अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। मुस्कुराइए आप गाजियाबाद हॉट सिटी में हैं लेकिन सावधान जहां आपकी और आपके आशियाने की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। कोई भी जेसीबी लाकर आपका घर तोड़ सकता है। गाजियाबाद के गोविंदपुरम में जेसीबी से घर तोड़ने की घटना सामने आई है जिससे नहीं लगता कि गाज़ियाबाद में दबंगों को कानून व्यवस्था की कोई परवाह है।
दरअसल विजय पत्नी वीरेंद्र कुमार नाम की बुजुर्ग महिला ने एसएसपी को दिए एक पत्र में आरोप लगाया है कि सन 1994 में जीडीए द्वारा भवन संख्या 262 सिंगल स्टोरी उसके नाम आवंटित किया गया था जिसका जीडीए ने कब्जा लैटर देकर कब्जा भी दिया था लेकिन उसी भवन की फाइल को गायब करके जीडीए के अधिकारियों रजिस्ट्री नहीं की। बाद मे स्वाति कांत शर्मा नाम के व्यक्ति को भी वही भवन आवंटित कर दिया। जिसके बाद गाजियाबाद न्यायालय द्वारा इस मकान पर विजया को स्टे भी दिया गया था।
विजय का कहना है कि वह यहां पर नहीं रहती है लिहाजा मकान में ताला लगा हुआ था दो दिन पहले स्वाति कांत शर्मा अपने साथियों के साथ जेसीबी लेकर पहुंचा और उसने पूरा घर तोड़ दिया साथ ही मकान में लगे हुए सभी दरवाजे चौखट विंडो व अन्य लाखों का सामान लेकर ट्रक में भरकर ले गया। इस मामले में गाजियाबाद के एसएसपी को शिकायत दी गई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वही जीडीए के अधिकारी इस पूरे प्रकरण पर कहना है कि पूरे मामले को दिखवाया जा रहा है।