बुधवार, 23 दिसंबर 2020

बाथरूम में महिला की अश्लील वीडियो बनाई

गौतमबुद्ध नगर। गौतम बुद्ध नगर में एक लड़के ने पड़ोस की लड़की का उस वक्‍त वीडियो बना लिया जब वह बाथरूम में नहाने की गई थी। लड़के को वीडियो बनाते समय लड़की ने देख लिया और इसका विरोध किया। इस पर लड़के ने लड़की को पीट दिया। इसके बाद लड़की अपने परिवारवालों के साथ थाने पहुंची। आरोपी लड़का फरार हो गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक मामला नोएडा के सेक्‍टर 49 का है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की बाथरूम में नहाने गई तो पड़ोस के लड़के ने उसका अश्‍लील वीडियो बना लिया। लड़की ने इसका विरोध किया तो लड़के ने उसे पीट दिया। यह बात लड़की ने अपने परिवारवालों को बताई तो उन्‍होंने भी इसका विरोध जताया। इस पर लड़के के घरवाले उल्‍टा नाराज हो गए। उन्‍होंने जमकर हंगामा किया। इसके बाद लड़की अपने परिवारवालों के साथ थाने पहुंची।

खट्टर कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले

राणा ओबराय
हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद मंत्रिमंडल के निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि मीटिंग में 37 एजेंडा रखे गए। इसमें कई मुख्य निर्णय लिए गए हैं।मीटिंग में लिए गए फैसले: 1.मानेसर को नगर निगम बनाने पर मुहर लगी। 2. नई उद्योग एवं रोजगार नीति 2020 को मंजूरी दी गई, नई नीति 1 जनवरी 2021 से दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी। 3. सीनियर मेडिकल ऑफिसर की भर्ती सीधा विभाग की गठित कमेटी के तहत करने पर मुहर लगाई गई, इस फैसले के बाद 25 फीसदी एसएमओ के पद भरे जा सकेंगे। 4. बिजली वितरण कंपनियों को 900 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी को कैबिनेट में मंजूरी दी गई। 5. हरियाणा योग आयोग के गठन को कैबिनेट ने मुहर लगाई। 6. पंचायतों के लिए बिजली पर पंचायत टैक्स 2% लगाने पर कैबिनेट ने मंजूरी दी, इस फैसले के बाद पंचायतों को 100 से 125 करोड़ रुपए मिलेंगे। 7. कृषि उपभोक्ताओं और कृषि से जुड़े उद्योगों पर यह टेक्स लागू नहीं होगा। 8. ग्रुप सी की भर्ती के लिए कैबिनेट ने कॉमन टेस्ट को मंजूरी दी, इस परीक्षा की वैधता 3 साल रहेगी। इसके साथ बैठक में सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए सरकारी भूमि के अंतर-विभागीय हस्तांतरण से संबंधित विधियों की रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई। हरियाणा सरकार ने एक सरकारी विभाग से दूसरे सरकारी विभाग को सरकारी भूमि के हस्तांतरण, राज्य के विभिन्न सरकारी बोर्डों एवं निगमों को सरकारी भूमि के हस्तांतरण, नगर निगमों या नगर परिषदों या नगर समितियों और जिला परिषदों एवं खंड समितियों सहित ग्राम पंचायतों को सरकारी भूमि के हस्तांतरण और इसके अतिरिक्त, सरकारी विभाग को नगर निगमों या नगर परिषद या नगर समिति की भूमि के हस्तांतरण और सरकारी विभागों को ग्राम पंचायत की भूमि के हस्तांतरण से संबंधित मामलों की जांच करने और रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए 17 फरवरी, 2020 को चार सदस्यीय समिति का गठन किया था। बिजली मंत्री रणजीत सिंह, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक समिति के सदस्य और राजस्व विभाग के वित्तायुक्त तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभगा के अतिरिक्त मुख्य सचिव इस समिति के सदस्य सचिव के रूप में शामिल रहें।

रैन बसेरे का अन्य उपयोग, ठिठुर रहे हैं मजबूर

राणा ओबराय
बीते वर्ष एक करोड़ की लागत से तैयार रेन बसेरा बिल्डिंग पर खुला पुलिस थाना, बेसहारा ठंड में राते गुजारने पर मजबूर
पेहवा। बीते वर्ष एक करोड़ की लागत से तैयार हुई रेन बसेरा बिल्डिंग पर पुलिस विभाग ने थाना खोल दिया है या यह कहे कि रेन बसेरा बिल्डिंग पर पुलिस विभाग ने कब्जा कर लिया है। इधर बेसहारा और गरीब लोग ठंड में राते गुजारने पर मजबूर हो रहे हैं। पेहवा के समाजसेवी एवं जनता पुलिस के इस निर्णय के पूरी तरह से खिलाफ है।

हापुड़: अवैध शराब के साथ दो तस्कर अरेस्ट

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी 

पुलिस ने 7 लाख की शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया। कब्जे से करीब 29 पेटी (346) बोतल,16 पेटी हाफ व 33 पेटी पव्वा (कुल 78 पेटी कीमत करीब 07 लाख 25 हजार ) अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त एक वाहन आयशर केन्टर बरामद हुए हैं।

धान से भरा ट्रक गबन करने वाले किए गिरफ्तार

अतुल त्यागी 

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने धान से भरा हुआ ट्रक को गबन करने वाले 2 को दबोचा
हापुड़। लगभग ₹5 लाख कीमत की धान से भरा ट्रक को गवन किया था। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर गबन करने वाले दो को गिरफ्तार किया। धान बेचकर आए ₹500000 भी बरामद और ट्रक को भी कब्जे में लिया।

इस्लामिक निकाय ने वैक्सीन को जायज ठहराया

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शीर्ष इस्लामी निकाय ‘यूएई फतवा काउंसिल’ ने कोरोना वायरस टीकों में पोर्क (सुअर के मांस) के जिलेटिन का इस्तेमाल होने पर भी इसे मुसलमानों के लिये जायज करार दिया है। टीकों में सामान्य तौर पर पोर्क जिलेटिन का इस्तेमाल होता है और इसी वजह से टीकाकरण को लेकर उन मुस्लिमों की चिंता बढ़ गई है। जो इस्लामी कानून के तहत पोर्क से बने उत्पादों के प्रयोग को ‘हराम’ मानते हैं।काउंसिल के अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला बिन बय्या ने कहा कि अगर कोई और विकल्प नहीं है तो कोरोना वायरस टीकों को इस्लामी पाबंदियों से अलग रखा जा सकता है क्योंकि पहली प्राथमिकता ”मनुष्य का जीवन बचाना है।” काउंसिल ने कहा कि इस मामले पोर्क-जिलेटिन को दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाना है न कि भोजन के तौर पर।

श्री जगन्नाथ मंदिर के कपाट खोलें, करें दर्शन

पुरी। कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर करीब नौ महीने बंद रहने के बाद आखिरकार श्री जगन्नाथ मंदिर बुधवार को दोबारा खुल गया, लेकिन लोग तीन जनवरी से ही यहां भगवान के दर्शन कर पाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि सेवकों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए सुबह सात बजे मंदिर के द्वार खोले गए।इस दौरान कोविड-19 से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन किया गया। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण मंदिर मध्य मार्च से बंद था। 12वीं शताब्दी के भगवान विष्णु के मंदिर के द्वार इतिहास में पहली बार भक्तों के लिए बंद किए गए थे। पुरी के कलेक्टर बलवंत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पहले तीन दिन 23,24 और 25 दिसम्बर को केवल सेवकों और उनके परिवार के सदस्यों को दर्शन करने की अनुमति होगी।

अधिकारियों ने बताया कि 26 से 31 दिसम्बर के बीच केवल पुरी के निवासी भगवान के दर्शन कर पाएंगे। इसके बाद नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के मद्देनजर एक और दो जनवरी को मंदिर को फिर बंद कर दिया जाएगा। तीन जनवरी से मंदिर के द्वार सभी श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीन जनवरी से आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखानी होगी।

पुरी के निवासियों से कोविड-19 की जांच रिपोर्ट ना मांगे जाने के सवाल पर अधिकारी ने कहा, ” प्रशासन स्थानीय लोगों में कोरोना वायरस की स्थिति से अवगत है। इसलिए उन्हें संक्रमित ना होने की पुष्टि के लिए कोविड-19 की जांच रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं है।”

वायरस: कर्नाटक में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के नए स्वरूप (स्ट्रेन) के संक्रमण को काबू करने के लिए बुधवार रात से दो जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर, कोविड-19 के लिए राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद यह घोषणा की।उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 वायरस के नए स्वरूप के कारण और भारत सरकार एवं तकनीकी सलाहकार समिति की सलाह के अनुसार, आज (बुधवार) से दो जनवरी, 2021 तक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया है। येदियुरप्पा ने कहा कि यह पूरे राज्य में लागू रहेगा।.. मैं सभी लोगों के अपील करता हूं कि वे कोविड-19 के नए स्वरूप के संक्रमण को रोकने में सहयोग करें।

इससे पहले सुधाकर ने टीएसी सदस्यों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी रात्रि कर्फ्यू लागू करने की सोमवार को घोषणा की गई थी। येदियुप्पा ने कहा कि विदेशों से राज्य में आने वाले लोगों को कोविड-19 संबंधी जांच रिपोर्ट लानी होगी, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो और यह जांच राज्य आने से 72 घंटे पहले ही कराई गई होनी चाहिए।

किसानों के समर्थन में करेंगे आखरी आंदोलन

अकाशुं उपाध्याय  

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के समर्थन में समााजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बड़ा ऐलान किया है। अन्ना हजारे ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर सरकार किसानों की मांग नहीं मानती है तो वो किसानों के समर्थन में आखिरी आंदोलन करेंगे। अन्ना हजारे के अल्टीमेटम से घबराई मोदी सरकार ने आनन-फानन में हजारे को समझाने के लिए राज्यसभा सांसद भागवत कराड और महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरीभाऊ बागडे को रालेगणसिद्धि भेजा है।

बता दें कि, इससे पहले अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर किसानों की मांग मानने की अपील करते हुए कहा था कि, अगर सरकार किसानों के हक में फैसला नहीं लेती है तो वो जन आंदोलन शुरू करेगें। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ बीजेपी नेताओं की मुलाकात के दौरान उन्होंने किसानों को हो रही दिक्कतों और मांगों की जानकारी दी। अन्ना हजारे ने नेताओं से कहाकि, जल्द ही केंद्र सरकार किसानों की मांगों को लेकर फैसला ले। वहीं, अन्ना हजारे से मिलने पहुंचे दोनों बीजेपी नेताओं ने कहा है कि, उन्होंने अन्ना को विश्वास दिलाया है कि, वह जल्द ही उनके सवालों को केंद्र के मंत्रियों के समक्ष रखेंगे और इसका समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। इसके लिए उन्होंने अन्ना हजारे से कुछ दिन का वक्त मांगा है।

बता दें कि, केंद्र सरकार की तरफ से पास किए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले करीब एक महीने से सड़कों पर है। उनका कहना है कि, ये कानून किसानों के हक में नहीं है और इससे उद्योगपतियों को फायदा दिलाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही मंडी सिस्टम और एमएसपी को लेकर भी किसान अड़े हुए हैं। सरकार के साथ कई दौर की बैठक होने के बाद भी मसला नहीं सुलझ रहा है। किसान किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं हैं और उनका कहना है कि, ये आंदोलन तभी खत्म होगा जब तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएंगे।

पनीर स्वास्थ्य के लिए लाभदायक और स्वादिष्ट भी

पनीर का सेवन करना हर किसी को अच्छा लगता है क्योंकि इसका टेस्ट बहुत अच्छा होता है। इसलिए ज्यादातर लोग पनीर का सेवन करना पसंद करते हैं। लेकिन जब बात आती है कि क्या पनीर खाना सेहत के लिए लाभदायक है । अधिकतर लोगों के मन में यह बात आती है कि पनीर मैं फैट और कैलरी की मात्रा अधिक होती है इसलिए इसका सेवन से परहेज करना चाहिए।

लेकिन बिल्कुल गलत है क्योंकि हेल्दी फूड में ढेर सारे न्यूट्रीएंट्स होते हैं जो हमारे शरीर के लिएफायदेमंद होते हैं। पनीर में मौजूद प्रोटीन की मात्रा शाकाहारियों के लिए बहुत अच्छी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि शाकाहारियों को दैनिक प्रोटीन की आवश्यक मात्रा की आपूर्ति पनीर से हो जाती है।

पनीर में पाया जाने वाला कैल्शियम और फॉस्फोरस गर्भवती महिलाओं और बच्चों के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी लाभदायक है।पनीर में उपलब्ध प्रचुर मात्रा में ओमेगा -3 फैटी एसिड हड्डियों को न केवल मजबूत बनाता है बल्कि अर्थराइटिस की रोकथाम में भी सहायक है।

रोज खाए लाभकारी, गुणकारी भुने हुए चने

आपने भुने हुए चने तो खाए ही होंगे। अगर आप भुने हुए चनों को केवल स्वाद के लिए कभी-कभी खाते हैं तो इन्हें रोजाना खाना शुरू कर दीजिए। भुने हुए चने खाने से शरीर को जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ होता है। हो सकता है आपको भी चने खाने से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी न हो। ध्यान रखें कि बाजार में भुने हुए चने दो तरह के होते हैं छिलके वाले और बिना छिलके वाले। आपको बिना छिलके वाले चने ही खाने हैं, चने के छिलके भी सेहत के लिए अच्छे होते हैं। भुने हुए चने को यदि सही तरीके से चबा चबाकर खाया जाएं तो यह मर्दाना कोई मोटापे से ग्रस्त हैं तो भुने हुए चने खाना उनके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा। रोजाना भुने हुए चने खाने से मोटापे की समस्या में राहत मिलती है। इसका सेवन शरीर से अतिरिक्त चर्बी को पिघलाने में मदद करता है। इसके सेवन से ब्लड प्रेशर भी नियंत्रण रहने में मदद मिलती है। यह शरीर में खून का संचार बेहतर करने में मदद करता है। ऐसे में ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहने के साथ दिल से जुड़ी परेशानियों के बचाव रहता है।

क्या आपको पता है भुने चनों प्रोटीन, नमी, कैल्शियम, आयरन, कैल्शियम, विटामिन, फाइबर आदि पोषक तत्व होते हैं। ऐसे में रोजाना 2 मुट्ठी भुने चने खाने से सुस्ती दूर होकर एनर्जी बूस्ट होती है।इसमें आयरन होने से खून की मात्रा बढ़ने में मदद मिलती है। ऐसे में एनिमिया के मरीजों को इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।आजकल गलत खानपान के चलते लोगों को कब्ज की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भुने चनों का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है। इससे कब्ज की परेशानी कम होने के साथ पाचन तंत्र में सुधार आता है। ऐसे में पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं से भी राहत मिलती है।

मुरादाबाद: अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या की

मुरादाबाद में अधिवक्ता की गोली मारकर की हत्या
मुरादाबाद। कटघर थाना इलाके के सूरज नगर मोहल्ले में मंगलवार रात अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई। अधिवक्ता के परिवार की तरफ से नामजद तहरीर दी गई है। बता दे कि थाना इलाके के सूरज नगर निवासी अधिवक्ता रवि कुमार यादव मुरादाबाद कचहरी में प्रैक्टिस करते थे  मंगलवार रात वह अपने ही घर के बाहर गोली लगी अवस्था में खून से लथपथ हालत में मिले।
परिवार के लोगों ने उन्हें पड़ा देखा तो चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां डॉक्टरों ने अधिवक्ता रवि कुमार को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि रवि कुमार यादव  के परिवार की ओर से उसके दोस्त रॉकी निवासी कल्याणपुर के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है।  जिस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।  रवि कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

यूपी: घूस लेते खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार

घूस लेते खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़। जिले में मंगलवार को शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को घूस लेते हुए प्रयागराज से आई विजिलेंस की टीम ने पकड़ा है।पकड़े गए आरोपित खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कोहड़ौर थाने में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि आरोप है कि बीईओ ने ब्लॉक के चांदीपुर पूर्व माध्यमिक स्कूल के सहायक अध्यापक मुकेश कुमार दुबे से एरियर निकलवाने के एवज में 20 हजार रू०की मांग की थी। जिस पर शिक्षक मुकेश ने इसकी शिकायत विजिलेंस प्रयागराज से की। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने बीईओ सुशील कुमार कनौजिया को मंगरौरा बीआरसी कार्यालय से रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी जौनपुर जिले का निवासी बताया गया है।

अतिक्रमण हटाया, कब्जा करने पर होगा मुकदमा

सन्दीप मिश्रा  

रायबरेली। नसीराबाद नगर पंचायत में सरकारी भूमि पर अधिशासी अधिकारी ने अतिक्रमण हटवा कर दोबारा कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी दी है। कस्बे के वार्ड नंबर एक मुहल्ला लाला बाजार में नगर पंचायत की जमीन पर कस्बे के मुहम्मद जुम्मन,पीर मोहम्मद,जलील,राजदेव मौर्य समेत 13 लोगों ने पशु बांधकर व भूसा रखकर कब्जा कर लिया था। नगर पंचायत द्वारा कब्जे दारो को दो बार नोटिस दिया गया व कर्मचारियों से कब्जे को हटाने को कहा गया उसके। बावजूद कब्जा नहीं हटाया। मंगलवार को अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज कर्मचारियों के साथ पुलिस बल के साथ पहुंचे और जेसीबी से अतिक्रमण हटवा दिया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कब्जे दारो को चेतावनी दी गई है कि दोबारा जमीन कब्जा किया तो उनके ऊपर मुकदमा लिखाया जायेगा।इस मौके पर मोहम्मद सानू,चंदन मोदनवाल, प्रेम कुमार,राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

अनियमितता पर डीएम ने स्वयं निरीक्षण किया

सन्दीप मिश्रा   

रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शहर के रामा पैथालाॅजी के निकट बने मकान व भदोखर स्थित भूमि के स्टाम्प शुल्क में कमी पाये जाने पर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहर के रामा पैथालाॅजी के निकट बने मकान की लम्बाई व चैड़ाई की नाप करवाते हुए तथा स्टाम्प सम्बन्धित पत्र भी देखा जिसमें लभगभग 15 लाख स्टाम्प शुल्क बताया गया था। सहायक महा निरीक्षण निबंधन व अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि नियमानुसार कार्यवाही करें।

इसी दौरान भदोखर स्थित एक भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दिखाई गई जमीन पर पांच पेड बताए गये थे। जबकि पेड़ अधिक थे। इस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि जब भी इस प्रकार की निरीक्षण किया जाए सम्बन्धित एसडीएम व लेखापाल से नाप-जोख आदि कराकर उचित कार्यवाही की जाए।

राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए 'वार' दिया परिवार

राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए वार दिया परिवार 

गुरु गोविन्द सिंह के जीवन के महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण 

हेमन्त साहू

 21 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी ने परिवार सहित आनंद पुर साहिब का किला छोड दिया। 22 दिसंबर को गुरु साहिब अपने दोनों बडेे पुत्रों सहित चमकौर के मैदान में व गुरु साहिब की माता और दोनों छोटे साहिबजादे अपने रसोइए के घर पहुंचे । चमकौर की जंग शुरू और दुश्मनों से जूझते हुए गुरु साहिब के बडे साहिबजादे  अजीत सिंह उम्र महज 17 वर्ष और छोटे साहिबजादे  जुंझार सिंह उम्र महज 14 वर्ष अपने 11 अन्य साथियों सहित धर्म और देश  की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए। 23 दिसंबर को गुरु साहिब की माता गुजरी जी और दोनों छोटे साहिबजादो को मोरिंडा के चौधरी गनी खान और मनी खान ने गिरफ्तार कर सरहिंद के नवाब को सौप दिया ताकि वह  गुरु गोबिंद सिंह जी से अपना बदला ले सके । 

गुरु साहिब को अन्य साथियों की बात मानते हुए चमकौर छोडना पडा। 24 दिसंबर को तीनों को सरहिंद पहुंचाया गया और वहां ठंडे बुर्ज में नजरबंद किया गया। 25 और 26 दिसंबर को छोटे साहिबजादों को नवाब वजीर खान की अदालत में पेश किया गया और उन्हें धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बनने के लिए लालच दिया गया। 27 दिसंबर को साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह  को तमाम जुल्म ओ जबर उपरांत जिंदा दीवार में चिन ने के बाद जिबह (गला रेत) कर शहीद कर किया गया जिसकी खबर सुनते ही माता गुजरीने अपने प्राण  त्याग दिए। इस बलिदानी कथा की चर्चा जन जन में हो ताकि लोगों को धर्म  रक्षा के लिए पूरा परिवार वार देने वाले  गुरुगोबिंद सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेकर प्रत्येक हिन्दू भी अपना  जीवन धर्म के लिए लगा सके ।

तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, चार दोस्तों की मौत

नरेश राघानी  

अजमेर। बुधवार सुबह 3 बजे दर्दनाक हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई। हादसा अजमेर-जयपुर हाइवे पर किशनगढ़ के रामनेर पुलिया के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से ट्रक में घुस गया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार सवार चारों को बाहर निकाला। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। गांधी नगर थानाप्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस हरिशंकर ने बताया कि रामनेर पुलिया के पास कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में दौसा के सलीमपुर महुआ निवासी ऋषिकेश मीणा, पाली के जाखोड़ा सुमेरपुर निवासी दलपत सिंह, अलवर के भुडामुढा रेहड़ी निवासी संजय शर्मा और टोड़ा भीम के नांगल मांडल निवासी भोलाराम मीणा की मौत हो गई। 

कार में मिले कागजों के आधार पर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर मौके से भाग गया। पुलिस सीसीटीवी से ट्रक चालक का पता करने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चारों दोस्त जयपुर से उदयपुर जा रहे थे। वहां किसलिए जा रहे थे परिजनों के आने पर इसकी जानकारी ली जाएगी। हादसे का कारण फिलहाल पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। लेकिन, ऐसा लग रहा है कि कार की स्पीड ज्यादा होने और चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। क्योंकि, रात को कोहरा नहीं था।

ताली-थाली बजाकर कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला

गाजीपुर। कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जुलूस किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय सांसद व विधायकों के घर पहुंचकर ताली और थाली बजाकर किसान संगठनों के समर्थन में भाजपा की केंद्र सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए बुधवार को प्रदर्शन करने का कार्यक्रम निर्धारित था। जैसे ही कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता निकले, पुलिस प्रशासन ने सभी को रोककर जबरदस्ती कार्यालय पर बैठा दिया है और कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। इससे कांग्रेसी किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन नहीं कर सकें।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि वर्तमान समय में विपक्ष को अपनी बात भी बोलने नहीं दिया जा रहा है। आम आदमी और किसान परेशान हैं। पूर्व प्रदेश सचिव व पीसीसी रविकांत राय ने कहा कि वर्तमान सरकार बिल्कुल बहरी हो गई है। किसी के हित की बात भी नहीं सुन रही है। सिर्फ अपनी मनमानी कर रही है। सच कहिए तो यूपी सीएम योगी जी इतने डरे हुए हैं कि जनता को हकीकत बताने से घबरा रहे हैं। लगता है कि प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी की स्थिति हो गई है। किसानों की समस्या हल करने के बजाय वर्तमान सरकार किसानों की बात को दबाना चाहती है। प्रदेश में अराजकता का बोलबाला है, यह सरकार विपक्ष की बातें सुनना नहीं चाहती है। इस अवसर पर डा. जनक कुशवाहा, राजीव कुमार सिंह, संटू जैदी, अजय कुमार श्रीवास्तव, लाल साहब यादव, ऊषा चतुर्वेदी, राजेश गुप्ता, राघवेंद्र, सतीश उपाध्याय, पूजा सिंह, रीता, विद्याधर पांडेय, पप्पू निषाद, आशुतोष गुप्ता, देवेंद्र सिंह, झुन्ना शर्मा, राहुल कुशवाहा, अयूब खान, राजेंद्र भारती, आदिल, शबीबूल हसन, टीपू आदि नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

किसानों के समर्थन में स्वास्थ्य मंत्री ने दिया धरना

समीर वर्मा  
रायपुर। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देशभर में आंदोलन हो रहा है। भारत के किसान पिछले करीब एक महीने से नई दिल्ली में जुटे हुए हैं। न ही सरकार किसानों को सामने झुकने को तैयार है और न ही किसान अपने कदम पीछे खींचने को राजी हैं। इस जद्दोजहद में आंदोलन के बीच कई किसानों की जानें जा चुकी हैं। आंदोलन में शहीद उन किसानों की स्मृति और उनके सम्मान में आज प्रदेश के किसान एक दिन का उपवास रखने जा रहे हैं। 
उनके समर्थन में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी एक दिन के भूख हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, हमारे अन्नदाताओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ उनके आंदोलन के समर्थन में 23 दिसंबर को मैं एक दिन के उपवास पर बैठ रहा हूं। जो हाथ हमें अन्न देते हैं उनको मोदी सरकार ने ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है। हम सभी को किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। 
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है, किसान हमारे देश की आत्मा हैं जिनके खून पसीने से सिंची हुई यह घरती सोना उगाती है. अन्नदाताओं को न्याय मिले, बना रहे उनका सम्मान, हर समर में हम उनके साथ खड़े, किसान हमारा अभिमान.किसान सभा ने पूरे प्रदेश के किसानों से भी अपील की है कि रोजमर्रा के काम करते हुए इन किसान विरोधी कानूनों की खिलाफत में कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास करें और अन्न ग्रहण न करें। छत्तीसगढ़ किसान सभा का एक जत्था आज पलवल में दिल्ली की सीमा पर पहुंच चुका है और वहां जारी क्रमिक भूख हड़ताल में कल वहां शामिल भी होगा।

अमोनिया गैस हुई लीक, 2 की मौत 15 गंभीर

इफको प्लांट में अमोनिया गैस हुई लीक, 2 अधिकारियों की मौत 15 कमर्चारियों की तबियत विगड़ी, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। फूलपुर इफको प्लांट में बीती रात बड़ा हादसा हुआ है। अमोनिया गैस के रिसाव से दो अधिकारियों वीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई। गैस रिसाव की चपेट में आने से इफको में तैनात 15 कर्मचारियों की तबीयत खराब है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव की आशंका है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात 11 बजे फूलपुर इफको के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ।
वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए अधिकारी अभयनंदन पहुंचे, जो भी झुलस गए। इन दोनों अफसरों को मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकाला।
हालांकि, इस दौरान अमोनिया गैस का रिसाव पूरी यूनिट में हो चुका था। और वहां मौजूद 15 कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके थे। जिसमें से कुछ लोग बेहोश हो गए. मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को नियंत्रण में किया। बताया जा रहा है। कि अमोनिया की चपेट में आने से बीमार हुए धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत कुशवाहा, अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव, सीएस यादव, आरआर विश्कर्मा, राकेश समेत कई कर्मचारियों को इफको में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इफको के अधिकारी बीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ रामसागर, एसडीएम युवराज सिंह और इफको के यूनिट हेड मोहम्मद मसूद समेत कई अफसर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।

50 घंटे से आयकर की जांच जारी, बढाए अधिकारी

मुरादाबाद 50 घंटे से आयकर की जांच जारी, अधिकारी बढ़ाए गए
मुरादाबाद। हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स में चल रही आयकर विभाग की पड़ताल 50 घंटे से जारी है। सोना, चांदी व नगदी की लगातार गिनती चल रही है। जांच कार्रवाई में अधिकारी बढ़ाए गए हैं। जो अधिकारी शामिल किए गए हैं। वे मुरादाबाद के अधिकारी बताए जा रहे हैं। 25 अधिकारी की निगरानी में यह पूरी जांच चल रही है।लखनऊ आयकर इन्वेस्टिगेशन महानिदेशक के निर्देश पर मुरादाबाद के अलावा कानपुर, रामपुर व बरेली के अधिकारियों ने सोमवार को कांठ रोड स्थित इस नामचीन ज्वेलर्स की शोरूम पर रेड मारी थी। उसके बाद से तीन दिन से लगातार जांच चल रही है। शुरू में एक दर्जन अफसर कार्रवाई में जुटे थे। टीडीआई सिटी कोठी व गागन वाली मैनाठेर पर भी छापा मारा गया था।
मालिक रचित प्रकाश अग्रवाल व बेटे शोरित और चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। नगदी, सोना, चांदी की जांच कर उसकी काउंटिंग व तौल की गई। यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। अभी टीम की कार्रवाई खत्म नहीं हुई है। बुधवार रात भी इसे जारी रखने की बात कही जा रही है। तब तक गार्ड व बाकी कर्मचारियों को आयकर टीम ने अपनी निगरानी में रखा है।

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...