चेन्नई के अगले कप्तान के बारे में धोनी ने विचार किया होगाः ब्रावो।
दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का कहना है कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के अगले कप्तान के बारे में जरुर विचार किया होगा। धोनी ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई की कप्तानी की है। उनके नेतृत्व में टीम ने तीन बार आईपीएल का और एक बार चैंपियंस ट्राफी का खिताब जीता है। धोनी ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था लेकिन साथ ही उन्होंने फिलहाल आईपीएल में खेलने का निर्णय लिया था।
ब्रावो ने कहा, “मुझे लगता है कि चेन्नई का अगला कप्तान तैयार करना धोनी के दिमाग में होगा। हम सभी जानते हैं कि एक दिन हम लोगों में से सभी खिलाड़ियों को इस खेल से संन्यास लेना है। यह तय करना है कि उन्हें कप्तानी सुरेश रैना को सौंपनी है या किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कमान देनी है।”
उन्होंने कहा, “धोनी को अब करोड़ो लोगों की चिंता करने जरुरत नहीं है, उन्हें अब सिर्फ चेन्नई की चिंता करनी है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे उनका व्यक्तित्व बदलेगा। इससे उनके नेतृत्व करने का तरीके भी नहीं बदलेगा और वह वैसे ही इंसान रहेंगे जैसे वह हैं।” उल्लेखनीय है कि आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है।