गुरुवार, 3 सितंबर 2020

वायु सेना प्रमुख ने पूर्वी क्षेत्र का दौरा किया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में पेगोंग झील के निकट ताजा घटनाक्रम के बाद उपजे तनाव के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने पूर्वी वायु कमान के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी लद्दाख के दो दिन के दौरे पर गए हैं। इसके साथ साथ वायु सेना प्रमुख के पूर्वी कमान के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एयर चीफ मार्शल ने बुधवार को कमान के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया जहां संबंधित कमान अफसरों ने उनका स्वागत किया और उन्हें लड़ाकू यूनिटों की तैयारियों तथा संचालन क्षमताओं की जानकारी दी।


वायु सेना प्रमुख ने इस दौरान इन यूनिटों में तैनात वायु यौद्धाओं से भी मुलाकात की और उनकी हाैसलाअफजायी की। उन्होंने मुस्तैदी के साथ देश की हवाई सीमाओं की रक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए सभी अधिकारियों तथा जवानों की सराहना भी की।                  


मोदी ने कुल 103 करोड़ की रकम दान की

प्रधानमंत्री मोदी के किए दान की रकम 103 करोड़ तक पहुंची।


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बचत और उपहारों आदि की नीलामी से मिली राशि से अब तक 103 करोड़ रुपये से अधिक दान कर चुके हैं। जानकारी मिली थी कि पीएम केयर्स फंड के शुरुआती कोष में प्रधानमंत्री मोदी ने 2.25 लाख रुपये का दान दिया था। इसके अलावा लंबे समय से मोदी बालिका शिक्षा से लेकर स्वच्छ गंगा, वंचितों के कल्याण जैसे कई प्रोजेक्ट के लिए अपना योगदान देते रहे हैं। लिहाजा, उनके द्वारा दान की गई कुल राशि अब 103 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।
साल 2019 में प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले के सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए अपनी व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये दान किए थे। दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार के साथ मिली 1.3 करोड़ रुपये की पूरी पुरस्कार राशि उन्होंने नमामि गंगे मिशन के तहत पवित्र गंगा नदी की सफाई के लिए दे दी थी।
प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हें जो स्मृति चिन्ह मिले, हाल ही में उनकी नीलामी से इकट्ठा हुए 3.40 करोड़ रुपये भी नमामि गंगे मिशन में दिए जा रहे हैं। मोदी को 2015 तक मिले उपहारों की सूरत में की गई नीलामी के दौरान जुटे 8.35 करोड़ रुपये भी नमामि गंगे मिशन में दिए गए।
गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा होने पर मोदी ने गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों की शिक्षा के लिए व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये दान किए थे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के रूप में मिले सभी उपहारों की नीलामी करके जो 89.96 करोड़ रुपये जुटाए गए थे, उसे उन्होंने कन्या केलावनी कोष में दान कर दिया था। यह योजना लड़कियों की शिक्षा के लिए है।


दिनदहाड़े बुजुर्ग को लूटा, फरार हुए लुटेरे

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को चौकी बाग बहादुर क्षेत्र के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक बुजुर्ग से दिन दहाड़े सवा चार लाख रूपये लूट लिये और फरार हो गये।  मूलरूप से राजस्थान निवासी रमेशचन्द्र मीना आज लगभग सवा 11 बजे चौकी बाग बहादुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से सवा चार लाख रूपए निकालकर अपने मथुरा स्थित आवास जा रहे थे। वह बैंक से बाहर निकलकर अपने घर जाने के लिए मुड़े तभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उनका नोटो से भरा थैला छीन लिया और फरार गए। बुजुर्ग ने शोर भी मचाया लेकिन जब तक लोग वहां आते और घटना को समझते, लुटेरे भाग गये थे। ऐसा मालूम पड़ता है कि युवक बैंक के अन्दर ही बुजुर्ग की रेकी कर रहे थे।


घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना का अनावरण करने के लिए पांच टीमें लगा दी गईं हैं। फिलहाल पूरे जिले में वाहनों की चेंकिंग कराकर लुटेरों की तलाश की जा रही है।              


भाजपा सांसद जोशी कोरोना संक्रमित

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोराेना संक्रमित।


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गयी हैं। कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। रीता बहुगुणा जोशी को गुरूवार को लखनऊ के संजय गांधी स्नानकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया पर अपेक्षाकृत कम सक्रिय रहने के बावजूद योगी सरकार में पूर्व मंत्री रह चुकीं रीता बहुगुणा जोशी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये लोगों को कोरोना से बचाव के लिये आगाह करती रही हैं।
गौरतलब है कि अनलाक व्यवस्था लागू होेने के बाद उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का प्रभाव तेजी से बढ़ा है और योगी सरकार के 13 मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधि,अफसर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।               


काला दिवस मनाने के लिए 'मांगा सहयोग'

 देवभूमि व्यापार मंडल के शिक्षा प्रकोष्ठ ने 5 सितम्बर को काला दिवस मनाने के लिये जनता से मांगा सहयोग।


हल्द्वानी। कोविड काल में शिक्षा पर लगे ग्रहण पर एक परिचर्चा देवभूमि व्यापार मंडल शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा कुसुमखेड़ा में एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई । जिसमें शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकल बवाडी व प्रदेश सह संयोजक अभिषेक मित्तल ने प्रदेश के विभिन्न विद्यालय संगठनों से अपील की है कि सभी विद्यालय शिक्षक दिवस ( 5 सितंबर)को काला दिवस के रूप में मनाएं। उन्होंने बताया की इस आब्दोलन को डेवलपिंग स्कूल ऑफ उत्तराखंड, तराई इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन, रामनगर स्कूल एसोसिएशन , उधम सिंह नगर एसोसिएशन व प्राइवेट स्कूल ऑफ उत्तराखंड एसोसिएशन ने समर्थन दिया है।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देवभूमि व्यापार मंडल के शिक्षक प्रकोष्ठ ने 364 दिन में से 1 दिन सम्मान हासिल करके शिक्षक को क्या मिलेगा, जबकि वर्तमान मे उसके सामने अपना और अपने परिवार का पेट भरने की चुनौती आ खडी हुई है। उन्होंने कहा है की विभिन्न विद्यालय संगठनों ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन काला दिवस मनाने का समर्थन किया है । कोविड काल में उच्च न्यायालय उत्तराखंड व सरकार से केवल ट्यूशन फीस जमा करने के आदेश के बाद भी अभी तक केवल 10 से 15% अभिभावकों ने फीस का भुगतान किया है। जिससे स्कूल प्रबंधन को शिक्षकों को वेतन देने में परेशानी उठानी पड़ रही है। इस कारण शिक्षकों को अपना जीवन निर्वाह करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को सभी स्कूल प्रबंधक मुख्यमंत्री से विद्यालय के अध्यापकों के वेतन भुगतान हेतु आर्थिक पैकेज प्रदान करने की अपील करते हुये जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजेंगे। क्योंकि विद्यालय की आमदनी का एक मात्र साधन फीस ही होती थी। फीस नहीं मिली तो शिक्षक की आजीविका का स्रोत बताया जाए। या सरकार स्वयं अध्यापकों के लिये कोई व्यवस्था करें।
उन्होने कहा कि विद्यालयों को आरटीई वर्ष 2019-20 अप्रैल तक का सरकार द्वारा भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। बैठक में इस भुगतान को जल्दी से जल्दी करने की मांग भी की गई। साथ ही प्रशासन से मांग की गई कि शिक्षक जगत में कोई व्यक्ति अथवा संस्था गलत है तो उसे चिन्हित करके दंडित किया जाए तथा शेष को उच्च श्रेणी में रखकर अपमानित न किया जाए। बैठक में जिला अधिकारी द्वारा ट्यूशन फीस संबंधित जांच कमेटी गठित करने का स्वागत किया गया। क्योंकि इससे सही और सत्य तथ्य जनता को प्राप्त हो सकेंगे। जिससे जो भी वस्तु स्थिति सोशल मीडिया द्वारा प्रचारित की जा रही है वह भी आम आदमी के सामने साफ हो सकेगी। देवभूमि व्यापार मंडल शिक्षा प्रकोष्ठ ने अभिभावकों से अपील की है कि वह भी यह ध्यान रखें कि विगत वर्षों में भी प्राइवेट विद्यालय सदा अपने अभिभावकों की जरूरत पर उनके साथ खड़े रहे । समय-समय पर उनके आर्थिक परेशानियों में भी फीस कटौती या फीस माफी द्वारा उनकी सदैव सहायता की गई। इन विषम परिस्थितियों में भी अपने विद्यालय प्रबंधन पर भरोसा रखते हुए उनसे बात करके अपनी समस्या का निराकरण करें। इसके अलावा देवभूमि व्यापार मंडल शिक्षा प्रकोष्ठ ने अभिभावकों से अपील की है कि 5 सितंबर को अपने विद्यालयों तथा शिक्षक गणों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेस मीडिया तथा अन्य विद्यालय के संचार माध्यमों से संदेश भेजें तथा हो सके तो कुछ प्रतिशत फीस जमा कराकर उनका वेतन जुटाने में अपने विद्यालय प्रबंधन की सहायता करें । शिक्षक दिवस की एक गरिमा ही रहने दें जब ज्ञान की रोशनी देने वाला सूर्य ही अंधकार में डूब जाएगा तो फिर इस समाज को साक्षरता के प्रकाश से कौन अवगत कराएगा। बैठक में देव भूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर , विकल बवाड़ी, प्रदेश सह संयोजक मदन महर, अभिषेक मित्तल, राजेंद्र पोखरिया, राजेंद्र पांडे, अनुराग पांडे, मनोज उप्रेती, पृथ्वीराज सिंह , कंचन भट्ट , डी एस नेगी,बसंत बल्लभ भट्ट, प्रसून श्रीवास्तव , पुनीत गोयल, व अजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।               


15 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, हड़कंप

पुलिस कर्मी कोरोना काल में दिन रात ड्यूटी दे रहे है


राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। कोरोना की वजह से 15 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित मिले है। 15 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिलने से पुलिस महकमे में हडंकप मच गया है। सिटी पुलिस स्टेशन में 14 कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मी मिलेने के बाद गोहाना के सहायक पुलिस अधीक्षक ने पुलिस स्टेशन को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है सिर्फ शिकायत कर्ता ही थाने में आ कर अपनी शिकायत करने और थाने के बाहर से ही पुलिस कर्मियों को शिकायत निपटाने के निर्देश दिए है वहीं सभी थानों और चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों को अपना कोरोना टेस्ट करवाने को भी कहा है।


सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर रस्सी लगा दी है। जो कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है उन्हें कोरोटाइन कर दिया गया है।स्वयं सहायक पुलिस अधीक्षक ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सहायक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने थाना और चौकियों में आने वाले लोगो से अपील है कि थानो में बैगर किसी कारण के ना आए।


खूबसूरती जो किसी परी से कम नहीं

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। फिल्म इंडस्ट्रीज मे कुछ अभिनेत्रियों की सुंदरता वाक्य मे हैरान कर देती है। क्योंकि वह जैसे लुक मे दिखे हमेशा खूबसूरत और हसीन लगती है। ऐसी ही एक अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी है जिन्हें साउथ की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री भी माना जाता है। तमन्ना आएं दिन मुंबई मे भी नजर आती रहती है। बीती रात तमन्ना भाटिया को बांद्रा मे स्पॉट किया गया। दरहसल वह बांद्रा स्थित एक क्लीनिक से बाहर निकली तो उनकी तस्वीरें कैमरे मे कैद हो गई। और उस दौरान वह बेहद स्टाइलिश अवतार मे नजर आई। देर रात तमन्ना ऐसे लुक मे बेहद गोरी नजर आई। उनकी खूबसूरती सचमुच देखने लायक थी। और बीती रात वह हूर की परी जैसी ही सुंदर लग रही थी। फिर चाहें वह मेकअप करें या ना करें वह हमेशा सुंदर ही लगती है क्योंकि तमन्ना के पास नेचुरल ब्यूटी है। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें मिनटों मे वायरल हो जाती है।


तमन्ना भाटिया मुख्य रूप से तमिल, तेलुगु की फिल्मों मे अभिनय करने के लिए जानी जाती है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों मे काम किया है। जिसकी बदौलत वह साउथ सिनेमा की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों मे गिनी जाती है। वह कई हिंदी फिल्मों मे भी अभिनय कर चुकी है। उनकी अपकमिंग हिंदी फिल्म 'बोले चुड़िया' है।                


आर्यावर्त बैंक के विरुद्ध किया धरना-प्रदर्शन

बुन्देलखण्ड किसान यूनियन ने पनवाङी आर्यावर्त बैंक के विरूद्ध किया धरना-प्रदर्शन।


पनवाङी/महोबा। कस्बा पनवाङी में संचालित आर्यावर्त बैंक के सामने बुन्देलखण्ड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर बैंक के विरूद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। यूनियन के द्वारा एस डी एम कुलपहाड़ को बैंक द्वारा हो रहे किसानों के उत्पीड़न एवं उनकी समस्याओं को अवगत कराते हुए अपनी मांगों का चिट्ठा ज्ञापन के रूप में मुख्यमंत्री को सम्बोधित मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से सी, ओ, कुलपहाड़,अवध सिंह एवं थाना प्रभारी पुलिस बल सहित उपस्थित रहे एवं उपजिलाधिकारी मु,ओवैश को सौंपा जिसमें अवगत कराया।                                                               


छत्तीसगढ़ में 65 किलो करील जब्त की

आनंद भोई
पिथौरा।
अर्जुनी वन परिक्षेत्र में बांस करील का परिवहन कर रहे 7 ग्रामीणों को पकड़कर उनसे 65 किलो करील जब्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। उप वनमंडलाधिकारी कसडोल उदयसिंह ठाकुर के निर्देश पर परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी टीआर वर्मा द्वारा अर्जुनी परिक्षेत्र अंतर्गत जंगल से करील चोरी करने वालो की लगातार धर-पकड़ जारी है। इसके लिए पूरा वन अमला सतत् जंगल में गस्त कर रहा है। विगत सोमवार सुबह 10 बजे अर्जुनी परिक्षेत्र के महराजी परिवृत्त के अंतर्गत उत्तर महराजी परिसर के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 377 में नंदकिशोर वल्द मोतीलाल साहू, छबीलाल वल्द मोतीलाल साहू, राजूराम वल्द हेतराम साहू, विष्णुप्रसाद वल्द जेठूराम कर्ष, सालिकराम वल्द थानूराम पैंकरा, सभी ग्राम महराजी एवं मनोज वल्द विसेसर यादव ग्राम महका के द्वारा 310 नग बांस (पीका) करील (60 किग्रा) तोड़कर बेचने हेतु ले जाया जा रहा था।           


समीक्षा बैठक में बृजमोहन ने उठाएं सवाल

गोविन्द तिवारी
रायपुर।
भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई श्री अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के पैसो को बेमतलब खर्च करने के मामले में कहा कि स्मार्ट सिटी के पैसों से शहर के स्थाई समस्याओं को दूर करने के लिए खर्च किया जाना चाहिए। स्मार्ट सिटी से पूरे शहर में चैक चैराहो में जहां भी जगह मिले शौचालय एवं मूत्रालय का निर्माण किया जाना चाहिए। शहर के मध्य स्थित सड़क मालवीय रोड, कोतवाली, कालीबाड़ी चैक, पुलिस लाईन, आमापारा, आजाद चैक, सदर बाजार की मुख्य सड़कों को स्मार्ट सड़ बनाना चाहिए। सभी विद्युत खम्बो को हटाकर अंडर ग्राउण्ड बिजली के तार केबल लगाया जावे जिससे सड़के सुंदर व वायर विहीन दिखे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि अमृत मिशन के तहत सड़कों के किनारे स्थित तालाब/डबरियों का पाथवे सहित सौंदर्यीकरण करना चाहिए। अमृत मिशन के तहत बूढ़ातालाब व खारून नदी पर बनने वाला एस.टी.पी. क्यों इतने समय बाद भी पूरा नहीं हो पा रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मेकाहारा में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जा रहा 80 बिस्तर वेंटिलेटर युक्त कोविड कक्ष क्यों नहीं बन पा रहा है आज 5 माह बाद भी यह कक्ष नहीं बनना चिंताजनक है जबकि इस कक्ष की सबसे ज्यादा आवश्यकता अभी है। उन्होंने कहा कि इस निर्माण को 7 दिन में पूरा करवाकर 80 बिस्तर वेंटिलेटर युक्त कोविड कक्ष की सुविधा रायपुर की जनता को उपलब्ध कराये।
श्री अग्रवाल ने कहा कि शहर के मध्य टिकरापारा स्वीपर कालोनी व अन्य बस्तियों से हटाये जा रहे गरीब बस्ती वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य योजनाओं के तहत वहीं पर मकान बनाकर दिया जाना चाहिए। ये सभी गरीब लोग शहर के मध्य काम में या नगर निगम के सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं इन्हें शहर से बाहर भेजने के इनकी पूरी दिनचर्या प्रभावित हो रही है व गरीब लोगों को रोजगार की समस्याएं भी उत्पन्न हो रही है।
श्री अग्रवाल ने शहर के स्मार्ट सिटी के तहत योजना में वेंडर जोनो में लोगों को एक टाईप स्मार्ट गुमटी उपलब्ध कराने को कहा जिससे पूरे शहर में वेंडर जोन व्यवस्थित व एकरूप दिखे व शहर का सौंदर्य भी बढ़े।           


बैंक चुनाव में भाजपा विजयी, सपा की बढ़त







कोऑपरेटिव बैंकों के चुनाव में BJP का क्लीन स्वीप, जीतीं 281 सीटें

बृजेश केसरवानी



















लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए ये जश्न का मौका है क्योंकि बीजेपी और उसके समर्थित उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव ग्रामीण विकास बैंकों के चुनावों में 311 में से 281 सीटें जीत ली हैं। इसके लिए मंगलवार को मतदान हुआ था। विपक्ष में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी ने में कामयाबी हासिल की।


आपको बता दें कि इन चुनावों के लिए चुनाव आयुक्त पी.के. मोहंती ने कहा कि शिकायतों के चलते प्रदेश में 11 जगहों पर चुनाव रद्द किए गए थे। इस 'ऐतिहासिक जीत' को लेकर बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि विपक्षी उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने की हिम्मत ही नहीं की। वहीं विपक्ष ने कहा कि राज्य की मशीनरी ने चुनावों को हाइजैक कर लिया था। कांग्रेस गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी के जगदीशपुर में ही जीत दर्ज कर सकी, जहां राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी से हार गए थे। विपक्षी दलों द्वारा जीती गई अन्य प्रतिष्ठित सीटों में वाराणसी, बलिया, गाजीपुर और इटावा रहीं।


2005 से तीन बार बैंक के अध्यक्ष रह चुके प्रगतिवादी समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नियमों में बदलाव किया जिसने उन्हें चुनाव लड़ने में अयोग्य घोषित कर दिया।                  














विभाग की लापरवाही से भालू की मौत

आनंद भोई
पिथौरा।
अर्जुनी वन परिक्षेत्र में विद्युत तार को चबा लेने से एक मादा भालू की मौत हो गई। ज्ञात हो कि वन क्षेत्र महाराजी से छाता पहाड़ तक करीब 5 किमी दूर तक विद्युत विभाग द्वारा वन विभाग की अनुमति के बगैर ही तार खींच दी गई थी जो कि विगत दिनों से टूट कर जंगल में बिखरी पड़ी थी। मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम 1972 एवं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1980 के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार कसडोल उप वनमण्डल के अर्जुनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आरक्षित वन कक्ष क्र 377 छाता पहाड़ के पास विद्युत तार के ऊपर पेड़ की डंगाल टूटकर गिर जाने के कारण तार जमीन पर आ गया था, इस बात की जानकारी होते ही वन विभाग के मैदानी कर्मचारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को दी।               


जनपद में कोरोना मरीजों का आना जारी

जगदलपुर। जिला केंद्रीय जेल  और बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक  कार्यालय  के बाद जगदलपुर शहर के सभी मोहल्लों में कोरोना के मरीज निकलने लगे हैं।  

दूसरी तरफ शहर में आज कोरोना के कुल 26 नए मरीज मिले हैं । इनमें से सभी शहर के निवासी हैं |प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 38वें  दिन बस्तर जिले में कोरोना के कुल 703 मरीज हो चुके हैं, जिनमें से कई स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं ।लेकिन इसके बावजूद शहर में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं । कोरोना महामारी का प्रकोप अब जिला केंद्रीय जेल के भीतर भी पहुंच चुका है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए  आम जनता से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की  अपील की गई है। लेकिन इस अपील के बावजूद आम जनता के बीच इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा है। फलस्वरूप कोरोना का संक्रमण तेजी से बस्तर में फैल रहा है।             

पेरेंट्स की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बुधवार 2 सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अभिभावक संघ के कार्यकर्ताओं को ‘जनशक्ति एक आवाज़’ नाम की सामाजिक संस्था ने अपना समर्थन दिया है। संस्था के पदाधिकारियों ने पेरेंट्स एसोसिएशन को आज इस आशय का अपना समर्थन पत्र सौंपा।



इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ. हरीश शर्मा ने आश्वासन दिया कि जब तक भूख हड़ताल चलेगी, संस्था के कार्यकर्ता इसमें कंधे से कंधा मिलाकर पूरा सहयोग देंगे। समाजवादी युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज पंडित ने कहा कि समाजवादी पार्टी पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ है। उन्होंने कहा कि सपा हमेशा जनता की आवाज़ बुलंद करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर स्कूलों की मनमानी नहीं चलने देंगे। इसके लिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को भी भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा तो वे इसके लिए भी तैयार हैं। सपा कार्यकर्ता जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।


इस अवसर पर जनशक्ति एक आवाज़ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, महानगर अध्यक्ष राजीव कुमार, विष्णु दुबे, अमित त्यागी, संस्था के संस्थापक डॉ. हरीश शर्मा, कमल शर्मा, अनिरूद्घ शर्मा, विशाल शर्मा, गोविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।                   


डीएम की जांच में 19 कर्मचारी गायब मिलें

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय इन दिनों जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अचानक पहुँच कर वहाँ के काम काज के साथ-साथ विभागों में कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तैयारियों का भी निरीक्षण कर रहे हैं।


इस क्रम में डीएम ने आज पीडब्ल्यूडी विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी को विभाग में व्यवस्था दुरूस्त मिली लेकिन 19 कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। डीएम ने सभी गैरहाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए हैं। पीडबल्यूडी विभाग में डीएम को कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था उन्हें दुरूस्त मिली। दस्तावेज और फाइलों का रखरखाव भी उन्हें सही मिला। लेकिन जब उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति का रजिस्टर चेक किया तो पता चला कि 19 कर्मचारी अभी तक ड्यूटी पर नहीं आए हैं, ना ही कर्मचारियों के लेट आने का कारण उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज मिला।


इस लापरवाही पर कड़ी नाराजग़ी जताते हुए डीएम ने सभी नदारद १९ कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए हैं। डीएम के इन औचक निरीक्षण से सरकारी विभागों में खलबली मची हुई है, बावजूद इसके लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं।               


गाजियाबादः कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद जिला प्रशासन ने आखिरकार अपनी हठधर्मिता तोड़ते हुए जिले के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट जारी कर दी है।  इस लिस्ट के मुताबिक जिले में कुल 336 हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट ज़ोन हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय द्वारा यह लिस्ट कल देर रात यह लिस्ट जिले के पोर्टल (Ghaziabad.nic.in) पर जारी की। 



अंतिम बार 18 जून को हुई थी लिस्ट अपडेट


आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार हर जिलाधिकारी का कर्तव्य है कि वह हर दिन कंटमेंट ज़ोन ली लिस्ट अपडेट कर जिले के पोर्टल पर उसका प्रकाशन सुनिश्चित करे। गाज़ियाबाद जिले में यह लिस्ट अंतिम बार 18 जून 2020 को जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर की गई थी। वहीं पड़ोसी जिले में यह लिस्ट हर दिन अपलोड की जाती है। 


खबर का असर


गाज़ियाबाद 365 पिछले 3 महीनों से लगातार जिला प्रशासन से लिस्ट जारी करने की मांग कर रहा है।  जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जनहित में लिस्ट जारी करने के बजाए हमारे नंबरों को ही ब्लॉक कर दिया।  आज गाज़ियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार पीयूष खंडेलवाल ने इस विषय में हिंदुस्तान टाइम्स में एक विस्तृत लेख छापा।  पिछले तीन दिनों से गाज़ियाबाद 365 लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से एक आंदोलन चला कर जिलाधिकारी को उनकी जिम्मेदारियाँ याद दिला रहा था।  आखिरकार जिला प्रशासन ने 3 सितंबर को लिस्ट जारी कर ही दी है। अब देखना यह होगा कि यह लिस्ट कितने दिन बाद अपडेट होती है।                     


आतंक के 5 आरोपियों की चार्जशीट दाखिल

एनआईए ने आतंकी संगठन आईएसकेपी


केस में पांच आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट।


हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को चार्जशीट दाखिल किया। ये आरोप पत्र दिल्ली में एनआईए की स्पेशल कोर्ट में दाखिल किए गए। इस आरोप पत्र में पांचों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस/आईएसकेपी से ताल्लुक रखने का आरोप लगा है।
यह भी आरोप है कि इन लोगों ने भारत सरकार के खिलाफ साजिश रची। इन पर हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने और धार्मिक समूहों में आपसी वैमनस्य को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा है। आईपीसी की धारा 120बी, 124ए, 153ए और 201 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है। इसके अलावा यूएपीए के तहत धारा 13,17, 18, 38, 39 और 40 के तहत भी आरोप पत्र दर्ज किया गया है।
आरोप पत्र में आरोपित की बात करें तो, पहला आरोपी जहांजेब (36) है जो जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का रहने वाला है लेकिन उसका मौजूदा ठिकाना ओखला विहार, जामिया नगर, दिल्ली बताया गया है। दूसरे आरोपी का नाम हिना बशीर बेग (39) है जो श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) की रहने वाली है लेकिन उसका पता भी ओखला विहार, जामिया नगर, दिल्ली है. तीसरे आरोपी का नाम अब्दुल्ला बासित (26) है जो हैदराबाद स्थित गुलशन इकबाल कॉलोनी, चंद्रायनगुट्टा का रहने वाला है। यरवडा, पुणे की रहने वाली सादिया अनवर शेख (20) भी आरोपी है। पांचवें आरोपी का नाम नबील सिद्दीक खत्री (27) है जो कोंडवा, पुणे (महाराष्ट्र) का रहने वाला है।
शुरू में यह केस दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इसी साल 8 मार्च को दर्ज की थी। कश्मीरी दंपति जहांजेब सामी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग की गिरफ्तारी के बाद यह मामला दर्ज किया गया था। दोनों को दिल्ली में जामिया नगर स्थित ओखला विहार से पकड़ा गया था। बाद में एनआईए ने इस केस को अपने हाथ में लिया और 20 मार्च को मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में पाया गया कि सोशल मीडिया पर आईएसआईएस से जुड़ी बातें पढ़ कर हिना बशीर चरमपंथ के रास्ते पर उतर गई। सोशल मीडिया पर आईएसआईएस को लेकर चल रही बातों का बशीर पर ऐसा असर हुआ कि चरमपंथ के रास्ता अपनाया। उसकी शिक्षा की बात करें तो उसने पुणे से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की है। बशीर और जहांजेब की शादी 2017 में हुई और दोनों ने आईएसआईएस की विचारधारा का समर्थन किया। जहांजेब, हिना बशीर, अब्दुल्ला बासित और सदिया खुरासान और सीरिया में बैठे आईएसआईएस गुर्गों के संपर्क में थे।
आईएसकेपी प्रमुख अबु उस्मान अल कश्मीरी से निर्देश पाकर आरोपी जहांजेब और बासित ने वॉइस ऑफ हिंद नाम की एक पत्रिका शूरू की। पत्रिका में मुस्लिमों को गैर-मुस्लिमों के खिलाफ भड़काया गया और उन्हें भारत सरकार के खिलाफ खड़े होने के लिए और आईएसआईएस से जुड़ने के लिए उकसाया गया।                  


बिना एंट्री के होटल में 13 युगल मिलें

नीरज राजपूत

कानपुर। इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानपुर पुलिस अपने उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से बीते कुछ महीनों में अपनी धूमिल होती छवि को सवारने के सार्थक प्रयासों में लगी हुई है। इसी कड़ी में इन दिनों कानपुर पुलिस का ध्यान शहर के प्रतिष्ठित क्षेत्रों में बने उन होटलों पर भी जा रहा है जहां पर व्यभिचार के काले कारोबार की आड़ में होटल संचालक हर दिन के साथ काली कमाई को बटोर रहे हैं।

थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र स्थित होटल सनराइज और होटल नारायणी पैलेस में बीते दिनों पड़े छापों से एक बात तो तय हो गई थी कि इस क्षेत्र के होटल संचालक कहीं ना कहीं अपनी गाढ़ी कमाई के लालच में क्षेत्रीय युगलों को कमरे की सेवा मुहैया करा रहे हैं। इतना ही नहीं कल यश होटल पर एसपी पूर्वी के नेतृत्व में पड़े छापे के दौरान भी 13 युगल कमरों में पाए गए जिनकी होटल के रजिस्टर पर ना तो कोई एंट्री थी और ना ही किसी प्रकार से कोई आईडी प्रूफ लिए गए थे जिसके बाद से होटल संचालक ज्ञानू शुक्ला पर देह व्यापार को बढ़ावा देने का आरोप एक बार फिर से लग रहा है। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी होटल संचालक ज्ञानू शुक्ला देह व्यापार के काले कारोबार के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं।

इन सबके बीच बड़ी बात यह है कि यही थाना हरबंस मोहाल लगातार रूप से साक्ष्यों को प्रस्तुत कराने के बावजूद भी सिलसिलेवार तरीके से कई होटलों पर बिना आईडी प्रूफ के क्षेत्रीय युगलों को कमरा मुहैया कराने के आरोपों से यह कहते हुए पल्ला झाड़ लेता है कि उसके द्वारा लगातार रूप से क्षेत्र के सभी होटलों की जांच की जाती हैं। ऐसे में हमारा सीधा सवाल है कि यदि होटलों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सीसीटीवी कैमरे के बीते एक माह के घटनाक्रम पर नजर डालें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।                     

संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर भारत जीता

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुधवार को एक बार फिर भारत जीता, पाकिस्तान हारा
राणा ओबरॉय


नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र ने अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत दो भारतीय नागरिकों को आतंकवादी के रूप में नामित करने के इस्लामाबाद के प्रयासों को खारिज कर दिया। दरअसल, पाकिस्तान की कोशिश खुद की तरह भारत को भी दागदार करने की थी, लेकिन भारतीय नागरिकों को आंतकी साबित करने के लिए वह कोई सबूत पेश नहीं कर पाया। पाकिस्तान के इस कदम को जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर को 1267 समिति द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने में भारत की सफलता के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
पाकिस्तान ने जिन चार भारतीय नागरिकों को प्रतिबंध समिति के तहत प्रतिबंधित सूची में शामिल करने के लिए नामित किया था, उसमें अंगारा अप्पाजी, गोबिंद पटनायक, अजय मिस्री और वेणुमाधव डोंगरा के नाम शामिल थे। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि ये सभी अफगानिस्तान-आधारित समूह का हिस्सा थे, जिसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और जमात-उल-अहरार द्वारा आतंकवादी हमलों को संगठित करने में मदद की। पाक पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)वहीं, पाकिस्तान के इस प्रयास को अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और बेल्जियम द्वारा ‘टेक्निकल होल्ड’ के माध्यम से अवरुद्ध किया गया था। इन देशों की पाकिस्तान से मांग थी कि वह इस मामले में सबूत पेश करे। सूत्रों ने बताया कि मिस्री और डोंगरा के नाम वाले पाकिस्तान के दावे को जून/जुलाई में ही रोक दिया गया था और बुधवार को बाकी दो व्यक्तियों को भी आतंकवादी मानने से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि चार व्यक्तियों को सूचीबद्ध करने के लिए पाकिस्तान द्वारा मामले में कोई सबूत नहीं दिया गया।संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, टीएस तिरुमूर्ति ने ट्वीट कर कहा, धार्मिक रंग देकर 1267 विशेष प्रक्रिया का राजनीतिकरण करने की पाकिस्तान की घिनौनी कोशिश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नाकाम कर दिया है। हम उन सभी परिषद सदस्यों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने पाकिस्तान की मंशा को विफल कर दिया। UN में पाकिस्तान को जबरदस्त झटका, 2 भारतीयों को आतंकी साबित करने की कोशिश नाकामगौरतलब है कि पिछले महीने भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध सूची में भारतीय नागरिकों के बारे में पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया था। पाकिस्तान की टिप्पणी के जवाब में भारत ने कहा था कि प्रतिबंध सूची सार्वजनिक है और दुनिया देख सकती है कि इसमें कोई भी भारतीय नागरिक शामिल नहीं है। पाकिस्तान की तरफ से हमेशा से ही ये दावे किए जाते रहे हैं कि भारत अपनी धरती पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, जिससे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा हो रही है। हालांकि, आज तक इस्लामाबाद नई दिल्ली के खिलाफ इस मुद्दे पर कोई सबूत पेश नहीं कर पाया है।                    


थाना प्रभारी खामोश, जिस्मफरोशी जारी

नीरज राजपूत 

कानपुर। बीते काफी लंबे समय से कानपुर शहर में एक के बाद एक विवादों की साथी बनी पुलिस पर एक बार फिर गंभीर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। यह प्रश्न इस बार शहर में चल रहे कई प्रतिष्ठित होटलों में कमरा उपलब्ध कराने की आड़ में जारी वेश्यावृत्ति के काले कारनामे की वजह से खड़े हो रहे हैं। कई लोगों का तो यह भी मानना है कि पुलिस वहीं पर कार्यवाही करती है जहां पर उसकी सेटिंग नहीं होती। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या होटल अपोलो के आलीशान एसी कमरों की चाभी क्षेत्रीय पुलिस के हाथों में है और क्या यही कारण है कि इन कमरों में चल रही काली करतूतों पर थाना हरबंस मोहाल खामोश है। पहले तो हमें लगा कि इस पूरे मामले से हरबंस मोहाल थाना प्रभारी अनभिज्ञ हैं लेकिन हमारी इस गलतफहमी से भी पर्दा तब उठ गया जब ट्विटर के माध्यम से एडीजी जोन कानपुर, आईजी रेंज कानपुर समेत शहर के कप्तान द्वारा हरबंस मोहाल थाना प्रभारी को प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराए जाने की बात कही गई जिसके बावजूद भी थाना प्रभारी द्वारा अब तक कोई कार्यवाही फिलहाल नहीं की गई है। जिसका परिणाम ये है कि आज भी क्षेत्रीय पुलिस के संरक्षण में मां-बाप की मासूम सी परियों को बहला-फुसलाकर शातिर दरिंदे इन आलीशान कमरों में अपना शिकार बना रहे हैं जिसकी आज की ताजा तस्वीर आपके सामने हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस खबर के प्रकाशित होने के बाद संबंधित थाना प्रभारी एक बार फिर से इस पूरे मामले को नजरअंदाज कर देते हैं या फिर कोई कठोर कार्यवाही करते हुए प्रदेश में गिरते हुए कानपुर पुलिस के कद को उठाने की ओर एक कदम आगे करते है।               

विवाद के बाद मजदूरों को ट्रक से रोदां

बस्ती। लखनऊ हाईवे पर हर्रैया थाने के बिहरा चौराहे के पास गुरुवार तड़के बेकाबू ट्रक ने पैदल जा रहे पांच मजदूरों को कुचल दिया। जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को सीएससी कप्तानगंज भेजा। जहां से चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धर्मसिंहपुर महराजगंज कस्बे के कुछ मजदूर पल्लेदारी करते हैं।


बुधवार रात में पैकोलिया के हसीनाबाद ट्रक से दाल उतारने गए थे। काम निपटाने के बाद ट्रक पर सवार होकर संसारीपुर के पास एक ढाबे पर पहुंचे। जहां ट्रक चालक से विवाद हो गया। विवाद के बाद सभी मजदूर पैदल ही गांव के लिए चल पड़े। महाराजगंज के करीब पहुंचने ही वाले थे, कि तभी अनियंत्रित ट्रक ने पांचों मजदूरों को रौंद दिया।


जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वेश राय मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएससी कप्तानगंज भेजा। मृतकों की पहचान लल्लन (26) पुत्र तुलसीराम, गुड्डू (28) पुत्र जनक राम, कनिक राम (27) पुत्र छोटई के रूप में हुई। घायल विकास (26) पुत्र राजू व जंग बहादुर (28) पुत्र बिफई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।                  



 


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...