ब्राजील/ वाशिंगटन डीसी। दुनिया भर में कोरोना के अब तक एक करोड़ सात लाख 56 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल 5.17 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही अब तक 5,912,138 मरीज ठीक भी हुए हैं।
इधर, अमेरिका में बाजार खुलने के बाद हालात फिर खराब हुए हैं। देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं हुआ तो अमेरिका में एक दिन के भीतर एक लाख मामले भी सामने आ सकते हैं। बता दें कि अमेरिका और ब्राजील इस वक्त दुनिया में संक्रमण के सबसे बड़े केंद्र हैं। फौसी ने कहा हर दिन करीब 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, मुझे कोई हैरानी नहीं होगी यदि एक दिन में एक लाख मामले सामने आने लगें। उन्होंने यह बयान सीनेट में स्कूल और कार्यस्थलों को दोबारा खोलने पर हुई सुनवाई के दौरान दिया। कुछ राज्यों में दोबारा मामले बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यदि सटीक पूर्वानुमान नहीं लगाया गया तो यह ‘बेहद भयावह’ होगा और इसलिए मैं काफी चिंतित भी हूं।’ उधर, ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 33,846 मामले सामने आए हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14.08 लाख के पार हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 1,280 लोगों की मौत के साथ ही यहां कुल मृतक संख्या 59 हजार के हो गई है। ब्राजील दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर है।