जननायक जनता पार्टी ने अपना चुनावी वादा पूरा किया- विशाल तेवतिया
रतन सिंह चौहान
पलवल। छात्र संगठन इनसो के जिला अध्यक्ष विशाल तेवतिया ने बताया कि जननायक जनता पार्टी ने चुनाव में वादा किया था कि प्रदेश में सरकार बनने पर सभी स्थानीय उद्योगों में 75 प्रतिशत लोकल युवाओं को रोजगार दिया जाएगा आपसे उस वादे को सार्थक करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट मे पेश किया और पास करवाया। प्रदेश का युवा वर्ग हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी व गठबंधन सरकार का आभारी है। इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और गठबंधन सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिसके लिए हरियाणा प्रदेश वासी लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला का प्रदेश के युवाओं को 75% रोजगार दिलाने का विजन था और वह संघर्ष कामयाब होने जा रहा है। विशाल तेवतिया ने कहा कि आज के समय युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ी प्राथमिकता है दुष्यंत चौटाला ने एक युवा उप मुख्यमंत्री होते हुए युवाओं के रोजगार का पूरी तरह ध्यान रखा है।विशाल तेवतिया ने कहा कि दुष्यंत चौटाला कथनी में नही बल्कि करने में विश्वास रखने वाले उपमुख्यमंत्री है उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से हरियाणा वासियों के लिए लगभग 12 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे जिससे हरियाणा के युवाओं को पूरा फायदा मिलेगा।इनसो पलवल ने धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में 75% हरियाणवी युवाओं को भर्ती करने के अध्यादेश के प्रारूप की मंजूरी देकर प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बेहतर कदम उठाया है। इस मौके पर इनसो टीम पलवल गौरव डागर, राहुल जोशी, देव ढबास, नीरज सोरौत, नरवीर कुंडू, सचिन तंवर, विष्णु शर्मा, अनिकेत, सुभाष ,सनी जटौला, जसवंत जटौली, हेमू डागर, रोहित टोकस ,उधम चौहान, प्रिंस गर्ग हसीन अंदरोला, अंसारी ख़ान, ने भी अपनी टीम के साथ लड्डू बांटकर खुशी मनाई।
बुधवार, 8 जुलाई 2020
जजपा ने अपना चुनावी वादा पूरा किया
नागरिक अपने दायित्वो का निर्वाह करें
नागरिक करें अपने मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन, अधिवक्ता दे रहे हैं नि:शुल्क कानूनी सेवाओं की जानकारी। न्यायाधीश पीयूष शर्मा
रतन सिंह चौहान
होडल पलवल। भारतीय संविधान में नागरिकों के मौलिक कत्र्तव्यों का उल्लेख किया गया है। संविधान में वर्णित अधिकारों और कर्तव्यों का घनिष्ठ संबंध रहा है। अधिकार और कत्र्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एक के बिना दूसरा अस्तित्वहीन हो जाता है। कत्र्तव्यों के बिना अधिकारों की मांग करना न्यायसंगत नहीं है। मौलिक कर्तव्य भारतीयों को सामान्य भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने, पर्यावरण और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने, वैज्ञानिक सोच का विकास करने, हिंसा को त्यागने और जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रयास करना है। नागरिक इन कर्तव्यों का पालन करने के लिए संविधान द्वारा नैतिक रूप से बाध्य हैं। संविधान के 42वें संशोधन के द्वारा भाग 4 में धारा 51 के अंतर्गत 11 मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है।
यह हैं मानव के मौलिक कर्तव्य:-
संविधान का पालन करें, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें। ऐसे आदर्शों का अनुसरण करें, जिनसे स्वतंत्रता आंदोलन का प्रोत्साहन मिलता था। भारत की एकता और अखण्डता की रक्षा करें, आवश्यकता पडऩे पर देश की रक्षा करें, सभी वर्गों के लोगों में भ्रातृत्व और समरसता की भावना बढ़ाएं और स्त्रियों का आदर व सम्मान करें। अपने देश की गौरवशाली परम्पराओं और संस्कृति को बनाए रखें, प्राकृतिक पर्यावरण जिसमें वन, नदियां, झील और जगत के जीव-जंतु शामिल हैं उनका संरक्षण एवं सुधार करना, मानवतावाद और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना, सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना, व्यक्तिगत और सामूहिक कार्यकलाप के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रयास करना, 6 से 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों को उनके माता-पिता या अभिभावक द्वारा शिक्षा का अवसर प्रदान करना आदि शामिल हैं।
आज हम वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर से गुजर रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति इस वैश्विक महामारी के दौरान सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों व कर्तव्यों का पालन नहीं करता है तो उन लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की जा सकती है। यदि किसी व्यक्ति, पीडि़तों या किसी निश्चित वर्ग के लिए दी जाने वाली राहत सामग्री व सहायता नहीं मिल रही है या किसी मामले में कानूनी सहायता की आवश्यकता है ।
सावन के पावन महीने में गोकशी जारी
सावन के पावन महीनों में हुई शर्मशार घटना
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। बुधवार सुबह प्रातः 3 बजे प्रविन्द्र द्वारा सूचना मिली कि अशोक विहार गढ़ी जस्सी में गौकसी हो रही है। मोके पे स्थानीय लोगों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। जिसमे 4 से 5 व्यक्ति भाग गए। वहाँ के लोगो ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसकी पहचान हनीफ पुत्र वसीर निवासी राशिद अली गेट हुई है। उसके रिक्शे में गौ मांस भरा हुआ था। जिसकी सूचना मोके पे कार्यकताओं ने पुलिस प्रशासन को दिया। दिया कि थाना प्रभारी नर मुनि ने आश्वासन दिया है कि हम जल्द से जल्द कार्यवाही करके उसके बाकी फरार साथी को जेल भेजेंगे। जिसमे मौके पे मौजूद भोपाल प्रधान (जिला अध्यक्ष),सुशील पटेल (नगर सह मंत्री),नवीन पटेल (नगर सुरक्षा प्रमुख), मनोज कश्यप (नगर गौ रक्षा प्रमुख)मुकेश त्यागी (नगर सह संयोजक),राहुल नागर, प्रदीप गहलोत,योगेश गुप्ता,अमित कटारिया,दिलीप पटेल,विकी कुमार,गौरव पटेल,कुंदन जी,राहुल राय,संजीव पटेल,बब्लू कुमार,विनोद व अन्य कार्यकर्ता एवम स्थानीय लोग मौजूद रहे।
गाजियाबाद में सक्रिय मरीज-1390
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। अभी तक गाज़ियाबाद से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए नोएडा और दूसरे जिलों में भेजा जाता और नतीजे आने में कई दिन का समय लगता था। मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार गाज़ियाबाद में 149 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। पिछले 24 घंटों में 7 मरीज संक्रमण से मुक्ति पाकर अपने घरों को लौटे जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। वर्तमान में सक्रिय 1,390 मरीजों का गाज़ियाबाद, नोएडा, दिल्ली और मेरठ के विभिन्न इलाकों में इलाज चल रहा है।
सक्रिय कोरोना संक्रमितों के मामले में गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर चल रहा है जबकि कोरोना से हुई मौतों के मामले में गाज़ियाबाद (63) अभी भी आगरा (93) और मेरठ (89) से पीछे है।
एंटीजन टेस्ट किट से बढ़े आंकड़े
गाज़ियाबाद जिले में कोरोना जांच के लिए किसी लैब की सुविधा नहीं है। अभी तक गाज़ियाबाद से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए नोएडा और दूसरे जिलों में भेजा जाता और नतीजे आने में कई दिन का समय लगता था। एंटीजन किट द्वारा प्रारम्भिक जांच के परिणाम तुरंत मिल जाते हैं और यही कारण है कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने हर दिन होने वाले टेस्ट की संख्या में भी ख़ासी वृद्धि की है और अब वार्ड स्तर पर कैंप लगाकर जांच की जा रही है।
चार अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर अरेस्ट
अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
बाइक चोर गैंग के चार अभियुक्त पुलिस ने किये गिरफ्तार
हापुड। जनपद की धौलाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। धौलाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गैंग के चार अभियुक्तों को वाहन चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार।
अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की हुई नौ बाइक के साथ अवैध दो तमंचा जिंदा कारतूस व एक छुरी भी पुलिस ने बरामद की है। धौलाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर की टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार,ब्रजेश सिंह,बनी सिंह, कांस्टेबल विवेक,आरेन्द्र सिंह, आदेश कुमार,तरूण मलिक ने की गिरफ्तार किया।
सांसद ने प्रयागराज का दौरा किया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्रभारी एवम राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह ने प्रयागराज का दो दिवसीय दौरा किया और कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार से मुलाकात की पीड़ित परिवारों ने रो रो कर श्री संजय सिंह से न्याय दिलाने की मांग की और 6 दिन के बाद भी अपराधी विकास दुबे के न पकड़े जाने पर नाराज़गी जताई । इसी क्रम में 3 जुलाई को होलागढ़ में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्या किये गए पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की परिवार के सदस्यों ने बताया कि अभी तक पुलिस किसी भी अपराधी को पकड़ने में नाकाम रही है सर्किट हाउस में पत्रकारों से मिलकर बाते करते हुए सांसद श्री संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपराधियो पर नकेल लगाने पर नाकाम रही है और हमेशा अपराधियो और बलात्कारियों को बचाने का काम किया है चाहे फिर वो विकास दुबे हो या कुलदीप सेंगर या चिन्मयानंद यह लोग सिर्फ सरकारी शह पर आज़ादी से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है और खुले आम यहाँ वहाँ घूम रहे है ।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री संजय सिंह ने कहा कि 5 दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी तंत्र विकास दुबे को पकड़ पाने में विफल है। प्रयागराज के होलागढ़ में हुए सामूहिक हत्याकांड में अपराधी पूरे परिवार की निशंक हत्या कर बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं
कोरोना पर बात करते हुए श्री संजय सिंह ने बोला कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है और कोरोना की जाँच कराने में कंजूसी कर रही है । दिल्ली के मुकाबले उत्तर प्रदेश में जाँच बहुत कम हो रही है सरकार को कम से कम 75 ज़िलों में 75 कोरोना जाँच केंद्र खोलना चाहिए जो कि नही है और प्रतिदिन 2 लाख covid 19 की जाँच होना चाहिए । आम आदमी पार्टी ने हर जिले के जिला मुख्यालय में सहायता केंद्र खोल कर लोगो की सहायता की शुरूवात की और हर जिले में अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया ।
विधायक पिता की हत्या, बेटा अरेस्ट
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस को सीबीसीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर पिता की हत्या करने का आरोप है। बता दें पिछले साल अक्टूबर में हाजी अलीम के आवास पर बेड रूम में उनका गोली लगा शव बरामद हुआ था। मामले की जांच सीबीसीआईडी की मेरठ टीम कर रही थी। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की गहराई से जांच के बाद ही अनस अलीम की गिरफ़्तारी की गई है। एसपी मोहनी पाठक की अगुवाई में टीम ने अनस को गिरफ्तार किया।बुलन्दशहर कोर्ट में बहुत जल्द सीबीसीआईडी आरोपी को पेश करेगी। बता दें मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। यही नहीं खुद अनस ने भी हाजी अलीम की मौत पर शंका जाहिर की थी।
न्यूज 18 में परिजनों ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात को हाजी अलीम को पोता हुआ था। परिवार में खुशी का माहौल माहौल था। अचानक 10 अक्टूबर की सुबह हाजी अलीम बेडरूम में गोली लग शव मिलता है। उधर मामले में आगरा फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य इकट्ठा किए थे।10 अक्टूबर को घर में मृत पाए गए।
बता दें 10 अक्टूबर की सुबह को हाजी अलीम का गोली लगा शव उनके ही बेडरूम में पुलिस ने बरामद किया था। साथ ही दावा किया था कि घटनास्थल से पिस्टल व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए थे। हाजी अलीम की कनपटी पर गोली लगने के बाद मामला हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गया था। बेटे अनस ने जताई थी हत्या की आशंका। हाजी अलीम के बेटे अनस ने कहा था कि पिता जिंदादिल इंसान थे, ऐसा काम कर ही नहीं सकते। वहीं हाजी अलीम के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि कनपटी पर एक बुलेट इंजरी शॉट था, गोली कनपटी पर लगकर आर-पार निकल गई। शरीर में और कोई इंजरी नहीं पाई गई। हाजी अलीम 2007 और 2012 में बसपा के टिकट पर बुलंदशहर सदर सीट से विधायक चुने गए थे। 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के वीरेंद्र सिरोही ने हरा दिया था।
सैयद अली शरर
मुरैना में 115 नए मरीज, मचा हड़कंप
संजय दीक्षित
मुरैना। जिले में कोरोना के 115 नये मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पिछले कुछ समय से जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों ने न सिर्फ जिला प्रशासन बल्कि राज्य सरकार की नींद भी उड़ा दी है।
तीन दिन पहले ही कलेक्टर प्रियंका दास ने खुद कोरोना मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। पिछले कई दिनों से जिले में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर प्रियंका दास ने कस्तूरबा छात्रावास एवं ज्ञानोदय छात्रावास में शिफ्ट किए गए मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं को लेकर जानकारी ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी चंबल क्षेत्र में कोरोना के नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टरों सहित प्रभारी अधिकारियों से सजग रहकर समस्या बढ़ने के पूर्व ही नियंत्रण के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन मुरैना में दिनोंदिन बढ़ते मरीजों की संख्या ने जिले से लेकर राजधानी भोपाल तक सभी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
90 लाख खर्च, किया अद्भुत रूप
ब्रिसबेन। लोगों में आपने कई तरह की सनक देखी होगी। कुछ में अजीबोगरीब खाने की सनक होती है। उसमें तो खैर चीन अव्वल है। कुछ में अजीबोगरीब शौक पालने की सनक होती है। अब ब्रिस्बेन में रहने वाली इस लड़की को ही देख लीजिये। इस मैडम को सनक हुई टैटू करवाने की। ये पागलपन इतना बढ़ता चला गया कि इसने अपनी बॉडी में 6 सौ से अधिक टैटू बनवा लिए। हालत ऐसी हो गई कि इसने अपनी आंखों की पुतलियां भी नीले रंग से रंगवा ली। इस प्रोसीजर में तो वो तीन हफ्ते के लिए अंधी भी हो गई थी। लेकिन उसकी सनक खत्म नहीं हुई। उसने अपने जीभ भी दो हिस्सों में कटवा लिए। उसे ड्रैगन गर्ल बनना था। इतना ही नहीं, इस लड़की की बॉडी के हर पार्ट की सर्जरी हो चुकी है।
ब्रिस्बेन, क्वींसलैंड में रहने वाली एम्बर लुके इन दिनों चर्चा में हैं। इसने बॉडी मॉडिफिकेशन में अभी तक करीब 90 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। सिर से पैर तक अपनी बॉडी में सुइयां गड़वा चुकी एम्बर ने जब अपना टैटू छिपाया तो उसका रिएक्शन वायरल हो गया। एम्बर ने 38 लाख रुपए अपनी बॉडी पर बनवाए 600 टैटू में खर्च किया है। इसमें आंखों को नीले रंग में बदलना भी शामिल है। इस चार घंटे के प्रॉसिजर में एम्बर तीन हफ्ते के लिए अंधी हो गई थी। बाकी के पैसे उसने अपनी बॉडी मोडिफिकेशन में खर्च की है। इसमें अपने होंठों को बीच से कटवाना, ब्रेस्ट सर्जरी, गाल और होंठ की सर्जरी, कान से लेकर बट लिफ्ट तक शामिल है। इतने पैसे बर्बाद करने के बाद एम्बर ने एक टीवी शो के लिए इंटरव्यू दिया। इसमें जब उसने अपने चेहरे और गले से टैटू छिपाया तो उसे अफ़सोस हुआ। उसने कहा कि ये वाकई बोरिंग है। बिना टैटू के उसका चेहरा कितना बेकार दिखता है।
टैटू बनवाने से पहले एम्बर कुछ ऐसी नजर आती थी। उसे अपना लुक पसंद नहीं था। इस कारण उसने अपनी पूरी बॉडी मॉडिफाई करने का फैसला लिया। 16 साल की उम्र में एम्बर ने पहला टैटू बनवाया। इसके बाद वो रुकी नहीं। एक के बाद एक कई टैटू और सर्जरी का दौर शुरू हुआ। एम्बर ने बट लिफ्ट सर्जरी भी करवाई। इसके लिए उसे 10 किलो वजन बढ़ाने को कहा गया। इस बढे वजन की चर्बी को ही उसके बट में इम्प्लांट किया गया। एम्बर बताती है कि वो जहां भी जाती है लोग उसे घूरकर देखते हैं। लेकिन उसे इसका अफ़सोस नहीं है। वो आम नहीं ख़ास बनना चाहती थी।अभी तक की अपनी सारी सर्जरी में एम्बर ने आंखों की पुतलियों की सर्जरी को सबसे मुश्किल करार दिया है। एम्बर को ऐसा लगा था कि अब वो कभी देख नहीं पाएगी।
मांग को लेकर लगातार छठे दिन प्रदर्शन
नरेश गुप्ता, राम मोहन गुप्ता
इटौंजा अंडर पास बनाने की मांग को लेकर 6 दिन से लगातार ग्रामीणों का धरना जारी
लखनऊ। स्थित नगवा मऊ धनोहरी मैं रोड अंडरपास को लेकर लगातार 6 दिनों से ग्रामीणों का धरना जारी है। बताते चलें आउटर रिंग रोड निकलने के कारण दर्जनों गांव के लोगों को अंडर पास ना होने की वजह से आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बीकेटी व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोहनलालगंज लखनऊ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गणेश रावत के नेतृत्व में लगातार 6 दिन से धरना प्रदर्शन जारी है। वही प्रगतिशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार को क्षेत्र में अंडर पास ना होने की वजह से छात्रों मजदूरों व्यापारियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए पत्र लिखा है। वही पूर्व राज्यसभा सांसद भगवती सिंह ने भी व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राजमार्ग मंत्रालय मंत्री को जन भावना तथा आने जाने वाले लोगों के लिए जिसमें छात्रों को मजदूरों किसानों व्यापारियों को अंडरपास की वजह से आए दिन दुर्घटनाओं से बचाने के लिए ग्रामीणों की मांगों का समर्थन करते हुए व्यक्तिगत अनुरोध भी किया है।वही धरने में सभासद दिनेश रावत शिव कुमार रावत सदस्य जिला पंचायत अमर सिंह यादव नूर मोहम्मद संतोष द्विवेदी दिनेश यादव उजागर यादव अनिल तिवारी मुन्ना अवस्थी जरीना सीमा रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों सम्मिलित रहे।
केरल राज्य के लिए 1 और महामारी
अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली/तिरुवंतपुरम। महामारी से लाखों लोग मारे जा चुके हैं और 1 करोड़ से ज़्यादा संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच, लाखों करोड़ों लोग इस पैन्दीमिक के कहर से जूझ रहे हैं। इस साल नौकरियां जाने, रोज़गार खत्म होने (Unemployment) और पलायन होने से कई अर्थव्यवस्थाओं को बड़ा संकट झेलना होगा। ऐसे में, भारत के सामने एक नया संकट यह आने वाला है कि खाड़ी देशों से लाखों लोग बेरोज़गारों की तरह लौटेंगे। और यह मुश्किल केरल के लिए एक और महामारी से कम नहीं होगी।
संसार बैंक का अनुमान है कि कम और मध्यम आय वाले देशों में 2020 में बाहर से आने वाले धन में 20% गिरावट आएगी। यह गिरावट इतिहास में सबसे बड़ी होगी क्योंकि 2009 की वैश्विक मंदी (Global Slowdown) के दौरान इसमें 5% की कमी दर्ज हुई थी। इन हालात में केरल के सामने बड़ी चुनौती इसलिए खड़ी होने वाली है। क्योंकि राज्य को बाहर से आने वाली रकम की लत लग चुकी है और इसका कोई विकल्प यहां तैयार है ही नहीं। जानिए कैसे केरल के सामने एक और मुसीबत का पहाड़ टूटने वाला है।
खाड़ी देशों से अब पैसा नहीं, मायूसी आएगी
इस साल के लिए जो अनुमान लगाए गए हैं, उनके मुताबिक सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात से भारत आने वाले धन में ही 35% की कमी आएगी और वह भी केवल दूसरी तिमाही में। यूएई गल्फ कॉपरेशन काउंसिल में बाहरी धन का सबसे बड़ा स्रोत है और भारत इसे पाने वाला सबसे बड़ा देश। हालांकि पिछले कुछ सालों में भारत में खाड़ी से आने वाले पैसे में कमी देखी गई थी लेकिन केरल में 2018 और 19 में ज़्यादा धन।केरल के सामने दोहरी मुसीबत। दूसरे भारतीय राज्यों के मुकाबले केरल के तार खाड़ी देशों से काफी पहले से और काफी गहरे जुड़े हैं। हालांकि केरल सरकार बाहर से आने वाले धन के आंकड़े सालाना नहीं देती, लेकिन फिर भी विशेषज्ञ मानते हैं कि केरल की जीडीपी का एक तिहाई हिस्सा यही है। अब केरल के सामने हालात ये हैं कि पहले थम चुकी कोविड 19 संक्रमण की लहर फिर उठान पर है और ऐसे में खाड़ी से आने वाले धन के आदी हो चुके केरल को लौटने वाले बेरोज़गारों की भीड़ को भी संभालना होगा और कोरोना के खतरे को भी।
केरल और खाड़ी के रिश्ते की कहानी
खाड़ी देशों पर आश्रित होने वाली केरल की अर्थव्यवस्था की कहानी 1970 के दशक में शुरू हुई थी जब केरल के लोगों ने खाड़ी में जाना शुरू किया था। 21वीं सदी आते आते केरल के करीब 15 लाख लोग खाड़ी में थे। चूंकि शिक्षा के मामले में केरल भारत का सबसे बेहतर राज्य रहा, इसलिए पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों के मुकाबले केरल के लोगों को काम आसानी से मिलता रहा। दूसरी तरफ, केरल की सरकारों और कम्युनिस्ट नेताओं ने शिक्षा का तो खयाल रखा, लेकिन केरल में उद्योग धंधे संबंधी विकास को तरजीह नहीं दी। धीरे धीरे हालात ये हो गए कि खाड़ी देशों से केरल में आने वाला पैसा व्यक्तिगत तौर पर ही खर्च होता रहा। लोग बाहर से आने वाले पैसों को प्रॉपर्टी और सोना खरीदने में खर्च करते रहे और राज्य इस धन का कोई इस्तेमाल रणनीति के तहत कर ही नहीं सका।
जनपद उन्नाव 3 दिन के लिए बंदः डीएम
उन्नाव। उन्नाव जनपद में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रतिदिन अधिक संख्या में कोरोना पाॅसटिव पेसेन्ट निकल रहे है। कोरोना वायरस की रोक थाम के लिये बैठक में चर्चा कि गई कि जनपद में पुनः मुख्य बाजारों को बन्द करातें हुये वृहद स्तर पर सेनीटाईजेशन की कार्यवाही की जाये, तथा लोगो का अवागमन सिमित किया जाये। इससे कोविड-19 का सर्वें भी भली भंति हो जायेगा।
जिलाधिकारी एवं व्यापार मण्ड़ल के पदाधिकारियों के बीच तय किया गया कि आगामी 10,11,12 जुलाई 2020 को जनपद में सभी बाजार, (मेडिकल स्टोर एवं नर्सिगहोम को छोड़कर) बन्द रखी जाये। तथा आवश्यक वस्तुओ की दुकाने प्रातः 09 बजे तक खुले।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रोें में आगामी 10,11,12 जुलाई 2020 (शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार),को जनपद में सभी बाजार, (मेडिकल स्टोर एवं नर्सिगहोम को छोड़कर), बन्द रखे जाये। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओ की दुकाने प्रातः 09 बजे तक खोले जाने की कार्यवाही कराई जाये। उन्होंने कहा कि सब्जी एवं फल विक्रेता केवल भ्रमण कर बिक्री कर सकेगे, सब्जी मण्डी एवं फल मण्डी की दुकानें इन तीन दिन तक नही खुलेगी। मेडिकल इमरजेंसी या अस्पताल जाने हेतु किसी भी व्यक्ति को छूट होगी। न्यायालय और कार्यालय जाने वालोें के लिए दिये गये जारी पास मान्य होंगे तथा अधिवक्ताओं के लिए उनके ड्रेस अथवा उनके अधिवक्ता संघ का परिचय पत्र मान्य होगा। इस दौरान समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जायेगा तथा प्रयास रहेगा कि कोई भी हिस्सा सेनेटाइजेशन से न छूटे। द्वितीय शनिवार एवं रविवार को समस्त कार्यालय का भी सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। नर्सिंग होम, जिला अस्पताल समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा। इसका डाक्यूमेंन्टशन भी कराया जाएगा। जो भी व्यक्ति बाहर निकलेगा उसके लिया मास्क पहनना आवश्यक होगा। मास्क न लगाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। जो दुकाने अनाधिकृत रूप से खुली पाई जाएंगी उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि वह अपरिहार परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकले। समस्त उन्नाव नागरिक इन दिनों अपने-अपने घरों को सेनेटाइज करें तथा टिवट्र एवं फेसबुक पर टैग कर सोशल मीडिया के माध्यम अपनी सहभागिता प्रदर्शित करें। उन्होंने सचेत करतेे हुये कहा कि निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 भारतीय दंड संहिता (अधिनियम संख्या-45 सन् 1860) की धारा 188 के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे, व्यापार मण्ड़ल अध्यक्ष उन्नाव रजनीकान्त श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
फारूख खान
राजातालाबः सेनेटरी पैड बैंक का शुभारंभ
नरेश गुप्ता
पीएम के काशी के राजातालाब में पहले सेनेटरी पैड बैंक का हुआ शुभारंभ
आशा ट्रस्ट के सहयोग से इस दंपति ने अपने शादी के सालगिरह पैड बैंक खोल कर मनाया
वाराणसी/ रोहनियां/राजातालाब। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पहले सेनेटरी पैड बैंक का शुभारंभ राजातालाब में मंगलवार को आराजी लाइन की ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने फिता काटकर किया। आशा ट्रस्ट के सहयोग से रेड ब्रिगेड ट्रस्ट द्वारा इस बैंक की स्थापना की गई है। ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने कहा कि ट्रस्ट कई वर्षों से समाज में अपना योगदान दे रहा है। इस तरह के प्रयास से नारी शक्ति का उद्धार होगा। गरीब महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा। पैड बैंक के संचालन की जिम्मेदारी स्वैच्छिक सेवा प्रदाता शिक्षिका पूजा गुप्ता ने लिया है बताया कि आज हमारी शादी की छठवीं सालगिरह के अवसर पर उक्त सेनेटरी पैड बैंक खोलने का मकसद गरीब महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। आशा ट्रष्ट और रेड ब्रिगेड ट्रस्ट द्वारा लॉकडाउन से ही स्वयं अपने घर पर रहकर हस्त निर्मित मास्क बनाने के साथ ही खाद्य सामग्री भी हजारो जरूरतमंद लोगों में बांटे हैं। उद्घाटन के दौरान रेड ब्रिगेड ट्रस्ट की सदस्य नग्मे इरम खान ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने भी ट्रस्ट की ओर से की गई पहल की सराहना करते हुए नारी सशक्तीकरण की दिशा में सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। जरूरत है तो उन्हें उचित मंच और प्रोत्साहन देते रहने की।
जरूरतमंद महिलाओं को उपलब्ध कराएंगे पैड: पैड बैंक संचालिका पूजा गुप्ता का कहना है कि इस बैंक के माध्यम से जिले भर में ऐसी जरूरतमंद महिलाओं, युवतियों तक सेनेटरी पैड नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। इसके लिए ट्रस्ट की ओर से हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 9336617112 जारी किया गया ताकि पढ़ी लिखी महिलाएं और युवतियों टेलीफोनिक माध्यम से सेनेटरी पैड की मांग कर सकें। नग्मे इरम खान ने कहा कि ये कदम उनकी साफ-सफाई के लिए है. अलग अलग क्षेत्रों में सक्रिय जागरुक महिलाओं ने मिलकर इस पैड बैंक की शुरुआत की है। इस बैंक से ग़रीब और ज़रूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड मुफ़्त में दिए जाएंगे यहां से लड़कियों को फ्री में नैपकिन दिया जाएगा। आशा ट्रस्ट के वल्लभाचार्य पांडे ने बताया कि इस तरह का दस और पैड बैंक वाराणसी जिले में और खोला जाएगा। हमारी कोशिश हैं कि आसपास के अन्य जिलों में भी इसी तरह का पैड बैंक खोला जाएगा। सामान्य परिवारो के लड़कियों, महिलाओं व बच्चियों को 5 रुपये में चार नैपकिन दिए जाएंगे। कार्यक्रम में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल, नग्मे इरम खान, पूजा गुप्ता, प्रियंका भारती, प्रिया राय, राजकुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद थे सभी ने पूजा गुप्ता और राजकुमार गुप्ता के शादी की सालगिरह की बधाई और शुभकामनाएं भी दिया।
भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्ती
नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग में 4166 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका बचा है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 7 जुलाई 2020 तक ही अप्लाई किया जा सकता है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों को आज ही इसके लिए आवेदन करना होगा।
इस भर्ती के तहत हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं डाक विभाग (India Post) में नौकरी से जुड़ी अहम जानकारियां।
कहां कितनी वैकेंसी?
हरियाणा – 608 पदों पर वैकेंसी
मध्य प्रदेश- 2,834 पदों पर वैकेंसी
उत्तराखंड – 724 पदों पर वैकेंसी
तीनों राज्यों में कुल वैकेंसी- 4,166
भारतीय डाक विभाग के तहत हरियाणा पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की 608 भर्तियां निकाली गई हैं। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 7 जुलाई 2020 है।
इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा, जो 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। वहीं, आयु सीमा की बात करें तो आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
भारतीय डाक विभाग के मध्य प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। डाक विभाग में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 2834 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक के पद भरे जाएंगे।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 7 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
उत्तराखंड पोस्टल सर्कल ने 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के तहत बीपीएम/एबीपीएम/ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर 724 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही 10वीं कक्षा में उसका एक स्थानीय और अंग्रेजी भाषा में भी पास होना अनिवार्य है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु की गणना 8 जून 2020 के आधार पर की जाएगी। जीडीएस बीपीएम के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपये से 14,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। जबकि जीडीएस एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
सपने और भविष्य के लिए निवेश करें
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है। सरकार के द्वारा संचालित इस कंपनी की पॉलिसी में निवेश पर ग्राहकों को कई फायदे दिए जाते हैं। बढ़ती महंगाई के इस दौर में हम सभी के लिए यह जरूरी है कि अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई का कुछ हिस्सा कैसे भी करके हम बचत कर किसी पॉलिसी में निवेश में करें। हर किसी का सपना होता है कि उनके बच्चों का भविष्य अच्छा हो। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की भी ऐसी ही एक स्कीम है, जो बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। हम बात कर रहे हैं एलआईसी की ‘न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान’ की।
आइए जानते हैं इस पॉलिसी की खास बातें…
इस पॉलिसी की खास बातें
(1) इस बीमा को लेने की न्यूनतम आयु 0 वर्ष है
(2) बीमा लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष
(3) न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपए
(4) अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं
(5) प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर- ऑप्शन उपलब्ध
मनी बैक इंस्टॉलमेंट– पॉलिसीधारक को 18, 20 और 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मिलेगा।
मैच्युरिटी बेनिफिट- पॉलिसी मैच्योरिटी के समय (बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु नहीं होने पर) पॉलिसीधारक को बीमा राशि का बचा हुआ 40 फीसदी बोनस के साथ मिलेगा।
डेथ बेनिफिट- पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है। डेथ बेनिफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं होगा।
एम्स में मृत महिलाओं के शव बदले
कविता गर्ग
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एम्स ट्रामा सेंटर में कोरोना संक्रमित 2 महिलाओं की मौत के बाद उनके डेड बॉडी को लापरवाही के चलते अलग- अलग परिवारों को दे दिया गया। एक महिला मुस्लिम समुदाय की थी और उसके शव को हिंदू समुदाय के परिजनों को दे दिया गया। वहीं, हिंदू परिवार ने मुस्लिम महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इतनी बड़ी लापरवाही की शिकायत मृतक महिला के परिवार की तरफ से दिल्ली पुलिस में की गई है। वहीं, एम्स प्रशासन इस गलती को मानते हुए अपने सिस्टम को सुधारने की बात कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मृत मुस्लिम महिला का नाम अंजुमन है। वह महिला बरेली की रहने वाली थी। 4 जुलाई को अंजुमन को उसके परिजनों ने एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि अंजुमन कोरोना से संक्रमित है। इसके बाद इलाज के दौरान 6 जुलाई को रात 11:00 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की तरफ से परिजनों को इस बात की सूचना देर रात 2:00 दी गई। मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में मातम पसर गया।
कब्रिस्तान में शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे
परिवार दिल्ली के एक कब्रिस्तान में शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे। एम्स ट्रामा सेंटर से जब डेड बॉडी पहुंची और परिजनों ने जब चेहरा देखा तो उन्हें पता लगा कि शव को बदल कर दूसरी महिला की लाश दे दी गई है। परिजनों ने अब अस्पताल प्रशासन से इस बात की जानकारी दी है। अस्पताल प्रशासन द्वारा जांच में यह पता लगा कि मुस्लिम परिवार की अंजुमन के शव को किसी हिंदू परिवार को लापरवाही के तहत दे दिया गया है। खास बात यह है कि हिंदू परिवार उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था।
अंजुमन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है
मतका के भाई शरीफ खान का कहना है कि अंजुमन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 6 महीने पहले महिला के सोहर का भी इंतकाल हो गया है। तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। अस्पताल की इस लापरवाही के बाद इन मासूम बच्चों को अपनी अम्मी का आखरी वक्त पर चेहरा भी देखने को नसीब नहीं हुआ। इन मासूम के आंखों में जो गम के आंसू है इसके लिए सरासर एम्स प्रशासन जिम्मेदार है।
एम्स प्रशासन द्वारा पूरी लापरवाही का जिक्र है
इस बड़ी लापरवाही को लेकर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि जब इस बात को लेकर उन लोगों ने एम्स प्रशासन से बात करनी चाही तो वहां के सुरक्षा गार्ड और बाउंसर द्वारा उन्हें धमकाया गया। ऐसे में परेशान परिवार ने वहीं की पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी है, जिसमें एम्स प्रशासन द्वारा पूरी लापरवाही का जिक्र है। जब एम्स प्रशासन के लोगों से बात की गई तो उन्होंने इस पर सफाई देना शुरू कर दिया. और इसे महज एक सिस्टम की गलती मानकर इसे सुधारने की बात कही।
बिहार में ठनका गिरने से 20 की मौत
पटना। मंगलवार को आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कोशी और पूर्वी बिहार के कई जिलों के लोग भी शामिल हैं। 8 लोग झुलस भी गए। सहरसा और मध्यपाड़ा के दो-दो जबकि भागलपुर, जमुई, मुंगेर और बांका के एक युवक की जान चली गई। बेगूसराय जिले में भी वज्रपात से मां-बेटी समेत 7 लोगों की मौत हो गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वज्रपात से 7 लोगों की हुई मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही सीएम ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। वज्रपात से बेगूसराय में तीन तथा भागलपुर, मुंगेर, कैमूर और जमुई में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। सीएम ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
वेंडरों को छोटा कर्ज देगा नगर-निगम
गांधी फाउंडेशन और ट्रस्ट की होगी जाचं
अकाशुं उपाध्याय
नई दिल्ली। राजीव गांधी फाउंडेशन में फंडिंग को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। गृह मंत्रालय की ओर से एक कमेटी बनाई गई है, जो कि इन फाउंडेशन की फंडिंग, इनके द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच करेगी। इस कमेटी की अगुवाई प्रवर्तन निदेशालय के स्पेशल डायरेक्टर करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से बुधवार को इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई। ट्वीट में कहा गया, ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करेगी।
इस जांच में PMLA एक्ट, इनकम टैक्स एक्ट, FCRA एक्ट के नियमों के उल्लंघन की जांच की जाएगी। कमेटी की अगुवाई ईडी के स्पेशल डायरेक्टर करेंगे। दरअसल, भारत और चीन के बीच जारी विवाद के बीच जब कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला शुरू किया गया तो भारतीय जनता पार्टी ने उल्टा कांग्रेस को घेर लिया। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से आरोप लगाया गया कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग मिलती थी। इसके अलावा देश के लिए जो प्रधानमंत्री राहत कोष बनाया गया था, उससे भी यूपीए सरकार ने पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया था। बीजेपी का आरोप था कि 2005-08 तक PMNRF की ओर से राजीव गांधी फाउंडेशन को ये राशि मिली थी।
हालांकि, जवाब में कांग्रेस ने इन सभी आरोपों को नकार दिया था और कहा था कि राजीव गांधी फाउंडेशन देश का फाउंडेशन है और इसका काम सेवा के लिए किया जाता है। कांग्रेस ने कहा था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को साल 2005-06 में PMNRF से 20 लाख रुपये की मामूली धनराशि मिली थी, जिसका इस्तेमाल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में राहत कार्यों में खर्च किया गया था।
मजदूरों पर चढ़ा कंटेनर, 5 की मौत 3 गंभीर
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को बेकाबू कंटेनर ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सिकंदरा गुरूद्वारे के निकट बाजार में रात करीब डेढ़ बजे यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क किनारे मजदूर गहरी नींद में थे कि इस बीच तेज रफ्तार कंटेनर की स्टीयरिंग फेल हो गई और चालक का नियंत्रण कंटेनर से छूट गया। बेकाबू कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ गया और साे रहे मजदूरों को रौंद दिया। उन्होने बताया कि इस हादसे में पांच श्रमिकों की मौत हो गई जबकि कम से कम तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। कंटेनर के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
फरीदाबाद में देखा गया विकास दुबे
कानपुर। कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों को कत्ल करने का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को मंगलवार को दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक होटल में देखा गया। लेकिन जब पुलिस वहां छापा मारने पहुंची तो वह वहां से निकल चुका था। इसके बाद गुरुग्राम में भी हाइअलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि वह दिल्ली-एनसीआर में ही कहीं छिपा हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने फरीदाबाद से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शख्स के नाम अंकुर और प्रभात हैं. ये दोनों विकास दुबे के साथी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से चार पिस्टल भी बरामद की है।
अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए
अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए सरस्वती उपाध्याय हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...