बुधवार, 10 जून 2020

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल पर रेट बढ़े

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 71.17 रुपये लीटर हो गया है। इन तीन दिनों दिल्ली में पेट्रोल 1.74 रुपये लीटर महंगा हो गया, तो डीजल की कीमत 1.78 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में एक दिन की गिरावट के बाद फिर तेजी देखी जा रही है। जिससे तेल के दाम में आगे और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है। पिछले सत्र में मुनाफावसूली के चलते बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में 5.89 फीसदी की गिरावट आई थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 73 रुपये, 74.98 रुपये, 80.01 रुपये और 77.08 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 71.17 रुपये, 67.23 रुपये, 69.92 रुपये ओैर 69.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल के दाम में क्रमश: 54 पैसे, 63 पैसे, 52 पैसे और 48 पैसे की वृद्धि की गई। वहीं, डीजल का दाम चारों महानगरों में डीजल के दाम में क्रमश: 58 पैसे, 62 पैसे, 55 पैसे और 49 पैसे का इजाफा किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर मंगलवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 41.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले ब्रेंट क्रूड का भाव 41.44 डॉलर प्रति बैरल तक उछला। वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 38.63 डॉलर प्रति बैरल पर कोराबार चल रहा था। इससे पहले कारोबार के दौरान डब्ल्यूटीआई का भाव 38.85 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा।


दलित महिला का एसडीओ ने किया उत्पीड़न

रायबरेली। ग्राम सभा बहेरवा ऊंचाहार जिला रायबरेली में दलित महिला के साथ उत्पीड़न किया गया जिसमें बिजली विभाग के S.D.O. ऊंचाहार श्री शिवम् वर्मा द्वारा खुले आम रिस्वत एक लाख पच्चास हजार 150000/रूपए कमार्सियाल कनेक्शन के नाम पर लिया गया और प्रार्थिनी को उसके भुगतान कि  रशीद भी नहीं दिया गया जब महिला अपना रुपया मांगने गई तो उसे आज कल में दे दूंगा चूंकि महिला पढ़ी लिखी नही थी ।महिला S.D O.महोदय के आफिस में गई तो उसे जाति सूचक गाली देकर भगा दिया और दूसरे दिन SDO महोदय कुछ अज्ञात लोगों के साथ महिला के कारखाने पर गए और उसको बुरी बुरी अस्लिल गालियां दिया और जाति सूचक गाली देकर बोले कि शासन प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर  सकता। मैं सरकारी आदमी हूं दोबारा मुझसे पैसे मत मांगना और ना ही तुम्हरा अब कोई कनेक्शन होगा। जब तक मै यहां हूं और बिजली चोरी के झुटा मुकदमा लिखवा कर जेल 

भेजवाने की धमकी दिया महिला ने ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर दिया गया है परन्तु अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।

1 दिन में 56 अपराधी गिरफ्तार किए

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  01 ही दिन मे 56 अपराधी गिरफ्तार

 अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाकर चोर/लूटेरे/गैंगस्टर अपराधियों व अन्य मुकदमो मे वांछित/वारण्टियो की धरपकड़ हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में 1 ही दिन में लूट/चोरी व अन्य अपराध करने वाले कुल 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे वांछित/वारण्टी/गैंगस्टर भी शामिल है।

        

  एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवम थाना प्रभारी को लगातार यह अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए है‼

अखिलेश ने नेताओं का उत्साह बढ़ाया

एसपी सिंह / ज्ञान प्रकाश मिश्रा


करनैलगंज(गोंडा)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और रणनीति बना कर आगामी चुनाव को फतह करने का टिप्स दिया।


आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को किसान इंटर कालेज भम्भुआ में एक बैठक पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। सभी बूथ कमेटी व सेक्टर प्रभारियों समेत जिले के सपा नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो कॉलिंग करके सभी का परिचय प्राप्त किया तथा रणनीति के तहत कार्य करने का सुझाव दिया। पूर्व सीएम ने विधानसभा वार बूथ, सेक्टर व ग्राम, ब्लॉक के साथ साथ विधानसभा सत्र की टीम को सीधे पार्टी से जोड़ने पर बल दिया। पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि करनैलगंज के बूथ व सेक्टर प्रभारी एवं सह प्रभारियों का ग्रुप बनाया जा रहा है।


जिसमे जिले के नेताओ के साथ संगठन के बड़े नेताओं को रखा जाएगा। उनके मार्गदर्शन में कार्यकर्ता आगामी चुनाव की तैयारी केरेंगे। बैठक में सपा के जिलाध्यक्ष स्वरूप यादव पप्पू, जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद उर्फ पप्पू, राजेश दीक्षित, जगपाल सिंह, बब्बन मिश्रा, चंद्रेश प्रताप सिंह अध्यक्ष गन्ना समिति, कैलाश पांडेय ब्लॉक अध्यक्ष सपा परसपुर, दीपू पाठक ब्लॉक अध्यक्ष सभा करनैलगंज, हेमंत सिंह अध्यक्ष सपा लोहिया वाहिनी गोंडा, गणेश पांडे विधानसभा महासचिव सपा लोहिया वाहिनी गोंडा, चंद्रभान उपाध्याय, सुंदर लाल यादव, राधेश्याम सोनी, अमीत खां, असलम, सत्यनारायण, संतोष सिंह, हनुमान तिवारी, अमर सिंह, दिनेश मिश्रा, रंजीत यादव, धर्मवीर करण शर्मा, रोहित सिंह, राकेश सिंह, यूनुस, बेनी यादव, रामू तिवारी आदि सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में ही कैलाश पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी परसपुर व दीपक कुमार पाठक ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी करनैलगंज चुना गया।


जेवर में पांच संक्रमित मिलने से हड़कंप

दिव्यांजली पाण्डेय


गौतम बुध नगर। ग्रेटर नोएडा के जेवर में पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला आया सामने, ज़िला प्रशासन ने ज़ेवर के तीन मोहल्लों को सील कर, हॉटस्पॉट की श्रेणी में जोड़ कर लोगों को दी जानकारी।सभी स्थानीय निवासियों को अग्रिम आदेश आने तक घर से बाहर न निकलने की दी हिदायत।


 ग्रेटर-नोएडा जेवर में पाँच लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से मोहल्लें में मचा हड़कंप, ज़िला प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही कर आनन-फ़ानन में ज़ेवर के तीन मोहल्लों को किया सील, सील करने के बाद तीनों स्थानों को हॉट-स्पॉट में तब्दील कर लोगों को इसकी जानकारी दी।सभी नगर-वासियों से ज़िला प्रशासन द्वारा अग्रिम आदेश आने तक घर में ही रहने की, की गई अपील।महोल्लों से किसी भी व्यक्ति के बाहर आने-जाने में लगाई रोक। ग्रेटर-नोएडा ज़ेवर में आज़ पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी, जिसके बाद ज़िला प्रशासन ने ज़ेवर के तीन महोल्लों को सील कर दिया, हॉट-स्पॉट किये गए महोल्लों में पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट कर लोगों को दी गई जानकारी।


कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन का पालन हो

बागपत -वीरेंद्र तोमर ।

कोरोना गाइडलाइन का कराया जाए अनुपालन -
कंटेंटमेंट क्षेत्रों में लॉक डाउन का शक्ति से कराया जाए अनुपालन-
डोर स्टेप डिलीवरी सुचारू रूप से रहे -
बागपत। जिलाधिकारी श्रीमती शकुन्तला गौतम जी  ने कोविड-19 समेकित कंट्रोल रूम बागपत में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना वैश्विक महामारी के संबंध में बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सैंपलिंग की रिपोर्ट पोर्टल पर प्रतिदिन समय से अपलोड की जाए  कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा सैंपलिंग की रिपोर्टिंग में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने  सेंपलिंग्स रिपोर्टिंग की ऑनलाइन फीडिंग में स्वास्थ्य विभाग की टीम से नाराजगी व्यक्त की और इसमें सुधार करने की हिदायत दी।
   जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारीयोको भी निर्देशित किया कि अपने कंटेंटमेंट क्षेत्रों में लॉक डाउन की स्थिति बरकरार रखें मार्केट में शक्ति बरती  जाए जिससे कि संक्रमण ना फ़ैल सके  जिलाधिकारी ने कहा डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था सुचारु रुप से कंटेंटमेंट क्षेत्रों में चलती रहनी चाहिए रात्रि 9:00 से 9:00 तक लोग डाउन की स्थिति जनपद में बरकरार रहे मंदिर मस्जिदों के माध्यम से भी अलाउंस कराकर संकरण के बचाव हेतु प्रेरित किया जाए ।और कहां जाए की अनावश्यक रूप से कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले । जिलाधिकारी ने  निगरानी समिति कोअलर्ट होने के लिए निर्देशित किया और कहा कि जो भी बाहर से आ रहा है उसकी तत्काल सूचना दी जाए ।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टरों की लाइव लोकेशन  लेने के लिए निर्देशित किया ।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्र के पेशेंट से प्रतिदिन बात करें और उनका कुशलक्षेम जाने उन्हें कोविड-19 अस्पताल  में किसी प्रकार की उपचार संबंधित कोई समस्या तो नहीं है । जिलाधिकारी ने एआर कोआपरेटिव को निर्देशित किया कि कंटेंटमेंट क्षेत्रों में  मोबाइल एटीएम बैंन  के माध्यम से सुविधा देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन एसडीएम राम नयन तहसीलदार प्रसून कश्यप एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ सीएच् सी अधीक्षक बागपत विभास राजपूत आदि उपस्थित रहे।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जून 11, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-303 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, जूूून 11, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि- षष्ठी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:39,सूर्यास्त 07:24।


5. न्‍यूनतम तापमान 29+ डी.सै.,अधिकतम-42+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


मंगलवार, 9 जून 2020

अनलॉक में संक्रमण 'संपादकीय'

अनलॉक में संक्रमण    'संपादकीय'

देश में कोरोना वायरस कोविड-19 का संक्रमण बहुत अधिक तेजी से बढ़ रहा है। विश्व में हमारा देश पांचवे नंबर पर पहुंच गया है। देश में 2, 65000 से अधिक संक्रमित है और संक्रमण की गति तेजी से बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में देश में अनलॉक प्रक्रिया स्थापित कर दी है। जिन जनपदों और शहरों में वायरस का संक्रमण शिथिल हो गया है। वहां अनलॉक को लागू करना पूरी तरह ठीक है। लेकिन कई जनपद ऐसे हैं जिनमें संक्रमण रुक नहीं रहा है। जिसमें अकेले गाजियाबाद जनपद में 502 से अधिक संक्रमित हैं। जिनका चिकित्सा विभाग के द्वारा उपचार और रख-रखाव किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में जनपद वासियों को चिंता मुक्त नहीं रहना चाहिए। साधारण लापरवाही जीवन को संकट में डाल सकती हैं। संक्रमण से संबंधित महामारी ने कुछ समय के लिए सब कुछ स्थिर कर दिया था। परिणाम स्वरूप संक्रमण पर एक हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। परंतु थोड़ी-सी जो छूट मिली है। इसमें कड़े नियम और निर्देशों का समावेश बेहद जरूरी है। भ्रम और अनर्गल बातें-विचारों का त्याग कर देना चाहिए। एक संक्रमित व्यक्ति से उत्पन्न होने वाली विकराल समस्या का आकलन करना कठिन है। एक ही दिन में जनपद में 10 से अधिक संक्रमित का मिलना जनसाधारण को सचेत रहने का संकेत है। सघन आबादी वाले क्षेत्रों में संक्रमण अपने पैर जमा चुका है। हो सकता है कुछ लोगों के सामने विपरीत स्थितियां बनी हुई है। लेकिन जिस प्रकार से परिस्थितियों के विपरीत जीने का प्रयास किया है कुछ और समय तक जूझना अपना भाग्य मान लेना चाहिए। अपनी इच्छाशक्ति को अधिक प्रबल बनाने की जरूरत है। ताकि भविष्य बाहें फैलाकर नवीन युग में आपका स्वागत करें।

 

मायूस चेहरे, ड़बड़बाई नजरों में तकरार है।

नहीं चलता है 'बस, बेबस अब गुनहगार है।

कटघरे में खड़ी है सत्ता, मन में हाहाकार है। 

 

राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'

कोरोना वायरस से मुक्त हुआ न्यूजीलैंड

वेलिंगटन। पूरी दुनिया के लिए संकट बने कोरोना वायरस को लेकर न्यूजीलैंड से एक अच्छी खबर आई है। यहां इस जानलेवा महामारी से संक्रमित अंतिम मरीज भी स्वस्थ हो गया है। अब देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या शून्य हो गई है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि अंतिम मरीज के स्वस्थ होने के बाद देश ने संक्रमण के प्रसार को रोक लिया है।


न्यूजीलैंड में संक्रमण का अंतिम मामला 17 दिन पहले आया था और फरवरी के अंतिम सप्ताह के बाद से अब सोमवार ऐसा दिन बन गया है जब देश में किसी भी संक्रमित व्यक्ति का उपचार नहीं चल रहा है। अर्डर्न ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि न्यूजीलैंड ने पिछले 17 दिनों में 40,000 लोगों की जांच की है और पिछले 12 दिन से कोई अस्पताल में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने मध्यरात्रि से देश को खोलने के दूसरे चरण को लेकर सहमति दे दी है। उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वास है कि फिलहाल के लिए हमने न्यूजीलैंड में वायरस के प्रसार को पूरी तरह से रोक लिया है और इसका मतलब यह नहीं है कि अब हम रुक जाएंगे, इस दिशा में हमारी कोशिशें चलती रहेंगी।’


उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से दोबारा मामले सामने आएंगे लेकिन यह विफलता की निशानी नहीं होगी, यह इस वायरस की वास्तविकता है। लेकिन हमें पूरी तैयारी रखनी है। बता दें कि न्यूजीलैंड में यह जानलेवा महामारी खतरनाक स्तर पर नहीं फैली थी। यहां इससे सिर्फ 1,500 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 22 की मौत हो गई। विशेषज्ञों का कहना है कि 50 लाख की आबादी वाले इस देश से संक्रमण खत्म होने के पीछे कई वजहे हैं। दक्षिण प्रशांत में स्थित होने की वजह से इस देश को यह देखने का मौका मिला कि दूसरे देशों में यह संक्रमण कैसे फैला और अर्डर्न ने तेजी से कदम उठाते हुए देश में संक्रमण की शुरुआत में ही बंद के कड़े नियम लागू किए और देश की सीमाओं को भी बंद कर दिया।


संक्रमित संख्या-2,65000, मृतक-7466

पिछले 24 घंटे में 9987 मामले


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह दो लाख 65 हजार के पार पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 9,987 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 2,66,598 कोरोना के मरीज हैं। इसके अलावा 7466 लोगों की मौत हो चुकी है।महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली आदि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 88,528 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 44384 सक्रिय केस हैं। 40975 लोग ठीक हो चुके हैं और 3169 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस समय राजधानी में 29943 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 874 लोगों की मौत हो चुकी है।तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले 33229 पहुंच गए हैं। इसमें से 15416 सक्रिय मामले हैं, जबकि 286 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना के मरीज दस हजार से ज्यादा हो चुके हैं। 10763 लोग संक्रमण से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 10947 पहुंच गई है, जिसमें से 283 लोगों की मौत हुई है।
मुंबई में कोरोना के केस 50 हजार के पार पहुंचे
मुंबई में कोरोना वायरस मामलों की संख्या सोमवार को 50,000 से अधिक हो गई। नगर में संक्रमण के 1,311 नए मामले सामने आए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी और बताया कि यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 50,085 तक पहुंच गई है। मृतकों की संख्या 1,702 हो गई है। उधर, पूरे महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2553 नए मामले सामने आए और 109 लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 1661 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।


स्विट्जरलैंड में 7 लाख का आंकड़ा पार

स्विट्जरलैंड। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को इस महामारी से संक्रमण का आंकड़ा 7 लाख के पार हो गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनियां को चेतवानी देते हुए कहा है कि अब ये महामारी और बदतर होती जा रही है। डब्लूएचओ ने कहा है कि वायरस से दुनिया भर में हालात दिन पर दिन बिगड़ रहे हैं।


डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एदनहोम गेब्रेयासिस ने कहा,“हालांकि यूरोप में हालात सुधर रहे हैं, लेकिन वैश्विक तौर पर ये खराब हो रहे हैं। पिछले 10 दिनों में से 9 दिन रोजाना 1 लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट किए गए। रविवार को दुनियाभर में कोरोना वायरस के 136,000 नए केस रिपोर्ट किए गए। ये दुनियाभर में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।” उन्होंने आगे कहा कि इसमें से 75% केस 10 देशों में सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर देश अमेरिका और दक्षिण एशिया में हैं।उन्होंने कहा, “इन देशों में अब सबसे बड़ा ख़तरा यह है कि यह अपनी उपलब्धि को लेकर आत्मसंतुष्ट हैं। शोध से आए परिणामों में पाया गया है कि विश्व में अभी भी अधिकांश लोग संक्रमण के दायरे में हैं।”


महामारी के बीच अमेरिका में हो रहे हैं प्रदर्शन


अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से महामारी के बीच लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। डॉ टेड्रोस ने लोगों से सावधानी के साथ प्रदर्शन की अपील की है। उन्होंने कहा कि WHO पूरी तरह से समानता और नस्लवाद के खिलाफ वैश्विक आंदोलन का समर्थन करता है।


उन्होंने कहा, “हम किसी भी प्रकार के भेदभाव को अस्वीकार करते हैं। हम दुनियाभर में विरोध कर रहे सभी लोगों को सुरक्षित रूप से ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। जितना संभव हो, दूसरों से कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहें, अपने हाथों को साफ करें, खांसी आने पर फेस कवर करें और अगर आप प्रदर्शन करते हैं तो मास्क ज़रूर पहनें. लेकिन अगर आप बीमार हैं, तो प्लीज़ घर पर ही रहें।”


यूरोप के बाद अब अमेरिका बना गया है कोरोना वायरस का एपिसेंटर


WHO ने कहा कि पहले इस महामारी का एपिसेंटर यूरोप था, लेकिन अब अमेरिका कोरोना वायरस का एपिसेंटर बन गया है। सबसे ज्यादा केसों के मामले में दूसरे नंबर पर लैटिन अमेरिका का देश ब्राजील है, जहां कोरोना के सात लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद रूस, यूके और भारत हैं। रूस में कोरोना साढ़े चार लाख से ज्यादा केस हैं। वहीं यूनाइडेट किंगडन में कोरोना के 2.88 लाख और भारत में 2.56 लाख पार कर गए हैं।


ओपीडी सुविधा को शुरू करने की तैयारी

ऋषिकेश। कोविड-19 के विश्वव्यापी प्रकोप के चलते हुए लाॅकडाउन के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में बीते मार्च माह में स्थगित की गई ओपीडी सुविधा को जल्द शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए एम्स प्रशासन सभी जरुरी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो इसी माह अंतिम सप्ताह में एम्स अस्पताल में जनरल ओपीडी सेवाएं सुचारू हो जाएंगी।


गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के चलते सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ को कम करने के लिहाज से देशभर में बीती 24 मार्च को लाॅकडाउन व्यवस्था लागू कर दी गई थी, जिसके मद्देनजर एम्स ऋषिकेश में वाह्य रोगी विभाग (जनरल ओपीडी) सेवाओं को भी स्थगित कर दिया गया था। जबकि इस बीच संस्थान में गंभीर रोगियों के लिए ट्रॉमा व इमरजेंसी सेवाएं, दूरदराज रहने वाले मरीजों के चिकित्सकीय परामर्श के लिए टेलीमेडिसीन, वर्चुअल ओपीडी व कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी आदि सेवाएं संचालित की जाती रहीं जो कि अभी भी जारी हैं।


एम्स प्रशासन अब सामान्य मरीजों के लिए शीघ्र ही जनरल ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिमरूप दिया जा रहा है। एम्स के डीन (हॉस्पिटल अफेयर्स) प्रो. यूबी मिश्रा का कहना है कि इसके लिए सभी विभागों से जुड़े विशेषज्ञों से आवश्यक विचार विमर्श कर लिया गया है।


लेटस्ट न्यूज़ के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से
Join Now


उन्होंने बताया कि अस्पताल में करीब 15 दिनों में जनरल ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इसके लिए विभिन्न विभागों के चिकित्सकों की बैठने के स्थान, मरीजों और तीमारदारों के लिए उचित व्यवस्था के साथ साथ सेनेटाईजर, मास्क आदि सभी जरुरी इंतजामात किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनरल ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।


समुद्री चक्रवात खड़ी करेगा समस्या

मनोहर
अरब सागर से उठे निसर्ग तूफान के असर से तरबतर होने के बाद प्रदेश में अब बंगाल की खाड़ी में बनने जा रहे सिस्टम से अच्छी बरसात होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चार दिन बाद जबलपुर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में 10 या 11 जून से तेज बौछारें पड़ने का दौर शुरू होगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। 15 जून के आसपास प्रदेश में मानसून भी दस्तक दे सकता है। उधर विगत दो दिनों पहले रायसेन, भोपाल में बौछारें पड़ीं, राजगढ़ में बूंदाबांदी हुई।
वर्तमान में हवा का रुख दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। इस वजह से अरब सागर से बड़े पैमाने पर नमी आ रही है। इससे प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। सोमवार को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। यह शक्तिशाली होकर उड़ीसा, छत्तीसगढ़ होते हुए मप्र में प्रवेश करेगा। इसके असर से 10 जून के बाद प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर शुरू हो जाएगा। विशेषकर जबलपुर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में इस सिस्टम से अच्छी बरसात होगी।
बारिश का सिलसिला 2-3 दिन तक जारी रह सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में चल रही मानसूनी हलचल मानसून को आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल हैं। इसे देखते हुए मानसून के 15 जून के आसपास दस्तक देने की संभावना भी बन रही है।


जवान-बुजुर्ग ही नहीं, बच्चे भी प्रभावित

नई दिल्ली (एजेंसी)। डिप्रेशन किसी भी आयु वर्ग के आदमी को प्रभावित करता है, जवान और बुजुर्ग ही नहीं बल्कि बच्‍चे भी इससे प्रभावित होते हैं। अगर आपका बच्‍चा लगातार उदास रहता है, लोगों से बात नहीं कर एकांत में चला जाता है। वह स्‍कूल का होम वर्क नहीं करता और परिवार के लोगों से बात करने में हिचकता है,तब बच्चे में यह डिप्रेशन के लक्षण हो सकते हैं। डिप्रेशन अपने तरह की गंभीर बीमारी है, जो शरीर में और भी कई तरह की बीमारियों को लगा देती है, लेकिन इसका इलाज उपलब्‍ध है। बच्चों को स्‍कूल में दूसरे बच्‍चों द्वारा बहुत ज्‍यादा तंग करने पर डिप्रेशन हो सकता है।स्‍कूल में बच्‍चे को बुली करने पर आत्‍म-सम्‍मान को झटका लगता है। इससे भी बच्चे डिप्रेशन में चले जाते हैं। लगातार तनाव में रहने की वजह से भी बच्चे डिप्रेशन की स्थिति में पहुंच जाते हैं। बार-बार पड़ने वाले किसी दबाव के कारण भी बच्‍चे इस स्थिति में पहुंच जाते हैं। पढ़ाई का अधिक प्रेसर होने के कारण भी डिप्रेशन बढ़ता है। जिन बच्‍चों के परिवार में कोई सदस्‍य डिप्रेशन का शिकार हो या हो चुका हो उस घर के बच्‍चों के डिप्रेशन में जाने का खतरा ज्‍यादा रहता है। वहीं ऐसा जरूरी नहीं है कि जिन बच्‍चों की अवसाद की फैमिली हिस्‍ट्री न हो, उन्‍हें डिप्रेशन नहीं हो सकता। अगर आपको लग रहा है कि आपके बच्‍चे में अवसाद का खतरा है तो उस परिवार के साथ रखें और खुश रखने का प्रयास करें।
वयस्‍कों की तरह बच्‍चे बदलावों को जल्दी स्‍वीकार नहीं कर पाते हैं। नए घर या स्‍कूल में जाना, पैरेंट्स का तलाक देखना या भाई-बहन या दादा-दादी का बिछड़ना, ये सभी चीजें बच्‍चे के दिमाग पर नकारात्‍मक असर डालती हैं। अगर आपको लग रहा है कि इन चीजों की वजह से आपका बच्‍चा प्रभावित हो रहा है तो जितना जल्‍दी हो सके, उससे इस बारे में बात करें। यदि किसी हादसे के बाद बच्‍चे के व्‍यवहार में बदलाव दिख रहा है तो आपको तुरंत डिप्रेशन की पहचान कर उसका इलाज कराना चाहिए। कुछ बच्‍चों में शरीर के अंदर रसायनों के असंतुलन के कारण अवसाद हो जाता है। हार्मोनल बदलाव और विकास होने के कारण ये असंतुलन हो सकता है, लेकिन ऐसा अपर्याप्‍त पोषण या शारीरक गतिविधियां कम करने की वजह से भी हो सकता है। बच्‍चे का विकास ठीक तरह से हो रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए नियमित चेकअप करवाते रहें।


मुफ्त-अच्छी चिकित्सा का अधिकार नहीं

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल के लिए ‘डिजिटल रैली’ कर रहे हैं। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि ममता जी, क्या बंगाल के गरीब लोगों को मुफ्त और अच्छी वाली चिकित्सा सहायता प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं है? आयुष्मान भारत योजना को यहां अनुमति क्यों नहीं है? ममता जी, गरीबों के अधिकारों पर राजनीति करना बंद करें। आप कई अन्य मुद्दों पर राजनीति कर सकती हैं। अमित शाह ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी सिर्फ आंदोलन करने के लिए बंगाल के मैदान में नहीं आई है। बीजेपी सिर्फ राजनीतिक दल के विस्तार लिए नहीं आई है,बीजेपी बंगाल के अंदर हमारी संगठन नीव को मज़बूत तो करना चाहती ही है लेकिन बीजेपी फिर से बंगाल को संस्कारिक बंगाल बनाना चाहती है।उन्होंने कहा कि मैं बंगाल की जनता को ये कहना चाहता हूं कि भले ही भाजपा को 303 सीटें देश भर से मिली है। लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण सीटे हैं। बंगाल की 18 सीटों पर बीजेपी जीतेंगी।


उन्होंने कहा कि 2014 से पश्चिम बंगाल में 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां राजनीतिक लड़ाई में अपनी जान गंवा दी। मैं उनके परिवारों को सम्मान देता हूं क्योंकि उन्होंने सोनार बांग्ला के विकास में योगदान दिया है। मैं उन लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं, जिन्होंने कोरोना महामारी और अम्फान के कारण अपनी जान गंवाई है। अमित शाह ने कहा कि देश भर ने आयुष्मान भारत योजना को स्वीकार लिया। अंत में केजरीवाल जी ने भी आयुष्मान भारत योजना को स्वीकार कर लिया। लेकिन मामता दीदी आप क्यों नहीं स्वीकार कर रही हो ये बंगाल की जनता आपसे पूछना चाहती है। उन्होंने कहा कि यूपीए ने 10 साल में एक बार 3.5 करोड़ किसानों का 60 हज़ार करोड़ रुपए का ऋण माफ किया,लेकिन आंकड़े कुछ और है।


पीएम मोदी ने 9.5 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 72 हज़ार करोड़ रुपए पहुंचाने का काम किया है और हर साल किसान को 6 हज़ार रुपया पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा ममता दी आप हमारा हिसाब मांगती हो, मैं तो हिसाब लेकर आया हूं। आप कल एक प्रेस कांफ्रेंस करके अपने 10 साल का हिसाब दीजिएगा और ध्यान से दीजिएगा कहीं बम धमाकों या बंद हुई फैक्टरियों की संख्या मत बता दीजिएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मार दिए कार्यकर्ताओं की संख्या मत बता दीजिएगा।


नए सितारो के बारे में जांच-पड़ताल

लंदन (एजेंसी)। शेफ़ील्ड स्टडी ग्रुप के वैज्ञानिकों ने ब्रह्माण्ड में तारा बनाने वाले क्षेत्रों की विशिष्टता का अध्ययन करने के लिए मिल्की वे में बने नए सितारों के बारे में जांच-पड़ताल की। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने नए सितारों अध्ययन के दौरान मैग्मा ओशन प्लॉनेट के बारे में पता लगाया है जिससे अंतरिक्ष में नए सितारों और ग्रहों के बनने की गुत्थी सुलझ सकती है। इतना ही नहीं, वैज्ञानिकों ने यह भी दावा किया है कि स्टेलर नर्सरीज जहां गैस और धूलकणों के मिलने से नए तारों का निर्माण होता है वहां सूर्य से बड़े और तारे भी मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने पाया कि मैग्मा ओशन प्लॉनेट में से एक ग्रह बेबी अर्थ के समान है। इस शोध से अंतरिक्ष में तारे और ग्रह बनने की प्रक्रिया को समझने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि ये मैग्मा ओशन प्लॉनेट सूर्य जैसे अन्य तारों का पता लगाने में भी काम आ सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये ग्रह इतनी गर्मी उत्सर्जित करते हैं कि हम नेक्स्ट जेनरेशन की इन्फ्रा-रेड टेलिस्कोप का उपयोग करके उनसे चमक देख पाएंगे। जिन स्थानों पर हमें ये ग्रह मिले रहे हैं उन तारों की उम्र 100 मिलियन वर्ष से कम है। ऐसे तारों को युवा श्रेणी में रखा जाता है।शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय के खगोलविद रिचर्ड पार्कर ने कहा कि मैग्मा ओशन प्लॉनेट चट्टानों और छोटे ग्रहों की क्रमिक टक्कर से बनते हैं। जिसके प्रभाव से उनकी सतह इतनी गर्म हो जाती है कि वह पिघली हुई चट्टान बन जाती है, जिससे उन्हें खोजने में मदद मिलती है।


'कम्युनिटी स्प्रैड' केंद्र कर सकेगा ऐलान


  • केंद्र और दिल्ली के बीच तकरार बढ़ी

  • सत्येंद्र जैन बोले- कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड केंद्र ही कर सकती है ऐलान


नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और तीखी होती राजनीति के बीच कम्युनिटी स्प्रेड को लेकर चर्चा तेज हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को ऐलान किया कि एम्स डायरेक्टर ने दिल्ली में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड को मान लिया है, लेकिन केंद्र ही इसका ऐलान कर सकता है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने जो दिल्ली के अस्पतालों को लेकर फैसला किया था, उसे LG साहब ने खत्म कर दिया है ऐसे में अब दिल्ली वालों का इलाज कहां होगा। दिल्ली में पूरी दुनिया से फ्लाइट यहां आई हैं, ऐसे में यहां केस बढ़ रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब अगर दिल्ली में बाहर से लोग आएंगे तो राज्य के लोगों का इलाज कहां होगा। केंद्र सरकार के जो 10 हजार बेड हैं, उनमें इलाज करवा लें। केंद्र ने हमारी मांग नहीं मानी कि फ्लाइट बंद की जाए, दिल्ली के अंदर बाहर के लोगों को आने से रोका नहीं गया, जिससे केस बढ़ गए।


स्वास्थ्य मंत्री बोले कि हम लगातार बेड बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, AIIMS के डायरेक्टर ने कम्युनिटी स्प्रेड को मान लिया है लेकिन केंद्र सरकार इसको नहीं मान रही है। दिल्ली में बहुत से ऐसे केस हैं, जिनका कोई सोर्स नहीं है। कम्युनिटी स्प्रेड है या नहीं, वो केंद्र मानेगी तभी होगा।


दिल्ली के अस्पतालों का हाल.. सरकारी आंकड़ा


गौरतलब है कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच इन दिनों कोरोना संकट को लेकर आर-पार की लड़ाई छिड़ गई है। पहले दिल्ली सरकार ने फैसला लिया था कि अब दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ राज्य के निवासी का इलाज होगा, लेकिन उपराज्यपाल ने इस फैसले को तुरंत बदल दिया। जिसके बाद से दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल आमने-सामने है।


बता दें कि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से रोज़ ही एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में चिंता बढ़ती जा रही है। दिल्ली में मंगलवार सुबह तक कुल कोरोना वायरस के मामले 29943 हैं, जबकि 874 लोगों की मौत हो चुकी है।


हिमाचल में कम नहीं हो रहा संक्रमण

नाहन। हिमाचल प्रदेश के कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार सुबह सिरमौर जिले से कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं। ये सभी औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित ओरिसन फार्मा इकाई में काम करते हैं। इनमें मालिक दंपति व उनका बेटा भी शामिल है, जो इस समय पंचकूला में रह रहे हैं। प्रशासन ने पहले ही इस फार्मा कंपनी (Pharma Company) को सील करने के आदेश दे दिए थे।


इसी फार्मा इकाई में काम करता था पशोग निवासी संक्रमित


जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला से सोमवार को जांच के लिए भेजे गए 41 सैंपलों में से 33 नेगेटिव और आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव (Report positive) आई है। सभी संक्रमित उसी फार्मा इकाई में कार्यरत थे जिसमें गांव बाग पशोग का निवासी कार्यरत था और बाद में पॉजिटिव पाया गया था। व्यक्ति फिलहाल सराहां के कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती है। आठ संक्रमितों में से सात लोग फिलहाल हरियाणा में ही हैं, जिनमें कंपनी का मालिक, उसकी बीवी और बेटा पंचकूला में और इकाई का सीईओ यमुनानगर में, दो लोग साढौरा में और एक व्यक्ति नारायणगढ़ में हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति को त्रिलोकपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुर्थी ने इसकी पुष्टि की है। इसी के साथ सिरमौर में कुल संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है, जबकि सक्रिय मामलें 16 हैं और चार ठीक हुए हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 429 मरीज आ चुके हैं। एक्टिव केस एक्टिव 197 हैं। अब तक 227 लोग ठीक हुए हैं वहीं पांच की मौत हुई है।


लगातार तेज रफ्तार का 'कहर' जारी

अतुल त्यागी(मेरठ मंडल प्रभारी)

हापुड़। जनपद हापुड़ में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी लोगों की जान पर पड़ रहा है भारी रोज हो रही है है कहीं ना कहीं दुर्घटना। मामला जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के  अल्लाबख्शपुर नेशनल हाईवे 9 का है जहां रॉयल इनफील्ड पर जा रहा युवक अज्ञात वाहन से टकराया और हुई मौत।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स के साथ चौकी इंचार्ज सतपाल सिंह मृतक युवक को लिया अपने कब्जे में पीएम के लिए भेजा मृतक युवक अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस युवक के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है तेज रफ्तार वाहनों को कंट्रोल में करने के लिए परिवहन विभाग को उठाना होगा बड़ा कदम तभी रुकेंगे घटनाएं।

कोरोना लक्ष्ण दिखने के बाद भर्ती कराऐंं

नई दिल्ली। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा है कि अब वह घर आ चुके हैं, लेकिन उनको ठीक होने में अभी वक्त लगेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मुश्किल समय में पार्टी ने उनकी का ध्यान रखा और पार्टी का नेतृत्व परछाई बनकर उनके पीछे खड़ी रहा है। ऐसे में वह यही कहना चाहते हैं कि पार्टी ही उनका परिवार है।


ध्यान रहे संबित पात्रा को अस्पताल से रविवार देर रात ही डिस्चार्ज कर दिया गया था। उनमें कोरोना के लक्षण दिखने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन दोबारा जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने उन्हें अभी उन्हें कुछ दिन होम कवरेन्टीन रहने की हिदायत दी है। गौरतलब है कि पात्रा को कोरोना के लक्षण मिलने पर 28 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


हादसा होने से बचा, चालक की बची जान

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार (रिपोर्टर पिलखुआ)

 

धौलाना में ट्रक पलटने से हादसा होने से बचा गनीमत रही ट्रक ही पलटा कोई अनहोनी नहीं हुई चालक ने कूदकर बचाई जान।

 

हापुड़। स्लग- हापुड़ के कस्बा धौलाना वशिष्ठ चोक पर नाला नहीं बनने की वजह से दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में दादरी से मुजफ्फरनगर सीमेंट की चादरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया गनीमत रही ट्रक के चपेट में कोई आया नही वरना हो सकता था कोई बड़ा हादसा ट्रक चालक आरिफ ने बचाई किसी तरह कूदकर जान।

 

जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया काफी समय से नाला बनने की शिकायत हो रही है। लेकिन नाला नहीं बन पा रहा पानी भरे रहने की वजह से गड्ढे दिखाई नहीं देते जिनकी वजह से लोग गड्ढों की चपेट में आ जाते हैं। जिसका खामियाजा गाड़ी वालों को भुगतना पड़ता है। अगर यही हादसा सड़क चलते वक्त दिन में हो जाता तो लोगों की जान पर भारी पड़ सकता था।

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...