शनिवार, 6 जून 2020

वुड व्यापारी ने मशीन से अपनी गर्दन काटी

बागपत/ लखनऊ। बागपत-उत्तर प्रदेश के बागपत में प्लाई वुड व्यापारी ने आरा मशीन से अपनी गर्दन काटकर जीवन लीला समाप्त कर ली। वह दुकान पर बने तह खाने में काम कर रहा था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला कस्बा बागपत का है। केशव कालोनी का रहने वाला 23 वर्षिय विशाल पुत्र बिट्टू शानिवार की सुबह अपने ताऊ के साथ राष्ट्र वंदना चौक पर प्लाईवुड की दुकान पर गया था जहा वह काम कर रहा था। जिसके बाद युवक दुकान में बने तहखाने में चला गया और उसका ताऊ ऊपर काम करने लगा। युवक ने तहखाने में जाकर आरा मसीन से अपनी गर्दन काट ली। जिसके नाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गर्दन कटने की आवाज सुनकर ताऊ और दुकानदार नीचे गए। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। वही युवक की मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। साथ ही पुलिस ने मृतक के ताऊ को हिरासत में ले लिया है। सीओ ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घटना स्थल का जायजा लिया।


रिपोर्ट- प्रताप गोपेन्द्र


पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने संभाला कार्यभार

नवागत पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा ने संभाला कार्यभार

प्रयागराज। हर फरियादी को सही समय पर उचित न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता आईपीएस चक्रेश मिश्रा

आइपीएस चक्रेश मिश्रा ने संभाला कार्यभार अपराधियों की कुंडली हो रही तैयार यमुनापार से होगा अवैध कारोबार का सफाया

सीएम योगी ने यमुनापार में भेजें आईपीएस अपराध का होगा सफाया

 

प्रयागराज। आज यमुना पार के नवागत पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने अपना कार्यभार संभाला आपको बता दें पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी है। ASP लखनऊ ASP कानपुर एडिशनल एसपी फतेहपुर चौथी पोस्टिंग प्रयागराज यमुनापार में आए हैं। काफी तेज तर्रार पुलिस विभाग में माने जाते है उम्मीद है। यमुनापार में बेलगाम पुलिसिंग पर सुधार आएगा अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा नए पुलिस अधीक्षक से क्षेत्र की जनता उम्मीद करती है कि कानून व्यवस्था मजबूत बनेगी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य बना रहे आम आदमी अपनी समस्या पुलिस से संबंधित बेहिचक पुलिस को बताएं त्वरित कार्रवाई होगी हर पीड़ित को सही समय पर उचित न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी IPS चक्रेश मिश्रा।

 

रिपोर्ट बृजेश केसरवानी

सबका पेट भरने वाला, दाने-दाने को मोहताज

अतुल त्यागी, रिंंकू सैनी(क्राइम रिपोर्टर)

सबका पेट पालने वाला खुद होने जा रहा दाने-दाने को मोहताज

हापुड़। जनपद हापुड़ में किसानों का आलम यह है कि उसकी प्रत्येक फसल का दाम उसको नहीं मिल पा रहा जहां खेतों में वह रात दिन मेहनत करके  फसल को पैदा करता है सिर्फ इस आस में की फसल बिकेगी तो उसके घर में खुशियां आएंगी खाने के लिए अन्न आएगा वह बच्चों के लिए कपड़े लाएगा लेकिन लॉक डाउन को देखते हुए आज किसान खुद दाने-दाने को मोहताज होने की कगार पर है। किसान अपनी खड़ी फसल जोतने को तैयार हैं तो कहीं किसान अपनी फसलों को यूं ही सड़कों पर फेंक रहा है ऐसा ही एक नजारा आज हापुड़ के मंसूरपुर गांव में देखने को मिला जहां किसानों ने गाजर से भरा एक ट्रक यूं ही फेंकने को मजबूर होना पड़ा किसान संजय यादव ने बताया कि उसने यह गाजर दिल्ली के लिए भेजी थी लेकिन जगह-जगह मंडी बंद होने के कारण उनकी यह गाजर बिग नहीं पाई ऐसे में किसान जाए तो कहां जाए गाजर की खेती 8 माह की होती है यह विलायती गाजर  जिसका भाव 60 रूपये किलो के  हिसाब से बिकती थी वह आज 80 रूपये की बोरी भी नहीं बिक  रही है। ऐसे में किसान बेहाल है। हमारे द्वारा आज जो गाजर दिल्ली भिजवाई गई थी वह यूं ही वापस आ गई मजबूरी में आज उसको हमको फेंकना पड़ा 8 माह की मेहनत यूं ही पानी में बेकार चली गई। किसान प्रेमचंद सैनी का कहना है कि वह पिछले काफी लंबे समय से गाजर की खेती कर रहे हैं तथा गाजर का इतना बुरा हाल उन्होंने कभी नहीं देखा। आज गाजर की खुदाई की लागत भी नहीं आ पा रही ऐसे में वह कहां जाएं सरकार की तरफ आस लगाए बैठे हैं लेकिन सरकार है कि कुछ देखने को तैयार ही नहीं। किसान मोहन लाल सैनी ने बताया कि उसके द्वारा बड़ी मेहनत से टमाटर की फसल बोई गई थी लेकिन टमाटर तो खूब लगे परंतु उनका खरीदार कहीं नहीं मिल रहा। आज टमाटर की 20 किलो की क्रेट मात्र 20 रूपये में जा रही है। ऐसे में किसान को टमाटर के पैसे भी नहीं मिल पा रहे हैं अब किसान खड़ी फसल को जोतने को मजबूर है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा टमाटर की खेती उधार पैसा लेकर लगाई गई थी अब कहां से वह उधार का पैसा चुकाये और कहां से खेत में काम करने वाले खेतिहर मजदूरों को पैसे दे। किसान जयभगवान ने बताया कि उसके द्वारा गेंदे की फसल लगाई गई थी लेकिन गेंदा की फसल पर  फूल जैसे ही आया वैसे ही देश के अंदर लॉक डाउन लग गया ऐसे में उसको फूल का खरीदार ही नहीं मिला ना तो उसको बीज के पैसे हाथ लगे और ना ही पानी के और ना ही खेत की जुताई के मजबूर होकर उसको अपनी खड़ी फसल जोतने को मजबूर होना पड़ा उसके साथ भुखमरी की स्थिति पैदा हो रही है सरकार को चाहिए कि किसानों का सर्वे कराया जाए ताकि किसानों की जो फसलों का नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई की जाए क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री द्वारा भी यह कहा गया था कि किसानों के हित में कार्य किए जाएंगे। आज किसान को बचाने का समय है सरकार को आगे आना चाहिए और किसान को बचाना चाहिए।

पत्रकारों को 5 लाख एक्सीडेंट कवर

जबिहारी दुबे


मुंबई। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अब महाराष्ट्र सरकार ने पत्रकारों को 50 लाख एक्सीडेंट कवर देने का फैसला किया है। इसकी घोषणा राज्य के पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने की है। राज्य में इससे पहले पुलिस, डॉक्टर, होम गार्ड्स, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा 50 लाख के एक्सीडेंट कवर में शामिल किया गया है। कोरोना संकट के दौरान जो भी कर्मचारी सर्वे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं, उन्हें इसमें जोड़ा गया है।
राजेश टोपे ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान प्रिंट और टीवी मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर बेहद रिस्क में अपना काम पूरा कर रहे हैं। सरकार इन्हें भी अपनी व्यापक एक्सीडेंट कवर योजना का हिस्सा बनाएगी। फ्री प्रेस जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की स्कीम से उन पत्रकारों या सरकारी कर्मचारियों के परिवारों के मदद मिल सकेगी, जो कोरोना संकट के वक्त अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं।


मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना से संक्रमित पाए गए थे:
गौरतलब है कि अप्रैल महीने में देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इन सभी को आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया था। फील्ड में काम कर रहे 171 पत्रकारों के सैंपल इकट्ठा किए गए थे। इनमें फोटोग्राफर, वीडियो पत्रकार और रिपोर्टर्स शामिल थे। कई संक्रमित लोगों में कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे। कोविड-19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल को आजाद मैदान में विशेष शिविर लगाया गया था और इस दौरान 171 मीडियाकर्मियों के लार के नमूने लिए गए थे, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल थे।



शिकायतः साथियों के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली। टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट एक अधिकारी को थप्पड़ जड़कर विवादों में आ गईं। मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर सोनाली फोगाट व उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं सोनाली ने भी सुल्तान सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट ने हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को सरेआम थप्पड़ जड़ने के मामले ने तूड़ पकड़ लिया है। मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर सोनाली फोगाट व उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं सोनाली ने भी सुल्तान सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। इस थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोनाली फोगाट ने मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी को सिर्फ थप्पड़ ही नहीं मारा बल्कि उनकी चप्पल से पिटाई भी की।


 

 


क्या है मामला :
सोनाली फोगाट हरियाणा के हिसार में अनाज मंडी पहुंची थीं जहां किसी बात पर उनका मार्केट कमिटी के सचिव के साथ वाद-विवाद हो गया। मामला यहां तक बढ़ गया कि सोनाली फोगाट ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया और इतने पर ही नहीं रुकीं। उन्होंने मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी को चप्पल से भी पीटा। इस पूरी घटना का वहां खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया और ये अब वायरल हो गया है। इसमें साफ तौर पर सोनाली फोगाट सचिव को थप्पड़ और चप्पल से मारती दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा इस वीडियो में उनकी आवाज भी सुनाई दे रही है और वो कह रही है कि ‘आप किस तरह से ऐसी बात कर सकते हैं’। बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट ने दावा किया है कि मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी ने उनके साथ भद्दा व्यव्हार किया था और इसीलिए उन्होंने उनकी पिटाई की।


अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की वायरस से मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में छिपे अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कोरोना वायरस से मौत की अटकलें हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि शुक्रवार को इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से रिपोर्ट आई थी कि दाऊद और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दाऊद और उसकी पत्नी को कराची के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। दाऊद के पर्सनल स्टॉफ और गार्ड्स को भी क्वारंटीन किया गया है।


अनीस ने कहा- दाऊद स्वस्थ
हालांकि, दाऊद इब्राहिम के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट्स को उसके भाई अनीस इब्राहिम ने खारिज कर दिया है। अनीस ने दावा किया कि भाई समेत परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं और कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है। बता दें कि अनीस इब्राहिम ही दाऊद के डी-कंपनी को चलाता है।


अनीस ही चलाता है दाऊद का बिजनेस
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने एक अज्ञात जगह से फोन पर बताया कि दाऊद के परिवार के सभी सदस्य ठीक हैं। उनके परिवार में किसी को भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है। अनीस यूएई के लग्जरी होटल और पाकिस्तान में बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के अलावा ट्रांसपोर्ट का बिजनेस भी चला रहा है।


मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड
बता दें कि दाऊद इब्राहिम 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड था। इस आतंकी घटना में 13 बम धमाके हुए थे जिसमें 350 लोगों की मौत हुई थी और 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 2003 में भारत सरकार ने अमेरिका से मिलकर दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट(वैश्विक आतंकवादी) घोषित करा दिया था।


पाकिस्तानी सेना ने दी शरण
भारतीय खुफिया एजेंसियों के डर से उसने पाकिस्तान में शरण ले रखी है। जहां कराची में पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई उसकी सुरक्षा में तैनात है। भारत के कई बार सबूत पेश किए जाने के बाद भी पाकिस्तान ने हमेशा उसके अपने यहां होने से इनकार किया है।


पाकिस्तान में कोरोना से हालात बेकाबू
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। संक्रमितों के मामले में पाकिस्तान ने शुक्रवार को चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 89249 से ऊपर पहुंच गई है, जबकि 1838 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सिंध प्रांत से सामने आए हैं जहां मरीजों की संख्या 33536 हो गई है।


कमर दर्द 15 मिनट में दूर करेगा 'योगासन'

अगर आप कमर दर्द की समस्या से परेशान हैं तो योग आपकी इसमें काफी मदद कर सकता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून के तहत हम योग से जुडी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। इसमें हम आपको कई ऐसे योग और योगासन की जानकारी देंगे, जिनकी मदद से आप कई परेशानियों से आसानी से निजात पा सकते हैं। योग, दिमाग और शरीर दोनों के स्वास्थ्य के लिए थेरेपी की तरह काम करता है। सही योगासन करने से आपको बैक पेन की समस्या से निजात मिल सकता है। याद रहे किसी भी चीज का नतीजा तभी अच्छा मिलता है जब आप उसे रोजाना करें। एक-दो दिन या एक-दो हफ्ते में परिणाम न मिलने पर निराश न हों। लंबे समय तक समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन आसनों को अपने रूटीन में फॉलो करें।
अधोमुख श्वानासन: इस योगासन को रोजाना करने से बैक पेन से छुटकारा मिलने एक साथ-साथ आपके शरीर का बैलेंस भी बेहतर होगा और मजबूती भी बढ़ेगी।
इस तरह करें ये आसान:



  • घुटनों के बल बैठ जाएं और दोनों हाथ जमीन पर टिका लें। पीठ को सीधा रखें।

  • अब अपने हाथों पर जोर देते हुए एक-एक करके टांग को पीछे की ओर ले जाएं।

  • दोनों पैर फ्लोर से ऊपर न उठें, इस बात का ध्यान रखें। अब कूल्हों को छत की ओर उठा लें। आपकी एडिय़ां जमीन पर रहनी चाहिए। पहली बार ऐसा न कर पाएं तो कोई बात नहीं। धीरे-धीरे रोजाना यह आसन करने पर शरीर फ्लेक्सिबल होता जाएगा।

  • इस मुद्रा में आपको टांगों में खिंचाव महसूस होगा।

  • अपने हाथों सीधा रखते हुए और पीठ को सीधा रखते हुए छाती को जितना हो सके जमीन की ओर ले जाएं।

  • इस आसन को 30 सेकंड्स से 60 सेकंड्स तक किया जा सकता है। जब आपको इस आसन की आदत हो जाए तो इसे 90 सेकंड्स तक करें।
    कब न करें यह आसन:

  • आपकी पीठ में चोट हो तो यह आसन न करें।

  • गर्भवती महिलाएं यह आसन न करें।

  • जितना हो उतना ही करें, अपने शरीर पर जोर न डालें।
    बालासन: बाल यानि बच्चे के शब्द पर इस आसन का नाम रखा गया है। बालासन करने से कूल्हों, जांघों ओर टखनों में खिंचाव आता है। यह पीठ और गर्दन के दर्द से छुटकारा दिलाता है और तनाव से निकलने, मन को शांत रखने में भी मदद करता है।
    बालासन करने का तरीका:

  • बालासन करने के लिए सबसे पहले वज्रासन में बैठ जाए।

  • ध्यान दें, योग में सांसों के अवलोकन की भी बड़ी भूमिका होती है। इसलिए अपना मन इधर-उधर न भटकाएं और आती-जाती सांसों पर अपना ध्यान केंद्रित करें।

  • सांस को अंदर लेते हुए दोनों हाथों को सिर के ऊपर उठा लें। आसन करते हुए हाथों को मिलाएं न, बल्कि कंधों की सीध में हाथ ऊपर की ओर रखें।

  • अब सांस को बाहर छोड़ते हुए आगे की ओर झुकें। आपको कमर के हिस्से से नहीं, कूल्हों के भाग से नीचे झुकना है।

  • हाथों को जमीन से टिका लें ओर हाथ सीधे ही रखें।

  • अब सिर को भी जमीन से टिका लें। शुरुआत में इसे करने में मुश्किल आ सकती है, इसलिए जितना हो, वहीं तक सिर लेकर जाए। धीरे-धीरे इसमें सुधार आता जाएगा।

  • यह बालासन है, थोड़ी देर इसी अवस्था में रहकर सांसों को लें और छोड़ें, और दिमाग को रिलैक्स होने दें।

  • इस आसन को 30 सेकंड्स से 5 मिनट तक किया जा सकता है।
    कब न करें:

  • दस्त होने पर या घुटने में चोट होने पर बालासन न करें।

  • अपनी क्षमता से अधिक जोर न लगाएं।
    एक पाद राज कपोतासन: यह योगसन रीढ़ की हड्डी मजबूत करने और छाती फुलाने के काम आता है। इसे कबूतर मुद्रा भी कहा जाता है। इस आसन के स्वास्थ्य को लेकर कई फायदे हैं।
    जानते हैं इसे करने का तरीका:

  • इस आसन को करने के लिए एक मैट या दरी पर पेट के बल लेट जाएं।

  • अब दोनों हाथों को फर्श पर रखें ओर उन पर वजन डालते हुए अपने शरीर को ऊपर उठाएं। आपका मुंह सामने की ओर रहना चाहिए।

  • अब एक पैर को आगे करें ओर और मोड़ते हुए छाती तक ले आएं। इसी के साथ हाथ भी मोड़ लें।

  • जांघों को फर्श पर रखें। इसमें दूसरा पैर सीधा ही रहता है।

  • इसी प्रक्रिया को दूसरे पैर से भी करें।

  • यह कूल्हे के जोड़ को मजबूत करने के साथ-साथ मूत्र विकारों को भी दूर करता है।


यात्रियों से लिया पैसा वापस करने का एलान

बरेली। भारतीय मुसलमानों के लिए एक बड़ी खबर है। अगर आप अब भी हज यात्रा की आस लगाए बैठें हैं तो मुसलमानों के लिए हज इस बार मुमकिन नहीं हो पाएगा। जी हां, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए हज पर जाने वाले यात्रियों से लिया गया पैसा वापस करने का एलान किया है। जाहिर है ये खबर हज यात्रा पर जाने की आस लगाए बैठे लोगों को बेहद निराश करने वाली है।


कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेजी के साथ पूरी दुनिया में फैल रहा उसने धार्मिक यात्राओं और धार्मिक आयोजनों को भी अपनी जद में ले लिया है। पूरी दुनिया के अलावा भारतीय मुसलमान भी हर साल जिल हज के महीने में सऊदी अरब के पवित्र मक्का शहर में हज यात्रा के लिए जाते हैं। लेकिन हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मकसूद अहमद खान का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस महामारी की वजह से हज यात्रा की महज पांच फीसद संभावना थी ऐसे में हज यात्रा को जाने वाले जिन तीर्थ यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था उनका 100 फीसद पैसा वापस किया जाएगा।

कमेटी की तरफ से एक सर्कुलर जारी करके बताया गया है कि हज यात्रा के महज कुछ ही हफ्ते बचे हैं। ऐसे में हज यात्रा से जुड़े सऊदी अरब के अधिकारियों की तरफ से 2020 हज यात्रा को लेकर किसी तरह की सूचना नहीं दी गई है। लिहाजा इस अनिश्चितता की वजह से हज कमेटी ऑफ इंडिया ने ये फैसला लिया है कि बिना किसी डिडक्शन के हज यात्रियों को उनका पैसा लौटा दिया जाएगा। कमेटी की तरफ से हज यात्रियों को एक कैंसिलेशन फॉर्म भरने के लिए कहा गया है। ये फॉर्म हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर भी मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल भारत से हज यात्रा पर तकरीबन दो लाख हज यात्रियों के रवाना होने की तैयारी थी। हज यात्रियों के पहले जत्थे को लेकर जाने वाली फ्लाइट 25 जून को रवाना होनी थी। इसके बाद हज यात्रियों के लौटने का सिलसिला दो अगस्त तक चलता मगर इस बार भारतीय मुसलमानों के लिए ये मुमकिन नहीं हो पाएगा। जाहिर है कि हज यात्रा कैंसिल होने से भारतीय हज यात्रियों में खासी निराशा है। इस पूरे मसले पर मौलाना शाहबुद्दीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि हज हर मुसलमान के लिए बेहद पवित्र यात्रा तो है ही साथ ही इसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन भी माना जाता है। आर्थिक रूप से सक्षम हर मुसलमान के लिए जीवन में एक बार हज यात्रा करना जरूरी है। आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्ति चाहे तो पुण्य कमाने के लिए किसी दूसरे को भी हज यात्रा पर भेज सकता है। यूं तो हज यात्रा का इतिहास 7वीं शताब्दी के दौरान इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद के जीवन से जुड़ा है लेकिन मुसलमानों का मानना है कि ये रस्म इस्लाम के पूर्व पैगंबर इब्राहिम से चली आ रही है।


चालक को पेट्रोल से जिंदा जलाने की कोशिश

बदायूं। बिल्सी में शुक्रवार रात कुछ लोगों ने एक ई-रिक्शा चालक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। इससे ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर मौके से भागने में कामयाब रहे। पीड़ित को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


मोहल्ला नंबर पांच निवासी ओमप्रकाश (40) पुत्र जगन्नाथ कस्बे में ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। परिवार वालों का आरोप है कि उनके पड़ोसी चरस बेचने का काम करते हैं। वह अक्सर ओमप्रकाश के ई-रिक्शे से आते-जाते थे। इससे आरोपियों पर ओमप्रकाश के किराये के रुपये आ रहे थे। एक दिन पहले यानी गुरुवार को ओमप्रकाश ने आरोपियों से अपने रुपये मांगे थे। आरोपियों ने रुपये तो नहीं दिए लेकिन उसके साथ मारपीट जरूर कर दी। मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार रात करीब नौ बजे ओमप्रकाश ने फिर रुपये मांगे। इससे आरोपी और ज्यादा चिढ़ गए। उन्होंने ई-रिक्शा चालक को घर के बाहर ही पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद एक बोतल में पेट्रोल निकालकर लाए और ई-रिक्शा चालक के ऊपर उड़ेलकर आग लगा दी। उसकी चीख पुकार सुनकर परिवार वाले आ गए।

उन्होंने किसी तरह आग बुझाई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसके बाद परिवार वाले उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस उन्हें तलाश कर रही है। रात साढ़े दस बजे एसपी देहात डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह भी जिला अस्पताल पहुंच गए और ओमप्रकाश का हाल जाना।


गांजे को लेकर दोनों पक्षों में गुरुवार शाम को विवाद हुआ था। इसके बाद मामला निपट गया था। शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति झुलसा है। परिवार वाले दूसरे पक्ष पर आरोप लगा रहे हैं। जांच की जाएगी, यदि आरोप सही पाया जाता है तो कार्रवाई होगी।


संजय कुमार रेड्डी, सीओ, बिल्सी


मजदूरो को ₹10 हजार देने की मांगः कांग्रेस

पटना। बिहार युवक कांग्रेस ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर जहां कोरोना संक्रमण काल के दौरान मुख्यमंत्री आवास से नहीं निकलने को लेकर कटाक्ष किया है वहीं प्रवासी मजदूरों को लेकर निशाना भी साधा है। युवक कांग्रेस ने प्रत्येक प्रवासी मजदूर को तत्काल 10 हजार रुपये देने की मांग भी की है।


बिहार युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा कि काफी दिनों से आप अपने मुख्यमंत्री आवास के बाहर नहीं निकले हैं। पत्र में कांग्रेसी नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, “आपकी बैठकों की कई तस्वीरें और चुनिंदा क्वोरंटीन सेंटर के लोगों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत जरूर सार्वजनिक की गई लेकिन उन क्वोरंटीन सेंटर की आपके द्वारा सुधि नहीं ली गई, जिस क्वोरंटीन सेंटर में विषैला सांप निकला था।”

पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में यह भी कहा कि उन क्वोरंटीन सेंटर के लोगों की भी मुख्यमंत्री द्वारा सुधि नहीं ली गई जिसमें सूखा भात खाकर लोग दिन काट रहे। पत्र में आगे लिखा गया, “गया के क्वोरंटीन सेंटर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। बिहार के क्वोरंटीन सेंटर की कहानी तो यहां तक चली की खाने में बिच्छु तक पाया गया। क्या मुख्यमंत्री जी ऐसे क्वोरंटीन सेंटर के लोग खुद को अभागा नहीं मानेंगे?” पत्र में सवालिया लहजे में कहा गया है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक 25-30 लाख से अधिक श्रमिक बाहरी राज्यों से वापस बिहार आये हैं, जबकि अभी तक राज्य में कोरोना की जांच एक लाख लोगों की भी नहीं हुई है। जब जांच ही नहीं हुई है, तो कोरोना फैलाने का आरोप इन प्रवासी मजूदरों पर क्यों लगाया जा रहा है? ललन कुमार ने पत्र में मांग करते हुए लिखा, “बाहर से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को और राज्य के सभी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के बैंक खाते में 10 हजार रुपये तत्काल भेजे जाएं तथा जब तक इन प्रवासी मजदूरों को रोजगार नहीं मिलता, तब तक उन्हें पेंशन या भत्ता के तौर पर प्रतिमाह 2500 रुपये दिया जाए।” उन्होंने कहा कि आखिर यही मजदूर राष्ट्र निर्माता हैं। दुर्भाग्य है कि ये आज पिछली पंक्ति में खड़े हैं।


बिना वर्दी यातायात पुलिस, समझ से परे

बिना ड्यूटी, बिना वर्दी यातायात पुलिस के कुछ कर्मियों की बाँदा-सागर मार्ग में सक्रियता समझ से परे

 

ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन की ढ़ील से बेखौफ गुजरते रात-दिन ओवरलोड ट्रक

 

धीरेन्द्र सिंह "राणा"

 

फतेहपुर। जनपद फ़तेहपुर में बाँदा सागर मार्ग से ओवरलोड वाहन बेखौफ होकर गुजरते हैं। इससे ऐसा जान पड़ता है कि उन्हें जिला प्रशासन व कानून का कोई भय नहीं है। हालांकि इसी मार्ग में पुलिस की कई चौकियाँ हैं जहाँ पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं और तो और इसी मार्ग में राधानगर से नौआबाग तक जनपद की यातायात पुलिस सबसे ज्यादा सक्रिय देखी जाती हैं। यातायात पुलिस के कुछ जवानो की सक्रियता तो इतनी अधिक होती है कि ये सरकारी वर्दी तक पहनना भूल जाते हैं। और पता नही ऐसा क्या कारण है कि यातायात पुलिस के कुछ जवान बिना ड्यूटी के ही इस मार्ग में शाम ढलते और भोर पहर होते ही सक्रिय हो जाते है और अक्सर इन्हें ट्रकों को रुकवाते हुए भी देखा जाता है जबकि इनको ओवरलोडिंग पर कार्यवाही करने के लिए अधिकृत नही किया गया है। इस सम्बन्ध में जब जिले के यातायात प्रभारी से पूछा जाता है तो उनका अकसर यही कहना रहता है कि ओवरलोडिंग पर कार्यवाही उनके द्वारा नही की जा सकती इसके लिए जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाती है। और वही जब आज फिर यातायात प्राभारी से पूछा गया कि यातायात के कुछ कर्मी बिना वर्दी के ट्रकों को रुकवाते नजर आते हैं क्या इस मार्ग पर उनकी ड्यूटी लगी होती है तो उनका कहना था कि इन यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नही लगी थी फिर ये क्यों जाते है? क्यों ट्रक रुकवाते है? बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

खैर जो भी हो जिले में ओवरलोडिंग पर शिकंजा न कस पाना संबंधितों की कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्न है तो वहीं बिना ड्यूटी, बिना वर्दी यातायात पुलिस के कुछ कर्मियों की बाँदासागर मार्ग में सक्रियता भी समझ से परे।

राज्य में संक्रमित संख्या-80 हजार के पार

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला प्रदेश है। राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 80 हजार को पार कर चुकी है और मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में कई पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिल चुके हैं।


राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। हालांकि, इस दौरान कोई नया पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में नहीं आया है। महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस के चलते अभी तक 2561 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिल चुके हैं। इन पुलिसकर्मियों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हालांकि, इसमें कई पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर ड्यूटी भी ज्वाइन कर चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते 33 पुलिसकर्मियों की मौत भी हुई है। वहीं, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। देशमुख ने बताया कि संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए दिए जाएंगे। देशमुख ने बताया कि महाराष्ट्र में इस समय 560303 लोग पृथक-वास में रह रहे है। एक विज्ञप्ति में मंत्री के हवाले से बताया गया कि राज्य में अब तक 80229 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 2849 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना मरीजों पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू

जयपुर। कोरोना को ठीक करने को लेकर दुनिया भर में रिसर्च चल रहे हैं। कई देशों की कंपनियां दवा के बेहद करीब पहुंचने के दावे कर रही हैं। इन सबके बीच अब भारत में भी आयुर्वेद की दवाओं का कोरोना के पॉजिटिव मरीजों पर क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है। राजस्थान के जयपुर में कोरोना के मरीजों पर आयुर्वेदिक दवाओं का परीक्षण किया जा रहा है।


जयपुर के रामगंज में 12000 लोगों पर आयुर्वेद की एक इम्यूनिटी की दवा की टेस्टिंग भी शुरू की गई है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय यह ट्रायल क्लिनिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन टीम के साथ मिलकर करा रहा है। बताया जा रहा है कि आयुष मंत्रालय के अधीन काम करने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने कोरोना को लेकर चार दवाएं बनाई हैं, जिनमें से एक का नाम है आयुष 64। इसे लेकर आयुष मंत्रालय उत्साहित है।

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर ने कोरोना के मरीजों पर इसका क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया है। यह क्लिनिकल ट्रायल कोविड-19 के प्रथम स्टेज के मरीजों पर जयपुर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। आयुर्वेद संस्थान के निदेशक संजीव शर्मा का कहना है कि यह दवा सामान्य तौर पर पहले मलेरिया के लिए दी जाती थी, लेकिन इसमें कुछ बदलाव के साथ कोरोना के मरीजों को दी जा रही है। रामगंज जैसे कंटेनमेंट एरिया के लोगों को इस दवा की दो-दो गोलियां सुबह-शाम खिलाई जा रही हैं। 45 दिन बाद परिणाम का अध्ययन किया जाएगा।


निजी अस्पतालों में होता है लूट का खेल

प्राइवेट अस्पतालों में चल रही है पैसों की लूट अप्रशिक्षित डॉक्टर कर रहे हैं ऑपरेशन

 

आदर्श श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कई प्राइवेट अस्पतालों में पैसों की लूट का खेल चल रहा है, आए दिन मरीज ठगी का शिकार हो रहे हैं, सबसे बड़ी बात तो यह है की पैसों की ठगी होने के बावजूद भी मरीजों को जान गवानी पड़ती है। ताजा मामला लखीमपुर के ही शुभ आदर्श हॉस्पिटल का है जो एरा रोड नामे महाराज की कोठी के सामने सलेमपुर कोन में बना हुआ है, यहां पर सबा नाम की मरीज भर्ती हुई, जिसका ऑपरेशन करना था, ऑपरेशन करने के बाद बच्चे को अस्पताल के डॉक्टर नहीं बचा सके, 5 दिन भर्ती रखने के बाद छठे दिन अस्पताल से भर्ती काट दिया और बोला कि तुम्हारी इलाज में ₹45000 का खर्चा आता है, बच्चे को खो चुकी सबा का इलाज भी चल रहा था इसलिए उसने डॉक्टर से कोई भी विवाद करना उचित नहीं समझा कि कहीं उसको भी अपनी जान ना गंवाना पड़ जाए मजबूर और लाचार शबा और उसके घर वालों को डॉक्टर को पूरे पैसे देने पड़े, सभा से पूछने पर बताया कि सबसे पहले वह जिला महिला चिकित्सालय गई थी, वहां से उसको जवाब दे दिया गया तो शाबा के साथ में आई बढ़ईडीहा ग्राम पंचायत की आशा शर्मा वती उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाने की सलाह दी, और शुभ आदर्श हॉस्पिटल में ले कर चली गई आखिर आशा प्राइवेट हॉस्पिटल शुभ आदर्श हॉस्पिटल में ही क्यों लेकर गई, और पहले रुपए पैसों की बात क्यों नहीं की, कहीं इसका कमीशन तो वहां नहीं चल रहा है, जिला महिला अस्पताल में भी गर्भवती महिलाओं को असहनीय पीड़ा के समय जवाब दे दिया जाता है, जिससे परिवार के लोग मजबूर और लाचार होकर कहीं भी किसी भी कीमत पर ऑपरेशन कराने के लिए तैयार हो जाते हैं, इसी मजबूरी का फायदा उठा कर तीन चार गुना रेट पर प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर ऑपरेशन करने लगते हैं, क्या शबा का ऑपरेशन जिला अस्पताल में नहीं हो सकता था। जिससे उसके बच्चे की भी जान बच सकती, ज्यादा समय हो जाने से उसको अपने बच्चे की जान गवानी पड़ी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जून 07, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-299 (साल-01)
2. रविवार, जूूून 07, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:39,सूर्यास्त 07:24।


5. न्‍यूनतम तापमान 22+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


शुक्रवार, 5 जून 2020

वृक्ष धरा के आभूषण, दूर होगा 'प्रदूषण'

"वृक्ष धरा का आभूषण 

दूर होगा इनसे प्रदूषण "

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्य मंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पर लोनी नगरपालिका के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के कैंप कार्यालय पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । मनोज धामा ने जानकारी देते हुये बताया कि आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी है। इस अवसर पर हम सभी ने मिलकर ये निर्णय लिया है कि हम सभी मिलकर पौधे लगायेंगे । उसी को देखते हुये आज नीम,जामुन, अशोक, अनार, पिलखन आदि के पौधे लगाये गये हैं। 

आज का समय कोरोना काल का समय चल रहा है जब हर मनुष्य बेबस है केवल प्रकृति ही खुश नजर आ रही है हवा साफ हो गयी ह, आसमान नीला दिखने लगा है, तारे चमकते नजर आ रहे हैं नदियों का जल पहले की तुलना मे साफ नजर आने लगा है, पक्षियों का कलरव सुनाई देने लगा है, आबादी के बीच स्थिर प्रकृति बेहद खुश नजर आ रही है । ये हम सभी का दायित्व है कि प्रकृति का ध्यान रखे। मनोज धामा ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने वाले लगातार अपने कार्यकाल मे सूबे को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले निरंतर प्रयत्नशील यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जन्मदिवस है और आज हम सभी ये प्रण ले कि हम सभी लोग अपने हिस्से का योगदान देश व प्रदेश के विकास मे देंगे। यही सबसे बडा उपहार हमारे मुख्य मंत्री के लिये प्रत्येक प्रदेशवासी का होना चाहिए। 

मनोज धामा ने माननीय मुख्य मंत्री के उत्तम स्वास्थ्य के लिये अपने सभी साथियों के साथ प्रार्थना की । 

इस अवसर पर सभासद रूपेन्द्र चौधरी, सतपाल शर्मा, बबलू शर्मा, अमित तोमर, मुकेश पाल, देवेन्द्र पाल, नितिन शर्मा, अनिल, दीपक धामा, बाबा धामा सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकता उपस्थित रहे ।

संस्था ने आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया

विश्व पर्यावरण दिवस और योगी आदित्यनाथ महाराज जी का जन्मदिवस प्रकृति की रक्षा के लिये पेड़ लगाकर मनाया गया


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस और उत्तरप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के जन्मदिवस के  सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड संस्था के सरंक्षक और भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ओमकार त्यागी के नेतृतव में  तुलसी ,अमरुद और जामुन आदि के पांच पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने का दायित्व लेकर आजीवन पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ओमकार त्यागी ने अशवनी चौधरी उर्फ़ काले प्रधान बन्थला* को भारतीय किसान संघ लोनी ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया और आशा व्यक्त की कि लोनी विधानसभा क्षेत्र में जल्दी ही कमेटी गठित कर किसानों के हित में कार्य करेगे इस अवसर पर भाजपा नेता और सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ,सी वी शर्मा उपस्थित रहे।


सारथी नर्सरी की स्थापना, किया वृक्ष रोपण

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। जनपद पुलिस अधीक्षक शामली व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जनपद की पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जायसवाल द्वारा ' विश्व पर्यावरण दिवस ' के अवसर पर वामा सारथी नर्सरी की स्थापना कर वृक्षारोपण किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शामली के साथ अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी लाइन/भवन , प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे । इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया । डीजीपी महोदय की धर्मपत्नी द्वारा वामा सारथी फाउंडेशन का संचालन पुलिस परिवार के वेलफेयर हेतु किया जा रहा है । जिनके द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु सभी जनपद पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर 'वामा सारथी नर्सरी' की स्थापना का आह्वान किया गया था । इसी क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । रोपित वृक्षों की व्यवस्था पुलिस परिजनों के द्वारा की गई । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा अपने संबोधन में विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के थीम "टाइम फ़ॉर नेचर" का उल्लेख करते हुए सभी से अनुरोध किया कि थोड़ा समय प्रकृति के लिए जरूर निकालें तथा कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं । उन्होंने कहा कि सभी अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण हो सके , तभी पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । प्रकृति को बचा कर रखना हमारा कर्तव्य है प्रकृति से कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।


बदलता मौसम सड़क पर यूं कहर ढाएगा

सहारनपुर। बदलता मौसम कुछ इस तरह से सड़क पर कहर बन टूटेगा यह किसी ने ना सोचा न था। अचानक आपकी गाड़ी एक सही सलामत पक्की सड़क पर दौड़ी चली जा रही हो और अचानक तेज स्पीड से भागती हुई उस गाड़ी को उस समय ब्रेक लग जाए जब अचानक सड़क भरभरा कर टूट जाए और इस कदर क्षतिग्रस्त हो जाए कि आपकी गाड़ी के पिछले दोनों पहिये भी उसमें समा जाएं, जी हां एक ऐसा हादसा हुआ है जनपद सहारनपुर थाना देवबंद क्षेत्र के दुगचाडी के पास थाना देवबंद क्षेत्र से यह सड़क रुड़की होते हुए हरिद्वार जा रही है इस सड़क पर आज सुबह जब एक ट्रक तेज गति से जा रहा था तो दुगचेड़ी गांव के पास अचानक सड़क दूर तक टूट कर टुकड़ों में बिखर गई और इतना ही नहीं  ट्रक के दोनों पिछले पहिए इस सड़क में ही धस गए! आप जैसे कि तस्वीरों में देख सकते हैं सड़क का लगभग 30 फुट से भी ज्यादा हिस्सा बिल्कुल ऐसे क्षतिग्रस्त हो गया है जैसे किसी ने उसे तोड़ा हो इतना ही नहीं सड़क के क्षतिग्रस्त होने से ट्रक का पिछला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ट्रक चालक ने बताया कि वह हरिद्वार से आ रहा था अचानक इस सड़क के फट जाने से उसकी गाड़ी भी इस में धस गई उसका मानना है कि बरसात होने के कारण यह सड़क टूटी होगी जबकि दूर से यह सड़क बिल्कुल सही सलामत दिखाई दे रही थी ट्रक चालक की जान तो बच गई लेकिन उसका ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
 शमीम अहमद सहारनपुर


महामारी से बचने के लिए जन जागरण

कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन चला रहा है जागरूकता कार्यक्रम


जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर ग्रामीणों को किया जा रहा है


गौतम बुध नगर। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासी सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों की टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मुनादी के माध्यम से सभी ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। इस कड़ी में आज दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सलारपुर कला में पंचायत राज विभाग की टीम के द्वारा मुनादी कराते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में विभिन्न उपाय स्वच्छता टीम के द्वारा ग्रामीणों को बताए गए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


बढ़ता संक्रमण देश के लिए होगा 'घातक'

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड 19 के करीब दस हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस दौरान 273 मरीजों की जान गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,26,770 पहुंच गई है। वहीं, अभी तक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में 9,851 मामले मिले हैं।


प्रमुख संक्रमित राज्य 
अगर हम राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्य प्रभावित हैं।



  • महाराष्ट्र में अब तक 77,793 कोरोना मरीज मिल चुके हैं और इसमें से 41,402 सक्रिय मरीज हैं। जबकि यहाँ 33,681 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 2,710 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • राजधानी दिल्ली में अब तक 25,004 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 14,456 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली में 9,898 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 650 मरीजों की मौत हुई है।

  • तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 27,256 हो गई है। इसमें से 12,134 सक्रिय मामले हैं और 14,902 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 220 लोगों की मौत हुई है।

  • गुजरात में कोरोना के 18,584 मामले मिले हैं, जिसमें 4,762 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा राज्य में 11,55 लोगों की मौत हुई है।

  • उत्तर प्रदेश में अभी तक 9,237 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। इसमें से 245 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी 3,553 सक्रिय मरीज हैं।

  • मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या 8,762 है, जिसमें से 2,748 सक्रिय मामले हैं और 5,637 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में 377 लोगों की मौत हुई है।


शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...