मंगलवार, 23 जून 2020

चार सदस्यों ने खाया जहर, दो की मौत

गया। बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मां और एक बेटी की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के पीछे की वजह घरेलू विवाद विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।


मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोंच के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि महादेवपुर गांव के विद्या महतो की पत्नी मंजू देवी ने अपनी दो पुत्रियों व एक पुत्र के साथ जहर खा लिया। घटना में मंजू व उसकी सात वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी की मौत हो गई। वहीं, दूसरी पुत्री दिव्या व पुत्र विक्की कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।


पुलिस के मुताबिक, मंजू के पति विद्या महतो ने बताया कि सोमवार की सुबह उनका पत्नी से विवाद हो गया था। दोपहर के बाद वे खेत पर गए हुए थे और मंजू मिक्च र (दालमोट) में जहरीला पदार्थ मिलाकर खुद भी खा ली और बच्चों को भी खिला दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।


हेल्थ डेस्को का स्थलीय निरीक्षण किया

फाईज़ अली सैफी


गाज़ियाबाद। जनपद में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के स्तर पर विभिन्न प्रकार की कार्यवाहियां सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस श्रंखला में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के द्वारा जनपद में स्थापित विभिन्न हेल्प डेक्सों का स्थलीय निरीक्षण किया गया हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में विगत एक नई पहल का शुभारंभ किया गया था। जिसमें जनपद में विभिन्न स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। स्थापित की गई कोविड हेल्प डेस्क पर कोई भी व्यक्ति पहुंचकर कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित अपने टेंपरेचर की जांच एवं ऑक्सीजन की जांच भी करा सकेंगे। वहीं, दूसरी ओर जनपद में संचालित होने वाली कोविड हेल्प डेस्क पर जन समस्या को कोरोना वायरस से बचाओ करने के संबंध में प्रचार सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। कोविड हेल्प डेस्क पर कोरोना संक्रमित संभावित व्यक्तियों का चिन्हित करण करते हुए उनका तत्काल इलाज संभव कराया जाएगा।


इसी कड़ी में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे सी०एच०सी० डासना एवं जनपद में अन्य स्थानों पर स्थापित कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण करने पहुंचे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रशांत तिवारी मौके पर जिलाधिकारी के साथ उपस्थित रहे हैं। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि हर कोविड हेल्प डेस्क पर कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जानकारी चस्पा करा रखी है। इन हेल्प डेस्क पर जांच के लिए आए मरीजों में से यदि कोई करोना संक्रमण के लक्षण से ग्रस्त पाया जाता है, तो उसे तत्काल उच्च लेवल पर रेफर करते हुए उसके उपचार की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इन हेल्प टैक्स का उद्देश्य है कि कोरोना वायरस अर्ली डिक्टेशन हो जाए, जिससे कोविड वैश्विक महामारी के चलते मृत्यु दर को कम किया जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि हेल्प टेक्स्ट पर आए लोगों की जांच में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अतः इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए जांच की प्रक्रिया कराएं, जिससे करोना के संक्रमण को रोका जा सकें।


चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया

नई दिल्ली। भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर लगातार मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार पर हमला कर रही है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने फिर सरकार से पूछा है कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए उन्हें आईना दिखाया है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने चीन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए और फिर चीन को जमीन सौंप दी। जेपी नड्डा ने कहा, ‘पहले कांग्रेस ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए। फिर कांग्रेस ने चीन को जमीन सौंप दी। दोकलम मामले के दौरान राहुल गांधी गुप्त रूप से चीनी दूतावास जाते हैं। महत्वपूर्ण परिस्थितियों के दौरान राहुल गांधी ने देश को विभाजित करने और सशस्त्र बलों का मनोबल गिराने की कोशिश की। क्या ये एमओयू का प्रभाव है राहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध को लेकर मंगलवार को फिर सवाल किया कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपने पिता राजीव गांधी द्वारा लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील की ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए यह भी कहा कि चीनी आक्रमण के खिलाफ हम एकजुट खड़े हैं। राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है इससे पहले, सोमवार को राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर सवाल उठाया था। राहुल ने कहा कि आखिर इस टकराव के समय चीन हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ क्यों कर रहा है? उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया था, ‘चीन ने हमारे सैनिकों की हत्या कर दी। चीन ने हमारी जमीन ले ली। फिर चीन इस टकराव के दौरान मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक लद्दाख में गलवां घाटी में पिछले दिनों दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की तारीफ चीन की मीडिया ने की है।


दिल्ली कोर्ट रूम में महिला के साथ रेप

नई दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट के एक कमरे में 38 वर्षीय महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पुलिस ने कहा कि सोमवार को सामने आई घटना के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला ने अपने बयान में आरोप लगाया कि राउज एवेन्यू कोर्ट के एक कर्मचारी ने अदालत के एक कमरे में उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि महिला का मेडिकल टेस्ट किया जा चुका है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय भाटिया ने कहा कि आईपी एस्टेट थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


  जून 24, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-316 (साल-01)
2. बुधवार, जूूून 24, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:28।


5. न्‍यूनतम तापमान 29+ डी.सै.,अधिकतम-41+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


सोमवार, 22 जून 2020

साधना के लिए परम श्रेष्ठ, गुप्त नवरात्रि

आदिकाल से ही नवरात्रि को सनातन धर्म का सबसे पवित्र और शक्ति दायक पर्व माना गया है। एक वर्ष में चार नवरात्रि दो गुप्त और दो सामन्य कहे गए हैं। गुप्त नवरात्रि आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा और वर्षा ऋतु के मध्य आरंभ होता है। यह नवरात्रि गुप्त साधनाओं के लिए परम श्रेष्ठ कहा गया है। इस समय की गई साधना जन्मकुंडली के समस्त दोषों को दूर करने वाली तथा चारों पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम और कोक्ष को देने वाली होती है। इसका सबसे महत्वपूर्ण समय रात्रि 12 बजे से सूर्योदय तक अधिक प्रभावशाली बताया गया है। गुप्त नवरात्रि का संबंध सूर्य संक्रांतियों से निगम शास्त्र में संपूर्ण विश्व की रचना का आधार सूर्य को माना गया है। ‘सूर्य रश्मितो जीवो भी जायते’ अर्थात- सूर्य की किरणों से ही जीव की उत्पत्ति हुई अतः सूर्य ही जगतपिता है। आषाढ़ के शुक्ल पक्ष के नवरात्रि में सूर्य का निवास ‘अनाहत चक्र’ में होता है जिससे इसका वर्ण अरुण होता है। यही अरुण वर्ण शक्ति का प्रतीक है। इसके बारह दल बारह राशियों के प्रतीक बताए गए हैं। सूर्य की संक्रांतियों के अनुसार ही नवरात्रि पर्व माना गया है जैसे, गुप्त नवरात्रि आषाढ़ संक्रांति और मकर संक्रांति के मध्य पढ़ते हैं यह सायन संक्रांति के नवरात्रि हैं जिनमें मकर संक्रांति उत्तरायण और कर्क संक्रांति दक्षिणायन की होती है।  बाकी दो गुप्त नवरात्रि के अतिरिक्त सामान्य नवरात्रि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होता है। इसी तरह यह गुप्त नवरात्रि आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा और वर्षा ऋतु के मध्य आरंभ होता है वर्षा ऋतु के मध्य पढ़ने वाला यह नवरात्रि गुप्त साधनाओं के लिए परम श्रेष्ठ कहा गया है। सूर्य की आषाढ़ संक्रांति के मध्य सभी देवता आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक शक्ति की आराधना करते हैं। दसवें दिन पारण करके एकादशी के दिन सभी देवता शयन करने चले जाते हैं। यही आषाढ़ शुक्ल एकादशी देवशयनी एकादशी के नाम से जानी जाती है। चार माह के  शयन के बाद कार्तिक शुक्ल एकादशी को फिर देव जागते हैं जिसे हरिप्रबोधिनी एकादशी कहते हैं। गुप्त नवरात्रि का संबंध सूर्य संक्रांतियों से इन चार माह में देवताओं के शयन के परिणाम स्वरुप आग्नेय एवं ऐन्द्रप्राण की शक्ति कम हो जाती है और आप्यप्राण यानी आसुरी शक्तियों का बोलबाला रहता है। इन आसुरी शक्तियों का प्रभाव कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तक रहता है जिसे आप नरक चतुर्दशी भी कहते हैं।


यही दरिद्रता की देवी नृऋती की अंतिम अवधि है। इनके दुष्प्रभाव से बचने के लिए गुप्त नवरात्रि में शक्ति आराधना का अति महत्व हैं। इनके कोप से दैवी आपदा, पुत्र संतान और वैधव्य की आशंका रहती है। इस गुप्त नवरात्रि में दुख के मूल कारण रूद्र, वरुण और नृऋती की आराधना से एक दैविक और भौतिक त्रिबिध तापों से मुक्ति मिलती है। तांत्रिक जगत में इस नवरात्रि का अधिक महत्व होता है क्योंकि, देवताओं के शयनकाल के समय आसुरी शक्तियों की साधना करने वालों को अपनी मंजिल तक पहुंचना आसान रहता है। सामान्य जन इसमें मंत्र जाप और पूजा पाठ करके अपनी शक्तियों को बढ़ाकर इन चार दुखों के देवताओं के प्रकोप से बचे रहते हैं। गुप्त नवरात्रि के मध्य ‘माँ आदि शक्ति का महामंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ का प्रतिदिन जप करने से समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है।


भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी योगी सरकार




भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी योगी सरकार- अरुण विद्यार्थी

जिला मुख्यालय में पहुंचकर कांग्रेसियों ने सौंपा राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने “पोल-खोल”अभियान की शुरुआत की है। जो सरकार के द्वारा यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला, पशुधन घोटाला किया है जो आम जनमानस के खिलाफ है। उक्त बातें जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने  सोमवार को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपते हुए कही। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी के प्रदेश सचिव व प्रभारी विवेकानंद पाठक ने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्टी के एक नेता का सम्मिलित होना और उसका जेल जाना यह साबित करता है कि पार्टी के कई बड़े चेहरे भी इस काले कारनामे में शामिल हैं।

यही नहीं पशुधन घोटाला भी सरकार की भ्रष्टाचार को साबित करता है जहां विधानसभा में बैठकर फर्जी तरीके से लोगों को लूटा गया है। इस मौके पर बोलते हुए कौशाम्बी कांग्रेस जिला अध्यक्ष  विद्यार्थी ने कहा कि भ्रष्टाचार के इन तमाम मुद्दों पर एक आंदोलन चलाना है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से शाहिद सिद्दीकी,  तलत तजीम, बरसाती लाल पंडा, आशीष कुमार मिश्रा पप्पू, वेद प्रकाश सत्यार्थी, रजनीश पांडे, शमीम आलम, फैसल अली, मोहम्मद खालिद, अनिल पांडे, जितेंद्र शर्मा, विनोद चौधरी, मथुरा दुबे, असगर मदनी, युनुस अंसारी, आबिदा बेगम, भारत गौतम, राजकुमार, चितानी लाल दिवाकर, सरदार हुसैन रिजवी, फूलचंद पासी, योगेंद्र सिंह, राजेंद्र मिश्रा, संतोष पटेल, इब्ने अली, अली अहमद, प्रदीप सक्सेना, अली अहमद, राजेंद्र प्रसाद, इज़हार अब्बास, आबिदा बेगम, गुलाब कली,  शांति देवी, पूजा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहें।

राजकुमार




 








 

सेना को 500 करोड़ के हथियार लेने का हक


  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत, सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह से बात की

  • करीब 6 हफ्ते से भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव चल रहा है, 15 जून की रात चीन और भारत के सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी, इसमें 20 जवान शहीद हो गए थे


नई दिल्ली। गलवान घाटी में चीन की सेना से हिंसक झड़प के बाद सरकार ने सेना का हौसला बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। सेना को 500 करोड़ तक के हथियार खरीदने के अधिकार दिए गए हैं। इसके अलावा सेना ने नियमों में बदलाव करते हुए लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर असाधारण परिस्थितियों में जवानों को हथियारों के इस्तेमाल की भी इजाजत दे दी गई है।


न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नियमों में बदलाव के तहत फील्ड कमांडरों को यह अधिकार दिया गया है कि वे विशेष परिस्थितियों में अपने जवानों को हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत दे सकते हैं।


दरअसल, गलवान में हुई झड़प के दौरान भारतीय जवानों ने इसलिए हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया था, क्योंकि 1996 और 2005 में हुए समझौते में ऐसा ना करने पर चीन और भारत में सहमति बनी थी। दोनों देशों में इस बात पर भी समझौता हुआ था कि उनकी सेनाएं एलएसी के 2 किलोमीटर के दायरे में विस्फोटकों और हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगी।



इसे भी पढ़े   जिलों में किराना सहित आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए ई-पास की अनुमति!!


रक्षा मंत्री ने सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से बैठक कीकहा- सख्ती से निपटें


केंद्र ने अब आर्म्ड फोर्सेज को पूरी छूट दे दी है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सेनाओं को धरती, आसमान और समुद्री इलाके में चीन की किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए सख्त रवैया अख्तियार करने के लिए कहा गया है।


रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत समेत सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह से बात की। इसी में उन्होंने सेनाओं को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।


15 जून की रात को गलवान में हुई थी दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प 
करीब 6 हफ्ते से भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव चल रहा है। 15 जून की रात चीन और भारत के सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी। चीन के सैनिकों ने कंटीले तार वाले डंडों से भारतीय जवानों पर हमला किया था, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए। भारत ने भी चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों के मारे जाने की बात कही है, लेकिन चीन ने अब तक अपने मारे गए सैनिकों की संख्या नहीं बताई है।



इसे भी पढ़े   Sushant Singh Rajput के निधन पर उर्मिला मातोंडकर ने कहा परिवारवाद शासित इस उद्योग में.....


भारत ने कहा- गलवान घाटी पर चीन के दावे मंजूर नहीं



  • भारत सरकार का कहना है कि गलवान घाटी पर चीन के दावे मंजूर नहीं हैं। ये चीन के खुद के पहले के रुख के उलट हैं। गलवान पर स्थिति लंबे समय से साफहै। एलएसी से पूरी तरह वाकिफ हैं और इसका पालन करते हैं। भारत ने कभी एलएसी पार नहीं की। भारतीय सैनिक इस क्षेत्र में लंबे समय से गश्त कर रहे हैं। सभी निर्माण भारत की हद के अंदर ही हैं। भारत के नक्शे में सीमा स्पष्ट है। 60 साल में 43 हजार वर्ग किमी क्षेत्र पर अतिक्रमण के बारे में देश जानता है। सरकार एलएसी में एकतरफा परिवर्तन की इजाजत नहीं देगी।

  • उधर, चीन लगातार गलवान घाटी को अपनी सीमा में बता रहा है। उसका कहना है कि गलवान घाटी चीन का हिस्सा है और एलएससीसे हमारी तरफ है। भारतीय सैनिक यहां पर जबरन रोड और ब्रिज बना रहे हैं।


दिल्ली में आतंकी घुसपैठ की कोशिश

नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से राजधानी पहले से ही परेशान हैं। वहीं, इसका फायदा उठाकर आतंकी दिल्ली में घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए हैं। ताजा खुफिया इनपुट में जानकारी मिली है कि कश्मीर से चार से पांच की संख्या में आतंकी राजधानी में घुसने की फिराक में हैं। इसकी सूचना के बाद दिल्ली की सुरक्षा को हाइ अलर्ट पर कर दिया गया है। जगह-जगह पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता के साथ छानबीन में जुट गई है।


आतंकियों का एक समूह वारदात के लिए कश्मीर से दिल्ली में घुसने की कोशिश में


पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि आतंकियों का एक समूह वारदात के लिए कश्मीर से दिल्ली में घुसने की कोशिश में हैं। चार से पांच की संख्या में अातंकी जम्मू-कश्मीर से ट्रक में सवार होकर दिल्ली पहुंच सकते हैं। यह भी कहा गया कि ट्रकों की जांच-पड़ताल तेज होने पर दहशतगर्द बस, कार अथवा टैक्सी का भी प्रयोग कर सकते हैं।


बढ़ी शहर की सुरक्षाः इसकी जानकारी के बाद से ही पुलिस ने दिल्ली की सुरक्षा को हाई अलर्ट पर कर दिया है। इसके तहत जम्मू से दिल्ली अाने वाले ट्रक सहित तमाम वाहनों पर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है।


सीमावर्ती इलाकों में पुलिस बरत रही विशेष चौकसी


जम्मू-कश्मीर से दिल्ली आने वाले रास्ते में जहां नाकों पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। वहीं, जगह-जगह बैरिकेड लगाकर पुलिसकर्मी संदिग्ध वाहनों को रोककर उसकी तलाशी ले रहे हैं। सीमावर्ती इलाकों में पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है, ताकि संदिग्ध को अंजाम से पहले दबोचा जा सके। वहीं, राजधानी के कुछ इलाकों सहित बंद पड़े होटल अौर गेस्ट हाउस पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिसकर्मियों की प्रमुख बस अड्डे व रेलवे स्टेशनों पर तैनाती कर दी गई है।सभी जिला के डीसीपी, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच को इस सूचना के बाद सर्तक रहने को कहा गया है।


संतोष शर्मा की रिपोर्ट


5 हजार करोड़ के चीनी प्रोजेक्ट पर रोक

महाराष्ट्र सरकार ने चीन के 5 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पर लगाई रोक



मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने चीन को आर्थिक मोर्चे पर करारा झटका दिया है। लद्दाख की गलवान घाटी में चीन द्वारा की गई दगाबाजी का जवाब देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने चीन की तीन कंपनियों के प्रोजेक्ट पर फिलहाल विराम लगा दिया है। इन प्रोजेक्ट की लागत करीब 5 हजार करोड़ रुपये है।जिन प्रोजेक्ट पर रोक लगाई गई है, उसमें पुणे से सटे तालेगांव में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बड़ी फैक्ट्री भी है। कहा जा रहा है कि ये करीब 3500 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। ये कंपनी 1000 करोड़ का निवेश करने वाली थी जिसमे 1500 लोगों को रोजगार मिलना था।हेंगली इंजीनियरिंग- इस कंपनी के साथ भी पुणे के तालेगांव में 250 करोड़ का निवेश करने का करार हुआ था जिससे 150 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना थी।ग्रेट वॉल मोटर्स ऑटोमोबाइल- इस कंपनी ने सबसे ज्यादा निवेश करने का करार किया था। करीब 3770 करोड़ रुपये का निवेश होना था।बता दें कि ये सभी करार 15 जून को हुए थे। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दिनों 12 एमओयू पर साइन किए थे। सभी 3 चाइनीज कंपनियों के प्रोजेक्ट होल्ड पर डाल दिए गए हैं, जबकि 9 प्रोजेक्ट के काम फिलहाल जारी रहेंगे। इसमें दूसरे देशों की कंपनियां शामिल हैं। बता दें केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से चीन के प्रोजेक्ट और आयात पर जानकारी मांगी थी।



गाजियाबाद में नए 56 संक्रमित मरीज

सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट


लखनऊ। प्रदेश के लिए राहत की बात है कि रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 626 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जबकि उससे कम 596 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।  अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार 731 तक पहुंच गई है। रविवार को सबसे ज्यादा गाजियाबाद  में 56 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।  रविवार को मौतें 21 हुई हैं। इस तरह कुल मौतें 550 हो गई हैं।


रविवार को सबसे ज्यादा मौतें तीन कानपुर नगर में हुई हैं। इसके बाद मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर और इटावा में दो-दो मौत हुई हैं। गाजियाबाद, हापुड़, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, बदायूं, झांसी और फर्रुखाबाद में  एक-एक मौत हुई है। अब तक डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 10995  हो गई है।अब एक्टिव मामले 6186 रह गए हैं।


बीते 24 घंटों में 596 नए मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आए हैं। इनमें आगरा एक, मेरठ 24, नोएडा 49 , लखनऊ 24, कानपुर नगर 36, ग़ाज़ियाबाद 56, सहारनपुर छह, फिरोजाबाद पांच,  मुरादाबाद 20, वाराणसी चार ,  जौनपुर दो, बस्ती 13, बाराबंकी 22,  अलीगढ़ 12, हापुड़ 17,  बुलंदशहर 18,सिद्धार्थ नगर 21, अयोध्या 15, गाजीपुर 21, अमेठी चार, बिजनौर तीन, प्रयागराज एक, संभल पांच, मथुरा तीन, सुलतानपुर दो, गोरखपुर तीन, मुजफ्फरनगर नौ, देवरिया एक, लखीमपुर आठ, गोंडा पांच, अमरोहा दो,  बरेली 20, इटावा आठ, हरदोई आठ,  महाराजगंज तीन, कन्नौज 17, पीलीभीत तीन, बलिया 10,  जालौन चार, सीतापुर दो,  बदायूं तीन , बलरामपुर एक,  भदोही आठ, मैनपुरी आठ, मिर्जापुर पांच,  फर्रुखाबाद सात, उन्नाव तीन, बागपत 18 ,औरैया पांच, श्रावस्ती एक,  एटा 12, बांदा एक, हाथरस 18, मऊ 10, चंदौली दो, शाहजहांपुर तीन, सोनभद्र दो और ललितपुर दो हैं।


अब तक 550 कोरोना मरीजों की हुई मौत
अब तक 550 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 79 हुई हैं।  इसके बाद मेरठ में 75 मौत हुई हैं। कानपुर नगर में 37 मौते हुई हैं। गाजियाबाद में 43 हुई हैं।  अलीगढ़  और फिरोजाबाद  में 20-20 हुई  हैं।  नोएडा व बुलंदशहर में 18-18 हुई हैं। मुरादाबाद में 17 मौत हुई हैं।  बस्ती, झांसी व लखनऊ में 12-12 मौत हुई हैं। वाराणसी व हापुड़ में 11-11 हुई हैं।  मथुरा व गोरखपुर 10-10 हुई  हैं।


सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में 3 आतंकी मरे

एहसान अली के साथ संजीव कुमार की रिपोर्ट


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने बताया कि इनमें से एक आतंकवादी इसी महीने कश्मीर घाटी में बीएसएफ के जवानों पर हमले की घटना में संलिप्त था। आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के निचले इलाके जूनिमार और जदिबल समेत कई जगहों पर घेराबंदी की तथा वहां से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए। श्री कुमार ने कहा कि एक मकान में तीन आतंकवादी छिपे थे। हमें अपने सूत्रों से उनकी पहचान के बारे में पता चला और उनके परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने आतंकवादियों से समर्पण के लिए कहा। हमने उनको समर्पण के लिए अढ़ाई घंटे का समय दिया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सुरक्षा बल के जवान उन मकानों की ओर बढ़े, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने  स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए। इनमें दो आतंकवादी स्थानीय निवासी थे। इनसे हथियार भी बरामद हुए हैं।


पाक गोलीबारी में पांच नागरिक घायल


श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा के पास पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर की गई गोलीबारी में कम से कम पांच नागरिक घायल हो गए हैं, जिनमें एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तानी सेना ने रविवार सुबह छह बजकर 15 मिनट पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिला के बालाकोट में छोटे हथियारों और मोर्टर से गोलाबारी की।


सोपोर में लश्कर के तीन सहयोगी अरेस्ट


बारामूला। उत्तर कश्मीर के सोपोर जिला में सुरक्षा बलों ने आंतकवादी संगठन लश्कर-ए-तोएबा (एलईटी) से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को  बताया कि आरोपियों के नाम शबीर अहमद मीर उर्फ मौलवी, मोहम्मद अब्बास मीर और फातिम नबी भट उर्फ डाक्टर हैं। सभी सोपोर निवासी हैं।


युवक ने प्रेमिका के साथ की आत्महत्या

रिपोर्ट योगेश एन मिश्रा


सूरत,  गुजरात। जिले के बारडोली तहसील के वराडगांव की सीमा में गन्ने के खेत के किनारे आम के पड़े के साथ रायमगांव के 24 वर्षीय युवक ने टीम्बा गांव की प्रेमिका के साथ आत्महत्या कर लिया। दुपट्टा से गले में फंदा लगानेवाले युवक की मौत हुई जबकि जूट की रस्सी टुटने से प्रेमिका बच गई। प्रेमिका को बेहोश हालत में सूरत की स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रायम गांव स्थित नवा फलिया में विशाल राजुभाई हलपति (उ.24) अपनी मां स्मिता और पिता राजू भंगडभाई हलपति के साथ रहते थे। विशाल हलपति को कामरेज तहसील के टीम्बा गांव में रहनेवाली सोनल राजुभाई राठौड़ के साथ पिछले दो-तीन महीने से प्रेम संबंध था। सोनल अपने भाई-बहन के साथ रहती है। पांच दिन पहले सोनल अपने घर से किसी को कुछ कहे बिना कहीं चली गई और भाई-बहन उसकी खोजबीन करने लगे। दूसरी तरफ रायमा गांव से विशाल हलपति 17 जून 2020 को किसी को कुछ कहे बिना घर से कहीं चला गया था। परिवारवाले लगातार 3 दिन से विशाल की खोजबीन कर रहे थे।
इस दौरान शुक्रवार की रात 8 बजे वराडगांव के राहुल नामक युवक ने सरपंच को सूचित किया कि नानजी नाथुभाई पटेल के गन्ने के खेत के पास आम के वृक्ष की डाली पर एक युवक ने फांसी लगा लिया है। इस संबंध में बारडोरी पुलिस को सूचित किया गया। जिससे पुलिस और गांववाले स्थल पर पहुंच गए। वहां देखा तो विशाल हलपति ओढ़णी से गले में फंदा लगी हालत में मिला और सोनल राठौड़ ने गले में फांसी लगाने के लिए जूट की रस्सी का प्रयोग की थी जो टुट जाने से बेहोश हालत में नीचे गिर गई। इस प्रकार इस प्रेम कहानी का करुण अंत आ गया।


सोनल राठौड़ को तुरंत बारडोली सरकारी दवाखाने ले जाने पर अधिक उपचार हेतु स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में बारडोली पुलिस ने मृतक विशाल की मां रमिलाबेन की शिकायत लेकर दुर्घटना में मौत का अपराध दर्जकर आगे की कार्यवाही शुरु की है।


इंडिया में मरीजों की संख्या 4.25 लाख

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से कुल 2 लाख 37 हजार 196 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। रोजाना करीब 15 हजार नए कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। बारिश का मौसम आ गया है, जिससे लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि देश में रिकवरी रेट 55.77 फीसदी हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 हजार 821 नए मरीज सामने आए है, जबकि 445 लोगों की मौत हुई है।


वही देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख 25 हजार 282 मरीज है। इनमें से 1 लाख 74 हजार 387 एक्टिव मरीज है। राहत की बात यह है कि 2 लाख 37 हजार 196 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक 13 हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से है। यहां 1 लाख 32 हजार 75 मरीज है। इसके बाद दिल्ली में 59 हजार 746, तमिलनाडू में 59 हजार 377, पश्चिम बंगाल में 13 हजार 945 संक्रमित मरीज है।


अमेरिका में आंकड़ा 23 लाख 56 हजार

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 23 लाख 56 हजार पार हो गई।कुल 1 लाख 22 हजार 247 लोगों की मौत हो चुकी है।हालांकि 9 लाख 79 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। 12 लाख 54 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है।अमेरिका में कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जबकि 42 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं।अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 411,264 केस सामने आए हैं। सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 31,215 लोग मारे गए हैं।इसके बाद कैलिफॉर्निया में 178,567 कोरोना मरीजों में से 5,518 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था ‘आश्चर्यजनक’ तरीके से अच्छा काम कर रही है और रोजगारों की संख्या के मामले में अमेरिका रिकॉर्ड बनते देख रहा है। ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पूछे गए सवालों के जवाब में यह बात कही। अमेरिका में अप्रैल में बेरोजगारी दर 14.7 प्रतिशत थी, जो 1948 के बाद से सर्वाधिक थी। अब 25 लाख नए रोजगार बढ़ने के साथ मासिक दर मई में घटकर 13.3 प्रतिशत हो गई। अमेरिका में मार्च और अप्रैल में करीब 2.2 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं, जब देश के अधिकतर हिस्सों में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा था। मई में कुछ कारोबार फिर से खुले और उन्होंने कर्मचारियों की भर्ती पुन: शुरू की।ट्रंप ने रोजगार की संख्या को अपने प्रशासन के अच्छे कामकाज की पुष्टि करार दिया।


उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिकी अर्थव्यवस्था आश्चर्यजनक तरीके से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैं कहूंगा कि जो संख्या सामने आ रही है वह रिकॉर्ड बनाने वाली है।


दुनिया में 90 लाख से ज्यादा संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 90 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा चार लाख 69 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है। यहां इस महामारी से अब तक एक लाख 22 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं।


कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में पिछले 24 घंटे में 3338 से ज्यादा मौतें हुईं हैं। वहीं पिछले एक दिन में एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं। हालांकि, एक अच्छी खबर यह है कि दिन-प्रतिदिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पूरी दुनिया में अब तक इस संक्रमण से 48 लाख 33 हजार 574 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का एपिसेंटर बना हुआ है। इस संक्रमण से यहां अब तक 23 लाख 56 हजार 655 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक दिन में यहां 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं लगभग 200 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरा देश हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार है। ब्राजील में इस महामारी से अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।


जगन्नाथ पुरी यात्रा को मिली हरी झंडी

नई दिल्ली। 23 जून से शुरू होने वाली ऐतिहासिक जगन्नाथपुरी रथयात्रा को लेकर शीर्ष अदालत ने हरी झंडी दिखा दी है. कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ यात्रा को इस साल भी निकालने की अनुमति दे दी है।आदेश में कहा गया है कि कुछ शर्तों के साथ केंद्र और राज्य सरकार इस रथयात्रा के लिए कोविड-19 के गाइडलाइंस के तहत इंतजाम करेंगी। कोर्ट ने कहा कि वो स्थिति को ओडिशा सरकार के ऊपर छोड़ रहा है। अगर यात्रा के चलते स्थिति हाथ से बाहर जाते हुए दिखती है, तो सरकार यात्रा पर रोक भी लगा सकती है। कोर्ट ने यह भी कहा कि कोलेरा और प्लेग के दौरान भी रथ यात्रा सीमित नियमों और श्रद्धालुओं के बीच हुई थी। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन जजों वाली बेंच ने की। चीफ जस्टिस बोबडे ने कहा कि इस मामले में कोर्ट लोगों की सेहत के साथ समझौता नहीं कर सकता।
आपको बता दें कि 18 जून को इस मामले में हुई सुनवाई में आदेश दिया था कि जनस्वास्थ्य और नागरिकों की सुरक्षा के हित में पुरी में इस साल रथयात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती और ‘अगर यदि हम अनुमति देते हैं तो भगवान जगन्नाथ हमें क्षमा नहीं करेंगे। रथयात्रा 23 जून से शुरू होनी है और इसके बाद एक जुलाई को ‘बहुदा जात्रा’ (रथयात्रा की वापसी) शुरू होनी है। आदेश के एक दिन बाद कुछ लोगों ने न्यायालय में याचिका दायर कर आदेश को निरस्त करने और इसमें संशोधन का आग्रह किया था।


गाजियाबाद पुलिस के नए निर्देश जारी

गाजियाबाद पुलिस ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से कुछ निर्देश जारी किए हैं|

अकरम सैफी

गाजियाबाद। इसके तहत चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा दो व्यक्तियों को ही चलने की अनुमति है|अगर परिवार में बच्चे हैं|तो दो बच्चों तक अतिरिक्त अनुमति है|बाइक सवार व्यक्तियों को अकेले चलने की अनुमति है|यदि महिला सवारी पीछे बैठी है|तो उसे भी अनुमति होगी लेकिन बाइक सवार सभी लोगों को हेलमेट पहनना और सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा|

वहीं थ्रीव्हीलर वाहन में ड्राइवर के अतिरिक्त दो व्यक्तियों को ही चलने की अनुमति है|वहीं दूसरी ओर एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर कोविड19, अधिनियम ओर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गाजियाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए|2950,वाहनों के चालान किए गए|करीब,573300,रुपए वसूल किए गए हैं|वहीं बिना मास्क वाले,1622,व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए|162200 रुपए जुर्माना वसूला गया है| इसके साथ एसएसपी ने सभी एसएचओ और आलाधिकारियों को लाॅकडाउन का पूर्णरूपेण पालन कराने व उल्लंघन करने वाले व्यक्ति,वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया है|

धरने पर पांडे ने गाली-गलौज कर भगाया

ममता जाटव व सन्नी मित्रा क्षेत्र अधिकारी कार्यालय में बैठे धरने पर राजकुमार पांडे ने गाली गलौज कर भगाया

 अकाशुं उपाध्याय

गाजियाबाद। भाजपा नेता व लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के द्वारा किए गए सन्नी मित्रा पर व उसकी चाची पर हमले के बाद बॉर्डर थाने में एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी न होने की बात को लेकर धरने पर बैठे वही ममता जाटव मनोज धामा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोनी क्षेत्र अधिकारी ऑफिस में धरने पर बैठे इस दौरान लोनी क्षेत्र अधिकारी राजकुमार पांडे द्वारा हमारे साथ गाली गलौज व बदतमीजी की गई गाजियाबाद अधिक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों से विनती है कि मामले को संज्ञान में लें व ऐसे अधिकारी को जिससे महिलाओं से बात करने की तमीज ना हो कानूनी कार्रवाई की जाए।

धूप मे खड़ी कार, दो बच्चों की मौत हुई

मुरादाबाद में धूप में खड़ी कार कार में बंद 4 बच्चों में दो की जान गई

 

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दुखद घटना 4 बच्चों ने गलती से खुद को कार में बंद कर लिया। इन बच्चों में दो कि दम घुटने से मौत हो गई, बाकी दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए यह घटना मुरादाबाद जिले के मुंधा पांडे थाना अंतर्गत वीरपुर इलाके में हुई रविवार को इस परिवार ने दूसरी कार खरीदी थी।

सोमवार दोपहर बच्चों ने कार को अनलॉक कर दिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चों ने अपने आप को कार के अंदर अनलॉक कर लिया काफी देर बाद परिवार ने बच्चों को ढूंढना शुरू कर दिया कुछ देर बाद कार में बच्चे पढ़े दिखाई दिए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो का इलाज चल रहा है। मृतक में मोह अल्ताफ 5 वर्ष जबकि  अब सर रजा 7 वर्ष है।  जबकि मोहम्मद आफताब 6 मोहम्मद शब्बीर 4 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

राजस्थान में 24 रूटों पर बस संचालन

प्रदेश की लाइफ लाइन कहे जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन हुआ शरू


कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन लगाया गया   


लेकिन अब अनलॉक कर दिया गया है   


जयपुर। अगर बात करे अजमेर की तो अब तक अजमेर से कुछ ही रूट ओर बसों का संचालन किया जा रहा था लेकिन आज से करीब 34 रूटों पर बसों का संचालन हो रहा है । अजमेर रोडवेज प्रबंधक अनिल पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से अजमेर रोडवेज बस स्टैंड से 34 रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो चुका है जो एक दिन में करीब 128  राउंड लगाए जाएंगे।  पहले आम दिनों में अजमेर के तीनों डिपो से करीब 30 लाख रुपये की आमदनी हुआ करती थी लेकिन इस समय सिर्फ 5 लाख रुपये ही हो रही है । आज से नए रूट पर बसों के  संचालन शुरू होने से आमदनी अब ओर होने लगेगी ।  बसों की कैपिसिटी के हिसाब से ही यात्रियों को बैठा रहे है ओर सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और मास्क ओर सेनिटाइजर किया जा रहा है उसके बाद ही बस स्टैंड परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है


दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...