सोमवार, 29 जून 2020

सैनिटाइजर ने ली 3 की जान, अन्य गंभीर

हाल ही में अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों से अपील की थी कि वे मैक्सिको की कंपनी Eskbiochem SA के बनाए सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करें


डी.नंदनी


मैक्सिको। कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है। इससे बचाव का तरीका है लगातार हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना। लेकिन हाल ही में एक घटना सामने आई है कि हैंड सैनिटाइजर ने लोगों की जान ही ले ली। यह घटना है मेक्सिको की, जहां हैंड सैनिटाइजर पीने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स की आंखों की रोशनी चली गई। न्यू मेक्सिको के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हैंड सैनिटाइजर पीने की घटना के बाद तीन अन्य लोग गंभीर स्थिति में हैं। ऐसा समझा जाता है कि सभी सातों लोगों ने जो हैंड सैनिटाइजर पिया था, उसमें मेथनॉल था।


मेक्सिको के हेल्थ सेक्रेटरी केथी कुंकेल ने कहा कि अगर आपको लगता है कि आपने मेथनॉल वाला हैंड सैनिटाइजर पी लिया है तो मेडिकल हेल्प लें। ऐसा समझा जाता है कि कुछ लोगों ने शराब के विकल्प के तौर पर सैनिटाइजर पिया था। केथी कुंकेल ने कहा कि मेथनॉल पीने वाले लोगों को बचाने के लिए दवा मौजूद है। लेकिन लोग जितनी जल्दी हॉस्पिटल आएंगे, रिकवरी के मौके उतने अधिक होंगे। बता दें कि मेथनॉल की अधिक मात्रा के संपर्क में आने से मिचली, सिर दर्द, वोमिटिंग, साफ दिखाई नहीं देने, कोमा में जाने या नर्वस सिस्टम को स्थाई क्षति पहुंचने की समस्या और मौत भी हो सकती है।


कई जेलों में था सैनिटाइजर बैन


कोरोना महामारी से पहले कई जेलों में सैनिटाइजर का उपयोग बैन था। जेल में ये डर बना रहता था कि कैदी इसे पी जाएंगे या आग लगाने में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हाल ही में अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों से अपील की थी कि वे मैक्सिको की कंपनी Eskbiochem SA के बनाए सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करें। इस सैनिटाइजर में टॉक्सिक केमिकल बताया गया था। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, Eskbiochem SA सैनिटाइजर की जांच के दौरान पता चला कि स्किन के मेथनॉल सोखने पर नुकसान पहुंच सकता है। यह साफ नहीं हो पाया है कि मृत लोगों ने किस कंपनी के सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया था।


बिजली का बिल देख हैरान हुई तापसी

मनोज कुमार


मुंबई। तापसी पन्नू बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। ‘जुड़वा 2’, ‘मिशन मंगल’, ‘पिंक’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से तापसी ने हर दिल में जगह बना ली है। तापसी सोशल मीडिया पर बेबाकी से देश से जुड़े मुद्दों पर अपनी बातें रखती हैं। हालांकि इस बार का माजरा कुछ अलग है, क्योंकि इस बार तापसी पन्नू को अपना बिजली का बिल देखकर झटका लगा है। अपने घर के बिजली का बिल देखकर हैरान और परेशान हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा दी है। तापसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “लॉकडाउन को तीन महीने हो गए और मैं यही सोच रही हूं कि मैंने अपार्टमेंट में पिछले महीने ऐसा कौन-सा उपकरण इस्तेमाल करना शुरू किया है या लाई हूं जिससे मेरा बिजली बिल इतना बढ़कर आया है।” इसके साथ ही तापसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई को टैग करते हुए पूछा कि आप कितना चार्ज करते हैं।


गिलानी ने हुर्रियत कांफ्रेंस से दिया इस्तीफा

श्रीनगर। इस वक़्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है। जहां सीनियर हुर्रियत नेता सैयद अली गिलानी ने ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा दे दिया है। जारी ऑडियो संदेश में उन्होंने इसका ऐलान किया। सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि उन्होंने हुर्रियत से खुद को दूर कर लिया है।


सैयद अली शाह गिलानी ने कहा, “वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मैं ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देता हूं। मैंने हुर्रियत के सभी घटकों को फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। अपने ऑडियो संदेश में उन्होंने कहा है कि मौजूदा हालात में मैं आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस से इस्तीफा देता हूं। मैने हुर्रियत के सभी घटक दलों को भी अपने फैसले से अवगत करा दिया है।


90 साल के सैयद अली शाह गिलानी कई सालों से घर के भीतर नजरबंद हैं और पिछले कुछ महीनों से उनकी तबीयत बहुत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि पांच अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में लगातार बदल रहे राजनीतिक हालात के बीच यह अलगाववादी धड़े की सियासत का यह सबसे बड़ा घटनाक्रम है।


16487 की मौत, 50,49,048 संक्रमित

एकाउंट्स उपाध्याय


नई दिल्ली। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या साढ़ें पांच लाख के करीब पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 5 लाख 49 हजार 48 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 16,487 की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लाख 20 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 516 नए मामले सामने आए और 375 मौतें हुईं।


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,637,039), ब्राजील (1,345,254), रूस (634,437) में हैं। लेकिन भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं।


आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 2 लाख 10 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में 68 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है। यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


पूरे देश में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली। कोरोना की त्रासदी के चलते दुनियाभर के देश आर्थिक संकट में घिरे हैं। इस बीच राजस्व बढ़ाने के चक्कर में सरकारें तेल की कीमत लगातार बढ़ा रही हैं। जिसको लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। दरअसल, देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने जनता की कमर तोड़ दी है। जिसका विरोध देश के लगभग हर हिस्से में हो रहा है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में आज कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इस कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करने में जुटे हैं।


इसी कड़ी में आज दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे तभी दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है, कर्नाटक में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार साइकिल पर विरोध करने निकले जबकि पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने भी साइकिल चलाकर विरोध जताया।


विदेशी महिला से जन्मा राष्ट्रभक्त: प्रज्ञा

नई दिल्ली। भाजपा की फायरब्रांड नेता और भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बयान से फिर एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। इस बयान पर बवाल मचना तय है।









भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचीं साध्वी ने कांग्रेस द्वारा लगातार चीन के मामले को लेकर सरकार से किए जा रहे सवाल पर मीडिया से कहा कि विदेशी महिला के गर्भ से जन्मा कोई भी व्यक्ति राष्ट्र भक्त नहीं हो सकता। उन्होंने अपने बयान में चाणक्य का हवाला देते हुए कहा कि चाणक्य ने था कि इस भूमि का पुत्र ही देश की रक्षा कर सकता है। साध्वी ने अपने बयान से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर हमला किया।








अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर साध्वी प्रज्ञा यहीं नहीं रूकी। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी में न बोलने की सभ्यता है न संस्कार और न ही देश भक्ति है। मैं कहती हूं कि देश भक्ति आएगी भी कहां से, जब इसके नेता दो-दो देश की सदस्यता लेकर रहेंगे।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ते हुए साध्वी ने कहाकि मोदी के नेतृत्व में चीन से निपटने के लिए देश तैयार है। केंद्र की मजबूत सरकार चीन को पूरी ताकत से जवाब देगी। भारत की एक इंच जमीन पर भी चीन कब्जा नहीं कर पाएगा।


महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज । आज सिविल लाइन स्थित सुभाष चौराहे पर युवा कांग्रेसियों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर प्रयागराज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी जी के नेतृत्व में बढ़े हुए डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया।


नरेंद्र मोदी पेट्रोलियम मंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए गए पूरे सुभाष चौराहा हो पुलिस द्वारा घेरा गया था। जिला प्रशासन के सामने जमकर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन करने वालों में गंगा पार युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जीशान अहमद जिला उपाध्यक्ष फारुख कमर फूलपुर विधानसभा अध्यक्ष करण त्रिपाठी जिला महासचिव मोनू यादव शिवराम यादव शमशाद अली मुलायम वर्मा अभिषेक हरिजन आरिफ बाबा आदि सैकड़ों युवा कांग्रेसी मौजूद रहे।


विराट-धोनी की कप्तानी में बड़ा अंतर


नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में अलग-अलग टीमों को मिलाकर अलग कप्तानों के अंडर खेल चुके हैं। और पार्थिव ने बहुत ही नजदीकी से इन कप्तानों की शैली को देखा है। फिर चाहे यह एमएस धोनी रहे हों, रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली। अब विराट कोहली ने इन तीनों ही कप्तानों की शैली के अंतर को बयां किया है। पार्थिव ने विराट के बारे में कहा है कि कोहली की खासियत यह है कि वह प्रत्येक खिलाड़ी को ऊर्जावान बनाए रखते हैं, जबकि एमएस धोनी और रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम को एकदम शांत रखते हैं। जब ये दोनों इर्द-गिर्द रहते हैं, तो ड्रेसिंग रूम पूरी तरह तनावमुक्त रहता है।








पूर्व विकेटकीपर ने आकाश चोपड़ा के यू-ट्यूब शो पर इन तीनों कप्तानों की शैलियों के अंतर को बयां किया। पटेल ने कहा कि कोहली की कप्तानी की शैली एकदम अलग है। वह हर बार सही होने की कोशिश करते हैं। वह आगे रहकर टीम की अगुवाई करना पसंद करते हैं और आक्रामक बने रहते हैं। यह ऐसी शैली है, जो पूरी तरह उन्हें भाती या या उनके अनुकूल है।


वहीं एमएस के बारे में पार्थिव ने कहा कि वह जानत हैं कि खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकलवाना है। मैं सोचता हूं कि एमएस किसी खिलाड़ी की क्षमता के बारे में पूर्ण रूप से जानते हैं। और उन्हें यह भी पता है कि इस क्षमता को कैसे प्रदर्शन में तब्दील करना है। एमएस खिलाड़ियों की उनकी खुद की शैली में खेलने की इजाजत देते हैं और उन्हें खुद की बात कहने का स्पेस भी देते हैं।


रोहित के बारे में बात करते हुए पटेल ने कहा कि रोहित योजनाएं बहुत अच्छी बनाते हैं। वह इस पर काम करते हैं कि उस जानकारी का बेहतर इस्तेमाल कैसे करना है, जो उन्हें प्राप्त हुई है। और किस खिलाड़ी को किस भूमिका में रखना है। पार्थिव ने कहा कि अगर आप साल 2014 से अब तक उनके करियर पर नजर डालोगे, तो पाओगे कि हालिया सालों में रोहित ने बहुत ज्यादा सुधार किया है। मैन मैनेजमेंट में एमएस और रोहित दोनों ही बहुत ही शानदार हैं।







अमेरिका में मृत्यु-दर में आई कमी

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस महामारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अमेरिका में कोरोना कोहराम बनकर टूट रहा है। देश में कोरोना वायरस से कभी सबसे अधिक प्रभावित रहे न्यूयॉर्क राज्य में शनिवार को इस घातक वायरस से महज पांच लोगों की मौत हुई। राज्य में 15 मार्च के बाद से एक दिन में मरने वाले लोगों की यह सबसे कम संख्या है। शनिवार से एक दिन पहले 13 लोगों की मौत हुई थी। अप्रैल में वैश्विक महामारी के चरम पर पहुंचने के दौरान, कोरोना वायरस से एक दिन में करीब 800 लोगों की मौत हो रही थी। गवर्नर एंड्रियू क्यूमो ने एनबीसी के मीट द प्रेस के साथ एक साक्षात्कार में कहा, हम अब ठीक दूसरी तरफ हैं।


राज्य के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से हुई मौत के मामले में न्यूयॉर्क अब भी देश में सबसे ऊपर है जहां अब तक कुल 25,000 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इन आंकड़ों में वे लोग शामिल नहीं हैं जिनके इस बीमारी से मारे जाने की आशंका है। इस बीच, 900 से कम मरीजों को कोविड-19 के चलते शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि अप्रैल में यह संख्या 18,000 से अधिक थी। गवर्नर ने आगाह किया कि अगर न्यूयॉर्कवासी लापरवाही बरतेंगे और सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने संबंधी नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यह संख्या फिर से बढ़ सकती है।


सीएम ऑफिस के सामने खुद को लगाई आग

रायपुर। राजधानी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है सीएम भूपेश बघेल के निवास स्थल के सामने एक युवक ने खुद को आग के हवाले किया बता देकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक को मेकाहारा मे भर्ती करवाया गया है। दरअसल जानकारी के मुताबिक युवक बेरोजगारी से परेशान था। अनुसार युवक का नाम हरदेव है जो कि बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा था। मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस पहुंचा था युवक 70 प्रतिशत जल चूका है। उसे बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।


प्लाज्मा बैंक शुरू करने की कवायद

अनिल कपूर


नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की कवायत शुरू हो गई है। बता दें कि यह घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक को शुरू करने का फैसला लिया है। यह आने वाले दो दिनों में शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों से मेरा निवेदन है कि वे प्लाज्मा को जरूर डोनेट करें।


बता दें कि दिल्ली में 2889 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 83 हजार को पार कर गई है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 2889 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 83,077 हो गई है। इनमें से 52,607 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित हो चुके हैं। वहीं 27,847 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। इसके अलावा तीन दिनों में दिल्ली में 141 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ गए है। बीते 26 जून से कंटेनमेंट जोन को नए सिरे से परिसीमन हो रहा है। बड़े-बड़े कंटेनमेंट जोन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है। जिससे वहां बेहतर निगरानी के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग में आसानी हो।


हरियाणा भाजपा विधायक हुए संक्रमित

राणा ओबरॉय


थानेसर। हरियाणा की थानेसर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वो दो दिन पहले ही गुरुग्राम के मेदांता द मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल हुए थे, कोरोना संक्रमण के लक्षणों को देखते हुए उन्हे आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है।


रविवार को बीजेपी विधायक विधायक सुभाष सुधा की कोरोना रिपॉर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद उनका ईलाज शुरु किया गया है। उनका ईलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले उन्होने कुरुक्षेत्र में वो एक निजी अस्पताल में दाखिल हुए थे। जहां से उन्हे राहत नहीं मिली तो उन्होंने मेदांता में इलाज करवाने के लिए पहुंचे थे।


वहीं एक बड़ी लापरवाही की बात भी सामने आ रही है। विधायक सुभाष सुधा 21 जून को ही ब्रह्मसरोवर पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे और ब्रह्मसरोवर में डुबकी लगाई थी, इस दौरान काफी संख्या में साधु संत और अफसर भी मौजूद थे। वो 22 जून को तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में दाखिल भी हुए थे।


'वंदे भारत मिशन’ लाखों स्वदेश लौटे

नई दिल्ली। ‘वंदे भारत मिशन’ में अब तक डेढ़ लाख से अधिक भारतीय स्वदेश वापस आ चुके हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पुरी ने लिखा “वंदे भारत मिशन की उड़ानों में डेढ़ लाख से अधिक लोग वापस आये हैं और 55 हजार से अधिक लोग देश से बाहर गये हैं।”


उन्होंने बताया कि रविवार को इस मिशन के तहत 4,784 लोग भारत लौटे। मिशन की शुरुआत कोविड-19 के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए की गई थी। इसमें विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों की मदद से विशेष उड़ानों से भारतीय नागरिकों को लाया जा रहा है। वंदे भारत मिशन का चौथा चरण भी इस सप्ताह शुरू होना है। पुरी ने बताया कि चौथे चरण के बाद विदेशों से आने वाले भारतीयों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।


महामारी की वजह से हुआ नुकसान'

  
 
 



नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। प्राइवेट सेक्टर भी लॉकडाउन के प्रभाव से अछूत नहीं रहा, जिस वजह से देश में लाखों लोगों का रोजगार छिन गया। अब दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने बेरोजगारों को एक राहत भरी खबर दी है। जिसके तहत कंपनी ने बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार देने का फैसला किया है। ये भर्तियां देश के अलग-अलग शहरों में जल्द की जाएंगी।


वर्क फ्रॉम होम की सुविधा अमेजन इंडिया के मुताबिक भारत समेत अन्य देशों में अगले कुछ महीनों में कई त्योहार और छुट्टियां पड़ेंगी। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि साइट पर कस्टमर ट्रैफिक तेजी से बढ़ेगा।
ग्राहकों को बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा मिले, इसके लिए 20 हजार अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। ये नियुक्तियां कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट में होंगी यानी की अमेजन इंडिया के कॉल सेंटर में। अमेजन के मुताबिक उन्होंने वर्चुअल कस्टमर सर्विस प्रोग्राम के तहत भर्ती करने की योजना बनाई है, जिस वजह से कोरोना महामारी के चलते कर्मचारी घर बैठे (Work From Home) काम कर सकते हैं।


इन शहरों में होंगी भर्तियां ये भर्तियां इंदौर, भोपाल, नोएडा, कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, पुणे, कोयम्बटूर, चंडीगढ़, मैंगलुरु और लखनऊ में होंगी। कंपनी के मुताबिक कर्मचारियों को ग्राहकों की शॉपिंग में मदद करनी होगी। जिसके तहत उन्हें मेल, सोशल मीडिया, चैट और फोन के जरिए संवाद करना होगा। जिस वजह से इन पोस्ट की योग्यता 12वीं पास ही रखी गई है। वहीं जो उम्मीदवार इन पोस्ट के लिए अप्लाई करेंगे, उन्हें इंग्लिश, हिंदी, तमिल, कन्नड़ या तेलुगू में से एक भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।


क्या रहेगा भविष्य? अमेजन अधिकारियों के मुताबिक अगर अस्थायी पोस्ट पर नियुक्त कोई कर्मचारी अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उसे स्थायी कर दिया जाएगा, लेकिन ये फैसला साल के अंत में होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी का मकसद मौजूदा हालात को देखते हुए उम्मीदवारों को जॉब सिक्योरिटी देना है। इसके साथ ही लॉकडाउन में बेरोजगार हुए युवाओं को भी इन भर्तियों से लाभ मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 2025 तक टेक्नोलॉजी, इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत कई चीजों में निवेश करेगी। जिससे 10 लाख नई नौकरियां मिलेंगी।





'चारधाम-यात्रा' प्रारंभ करने की तैयारी

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना वायरस थमनें का नाम नहीं ले रहा है। इस महामारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं केंद्र सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने को तैयार हो गई है। राज्य के भीतर एक जिले से दूसरे जिले में लोगों को चारधाम के दर्शन की सीमित संख्या में अनुमति ही दी जाएगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि अभी राज्य के भीतर के लोगों को ही मंजूरी दी जा रही है। इसके लिए लोगों को सम्बन्धित धाम के जिला प्रशासन से मंजूरी लेनी होगी। सोमवार तक तीनों जिला प्रशासन वेबसाइट जारी कर देगा। स्थानीय प्रशासन से यात्रा पास जारी होने के बाद ही लोग यात्रा कर सकेंगे। अभी तक धामों से जुड़े जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के भीतर के ही स्थानीय लोगों को ही मंजूरी दी गई थी। बदरीनाथ धाम में तो पूरे जिले को भी मंजूरी नहीं थी। 


कंटेनमेंट जोन के लोगों को नहीं होगी मंजूरी :
अभी राज्य के कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्र के लोगों को धामों में दर्शन की अनुमति नहीं होगी। राज्य के लोगों को अपने स्थानीय निवासी का प्रमाण के रूप में आईडी दिखानी होगी। क्वारंटाइन किए गए लोगों को भी धाम में जाने की मंजूरी नहीं होगी। राज्य से बाहर के लोगों को किसी भी तरह की मंजूरी नहीं मिलेगी।


सीमित संख्या में प्रवेश :
चारधाम में लोगों को बेहद सीमित संख्या में प्रवेश दिया जाएगा। बदरीनाथ धाम में 1200, केदारनाथ 800, गंगोत्री 600, यमुनोत्री में 400 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। अभी भी जिलों के भीतर स्थानीय लोगों के दर्शन करने की संख्या बहुत कम रही है। नौ जून से अभी केदारनाथ धाम पहुंचने वालों की संख्या 57, बदरीनाथ धाम में 213 लोग ही दर्शन को पहुंचे जबकि गंगोत्री व यमनोत्री तो कोई पहुंचा ही नहीं। अभी यात्रा को सिर्फ राज्य के भीतर के लोगों के लिए ही शुरू किया जा रहा है। तीर्थ पुरोहितों में भी एक वर्ग यात्रा संचालन को तैयार है। अभी बेहद सीमित संख्या में लोगों को अनुमति दी जा रही है। उस संख्या के अनुरूप तैयारियां पूरी हैं। सोमवार को इसकी गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।


महंगाई के विरुद्ध अभियान में जन आह्वान

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संकट के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाने के सरकार के फैसले को जनता के साथ अन्याय बताते हुए लोगो से इसके विरुद्ध शुरू किये गये अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है।


राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा “आइए ईंधन दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ आयोजित अभियान से जुड़ें।” इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस का इस बढ़ोतरी के खिलाफ जारी अभियान का एक घंटे चार मिनट का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पार्टी ने कहा है कि निष्ठुर केंद्र सरकार ने लोगो को उनके हालात पर छोड़ दिया है और लोगो के घावों पर मरहम लगाने की बजाय नमक छिड़क रही है। गौरतलब है कि पार्टी ने आज दिल्ली तथा प्रदेशो की राजधानी में ”स्पीक अप अगेंस्ट फ्यूल हाइक कैंपेन” का आयोजन कर सरकार से पेट्रोल और डीजल की बढ़ी दरे वापस लेने का आग्रह किया है।


सीए इंस्टीट्यूट के लिए जमीन की घोषणा

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के वित्तीय प्रबंधन को मजबूत बनाने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से किया सहयोग का आव्हान


आईसीएआई की रायपुर शाखा को नया रायपुर में सीए की कोचिंग और इंस्टीट्यूट के कार्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा


छत्तीसगढ़ में नए उद्योगों की संभावनाओं और औद्योगिक नीति में रियायतों की दी जानकारी


बिलासपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया से जुड़े देशभर के सीए से ग्राम पंचायतों और नगरीय प्रशासन के काम काज में कसावट और वित्तीय प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए सहयोग का आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बहुत सी वनोपज हैं जिनकी पैदावार देश के अन्य हिस्सों में नहीं होती है। वर्तमान में इन वनोपजों के संग्रहण के बाद इनका प्रसंस्करण छतीसगढ़ के बाहर होता है। यदि इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया इनके प्रसंकरण के लिए निवेश छत्तीसगढ़ में लाने की पहल करते हैं तो इससे प्रदेश के उत्पादकों और संग्राहकों को लाभ मिलेगा और इनका निर्यात अन्य हिस्सों में करने से वहां की आवश्यकता की पूर्ति भी होगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया द्वारा ‘रिसर्जेट छत्तीसगढ़‘ विषय पर आयोजित वेबिनार में देशभर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सम्बोधित किया। उन्होंने सभी को आगामी एक जुलाई को सीए दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर आईसीएआई की रायपुर शाखा को नया रायपुर में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए सीए की कोचिंग इंस्टीट्यूट और कार्यालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर वेबीनार की ई-स्मारिका का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आईसीएआई द्वारा छत्तीसगढ़ के एक हजार उद्यमियों को निर्यात के लिए तैयार करने में सहयोग के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए इसके लिए सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ के हर गांव में गौठान और चारागाह विकसित किए जा रहे हैं। इनमें एक एकड भूमि महिला स्व सहायता समूहों की आर्थिक और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आरक्षित की गई है। आईसीएआई उद्योगपतियों और महिला समूहों से टाईअप कर वहां अपनी आवश्यकतानुसार निर्धारित गुणवत्ता की सामग्रियां तैयार कराकर उन्हें अपने ब्रांड में बेच सकते हैं। इस काम के लिए महिला समूहों को लाभांश का हिस्सा देकर उन्हें आमदनी का जरिया उपलब्ध कराने में मदद कर सकते हैं।
श्री बधेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण है। यहां कुशल और अकुशल श्रमिक, भूमि, जल और विद्युत उपलब्ध है। राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कोलकता, सूरत और मुम्बई के बाद रायपुर में बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क बनाया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, लघुवनोपज संग्रहण, मनरेगा सहित कोविड नियंत्रण तथा लॉकडाउन में कृषि और उद्योगो तथा व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल हमारा यह अनुभव रहा है कि किसान, वनवासियों की जेब में पैसा डालने से छत्तीसगढ़ वैश्विक मंदी से अछूता रहा है। इस साल भी हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को 5750 करोड़ रूपए की राशि दे रहे है। इसी प्रकार सर्वाधिक कीमत में तेन्दूपत्ता की खरीदी कर रहे है। इसके साथ ही राज्य में 31 लघुवनोपजों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। इसका असर बाजार में देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में 3 हजार ट्रेक्टर बिके, कंपनियां मांग के अनुसार ट्रेक्टर की आपूर्ति नही कर पा रहीं है। आईसीएआई के राष्ट्रीय अघ्यक्ष श्री अतुल गुप्ता ने कहा कि उनका संगठन राज्य सरकार को हर सहयोग देने के लिए तैयार है। उन्होंने नगरीय निकार्यों में नए रेवेन्यू जनरेट करने में सहयोग करने, पंचायतों के मेनेजमेंट, स्नातक के बाद छात्रों को सीए के मार्गदर्शन में तीन साल गहन प्रशिक्षण जैसे कार्य संचालित करने में राज्य सरकार के साथ सहयोग का प्रस्ताव दिया।  इस वेबीनार में देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स शामिल हुए। उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ और लघु वनोपज संघ के एमडी श्री संजय शुक्ला, आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल गुप्ता और पब्लिक व गवर्नमेंट फाइनेंसियल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष श्री धीरज खंडेलवाल सहित अनेक पदाधिकारी इस कार्यक्रम में जुड़े। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की रायपुर शाखा के अध्यक्ष सीए श्री किशोर बरड़िया और सचिव श्री रवि ग्वालानी मुख्यमंत्री निवास में उपस्थित थे। वेबिनार में छत्तीसगढ़ चेम्बर्स ऑफ कामर्स, कैट और उरला इंडस्ट्रिज एसोसिएशन के पदाधिकारी भी जुड़े।


आयुर्वेद से बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता

इस समय इम्यूनिटी बढ़ाने की बातें की जा रही हैं जिससे वायरस, फ्लू और आम सर्दी-खांसी से बचा जा सके। इम्यूनिटी के लिए आयुर्वेदिक पर लोग ज्यादा विश्वास करते हैं क्योंकि इम्यूनिटी बढ़ाने हर्ब्स कारगर हो सकती हैं। हमारे आसपास ऐसी कई औषधियां हैं जिनका आयुर्वेद में काफी इस्तेमाल किया जाता है।


ये न सिर्फ हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकती हैं बल्कि हमें एंटॉ ऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेट्री गुए भी प्रदान कर सकती हैं। इन्हीं में से एक ही तुलसी। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तुलसी को काफी फायदेमंद माना जाता है। तुलसी में कई तरह के गुण होते हैं। जो हमारे स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाती है।इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तुलसी का सेवन करने के तरीके कई हैं। साथ ही दूध (Milk) को भी इम्यूनिटी के एक प्रमुख पेय माना जाता है। दूध में कुछ चीजें मिलाकर इसका सेवन करने की भी सलाह दी जा रही है। तुलसी के फायदे कई हैं। साथ दूध भी आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। लेकिन क्या दूध और तुलसी का सेवन एक साथ किया जा सकता है। क्या इन दोनों का संयोजन हानिकारक हो सकता है? यहां जानें हर सवाल का जवाब…


रात को सोने से पहले एक गिलास दूध पीन के फायदे
दूध को किसी भी समय पीना सेहत के लिए काफी लाभदायक है. लेकिन अगर आप दूध को रात के समय पीते हैं तो यह न सिर्फ आपको एक अच्छी नींद दिला सकता है बल्कि कई स्वास्थ्य लाभ भी दे सकता है। अगर आप दूध में कुछ चीजें मिलाकर इसका सेवन करते हैं जैसे हल्दी, केसर आदि तो दूध की शक्ति और भी बढ़ सकती है। ऐसे में दूध का रोजाना रात को सेवन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। दूध आपकी हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है। दूध में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है।




तुलसी भी है कई गुणों से भरपूर
तुलसी ज्यादातर भारतीयों के घर में आसानी से मिल जाती है। तुलसी के बीज, पत्ते दोनों का औषधियों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए भी तुलसी का इस्तेमाल करने की बातें सामने आई हैं। तुलसी में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। इससे आपका दिल स्वस्थ रहता है। यह सांस से जुडी बीमारियों से लड़ने में भी मदद कर सकती है। तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इस समय दूध और तुलसी के सेवन के कई तरीके बताए जा रहे हैं। दोनों जरूर स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने में भी काफी योगदान दे सकते हैं। लेकिन क्या दोनों का सेवन एक साथ किया जा सकता है। तुलसी में मौजूद तीखेपन के कारण, इसे दूध के साथ लेने से बचना चाहिए। दूध के साथ तुलसी का सेवन स्वास्थ्य के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। दोनों प्रकृति में अलग है। तुलसी को दूध के साथ लेने पर शरीर में गड़बड़ हो सकती है। दूध के साथ तुलसी लेने से दूध एसिडिक हो सकता है। हालाकि ऐसा कोई अध्ययन अभी तक नहीं है।


दावाः चीनी तंबू में रहस्यमय आग थी ?

नई दिल्ली। क्या भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प की वजह चीनी तंबू में लगी रहस्यमय आग थी? केंद्रीय मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह ने ऐसा दावा किया है। वीके सिंह का कहना है कि अचानक लगी आग से भारतीय सैनिक भड़क उठे थे। उनके मुताबिक, यह कह पाना मुश्किल है कि चीनी सैनिकों ने तंबू में क्या रखा हुआ था जिससे वह आग लगी। हालांकि, वीके सिंह का यह दावा अबतक सामने आ रही बात से थोड़ा अलग है। अबतक कहा जा रहा था कि चीनी सैनिकों के पीछे न हटने की बात पर भारतीय सैनिकों ने तंबू उखाड़कर फेंका था।


अब वीके सिंह ने कहा कि 15 जून की रात जब कमांडिंग ऑफिसर संतोष बाबू पेट्रोल पॉइंट 14 पहुंचे तो पाया कि चीन ने वहां से तंबू नहीं हटाया था। वह तंबू यह देखने के लिए लगाया गया था कि भारतीय सेना पीछे गई या नहीं। फिर जब बातचीत में दोनों के पीछे जाने की बात हुई तो संतोष बाबू ने चीनी सैनिकों से उसे हटाने को कहा। वीके सिंह से मुताबिक, PLA जवान तंबू हटा रहे थे कि अचानक की उसमें आग लग गई। अबतक साफ नहीं है कि चीनियों ने तंबू में क्या रखा हुआ था। वीके सिंह कहते हैं कि इसके बाद ही सैनिकों के बीच पहले बहस हुई जो फिर हिंसक झड़प तक पहुंच गई।


पीपी 14 क्यों कब्जाना चाहता है चीन, वीके सिंह ने बताया
वीके सिंह ने एबीपी न्यूज से हुई बातचीत में कहा कि 1962 के बाद से ही पेट्रोल पॉइंट 14 (पीपी 14) हमारे पास है। अब भारत ने श्योक नदी के साथ-साथ रोड बनाई है जो दौलत बेग ओल्डी तक जाती है। पहले जो सामान 15 दिन में पहुंचता था वह इस सड़क की मदद से सिर्फ 2 दिन में पहुंच जाता है। वीके सिंह के मुताबिक, चीन की तरफ से उसे यह सड़क नहीं दिखती। इससे ही चीनी सेना में खलबली है। इस सड़क पर नजर बनी रहे इसके लिए उसने पीपी 14 पर दावा करना शुरू कर दिया, उसके सैनिकों ने आगे आने की कोशिश की जिन्हें भारतीय जवानों ने रोक दिया। वीके सिंह के मुताबिक, दोनों देशों के बीच जब बातचीत हुई तो यह हुआ कि स्थिति वैसी रहेगी जैसी 15 जून से पहले तक थी। यानी चीनी सेना को पीछे जाना था। यह भी तय हुआ था कि पीपी 14 पर, उसके पीछे 2 किलोमीटर तक और 5 किलोमीटर के दायरे में कितने-कितने सैनिक रह सकते हैं। लेकिन चीन ने इसका पालन नहीं किया।


17 मिनट में चार्ज होती है 'डिस्चार्ज बैटरी'

नई दिल्ली। शाओमी नई साल मार्च में अपनी सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश की थी। इस टेक्नॉलजी के इस्तेमाल से 4000mAh की पूरी तरह से डिस्चार्ज बैटरी सिर्फ 17 मिनट में चार्ज हो जाएगी। हालांकि इस टेक्नॉलजी का कमर्शल वर्जन कंपनी ने कभी लॉन्च नहीं किया। अब जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्द ही 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी लाने जा रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कंपनी किस फोन में सबसे इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करेगी।


Mi Mix 4 में मिल सकती है 100W चार्जिंग
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी Mi Mix 4 में 100W चार्जिंग का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।


गेमिंग स्मार्टफोन्स 100W चार्जिंग
चीन के जाने माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक क्वालकॉम नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 875 ला रहा है और आने वाले गेमिंग स्मार्टफोन्स में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा शाओमी की 100W चार्जिंग भी गेमिंग स्मार्टफोन्स में देखने को मिलेगी। शाओमी का कहना है कि 100 W सुपर चार्ज टर्बो टेक्नॉलजी 9 फोल्ड चार्ज प्रोटेक्शन और हाई-वोल्टेज चार्ज पंप के साथ आती है। कंपनी के मुताबिक, 9 फोल्ड प्रोटेक्शन में से 7 मदरबोर्ड के लिए हैं, जबकि 2 फोल्ड प्रोटेक्शन बैटरी के लिए हैं।



  • वीवो ला रहा 120W सुपरफास्ट चार्जिंग
    सुपरफास्ट चार्जिंग के मामले में शओमी को भी कड़ी टक्कर मिल सकती है। वीवो भी नई फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी डिवेलप करने की कोशिश कर रहा है। शाओमी से भी दो कदम आगे निकलते हुए वीवो 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी लाने की तैयारी कर रहा है। वीवो ने पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ‘सुपर फ्लैश चार्ज’ टेक्नॉलजी पेश की थी। वीवो की इस टेक्नॉलजी से सिर्फ 13 मिनट में आपका फोन फुल चार्ज हो जाएगा।


डीजीपी का ऐलान, डोडा आतंकी फ्री

राजू


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए का अभियान काफी तेज हो गया है। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत चुन-चुनकर आतंकियों का काम तमाम हो रहा है। कश्मीर घाटी में आतंक का गढ़ माने जाने वाले त्राल को आतंक मुक्त करने के बाद अब जम्मू के डोडा में बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जम्मू जोन के डोडा जिले को आतंक मुक्त होने का ऐलान किया है।


डीजीपी का ऐलान- डोडा आतंकी फ्री
डीजीपी दिलबाग सिंह ने डोडा में आतंकियों के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का ऐलान करते हुए कहा, ‘अनंतनाग के खुल चोहार इलाके में पुलिस और लोकल राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर किया गया। इनमें से एक लश्कर का जिला कमांडर था। मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर मसूद को भी ढेर कर दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू जोन का डोडा जिला आतंकियों से पूरी तरह मुक्त हो गया है।’


हिज्बुल कमांडर मसूद ढेर, आखिरी सक्रिय आतंकी’
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘मसूद के रूप में आखिरी सक्रिय आतंकवादी के मारे जाने के बाद अब डोडा जिला पूरी तरह आतंकवाद मुक्त हो गया है।’ पुलिस ने कहा कि मसूद दुष्कर्म के एक मामले में शामिल था और फरार था। बाद में उसे उसने हिज्बुल का दामन थाम लिया और कश्मीर को अपना एरिया ऑफ ऑपरेशन बनाया। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और दो पिस्टल बरामद किए गए।


अनंतनाग में कुल तीन आतंकी ढेर
अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर जिले के खुल चोहार में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। इनमें लश्कर के दो आतंकियों के साथ ही हिज्बुल कमांडर मसूद भी शामिल है।


त्राल से आतंकियों का सफाया
उधर श्रीनगर से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित त्राल में अब कोई आतंकी सक्रिय नहीं है। इस बात की पुष्टि खुद जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने हाल ही में एक मुठभेड़ के बाद की थी, जिसमें तीन आतंकी मार गिराए गए थे। पुलवामा के इस इलाके में हिज्बुल के पूर्व कमांडर बुरहान वानी, जाकिर मूसा और कई मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के घर हैं। साल 2016 में जहां सेना ने बुरहान को जुलाई महीने में मार गिराया था, वहीं इसी साल जाकिर मूसा जैसे आतंकियों का भी काम तमाम कर दिया गया।


शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...