शनिवार, 27 जून 2020

फैक्ट्री में गैस रिसाव 1 की मौत 3 गंभीर

कुरनूल। आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के नदयाला शहर में शनिवार को एक एग्रो फैक्ट्री की गैस पाइपलाइन से अमाेनिया गैस के रिसाव से फैक्ट्री के महाप्रबंधक की मौत हो गई और अन्य तीन कर्मचारी बीमार पड़ गए। पुलिस ने बताया कि महाप्रबंधक श्रीनिवास राव की अमोनिया गैस के चपेट में आने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के टेंकर में लगभग दो टन अमोनिया गैस को भंडारण किया गया था। पाइपलाइन में दरार आने से अचानक पाइपलाइन से गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस रिसाव को देखते हुए फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी घबराकर वहां से बाहर भाग गए। गैस रिसाव को बंद करने के लिए अग्निशमन के कर्मचारी कार्रवाई में जुट गए।


जिला कलेक्टर जी. वीरापनडियन, पुलिस अधीक्षक के. पक्कीराप्पा और अन्य अधिकारी ने मौके का मुआयना किया।  जिला कलेक्टर ने संवाददाताओं को कहा कि सांस के जरिए गैस शरीर के अंदर जाने से तीन कर्मचारी बीमार पड़ गए हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है। उन्हाेंने कहा कि गैस के रिसाव को बंद करने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं।


हाईस्कूल-इंटर का परिणाम घोषित किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटर का परिणाम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल और इंटर दोनों में ही बागपत बड़ौत के श्रीराम इंटर कलेज के छात्रों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल की टॉपर रिया आगे चलकर प्रोफेसर बनकर बच्चों में शिक्षा की अलख जगाना चाहती हैे, तो वहीं इंटर में टॉप रहने वाले अनुराग मलिक भविष्य में आईएएस बनने का सपना देख रहे हैं। हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन को 600 में से 580 अंक यानी 96़ 67 फीसद अंक मिले हैं। वहीं इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक को 500 में से 485 अंक यानी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।


हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन ने बताया, “वह प्रतिदिन 15-16 घंटे की पढ़ाई करती थीं।” उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और कालेज के शिक्षकों को दिया है। रिया जैन ने 600 में से 580 अंक प्राप्त किए हैं। वह अंग्रेजी विषय की प्रोफेसर बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से हर मुकाम को पाया जा सकता है। हाईस्कूल टॉप करने वाली रिया जैन के पिता भारत भूषण बागपत बड़ौत के पास हिलवाड़ी गांव के रहने वाले हैं। उनके चार बच्चे हैं। वह चुनरी और वेडिंग दुपट्टे बेचने का काम करते हैं। भारत भूषण ने बातचीत में कहा, “हमारी बच्ची ने बहुत मेहनत से पढ़ाई की है। 16-16 घंटे पढ़ाई की है। आज वह प्रदेश में पहला स्थान लाकर हमारा नाम रोशन किया है। यह हमारे लिए सबसे खुशी का पल है।” अनुराग मलिक ने कहा, “मैंने बहुत मन से पढ़ाई की थी। मैं आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं। मैंने नार्मल समय में 15 से 16 घंटे पढ़ाई की है। परीक्षा के समय मैंने करीब 18 घंटे पढ़ाई की है। गणित मेरी रुचि का विषय रहा है। सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों का है। अभी से सिविल सर्विस की तैयारी मे डट जाना है।” बागपत जिले के बड़ौत में रहने वाले अनुराग मलिक के पिता प्रमोद मलिक की इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की दुकान है। अनुराग दो भाई हैं। उनका कहना है कि लक्ष्य को साधने के लिए उन्होंने सालभर मेहनत की थी। उन्होंने कहा कि अगर अपने लक्ष्य को पाना है तो सिर्फ उसके अलावा कुछ नहीं फोकस किया जाता है। सफलता निश्चित ही मिलती है।


मनोज सिंह ठाकुर


प्रयागराज में परीक्षा का परिणाम किया जारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 99वें वर्षों के कार्यकाल में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब परीक्षा परिणामों की घोषणा प्रयागराज से बाहर की गयी। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2020 परीक्षा का परिणाम प्रयागराज के स्थान पर शनिवार को लखनऊ से जारी किया गया। परिणाम बोर्ड के सचिव के स्थान पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने घोषित किया।


वर्ष 1921 में इलाहाबाद में यूपी बोर्ड की स्थापना की गई थी जबकि 1923 में पहली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित करवाई थी। 99 साल के इतिहास में यह दूसरा अवसर होगा जबकि बोर्ड परीक्षा का परिणाम प्रयागराज की बजाय लखनऊ से जारी किया। इससे पहले प्रयागराज से ही नतीजे जारी होते रहे।


इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में 2007 में हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम लखनऊ से घोषित किया गया था। उस समय परिणाम घोषित होने से पहले ही उत्तीर्ण प्रतिशत लीक हो गया था, जिससे काफी हंगामा हुआ था। हालांकि इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रयागराज से ही जारी हुआ था।


अपनी स्थापना के बाद से बोर्ड ने तमाम उतार चढ़ाव देखे हैं और निरंतर छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती गई। पहले हाईस्कूल एवं इंटर का रिजल्ट अलग-अलग तारीखों में जारी होता रहा है। बोर्ड प्रशासन ने 2015 से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम एक साथ घोषित करना शुरू किया। पहले परिणाम जून में आते रहे लेकिन न्यायालय के एक आदेश के बाद रिजल्ट की तारीखें घटती रहीं। पहले मई फिर अप्रैल माह तक परिणाम घोषित हुआ। वर्ष 2019 का परिणाम बोर्ड ने 27 अप्रैल को घोषित किया था।


बोर्ड सूत्रों के अनुसार इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से छह मार्च के बीच आयोजित की गई थी। हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में पूरी की गयीं।


इस बार बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 51 लाख 30 हजार 481 परीक्षार्थी शामिल हुये जिसमें हाईस्कूल में 27 लाख 44 हजार 976 और इंटरमीडिएट में 23 लाख 85 हजार 505 परीक्षार्थी शामिल हुये। वर्ष 2020 बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा समय पर शुरू हुयी थी। देश में कोरोना संकट की वजह से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में बिलंब के कारण परिणाम 27 जून को घोषित किया गया।


बृजेश केसरवानी


मुठभेड़ में इंस्पेक्टर की जैकेट ने बचाया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। वारदात की प्लानिंग कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सभी बदमाश लाजपत नगर इलाके में लूट की योजना बना रहे थे। लेकिन बदमाश वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर कर उनको गिरफ्तार कर लिया। गनीमत रही की लाजपत नगर थाने के एसएचओ धर्मदेव ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, बदमाशों की गोली बुलेटप्रूफ जैकेट पर जा लगी, जिससे उनकी जान बच गई।


पुलिस ने इनके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, दो देसी कट्‌टे, नौ जिंदा राउंड कारतूस, सौलह मोबाइल, एक बाइक और स्कूटी जब्त की है। इस गैंग के पकड़े जाने से पुलिस ने सात मामले सुलझाने का दावा किया है। साउथ ईस्ट डिस्ट्रि​क्ट के एडिश्नल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम टीपू सुलतान, इस्माइल, शाकिर व छोटू हैं। ये सभी जामिया नगर और श्रीनिवास पुरी एरिया के रहने वाले हैं।


मोदी मिल में गिरी दीवार, मजदूर की मौत

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मोदी चीनी मिल परिसर में शुक्रवार को वैल्डिंग करते समय मजदूर के ऊपर दीवार गिर जाने से मलबे के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा भी किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिल प्रबंधन का कहना है कि मजदूर ठेकेदार के पास काम करता था। घटनास्थल पर मीडिया व एलआईयू को जाने से रोक दिया गया।


मुजफ्फरनगर के गांव सैरनगर निवासी आकिब (23 वर्ष) पुत्र लतीफ मोदी चीनी मिल में एक ठेकेदार के पास वैल्डिंग का काम करता था। शुक्रवार को आकिब मिल परिसर में दूसरे तल पर वैल्डिंग कर रहा था। इसी बीच ईटों का पिलर का हट गया और दीवार ढह गई। मलबे के नीचे आकिब दब गया। मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर मिल परिसर में हंगामा भी किया।


यशोदा में लगी 'एंटीबॉडीज' जांच मशीन

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मरीजों की देखभाल, इलाज और जांच आदि में हमेशा एक कदम आगे रहने वाले यशोदा अस्पताल की नेहरू नगर और संजय नगर में लगी प्रयोगशालाओं (laboratory) में  SARS CoV 2 IgG आर्किटेक्ट मशीन से परीक्षण शुरू हो गया है।  आर्किटेक्ट मशीन में CMIA विधि द्वारा किया जाएगा जिसके द्वारा जांच के परिणाम केवल आधे घंटे में आ जाते हैं। इस मशीन में केवल 3 मिलीलीटर रक्त का नमूना लेकर जांच की जाती है।


आपको बता दें कि आईजीजी एंटीबॉडीज लक्षणों की शुरुआत के कुछ दिनों से लेकर 2 सप्ताह तक प्रभावित व्यक्तियों में दिखाई देते हैं। यह एंटीबॉडी मरीजों की बेहतर होती प्रतिरक्षा स्थिति को पहचानने में मदद करेगा। इस मशीन द्वारा टेस्ट सेरोसर्वी कराने के लिए आपको डॉक्टर के पर्चे की जरूरत पड़ेगी और जांच की फीस ₹1200 निर्धारित की गई है।


SARS CoV 2 IgG Serosurvey जांच के फायदे



  • डॉ शुचि घई ने बताया कि यह जांच मुख्य रूप से उन मरीजों के लिए विशेषतः लाभदायक है जिनकी प्रतिरोधक शक्ति कम हो जैसे टीबी, SARI, COPD, डायलिसिस, कैंसर के मरीज। कोविड 19 संक्रमण के दौरान यह जांच उन लोगों के लिए बहुत जरूरी है जो लगातार लोगों के संपर्क में रहते हैं जैसे हमारे स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स, कन्टेनमेंट जोन के निवासी, सिक्योरिटी गार्ड्स, पुलिसकर्मी, इंडस्ट्रियल लेबर्स, ड्राइवर्स, दुकानदार आदि। ICMR गाइड लाइन्स के आधार पर यह जांच सभी सरकारी और निजी हॉस्पिटल के कर्मचारी, आफिस कर्मचारी, पब्लिक सेक्टर यूनिट के कर्मचारी को भी कराना चाहिए।


प्लास्टिक से बनी सड़क का उद्घाटन

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। नगर निगम दिन-प्रतिदिन पर्यावरण के प्रति जागरूक होता जा रहा है।  महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त डॉ दिनेश चंद्रा के संयुक्त प्रयासों से शहर की प्लास्टिक वेस्ट का सदुपयोग करने के लिए उससे सड़कें बनाने का जो प्रोजेक्ट शुरू किया गया है आज उसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत पाँचवी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ।


यह सड़क नगर निगम के वार्ड 67 (संजय नगर) में होटल फार्च्यून से शुरू होकर रहिसपुर गाँव मोड़ तक जाएगी।  डबल रोड डेन्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करते हुए महापौर आशा शर्मा ने बताया कि हम भविष्य में भी अधिकतर सड़कों के निर्माण के लिए प्लास्टिक वेस्ट का ही प्र्यओग करेंगे।  उद्घाटन के दौरान महापौर के साथ नगर आयुक्त डॉ दिनेश चन्द्र भी मौजूद रहे।


3,622 किलो प्लास्टिक वेस्ट का हुआ इस्तेमाल


यह सड़क निर्माण अवस्थापना निधि द्वारा स्वीकृत किया गया था जिसकी लागत लगभग 118 लाख है। सड़क की लम्बाई 1500 मीटर तथा चौड़ाई 12 मीटर है।  इस सड़क को बनाने में 3622 किलोग्राम प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग किया गया हैं। गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा गाजियाबाद में यह 5वी सड़क वेस्ट प्लास्टिक से बनाई गई है।


4 वार्डो को प्रभावित करेगी यह सड़क  


इस सड़क के बनने से संजय नगर सेक्टर 23, गुलघर, रहिसपुर गाँव, न्यू फ्रेंड कॉलोनी, एवं अन्य कॉलोनीयों में आने-जाने वाले लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी। पार्षद अजय शर्मा ने महापौर का धन्यवाद प्रकट करते हुए बताया कि यह सड़क लगभग 10 वर्षों से नहीं बनी है। हर बार बस पैच वर्क करा दिया जाता है।  लेकिन महापौर आशा शर्मा के कार्यकाल में यह सड़क पूर्ण रूप से तैयार हो रही है।  इस दौरान पार्षद अजय शर्मा, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन खान, अधिशासी अभियंता देशराज एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


गाजियाबादः 680 संक्रमित, 50 की मौत

आकाशुं उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले में सक्रिय कोविड 19 (Covid 19) संक्रमितों की 700 पार करने वाली है।  राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज (शनिवार को) दोपहर जारी हैल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के अनुसार पिछले पिछले 24 घंटों गाज़ियाबाद जिले (District Ghaziabad) में 69 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।  जबकि इस दौरान 37 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वर्तमान में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 680 हो गई है जबकि अब तक संक्रमण की वजह से 50 लोगों की मौत हो चुकी है।


गौतम बुद्ध नगर में मिले 127 नए संक्रमित


पड़ोसी जिले गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में पिछले 24 घंटों के दौरान 127 नए संक्रमित मिले हैं। 24 घंटों के दौरान यहाँ 97 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं और अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 915 पहुँच गई है।  जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है।


गाज़ियाबाद जिला प्रशासन नहीं दे रहा है कंटेनमेंट ज़ोन की सूचना


आपको बता दें कि जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 5 दिनों से कोई बुलेटिन जारी नहीं किया है।  डीएम डॉ अजय शंकर पाण्डेय से कई बार अनुरोध किए जाने के बाद भी आज तक जिला प्रशासन ने नए कंटेनमेंट ज़ोन की सूचना नहीं दी है।  ऐसे में जिले के निवासियों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि नए कोविड मरीज शहर के किस क्षेत्र में है और अनजाने में उन्हें भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। 


सरकार के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी

29 जून से पेट्रोल, डीजल के विरोध मे कांग्रेस करेगी प्रदर्शन



राणा ओबराय
हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शैलजा का दावा, 29 जून से पेट्रोल, डीजल के विरोध मे कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
नारनोल। डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में कांग्रेस 29 जून को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना देगी। यह बात हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने शुक्रवार के रेवाड़ी रोड पर एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के लॉकडाउन के चलते लोग बेरोजगार हो गए है। इस प्रकार गरीब आदमी से दो वक्त की रोटी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ऐसे में राहत देना तो दूर सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर किसान, ट्रांसपोर्टरों व आमजन की कमर तोड़ दी है। हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत काफी कम है लेकिन सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर टैक्स लगाकर अपना खजाना भरने में लगी हुई है। कुमारी शैलजा ने बढ़ती बेरोजगारी के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। प्रदेश में पहले ही बेरोजगारी अधिक थी।
कांग्रेस शासन के दौरान हरियाणा में स्थापित उद्योग-धंधे पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। प्राइवेट सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है। अब सरकारी नौकरियां भी सरकार नहीं दे रही है। नया रोजगार तो दूरी पुराने रोजगार भी जा रहे है। सरकार प्रतिदिन नए-नए फैसले लेकर युवाओं को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का ग्रुप डी में ज्वाइनिंग करने वाले अगले पांच साल तक किसी अन्य भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते की शर्त को उनके अधिकारों पर हमला है। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।



विरोध करते सपाइयों के मुचलके भरेंं

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे सपाईयों पर लाठीचार्ज, कोरोना के चलते आई आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोंगो को राहत देने के लिए बिजली बिल, गृह कर आदि सरकारी देय माफ करने आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन देने जिलाधिकारी कार्यालय जा रहे सपा युवजन सभा के नि वर्तमान जिला अध्यक्ष संदीप यादव सहित डेढ़ दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया ।


सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार समाजवादीपार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में सुबह 11 :30 बजे सपा युवजन सभा के नि वर्तमान जिला अध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता शान्ति पूर्ण ढंग से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर पैदल ही रवाना हुए तो वहां पहले से ही मौजूद पुलिस ने सभी को जबरन गिरफ्तार कर अपने वाहन में भर लिया और स्थानीय पुलिस लाइन में दिन भर बैठाए रखा गया । सायंकाल 3 बजे जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में ए सी एम. चतुर्थ श्री जितेंद्र पाल ने पुलिस लाइन आकर ज्ञापन लिया l गिरफ्तार नेताओं को शांति भंग के आरोप में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया ।


गिरफ्तार किए गए सपा नेताओं से पुलिस लाइन में मिलने पहुंचे नि वर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन,दानबहादुर सिंह मधुर, रवींद्र यादव एडवोकेट, मो अस्करी, सुशील यादव एडवोकेट आदि ने भाजपा के इशारे पर जिला प्रशासन द्वारा सपाईयों के बेवजह उत्पीडन का आरोप लगाया है । गिरफ्तार लोंगो में सर्व श्री संदीप यादव, रेहान अहमद, अरुण यादव, कुलदीप, सौरभ, शिवा कांत, विकास शुक्ला, जय शंकर उर्फ बबलू रावत, मोहित कुमार, राजेश कुमार, आकाश सिंह,j विशाल रावत, रोहित किसान, ऋतु राज गौड़, अभिषेक नारायण सिंह, अतुल यादव, अमित बागई, पवन गोस्वामी हैं । वही छात्र नेता आदिल हमजा को सुबह 10 बजे ही पुलिस ने घर से उठा लिया और कैंट थाने में बैठाए रखा l दोपहर बाद छोड़ दिया गया ।


राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए 10 अगस्त 2020 से पहले करें अभ्यर्थी आवेदन

 

गौतम बुध नगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रत्येक वर्ष तीन दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली 2017 हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले उन सभी अभ्यर्थी/संस्थाओं को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में भी पात्र दिव्यांगजन अभ्यर्थी/संस्था आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त करते हुए आवेदन पत्र का पूर्ण विवरण/संलग्नक अभिलेखों के साथ 10 अगस्त 2020 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा नंबर 107 विकास भवन सुरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर में उपलब्ध करायें। उक्त योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विकास भवन सुरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर में किसी भी कार्यदिवस के दिन संपर्क किया जा सकता है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

कोई पशु, जीव-जंतु प्यासा नहीं रहेगा

किसी भी पशु जीव जन्तु को प्यासा नहीं रहने देंगे । बजरंगदल 

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद/लोनी। हम अपनी परंपराओं को नहीं भूल सकते ।किसी भी पशु जीव-जन्तु को पानी की ज़रूरत होती है। चिलचिलाती गरमी में उन्हें पानी पिलाने से अधिक ओर कोई पुण्य नहीं हो सकता है । इस काम में सभी भाइयों बहनो को सहभागी बनाना चाहिए।

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल लोनी ग़ाज़ियाबाद

अशोक विहार वार्ड ना 35 लोनी नगर समस्त टीम

नगर सुरक्षा प्रमुख  नवीन पटेल , योगेश गुप्ता, दिलीप पटेल, हर्ष पटेल , सिद्धांत चौरशिया , संजीव पटेल ,बिटू यादव, गौरव पटेल , सूभम सिंह  ,अजित पटेल, राहुल पटेल , कारण पटेल  दीपक ,सभी बजरंगी भाइयों के सहायता से किया गया है

भूमिका : गाय का यूं तो पूरी दुनिया में ही काफी महत्व है, लेकिन भारत के संदर्भ में बात की जाए तो प्राचीन काल से यह भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ रही है। चाहे वह दूध का मामला हो या फिर खेती के काम में आने वाले बैलों का। वैदिक काल में गायों की संख्‍या व्यक्ति की समृद्धि का मानक हुआ करती थी। दुधारू पशु होने के कारण यह बहुत उपयोगी घरेलू पशु है।

गाय का उल्लेख हमारे वेदों में भी पाया जाता है। गाय को देव तुल्य स्थान प्राप्त है। कहते हैं कि गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। गाय को पालने का चलन बहुत पुराना है। अगर घर में गाय का वास होता है उस घर के सारे वास्तु-दोष अपने आप खत्म हो जाते हैं। इतना ही नहीं, उस घर में आने वाली संकट भी गाय अपने ऊपर ले लेती है। ऐसी मान्यताएं प्रचलित है।

अन्य पशुओं की तुलना में गाय का दूध बहुत उपयोगी होता है। बच्चों को विशेष तौर पर गाय का दूध पिलाने की सलाह दी जाती है क्योंकि भैंस का दूध जहां सुस्ती लाता है, वहीं गाय का दूध बच्चों में चंचलता बनाए रखता है। माना जाता है कि भैंस का बच्चा (पाड़ा) दूध पीने के बाद सो जाता है, जबकि गाय का बछड़ा अपनी मां का दूध पीने के बाद उछल-कूद करता है।

गाय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। जैसे हमारे देश के लिए गांवो का महत्व है, उसी प्रकार गांवो के लिए गायों का महत्व है। पिछले कुछ सालों से गाय के जीवन पर संकट के बादल मंडरा रहे है। इसका प्रमुख कारण है – प्लास्टिक।

शहरों में हर चीज हमें प्लास्टिक में ही मिलता है। जिसे हम प्रयोग के बाद कूड़े-कचरे में फेंक देते है। जिसे चरने वाली मासूम गायें खा लेती है, और अपनी ज़ान गवा देती हैं। हम सबको पता है कि प्लास्टिक नष्ट नहीं होता, इसलिए इसका प्रयोग सोच-समझ कर करना चाहिए। यह सिर्फ गायों के जीवन के लिए ही नहीं वरन् पर्यावरण के लिए भी जरुरी है।

फलावदा स्मार्ट नगर पंचायत बनाऊंगा

नगर पंचायतों में फलावदा नगर पंचायत को स्मार्ट नगर पंचायत बनाऊंगा--अब्दुल समद

फलावदा में एक भी कोरोना मरीज नही मिला 

मेरठ। नगर पंचायतो में मेरठ का स्मार्ट  नगर पंचायत बनाने का जज्बे को लेकर नवयुवा चेयरमैन जनाब अब्दुल समद से आर डी गादरे ने मुलायम की। इस मुलाकात में जनाब अ0 समद ने बताया कि इस लोकडाउन से परेशान हाल परिवारों की मदद खुद से अपने पास से ही लोगों की राशन पहुंचाना एक जज्बा रखकर काम किया। चेयरमैन फलावदा ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते नगर पंचायत फलावदा ने सबसे ज्यादा साफ सफाई का विरोध थ्यान रखा गया है। सैनेटाइजिन्ग का भी बहुत ख्याल रखा गया है। 

अ0 समद जी से आर डी गादरे ने पूछा कि लोगों में चर्चा है कि आप पूर्व चेयरमैन सैयद परिवार के इशारो पर चलते हैं? अ,समद जी ने तुरंत जवाब दिया कि हमको किसी के इशारो पर चलने के लिए जनता ने नही चुना। हम शिक्षित है और खुद के निर्णय लेने की क्षमता है।  और इस महामारी संक्रमण रोग से बचाव के लिए हमने जनता हित में बहुत काम किये हैं।  और जनता ने भी बहुत सहयोग दिया है। आज हमने इस महामारी संक्रमण से बचाव के लिए नालो कि साफ सफाई जे सी बी मशीन द्वारा कराई गई है।  आने वाले समय में यदि बरसात होने लगे तो भी फ़लावदा मे जल भराव की स्थिति का सामना किया जा सकता है।  और साथ ही संक्रमण रोग से बचाव के लिए सैनेटाइजिन्ग और सफाई का बहुत बडा फायदा होता है। 

और जो गन्दगी नालों से निकलती है उसको फसलो के लिए खाद बनाकर खेतों में इस्तेमाल किया जाता है।  मेरा ख्वाब है कि फलायदा को स्मार्ट नगर पंचायत बनाऊंगा।  आज देश में युवा पीढ़ी को आगे आकर जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है।  आधुनिक काल में शिक्षा की महत्ता को समझना होगा।  आज इस महामारी संक्रमण रोग से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाकर रहे और इस महामारी को हराने में हमारा सहयोग करें। 

राजू गादरे जी ने कहा कि आपने प्रवासी मजदूरो के लिए क्या कदम उठाए? श्री अब्दुल समद चेयरमैन फलावदा ने बताया कि इस वक्त बेरोजगारी तो बढी हुई है इसमें कोई शक नहीं लेकिन जो प्रवासी मजदूर आए हैं सबको सरकार से और खुद से उनको राशन मुहैया कराया गया है। घरों में क्वारन्टीन के लिए आह्वान किया था। साफ सफाई की लगातार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। 

महंगाई के सवाल का जवाब देते हुए जनाब अब्दुल समद जी ने कहा कि इस भारतीय जनता पार्टी सरकार में  महंगाई की मार से लोगों का जीवन बद से बदतर होता जा रहा है। हमारे पंचायत में भी जो विकास की मदद आया करती है वह भी अधूरी है। आने वाले समय में परिस्थितियों का सामना करना बहुत मुश्किल रहेगा मै जनता से आह्वान करूगा कि अपने अपने फालतु के खर्चों मे एह्त्यात बरते।

फीस माफी को लेकर 'हस्ताक्षर अभियान'

फीस माफी को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

 रिपोर्ट बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। स्कूलों में 5 महीने  की फीस माफ करने को ले कर अभिभावक ने चलाया हस्ताक्षर अभियान मे 211 हस्ताक्षर हुए। अधिकतर लोगों ने कहा स्कूल से लगातार मोबाइल में संदेश आता है। फीस जमा करें, नहीं तो बच्चों का नाम  काट देंगे। हम लोगों के घर की स्थिति अच्छी नहीं है फीस जमा कर सके। अभिभावक एकता समित उ.प्र . प्रदेश अध्यक्ष  विजय गुप्ता के  नेतृत्व में स्थान- लेबर चौराहा अल्लापुर। इस अवसर पर विजय गुप्ता ने कहा कि महामारी और लॉकडाउन के कारण सभी लोगों का व्यापार चौपट हो गया है। साथ ही साथ मध्य वर्ग परिवार और निम्न वर्ग  की आय का स्रोत भी समाप्त हो गया है। स्कूल की फीस जमा करने की स्थिति में नहीं है। ऐसी स्थिति में 5 माह की फीस माफ न्याय संगत है।

सरकार इस बात को ध्यान दें फीस न जमा करने की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा

""पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया" हस्ताक्षर अभियान में

" शिव शंकर गुप्ता" विनय अग्रहरी ओम आनंद "अतुल तिवारी "शोभ  लाल तिवारी " मनीष गुप्ता"  आदि लोग उपस्थित रहे।

घटिया निर्माण के खिलाफ खड़े हुए ग्रामीण

अतुल त्यागी (मेरठ मैन प्रभारी)

प्रवीण कुमार (रिपोर्टर पिलखुआ)

स्लग-नाले में घटिया सामग्री का निर्माण पर ग्रामीणों का विरोध

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर काकोड़ी में ग्रामीणों पर ग्राम प्रधान पर नाली निर्माण में घटिया सामग्री व पुरानी ईट लगाने का आरोप लगाया है। आपको बता दे कि ग्राम सिकंदरपुर ककोड़ी में ग्राम प्रधान के द्वारा नया नाले का निर्माण कराया जा रहा है वही ग्रामीणों का कहना है कि नाले में पुरानी ईटो के रोड़े से निर्माण कार्य कराया जा रहा है जोकि भविष्य के लिए सरकार का पैसा खराब कराया जा रहा है वही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बाद भी नये नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर कार्य किया जा रहा है जोकि ग्रामीणों के द्वारा रुकवा दिया है।

बाईट-धर्मवीर सिंह(ग्रामीण)

बाईट-ललित चौधरी(ग्रामीण)

बाईट-महाराज सिंह

बाईट- बिजेंद्र सिंह (ग्राम पंचायत सदस्य)

बाईट- कृष्णपाल सिंह

प्रेमी के साथ भागी बालिका की मौज




प्रेमी के साथ भागी बालिका कर रही मौज पुलिस परेशान

कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के चरवा खुर्द गांव की एक बालिका बीस दिनों पूर्व अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई बालिका प्रेमी के साथ मौज मस्ती कर रही है। लेकिन उसकी मां पुलिस को तहरीर देकर बालिका को खोजने की फरियाद कर रही है।

 

प्रेमी के साथ फरार बालिका के मामा की शादी 25 जून को थी जिसमें बालिका अपने प्रेमी के साथ शादी समारोह में शामिल हुई यहां पर उसकी मां और तमाम अन्य रिश्तेदार भी मौजूद थे। शादी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बालिका फिर अपने प्रेमी के साथ बाहों में बाहें डाल कर फुर्र हो गई और बेटी के प्रेमी के साथ दुबारा भी भाग जाने के बाद मां ने पुलिस पर ही कहानी करनी शुरू कर दी है कि बेटी की बरामदगी पुलिस नहीं कर रही है। अब सवाल उठता है कि जब खुद अपना प्रेमी चुनने के लिए बेटी बेताब है तो इसमें पुलिस क्या हस्तक्षेप कर सकती है मां का आरोप है कि 26 जून को बेटी शादी में रिश्तेदार के घर गई थी और अपने घर भी आई थी और घर से अपना आधार कार्ड जेवर और नगदी रुपया भी उठा ले गई है। फरार बेटी की मां का नाटक लोगों को नहीं समझ में आ रहा है

बृजेंद्र केसरवानी 




 








Quick Reply

346 करोड की सौगात दे गए डिप्टी सीएम

जिले को फिर 346 करोड की सौगात दे गए डिप्टी सीएम

निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज और सर्किट हाउस का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज जिले में विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और परियोजनाओं के निर्माण में लगे इंजीनियरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया डिप्टी सीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। यदि किसी भी निर्माणाधीन परियोजना की गुणवत्ता से इंजीनियरों ने समझौता करने की कोशिश की तो इंजीनियर की खैर नहीं होगी और सीधा उस पर मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने आज जिले के विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के दौरान 346 करोड़ की सौगात जिले वासियों को फिर दे गए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि लालगंज से चित्रकूट की सड़क को राज्य मार्ग में परिवर्तन किया जाना है। और इस सड़क में 346 करोड़ की लागत आएगी और जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि लालगंज से सुजातपुर मंझनपुर महेवा घाट होते हुए राजपुर चित्रकूट तक की सड़क पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस के निरीक्षण के दौरान वहां पौधारोपण कर हरियाली का संदेश दिया है। डिप्टी सीयम केशव प्रसाद मौर्या के जनपद आगमन पर सांसद विनोद सोनकर चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल मंझनपुर विधायक लाल बहादुर पूर्व विधायक शिव दानी जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद्र चौधरी धर्मराज मौर्य अरुण केसरवानी दुर्गेश गुप्ता सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता उनके स्वागत में उमड़ पड़े हैं। कार्यक्रम के पूर्व डिप्टी सीएम को माल्यार्पण कर उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया है।

धर्मेंद्र सोनकर 

फरीदाबादः सीएमओ भी संक्रमण का शिकार

फरीदाबाद। शहर कोरोना को लेकर किन हालातों में है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बादशाह खान अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी डा. रामभगत ने इसकी पुष्टि की है। सीएमओ कृष्ण कुमार ने हाल ही में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था ,जिसमें शनिवार को आई रिपोर्ट में वह पॉजीटिव पाए गए हैं। इससे पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक व उनके परिजन भी कोरोना ग्रस्त पाए जा चुके हैं। हुडा प्रशासक के घरेलू नौकर को पहले कोरोना हुआ, जिसके बाद प्रशासक सहित घर के बाकि सदस्य भी उसकी चपेट में आ गए। लेकिन अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी के चपेट में आने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि फरीदाबाद में कोरोना की स्थिति कितनी बदहाल होती जा रही है। फरीदाबाद में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज नए नए मामले सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। शहर का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां से कोरोना के केस सामने नहीं आ रहे हों। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पॉजीटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे डाक्टर व कर्मचारी भी कहीं ना कहीं अपनी सतर्कता को लेकर चितिंत दिखाई देने लगे हैं। जबकि दूसरी ओर बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखकर सोशल डिस्टेंस के सभी मायने फेल होते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने कोरोना के प्रति सतर्कता बरतते हुए अभी तक जिले में धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थान एवं शापिंग मॉल पर लगाया गया प्रतिबंध नहीं हटाया है। इसके साथ ही रात को नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक का कफ्र्यू भी अभी जारी है। प्रशासन के अनुसार इन प्रतिबंधों की वजह से लोग एक जगह अधिक संख्या में एकत्रित नहीं हो पा रहे हैं, जिसका असर कोरोना की चेन पर पड़ रहा है। लेकिन फिर भी लोगों को अधिक से अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर बादशाह खान अस्पताल में पहले भी कई कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। कोरोना टेस्ट करने वाली लैब भी बंद रह चुकी है, जिसके चलते कई दिनों तक कोरोना के टेस्ट नहीं किए जा सके थे। मौजूदा स्थिति तक भी इस लैब में यह कार्य तेज रफ्तार नहीं पकड़ पाया है।


फिर सजने लगी भू-माफियाओं की मंडी

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के सजारी में फिर सजने लगी है भू माफियाओं की मंडी, इस क्षेत्र में सैकड़ो बीघों के हिसाब से पड़ी कानपुर विकास प्राधिकरण की जमीन पर भू माफियाओं ने कर डाली है प्लाटिंग,, भोलेभाले किसानों को कुछ रकम देकर और रंगीन सपने दिखाकर उनकी जमीनों का एग्रीमेंट कराकर इन माफियाओं ने कानपुर विकास प्राधिकरण की जमीनों को निशाना बनाया, किसान की जमीन की आड़ में आस पास पड़ी सरकारी जमीन को गलत तरीके से रजिस्ट्री भी करवाई जा रही है।इसी क्षेत्र के एक चर्चित भू माफिया ने सैकड़ो साल पुराने पीपल के पेड़ को कटवाकरउस स्थान पर मौजूद ग्राम समाज के कुएं तक को बंद करवा दिया और उस जमीन पर अपनी नजर गड़ा दी।क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर बड़े बड़े कार्यालय,, मार्केट,, गेस्ट हाउस,, व अन्य प्रतिष्ठानों का निर्माण जोरो से चल रहा है।इस महान कार्य मे इन माफियाओं को सहयोग करने वाले कानपुर विकास प्राधिकरण के कुछ बड़े अधिकारियों की भूमिका भी है।जो इन माफियाओं से मिलने वाली मलाई को खाकर उन्हें सहयोग दे रहें हैं और यहाँ से लेकर मोतीझील ( कार्यालय कानपुर विकास प्राधिकरण) तक उनकी मदद की जाती है। अब देखना यह। है कि जिम्मेदार इन भू माफियाओं के सामने घुटने टेकती है या कार्यवाही करते हैं।


डरे बिना सच बताएं पीएम मोदीः गांधी

चीन ने 3 जगह छीनी जमीन,सच बताएं PM…


कार्रवाई में हम आपके साथ: राहुल गांधी…


नई दिल्ली/ बिजिंग। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चीन विवाद को लेकर निशाना साधा है,लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए,तभी से हालात तनावपूर्ण हैं। शुक्रवार को राहुल ने एक वीडियो जारी किया,राहुल गांधी ने कहा कि पीएम बिना डरे,बिना घबराए सच बताएं कि चीन ने जमीन ली है और हम कार्रवाई करने जा रहे हैं,इस स्थिति में पूरा देश आपके साथ खड़ा है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश एक होकर सेना और सरकार के साथ खड़ा है,लेकिन एक जरूरी सवाल उठा है, कुछ दिन पहले हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोई हिंदुस्तान में नहीं आया,किसी ने हमारी जमीन नहीं ली है।


राहुल गांधी ने कहा कि सैटेलाइट तस्वीर में दिख रहा है,सेना के पूर्व जनरल कह रहे हैं और लद्दाख के लोग कह रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन एक नहीं बल्कि तीन जगह छीनी है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपको सच बोलना पड़ेगा,घबराने की जरूरत नहीं है,अगर आप कहेंगे कि जमीन नहीं गई,लेकिन चीन ने जमीन ली है तो चीन का फायदा होगा,हमें मिलकर इनसे लड़ना है और उठाकर फेंकना है। इसी वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि हमारे शहीद जवानों को आखिर बिना हथियार के बॉर्डर पर किसने भेजा और क्यों भेजा?
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर चीन के मसले पर हमलावर हैं,इससे पहले भी राहुल ने सवाल खड़ा किया था कि जवान निहत्थे होकर बॉर्डर पर क्यों गए थे। जिसपर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उन्हें जवाब दिया था।
ऑल पार्टी मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा था कि चीन ने घुसपैठ नहीं की है,जिसके बाद विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे। हालांकि,बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सफाई जारी करते हुए कहा गया था कि पीएम ने सिर्फ झड़प वाली जगह की बात की थी।


सोनिया-प्रियंका ने भी जारी किया संदेश


कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस मसले पर एक संदेश जारी किया,सोनिया गांधी ने कहा कि आज जब भारत और चीन सीमा पर संकट की स्थिति है,तो केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती। प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारी सीमा में कोई घुसपैठ नहीं हुई,पर दूसरी और रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रालय बड़ी संख्या में चीनी सैनिकों की मौजूदगी और घुसपैठ की चर्चा करते हैं।
सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वीडियो संदेश जारी किया,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी लगातार चीन के नेताओं के साथ दोस्ती कर रहे थे,लेकिन चीन ने हमें धोखा दिया है।प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारी फौज के बहादुर सैनिक देश की अखंडता व देश की रक्षा के लिए शहीद हुए,उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देना है. प्रियंका बोलीं किदेश की एक इंच भी जमीन नहीं जाने देंगे,देश सच जानना चाहता है।
दरअसल, चीन के साथ बॉर्डर पर मई महीने से ही तनाव चल रहा है,लेकिन 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत के बीस जवान शहीद हो गए, इसके बाद स्थिति बिगड़ गई।अब भी खबर है कि गलवान घाटी,पैंगोंग लेक के पास चीन ने अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाई है, साथ ही कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर भी बना लिया है।


पेट्रोल-डीजल के दाम में 21वीं बढ़ोतरी

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 21वें दिन बढ़े हैं। आज पेट्रोल के दाम में 25 पैसे और डीजल के दाम में 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब पेट्रोल 80.38 रुपए और डीजल 80.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है। देश में पेट्रोल  और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। लगातार 21वें दिन यानी आज (शनिवार) एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज दिल्ली में पेट्रोल पर 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 21 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.38 रुपए और डीजल के लिए 80.40 पैसे चुकाने होंगे. शुक्रवार को पेट्रोल पर 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।


शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...