कोविड19 पर प्रशासनिक आंकडे समय पर क्यों जारी नहीं करता जिला सूचना विभाग ?
मंडलायुक्त को 18 जून की समीक्षा बैठक में बताये आंकडों से मेल नहीं खा रहे उसी दिन स्वास्थ्य
सूचना विभाग की ओर से जारी किये गये कोरोना आंकडे
कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत पर भी बदलती रही है संख्या
मथुरा । सूचना विभाग कोरोना पर प्रशासनिक आंकडे समय पर जारी नहीं कर रहा है, यहां-वहां से एकत्रित किये जा रहे आंकडों के चलते लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है, जिला सूचना विभाग का स्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल नहीं बैठने से कोरोना के आंकडों को स्थिति अस्पष्ट बनी रहती है, इतना ही नहीं प्रतिदिन कोरोना के मिल रहे मरीजों की संख्या को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है, जनपद का सूचना विभाग कोरोना के प्रश्न प्रशासनिक आंकडे जारी नहीं कर रहा है, यदि सूचना विभाग द्वारा आलाधिकारियों की अहम बैठकों के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से रखे जा रहे आंकडों को आधार बनाया जाये तो यह आंकडे स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही जानकारी से मेल नहीं खाते हैं, इससे स्थिति और भ्रामक हो रही है ।
18 जून को मण्डलायुक्त अनिल कुमार को समीक्षा बैठक दौरान बताया गया कि जनपद में 5824 सैम्पल लिए गये जिसमें से 5215 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है तथा 181 व्यक्तियों की पाॅजिटिव रिपोर्ट आयी और लम्बित रिपोर्ट 372 तथा ठीक हुए व्यक्तियों संख्या 87 एवं मृत्यु 7 लोगों की हुई है, वर्तमान में एक्टिव केस 87 हैं, सूचना विभाग की ओर से यह आंकडा जारी किया गया, हो सकता है कि मंडलायुक्त को पिछला आंकडा बताया गया हो लेकिन सूचना विभाग की ओर से यह नहीं बताया गया कि यह आंकडा किस दिन तक का है, प्रेस रिलीज 18 जून की शाम को जारी की गई जिससे भ्रम पैदा हो रहा था कि यह आंकडा 18 जून का है जबकि इसी दिन सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी आंकडों में लिए गए कुल सैंपल 6017, नेगेटिव 5322, पॉजिटिव रिपोर्ट 208, लंबित रिपोर्ट 430, ठीक हुए मरीजों की संख्या 91, मृत्यु 7 कुल एक्टिव केस 110 बताये गये, हालांकि 18 जून की देर शाम जो आंकडे आये उनमें मरीजों की संख्या 223 और सक्रिय मामले 125 थे।
मंडलायुक्त की बैठक में जारी आंकडों से ये आंकडे मेल नहीं खा रहे थे, यह कोई नई बात नहीं है, कोरोना का मथुरा में खाता खुलने के बाद से ही यह स्थिति है, 31 जून को मृतक संख्या सीएमओ कार्यालय की ओर से 6 बताई गयी, बाद में इसे संशोेधित किया जाता रहा, 18 जून को मृतक संख्या 7 बताई गई, सूचना विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि जनपद में कल आने वाले 27 केस पाॅजिटिव आने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सैम्पलिंग में और अधिक तेजी लायें, 18 जून को जारी प्रेस रिलीज के हिसाब से 27 मरीज 17 जून को सामने आये तो 18 जून का संशोधित आंकडा गलत है, 17 जून की देर शाम तक जनपद में कोरोना पाॅजिटिव का आंकडा 202 पहुंच गया था, सूचना विभाग अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकडों को ही देर रात तक जारी करता है तो यह आंकडा रिपोर्टिंग के लिए रिकार्ड में रहेगा और अगले दिन की रिपोर्टिंग के लिए आधार भी बनेगा, यह आंकडे स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मीडिया गु्रप पर जारी किये जा रहे आंकडों से मेल नहीं खा रहे हैं, दूसरा कोरोना मीडिया ग्रुप पर आने वाले आंकडों के लिए कोई अधिकारी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कई बार ये आंकडे विलम्ब से भी आ रहे हैं इसलिए सूत्रों के हवाले से लिखी जाने वाली खबरों में आंकडों में अंतर आ रहा है ।