बुधवार, 17 जून 2020

घर में लगी आग, मां और दो बच्चे जले

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के एक-एक गांव में दिल को दहला देने वाले हादसा पेश आया है। यहां घर में लगी आग में झुलसकर एक महिला व दो बच्चों की मौत हो गई है। सरकाघाट की गाहर पंचायत के गांव छोटा समाहल में भीषण आग में झुलसकर महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। आग लगने का कारण सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। डीएसपी सरकाघाट ने इस घटना की पुष्टि की है। मंडी जिले के एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने भी घटना की पुष्टि की है। उनके अनुसार मृतकों में 30 वर्षीय महिला, एक तीन साल की बच्ची व दस माह का मासूम शामिल हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है व घटना की जांच की जा रही है।


21 जून को मेले का आयोजन नहीं होगा



जींद। डीसी डॉ० आदित्य दहिया ने बताया कि 21 जून को कुरूक्षेत्र में सूर्य ग्रहण के अवसर पर मेले का आयोजन नही होगा। कोविड-19 के चलते इस बार मेले के आयोजन नही करवाया जा रहा है।


इस बार विश्व शान्ति एवं कल्याण के लिए ब्रम्हसरोवर पर पूजा अर्चना का एक छोटा कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मेले में शामिल होने के लिए कुरूक्षेत्र न जाएं क्योंकि मेले के आयोजन को स्थगित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रात: 1० बजकर सांय 1 बजकर 47 मिनट तक सूर्यग्रहण लगना है।विनय दिवान


 



दिल्ली दंगाः 14 हिंदू ,25 मुस्लिम आरोपी

-6 करावल नगर और 1 खजूरी थाना क्षेत्र का मामला
-हत्यारों में 14 हिंदू और 25 मुस्लिम आरोपी शामिल

नई दिल्‍ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी महीने में हुए दंगों के मामले में मौत के सौदागरों को उनकी करनी का अंजाम भुगतना शुरू हो गया है। दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में 7 नई चार्जशीट दाखिल की हैं। हत्या के इन सात मामलों में क्राइम ब्रांच ने 39 हत्यारों को आरोपी बनाया है। खास बात है कि इनमें से 14 हिंदू और 25 मुस्लिम हैं। 7 में से एक मामला खजूरी खास थाने में दर्ज किया गया है, जबकि 6 मामले करावल नगर थाने में दर्ज हैं।


पहली चार्जशीट अनवर मर्डर केस में दाखिल की गई है। दंगों के दौरान हत्या का यह मामला करावल नगर थाने में दर्ज किया गया है। अनवर की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को आरोपी बनाया है। दूसरी चार्जशीट आफताब मर्डर केस में दाखिल की गई है। इस मामले में 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है। यह मामला भी करावल नगर थाने में दर्ज किया गया है। तीसरी चार्जशीट बाबू मर्डर केस की है और इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 16 लोगों को आरोपी बनाया है। सात में से यह एक मामला खजूरी खास थाने में दर्ज किया गया है।


दिल्ली दंगों के मामले में मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल की गई चौथी चार्जशीट सलमान मर्डर केस की है। इस मामले में 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है। यह मामला भी उत्तर पूर्वी जिला के करावल नगर थाने में दर्ज किया गया है। पांचवीं चार्जशीट वीर भान मर्डर केस की है। इसमें क्राइम ब्रांच ने 4 हत्यारों को आरोपी बनाया है। यह केस भी करावल नगर थाने में ही दर्ज है।


क्राइम ब्रांच ने छठी चार्जशीट आलोक तिवारी मर्डर केस में दाखिल की है। इस मामले में पुलिस ने 4 हत्यारों को मुख्य आरोपी बनाया है। यह केस भी करावल नगर थाने में दर्ज किया गया है। जबकि करावल नगर थाने में दर्ज मामले की सातवीं चार्जशीट दिनेश मर्डर केस में दाखिल की गई है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हत्या का मुख्य आरोपी बनाया गया है।
अलग से बनाए 4 कोर्ट में सुनवाई


उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की सुनवाई के लिए दिल्ली हाई कोर्ट ने 4 नए कोर्ट बनाए हैं। इन कोर्ट में केवल उत्तर पूर्वी जिले में हुए दंगों से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी। इनमें एक एमएम कोर्ट, एक सीएमएम कोर्ट, एक सेशन कोर्ट और एक डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट बनाया है। कड़कड़डूमा कोर्ट में यह अलग से 4 कोर्ट बनाये गए हैं।


पीएम मोदी ने गृह मंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली। लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवानों की जान चली गई है। मामले को लेकर PM नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार देर शाम गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। मामले को लेकर दिन भर उच्च स्तरीय बैठक का दौर जारी रहा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सैन्य प्रमुखों और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत से मुलाकात के बाद पीएम मोदी को मामले की जानकारी दी। पूर्वी लद्दाख में हालात पर विचार-विमर्श करने के लिए मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ लगातार दो बैठकें की।


सरकारी सूत्रों ने बताया कि सिंह ने सोमवार की रात भारतीय सेना के तीन कर्मियों के शहीद होने के बारे में तथा क्षेत्र में संपूर्ण स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया है। पांच हफ्ते से भी ज्यादा समय से इस क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है। भारतीय सेना ने कहा है कि चीन को भी नुकसान हुआ है।


सूत्रों ने बताया कि सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की। इसमें पूर्वी लद्दाख में जमीनी हालात की व्यापक समीक्षा की गई। किसी भी हालात से निपटने के लिए भारत की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। यह पता चला है कि सरकार ने पूर्वी लद्दाख में पेंगॉन्ग सो, गलवान घाटी, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी जैसे इलाकों में भारत की सैन्य क्षमता को आगे और मजबूत करने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि तकरीबन एक घंटे चली बैठक के बाद सिंह ने समग्र हालात के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया।


रक्षा मंत्री ने दोपहर में विदेश मंत्री जयशंकर, थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ एक और बैठक की। सूत्रों ने बताया कि जनरल नरवणे ने सोमवार रात गलवान घाटी में हुई घटना के बारे में विस्तार से रक्षा मंत्री को अवगत कराया।


तमिलनाडु सरकार देगी एक हजार रुपया

तमिलनाडु में अलग-अलग कार्ड धारकों को मिलेंगे 1000 रुपये




कविता गर्ग


चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप के चलते परेशानियों का सामने करने वाले लोगों की मदद के लिए आर्थिक सहायता करने का एलान किया है। सरकार की तरफ से 13.35 लाख लोगों को अलग-अलग कार्ड धारकों के आधार पर हजार रुपये देने की घोषणा की है। बता दें राज्य सरकार ने यह फैसला कोरोना महामारी के चलते किया है।


पूरा देश इस वक्त चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस का सामना करना कर है। इस वायरस से देश में 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं मरनवालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है। इस बीमारी का अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 19 जून से 30 जून तक चेन्नई सहित कई जिलों में लॉकडाउन का एलान किया है। तमिलनाडु में संक्रमित मामलों की बात करें तो यहां पर आंकड़ा 46 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 479 पहुंच गई है। वहीं अगर समूचे देश की बात करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है। फिलहाल इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में सिवाय एहिताय बरतने अलावा कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं है। फिलहाल देश में लॉकडाउन का पांचवा चरण चल रहा है। यह जानलेवा वायरस सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि पूरी दुनिया इस वायरस से ग्रसित है। वैश्विक स्तर पर संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख के पार पहुंच गया है। इस वायरस से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई है। यहां पर एक लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है वहीं सक्रमितों का आंकड़ा 21 लाख के पार पहुंच गया है वहीं दूसरे नंबर ब्राजील, रुस, यूके, भारत, इटली औ स्पेन सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।




नाबालिग से रेप, आरोपी कांस्टेबल अरेस्ट

नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के 2 कांस्टेबल प्रदीप और प्रेम चंद को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 16 साल की नाबालिग को ट्रेन पकड़वाने के बहाने 1 कांस्टेबल ने रेप किया तो दूसरे कांस्टेबल ने वारदात में अपने साथी कांस्टेबल का साथ दिया।


एफआईआर के मुताबिक पीड़ित लड़की ने बताया कि वो दिल्ली के प्रीत विहार में बतौर मेड 9 साल से काम कर रही है। मूल रूप से वो झारखंड की रहने वाली है, काफी वक्त से वो घर जाना चाहती थी लेकिन Lockdown की वजह से ट्रेन बंद थी इसीलिए वो अपने गांव नहीं जा पा रही थी। 12 जून को लड़की अपने मकान मालिक को बिना बताए घर का सामान लेकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उसको पता चला कि आनंद विहार से ट्रेन नहीं चल रही है।


इसके बाद लड़की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां वो ट्रेन के बारे में पता करने लगी। फिर आरोपी कॉन्स्टेबल वहां आया और कहा कि वो उसे उसके गांव दिल्ली से रांची की ट्रेन पकड़वा सकता है। जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल ने दूसरे कांस्टेबल को फोन करके बुलाया। फिर दोनों कांस्टेबल लड़की को लेकर एक कमरे में गए, जहां लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद एक कांस्टेबल ने उसके साथ रेप किया जबकि दूसरा कांस्टेबल गेट पर खड़ा होकर देख रहा था। बाद में लड़की का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद दिल्ली की कोतवाली पुलिस ने IPC की धारा 376D यानी गैंग रेप और पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज की और दोनों कांस्टेबल को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया।


कुपवाड़ा में संघर्ष विराम का उल्लंघन

श्रीनगर। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से जमकर गोलीबारी की गई। पाकिस्तान सेना ने मंगलवार देर रात नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।


सूत्रों ने कहा, “उन्होंने भारतीय सेना को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल किया। वहीं भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।” पाकिस्तान ने इससे पहले मंगलवार को भी उसी जिले के तंगधार सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। तंगधार और नौगाम सेक्टरों में दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक भारी गोलीबारी जारी रही। भारतीय पक्ष की ओर से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


रुक-रुक कर भेज रहा सैनिकों के शव

कमांडिंग ऑफिसर समेत 3 सैनिक मौके पर शहीद हो गए थे, 17 जवान गंभीर रूप से घायल थे


लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन के हेलिकॉप्टरों का मूवमेंट बढ़ा, वह हताहतों को एयरलिफ्ट कर रहा


लद्दाख। चीन ने भारत को 45 साल बाद फिर धोखा दिया है। सोमवार रात लद्दाख में बातचीत करने गई भारत की सेना पर चीन की सेना ने हमला कर दिया। यह हमला पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला बोल दिया। इसमें भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए।तीन घंटे चली यहझड़प दुनिया की दो एटमी ताकतों के बीच लद्दाख में 14 हजार फीट ऊंची गालवन वैली में हुई। उसी गालवन वैली में, जहां 1962 की जंग में 33 भारतीयों की जान गई थी। भारत ने चीन की तरफ हुई बातचीत इंटरसेप्ट की है। इसके मुताबिक, चीन के 43 सैनिक हताहत होने की खबर है, लेकिन चीन ने यह कबूला नहीं है।



  • हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और किन्नौर में अलर्ट
    चीन से जारी तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इन जिलों की सीमाएं चीन से लगती हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस कवायद का मकसद स्थानीय लोगों को खतरे से बचाना और खुफिया जानकारी जुटाना है। पुलिस ने कहा कि लोगों की हिफाजत के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए गए हैं।

  • 45 साल पहले चीन ने ऐसे ही धोखा दिया था
    20 अक्टूबर 1975 को अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला में चीन ने असम राइफल की पैट्रोलिंग पार्टी पर धोखे से एम्बुश लगाकर हमला किया था। इसमें भारत के 4 जवान शहीद हुए थे। इसके 45 साल बाद चीन बॉर्डर पर हमारे सैनिकों की शहादत हुई है।

  • चीन रुक-रुककर सैनिकों के शव भेज रहा,कुछ सैनिक नदी में गिर गए थे
    सेना के सूत्रों ने बताया कि 15 से 20 सैनिक लापता हैं। इनमें से कुछ चीन के कब्जे में हैं। चीन रुक-रुककर भारतीय सैनिकों के शव भेज रहा था। कुछ सैनिक नदी में गिर गए हैं, जिनके शव मिल रहे हैं। 24 घंटे होने को आए हैं, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला है।लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन के हेलिकॉप्टरों का मूवमेंट बढ़ गया है। वह अपनी सेना के हताहतों को एयरलिफ्ट कर रहा है।

  • गोलीलगने से शहीद हुए तीन सैनिक

  • सूत्रों के मुताबिक, 20 में से 3 सैनिक गोलियां लगने से शहीद हुए हैं। 45 जवानों को बंधक बनाया गया था और इनमें से 25 को छोड़ दिया गया है। 135 भारतीय जवान घायल हैं।

  • इससे पहले सेना ने आधिकारिकबयान में कहा था कि दोनों सेनाएं अब पीछे हो चुकी हैं। लाइन ऑफ ड्यूटी के दौरान भारत के 17 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए थे। वे शून्य से भी कम टेम्परेचर में हाई एल्टीट्यूड वाले इलाकों में थे। इस वजह से उनकी जान चली गई। कुल शहीदों की संख्या 20 हो चुकी है।

  • जो शहीद हुए हैं, उनमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसरकर्नल संतोष बाबू शामिल हैं। दो अन्य नामों की पुष्टि हुई है। ये हैं- हवलदार पालानी और सिपाही कुंदन झा। बाकी नाम अभी सामने नहीं आए हैं।


चीन के खिलाफ सेना को दिया 'फ्री हैंड'

दिल्ली। चीन की कायराना हरकत के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। अब सरकार ने सेना को चीन से निपटने के लिए फ्री हैंड दे दिया है।

सरकार ने बड़ा और अभूतपूर्व फैसला लेते हुए लद्दाख में सेना को स्पेशल पावर दे दी है। अब सीमा पर मौजूद कमांडर मौके पर फैसला ले सकेंगे। इसी के साथ एलएसी पर और जवान बढ़ाए गए हैं। वहीं, सुरक्षा कारणों से श्रीनगर-लेह हाईवे पर गांदरबल से आगे वाहनों की आवाजाही भी रोकी गई है। सरकार के फैसले के बाद अब सेना के कमांडरों को सरकार या दिल्ली में बैठे उच्च अधिकारियों से कोई भी फैसला लेने से पहले इजाजत नहीं लेनी पड़ेगी।

इस बीच देश में सीमा पर 20 सैनिकों के शहीद होने पर पूरे देश में गुस्सा है। कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। वह सरकार की इस हालात से निपटने की रणनीति के खुलासे की मांग कर रही है वहीं सरकार में बड़े स्तर पर मीटिंग का दौर चालू है। सरकार सेना को पूरा सपोर्ट देने में जुटी है। इसके लिए सेना को सभी तरह की आपरेशनल छूट दी जा चुकी है।

चीन से खत्म हो व्यापार, नहीं लेंगे सामान

दिल्ली। चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब भारतीय जनता ने उसे उसकी ही भाषा में सबक सिखाने की तैयारी कर ली है। व्यापारियों के बड़े संगठन भारतीय व्यापारी संघ ने भारत चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच चीन को तगड़ा सबक सिखाने का फैसला लिया है। इन व्यापारियों ने चीन से आने वाले कॉस्मेटिक, बैग, खिलौने, फर्निचर, जूते-चप्पल, मोबाइल समेत ऐसे करीब 500 सामानों की लिस्ट तैयार की है जो अब भारतीय व्यापारी चीन से नहीं लेंंगे। इतना ही नहीं अब भारतीय व्यापारियों ने चीनी सामानों का पूर्णतया बायकॉट भी करने का फैसला लिया है।






 





दरअसल, चीन हमेशा की तरह इस बार भी भारत के खिलाफ साजिश रचने में जुटा है। चीन ने पूर्वी लद्दाख इलाके में भारतीय सैनिकों पर हमला कर अपनी असलियत दिखा दी है।इस हमले से पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्से का माहौल है। अब देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है। इसी कड़ी में परंपरागत तरीके से खुदरा कारोबार करने वाले व्यापारियों के मंच कन्फेडरशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स यानि कैट ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। कैट ने ‘भारतीय सामान-हमारा अभिमान’ नाम से अभियान की शुरूआत भी कर दी है।


बेटे ने की थी वृद्ध पिता की हत्या

रायबरेली। बीती 15 तारीख की मध्यरात्रि मे शौच के लिए बाहर गए वृद्ध लक्ष्मण की हत्या हुई थी, इसी मामले को लेकर महराजगंज पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर पुत्र ने ही धारदार हथियार से गला रेतकर अपने पिता की हत्या कर दी।


आपको बता दें रायबरेली जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे खैरहना में बीती 15 जून को गाँव के पास ही खड़ंजे में खून से लथपथ एक वृद्ध का शव मिला था।जिसमे मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच करने के बाद जो तथ्य सामने आए हैं वो हैरान कर देने वाले हैं मृतक लक्ष्मण के बड़े बेटे राजकुमार ने ही अपने पिता की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।


अपराध का पाठ पढ़ाने वाला निलंबित

रजनीकांत अवस्थी
खीरों/रायबरेली। भ्रष्टाचार और घूसखोरी से कड़ी शत्रुता रखने वाले तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने थाना इंचार्ज खीरो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
      आपको बता दें कि, रायबरेली जनपद के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई अपने सपाट और सटीक निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं। जबसे उन्होंने जनपद का कार्यभार संभाला है। कई दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कर चुके हैं। चाहे वह अपराधी हो या फिर चाहे खाकीधारी। जो भी गलत करते पाया गया, उसे बिना बक्से उसकी गलती की सजा दे देते हैं। शायद इसी कारण स्वप्निल ममगई जाने भी जाते हैं। उनके द्वारा की गई कार्यवाही से जनपद के सभी पुलिसकर्मियों में अपने काम को लेकर सतर्कता देखने को मिलती हैं।
ज्ञात हो कि, कुछ घंटों पहले ही सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खीरों थाना प्रभारी मणि शंकर तिवारी से बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा है। जिसमें वास साफ शब्दों में शंकर तिवारी कह रहे हैं कि, आप अपराध करें, मैनेजमेंट करना हमारा काम है। यही नहीं उन्होंने अपने अधीनस्थों से अशोभनीय भाषा में वार्ता करते हुए भ्रष्टाचार को कैसे बढ़ावा देना है। इसके नए-नए तरीके भी बताएं है, और उन्होंने अपने पुलिसिया जीवन काल में किस तरह से पैसा कमाया है, इसका भी बखूबी वर्णन किया है। जिसका ऑडियो वहां मौजूद गुप्तचर ने रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया, जिसमें पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक मणि शंकर तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


यूपी में कुल 14598 वायरस पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की जांच के लिए 13645 नमूनों की जांच की गई और इसमें से 516 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13129 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। अभी तक पूरे प्रदेश में 14598 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं, 18 और लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 435 लोग दम तोड़ चुके हैं। दूसरी ओर इसमें से 8904 रोगी ठीक भी हो चुके हैं। यानी 61 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब राज्य में एक्टिव केस 5259 हैं।


मंगलवार को जो 516 नए मरीज मिले हैं उनमें हापुड़ में 57,आगरा में 22, मेरठ में 43, नोएडा में 42, लखनऊ में 15, कानपुर में 35, गाजियाबाद में 27, सहारनपुर में तीन, फिरोजाबाद में 12, मुरादाबाद में पांच, वाराणसी में आठ, रामपुर में तीन, जौनपुर में तीन, बस्ती में छह, अलीगढ़ में नौ, बुलंदशहर में 30, सिद्धार्थनगर में एक, अमेठी में 10, प्रयागराज में नौ, संभल में आठ, संत कबीर नगर में चार, प्रतापगढ़ में दो, मथुरा में आठ, सुल्तानपुर में 15, गोरखपुर में तीन, मुजफ्फरनगर में नौ, देवरिया में सात, रायबरेली में एक,गोंडा में पांच, अमरोहा में आठ, अंबेडकरनगर में तीन, बरेली में 11, इटावा में एक, महाराजगंज में चार, फतेहपुर में तीन, कन्नौज में पांच, शामली में एक, बलिया में दो, सीतापुर में एक, भदोही में 17, मैनपुरी में सात, मिर्जापुर में एक, फर्रुखाबाद में नौ, बागपत में तीन, औरैय्या में पांच, श्रावस्ती में तीन, एटा में दो, हाथरस में चार, मऊ में एक, कानपुर देहात में दो, कासगंज में तीन, कुशीनगर में तीन और हमीरपुर में नौ रोगी मिले हैं।


उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में जिन 18 लोगों की मौत हुई, उनमें आगरा के तीन, मेरठ व बुलंदशहर के दो-दो और जौनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, कन्नौज, इटावा, गोंडा, मऊ, शामली, अमरोहा, झांसी व हमीरपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। 


अब तक जांचे गए 467058 नमूने : अभी तक 467058 लोगों के नमूने लैब में जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और इसमें से 452460 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं मंगलवार को कोविड-19 अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में 180 मरीज और भर्ती करवाए गए। अभी तक आइसोलेशन वार्ड में 5261 मरीज भर्ती हैं। वहीं बीते 24 घंटे में फैसेलिटी क्वारंटाइन में 104 और रोगी भर्ती किए गए। अभी तक कुल 7540 रोगियों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।


गुरुग्राम में 27 की मौत, 3638 संक्रमित

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना से संक्रमण के 205 नए मामलों की पहचान की। वहीं, वायरस से संक्रमित 9 लागों की मौत हो गई। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 9 लोगों की मौत हो जाने के साथ बीते चार दिनों में कोरोना से मौतों की संख्या 27 हो गई और 13 दिन में 42 लोग मरे। इसके साथ गुरुग्राम में कोरोना से मौतों की संख्या अब 46 हो गई है। जिले में संक्रमितों की संख्या 3,682 हो गई है और इनमें से 1,914 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं। इस समय विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के 1,722 मरीजों का इलाज चल रहा है।


नोएडा में 13 की मौत, संक्रमित 1038

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में पिछले तीन दिनों के मुकाबले मंगलवार को कम संक्रमित मरीज सामने आए। जिले में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 500 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया, "आज जिले में 27 नए मरीज सामने आए। उनमें से 16 लोगों की जांच प्राइवेट लैबों ने की है और 11 मरीजों को सरकारी प्रयोगशालाओं ने पॉजिटिव घोषित किया है।"
उन्होंने बताया, "इनमें से 18 मरीजों में इनफ्लुएंजा के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। सात मरीज दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से बीमार पड़े थे। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 1038 हो चुकी है। इनमें से 525 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।"


दिल्ली में पेट्रोल का रेट हुआ 75 पार

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 10 वें दिन बढ़ी है। आज राजधानी में डीजल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर से पार कर गई है। डीजल में आज 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 75 रुपये 19 पैसे हो गई है। 15 जून यानी सोमवार को एक लीटर डीजल की कीमत 74 रुपये 62 पैसे थी। सोमवार को डीजल के दाम में 59 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।


लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी


अगर पेट्रोल की बात करें तो पेट्रोल की कीमतों में आज 47 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमतें 76.73 पैसे प्रति लीटर हो गई है। कल यानी सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 48 पैसे की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई थी। सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 76.26 रुपये में बिक रहा था।


7 जून से शुरू हुआ इजाफे का सिलसिला


7 जून से पेट्रोल डीजल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। इससे पहले करीब 12 हफ्तों तक कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य में किसी तरह का बदलाव नहीं किया था। 7 जून के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर भारत में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।


लगातार 10 दिन के इजाफे के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में प्रति लीटर 5 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।


वहीं अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में इस वक्त कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 39.65 डॉलर प्रति बैरल थी। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनिया भर में लगभग 3 महीनों तक कच्चे तेल की कीमतें स्थिर बनी रही हैं।


मुरादाबाद में 233 हुई संक्रमितो की संख्या

मुरादाबाद। मंडल के चार जिलों में मंगलवार को भी 26 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 12 पॉजिटिव मरीज संभल के हैं जबकि मुरादाबाद और अमरोहा में छह-छह और अमरोहा में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं।संभल में मंगलवार को मिले 12 पॉजिटिव केस में शहर के चमन सराय के पॉजिटिव आ चुके एक्सरे सेंटर कर्मचारी के चाचा और गुन्नौर के सिरौरा काजी की संक्रमित महिला के संपर्क में आई मां-बेटी की भी पॉजिटिव रिपोर्ट मिली।


दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और अहमदाबाद से लौटे सात अन्य लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें दो सगी बहनें भी शामिल रहीं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 233 हो गई।मुरादाबाद में संक्रमित मिले छह लोगों में एपेक्स अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी और सिविल थाने का सिपाही भी शामिल है। टीडीआई सिटी की एक महिला भी संक्रमित पाई गई है। मालवीय नगर में कोरोना संक्रमित परिवार के एक और युवक में भी संक्रमण मिला है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 313 पहुंच गई है। मंगलवार को अमरोहा में भी छह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं और बीते दिनों दूसरे राज्यों और शहरों से घर लौटे हैं। सभी को रजबपुर के एल-1 सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालांकि मंगलवार को 131 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। उधर, रामपुर में मंगलवार को दो नए संक्रमित सामने आए हैं, दोनों ही हाईरिस्क जोन से हैं, जो संक्रमितों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं।


चाइना पीएम का पुतला दहन किया

बीच चौराहे पर चाइना के प्रधानमंत्री का की किया गया पुतला दहन

पुतला दहन के दौरान किया गया सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन।

वाराणसी। चीन भारत में हुए विवाद को लेकर एलएसी पर भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। जिसके कारण देश के नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हो चुका है ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पांडेपुर चौराहे पर चीन के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।और साथ ही साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया कि हमारे देश के जितने भी जवान चीन के सैनिको द्वारा मारे गए हैं उन शहीद हुए जवानों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदला लें और यदि उनसे नहीं हो सकता है तो हम समाजवादी पार्टी लोहिया वाहनी के कार्यकर्ताओं को एक बार मौका दें हम सभी कार्यकर्ता बॉर्डर पर जाकर चीन के सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे और उनकी गोली अपनी छती पर खाने की छमता भी हम रखते हैं उनकी गोली खाकर अपने देश के लिए जान भी दे सकते हैं इसके लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बॉर्डर पर जाने की छूट दे। इस विरोध के दौरान सपा कार्यकर्ता शायद यह भूल गए कि हम कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहे हैं हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। सारे कार्यकर्ता एक साथ इकट्ठे दिखाई पड़े इस विरोध में मुख्य रूप से लोहिया वाहिनी अध्यक्ष दीप चंद गुप्ता, होरी लाल गुप्ता पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष,संजय यादव गोलू गुप्ता प्रकाश राजभर ,मोनू चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जून 18, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-310 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, जूूून 18, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:36,सूर्यास्त 07:28।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


मंगलवार, 16 जून 2020

एक बार फिर सुरक्षा का दायित्व निभाया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संकेत दिया कि अर्थव्यवस्था को फिर से खोले जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। हालांकि, उन्होंने सभी को चेताते हुए मास्क पहनने, स्वच्छता और सामाजिक दूरियों जैसे मानदंडों को बनाए रखने के प्रति सजग रहने को भी कहा। मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की।


प्रधानमंत्री ने कहा, हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।


उन्होंने कोरोना से लड़ाई में चल रही कोशिशों के दौरान मुख्यमंत्रियों की भूमिका और केंद्र व राज्यों के सहयोग की भी सराहना की। मोदी ने कहा, भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, सहकारी संघवाद का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया।


उन्होंने यह भी कहा कि भारत की मृत्यु दर कई अन्य देशों की तुलना में काफी कम है। वीडियो कांफ्रेस से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में मौजूदा स्थिति के बारे में मोदी को जानकारी दी, जहां भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी आमने-सामने हैं और झड़प में तीन भारतीय जवान शहीद भी हुए हैं। मंगलवार के वीडियो सम्मेलन में शामिल होने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पंजाब, असम, केरल उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लद्दाख, पुदुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप, सिक्किम, लक्षद्वीप, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव शामिल रहे।


कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पहले राष्ट्रव्यापी बंद लागू होने के बाद से अब तक इस तरह की पांच बातचीत हुई हैं। भारत में मंगलवार को 1,53,000 से अधिक सक्रिय (एक्टिव) कोविड-19 मामले हैं।


वायरस की चैन तोड़ने पर अमादा योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रभावित 11 जिलों आगरा, मेरठ, कानपुर नगर, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बुलन्दशहर, झांसी व बस्ती में टीम भेजी जा रही है। यह ऐसे जनपद हैं, जहां कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। वहां पर एक प्रशासनिक अधिकारी-एक चिकित्सक की टीम भेजी जा रही है। यह टीम इन जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के सभी कारणों का अध्ययन कर मुख्यमंत्री को पांच दिन में रिपोर्ट देगी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि टीम के सदस्य संबंधित जिलों में संक्रमण और मृत्यु दर की अधिकता के कारकों का आकलन कर 5 दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, जिससे योजना बनाकर इन जनपदों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन के बारे में निर्देश दिया जा सके। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जनपदों में भेजी जा रही टीम कोविड-19 के संक्रमण की चेन तोड़ने, इसके प्रसार पर नियंत्रण के लिए गम्भीरता से प्रयास करे। उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी बरतकर कोविड-19 के संक्रमण व मृत्यु दर को नियंत्रित किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड अस्पताल में चिकित्सक द्वारा नियमित राउण्ड लिया जाए। पैरामेडिकल स्टाफ निरन्तर उपस्थित रहें। मरीजों को निश्चित समय से नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का भोजन उपलब्ध कराया जाए। साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी रहे। बेड शीट नियमित बदली जाए। शौचालय साफ रहें। उन्होंने कहा कि वार्ड इंचार्ज द्वारा मरीज के अटेन्डेन्ट को उपचार की स्थिति के सम्बन्ध में नियमित जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार में जनपद में उपलब्ध सभी चिकित्सा सुविधाओं का उपयोग किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदों में भेजी जा रही टीम द्वारा वहां पर कोविड-19 के सम्बन्ध में सर्विलांस सिस्टम तथा विभिन्न स्तरों के चिकित्सालयों की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 वर्षों में विभिन्न स्तरों पर सावधानी बरतने से इंसेफेलाटिस के संक्रमण में 60 प्रतिशत तथा इससे होने वाली मृत्यु में 90 प्रतिशत की कमी आई है।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...