इसके लिए अलग- अलग कानून में परंपराएं हैं। भारत की बात करें तो हमारे देश में भी तलाक के मामले बढ़े हैं। छोटी- छोटी बातों को लेकर  पति-पत्नी तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंच जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां तलाक का कोई प्रावधान ही मौजूद नहीं है। इस देश में तो तलाक के लिए बिल तो बना लेकिन कानून (Divorce Law)है ही नहीं।दुनिया का इकलौता देश है, जहां तलाक लेने की कोई व्यवस्था नहीं है। दरअसल फिलीपींस कैथोलिक (Catholic) देशों के एक समूह का हिस्सा है। कैथोलिक चर्च की वजह से ही इस देश में तलाक का कोई प्रावधान नहीं है। वर्ष 2015 में जब पोप फ्रांसिस फिलीपींस गए थे, तब वहां के धर्मगुरुओं से अपील की थी कि जो लोग तलाक लेना चाहते हैं, उनके प्रति सहानुभूति का नजरिया रखना चाहिए। लेकिन फिलीपींस में ‘तलाकशुदा कैथोलिक’ होना अपमानजनक है। फिलीपींस में तलाक नहीं लेने का प्रतिबंध सिर्फ ईसाइयों पर है। यहां की 6 से 7 फीसदी मुस्लिम आबादी अपने पर्सनल लॉ के मुताबिक तलाक ले सकती है। मुस्लिम समुदाय को अपने धार्मिक नियमों के अनुसार ऐसा करने की छूट दी गई है। इतना ही नहीं फिलीपींस के ईसाई धर्मगुरुओं ने पोप फ्रांसिस की इस अपील को भी अनसुना कर दिया था। वहां के लोगों को इस बात पर गर्व होता है कि दुनिया में फिलीपींस एकमात्र ऐसा देश है, जहां पर तलाक नहीं लिया जा सकता है। हालांकि फिलीपींस में तलाक को वैध बनाने वाला बिल पहले से है लेकिन राष्ट्रपति बेनिनो एक्विनो के समर्थन के बिना इसे कानून नहीं बनाया जा सकता है।

दरअसल फिलीपींस पर करीब चार सदी तक स्पेन का शासन रहा। इस दौरान वहां अधिकांश लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था। 1898 में स्पेन-अमेरिका के बीच युद्ध हुआ और फिलीपींस पर अमेरिका का शासन हो गया। इसके बाद वहां पर तलाक के लिए एक कानून बनाया गया। हालांकि इसमें एक शर्त थी कि अगर पति-पत्नी में से कोई एडल्टरी करते पाया जाएगा, सिर्फ तभी तलाक लिया जा सकता है। द्वितीय विश्वयुद्ध के समय जब फिलीपींस पर जापान का कब्जा हुआ तो उस समय भी तलाक के लिए एक नया कानून बनाया गया। लेकिन जब साल 1944 में अमेरिका ने फिलीपींस पर दोबारा शासन किया तो फिर से पुराना तलाक कानून ही लागू हो गया। 1950 में जब फिलीपींस अमेरिका के कब्जे से आजाद हुआ तो चर्च के प्रभाव में तलाक का कानून वापस ले लिया गया। तभी से तलाक पर जो प्रतिबंध लगा, वह अब तक जारी है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-132 (साल-02)
2. रविवार, दिसंबर 27, 2020
3. शक-1983, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि- त्रयोदशी, विक्रमी संवत 2077।

4. प्रातः 07:15, सूर्यास्त 05:16।

5. न्‍यूनतम तापमान -06 डी.सै., अधिकतम-18+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102

www.universalexpress.in

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

आंदोलन: कृषि प्रधान राज्य विरोध के समर्थन में

कौशांबी: 16 वर्षीय किशोरी ने लगाईं फांसी, मौत

विछिप्त किशोरी ने फांसी से लटक कर की आत्महत्या
   
कौशाम्बी। कोतवाली अंतर्गत ग्राम बसुहार निवासी सुक्खू सरोज की 16 वर्षीय पुत्री अंजना सरोज ने शुक्रवार दोपहर लगभग तीन बजे अपने घर का दरवाजा बंदकर साड़ी के फंदे के सहारे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही बेनी राम कटरा चौकी इंचार्ज आलोक कुमार मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँचे।मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज ने जानकारी दिया कि किशोरी के माता पिता के अनुसार मृतका का दिमागी हालात सही नही था। कुछ भी हो बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
राजकुमार

कौशांबी: जन्मदिन पर कोरोना में दिया कंबल व गद्दा

बेटी के जन्मदिन पर कोरोना सेल में दिया कंबल और गद्दा

कौशांबी। कोरोना सेल के लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल और गद्दा भरवारी कस्बे के व्यापारी द्वारा दिया गया है। व्यापारी के बेटी का जन्मदिन है और उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। भरवारी कस्बे के व्यापारी बाबा टीवीएस के मालिक अमित कुमार केसरवानी उर्फ गुड्डू की प्रेरणा पर उनके छोटे भाई कपिल कुमार केसरवानी उर्फ पिंटू ने अपनी बेटी ईशिता के जन्मदिवस को कुछ नए अंदाज में मनाया है। उनकी बेटी 7 वर्ष की हो गई है और उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर कोरोना सेल में जरूरतमंदों को दस कंबल और दस गद्दा वितरण किया है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अतिरिक्त विनय गुप्ता भी मौजूद रहे उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर कोरोनावायरस के सेल में रजाई और गद्दा का दान दिया है। इस मौके पर उनके बड़े भाई अमित कुमार केसरवानी उर्फ गुड्डू लालचंद केशरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

गणेश साहू

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...