वाशिंगटन। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक दुनिया में इस महामारी से 1.90 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में करीब 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ये दुनिया भर में कोरोना से हुई मौतों का करीब 25% है। मलेशिया में प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासिन ने शुक्रवार लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाने का ऐलान किया। यहां 18 मार्च से 28 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। अब इसे 12 मई तक कर दिया गया है।
न्यूयॉर्क में मौत का आंकड़ा 20 हजार के ऊपर पहुंच चुका है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3176 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 31 हजार से ज्यादा संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं. अमेरिका में अब तक 8.8 लाख लोग संक्रमित हैं... अमेरिका के बाद इटली मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 25 हजार 549 लोगों की मौत हो चुकी। फ्रांस में संक्रमण और मौतों के आंकड़े बढ़े हैं। यहां अब तक 21856 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमण के 1.38 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। अब तक 18 हजार 738 लोगों की मौत हो चुकी है। न में कोरोना से स्थिति अब काबू में है। यहां अब तक 82 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। दुनिया भर के लिए नासूर बन चुके इसी वायरस के कहर के चतले बेल्जियम में भी हाहाकार मचा है। यहां कोरोना से मृत्यु दर काफी अधिक है। अब तक 42,797 केस सामने आए है। जबकि 228 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में संक्रमण के मामले 11 हजार पर पहुंच गए हैं। चिंता की बात यह है कि इनमें से 79% मामले स्थानीय हैं. डीएचए ने कोरोना वायरस के विभिन्य मौसमों में प्रभाव को देखते हुए एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया गया है कि गर्मी और आद्रता भरे मौसम में कोरोना वायरस के फैलने की दर काफी कम है। आस्ट्रेलिया क्षेत्र में भी सरकारें बेहद सतर्क हैं और इसको किसी भी रूप में न फैलने देने के तमाम प्रयास कर रही हैं।