ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार व कारोबारियों की गुंडागर्दी चरम पर
सरताज खान
गाजियाबाद/लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में लगातार अवैध कारोबारी अपने पैर पसार रहे है। हालांकि ट्रोनिका सिटी थाने में तैनात प्रभारी रमेश चंद सिंह ने काफी हद तक अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया है।पिछले दिनों नशे की मंडी कहे जाने वाले कासिम बिहार में खुलेआम हो रहे नशे के अवैध कारोबार का सफाया करते है दर्जन भर अवैध कारोबारी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिए है। जो पुलिस की बड़ी उपलब्धि भी मानी जा रही है। क्योंकि अब से पहले कासिम बिहार में कभी पुलिस इस प्रकार अवैध कारोबारियों पर अंकुश नही लगा पाई है।
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो क्षेत्र में अन्य जगहों पर अवैध कारोबार पैर पसार रहा है। जिस पर अगर जल्द ही अंकुश न लग पाया तो युवा पीढ़ी नशे व सट्टे की चपेट में आ जायेगी। जिसकी वजह से क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।
कौन कौन है अवैध कारोबारी ?
सूत्रों से पता चला है कि थानान्तर्गत राम पार्क चौकी क्षेत्र के विकास बिहार में दीपक नामक व्यक्ति बड़े पैमाने पर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है। जो लगातार कई सालों से कर रहा है ,बस सख्ती होने पर कुछ दिनों के लिये बन्द कर देता है ,फिलहाल कारोबार चरम पर बताया जा रहा है। वही राम पार्क चौकी से मात्र 3 सौ मीटर की दूरी पर जहां से पुलिस की हर समय आवाजाही रहती है फुलवारी नामक अधेड़ परचून (किराना ) की दुकान में इंग्लिश शराब धड़ल्ले से बेच रहा है। इसके अलावा खानपुर गांव के पश्चिमी दिशा में बबली नामक व्यक्ति अपने प्लाट में खुलेआम अवैध शराब हरियाणा मार्का ( संतरा) बेच रहा है। वही पुस्ता चौकी क्षेत्र के खुशहाल पार्क कॉलोनी में इकबाल व उसके बेटे आजाद व शहजाद स्मैक व गांजे का अवैध कारोबार कर रहे है।
पत्रकार को भी दे चुके है अवैध कारोबारी धमकी
सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि सूचना मिलने पर एक पत्रकार इकबाल के बेटे शहजाद जो खंडहर पड़े अपने मकान में दो पडौसी छोटे बच्चों के साथ गाजा पी व बेच रहा था कवरेज करने के लिये मौके पर गया था। जिसके वापिस आने के बाद उक्त अवैध कारोबारियों ने पत्रकार की गैर मौजूदगी में घर पर जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके बच्चों से बदसलूकी का प्रयास किया था और उन्होंने दरवाजा बंदकर अपनी जान बचाई थी। हालांकि पीड़ित पत्रकार ने सम्बन्धित चौकी में तहरीर दी थी। बताया जा रहा है कि अभी तक न तो अवैध कारोबार बंद कर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो पाई है तथा न ही पत्रकार की तहरीर पर कार्रवाई हो पाई है। उल्टा पत्रकार को नसीहत दी जा रही है कि वे गंदे लोग है ,आपके खिलाफ उल्टी सीधी तहरीर देकर फर्जी मुकदमा लिखवा देंगे। पीड़ित पत्रकार व उसका परिवार काफी भयभीत है। क्योंकि पत्रकार को उक्त आरोपी जहां भी दिखेगा जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे है। अब सवाल उठता है कि एसपी ग्रामीण महोदय के निर्देश व उनके द्वारा भी खुद प्रयास करने के वावजूद क्षेत्र में ऐसे लोगो मे इतनी हिम्मत और अवैध कारोबारों क्यो पनप रहे है। आखिर किन लोगों का इन्हें संरक्षण प्राप्त है। जो इनके हौसले इतने बढ़े है। क्यो पुलिस इन चंद लोगो के खिलाफ कार्रवाई नही कर पा रही है। ऐसे सभी सवालों के जवाब तो पुलिस ही दे सकती है। लेकिन ऐसे अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगना समाज हित मे अति आवश्यक है।
परेशान क्षेत्रवासी भी दे चुके है पुलिस को शिकायती पत्र
बताया जा रहा है कि अवैध कारोबारियों इकबाल व इसके परिजनों के अवैध कारोबार से परेशान होकर कॉलोनी वासी भी पुलिस से शिकायती पत्र देकर अवैध कारोबार बंद कराकर सख्त कार्रवाई की गुहार लगा चुके है। लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नही हो पा रही है। जबकि कुछ महीने पहले इसी अवैध कारोबार के चक्कर मे इनके मकान पर गोली चल चुकी है। जिसमे एक युवक को पैर में गोली लगकर घायल हुआ था। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग कई बार अवैध कारोबार में जेल भी जा चुके है।