गाजियाबाद। जनपद के कुशल जिलाधिकारी श्रीमान अजय शंकर पांडेय को कोरोना योद्धा के रूप में संयुक्त व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा लाखों प्रवासी मजदूरों को अतिथि देवो भव के रुप में जनपद गाजियाबाद के नाम में वृद्धि करके उनके घरों को सुरक्षित भेजने तथा नोएडा दिल्ली मेरठ जैसे अति संक्रमित क्षेत्रों से घिरा होने के बावजूद कोरोना से जनपद को सुरक्षित रखने तथा कोरना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य होने में वृद्धि कराने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी में वृद्धि करने की होम्योपैथिक की दवाई संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा भेंट की गई। संयुक्त व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी श्रीमान अजय शंकर पांडे को लंबी आयु की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । सदैव की तरह संयुक्त व्यापार मंडल ने अपने सहयोग की पेशकश की। इस अवसर पर जिला चेयरमैन संयुक्त व्यापार मंडल पंडित अशोक भारतीय , अमित कुमार वर्मा, राजेश वर्मा, महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
गुरुवार, 4 जून 2020
याचिका पर सुनवाई के दौरान फैसला
जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान फैसला
तीनों राज्यों को समान नीति बनाने का निर्देश
नई दिल्ली। कोरोना संकट के कारण दिल्ली-एनसीआर की सीमाएं सील हैं और लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की दिक्कत को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बुधवार को एनसीआर क्षेत्र के लिए कॉमन पास बनाने का निर्देश दिया है।
एनसीआर के लोगों की समस्याओं को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में आवाजाही के लिए एक कॉमन पोर्टल बनाया जाए। इसके लिए सभी स्टेक होल्डर मीटिंग करें और एनसीआर क्षेत्र के लिए कॉमन पास जारी करें, जिससे एक ही पास से पूरे एनसीआर में आवाजाही हो सके। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के एनसीआर क्षेत्र में आवागमन के लिए एक सुसंगत नीति होनी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि सभी राज्य इसके लिए एक समान नीति तैयार करे।एक हफ्ते के भीतर ये एक नीति तैयार हो। इसके लिए तीनो राज्यों की बैठक कराई जाए। सुनवाई के दौरान हरियाणा ने कहा कि हमने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वर्तमान हालात में एक नीति, एक रास्ता और एक पोर्टल बनाया जाए। वहीं केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वो इसके लिए केंद्र सरकार से निर्देश लेंगे ताकि एक समान नीति हो और लोगों को परेशानी ना हो।
कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
दीपक अरोड़ा
रूड़की। किसानों की समस्या और अन्य मांगों को लेकर किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। रुड़की में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन में जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण के अध्यक्ष सेठ पाल परमार ने कहा राज्य किसान आज खस्ताहाल है। उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है गन्ना मिले किसानों का भुगतान नहीं कर रही है और इस कारण उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।और राज्य सरकार किसानों कीसमस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के आह्वान पर राष्ट्रपति के नाम सौंपेे ज्ञापन में उन्होंने मांग की किसानों को कोरोना योयोद्धा घोषित किया जाए और बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसलों का नुकसान का शत-प्रतिशत राज्य सरकार वहन करें। जिस प्रकार कंपनी एवं कर्मचारियों को बैंक में छूट दी गई है। उसी प्रकार किसानों को कर्ज में छूट दी जाए। मांग की कि उत्तराखंड व देशभर में किसानों को कर्जा मुक्त किया जाए।प्रदेश में गन्ना भुगतान तुरंत किया जाए किसानों की फसलों के दाम बढ़ती महंगाई के अनुसार बढ़ाई जाए। ज्ञापन में मांग की गई कोरोना काल में किसानों को रासायनिक खाद और उर्वरक मैं सब्सिडी प्रदान की जाए। सभी गांव में सैनिटाइजर रैमास्क निशुल्क बैठ जाएं और बिजली-पानी के बिल माफ किया जाए और डीजल में भी 50% छूट दिए जाने की मांग किसान कांग्रेस ने की। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं किसान कांग्रेस प्रवक्ता रश्मि चौधरी ने कहा भाजपा की सरकार में किसान बुरी तरह त्रस्त हैं किसानो की समस्याओं से सरकारें आंखे मूंदे बैठी है। कांग्रेस किसानों के साथ अन्याय नही होने देगी। इस अवसर पर ठाकुर वीरेंद्र सिंह, आदित्य राणा पूर्व प्रधान बृजपाल सिंह अल्लादिया उदय त्यागी सतेंद्र त्यागी मौजूद रहे।
सभरवाल ने मेरठ का कार्यभार संभाला
अकाशुं उपाध्याय
मेरठ/गाजियाबाद। मेरठ के नव आगंतुक अपर पुलिस महानिदेशक श्री राजीव सभरवाल के कार्यभार संभालते ही मेरठ के बदमाश थार्राने लगे मेरठ 3 जून को उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में शुमार मेरठ जोन के नव आगंतुक अपर पुलिस महानिदेशक श्री राजीव सभरवाल ने मेरठ का कार्यभार संभाला सभी से लगातार और अधिक मनोबल के साथ मेरठ जोन के सभी जनपद अपराधियों एवं अपराधों पर शिकंजा कसने में और अधिक कार्य कर रहे हैं ।ऐसा लगता है कि मेरठ जोन के सभी जनपदों में अपराधियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और सभी जनपद अपराधियों के विरुद्ध योजनाबद्ध ढंग से लग रहे हैं अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ श्री राजीव सभरवाल के कुशल मार्गदर्शन में आज सहारनपुर जनपद पुलिस एवं मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया इसके अलावा मेरठ जोन के सभी जनपदों में बड़ी तादाद में अपराधियों की गिरफ्तारियां की जा रही है ।
चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं और पैदल गस्त किए जा रहे हैं जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति और अधिक अच्छा संदेश जा रहा है उम्मीद की जा रही है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ श्री राजीव सभरवाल के कुशल मार्गदर्शन में पूरा मेरठ जोन के सभी जनपद अपने-अपने जनपदों में अपराध मुक्त और भय मुक्त वातावरण स्थापित करने में निश्चित रूप से सफल हो जाएंगे ।
दुनिया भर में 3.86 लाख से अधिक मौतें
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से दुनिया भर में अब तक 64.98 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3.86 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 64,98,486 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,85,649 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस वायरस से संक्रमित 27,06,352 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे और इटली तीसरे क्रम पर है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 9304 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,16,919 हो गई है। वही इस दौरान 260 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6075 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 106,737 सक्रिय मामले हैं, जबकि 104,107 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना महामारी से अब तक 1,851,520 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,07,175 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 584,016 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 32,548 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 4,32,277 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5,215 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में भी इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,79,856 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39,728 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक इसके कारण 33,601 लोगों की मौत हुई है और 2,33,836 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में अब तक 2,40,326 लोग संक्रमित हुए है जबकि 27,128 लोगों की मौत हो चुकी है।वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 83,022 लोग संक्रमित हुए हैं और 4634 लोगों की मृत्यु हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1,88,450 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,021 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1,82,370 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,551 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना से अब तक 1,66,422 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,609 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 1,60,696 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 8,012 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।मेक्सिको में 11729, बेल्जियम में 9522, कनाडा में 7498, नीदरलैंड में 5977, पेरू में 4897, स्वीडन में 4542, इक्वाडोर में 3486, स्विट्जरलैंड में 1920, आयरलैंड में 1659 और पुर्तगाल में 1447 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 80,463 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1688 लोगों की मौत हो चुकी है।
हरियाणा में लगातार आ रहे पॉजिटिव केस
चार दिन से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे पॉजिटिव केस
दादरी में हो चुकी है एक मौत
चंडीगढ़। हरियाणा के मैट्रो शहरों व कस्बों के बाद अब कोरोना की गावों में एंट्री हो गई है। पिछले चार दिन के भीतर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव रोगी आ चुके हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अगर कोरोना इसी रफ्तार से फैलता रहा तो न केवल स्थिति अनियंत्रित होगी बल्कि इससे शहरी लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ेगा। लॉकडाउन फाइव के दौरान हरियाणा के लगभग सभी जिलों में दैनिक गतिविधियों का संचालन शुरू हो चुका है। ग्रामीणों की शहरी क्षेत्रों में तथा शहरी लोगों की पड़ोसी राज्यों में एंट्री समाान्य तौर पर हो रही है। हरियाणा में करीब साढे छह हजार गांव हैं। जिनमें से करीब पांच हजार गांव ऐसे हैं जहां के लोगों को अपनी दैनिक उपभोग की वस्तुओं के लिए शहरों में आना पड़ता है।
ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की एंट्री हरियाणा के लिए खतरनाक संकेत है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भिवानी जिले गांव नाथूवास में तीन व तिगड़ाना गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। भिवानी जिला में अब तक 20 से अधिक कोरोना पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रों से आ चुके हैं। हरियाणा के दादरी जिला के चांगरोड, सावड़, छपार, ढाणी फौगाट, गांव भागवी,नीमली, पैंतावास खुर्द व खातीवास, घिकाड़ा आदि गांव कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
79 लाख घरों तक पहुंची 'मेडिकल टीम'
लखनऊ। 3 जून को बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि 5 करोड लोगों की अब तक स्क्रीनिंग हो चुकी है। करीब 79 लाख घरों तक मेडिकल टीम पहुंची है। एक लाख मेडिकल टीमें कर रही हैं स्क्रीनिंग, आशा बहुओं को भी स्क्रीनिंग में लगाया गया है, ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई गई है निगरानी समिति, प्रवासियों के आने की जानकारी देने के मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश, प्रदेश में एक लाख 12 सौ 36 आइसोलेशन बेड उपलब्ध है, प्रदेश में 3 अस्पताल में 72934 बेड की व्यवस्था की, L 2 75 अस्पतालों में 16212 बेड, L3 के 25 अस्पतालों में 12090 बेड, संक्रमितों के लिए 2000 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। अब तक यूपी लौटे 30 लाख प्रवासी श्रमिक, यूपी में तेजी से बढ़ रहा है जांच का दायरा, रोज 10 हज़ार लोगों की हो रही है जांच। 15 जून से प्रतिदिन 15 हज़ार लोगो की जांच होगी, 30 जून से प्रतिदिन 20 हज़ार लोगों की होगी जांच, जो अस्वस्थ मिले उसे तुरंत भर्ती किया जाए।
- जीत नारायण
चेतावनीः फसलों को होगा भारी नुकसान
लखनऊ । अम्फान के बाद अब निसर्ग तूफान का खतरा उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर सहित आसपास के जिलों इटावा, उन्नाव, फर्रूखाबाद, कन्नौज, चित्रकूट, जालौन, बांदा, महोबा, औरैया, उरई में मंडराने लगा है। तूफान को लेकर मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए चेतावनी भी जारी की है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया कि निसर्ग तूफान मुंबई के समुद्री क्षेत्रों से बढ़कर 4 से 7 जून के बीच प्रदेश के मध्य व उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में असर डालेगा। इस दौरान कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
आसपास के जिलों में भी छाए रहे काले बादल
साथ ही 30 मई की तरह फिर कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि संभावित है। ऐसे में मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने का कहा है। मंगलवार को सुबह से लेकर पूरे दिन बादलों के बीच हल्की धूप रही। इससे दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया । मौसम विभाग के अनुसार इस महीने आज के दिन का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस निर्धारित है। जबकि 34 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
बारिश से फसलों को होगा भारी नुकसान
स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक डॉ. नौशाद खान के अनुसार इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के ब्लॉक व जिला स्तर पर हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 4 से 7 जून के बीच तेज बारिश की संभावना है। बता दें तीस मई को कानपुर और आसपास के जिलों में तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने से भारी तबाही मची थी। जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी। फसलें बर्बाद हो गई थीं।
कलेक्टर के कक्ष में रेप की वारदात
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पदस्थ एक कलेक्टर के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार का अपराध दर्ज किया है। अपराध कायम करने के बाद पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरु कर दी है। जिस कलेक्टर के ऊपर आरोप लगा है उनका नाम जनक प्रसाद पाठक है। आरोप है कि जांजगीर चांपा में पदस्थ रहने के दौरान उन्होंने वहां एक महिला को उसके पति को नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोप है कि कलेक्टर ने इस वारदात को कलेक्टर कक्ष में ही अंजाम दिया। घटना 15 मई की बताई जा रही है।
कलेक्टर- जेपी पाठक
पीड़िता के मुताबिक वे एनजीओ के काम के सिलसिले में जांजगीर-चांपा में कलेक्टर के पद पर पदस्थ जनक प्रसाद पाठक से मिली थी। कलेक्टर ने उन्हें उनका काम करने का आश्वासन दिया था और उनका मोबाइल नंबर ले लिया। उसके नंबर पर कलेक्टर अश्लील मैसेज, वीडियो और फोटो इत्यादि भेजता था। पीड़िता का आरोप है कि कलेक्टर लगातार उसे बुलाते थे। एक दिन वो उसे धमकी दिये कि अगर वो नहीं आएगी तो उसके पति को नौकरी से बर्खास्त कर देंगे। घटना दिनांक वो कलेक्ट्रेट गई थी इस दौरान कलेक्टर उससे धक्का देते हुए अंदर कक्ष में ले जाकर बलात्कार किये। मामले में पीड़िता ने कलेक्टर द्वारा भेजे गए मैसेज के स्क्रीन शॉट भी पुलिस को शिकायत के साथ दिये हैं। पुलिस ने आरोपी कलेक्टर जेपी पाठक के खिलाफ धारा 376, 506, 509ख के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सीमा-विवाद में चीन ने पांव सिकौड़े
हथनी की मौत, सरकार नहीं छोड़ेगी
नई दिल्ली। केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उसके मंत्री जावड़ेकर ने गुरुवार को यहां ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने केरल के मल्लपुरम में इस हथिनी की मृत्यु पर घटना को गंभीरता से लिया है और उसने इसकी जांच कराकर हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि यह भारतीय संस्कृति नहीं है कि पटाखों से किसी जानवर को मार दिया जाए। गौरतलब है कि इस हथिनी की मौत की जांच का निर्णय केरल सरकार ने लिया है और कल से अब तक सोशल मीडिया पर इस घटना की काफी निंदा हुई है और लोगों ने इसके दोषी लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
रक्षासचिव भी वायरस की चपेट में आया
नई दिल्ली। देश के टॉप अफसरों में से आ गए। जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सूत्रों के मुताबिक, रक्षा सचिव के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और साउथ ब्लॉक को सैनिटाइज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को रक्षा सचिव अजय कुमार में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए हैं, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान रायसीना हिल्स के साउथ ब्लॉक में मंत्रालय के मुख्यालय में कार्यरत कम से कम 35 अधिकारियों को घरों में ही पृथक-वास में भेज दिया गया है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया कि रक्षा सचिव में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है अथवा नहीं? वहीं दूसरी ओर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया। हालांकि, सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कुमार संक्रमित पाए गए हैं। कार्यालय नहीं आए राजनाथरक्षा सचिव अजय कुमार में कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद एहतियातन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को कार्यालय नहीं आए। बता दें कि रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव, सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के कार्यालय साउथ ब्लॉक के प्रथम तल पर हैं।
256 ट्रेन रद्द, प्रवासी मजदूरो को झटका
नई दिल्ली । श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने का प्लान कर रहे प्रवासी मजदूरों और कामगारों के लिए बड़ा झटका लग सकता है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने श्रमिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार तक 4040 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। वहीं राज्यों ने 256 ट्रेनों को रद्द कर दिया। ऐसा करने वालों में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक एवं उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहे। आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र ने 1 मई से अब तक 105 ट्रेनें रद्द कीं। रेल मंत्री पीयूष गोयल महाराष्ट्र द्वारा ट्रेनें मांगने और उनका इस्तेमाल नहीं करने को लेकर बहुत मुखर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, गुजरात ने 47 ट्रेन, कर्नाटक ने 38 ट्रेन तथा उत्तर प्रदेश ने 30 ट्रेन रद्द कीं। वैसे सर्वाधिक ट्रेनें गुजरात से ही चलीं. अधिकारियों ने संकेत दिया कि ज्यादातर ट्रेनें, भेजने वाले और उनके गंतव्य वाले राज्यों के बीच तालमेल के अभाव के कारण रद्द हुईं।
किसकी गलती से रद्द हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा, ‘हम बिना उपयुक्त प्रोटोकॉल के ट्रेनें नहीं चला सकते। कई ऐसे मामले सामने आये जहां भेजने वाले राज्यों ने हमें ट्रेनों में सवार होने को तैयार यात्रियों की लिस्ट उपलब्ध नहीं कराई, इसलिए उन्हें रद्द करना पड़ा। दोनों तरह के राज्यों के बीच समन्वय के अभाव के कारण ट्रेनें रद्द हुईं। गृह मंत्रालय ने इसी बीच श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए प्रोटोकॉल बदल दिया और इन सेवाओं के लिए, गंतव्य वाले राज्यों की सहमति खत्म कर दी। ऐसे में, आने वाली ट्रेनें अस्वीकार करने की संभावना खत्म हो गई। महाराष्ट्र के बाद गुजरात ने सबसे अधिक ट्रेनें रद्द कीं लेकिन उसने सर्वाधिक 1026 प्रवासी विशेष ट्रेनें भी चलाईं और 15.18 लाख श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाया। इन श्रमिकों में 77 फीसदी उत्तर प्रदेश और बिहार गए। महाराष्ट्र ने 802 ट्रेनें चलवाई और वह गुजरात के बाद दूसरे नंबर पर रहा।
दिल्ली सरकार ने भी नहीं की मांग
दिल्ली सरकार की तरफ से और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मांग नहीं किए जाने के आलोक में राष्ट्रीय राजधानी से इन ट्रेनों का परिचालन समाप्त कर दिया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘वर्तमान में दिल्ली सरकार से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग नहीं प्राप्त हुई है। दिल्ली के रेलवे स्टेशनों से कोई श्रमिक ट्रेन नहीं चल रही है।’ दिल्ली में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए रेलवे एक मई से अब तक 242 ट्रेन चला चुका है।
58 लाख प्रवासियों ने की यात्रा
बता दें कि भारतीय रेलवे ने 3 जून, 2020 की सुबह 10 बजे तक देश भर में 4197 ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों का परिचालन किया और 58 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया। सिर्फ मई में ही 50 लाख से ज्यादा लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया। श्रमिक स्पेशल के अलावा रेलवे द्वारा 12 मई से 15 जोड़ी विशेष राजधानी ट्रेनों और 1 जून, 2020 से 100 जोड़ी विशेष मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जा रहा है। ये 4,197 ट्रेनें विभिन्न राज्यों से रवाना हुईं. शीर्ष 5 राज्य इस प्रकार हैं, जहां से सबसे ज्यादा ट्रेनें रवाना हुईं. गुजरात से 1026 ट्रेन, महाराष्ट्र से 802 ट्रेन, पंजाब से 416 ट्रेन, उत्तर प्रदेश से 294 ट्रेन और बिहार से 294 ट्रेन। सबसे ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार में पहुंचीं। शीर्ष पांच राज्य इस प्रकार हैं, जहां सबसे ज्यादा ट्रेनों की यात्रा समाप्त हुई, उत्तर प्रदेश में 1682 ट्रेन, बिहार में 1495 ट्रेन, झारखंड में 197 ट्रेन, ओडिशा में 187 ट्रेन, पश्चिम बंगाल में 156 ट्रेन।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूनिवर्सल एक्सप्रेस (हिंदी-दैनिक)
जून 05, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-297 (साल-01)
2. शुक्रवार, जूूून 05, 2020
3. शक-1943, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, विक्रमी संवत 2077।
4. सूर्योदय प्रातः 05:39,सूर्यास्त 07:21।
5. न्यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-38+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@
cont.:-935030275
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
बुधवार, 3 जून 2020
लोनी क्षेत्र के भ्रष्टाचार का नया अध्याय
सपा नेताओं ने एडीजी से की मुलाकात
प्रवासी श्रमिकों को 10 -10 हजार देंं सरकार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से प्रवासी श्रमिकों तथा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के खातोें में दस दस हजार रुपये हस्तांतरित करने का अनुरोध किया है। बनर्जी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण लोगों से समक्ष उत्पन्न हुई स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, “ लोगों को महामारी के कारण आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
मैं केंद्र सरकार से प्रवासी श्रमिकों तथा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के खातों में एक बार में दस दस हजार रुपये हस्तांतरित करने की अपील करती हूं। उन्होंने कहा कि इस काम में पीएम केयर्स की राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
निसर्गः 3 राज्यों में 3 घंटों तक भूस्खलन
नई दिल्ली। चक्रवात ‘निसर्ग’ के कारण महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के तटीय जिलों में कम से कम तीन घंटे तक भूस्खलन होने की आशंका है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के प्रमुख एस.एन. प्रधान ने बुधवार को कहा कि एनडीआरएफ की 43 टीमों की मदद से तटीय इलाकों को खाली कराने का काम लगभग पूरा हो चुका है।
प्रधान ने कहा कि चक्रवात भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा घोषित पूर्वानुमान के साथ आगे बढ़ रहा था और चक्रवात के बनने का विज्ञान महाराष्ट्र के दक्षिणी जिले में स्पष्ट था। एनडीआरएफ के महानिदेशक ने कहा कि महाराष्ट्र के एक बंदरगाह शहर रत्नागिरि में लहरें तेज हो गई हैं। तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है। रायगढ़ जिले के अलीबाग तटीय शहर के दक्षिण में दोपहर 1 बजे के बाद लैंडफॉल शुरू हुआ, जैसा कि भविष्यवाणी की गई थी। इससे पहले प्रधान ने कहा था कि “चक्रवात से दोपहर 2 बजे और शाम 4.30 बजे के बीच कुछ समय के लिए भूस्खलन होने की आशंका है।” उन्होंने कहा कि कुल 43 एनडीआरएफ टीमों को काम पर तैनात किया गया और तटीय इलाकों को खाली कराने का काम सभी मामलों में पूरा हो गया है। एनडीआरएफ की 43 टीमों में से 40 तैनात हैं और तीन आरक्षित हैं। इनमें से अठारह गुजरात में, 21 महाराष्ट्र में, 2 दमन और दीव में और 2 दादर और नगर हवेली में तैनात की गई हैं। अधिकांश टीमों को अरब सागर का सामना करने वाले तटीय जिलों में तैनात किया गया है।
प्रधान ने कहा, “इसके अलावा, एहतियाती कदम भी उठाए गए हैं और चक्रवात आश्रय में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइफ स्किल्स भी सिखाए जा रहे हैं। मेरा मानना है कि केंद्रीय एजेंसियों या राज्य एजेंसियों की ओर से चक्रवात का सामना करने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। बहुत अच्छा समन्वय है।”पूर्वी तट को अम्फान द्वारा पस्त करने के बाद निसर्ग आया है। निसर्ग के उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर शहर और दमन के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की संभावना है। मई 1961 के बाद, निसर्ग जून में महाराष्ट्र तट से टकराने वाला पहला चक्रवात होगा। भविष्यवाणियों के अनुसार, महाराष्ट्र के तटीय जिले, जैसे सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, ठाणे, रायगढ़, मुंबई और पालगढ़ भी इससे प्रभावित होंगे। मौसम ब्यूरो ने महाराष्ट्र के कम से कम सात तटीय जिलों के लिए रेड अलर्ट किया है। जबकि गुजरात के तट के साथ कई जिलों में भी भारी बारिश के आसार हैं।
जेसिका लाल हत्याकांड सुप्त, शर्मा रिहा
जेसिका लाल हत्याकांड: जेल में अच्छे व्यवहार के चलते सिद्धार्थ शर्मा उर्फ मनु शर्मा रिहा
नई दिल्ली। जेसिका लाल हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे दोषी सिद्धार्थ शर्मा उर्फ मनु शर्मा मंगलवार को रिहा हो गए हैं। उपराज्यपाल ने यह फैसला उनके अच्छे व्यवहार के चलते लिया है। रिहाई पर अंतिम फैसला उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल पर छोड़ा गया था। सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) की बैठक में मनु शर्मा की समय पूर्व रिहाई की सिफारिश किए जाने के बाद मंगलवार को अंतिम मंजूरी के लिए फाइल उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेज दी गई है, जहां से मनु शर्मा की रिहाई के आदेश दे दिए गए। बता दें कि हरियाणा के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा को दिसंबर 2006 में दिल्ली हाई कोर्ट ने 1999 में जेसिका लाल की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
गौरतलब है कि तिहाड़ जेल सूत्रों ने बताया है कि यह छठी बार है जब समय से पहले रिहाई के लिए मनु शर्मा की याचिका सजा एसआरबी के समक्ष रखी गई। दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में सोमवार को एसआरबी की बैठक में मनु शर्मा की रिहाई की सिफारिश की गई। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को 37 मामले मेरिट के आधार पर एसआरबी के सामने आए। इनमें से 22 मामले निर्धारित मापदंड के आधार पर रिहाई के योग्य पाए गए।
16 साल से ऊपर सजा काट चुका है मनु शर्मा
तिहाड़ के सूत्रों की मानें तो मनु शर्मा अपने जुर्म की सजा पूरी कर चुका है। मनु शर्मा के व्यवहार में हुए बदलाव को देखते हुए पहले उसे सेमी ओपन जेल, फिर ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। बता दें कि कुछ साल पहले जेसिका लाल की बहन सबरीना लाल ने भी दोषी मनु शर्मा को जेल से रिहा करने को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई थी। उनका कहना था कि मनु शर्मा को जेल से छोड़े जाने पर उन्हें कोई एतराज नहीं है।
उत्तराखंड में 23 नए मामले, 7 स्वास्थ्य
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को पहले 18 घंटों में 23 नये कोरोना संक्रमित मरीज आये हैं, जबकि सात स्वस्थ हो गये हैं। इस प्रकार जहां कुल संक्रमितों की संख्या 1066 पहुंच गई है, वहीं आठ लोगों की मौत और चार लोगों के राज्य से बाहर चले जाने व कुल 259 के स्वस्थ हो जोन के साथ प्रभावी संक्रमितों की संख्या 795 हो गयी है। अच्छी बात यह भी है कि आज 1029 लोगों की जांच नकारात्मक आई है और 1128 लोगों के नमूने लिये गये हैं। आज सर्वाधिक नौ मामले हरिद्वार, चार मामले चमोली, सात मामले प्राइवेट लैबों से तथा नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल तथा देहरादून में एक-एक नये व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
नशेड़ी ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला
- गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कोरिहर गांव का मामला
- पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी को इस कदर पीटा कि, उसकी मौत हो गई। पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी अपनी पत्नी को पीटते हुए नजर आ रहा है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। वहीं, पुलिस के सामने छह साल के बेटे ने अपने पिता की करतूत बयां की है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
ये वारदात गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कोरिहर गांव की है। धर्मराज शराब पीने का आदी था। मंगलवार की शाम धर्मराज शराब पीकर घर आया। वह किसी बात पर पत्नी से उलझ गया और फिर उसे बेरहमी के साथ पीटने लगा। शाम से शुरु हुआ विवाद देर रात तक चलता रहा। सुबह ग्रामीणों को पता चला कि धर्मराज की पत्नी संगीता दुनिया में नहीं रही।
ग्रामीण रामकेवल बताते हैं कि हम अपने ट्यूबवेल पर थे, तभी हमें संगीता के चीखने चिल्लाने की आवाज मिली थी। रात को भी धर्मराज की पत्नी की गुहार सुनाई पड़ी। आज सुबह उसकी मौत की खबर मिली। एक अन्य ग्रामीण गुड्डू बताते हैं की धर्मराज ने शराब पीकर पत्नी को मारा। प्रतिदिन वो पत्नी से झगड़ा करता रहता था। मंगलवार की शाम शराब ज्यादा पीकर आया और मारने लगा। उसे कई बार मना किया गया, लेकिन नहीं माना। जिससे मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी पति की तलाश शुरू कर दिया है। एसपी स्वप्निल ममगई ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।
सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं
सीएम ने लोगों से मुलाकात कर, समस्याएं सुनीं संदीप मिश्र गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...