बुधवार, 16 दिसंबर 2020
कानून बनानें से पहले सुझाव ले सरकार: संगठन
संक्रांति: 7 राशियों पर पड़ेगा गहरा प्रभाव
लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर की 'आत्महत्या'
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 3 की मौत हुई
गजब: लोगों को बातों में फंसाकर बनाया शिकार
3 काले कानूनों का विरोध, 3 किसानों की जान गईं
नवोदय योजना से कोई विद्यार्थी वंचित ना रहें
योजनांतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित
हापुड़: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय दिवस मनाया
अस्पताल में उपचार नहीं मिलने से बुजुर्ग की मौत
कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले के जिला अस्पताल में लापरवाही की भी हद है। एक वृद्ध को चार घंटे तक उपचार नहीं मिलने से मौत हो गई। ऐसे में चार घंटे बाद जब मीडिया कर्मी ने मामले को सीएमएस के सामने रखा, तब बुजुर्ग को भर्ती किया गया। रात भर भर्ती रहने के बाद मंगलवार सुबह मरीज ने दम तोड दिया। हालांकि इस मामले में सीएमएस ने लापरवाही स्वीकार की है।
यूपी: गंगा घाटों पर चलाया जागरूकता अभियान
लखनऊ। कानपुर बिठूर तीर्थ पर बरसों से मां गंगा की निस्वार्थ सेवा कर रहे स्वयंसेवी गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक सप्ताह की तरह आज बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान। इस महा अभियान में कौशल्या घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट छप्पर घाट रामघाट गऊघाट हनुमान घाट सहित गंगा में पड़ा टनो कूड़ा कचरा मूर्ति पॉलीथिन आदि की की गई साफ।
यूपी: मेनका गांधी दो दिवसीय दौरे पर हुई रवाना
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी बुधवार 16 दिसम्बर को दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही है। गांधी बुधवार को प्रातः दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा निजी वाहन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ , हैदरगढ़ , मुसाफिरखाना होते हुए सुलतानपुर पहुंचेगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि गांधी बुधवार को सीधे पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य स्व.अजय विक्रम सिंह के गांव अठैसी जाकर उनके पिता रणविजय सिंह सहित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट करेगी।
एमपी में 1 जनवरी से शुरू की जाएगी कक्षाएं
आफत: कश्मीर में शून्य से नीचे पहुंचा तापमान
नई दिल्ली। अब सर्दी का सितम दिखने लगा है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार की सुबह को ठंड बढ़ गई और कई राज्यों पर कोहरे की घनी चादर छाई रही। जबकि कश्मीर में रात्रि तापमान गिरकर शून्य से नीचे पहुंच गया। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कोहरे का असर बना रहा।
सरकार से असहमति तो बना अपराध: यादव
लव जिहाद का इस्लाम से कोई वास्ता नहीं: मौलाना
मुरादाबाद। 'लव जिहाद' का इस्लाम से कोई वास्ता नहीं, ये बात मौलाना अब्दुल खालिक द्वारा जमीयतुल उलेमा की बैठक के दौरान कही गई है। मौलाना साहब ने बताया कि लव जिहाद कानून का इस्लाम सेेे किसी प्रकार कोई लेना देना नहीं है। जामियतुल उलेमा की एक बैठक नगर के मदरसा अनवार उल उलूम में आयोजित की गई। बैैठक का आगाज़ कारी वकील अहमद ने क़ुरआने पाक की तिलावत से किया।
पति सहित 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया
मुरादाबाद। डीवीएनए दहेज़ उत्पीड़न की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित 9 लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा आलम निवासी राम बल्लभ सिंह की पुत्री मोनिका उर्फ मुनेश कुमारी की शादी 15 मार्च 20 को जनपद रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर मंडिया निवासी कुलदीप पुत्र बालजीत सिंह के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि उसके भाइयों ने उसकी शादी में बुलेट मोटरसाइकिल एक लाख रुपये की नकदी सहित 8 लाख रुपये खर्च किये थे लेकिन उसका पति कुलदीप, सास रूमालो देवी,ससुर बलजीत, जेठ गब्बर, व सुंदर सिंह, ननद ब्रजेश, व मीरा देवी, जेठानी कविता, नन्दोई सुनील, दहेज़ से खुश नही थे।
किसान आन्दोलन के समर्थन मे गांव-गांव पदयात्रा
राम जनम यादव
आजमगढ़। अखिलेश यादव के निर्देश पर 07 दिसम्बर 2020 से प्रारम्भ किसान यात्रा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अनवरत जारी है। गांव-गांव पदयात्रा, जनसम्पर्क के साथ चैपाल तथा गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।समाजवादी पार्टी ने किसानों के संघर्ष को अपना पूरा समर्थन देते हुए महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, कन्नौज, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, हरदोई, लखीमपुरखीरी, रायबरेली, बरेली, पीलीभीत, मऊ, उन्नाव शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, औरैया, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बलिया, हापुड़, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, देवरिया, बागपत, मुरादाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, एटा, कासगंज, इटावा, गोरखपुर, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, कौशाम्बी, मिर्जापुर, कानपुर देहात आदि जनपदों में किसान यात्रा में जिलाध्यक्षों के साथ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी में व्यापक जनसम्पर्क, करते हुए गोष्ठियों में शामिल हुए।
समाज का हर वर्ग सरकार की कुनीतियों का शिकार
सऊदी का कर्जा चुकाने के लिए पाक ने लिया कर्ज
इस्लामाबाद/ बीजिंग/ रियाद। पाकिस्तान आर्थिक रूप ने पूरी तरह तबाह हो चुका है। वह किसी से कर्ज लेकर खुद चुकाने में असमर्थ है। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। सऊदी अरब का कर्ज चुकाने लिए पाकिस्तान ने चीन से 1.5 बिलियन डॉलर का कर्ज लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन पाकिस्तान की मदद करने के लिए तुरंत तैयार हो गया और उसने सऊदी अरब के 1.5 बिलियन डॉलर के कर्ज को चुकाने के लिए तुरंत सहायता की। वहीं पाकिस्तान दो बिलियन डॉलर के कर्ज में से, एक बिलियन सोमवार को दे रहा है और बाकी का एक बिलियन डॉलर जनवरी में वापस कर देगा।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन इस बार 2011 के द्विपक्षीय मुद्रा-स्वैप समझौते के आकार को बढ़ाकर 1.5 बिलियन डॉलर ऋण प्रदान किया है। इससे दोनों देशों के बीच समग्र व्यापार सुविधा का आकार बढ़कर 20 बिलियन चीनी युआन या 4.5 बिलियन डॉलर हो गया है। दिसंबर 2011 में, द्विपक्षीय व्यापार, वित्त प्रत्यक्ष निवेश को बढ़ावा देने और अल्पकालिक चलनिधि सहायता प्रदान करने के लिए, पाकिस्तान के स्टेट बैंक (एसबीपी) और पीपल्स बैंक ऑफ चाइना के बीच द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह समझौता अगले साल मई में समाप्त होने वाला है, हालांकि एसबीपी ने चीन से अनुरोध किया है कि इसे तीन और वर्षों के लिए आगे बढ़ाया जाए।
चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'
दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया
दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...