शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

3 बड़े गोल्फ टूर्नामेंट कोरोना की भेंट चढ़े

सिडनी। आस्ट्रेलिया के तीन बड़े गोल्फ टूर्नामेंट कोविड-19 की भेंट चढ़ गए हैं। इस बात का ऐलान किया गया कि पुरुष और महिला आस्ट्रेलियन ओपन और पीजीए चैम्पियनशिप को रद्द कर दिया गया है। यह तीनों टूर्नामेंट फरवरी में होने थे। 1945 के बाद से पहली बार हो रहा कि आस्ट्रेलियन ओपन पुरुष गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जा रहा है। दूसरे विश्व युद्ध के आखिरी साल में पुरुष टूर्नामेंट नहीं खेला गया था। वहीं 1995 के बाद से पहली बार हो रहा है कि पीजीए चैम्पियनशिप नहीं खेली जाएगी और 2006 के बाद से पहली बार महिला आस्ट्रेलियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट नहीं होगा। आस्ट्रेलिया पीजीए के मुख्य कार्यकारी गैविन कर्कमैन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “यह अप्रत्याशित है और आस्ट्रेलियाई गोल्फ तथा उसके प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ा झटका है।” उन्होंने कहा, “हमने सभी संबंधित अधिकारियों और साझेदारों के साथ इस पर महीनों चर्चा की है ताकि हम तीन टूर्नामेंट्स को सुरक्षित तरीके से आयोजित कराने का तरीका निकाल सकें। लेकिन कई प्लान आने के बाद भी हम इस फैसले पर पहुंचे हैं।” आस्ट्रेलिया ने कोविड को रोकने के लिए अपनी सीमाएं बंद कर रखी हैं। उन्होंने कहा, “हम इन तीनों टूर्नामेंट्स को 2021-22 में दोबारा लाने को तैयार हैं।             


आयोग के एक नया सर्च प्रॉम्प्ट लांच किया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत चुनाव आयोग के साथ साझेदारी में एक नया सर्च प्रॉम्प्ट लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से बिहार विधानसभा चुनावों से जुड़ी विश्वसनीय और आधिकारिक जानकारी हासिल की जा सकती है। नया सर्च प्रॉम्प्ट उम्मीदवारों की सूची, मतदान की तारीख, पोलिंग बूथ की जानकारी, ईवीएम पर वोटर रजिस्ट्रेशन और चुनाव सम्बंधी अन्य जानकारियां दे सकेगा। इस सर्च प्रॉम्प्ट को ‘गेट द लेटेस्ट अपडेट्स’ नाम दिया गया है और इसे अंग्रेजी तथा हिंदी भाषाओं में 30 से अधिक हैशटैग के साथ एक्टीवेट कर दिया गया है।                 


टिहरी झील पर 300 करोड़ का झूला पुल बना

300 करोड़ का झूला पुल बनकर तैयार


प्रवेश राणा


देहरादून। उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील पर देश का सबसे बड़ा डोबरा-चांठी मोटरेबल झूला पुल बनकर तैयार हो गया है और बहुत जल्द ही इसका उद्घाटन भी होने वाला है। आपको बता दें कि 300 करोड़ की लागत से बना ये डोबरा चांठी पुल बनकर तैयार हो चुका है। हालांकि पुल पर अभी भी टेस्टिंग चल रही है। डोबरा-चांठी पुल प्रदेश का सबसे लम्बा सस्पेंशन पुल है, जिसकी कुल लंबाई 725 मीटर है। इसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज हैं। इस पुल का निर्माण कार्य साल 2006 में शुरू हुआ था, जो अब बनकर तैयार हुआ है।                


भारत में कहां और क्यों मिलता है सस्ता सोना





नई दिल्ली। क्या आप जानते हों? भारत के कौन-कौन से शहरों में सस्ता सोना मिलता हैं और क्यों? अगर नहीं तो आपको बता दें कि दक्षिण भारत के राज्यों में उत्तर भारत के मुकाबले काफी सस्ते दामों पर सोना खरीदा जा सकता है। अगर आप दुबई घूमने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यहां दुनिया में सबसे सस्ता सोना मिलता है और सोने की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है। दुबई स्थित डियरा सिटी सेंटर में दुनिया भर से लोग सोना खरीदने पहुंचते है। यहां दुनिया का सबसे सस्ता सोना मिलता है। भारत सहित कई देशों की तुलना में यहां सोने की कीमत 15 फीसदी तक कम है।आपको जानकर हैरानी होगी कि देश के सभी शहरों में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत अलग-अलग रहती है। इसीलिए आज हम आपको उन शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सबसे सस्ता सोना मिल रहा है।         






जमीन से घास खाने के लिए जिराफ का संघर्ष

नई दिल्ली। जिराफ की गर्दन कितनी लंबी होती है ये तो सभी जानते ही हैं। लंबी गर्दन की मदद से वह बड़े से बड़े शाखाओं तक पहुंच सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि जिराफ जमीन से घास कैसे खाते हैं? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां दिखाया गया है कि जमीन से घास खाने के लिए जिराफ किस तरह संघर्ष कर रहा है। ये देखने में इतना प्यारा है कि आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। वीडियो को ट्विटर यूजर ‘डैनीडच’ ने ऑनलाइन शेयर किया था और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने पर वायरल हुआ। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि जिराफ घास कैसे खा सकता है, लेकिन यह राजसी है।’ छोटी क्लिप में एक जिराफ अपने सामने के दो पैरों को अलग करता है और घास तक पहुंचने के लिए अपनी गर्दन को अजीब तरह से मोड़ता है। घास खाने के बाद वो फिर खड़ा होता है और फिर वैसा ही करता है। यह दिखने में काफी फनी लग रहा है।               


अधिकारों को लेकर एससी का बड़ा फैसला

नई दिल्ली। घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। इस फैसले का उद्देश्य बहू का ससुराल में अधिकार सुनिश्चित करना है। सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले में कहा है कि ‘बहू को आश्रित ससुराल में रहने का अधिकार है। बहू को पति या परिवार के सदस्यों द्वारा साझा घर से निकाला नहीं जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अगर यह घर ससुराल वालों द्वारा किराए पर लिया गया है या उनका हो और पति का इस पर कोई अधिकार नहीं है तो भी बहू को बाहर नहीं किया जा सकता।               


त्रिवेंद्र सरकार से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

हल्द्वानी बस अड्डे के निर्माण मामले में त्रिवेंद्र सरकार फंसी, नैनीताल हाईकोर्ट ने मांगा जवाब।


देहरादून। उत्तराखंड के हल्द्वानी में अंतरराज्यीय बस अड्डा के निर्माण के मामले में राज्य सरकार बुरी तरह फंस गई है। उच्च न्यायालय की ओर से प्रदेश सरकार को अंतिम मौका देते हुए बस अड्डे को गौलापार से अन्यत्र स्थानांतरित करने के मामले में जवाब देने को कहा है। अदालत ने सरकार से पूछा है। कि वह तीन सप्ताह के अंदर बताए की गौलापार से बस अड्डा स्थानांतरित करने के लिए कौन से कारण मौजूद हैं।
हल्द्वानी के गौलापार निवासी रवि शंकर जोशी की ओर से शुक्रवार को दायर जनहित याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ एवं न्यायमूर्ति रवींद्र पैठाणी की युगल पीठ में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि सरकार ने बिना उचित कारण के गौलापार में बनाए जाने वाले अंतरराज्यीय बस अड्डे को हल्द्वानी के तीन पानी क्षेत्र में स्थानांतरित करने का निर्णय ले लिया है।
याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया सरकार अभी तक गौलापार में बनाए जाने वाले बस अड्डे पर 11 कराड़ रुपये खर्च कर चुकी है जबकि इसके लिए लगभग 2625 पेड़ों की बलि दी जा चुकी है। याचिकाकर्ता की ओर से आगे कहा गया किस वर्ष 2009-10 में प्रदेश सरकार की ओर से नए बस अड्डे के निर्माण के लिए हल्द्वानी में सर्वे काम शुरू किया गया। सर्वे टीम में वन विभाग, परिवहन विभाग एवं राजस्व के कर्मचारी शामिल थे। सर्वे टीम ने पाया कि गौलापार के रौखड़ क्षेत्र में मौजूद वन विभाग की आठ हेक्टेयर भूमि नए बस अड्डे के निर्माण के लिए उचित है। टीम ने यह भी पाया इस भूमि पर किसी प्रकार की अड़चन नहीं है। इसके बाद केंद्रीय वन मंत्रालय से अनुमति मांगी गई। याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि 2015 में केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश सरकार को कुछ शर्तों के साथ इस भूमि पर गैर वानिकी गतिविधि की अनुमति दे दी गई। साथ ही राज्य सरकार की ओर से 84 लाख रुपए इस भूमि पर मौजूद पेड़ों की कीमत के रूप में जमा किए गए तथा इतनी भूमि पर अलग से पौधारोपण किया गया। यही नहीं सात करोड़ 60 लाख रुपए का भुगतान बस अड्डे के निर्माण के लिए एक कंपनी को कर दिए गए। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया अभी तक कुल 11 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसके बावजूद 19 नवंबर 2018 को राज्य सरकार की ओर से बिना उचित कारण बताए इस भूमि पर बस अड्डे का निर्माण रोक दिया गया और अन्यत्र निर्माण का फैसला ले लिया गया। इसके बाद याचिकाकर्ता की ओर से इस मामले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई।               


हेडफोन के अंदर घुसी मकड़ी, कान गुदगुदाया

हेडफोन के अंदर थी बड़ी मकड़ी, महिला के कान में लगाते ही अचानक हुआ ये।


सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में एक महिला प्लंबर ने हेडफ़ोन के उपयोग के दौरान अपने कानों में गुदगुदी महसूस की जिसके बाद जब उसने हेडफोन को कान से हटाकर देखा तो दंग रह गयी। दरअसल हेडफोन की नरम पैडिंग के अंदर एक बड़ी मकड़ी मौजूद थी। अब हेडफोन में मकड़ी का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। ओली थर्स्ट अपने हेडफ़ोन में गुदगुदी के कारण काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही थी। जिसके बाद उन्होंने हटा कर देखा। जब उसने उपकरण को हिलाकर मकड़ी से छुटकारा पाने की कोशिश की, तो वह हिल नहीं पायी और अंदर ही रह गई। साझा किए गए वीडियो में ओली कहती हैं। मैं अपने कान में गुदगुदी महसूस कर रही थी। वो मकड़ी बाहर आना चाहती थी। वीडियो तेजी से वायरल हुआ और फेसबुक यूजर्स ने इसपर हजारों कमेंट किए. कुछ लोगों ने कहा कि मकड़ियां मनुष्यों के लिए खतरनाक नहीं हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की यह बुरा नहीं है। अच्छाई यह है। कि आपके कान को मकड़ी गुदगुदी कर रही थी। वो आप से अधिक डरी हुई होगी। एक यूजर ने लिखा एक छोटी सी चीज़ को शायद एक भयानक छेद मिला।             


सरकार ने खरीद के पुराने रिकॉर्ड तोड़ेः मोदी

किसानों ने उत्पादन और सरकार ने खरीद के पुराने रिकॉर्ड तोड़ेः मोदी


हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के कारण जहां पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है। वहीं भारत के किसानों ने इस बार पिछले साल के प्रोडक्शन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। क्या आप जानते हैं। कि सरकार ने गेहूं, धान और दालें सभी प्रकार के खाद्यान्न की खरीद के अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की 75 वीं वर्षगांठ पर स्मारक सिक्का जारी करते हुए भारत में खेती-किसानी की बेहतरी की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को साझा किया। उन्होंने कहा कि किसानों को लागत का डेढ़ गुणा दाम एमएसपी के रूप में मिले, इसके लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। एमएसपी और सरकारी खरीद, देश की फूड सिक्योरिटी का अहम हिस्सा हैं। इसलिए इनका जारी रहना स्वभाविक है। भारत में अनाज की बबार्दी हमेशा से बहुत बड़ी समस्या रही है। अब जब एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट में संशोधन किया गया है । इससे स्थितियां बदलेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने पौष्टिक तत्वों से भरपूर फसलों को बढ़ावा देने से जुड़ी सरकार की कोशिशों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कुपोषण से निपटने के लिए एक और महत्वपूर्ण दिशा में काम हो रहा है। अब देश में ऐसी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसमें पौष्टिक पदार्थ- जैसे प्रोटीन, आयरन, जिंक इत्यादि ज्यादा होते हैं। इससे दो तरह के लाभ होंगे। एक तो पौष्टिक आहार प्रोत्साहित होंगे, उनकी उपलब्धता और बढ़ेगी। और दूसरा- जो छोटे किसान होते हैं। जिनके पास कम जमीन होती है। उन्हें बहुत लाभ होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में पोषण अभियान को ताकत देने वाला एक और अहम कदम उठाया गया है। आज गेहूं और धान सहित अनेक फसलों के 17 नए बीजों की वैरायटी देश के किसानों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। आज भारत में निरंतर ऐसे रिफॉर्म्स किए जा रहे हैं। जो ग्लोबल फूड सिक्योरिटी के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दिखाते हैं। खेती और किसान को सशक्त करने से लेकर भारत के सार्वजनिक वितरण प्रणाली तक में एक के बाद एक सुधार किए जा रहे हैं।             


170 मामलों की सूची जारी, कानून बनाने की मांग

विहिप ने लव जेहाद के 170 मामलों की जारी की सूची सरकार से कानून बनाने की मांग।


नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने लव जिहाद की शिकार लड़कियों की आत्महत्या, हत्या और दुर्दशा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता और आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद ने लव जेहाद के 170 मामलों की सूची भी जारी की है।
विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि लव जेहाद की घटनाओं की झड़ी सी लग गई है। लखनऊ में एक पीड़ित महिला का आत्मदाह करना हो या सोनभद्र में पीड़िता का सिर कटा शव मिलना हो, पिछले 8-10 दिन से बड़ी संख्या में ये घटनाएं सामने आ रही हैं। जो किसी पत्थर दिल व्यक्ति का दिल दहलाने के लिए भी पर्याप्त हैं।
केरल से लेकर जम्मू कश्मीर और लद्दाख तक इन षड्यंत्रकारियों का एक जाल बिछा हुआ है। गैर मुस्लिम लड़कियों को योजनाबद्ध तरीके से जबरन या धोखे से अपने जाल में फंसा लेना किसी सभ्य समाज का चिंतन नहीं हो सकता। यह केवल जनसंख्या बढ़ाने का भोंडा तरीका ही नहीं, अपितु आतंकवाद का एक प्रकार भी है।
विहिप नेता ने कहा कि केरल उच्च न्यायालय ने इसे धर्मांतरण का सबसे घिनौना तरीका बता कर ही इसे लव जिहाद नाम दिया था। विश्व हिंदू परिषद ने पिछले आठ से दस वर्षों में संज्ञान में आईं 170 घटनाओं की सूची बनाई है। डॉ. सुरेंद्र जैन ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार प्रतिवर्ष 20,000 से अधिक गैर मुस्लिम लड़कियां इस षड्यंत्र का शिकार बन जाती हैं। जाल में फंसने के बाद इन लड़कियों का न केवल जबरन धर्मांतरण होता है। बल्कि नारकीय जिंदगी जीने पर मजबूर किया जाता है। वेश्यावृत्ति करवाने और उन्हें बेच देने की घटनाओं के अलावा पूरे परिवार के पुरुषों व मित्रों के साथ जबरन यौन शोषण की घटनाएं भी समाचार पत्रों में आती ही रहती हैं। जब इन अमानवीय यातनाओं की अति हो जाती है। तो ये लड़कियां आत्महत्या के लिए विवश हो जाती हैं। परंतु पुलिस में शिकायत करने का अवसर बहुत कम लड़कियों को मिल पाता है। एक न्यायालय ने तो अपनी टिप्पणी में पूछा भी था। कि लव जेहाद की शिकार लड़कियां गायब क्यों हो जाती है।
विहिप ने कहा कि अब विश्व के कई देश इससे त्रस्त होकर आवाज उठाने लगे हैं। म्यांमार की घटनाओं के मूल में भी लव जिहाद ही है। श्रीलंका में 10 दिन की आंतरिक एमरजेंसी लगाकर वहां के समाज के आक्रोश को शांत करना पड़ा था। लव जिहाद की फंडिंग के समाचार सामने आ रहे हैं।
पीएफआई, सिमी आईएसआई जैसी संस्थाएं इनके पीछे हैं। इसीलिए कहीं भी मामला बढ़ने पर बड़े वकील तुरंत इनकी पैरवी के लिए खड़े हो जाते हैं। जिनको लाखों-करोड़ों रुपए फीस के रूप में दिए जाते हैं। केरल की हादिया का उच्चतम न्यायालय में एक बड़े वकील द्वारा बड़ी फीस लेने का उदाहरण सबके सामने है।           


ट्रंप और बाइडन ने अलग-अलग सभाएं की

ट्रंप, बाइडन ने डायरेक्ट डिबेट के बजाय अलग-अलग सभाएं की।


वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन में दूसरी बहस करने को लेकर सहमति नहीं बनी और बहस के बजाय दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए दो अलग-अलग टाउन हॉल कार्यक्रमों में भाग लिया। दोनों कार्यक्रम गुरुवार रात को हुए।
जहां फिलाडेल्फिया में एबीसी न्यूज द्वारा बाइडन के टाउन हॉल की मेजबानी की गई थी। वहीं एनबीसी न्यूज द्वारा मियामी में ट्रंप के 60 मिनट के अपीयरेंस के साथ टाउनहॉल में मेजबानी की गई। 3 नवंबर के चुनाव दिवस से पहले केवल 19 दिन शेष रहने के बीच ट्रंप को अपनी कोविड-19 प्रतिक्रिया और चुनावी दौड़ पर कठिन सवालों का सामना करना पड़ा, जबकि बाइडन को अल्पसंख्यकों को प्रभावित करने वाले विवादास्पद अपराध बिल के लिए समर्थन देने को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा। बाइडन जहां इत्मीनान के साथ जवाब देते दिखाई दिए वहीं ट्रंप का सवालों से जूझते और बचाव करने का चिरपरिचित अंजाद देखने को मिला। दोनों कार्यक्रमों में विदेश नीति पर बात बमुश्किल ही हुई। गौरतलब है कि कोरोना से संक्रमित हो चुके राष्ट्रपति ट्रंप और बाइडन के बीच 15 अक्टूबर को दूसरी बहस होने वाली थी लेकिन ट्रंप ने वर्चुअल रूप से बहस में भाग लेने से मना कर दिया जिसकी वजह से ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, बाइडन वर्चुअल रूप से बहस करने को लेकर राजी थे। ट्रंप की घंटे भर के इवेंट में दिलचस्प का क्षण तब था। जब उन्होंने स्पष्ट रूप से श्वेत वर्चस्ववादियों की निंदा की जो उन्होंने अपनी बहस में स्पष्ट रूप से नहीं किया था। उन्होंने फिर बाइडन को चुनौती दी कि वह एंटी-फासिस्ट मूवमेंट की निंदा करें, जो हाल के महीनों में पुलिस की बर्बरता और नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा और लूटपाट के पीछे है। जो डेमोक्रेट द्वारा समर्थित है। 22 अक्टूबर को ट्रंप और बाइडन के बीच तीसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट निर्धारित है। 3 नवंबर चुनाव दिवस से पहले केवल 19 दिन शेष होने के साथ लगभग 1.6 करोड़ अमेरिकियों ने पहले ही शुरुआती मतदान में अपने मतपत्र डाल दिए हैं।             


अक्षय के साथ काम को लेकर उत्साहित हूँ

अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूंः मानुषी छिल्लर


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है। कि वह सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म के सेट पर आने के लिए उत्साहित हैं। मानुषी आगामी ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय के साथ बॉलीवुड की शुरुआत कर रही हैं। उन्होंने कहा मैं पृथ्वीराज के सेट पर वापस आने के लिए रोमांचित हूं क्योंकि मैंने इस लाइफ को बुरी तरह से मिस किया है। मैं हर दिन शूटिंग के लिए तैयार हूं क्योंकि मैं बहुत कुछ सीख रही हूं और मुझे यह पसंद आ रहा है। मैं अक्षय सर के साथ सेट पर होने के लिए उत्साहित थी। क्योंकि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। और बहुत कुछ सीखना बाकी है।
मानुषी ने खुलासा किया कि अक्षय ने उन्हें काम के लिए बहुत प्रोत्साहित किया और वह इसके लिए आभारी हैं। उन्होंने कहा मैं टीम के साथ काम करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं और हर कोई का सहयोग मिला है। जब आप डेब्यू करते हैं। तो यह कठिन होता है। और आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। अक्षय सर सहित हर कोई बहुत सहयोगी और उत्साह बढ़ाने वाला है। पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित फिल्म है। कोरोनावायरस महामारी का देश में प्रकोप फैलने से पहले फिल्म ने अपने फिल्मांकन का एक बड़ा हिस्सा पूरा कर लिया था। फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। जिन्होंने टेलीविजन महाकाव्य चाणक्य और पीरियड ड्रामा पिंजर बनाया था।              


बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग

अनिश्चितकालीन धरना 16 दिनों से है। जारी बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग।


राहुल चौबे
सुकमा। जिला मुख्यालय में ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन।ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन विगत 29 सितम्बर से नागरिक आपूर्ति निगम विभाग में लेखापाल पद पर कार्यरत तुलाराम नाग को बिना किसी कारण व सूचना के नौकरी से हटा दिए। इसके विरोध में तुलाराम नाग को पुन। नियुक्त करने स्थानीय बेरोजगारों रोजगार दिया जाने की की मांग को लेकर विगत 16 दिनों से धरने में बैठे हैं। इसके समर्थन में कोन्टा ब्लाक के महिला फेडरेशन पहुंचकर तुलाराम नाग को पुन। नियुक्ति करने की मांग की। महिला फेडरेशन ने कहा मांग व धरना के साथ है। और साथ रहेंगे हम सब अपने हक अधिकार कि लड़ाई तेज करने की बात कही है। इस दौरान अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के ब्लाक उपाध्यक्ष ललिता सरियम सचिव ओयाम गंगोत्री, कोषाध्यक्ष लीना ओयाम अनिश्चित कालीन धरना की समर्थन में बैठे रहे। इस दौरान एआईएसएफ।एआईवायएफ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।            


हटकेः युवक की जेब में फटा 'मोबाइल फोन'

दिल दहला देने वाला मामलाः युवक की जेब में फटा मोबाइल फोन, गुप्तांग में आई चोट लोगों ने ऐसे बचाई जान।


नरेश राघानी


राजस्थान। राज्य से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। भरतपुर जिले में एक 18 साल के युवक की जेब में पड़ा मोबाइल फोन अचानक फट गया। बताया जा रहा है। कि फोन की बैटरी इतनी गर्म हो गई थी। कि मोबाइल फट गया। मोबाइल के फटने से युवक के कपड़ों में आग लग गई, जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मिट्टी डाल कर बुझाया और गंभीर हालत में घायल हुए युवक को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया जहां अब उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। क्यों फट जाता है। मोबाइल आपने पहले भी फोट के फटने की घटनाओं के बारे में जरूर सुना होगा, पर क्या आप जानते और समझते है। कि ये कितना जानलेवा साबित हो सकता है। फोन की बैटरी लिमिट से ज्यादा अगर गर्म हो जाती है। तो अकसर ऐसी घटनाएं सामने आती है। फोन के इस्तेमाल पर सभी को नजर रखनी चाहिए। आपके मोबाइल के अधिक इस्तेमाल करने से मोबाइल की बैटरी गर्म हो जाती है। जिससे फटने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपको लगे कि आपका फोन गर्म हो गया है। तो मोबाइल को कुछ समय के लिए खुद से दूर रख दें। जब तक वो नॉर्मल स्थिति में नहीं आ जाता। आपका गर्म मोबाइल हाथ में रखना, कान पर लगा कर बात करना, कहीं ऐसी जगह रखना जहां आसपास लोग मौजूद हो ये जानलेवा साबित हो सकता है।             


दबाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेः कोहली

हम दबाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेः विराट


नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा है। कि उनकी टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। बेंगलुरु ने पंजाब को 172 रन का लक्ष्य दिया था। पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल के 49 गेंदों में एक चौका और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 61 और क्रिस गेल के 53 रन की पारी की बदौलत दो विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। बेंगलुरु की ओर से विराट ने सर्वाधिक 48 रन बनाए।
विराट ने कहा यह हार थोड़ी आश्यर्यचकित करने वाली है। हम दबाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन अंत में पंजाब ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। एबी डीविलियर्स को नंबर छह पर उतराने के फैसले पर हमने चर्चा की थी। और ऐसा बाएं हाथ दाएं हाथ के संयोजन के कारण किया गया। कई बार कुछ फैसले आपके अनुमान के विपरीत हो जाते हैं। लेकिन मेरे ख्याल से 170 सही स्कोर था। उन्होंने कहा हमारी योजना शुरुआत से बड़े शॉट खेलने की थी। लेकिन हम उनपर दबाव नहीं डाल पाए। हमें अपने गेंदबाजी विभाग पर गर्व था। लेकिन इस मैच में यह विभाग असफल रहा। लेकिन इस मैच में कुछ सकारात्मक बात भी हुई। ईमानदारी से कहूं तो युजवेंद्र चहल से मेरी कोई बात नहीं हुई। चीजें लगातार रोमांचक हो रही थी।             


'कोरोना काल' में भी लड़ रहा है भारत

कोरोना काल में कुपोषण के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा भारतः मोदी।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में विकसित आठ फसलों की 17 जैव-संवर्धित किस्में राष्ट्र को समर्पित की। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड फूड डे की शुभकामनाएं देते हुए कुपोषण के खिलाफ भारत के प्रयासों को बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दुनियाभर में जो लोग कुपोषण को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। मैं उन्हें भी बधाई देता हूं। इन सभी के प्रयासों से ही भारत कोरोना के इस संकटकाल में भी कुपोषण के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ रहा है। भारत के हमारे किसान साथी, हमारे अन्नदाता, हमारे कृषि वैज्ञानिक, हमारे आंगनबाड़ी-आशा कार्यकर्ता, कुपोषण के खिलाफ आंदोलन का आधार हैं। इन्होंने अपने परिश्रम से जहां भारत का अन्न भंडार भर रखा है। वहीं दूर-सुदूर, गरीब से गरीब तक पहुंचने में ये सरकार की मदद भी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को इस वर्ष का नोबल शांति पुरस्कार मिलना भी एक बड़ी उपलब्धि है। भारत को खुशी है। कि इसमें भी हमारी साझेदारी और हमारा जुड़ाव ऐतिहासिक रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 2014 के बाद देश में नए सिरे से प्रयास शुरू किए गए। हम इंटीग्रेटेड और होलिस्टिक अप्रोच लेकर आगे बढ़े। तमाम अवरोधों को समाप्त करके हमने एक मल्टी डायमेंशनल रणनीति पर काम शुरू किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते कुछ महीनों में पूरे विश्व में कोरोना संकट के दौरान भुखमरी-कुपोषण को लेकर अनेक तरह की चचार्एं हो रही हैं। बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स अपनी चिंताएं जता रहे हैं। कि क्या होगा, कैसे होगा। इन चिंताओं के बीच, भारत पिछले 7-8 महीनों से लगभग 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है। इस दौरान भारत ने करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए का खाद्यान्न गरीबों को मुफ्त बांटा है।             


एसआईटी शासन को सौंप सकती है रिपोर्ट

हाथरस कांडः एसआईटी जल्द सौंप सकती है शासन को अपनी रिपोर्ट


हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दौरान मारपीट तथा उसकी मौत के कारणों की जांच कर रही प्रदेश सरकार की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने अपनी पड़ताल पूरी कर ली है। अब यह टीम प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी। माना जा रहा है। कि जल्द टीम अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। हालांकि एसआईटी की टीम अभी भी हाथरस में है। सूत्रों की मानें तो एसआईटी का समय एक बार और बढ़ाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, एसआईटी को 30 सितंबर को हाथरस कांड में पुलिस की भूमिका की जांच के लिए भेजा गया था। उसे सात दिनों में अपनी जांच पूरी करने को कहा गया था। लेकिन जांच के दौरान नए नए तथ्य सामने आने के बाद एसआईटी का समय 10 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया। सूत्रों का कहना है। कि एसआईटी ने अपनी जांच पूरी करने के लिए और समय मांगा है। फिलहाल एसआईटी की टीम हाथरस में ही है। इस बाबत गृह विभाग के अधिकारी भी अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं। हाथरस कांड की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई। गृह सचिव भगवान स्वरूप के नेतृत्व में डीआइजी चंद्रप्रकाश तथा एसपी पूनम ने इस प्रकरण की जांच शुरू की। एसआईटी ने अपनी पड़ताल के दौरान हाथरस के बुलगड़ी गांव में सौ से अधिक लोगों के बयान दर्ज करने के साथ चंदपा थाना के कर्मियों, हाथरस जिला अस्पताल तथा अलीगढ़ के मेडिकल कालेज प्रबंधन से भी बात की।
बुलगड़ी गांव में बयान दर्ज कराने वालों में पीड़ित परिवार के सदस्य, सभी आरोपी व उनके परिवार के लोगों के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं। एसआईटी की जांच अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। एसआईटी ने पुलिस अधिकारियों कर्मियों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष के लोगों से कई अहम जानकारियां हासिल की हैं। एसआईटी ने गांव के 40 लोगों को भी नोटिस देकर बुलाया है। हालांकि कुछ लोग अभी तक एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए हैं। बृहस्पतिवार को एसआईटी ने फिर कुछ लोगों से पूछताछ की और छानबीन की। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप देगी। ज्ञात हो कि हाथरस के बुलगड़ी गांव में 14 सितंबर को दलित युवती के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल दलित युवती ने 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। उसके बाद जिस तरह हाथरस में आनन-फानन में युवती का अंतिम संस्कार किया गया उसपर काफी विवाद हुआ था। ज्यादा हो हल्ला के बीच योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तत्काल तीन सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया। एसआईटी की शुरूआती जांच के आधार पर ही हाथरस के एसपी विक्रांतवीर तथा सीओ को सस्पेंड किया गया था।             


मायावती ने किया योगी सरकार पर हमला

बलिया हत्याकांड मामले को लेकर मायावती का योगी सरकार पर हमला, यूपी की कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी। 


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ( बीएसपी ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बलिया के रेवती थानाक्षेत्र के दुर्जनपुर गांव की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। मायावती ने ट्विटर के माध्यम से शुक्रवार को लिखा कि यूपी में बलिया की हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आए दिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है। कि यहां कानून-व्यवस्था काफी दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर होगा। बसपा की यह सलाह। गौरतलब हो कि मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलिया में सरकारी कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में कथित तौर पर बीजेपी नेता धर्मेंद्र सिंह ने एसडीएम और सीओ के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस मामले में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मौके पर मौजूद एसडीएम सीओ और अन्‍य अधिकारियों-पुलिसकर्मियों को तत्‍काल प्रभाव से सस्‍पेंड करने का आदेश दे दिया है।             


भारत में मिला दो सिर वाला 'दुर्लभ शार्क'

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रकृति में कुछ चीजों ऐसी होती हैं, जिसके बारे में हमें कोई अंदाजा या ज्ञान नहीं होता है लेकिन जब हम उसे देखते हैं तो चौंक जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र के पालघर में, जहां एक मछुआरे ने दो सिर वाले शार्क के बच्चे को पकड़ा जो बेहद ही दुर्लभ दिख रहा था। सतपति गांव के मछुआरे नितिन पाटिल ने इस छोटी मछली को अपने जाल में फंसा लिया।शार्क मछली के बच्चे के दो सिर देखकर वो भी हैरान रह गए और तस्वीरें लेने के बाद उसे फिर से समुद्र में छोड़ दिया।वैज्ञानिकों के मुताबिक इस दुर्लभ शार्क के दो सिर होने का कारण आनुवंशिक समस्या हो सकती हैं। अब दो सिर वाले शार्क मछली के बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।                           


छत्तीसगढ़ः सीएम भूपेश ने दिया बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ः सीएम भूपेश बघेल का बड़ा छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान- मरवाही उपचुनाव और अमित जोगी को लेकर कहीं ये बात 


रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने मरवाही को कांग्रेस की परंपरागत सीट बताते हुए यहां कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को पक्का बताया है। सीएम बघेल ने मरवाही रवाना होने से पहले ये बयान दिया है। उनके मुताबिक पिछले 15 सालों में मरवाही की अनदेखी की गई जिसके कारण मरवाही विकास से वंचित रहा। मरवाही में विधायकों की ड्यूटी पर भी सीएम बघेल ने बयान दिया है। उनके मुताबिक उपचुनाव होता है तो सबकी ड्यूटी लगती है। ये एक प्रक्रिया है जिसका पालन करना होता है। सीएम बघेल मरवाही में कांग्रेस के सामने कोई चुनौती नहीं देखते। हालांकि चुनाव को चुनाव की तरह लड़ने में विश्वास रखते हैं। मरवाही जाने के दौरान सीएम बघेल ने जोगी परिवार पर तंज कसते कहा कि केवल वैध एसटी प्रमाण पत्र वाले ही चुनाव लड़ेंगे।               


बच्चें को अगवा कर मंगवा रहे थे भीख, अरेस्ट

पति-पत्नी बच्चे का अपहरण करके मंगवा रहे थे। भीख, फिर एक दिन।


नई दिल्ली। शाखा की मानव-तस्करी विरोधी इकाई ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने दंपत्ति (पति-पत्नी) को एक बच्चे का अपहरण करने और फिर उससे भीख मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक बच्चे का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया गया था। जामिया नगर के बटला हाउस की आसिया खातून ने 3 अक्टूबर को अपनी डेढ़ साल की बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि 2 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे, उसकी बेटी सड़क पर कुछ बच्चों के साथ खेलते हुए लापता हो गई थी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि बच्चा मंगलवार को मोहम्मद अली और जहानारा के साथ जामिया नगर में जोगाबाई एक्सटेंशन में पाया गया था। डीसीपी ने कहा पूछताछ के दौरान दंपत्ति ने कहा कि बच्चे से भीख मंगवाने के लिए अपहरण कर लिया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की मानव-तस्करी विरोधी इकाई ने साल 2020 में लापता या अपहृत 1,004 लोगों को बचाया है। इनमें से 102 नाबालिग लड़के थे। और 107 नाबालिग लड़कियां थीं।                


अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर रोक

अक्टूबर से दिसंबर तक शादी समारोहों पर रोक  अखिलेश पांडेय  लाहौर। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने स्मॉग पर नियंत्रण के लिए एक नई नीति ...