गुरुवार, 11 जून 2020

सभी को समय से भोजन उपलब्ध कराऐंं

सिदार्थ गुप्ता

 कन्नौज। सभी घायलों को अच्छा इलाज मुहैया कराया जाए, साफ सफाई व्यवस्था में और व्यापक सुधार किया जाए, मरीजों को भोजन आदि समय से उपलब्ध कराया जाए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल को दिए।


उन्होंने बताया कि कल रात करीब 1.30 बजे खुर्जा से गोंडा जा रही टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा कर जीटी रोड पर पलट गई जिसमें एक ही परिवार के 10 लोग सवार थे एवं चालक व परिचालक को सम्मिलित करते हुए कुल 12 व्यक्ति गाड़ी पर सवार थे, जिसमें से 10 एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनके नाम रामप्रताप पुत्र बल्दू, परशुराम पुत्र बल्दू, तीरथ पत्नी परशुराम, संगीता पुत्री परशुराम, बीना पुत्री परशुराम, शशांक पुत्र परशुराम, शिवलता पत्नी रामप्रताप, खुशी पुत्री रामप्रताप, प्रशांत पुत्र रामप्रताप, मंगेश पुत्र रामसहाय, बस के चालक हरपाल सिंह व परिचालक सुनील घायल हुए।


उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मोबाइल वैन द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने सुनील पुत्र राजवीर, मंगेश पुत्र रामसहाय, रामप्रताप पुत्र बल्दू और हरपाल सिंह पुत्र दीवान सिंह को हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर किया गया। उन्होंने अस्पताल के आकस्मिक वार्ड में भर्ती मरीजों से वार्ता की एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सभी घायलों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा मुहैया कराते हुए घायलों के अतिरिक्त भी सभी मरीजों को समय से गुणवत्ता पूर्ण भोजन मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए।


उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को भी और अच्छी किए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश देते हुए बायोमेडिकल कचरे कि नियमित उठान एवं बायोमेडिकल कचरे से अन्य व्यक्तियों की सुरक्षा के संबंध में भी निर्देश दिए। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री यूसी चतुर्वेदी सहित अन्य संबंधित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे।



सिंह को किया लाइन हाजिर बड़ा कदम

बागपत। एसपी ने आज रमाला थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह को किया लाइन हाजिर बड़ा कदम

इसके अलावा एक निरीक्षक तथा एक प्रभारी निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में भी क्या बदलाव

 

अब रमाला थाने के नए थानाध्यक्ष होंगे रमेश सिंह सिद्धू

दोघट थाना अध्यक्ष होंगे नरेश कुमार देशराज सिंह पुलिस लाइन से 112 प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक होगे

इसके अलावा भी बदलाव किए गए।

आखिर आज थानाध्यक्ष रमाला महिपाल सिंह पर गाज गिर ही गई पुलिस अधीक्षक बागपत प्रताप गोपेंद्र सिंह यादव द्वारा थानाध्यक्ष रामाला महिपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है उनके लाइन हाजिर का मामला भाजपा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के गांव बसोली मैं बीते सप्ताह ट्रिपल मर्डर का होना या फिर थानाध्यक्ष रमाला महिपाल सिंह द्वारा राह चलते व्यक्तियों की दिनदहाड़े मारपीट करना तथा वीडियो वायरल होना दोनों मामलों का हो ना हो सकता है।

आपको बता दें कि पहले तो बीते सप्ताह रमाला थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह एवं उनके हमरा सिपाहियों द्वारा क्षेत्र में गश्त के दौरान राह चलते व्यक्तियों की जमकर लाक डाउन के दौरान कई व्यक्तियों की जमकर पिटाई करने होने की वीडियो वायरल हुई थी इसके ठीक अगले दिन दिनदहाड़े बासुंदी गांव में ट्रिपल मर्डर होना एक अपने आप में बहुत बड़ी घटना हुई इस मामले में भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हालांकि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होना बताया जा रहा है।

इस घटना में काफी जद्दोजहद के बाद क्रॉस केस हो गया था लेकिन आपको बता दे।

बासुंदी गांव में एक आटा चक्की पर अनाज पिसाई को लेकर हुए विवाद मैं ट्रिपल मर्डर हुआ था जिसमें बताया गया है कि बसौली गांव के आटा चक्की पीसने वाले एक युवक पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने लगभग 25 30 साथियों के साथ मिलकर उसकी आटा चक्की पर जाकर जानलेवा हमला करते हुए उसको गोली मार दी थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी इसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर कर दो बदमाशों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया था जबकि उसके अन्य साथी मौके से हवाई फायर करते हुए फरार हो गए थे इस मामले में रवाना पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध मानी गई सूत्रों के अनुसार इन दोनों पक्षों में पहले भी मारपीट और झगड़ा हुआ दोनों पक्ष रमाला थाने पर पहुंचे लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की अगर हल्की-फुल्की पुलिस कार्रवाई कर देती तो इतना बड़ा घटना ना होती इस घटना को होने से बचाया जा सकता था जब दोनों पक्ष झगड़ा होने के बाद थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्यवाही ना करते हुए समझौता करना ही उचित समझा आखिर समझौता होता क्यों ना जब बीच में दलालों का अखाड़ा आ गया था इतनी बड़ी घटना को अंजाम दलालों के अखाड़ों द्वारा हे दिलवाया गया अगर पहले दलालों का अखाड़ा बीच में ना आता बीच में ना आता तो हो सकता था पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कुछ ना कुछ कार्रवाई करते लेकिन पुलिस भी अपना पीछा छुड़ाने के कारण समझौता कराने में ही अधिक दिलचस्पी दिखाएं इसी वजह से ट्रिपल मर्डर हो गया इसके बाद मृतक पक्ष आटा चक्की चालक द्वारा नामजद एवं कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया तो कई दिन बाद एक बदमाश मर्तक के परिजनों द्वारा भी आटा चक्की स्वामी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया इस मामले में फिर क्या था राजनैतिक रंग आ गया और एक बड़े स्तर पर गणमान्य व्यक्तियों और पुलिस के बीच पंचायत हुई जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सही जांच होने की बात रखी गई हालांकि अभी तक इस मामले में घटना के समय वीडियो वायरल भी होना बताया गया कि आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करना बताया गया सूत्रों के अनुसार इस मामले में दर्जनों युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए लिया और फिर हिरासत में लेना और छोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन अभी तक जांच जस की तस है हालांकि पुलिस अधीक्षक बागपत भी गांव में घटना के समय मौके पर पहुंचे थे उन्होंने इस घटना मैं लगभग दो दर्जन युवकों को शामिल होना बताया था जिसमें अभी तक गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस गांव में मौजूद है और अभी तक आरोपी फरार हैं सूत्रों के अनुसार इस मामले में उच्च स्तरीय जांच चल रही है सूत्रों के अनुसार यह भी ज्ञात हुआ कि पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर और वीडियो वायरल के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की तलाश कर रही है लेकिन गांव में सन्नाटा है और आटा चक्की स्वामी पक्ष और विपक्ष दोनों ही सह में हुए हैं तथा सभी आरोपी अभी तक फरार है

सूत्रों के अनुसार जिस समय गांव में दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर हुआ और जिसने भी यह देखा हर व्यक्ति डरे और सहमे थे और अभी भी वह खौफ गांव में पसरा हुआ है

जिस समय यह घटना हुई और 1 बदमाशों का जत्था दो दर्जन के लगभग युवक हथियारबंद आटा चक्की पर पहुंचे और पहले युवक के साथ मारपीट हुई और उसके बाद दे दनादन दे दनादन एक के बाद एक फायर होने शुरू हुए तो पड़ोस के घरों के भी दरवाजे बंद हो गए और बदमाश आराम से घटना को अंजाम देकर आटा चक्की युवक को मौत के घाट उतार कर जब चलने लगे तो पड़ोसियों और आटा चक्की युवक के परिजनों ने हिम्मत जुटाकर जब बदमाशों को खेलना शुरू किया तो बदमाश वहां से हवाई फायर करते हुए भागने लगे दो ग्रामीणों के हत्थे दो बदमाश चढ गए जिन्हें मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया बाकी बदमाश हवा में गोली दाग देवें फरार हो गए जिसमें एक युवक सूप थाना रमाला तथा एक युवक थाना दोघट कस्बा दोघट के युवक को ग्रामीणों ने मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया था इस मामले के मुख्य कर्ताधर्ता गांव बसोली के ही एक युवक और आटा चक्की चालक युवक के बीच वे झगड़े के कारण ही इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया बसौली गांव के युवक ने ही अपने 2 दर्जन से अधिक साथियों को जन्मदिन की दावत देने के बहाने बुलाया और आटा चक्की चला कि युवक के साथ हुए मारपीट की घटना बताते हुए आटा चक्की चालाक युवक को मौत के घाट उतारा और फिर दो बदमाशों को ग्रामीणों ने गिरकर मौत के घाट उतारा इस मामले में अभी तक सभी आरोपी फरार होना बताया गया है इसीलिए थानाध्यक्ष रमाला महिपाल सिंह पर गाज गिरी है पुलिस अधीक्षक बागपत ने आज रमाला थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है उनके स्थान पर दोघट थाना अध्यक्ष रमेश सिंह सिद्धू को रमन का नया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया है और दो बट थाने पर 112 डायल प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार को दोघट का नया थानाध्यक्ष बनाया है वहीं पर 112 डायल प्रभारी पुलिस लाइन से देशराज सिंह को बनाया गया है अब देखना यह है कि नए थानाध्यक्ष इस ट्रिपल मर्डर के मामले को किस तरह से हल करने में सफल होते हैं।

कीट के नियंत्रण के सम्बन्ध में निर्देश दिया

प्रयागराज। जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज प्रतिभा पाण्डेय ने किसान भाईयों को सूचित करते हुए कहा कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों में टिड्डी दल को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में इस कीट के नियंत्रण के सम्बन्ध में निर्देश दिया है। यह टिड्डी गण हेमिप्टेरा के सिकेडा वंश का कीट है। यह कीट भारत, पाकिस्तान तथा मध्य एशिया के कई देशों में रेगिस्तानी भूमि में अंडे देते है तथा भोजन अनुकूल मौसम की तलाश में कई मील तक उड़ान भर सकते है। ये फसलों को नष्ट कर देते है, ये बहुत ही डरपोक होने के कारण समूह में रहते हंै। 15 से 30 मिनटों में फसल की पत्तियों को पूर्ण रूप से खाकर नष्ट कर सकते है। यह सभी प्रकार के हरे पत्तों पर झड़ियों एवं फसलों पर बसेरा बनाकर वहीं पर रात गुजारते है। इसलिए उन्हें रात में आराम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि ये रात भर फसलों को नुकसान पहुंचाते है और फिर सुबह 8-9 बजे के करीब उडान भरते है। इस दल से सुरक्षा के दृष्टिगत सर्तकता के साथ ही अन्य संसाधनों को व्यवस्थित करना आवश्यक है।
टिड्डीयों के झुण्ड को फसलों से दूर रखने के प्रमुख उपायों में टिड्डी दल के समूह को खेतों में उतरने से रोकने के लिए तुरंत अपने खेतों के आस-पास मौजूद घास-फूस जलाकर धुआ उत्पन्न करना चाहिए, जिससे टिड्डी दल आपके खेत में न बैठकर आगे निकल जाए। टिड्डी के प्रकोप की दशा में एक साथ इकट्ठा होकर टीन के डब्बो, थालियों आदि बजाते हुए शोर मचाये। पटाखे फोड़करध्ट्रेक्टर के साइलेंसर को निकालकर भी तेज ध्वनि करें। शोर से टिड्डी दल आस पास के खेत में आक्रमण नही कर पायेंगे। इसके लिए सुबह का समय उपयुक्त होता है। बसन्त का मौसम एवं बलूई मिट्टी टिड्डे के प्रजनन एवं अण्डे देने हेतु सर्वाधिक अनुकूल होता है। अतः टिड्डी दल के आक्रमण से सम्मलित ऐसी खेती वाले क्षेत्रों में जुताई करवा दें एवं जल का भराव कर दें। रासायनिक पदार्थों का प्रयोग करके भी टिड्ड़ी दल के आक्रमण से फसलों को बचाया जा सकता है। इसके लिए मेलाथियान 50 प्रतिशत ई०सी० मेलाथियान 25 प्रतिशत डब्ल्यू०पी० क्लारोपयरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0 और क्लारोपयरीफास 50 प्रतिशत ई०सी० को टिड्डीयों के हमलों को रोकने के लिए शाम को पानी में पतला घोल कर फसलों पर कीटनाशक के रूप में छिडकाव करना चाहिए। हालांकि प्रयागराज में टिड्डी दल के तूफानी एंट्री होने से जनपद के तमाम किसानों के होश उड़ गए हैं।


180 से ज्यादा देशों में फैल चुका 'कोरोना'

नई दिल्ली। दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक चार लाख से ज्यादा जानें ले चुका है।दुनियाभर में 72 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,86,579 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,996 नए मामले सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हुई है।


देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और मौतें हुई हैं। अभी तक 8,102 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,41,029 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं। रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 49.21 प्रतिशत पर पहुंच गया है। केंद्र सरकार के मुताबिक, अभी तक 52,13,140 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1,51,808 सैंपल टेस्ट किए गए। एक दिन में सैंपल टेस्टिंग की यह अभी तक सबसे बड़ी संख्या है। देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए।


गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद 8 जून से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल गए हैं। नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन प्रणाली जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं मंदिरों में प्रसाद आदि का वितरण नहीं किया जा रहा है। कई राज्य की सरकारों ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इन सब स्थलों के खुलने से नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं।


देश में कोरोना मामलों से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। वहां संक्रमितों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को छूने वाली है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32,810 है। बीते कुछ घंटों में दिल्ली में COVID-19 के कुल 1501 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 384 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 12,245 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 48 मरीजों की मौत हुई है जो 1 दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। 31 मौतें पहले हुईं, जिससे मौत का कुल आंकड़ा 905 से बढ़कर 984 पहुंच गया है।दिल्ली में अभी फिलहाल 19,581 एक्टिव मामले हैं।


₹55 करोड़ के जाली नोट जब्त, 6 अरेस्ट

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार को ''चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया'' के डमी बिल और जाली अमेरिकी डॉलर समेत करीब 55 करोड़ रुपये के जाली नोट जब्त किए गए। इस बाबत सेना के एक कर्मी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुणे अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि पुणे पुलिस और सेना की दक्षिणी कमान की खुफिया इकाई ने एक संयुक्त अभियान के तहत विमान नगर इलाके में छापा मारा और गिरोह का भंडाफोड़ किया।


उन्होंने बताया कि अबतक 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की जाली भारतीय और अमेरिकी मुद्रा गिनी जा चुकी है और गिनती अब भी जारी है। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) बच्चन सिंह ने बताया कि नोटों की गुणवत्ता सत्यापित कराई जा रही है लेकिन कई नोट ''चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया'' के डमी बिल हैं। सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्य लोगों को जाली नोट असली के तौर पर देकर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे। डीसीपी ने कहा कि जाली मुद्रा के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।


मां-बहन के खिलाफ रेप, धाराओं में मुकदमा

हजरतगंज। एक थाने में तैनात महिला सिपाही ने हजरतगंज कोतवाली में तैनात सिपाही गौरव कुमार पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और झांसा देकर दो लाख रुपये भी ऐंठ लिए। महिला सिपाही ने गौरव, उसके एक दोस्त, मां व बहन के खिलाफ रेप, गर्भपात कराने, जालसाजी व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।


महिला सिपाही के मुताबिक वर्ष 2018 में उसकी मुलाकात कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले सिपाही गौरव कुमार से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गईं। जिसका फायदा उठाकर गौरव एक दिन उसे अपने घर ले गया। वहां आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया। इस दौरान कमरे में मौजूद गौरव के दोस्त अखिलेश ने उसका वीडियो बना लिया। बाद में गौरव ने शादी का झांसा देकर कई बार उसका यौन शोषण किया।


इससे दौरान वह दो बार गर्भवती हुई लेकिन आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया। कुछ दिनों पहले उसने गौरव से जल्द से जल्द शादी करने की बात कही तो उसने धमकाना शुरू कर दिया। पीड़िता का कहना है कि उसके मोबाइल फोन में आरोपी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य थे। लेकिन, गौरव चुपके से उसका मोबाइल फोन लेकर चला गया।


दो लाख रुपये भी ऐंठे 
पीड़िता का आरोप है कि गौरव ने जरूरत की बात कहकर उससे दो लाख रुपये भी लिए थेए जोकि आज तक वापस नहीं किए। आरोपी की इस धोखेबाजी से परेशान होकर पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां तबीयत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे। बुधवार को उसने महिला थाने में तहरीर देकर गौरव व उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


प्रदेश में कोरोना संक्रमित आकड़ा-5737



पानीपत/अम्बाला। हरियाणा के अंबाला में दिल्ली से अपनी नानी के घर आई 23 वर्षीय युवती ने कोरोना की वजह से वीरवार को दम तोड़ दिया। प्रदेश में यह कोरोना से होने वाली 53वीं मौत है। वहीं प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 5737 पहुंच गया है, गुरुवार को 158 मरीज मिले। 5 ठीक होकर घर लौटे।


अम्बाला के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर संजीव सिंगला ने बताया कि दिल्ली से 23 वर्षीय युवती अम्बाला में अपनी नानी के घर आई थी। 8 जून की रात को अचानक से उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे कोविड अस्पताल मुलाना शिफ्ट कर दिया गया था। उसका कोरोना टेस्ट किया गया था। युवती की बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात में मौत हो गई। गुरुवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अंबाला में कोरोना से यह तीसरी मौत है।


प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का लगातार बढ़ रहा ग्राफ चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। मात्र 10 की अवधि में करीब 3500 नए मामलों से प्रदेश संक्रमितों की संख्या के साथ देशभर में 10वें पायदान पर पहुंच गया है। रोचक पहलू यह भी है कि पड़ोसी सूबे पंजाब से हरियाणा में दोगुने मामले हो गए हैं। आरोग्य सेतु के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में करीब 2800 मामले हैं, जबकि प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5737 पर पहुंच गई है।


संक्रमितों की संख्या में 10वें पर पहुंचने का सबसे बड़ा कारण एनसीआर है। अकेले गुडग़ांव में करीब 45 फीसद मामले हैं और साथ लगते फरीदाबाद में 15 फीसद संक्रमित हैं। दोनों जिलों में करीब 60 फीसद मामलों के चलते ही प्रदेश में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। हालांकि ज्यादातर मामले दिल्ली से जुड़े हुए हैं।


गुरुवार 7 जिलों में 158 नए संक्रमित मिले, जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5737 हो गई है। केवल पांच लोग ही कोरोना को हराकर घर पहुंचे। इनमें पानीपत में 3 और भिवानी में 2 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही गुडग़ांव में 90, फरीदाबाद में 30, अंबाला में 12, पलवल व करनाल में 10-10, हिसार में 4, पानीपत व जींद में 1-1 संक्रमित मिला।


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 160714 पर पहुंच गया है, जिसमें 148914 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 6063 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 3.71 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 38.23 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 8 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 6340 पर पहुंच गया है। कोरोना से 52 मौतें भी हो चुकी हैं।


फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 5737 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुडग़ांव में 2636, फरीदाबाद में 885, सोनीपत में 502, रोहतक में 228, पलवल में 152, झज्जर में 112, अंबाला में 123, करनाल में 118, नारनौल में 106, नूंह में 104, हिसार में 106, पानीपत में 87, भिवानी में 82, जींद में 66, रेवाड़ी में 65, कुरुक्षेत्र में 60, सिरसा में 58, फतेहाबाद में 51, कैथल में 46, पंचकूला में 43, चरखी-दादरी में 45 तथा यमुनानगर में 27 संक्रमित मिले हैं।


वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2188 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 824, फरीदाबाद में 306, सोनीपत में 208, झज्जर में 99, रोहतक में 84, नूंह में 78, पानीपत में 60, पलवल में 57, अंबाला में 53, हिसार में 52, करनाल में 47, नारनौल में 73, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 34, भिवानी में 35, सिरसा में 39, कैथल में 28, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 9, फतेहाबाद में 17 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।




कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...