मंगलवार, 8 सितंबर 2020

मृतक संख्या-1133, संक्रमित-43 लाख

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से भारत में ही फैल रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 75,809 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1133 लोगों की जान चली गई है। देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43 लाख के करीब पहुंच गई है। ब्राजील को पछाड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश हो गया है। दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है। लेकिन हर दिन अमेरिका से दोगुने-तीन गुने कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख 80 हजार हो गई है. इनमें से 72,775 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 83 हजार हो गई और 33 लाख 23 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।


5 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट
ICMR के मुताबिक, 7 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 6 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है। कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं।               


भारत ने 'चीनी मीडिया' से बचने को कहा

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत ने चीनी मीडिया संस्थानों की ओर से विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है और उनसे मनगढ़ंत रिपोर्टिंग से बचने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “ हमने चीनी सरकारी मीडिया खासकर चाइना डेली और हुआन्ची शिबाओ (ग्लोबल टाइम्स) में प्रकाशित रिपोर्टों को देखा है जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के हवाले से कुछ टिप्पणियां की गयी हैं। ये रिपोर्टें पूरी तरह से झूठी और तथ्यों से परे हैं।”


बयान में कहा गया, “हम मीडिया से ऐसी मनगढ़ंत रिपोर्टिंग से बचने का आग्रह करते हैं।” चीन की जनमुक्ति सेना ने कल रात दावा किया था कि भारतीय सैनिकों ने पेंगांग झील के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा पार करके हवा में गोलियां चलायीं।भारतीय सेना ने यहां एक बयान जारी करके कहा कि चीनी जनमुक्ति सेना द्विपक्षीय समझौतों का खुला उल्लंंघन कर रही है। चीन सरकार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर उसके सैनिकों की भड़काऊ गतिविधियों को छिपाने के लिए गुमराह करने वाले बयान दे रही है जबकि भारतीय सैनिकों ने कभी भी वास्तविक नियंत्रण रेखा के अतिक्रमण की कोशिश नहीं की है।


बयान में कहा गया है कि भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने और स्थिति सामान्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन चीन निरंतर उकसाने वाली गतिविधियों में लिप्त है। बयान में जोर देकर कहा गया है कि भारतीय सेना ने कभी भी एलएसी का अतिक्रमण करने की कोशिश नहीं की और न ही कभी फायरिंग सहित कोई उकसाने वाली कार्रवाई की है।बयान में कहा गया कि सेना सीमा पर शांति तथा स्थिरता बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन वह राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता के लिए किसी कीमत पर समझौता नहीं करेगी।               


अधिवक्ता भूपाल के निधन पर जताया शोक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड लोक वाहिनी ने वरिष्ट अधिवक्ता भूपाल सिह नेगी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने एक वर्चुवल संवाद आयोजित कर अधिवक्ता भूपाल सिंह नेगी के निधन को सामाजिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया।
वर्चुअल संवाद की अध्यक्षता करते हुए एड. जगत रौतेला मे अधिवक्ता भूपाल सिंह नेगी की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख ब्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन से सामाजिक क्षेत्र की क्षति हुई है। जो अपूरणीय है। वाहिनी के महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी ने कहा कि स्व. भूपाल सिंह नेगी ने वाहनी के नेतृत्व में चले वन बचाओ तथा नशा नहीं रोजगार दो जैसे प्रमुख आंदोलनों में अपनी भूमिका निभाई और वे छात्र जीवन से ही उत्तराखण्ड के जन सरोकारों से जुड़े रहे। इस संवाद में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, अजय मित्र बिष्ट, जयमित्र, हरीश मेहता, हारिस मुहम्मद, दयाकृष्ण काण्डपाल, सुशीला धपोला, शमशेर जंग गुरूंग, कुणाल तिवारी आदि ने विचार रखे। अंत में ​शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।               


प्रशासन से भूमि का प्रस्ताव मांगा गया

भानु प्रताप उपाध्याय 


ऊन। गन्ना मंत्री सुरेश राणा के प्रयास से ऊन में राजकीय महाविद्यालय के लिए जिला प्रशासन द्वारा तहसील प्रशासन से ढाई एकड़ विवाद रहित भूमि का प्रस्ताव मांगा गया था। इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने मंगलवार को गागौर रोड पर नवीन परती की भूमि का निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने ऊन में राजकीय महाविद्यालय बनवाने की घोषणा की थी जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तहसील प्रशासन से ढाई एकड़ विवाद रहित भूमि का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्र सून राय ने उप जिलाधिकारी को पत्र भेजा था। इस संबंध में मंगलवार को उप जिलाधिकारी मणि अरोरा, तहसीलदार राजकुमार भारती ने गागौर रोड पर नवीन प्रति की भूमि का निरीक्षण किया तथा अभिलेखों की जांच की। इस संबंध में उप जिलाधिकारी मणि अरोरा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राजकीय महाविद्यालय ढाई एकड़ भूमि का प्रस्ताव मांगा गया है। गागौर रोड पर नवीन परती की भूमि का निरीक्षण किया गया है। अभिलेखों की जांच के बाद प्रस्ताव भेजा जाएगा।                  


प्रत्याशी ने विद्यालय में किया जनसंपर्क

भानु प्रताप उपाध्याय


प्रगतिशील शिक्षक एसोसिएशन के प्रत्याशी ने जिले के विद्यालयो में किया जनसंपर्क


ऊन। प्रगतिशील शिक्षक एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचक क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी रजनीश चौहान ने प्रदेश सचिव हरविंदर सिंह के साथ जनपद शामली के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर शिक्षकों को एसोसिएशन की सदस्यता दिलाई और आगामी विधान परिषद चुनाव में श्री रजनीश चौहान जी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
 कन्या कल्याण गुरुकुल शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज भैंसवाल के प्रधानाचार्य श्रीमती शिमला देवी जनता आदर्श इंटर कॉलेज मलेंडी के प्रधानाचार्य श्री निर्भय सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज केराना के प्रधानाचार्य श्री अजय बहादुर सिंह एवं लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर केराना के प्रधानाचार्य श्री सुखपाल शर्मा ने अपने अपने समस्त स्टाफ की तरफ से एसोसिएशन को मजबूत बनाने एवं एक-एक वोट चुनकर श्री रजनीश चौहान को ब्लॉक कर जिताने का भरोसा दिलाया।
 श्री हरविंदर सिंह ने कहा कि लगन इच्छाशक्ति और कठिन परिश्रम के बल पर असंभव लगने वाली कामना भी आसानी से पूर्ण हो जाती है इस प्रकार सर्व गुण संपन्न श्री रजनीश चौहान जी की जीत पक्की है इसी क्रम में श्री शिवकुमार ने कहा कि जात पात को भूलकर सभी एकजुट होकर श्री रजनीश चौहान जी के साथ खड़े होने का समय आ गया है। इस अवसर पर प्रदीप कुमार भूपेंद्र सिंह लाल चंद्र वर्मा मोकम सिंह रामनाथ एवं श्रीमती कुमुद देवी सहित प्रत्येक विद्यालयों का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।               


तूल पकड़ता जा रहा 'सड़क' का मामला

भानु प्रताप उपाध्याय


गढीपुख्ता। गढीपुख्ता से थानाभवन तक किए जा रहे सडक निर्माण का मामला तूल पकडता जा रहा है। गढीपुख्ता के समाजसेवी ने सडक निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग करने के मामले में कोई कार्रवाई न होने पर अब मंडलायुक्त से शिकायत की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो कस्बेवासी धरने पर बैठ जाएंगे। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गढीपुख्ता द्वारा इन दिनों गढीपुख्ता से थानाभवन जाने वाले मार्ग पर इंटरलाकिंग सडक का निर्माण कराया जा रहा है। कस्बे के समाजसेवी रण कुमार व अन्य कस्बेवासियों का आरोप है कि नगर पंचायत ठेकेदार द्वारा इंटरलाकिंग सडक के निर्माण में डस्ट के बजाय मिट्टी डलवाई जा रही है जिससे सडक एक-दो बारिश में बिल्कुल खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन दिन पूर्व उन्होंने इस मामले में एसडीएम ऊन व नगर पंचायत ईओ से भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी और सडक का निर्माण जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो वे कस्बेवासियों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। उन्होंने मंडलायुक्त से सडक निर्माण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर बिजेन्द्र, रामपाल, अनिल धनकर, विजयपाल आदि भी मौजूद थे।               


आश्रम ने किया ढोंगी बाबाओं का पर्दाफाश

नई दिल्ली। बाबाओं को किस तरह हमारे देश में भगवान का दर्जा दिया जाता है, इस सीरीज में दिखाया गया है,ढोंगी बाबाओं के द्वारा कैसे लड़कियों और औरतों के साथ होने वाले अत्याचार से लेकर उनकी रहस्यमयी दुनिया को भी उजागर किया जाएगा।


ये कहानी  फेक गॉड मैन के साथ-साथ आम-आदमी की कहानी है। ये दिखाती है कि कैसे एक आम आदमी ऐसे  फरेबी शख्स पर भरोसा कर लेता है, जो सच में भरोसे के लायक नहीं होता। हमारे यहाँ  जैसे गांव में लोग नीम हकीमों पर भरोसा करते हैं ये जानते हुए भी कि वो डॉक्टर नहीं हैं. क्योंकि 4 दवाईयों का नाम जानने की वजह से उनके पास लोगों की भीड़ खड़ी हो जाती है। उसी तरह से ये फेक  गॉड मैन हैं, जो कपड़े पहनकर बाबा बन जाते है। जब उनमें कुछ लोग विश्वास करना शुरू करते हैं, तो पूरी दुनिया उनको फॉलो करने लगती है। हमारे देश में धार्मिक गुरुओं जैसे रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, जिन्होंने अपना जीवन सत्य और ज्ञान की खोज में लगाया, हम उनका सम्मान करते हैं, हम उनकी पूजा करते हैं। लेकिन इनके चोले का सहारा लेकर बहुत सारे ठग भी हुए हैं,  जो दुनिया को लूटने के सिवाय कुछ नहीं करते। इस वेब सीरीज में बॉबी देओल बाबा निराला के रोल में नजर आये है। निराला को एक बड़े बाबा के रूप में दिखाया गया है, जिसका बड़ा साम्राज्य है, बड़े-बड़े नेता उसके आगे-पीछे घूमते हैं। वास्तव में ये वेब सीरीज देश के धर्मगुरुओं पर आधारित हैं हमारे देश में बाबाओं की मायावी दुनिया हमेशा से रहस्यों से भरी रही है। कई धर्मगुरु और बाबाओं के लाखों करोड़ों अनुयायी रहे हैं, बड़ी-बड़ी हस्तियां और देश भर के अच्छे खासे पढ़े-लिखे लोग उनके सामने नतमस्तक होते रहें हैं। लेकिन कई बार ऐसे उदाहरण भी सामने आए जब उन धर्मगुरुओं की काली दुनिया का सच लोगों के सामने आया तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। ऐसे बाबाओं की लंबी फेहरिश्त हैं, आसाराम, गुरमीत राम रहीम सिंह, नित्यानंद स्वामी और रामपाल जैसे लोग हैं, जो रेप जैसे जघन्य अपराध के आरोप में आज जेल की हवा खा रहे हैं।         


अयोध्याः 5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

एक गांव से पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। इस मामले में महिला के पति ने नामजद प्रेमी दुर्गा प्रसाद के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया


अयोध्या। अयोध्या जनपद के मवई थाना क्षेत्र के एक गांव से पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। इस मामले में महिला के पति ने नामजद प्रेमी दुर्गा प्रसाद के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। एसएचओ मवई आरके राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है। प्रेमी के घर पर पुलिस ने दबिश दी है, लेकिन अभी तक प्रेमिका और महिला का कहीं कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने इस मामले में पड़ोस के गांव के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।               


कुख्यात पिस्टल लूटकर फरार, अरेस्ट किया

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
कुख्यात बदमाश आशु जाट ने पुलिसकर्मी की पिस्टल लूटकर हुआ फरार, गिरफ्तार


हापुड़। मुम्बई से कार द्वारा हापुड़ ला रहे कुख्यात व ढ़ाई लाख के ईनामी बदमाश ने पेशाब करनें के बहानें एक सिपाही की पिस्टल छीनकर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।एसपी मंगलवार 12 बजे मामलों का करेंगे खुलासा। मुम्बई से हापुड़ कार द्वारा लाएं जा रहे कुख्यात बदमाश आशु जाट को सोमवार देर रात निजामपुर कट पर पेशाब के बहानें गाड़ी से उतरा और मौका देखकर सिपाही अंकुर धामा की पिस्टल लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने थोड़ी दूर पहुंचकर ही आशु को गिरफ्तार कर थानें ले आई। मंगलवार को एसपी संजीव सुमन प्रेस वार्ता कर मामलों का खुलासा करेंगे। 2019 में धौलाना तहसील के दो भाजपा नेताओं पन्ना प्रमुख चन्द्रमोहन व म़डल महामंत्री शर्मा की हत्या के आरोपी आशु जाट को लेकर हापुड़ पुलिस सोमवार देर रात हापुड़ पहुंचने की सम्भावना हैं। मुम्बई की अपराध शाखा ने मिर्ची गैंगलीडर व ढ़ाई लाख के ईनामी आशु जाट को गिरफ्तार कर लिया था। मिर्ची गैंगलीडर आशु को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर उससे पूछताक्ष करेंगी, जिसमें भाजपा नेताओं की हत्या सहित कई बड़े खुलासा होने की उम्मीद हैं।
एसपी संजीव सुमन ने बताया कि मिर्ची गैंग के लीडर आशु जाट पर हापुड़ सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में 60 से भी अधिकहत्या, लूट, डकैती, धोखाधड़ी व अन्य मामलों में मुकदमें दर्ज है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को आशु को रिमांड पर लेकर पूछताक्ष की जायेगी।


पूर्व 'विधायक' के घर पर बदमाशों का दावा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
पूर्व विधायक के घर पर बदमाशों ने बोला धावा, तोड़फोड़


हापुड़। शहर की पॉश कॉलोनी श्रीनगर में पूर्व विधायक गजराज सिंह के आवास पर सोमवार रात बदमाशों ने हमला बोला। बदमाशों ने घर में घुसने की कोशिश की और बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और गाड़ी में रखा बैग लूट कर ले गए। बदमाशों ने घर के बरामदे में रखे मुढ़े भी इधर उधर फेंके।जानकारी के अनुसार हापुड़ सदर के पूर्व विधायक गजराज सिंह के श्रीनगर स्थित आवास पर सोमवार रात बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया। लूट में नाकाम रहनें पर बदमाशों ने गाड़ी के शीशे व अन्य सामान तोड़फोड़ दिया और गाड़ी में रखा बैंग उठा ले गए।


शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा है कि पुलिस को जल्द से जल्द बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और साथ ही पूर्व विधायक गजराज सिंह की सुरक्षा भी बढ़ानी चाहिए। अभिषेक गोयल ने बताया कि कुछ रोज़ पहले उनके घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी के भी शीशे रात में चोर उतार कर ले गए थे। उससे पहले पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा जी की घर के बाहर खड़ी गाड़ी के 2 टायर चोर उतार कर ले गए थे, जो सीसीटीवी में भी कैद हुए थे। लेकिन अबतक उनका कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई।               


हाफिजपुर थाना इंचार्ज को मिली सफलता

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


कप्तान संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत हाफिजपुर थाना इंचार्ज को मिली सफलता।


हापुड़। गश्त के दौरान थाना हाफिजपुर पुलिस को मिली सफलता काफी समय से फरार चल रहे फुरकान पुत्र इंतजार निवासी बड़ौदा सिहानी को 315 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार। थाना इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार सिंह की पुलिस टीम अपराधियों पर लगातार पकड़ बनाने में हो रही कामयाब वांछित चल रहे अपराधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर 315 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को दबोच कर पहुंचाया सलाखों के पीछे।                 


तस्करी के मामले में अभिनेत्री गिरफ्तार

बेंगलुरु। मादक पदार्थों की तस्करी मामले की जांच कर रहे अपराध शाखा के अधिकारियों ने कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री संजना गलरानी को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने संजना के घर पर इस सिलसिले में छापा मारा था और उन्हें गिरफ्तार किया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चल रही जांच के मामले में अपराध शाखा ने संजना के घर पर छापा मारा था। इस सिलसिले में पुलिस पहले ही अभिनेत्री रागिनी को गिरफ्तार कर चुकी है और वह पुलिस हिरासत में हैं।


सूत्रों ने बताया के छापे के दौरान अपराध शाखा के अधिकारियों को संजना के घर से मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित कुछ दस्तावेज मिले थे, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। अपराध शाखा की पुलिस उनके करीबी उद्योगपति राहुल काे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।               


जनपद में 21 से शुरू होगी 'विमान सेवा'

जगदलपुर। जिले के स्थानीय विमानतल का नाम बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी के नाम पर नामकरण करने के बाद हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा अलायन्स एयर ने किया है। कंपनी के अनुसार 21 सितंबर को यहां से एटीआर विमान उड़ान भरेगा। 29 अगस्त को बस्तर के इससे पहले 05 अगस्त उड़ान की तिथि तय हुई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 29 जुलाई को तारीख आगे बढ़ाते हुए सेवा अनिश्चित काल के लिए रद्द करने की घोषणा की थी। अग्रवाल हॉलीडेज के संचालक शैलेश अग्रवाल ने बताया कि एवियेशन कंपनी से लगातार फोन आ रहें है, पर दो बार बुकिंग की गई टिकटे रदद् करना पड़ा इससे ना केवल ग्राहक का नुकसान हुआ बल्कि एजेंट का नाम भी खराब होता है। उन्होंने कहा की जब तक एवियेशन कंपनी की उड़ानें निरंतर जारी नहीं रहेगी यहां से कोई बुकिंग नहीं की जायेगी।


उल्लेखनिय है कि 14 जून 2017 को पीएम नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रीय उड़ान सेवा के तहत बस्तर को राज्य की राजधानी रायपुर और पड़ोसी प्रांत आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से जोड़कर सौगात दी थी, लेकिन एयर ओडिशा के अनियमित विमान संचालन की वजह से कुल 54 दिनों की उड़ान के बाद इस सेवा पर ब्रेक लग गया था। विमान सेवा संचालित कर रही कंपनी के ब्लैक लिस्ट हो जाने के बाद स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन ने नए सिरे से कवायद करते हुए टूसी की बजाए 03 सी के लिए लाइसेंस का आवेदन किया, जिसके बाद डीजीसीए की टीम का एक के बाद एक कई प्रवास यहां हुआ। तकनीकी अड़चनों को दूर करने में लंबा वक्त लगा। 21 सितंबर से शुरू हो रही एयर एलायंस का विमान क्रमांक 91885 सुबह 09 बजे हैदराबाद से उड़ान भरकर 10:25 बजे जगदलपुर पहुंचेगा, जगदलपुर से सुबह 10:55 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचेगा, इसके बाद विमान संख्या 91886 वापसी के लिए दोपहर 12:30 बजे रायपुर से रवाना होकर 01:35 बजे जगदलपुर पहुंचेगा और जगदलपुर से अपरान्ह 2:05 बजे रवाना होकर हैदराबाद शाम 3:40 बजे पंहुचेगा।             


बछड़े को बचाने में जुटे 5 लोगों की मौत

गोंडा। नगर के मोहल्ला महाराजगंज में एक पुराने कुएं में एक बछड़ा गिर गया। इसे बचाने के लिए कुएं में कूदे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक को बचाने के लिए एक-एक कर चार और लोग कूद गए। जिसमें पांचों लोगों की डूबने से मौत हो गई। हालांकि लोगों ने बछड़े को जिंदा निकाल लिया।


कोतवाली नगर के महाराजगंज मोहल्ले में मंगलवार दोपहर को यह खबर मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोग भी भारी संख्या में जुट गए। जिला प्रशासन के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए।                 


यूपीः बदमाशों ने कुत्ते का किया अपहरण

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अचंभित करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर बताया जा रहा है कि थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के सराय मालिका में रहने वाले प्रशांत अवस्थी के घर में उस वक्त एक अचंभित कर देने वाली घटना सामने आई जब उनके कुत्ते को कुछ लोग अपरहण करके अपने साथ ले गए बताया जा रहा है कि गेट पर बंद हुए कुत्ते को ले जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

आपको बताते चलें की राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज में कुत्ते की अपहरण की घटना पर परिवार वालों का कहना है कि बदमाश उनके 7 साल के मासूम बच्चे का अपहरण करने आए थे। लेकिन कुत्ते के भौंकने के चलते कुत्ते का ही अपहरण करके ले गए। कुत्ते की अपरहण खबर जैसे ही परिवार वालों और आसपास के लोगों को हुई तो लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना परिवार वालों ने थाना ठाकुरगंज की पुलिस को दिया।

बच्चे का अपहरण करने आए और कुत्ते का अपहरण करके ले गए बदमाशों की सारी हरकत घर के पास गली में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही कुत्ते की भौंकने पर घर वालों ने जैसे ही बाहर झांककर देखा तो बदमाश कुत्ते को अपहरण करके ले जाते हुए दिखे। जिस पर फौरन ही पीड़ित परिवार वालों ने जब अपहरणकर्ताओं का सड़क तक पीछा किया तो अपहरणकर्ता सड़क की तरफ कुत्ते को लेकर भागे और अपहरणकर्ता का साथी सड़क किनारे अपनी बोलेरो गाड़ी में बैठे हुए अपने साथी का इंतजार कर रहा था। परिवार वालों का पीछा करते हुए देख कुत्ते का अपहरण कर ले जा रहे अपराधी अपने साथियों के साथ बोलेरो गाड़ी में बैठकर फरार हो गया। वही सारी घटना की जानकारी पाकर थाना ठाकुरगंज की पुलिस अपराधियों की तलाश में भी जुड़ गई है।                 

भारत-चीन सीमा पर सालों बाद चली गोली

नई दिल्ली/ बीजिंग। लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर भारत और चीन के बीच फायरिंग की खबर है। चीनी सेना के वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता के मुताबिक भारतीय सैनिकों ने 7 सितंबर को पैंगॉन्ग त्सो के दक्षिणी किनारे पर एलएसी पार कर घुसपैठ की कोशिश की है। चीन का ये भी दावा है कि भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलएसी) पार करने के बाद हवाई फायर भी किए।


चीनी सेना के बयान के मुताबिक भारतीय सेना ने शेनपाओ इलाके में एलएसी पार की और जब चीनी सेना की पेट्रोलिंग पार्टी भारतीय जवानों से बातचीत करने के लिए आगे बढ़ी तो उन्होंने जवाब में वॉर्निंग शॉट किए यानी हवा में गोली चलाई। हालांकि, भारतीय सेना ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों सेनाओं के बीच सोमवार को फायरिंग हुई है।                    


'राष्ट्रपति भवन' से रेस्क्यू किया गया कोबरा

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 8 के पास से एक कोबरा रेस्क्यू किया गया। सोमवार की शाम गेट नंबर 8 पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कोबरा को देखा और उसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वाइल्ड लाइफ की टीम को इस बारे में सूचित किया। वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंची और कोबरा को रेस्क्यू किया।


                     

संक्रमण रोकने की 'कवायद' तेज की

झाँसी। गोरखपुर और बांदा की जिला जेलों में कोरोना संक्रमण फैलने की खबरों के बाद प्रदेश भर की जेलों में कैदियों को संक्रमण से बचाने की कवायद तेज़ हो गई है। राज्य गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं।


आदेश के अनुसार जेल में आने वाले नए कैदियों के लिए जेल में ही एक स्पेशल सेल बनाया जाएगा। सभी कैदियों का जेल में प्रवेश से पहले RT-PCR टेस्ट किया जाएगा।  इतना ही नहीं नए कैदियों के खाने के लिए अलग से रसोई तथा अलग स्नानागार आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। दिशानिर्देशों के अनुसार जेल में निरुद्ध कैदियों में खांसी, बुखार या जुकाम आदि लक्षण दिखते ही उनका पहले रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा।  यदि कोई कैदी संक्रमित मिलता है तो उसका RT-PCR टेस्ट करने के बाद यदि पॉज़िटिव नतीजे आते हैं तो उसे आइसोलेट कर दिया जाएगा।


अस्पताल स्टाफ की तरह से ही जेल कर्मचारियों की ड्यूटी भी दो-दो सप्ताह के रोटेशन पर बदली जाएगी।  आपको बता दें कि गाज़ियाबाद में नए कैदियों को रखने के लिए जीटी रोड स्थित शंभू दयाल इंटर कॉलेज में अस्थाई जेल बनाई गई है।               


कोरोना काल में घोटाला, दो निलंबित किए

कोरोना वायरस उपकरण खरीद घोटाले में पहली कार्यवाही, सुल्तानपुर व गाजीपुर के जिला पंचायती राज अधिकारी निलंबित। 


बृजेश केसरवानी


लखनऊ। आपदा को अवसर समझकर कोविड-19 काल में कोरोनावायरस उपकरण खरीद घोटाले में अनियमितताओं के चलते यूपी सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गाजीपुर व सुल्तानपुर के पंचायती राज अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के आदेश जारी किए हैं। बता दे गाजीपुर के पंचायती राज अधिकारी अनिल सिंह के खिलाफ 2800 की जगह 5800 की कोविड-19 किट खरीदने के मामले में कार्यवाही की गई है पूरे मामले की जांच डीपीआरओ गाजीपुर के मामले को लेकर उप निर्देशक पंचायत अयोध्या मंडल को जांच हेतु आदेश दिए गए हैं ।
वही सुल्तानपुर के जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह चौहान सर भी ऐसी ही अन्य सताए बरतने का आरोप है बस फर्क इतना है कि इन्होंने 28 सौ रुपए की कोविड-19 कीट को ₹9950 में खरीदा है।
पूरे मामले में अनियमितताएं भाई जाने के बाद जांच कर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही के बाद खुद निर्देशक पंचायती राज वाराणसी मंडल को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।              


फ्रॉड केस में चंदा कोचर के पति गिरफ्तार

वीडियोकॉन फ्रॉड केस में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई।


नई दिल्ली। आइसीआइसीआइ बैंक-वीडियोकॉन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आइसीआइसीआइ बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सोमवार को दिन में ईडी ने उन्हें अपने दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था।
अधिकारियों ने बताया कि दीपक कोचर को जांच एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। यह मामला वीडियोकॉन ग्रुप को बैंक लोन देने में कथित अनियमितताओं और मनी लांड्रिंग की जांच से जुड़ा है। इस साल जनवरी में ईडी ने चंदा कोचर, दीपक कोचर और उनके स्वामित्व व नियंत्रण वाली कंपनियों की 78.15 करोड़ रुपये की चल-अचल परिसंपत्तियों को भी जब्त कर लिया था। इनमें तमिलनाडु और महाराष्ट्र स्थित फ्लैट, जमीन, नकदी, मशीनें एवं संयंत्र शामिल हैं। मालूम हो कि वीडियोकॉन ग्रुप ऑफ कंपनीज को गैरकानूनी तरीके से 1,875 करोड़ का कर्ज मंजूर करने के लिए दर्ज की गई एफआइआर के आधार पर ईडी ने पीएमएलए के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
दीपक कोचर की यह गिरफ्तारी ईडी ने वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमुख वेणुगोपाल धूत को आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 3250 करोड़ रुपये का लोन दिए जाने के मामले में की है। इस मामले में यह पहली बड़ी गिरफ्तारी है। ईडी आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को दिए गये ऋण मामले में अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और कई अन्य के खिलाफ जांच कर रही थी।
ईडी के मुताबिक, जांच में पता चला कि चंदा कोचर की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को स्वीकृत किए गए 300 करोड़ रुपये के कर्ज में से 64 करोड़ रुपये आठ सितंबर, 2009 को दीपक कोचर के स्वामित्व वाली नूपावर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड में स्थानांतरित किए गए थे। वीडियोकॉन ने यह रकम कर्ज मंजूर होने के एक दिन बाद स्थानांतरित की थी। इसके बाद इस रकम से दीपक कोचर की कंपनी ने 10.65 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।            


बेटी ने पिता को दफनाने से किया इनकार

भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर में कब्रिस्तान में एक बुजुर्ग के शव को दफनाने से रोकने का मामला सामने आया है। अल्पसंख्यक बुजुर्ग की बेटी का आरोप है कि उन्होंने एक हिंदू लड़के से शादी कर हिन्दू धर्म अपना लिया। इससे नाराज अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने उनके पिता का शव कब्रिस्तान में दफनाने से रोक दिया। बाद में पुलिस की मदद से शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जा सका। श्योपुर पुलिस भी शव को दफनाने से रोकने की पुष्टि कर रही है, लेकिन मृतक की बेटी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों से इनकार कर रही है


घटना बीते 6 सितंबर की बताई जा रही है। श्योपुर शहर से सटे सलापुरा स्थित आबू सैयद वाले कब्रिस्तान का मामला है, जहां एक बुजुर्ग के शव को दफनाने को लेकर विवाद हुआ।  मृतक की बेटी रवीना ने बताया कि उसने हिन्दू युवक से शादी करके उन्होंने अपने पति का धर्म अपना लिया था। रविवार को जब सलापुरा कब्रिस्तान के पास पुराने बने मकानों में रह रहे रवीना के पिता ईदा खान की मौत हो गई तो अल्पसंख्यक समाज के कुछ लोगों ने उनके शव को कब्रिस्तान में दफन करने से रोक दिया।


पुलिस ने नहीं की मदद
रवीना की मानें तो उन्होंने समाज के लोगों से निवेदन किया, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोतवाली पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। इसके बाद उन्हें चम्बल आईजी को फोन करके मदद मांगनी पड़ी, तब जाकर स्थानीय पुलिस उनकी मदद के लिए मौके पर पहुंची। तब जाकर उनके पिता के शव का अंतिम संस्कार किया गया।


कब्रिस्तान की जमीन को लेकर विवाद
गौरतलब है कि इस कब्रिस्तान की जमीन पर वक्फ कमेटी और ईदा खान के विरुद्ध केस चल रहा है। विगत दिनों कब्रिस्तान की जमीन पर मकान बनाने को लेकर हुए विवाद में करीब 30 लोगों पर बलवा करने की एफआईआर भी ईदा खान की बेटी रवीना शर्मा की रिपोर्ट पर हुई थी। रवीना का आरोप है उन्होंने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया है। इसी बात को लेकर समाज के ठेकेदार उनके परिवार से चिढ़े हुए हैं।


पुलिस की दलील
वहीं इस मामले में कोतवाली टीआई रमेश डांडे ने भी माना कि मृतक के शव को दफनाने से रोका गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि बेटी का दूसरे धर्म में शादी को लेकर विवाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मृतक के परिजन कब्र के ऊपर गड्डा खोदकर शव दफन कर रहे थे। इस लिए शव को दफनाने से रोकने की जानकारी मिली है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। शिकायतों पर जांच की जा रही है।                 


सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं

सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ...