बुधवार, 16 दिसंबर 2020

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत इलेवन की घोषणा

सिडनी/ नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार से शुरु होने वाले बार्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के पहले पिंक बॉल मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है।... टीम में ओपनर के तौर पर मयंक अग्रवाल के साथ पार्थिव शा की जगह दी गई है। वहीं विकेट कीपर के तौर पर ऋषभ पंत के स्थान पर वृद्धमान साहा को तरजीह दी गई। प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल और शुभमन गिल को शामिल नहीं किए जाने से सोशल मीडिया में खेल प्रेमी नाराजगी जता रहे हैं। बहुत से खेल प्रेमी गिल के स्थान पर शा को प्राथमिकता दिए जाने पर आपत्ति जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि शा का बैकफुट न तो राहुल की तरह और न ही गिल की तरह चलता है, तो फिर किस बात से लिए उसे चुना गया है।

स्मार्टफोन के लिए बंद कर दिया जाएगा 'वाट्सएप'

नई दिल्ली। पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सएप का सपोर्ट अगले साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2021 से कुछ स्मार्टफ़ोन्स के लिए बंद कर दिया जाएगा। जिन स्मार्टफोन्स से वाट्सएप का सपोर्ट ख़त्म किया जा रहा है। उनमें एंड्रॉयड और आईफ़ोन शामिल हैं। यानी पुराने वर्जन के सॉफ़्टवेयर में वॉट्सऐप काम नहीं करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर वाट्सएप काम नहीं करेगा।

कलेक्ट्रेट की कार्रवाई में नदारद रहे कई अधिकारी

संतलाल मौर्य  
अयोध्या। शासन के निर्देश पर जन समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए मंगलवार को जिला अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जनपद के अन्य तहसील मुख्यालयों के साथ बीकापुर तहसील मुख्यालय पर भी समाधान दिवस की सुनवाई हुई।समाधान दिवस में कलेक्टर की मौजूदगी के बावजूद तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर रहे। जिलाधिकारी ने गैरहाजिर कर्मचारियों और अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही संयुक्त टीम को शिकायतों और समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर जाकर कार्रवाई की हिदायत दी है।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बीकापुर में आयोजित जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्नाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग,  जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी(मत्स्य), प्रभारी सहायक अभियन्ता नलकूप-द्वितीय, बीकापुर, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीकापुर, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), हरिंग्टनगंज, प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर गैरहाजिर रहे।

ठंड को लेकर एहतियाती उपाय की हिदायत
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जनपद के सभी गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए आवश्यकतानुसार पर्दा लगवाने, जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराने, चौराहों, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थलों का अलाव जलाने तथा रैन बसेरों में सभी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

किसानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में जुटे किसानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मसले को सुलझाने के लिए सरकार को समिति बनाने को कहा है। इस समिति में भारतीय किसान यूनियन समेत अन्य किसान संगठनों के साथ केंद्र सरकार के प्रतिनिधि रहेंगें। इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांग है। मामले में अब आगे की सुनवाई कल होगी।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

खूबय कमात है, महंगाई डायन खाय जात है

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। ‘हाय रे महंगाई डायन खाय जात है’। सखी सईयां तो खूबय कमात है पर महंगाई डायन खाय जात है… किसी ने क्या खूब लिखा है। शायद एक आम आदमी के दर्द को नजदीक से देखा होगा। लिखने वाले ने देश और दुनिया जहां कोरोना रूपी महाकाल के गाल में चला गया। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिससे आम देशवासियों की स्थिति बद्त्तर हो चुकी है। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा मारे जाने वाले आर्थिक थपेड़े के दर्द से देश कराहने लगा है। राजनीतिक गलियारों में लगातार महंगाई को लेकर चर्चा तेज होती जा रही है कि कहीं देश में अब मोदी सरकार का राज नजर नहीं आ रहा है। अब तो देश में एक मात्र उद्योगपतियों का राज साफ नजर आ रहा है।

 चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

ऐतिहासिक जीत की बधाई, सैनिक शौर्य को नमन

पालूराम  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को कहा कि उस समय पड़ोसी देश भारतीय प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और भारत की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे। उल्लेखनीय है कि उस युद्ध के समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि सन् ‘71 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएं और सेना के शौर्य को नमन। उन्होंने कहा कि ये उस समय की बात है जब पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और हमारे देश की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे। गौरतलब है कि 16 दिसंबर भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी, जिसके फलस्वरूप एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

'विजय दिवस' विक्टरी डे के रूप में मनाया जाता है

गरियाबंद। प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस या विक्टरी डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन राष्ट्र के उन सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाती है। जिन्होंने इस युद्ध में अपने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। एक और तथ्य यह है कि इस दिन बांग्लादेश का जन्म हुआ था। इसलिए, बांग्लादेश हर साल 16 दिसंबर को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। देश भर में विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। देश की राजधानी नई दिल्ली में, भारतीय रक्षा मंत्री और भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों विंग्स के प्रमुख, नई दिल्ली में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। जिसका निर्माण 1971 में भारतीय जीत की ओर से किया गया था।

भारत: 26,382 नए मरीज, कुल 99.32 लाख

आकांक्षा उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,382 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 99.32 लाख के पार चले गए, जिनमें से 94.56 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 99,32,547 हो गए हैं। वहीं 387 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,44,096 हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में 94,56,449 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.21 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।देश में लगातार 10 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है। आंकड़ों के अनुसार अभी 3,32,002 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.34 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 15 दिसम्बर तक 15,66,46,280 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,85,625 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

गुजरात में मास्क नहीं पहनने पर 90 करोड़ का जुर्माना

गांधीनगर। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात में मास्क नहीं पहनने वालों से अब तक 90 करोड़ रुपये वसूले जाने पर हैरानी जताई। कोर्ट ने कहा, सरकार ने जुर्माने के तौर पर मोटी रकम तो हासिल कर ली, लेकिन कोविड-19 के दिशानिर्देशों को लागू नहीं करवा पा रही है। जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस सुभाष आर रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने मंगलवार को अस्पतालों में कोरोना मरीजों के ठीक से इलाज और शवों के साथ गरिमामय व्यवहार को लेकर स्वत: की जा रही सुनवाई की। इस दौरान पीठ ने गुजरात सरकार से सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी दिशानिर्देशों के अनुपालन के बारे में जानना चाहा।

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को 49 साल पुरें हुए

नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध को आज 49 साल पूरे हो गए हैं। 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में जीत मिली थी और एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था। विजय दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

चेतावनी के बाद चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर को पूरी तरह जाम करने की चेतावनी देने के बाद प्रमुख बॉर्डर पर बुधवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कंक्रीट के अवरोधकों सिहत जर्सी बैरियर भी लगाए गए हैं और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। किसान नेताओं ने मंगलवार को कहा था कि वह सरकार से नए कानूनों को वापस ‘‘करवा कर’’ रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि लड़ाई अब उस स्त्तर पर पहुंच गई है, जहां जो भी हो वे जीतने को ‘‘प्रतिबद्ध’’ हैं।नेताओं ने कहा था कि किसान यूनियन बातचीत से नहीं भाग रही लेकिन सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए और कोई मजबूत प्रस्ताव के साथ सामने आना चाहिए। दिल्ली से लगी सीमाओं पर हजारों किसान 21 दिन से डटे हैं, जिस कारण कई मार्ग बंद हैं। पुलिस के अनुसार सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद है और लोगों से लामपुर, सफियाबाद और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बार्डर से होकर वैकल्पिक मार्ग पर जाने को कहा गया है। मुकरबा तथा जीटीके रोड से भी यातायात परिवर्तित किया गया है।

उन्होंने कहा कि आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच-44 पर जाने से बचें। इस बीच, प्रदर्शन के कारण गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद रहेगा। लोगों को आनंद विहार, डीएनडी, चिल्ला, अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर से होकर आने की सलाह दी जाती है।

केंद्र को चेताया, परियोजना पर होगी नजरः उद्धव

मनोहर सिंह ठाकुर

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के बीच एक बार फिर विवाद होता नज़र आ रहा है। मुंबई मेट्रो परियोजना को लेकर आरे में मेट्रो शेड के बाद अब कांजुरमार्ग की जमीन और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। बुधवार को शिवसेना ने सामना में लिखा कि मुंबई मेट्रो परियोजना बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ेगी। साथ ही कहा कि अगर कांजुरमार्ग मेट्रो कार शेड परियोजना को रोका गया तो शिवसेना भी मुंबई में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए दी गई जमीन पर नजर रख रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा के फ्लोर पर कहा कि “किसी ने बुलेट ट्रेन के लिए नहीं कहा था। बुलेट ट्रेन किसके लिए है? तब मुंबई में बहुत मूल्यवान भूमि इस परियोजना के लिए आवंटित की गई थी।” उन्होंने कहा कि मेट्रो कारशेड के मामले में बेवजह मुंबईकरों के हित के आड़े खार भूमि का नमक ना डालें।

दुनिया: 7.34 करोड़ लोग वायरस की चपेट में आए

वाशिंगटन/नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनियाभर में अब तक 16.34 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7.34 करोड़ अधिक लोग इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आ चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 7.34 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 16 लाख 34 हजार 339 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.67 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि तीन लाख, तीन हजार 529 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या 99.32 लाख से ज्यादा हो गयी है। वहीं 94.56 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 3.32 लाख रह गये हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,44,096 हो गयी है।...
ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 69.70 लाख से ज्यादा हो गयी है और 1.82 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या करीब 26.83 लाख से ज्यादा हो गयी है, 47,410 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 24.47 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 59,182 मरीजों की मौत हाे चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक 18.98 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,881 लागों की मौत हुयी है।

ब्रिटेन में 18.93 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 65,006 लोगों की मौत हुई है। इटली में अब तक 18.70 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 65,857 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 17.62 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 48,401 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 15.10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 41,204 लोगों की मौत हो चुकी है।

बर्फबारी से दिल्ली का पारा 4 डिग्री तक लुढ़का

नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी राज्यों में ठिठुरन बढ़ गई है। दिल्ली में पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया है। मौसम विभाग ने आज यानी 16 दिसंबर को दिल्ली का पारा 4 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में सर्दी (Cold) जो सितम ढा रही है, उसकी मुख्य वजह पहाड़ों पर भारी बर्फबारी है। दरअसल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर जितनी बर्फबारी और बारिश होगी मैदाना में इतनी ही ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का अधिकतम तापमान आज (बुधवार) 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

 चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

ब्रिटेनी विदेश मंत्री से सामरिक संबंधो पर चर्चा

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की जिसमें दोनों नेताओं ने अपने सामरिक संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने अपने ट्वीट में कहा, ” ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान हमारे सामरिक गठजोड़ के विविध आयामों पर चर्चा हुई। ” राब 14 से 17 दिसंबर तक की भारत यात्रा पर आए हैं। इस दौरान ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की।मंगलवार को विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिये 10 वर्षो का महात्वाकांक्षी खाका तैयार करने पर सहमति व्यक्त की। दोनों देशों ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सामरिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमति जतायी। दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान विविध विषयों पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान जयशंकर और राब ने कारोबारी गठजोड़ को आगे बढ़ाने के रास्तों पर चर्चा की जो भविष्य में मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में महत्वपूर्ण हो सकता है।जयशंकर ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि दोनों पक्षों ने चार घंटे तक विविध विषयों पर व्यापक चर्चा की और इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया कि अपने द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर तक कैसे ले जाया जाए। इस दौरान कारोबार एवं समृद्धि, रक्षा एवं सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क, स्वास्थ्य सेवा जैसे पांच क्षेत्रों पर चर्चा हुई । दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान, हिन्द प्रशांत एवं पश्चिम एशिया से जुड़े घटनाक्रमों की समीक्षा की।

जयशंकर ने कहा, ” कुल मिलाकर हमारी चर्चा काफी सार्थक रही और हमारा गठजोड़ अधिक महत्वाकांक्षी एवं परिणामदायक बना है।” ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया था , ” हमारे प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है जो बड़े सम्मान की बात है।” ब्रिटेन के विदेश मंत्री का आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात का कार्यक्रम है।

बिहार: मुफ्त वैक्सीन देने का फैसला लिया

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार ने मंगलवार को प्रदेश के सभी नागरिकों को मुफ़्त में कोविड वैक्सीन लगाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। बिहार में पिछले महीने संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए ने सत्ता में आने पर बिहारियों को मुफ़्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का वादा किया था। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मंगलवार को कैबिनेट की हुई पहली बैठक में यह फ़ैसला लिया गया। कैबिनेट ने 20 लाख सरकारी और निजी नौकरी देने के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दे दी है।

किसी भी सूरत में नहीं करेंगे बदलाव: सरकार

हरिओम उपाध्याय 
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 40 किसान यूनियनों के प्रमुख निकाय ने बुधवार को केन्द्र को लिखे एक पत्र में कहा कि उन्हें कृषि कानूनों में संशोधन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है। पत्र में लिखा कि सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करना और विवादस्पद कानून पर अन्य किसान संगठनों के साथ समानांतर बातचीत करना बंद करे।
संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐसे समय में सरकार को पत्र लिख है, जब वह विभिन्न राज्यों के कई किसान संगठनों से बातचीत कर रही है और केन्द्र ने दावा भी किया है कि इन संगठनों ने नए कृषि कानूनों का समर्थन किया है। संयुक्त किसान मोर्चा कई किसान संगठनों (जिनमें अधिकतर पंजाब से नाता रखते हैं) का प्रतिनिधित्व करता है।केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल को लिखे पत्र में मोर्चे ने कहा कि केन्द्र को दिल्ली से लगी सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शन को बदनाम करना भी बंद करना चाहिए। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य दर्शन पाल ने हिंदी में लिखे एक पत्र में कहा, ”हम चाहते हैं कि सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करना और अन्य किसान संगठनों के साथ समानांतर बातचीत करना बंद करे।”अपने पत्र में पाल ने सरकार के नए कानूनों में संशोधन के प्रस्ताव को खारिज करने के किसान यूनियन के फैसले की भी लिखित में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ” भेजे गए प्रस्ताव (9 दिसम्बर को) और आपके (अग्रवाल के) पत्र के संदर्भ में, हम सरकार को बताना चाहते हैं कि किसानों ने उसी दिन एक संयुक्त बैठक कर प्रस्ताव पर चर्चा की और उसे खारिज कर दिया।” पाल ने कहा, ” हमने (सरकार के साथ) पिछली बातचीत में ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया था, इसलिए हमने पत्र का लिखित जवाब भेजा था।” उत्तर प्रदेश के भारतीय किसान यूनियन (किसान) के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी और कानूनों तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुझावों का एक ज्ञापन सौंपा था। भारतीय किसान यूनियन (किसान) ने फिलहाल अपना प्रदर्शन भी खत्म करने का फैसला किया है, जो उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रहे थे।
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली से लगी सीमाओं पर हजारों किसान 21 दिन से डटे हुए हैं। केन्द्र सरकार सितम्बर में पारित तीन नए कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।

कोहरा: गैस टेंकर-बस के बीच टक्कर, 7 की मौत

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से एक रोडवेज बस तेज रफ्तार कंटेनर से भिड़ गई। हादसे में एक दर्जन यात्रियों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब तक 7 मृतकों के शव निकाल चुकी है। बताया गया कि मौतों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा सरकारी अमला

संदीप मिश्र   
लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। अब लोगों की निगाहें चुनाव की तारीख पर है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की मीटिंग में पंचायत चुनाव पर चर्चा की। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च से पहले चुनाव कराने पर चर्चा की। अभी पंचायतों के आरक्षण और वोटर लिस्ट फाइनल करने का काम चल रहा है।

जानें क्या पंचायतीराज विभाग की तैयारी :

पंचायतीराज विभाग द्वारा तैयार प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पंचायतों के पुर्नगठन का काम 22 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच चलेगा। इसके बाद एक जनवरी से 20 जनवरी तक परिसीमन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।राज्य स्तर पर पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच पूरी की जाएगी और फिर जिला स्तर पर आरक्षण एक फरवरी से 21 फरवरी के बीच पूरा किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के आधार पर पंचायतीराज विभाग ने एक प्रस्तुतीकरण तैयार किया है। यह प्रस्तुतीकरण दिसबंर के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष विभागीय अधिकारियों को प्रस्तुत करना था। विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पर इस प्रस्तुतीकरण को लेकर गये थे। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी मौजूद थे। मगर मुख्यमंत्री की अन्य बैठकों में व्यस्तता के चलते यह प्रस्तुतीकरण नहीं हो सका।

चार जिलों में परिसीमन :

प्रदेश के चार जिलों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के परिसीमन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह जिले हैं गोण्डा, मुरादाबाद, सम्भल और गौतमबुद्धनगर। यह वह जिले हैं जहां वर्ष 2015 के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कानूनी अड़चनों की वजह से पंचायतों के वार्डों का समय से परिसीमन नहीं हो सका था।

मौजूद प्रधानों को लेना होगा एनओसी :

गांव में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने जरूरी कागज जुटाने शुरू कर दिए हैं। अब वर्तमान ग्राम प्रधानों को फिर से चुनाव लड़ने से पहले पंचायतराज विभाग से एनओसी लेनी होगी। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में कई शिकायतें अनियमितताएं हुई थीं। शिकायत के आधार जिला प्रशासन की ओर से जांच कमेटी गठित की गई थी। इन कमेटियों ने कई ग्राम प्रधानों पर रिकवरी निकाली थी।इनमें से कई ऐसे ग्राम प्रधान हैं, जिन्होंने अभी तक रिकवरी की धनराशि जमा नहीं की है। अब इन ग्राम प्रधानों को फिर से चुनाव लड़ने के लिए रिकवरी की धनराशि जमा करनी होगी, जिससे एनओसी मिल सके। धनराशि जमा नहीं करने वाले ग्राम प्रधानों को एनओसी नहीं मिल सकेगी।

जम्मू-कश्मीर: डीडीसी के सातवें चरण के लिए मतदान

श्रीनगर। घाटी में कंपकंपाती ठंड के चलते अधिकतर लोगों के घरों से बाहर नहीं निकलने के कारण बुधवार सुबह जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान की धीमी शुरुआत हुई।डीडीसी की 31 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। इनमें से 13 सीटें कश्मीर संभाग में और 18 सीटें जम्मू संभाग में हैं। कश्मीर घाटी और चिनाब घाटी के कुछ हिस्सों में अत्यधिक ठंड के कारण मतदान केंद्रों के आसपास सुबह कम गतिविधियां नजर आयी।

अधिकारियों ने बताया कि दिन में मतदान के लिए लोगों के घरों से निकलने की संभावना है। मतदान अपराह्न दो बजे तक चलेगा। इस चरण के लिए कुल 1,852 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और करीब 6.87 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। डीडीसी चुनाव के अलावा केंद्रशासित प्रदेश में पंच और सरपंच पदों के लिए भी मतदान हो रहा है।


पेट के लिए अमृत से कम नहीं है 'मूली'

रायपुर। सर्दियों में सलाद, पराठे और सब्‍जी के रूप में लगभग हर घर में मूली खाई जाती है। क्‍या आप जानती हैं कि मूली सिर्फ खाने में ही स्‍वादिष्‍ट नहीं होती है बल्कि आपकी हेल्‍थ के लिए भी बहुत फायदेमंद है। मूली में क्लोरीन, फास्फोरस, सोडियम और मैग्नीशियम पाया जाता है। इसके अलावा इसमें विटामिन ए, बी और सी भी होता है। दिखने में मामूली लगने वाली मूली औषधीय गुणों से भरपूर होती है। अगर आप रोजाना इसे अपनी डाइट में शामिल करेंगी तो आप डायबिटीज, पेट की प्रॉब्‍लम्‍स, ब्‍लड प्रेशर, कैंसर आदि कई बीमारियों से कोसों दूर रहेंगी। आइए जानें मूली हमारी हेल्‍थ के लिए कितनी फायदेमंद होती है।

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...