शनिवार, 21 मार्च 2020

राष्ट्रपति कोविंद का होगा कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार लगातार अपील कर रही है तो वहीं कुछ लोगों की लापरवाही बीमारी को आगे बढ़ा रही है। ऐसे में अब खबर है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी कोरोना वायरस का टेस्ट होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद दुष्यंत सिंह ने कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। जिसके बाद राष्ट्रपति का भी टेस्ट होना बाकी है। वहीं रामनाथ कोविंद के 15 मार्च को प्रस्तावित सोनभद्र जिले में निर्धारित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। वैसे सांसद दुष्यंत सिंह ने कनिका कपूर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद आइसोलेशन वार्ड में चले गए थे।


इसके अलावा सरकार उनकी पार्टी में शामिल हुए लोगों की निगरानी कर रही है। कनिका कपूर के खिलाफ योगी सरकार ने एफआईआर करवाई है। शुक्रवार को देश में सबसे ज्यादा 50 पॉजिटिव केस सामने आए। देहरादून और मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद सरकार और ज्यादा अलर्ट हो गई है। एक घंटे से भी कम समय बाद कोरोना वायरस (COVID-19) की पुष्टि हो गई। यहां तक कि पुष्टि के मामलों की संख्या 256 तक पहुंच गई। जिसमें पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक में एक-एक की मौत हो गई। भारत में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। कई राज्यों की सरकारों ने स्कूल, कॉलेज, मूवी थिएटर, मॉल, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों को बंद करने के साथ सामाजिक गड़बड़ी के लिए स्थितियों को सुविधाजनक बनाने के लिए कमर कस रखी है।


हापुड़ः तार चोर गैंग के तीन गिरफ्तार

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
हापुर। विद्युत लाइन चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। 8 कुंतल विद्युत तार, एक छोटा हाथी एक अवैध तमंचा दो कारतूस बरामद किए। जनपद की थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने विद्युत लाइन के तार की चोरी करने वाले गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की तीन व्यक्ति चोरी के तार के साथ छोटा हाथी में माल लादकर बेचने की फिराक में ग्राम की तरफ जाने वाली सड़क पर बंद पड़े भट्टे के कमरे की आड़ में खड़े हैं। यदि पुलिस सतर्कता दिखाएं तो पकड़े जा सकते हैं। सूचना पाकर तुरंत थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम राजपाल सिंह तोमर अपनी टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार उपनिरीक्षक मनीष चंद्र चौहान, प्रीतम सिंह भजनलाल, हेड कांस्टेबल स्वराज कांस्टेबल, विजय धामा, विक्रांत, विवेक कुमार, राजकुमार शर्मा के साथ बताए गए स्थान पर संदिग्ध वाहन व्यक्ति की चेकिंग करने लगे। बताए गए स्थान पर पहुंचने पर पुलिस को आता देख अभियुक्तों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने बचाव कर जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी करके तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की पहचान जितेंद्र पुत्र निरंजन विजय पाल पुत्र छत्रपाल भूपेंद्र पुत्र निरंजन सभी निवासी नयागांव इनायतपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुर के रूप में हुई है।


सपा ने निशुल्क मास्क-सैनिटाइजर बाटेंं

आदर्श श्रीवास्तव


लखीमपुर खीरी। सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने लखीमपुर सदर चौराहा मजदूरों और सदर कोतवाली और छाउछ चौराहे पर करीब दो हजार माक्स सैनिटाइजर बाटेंं। सपा नेता क्रांति कुमार सिंह संदेव समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर लेते हैं हिस्सा। सरकार पर हमला बोलते हुए कहा सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। तब वो अपने निजी खर्च से जनता को जागरूक भी कर रहे हैं और मास्क कालाबाजारी हो रही है। निशुल्क बांट रहे हैं मास्क और सैनिटाइजर। अभी मैगलगंज और बर्बर में भी बाटेंगे मास्क और सैनिटाइजर।सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने कहा कल जनता कर्फ्यू के कारण मोहम्मदी नहीं बाट पाएंगे। इस लिए परसो मोहम्मदी में बाटेंगे मास्क और सैनिटाइजर।


शराब की दुकानों पर खुलती है बोतलें

सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह


कानपुर। थाना फजलगंज क्षेत्र में इस समय जगह-जगह शराब पिलाई जा रही है। जहां सरकार द्वारा अपराध रोकने को लेकर समय-समय पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाते हैं और सभी नियमों का सख्ती से पालन कराने को भी कहा जाता है पर लगता है। इसकी जमीनी हकीकत तो कुछ और ही बयां करती है । सरकारी नियमों की मानें तो किसी भी शराब या बियर की दुकान पर ना तो कोई कैंटीन चलनी चाहिए और ना ही किसी दुकान पर ग्राहकों को शराब पिलाने देना चाहिए। पर कुछ चंद पैसों की लालसा में आजकल शराब व्यापारी और बियर शॉप मालिक अपनी दुकानों में खुलेआम अवैध कैंटीन चलाते पाए जा रहे हैं । जिस पर ना तो क्षेत्र पुलिस की नजर जा रही है और ना ही अबकारी विभाग की सारी नैय्या डांवाडोल चल रही है ।
 
थाना फजलगंज क्षेत्र के चार खंभा कुए के पास गन हाउस के बगल में बनी बीयर शॉप में दिनदहाड़े शॉप संचालक कैंटीन चला रहे हैं हैरत की बात तो यह है कि इन बियर शॉप के संचालक को ना तो पुलिस का डर है और ना ही आबकारी विभाग का पूछे जाने पर बियर शॉप किसी राजेश की बताई जा रही है जो खुद को एक बड़ी राजनैतिक पार्टी से जिला कार्यसमिति सदस्य बताते हैं साथ ही बीयर शॉप के सेल्समैन की मानें तो इस अवैध कैंटीन की जानकारी क्षेत्रीय थानाध्यक्ष व संबंधित चौकी प्रभारी को भी है बात किसी एक बियर शॉप या किसी एक कैंटीन संचालक की नहीं है । दरअसल फजलगंज थाना क्षेत्र में कई जगह बियर शॉप पर शाम होते ही जाम से भरे गिलास आपस में टकराते हैं । इसके चलते इन शराब की दुकानों के बाहर आए दिन छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं जो किसी भी दिन एक बड़ी घटना का रूप ले सकते हैं ।


इन गलतियों से फैलता है संक्रमण

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई तैयारी कर रहा है। आपने वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर और फेस मास्क खरीद लिया होगा। संक्रमण रोकने के लिए कुछ लोगों ने घर से भी काम करना शुरू कर कर दिया है। इसके बावजूद हम रोजाना ऐसी गलतियां कर रहे हैं जो वायरस को बड़ी आसानी से शरीर में घुसने दे रहा है। डॉक्टर कोरोना वायरस संक्रमण के इस घड़ी में आम लोगों को लगातार सलाह दे रहे हैं कि अपने हाथों को चेहरे से दूर रखें। इसके बावजूद हम इस गंभीर चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसी बड़ी गलतियां जो कभी आपने नोटिस तक नहीं किया होगा…


हम हर घंटे 23 बार छूते है चेहरा


अतंरराष्ट्रीय मेडिकल पत्रिका एनसीबाआई में छपे एक शोध में खुलासा हुआ है कि हम हर घंटे लगभग 23 बार अपना चेहरा छूते हैं। कुछ लोग हर घंटे इससे ज्यादा बार भी चेहरे पर जाने-अनजाने हाथ फेर लेते हैं। इसी पत्रिका में की दूसरी शोध में बताया गया है कि हम एक घंटे 15 बार अपनी उंगलियों को नाक के भीतर ले जाते हैं। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जाने-अनजाने 90 फीसदी लोग चेहरे, नाक, मुंह या आंखों को हर घंटे लगातार छूते हैं।


आपका हाथ कर रहा है मदद कोरोना वायरस फैलाने में मदद


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथों को अपने चेहरे से दूर रखना बहुत जरूरी है। दरअसल 80 फीसदी लोगों के हाथों में बैक्टिरिया या वायरस होता है। ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति अपने उंगलियों से चेहरे को छूता है तो संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। डॉ. स्वामीनाथन का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस घड़ी में बार-बार हाथों को धोते रहना ही बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।


बताते चलें कि अभी तक भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लगभग 2.44 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 86,025 लोग ठीक भी हो चुके हैं। भारत में अब तक कुल 194 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में इसकी वजह से 4 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।


कविता गर्ग


बचावः बीएसएनएल देगा 5 जीबी डाटा

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लैंडलाइन ग्राहकों को फ्री में इंटरनेट ऐक्सेस ऑफर करने के लिए नए ‘Work@Home’ प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी द्वारा ये प्लान भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घर से काम करने के लिए बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाया गया है।


इस प्लान में सारे लैंडलाइन ग्राहकों को 10Mbps तक स्पीड के साथ रोज 5GB डेटा दिया जाएगा। ये प्रमोशनल ऑफर अंडमान और निकोबार समेत सारे सर्किलों में लागू होगा. BSNL के Work@Home में ग्राहकों को रोज 5GB डेटा का ऐक्सेस दिया जाएगा, हालांकि, ये लिमिट क्रॉस हो जान के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 1Mbps हो जाएगी। इस प्लान में कोई मंथली चार्ज शामिल नहीं है और ना ही कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा।


ध्यान रहे, चूंकि ये ऑफर बीएसएनल के लैंडलाइन यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर लाया गया है, ऐसे में अगर आपके पास कंपनी का लैंडलाइन कनेक्शन नहीं है तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा बीएसएनएल के इस कदम से कंपनी को अपने लैंडलाइन यूजर्स को ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स में बदलने में मदद मिलेगी और कंपनी एयरटेल और जियो जैसी प्राइवेट कंपनियों का बेहतर तरीके से मुकाबला कर पाएगी।


BSNL द्वारा Work@Home प्लान एक्टिवेशन के दिन से लेकर एक महीने तक के लिए ऑफर किया जा रहा है। ये प्लान मौजूदा लैंडलाइन ग्राहकों के लिए है, हालांकि नए ग्राहक इस ऑफर का फायदा कंपनी के किसी भी रेगुलर लैंडलाइन प्लान को ऐक्टिवेट कर उठा सकते हैं।


देश में नए 22 मामले, संक्रमित 258

नई दिल्ली। देश में आज कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 258 तक पहुंच गई है। रेलवे ने जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रविवार को 3,700 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की है। गो एयर ने रविवार की अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं, वहीं इंडिगो महज 60 फीसदी घरेलू उड़ानों का संचालन करेगी। सेना भी वर्क फ्रॉम होम का फॉर्मूला अपनाने जा रही है। आज सामने आए 22 नए मामले, 258 हुई संक्रमितों की संख्याभारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है। आज 22 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 219 भारतीय और 39 विदेशी शामिल हैं। वहीं चार लोगों की इस जानलेवा वायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 23 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। यह आंकड़े शनिवार सुबह नौ बजे तक के हैं।



जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रेलवे ने रविवार को देशभर में 3,700 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की है। रेलवे की घोषणा के मुताबिक, रविवार को रद्द होने वाली ट्रोनों में पैसेंजर के साथ-साथ लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल होंगी। रेलवे के मुताबिक, 'शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 10 बजे से देश के किसी भी स्टेशन से कोई पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेन नहीं खुलेंगी।'


'गो एयर' ने रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से कोरोना वायरस के बीच रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, जिसके बाद गो एयर ने यह फैसला लिया। एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा, 'गो एयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ्यू के समर्थन में रविवार 22 मार्च को स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया है।'


इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ के मद्देनजर वह महज 60 प्रतिशत घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी। इसके अलावा, इस महामारी के चलते एयरलाइन की मांग में कमी आई है, उसके मद्देनजर वह अपनी घरेलू उड़ानों में फिलहाल 25 प्रतिशत कमी कर रही है।


सेना भी 23 मार्च से करेगी वर्क फ्रॉम होम
सैन्य मुख्यालय में तैनात 35 फीसदी अधिकारी और 50 प्रतिशत जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) 23 मार्च से एक सप्ताह तक घर से कमा करेंगे। अधिकारियों और जेसीओ का दूसरा समूह 30 मार्च से घर से काम शुरू करेगा। सेना ने कहा कि समूहों को एक दूसरे से मिलने से बचाया जाएगा।  यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे कार्य के समय हर वक्त फोन और इलेक्ट्रानिक माध्यमों पर उपलब्ध रहें। मुख्यालय के प्रवेश और निकास द्वारों पर भीड़ से बचने के लिए सैन्य कर्मियों को अलग-अलग ड्यूटी टाइम पर बुलाए जाने का भी फैसला किया गया है।
 


भोपाल पहुंचे कांग्रेस के बागी विधायक

बेंगलुरु। मध्यप्रदेश कांग्रेस के 20 पूर्व बागी विधायक शनिवार को एक चार्टर्ड एयरक्राफ्ट से बेंगलुरू से भोपाल पहुंचेंगे। सूत्र ने बताया कि 12 दिन रिसॉर्ट में रहने के बाद ये लोग आज भोपाल जाएंगे। एक पार्टी सूत्र ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया, “हमारे पूर्व बागी विधायकों ने आज (शनिवार) को भोपाल के लिए रवाना होने का फैसला किया है, क्योंकि कमलनाथ के इस्तीफा देने और शुक्रवार को उनकी सरकार गिरने के बाद अब उन्हें वहां रहने की आवश्यकता नहीं है।”


हालांकि सभी पूर्व बागियों को शुक्रवार दोपहर को इस्तीफा होने के बाद बेंगलुरु छोड़ना था, लेकिन शायद वे अपने ‘नेता’ (ज्योतिरादित्य सिंधिया) के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे थे। पूर्व कांग्रेस नेता और केन्द्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद 11 मार्च को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ले ली थी। सिंधिया ने ये कदम शासन और अन्य मुद्दों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ गंभीर मतभेदों के चलते उठाया था।


सूत्र ने बताया, “पूर्व बागियों में से एक (सुरेश धनखड़) अपने परिवार में हुई एक मृत्यू के बाद शुक्रवार को भोपाल के लिए रवाना हो गए थे। बाकी के सभी लोग शनिवार को एक साथ भोपाल जाने के लिए रिसॉर्ट में थे।”


विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने गुरुवार रात को 16 पूर्व बागियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद राज्य में 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार के गिरने का रास्ता तैयार हो गया था। स्पीकर ने 10 मार्च को ही कमलनाथ की सिफारिश पर इन बागियों में से 6 के इस्तीफे स्वीकार कर लिए थे। इन बागियों ने मीडिया के सामने नाथ सरकार को लेकर कई बयान भी दिए थे। सूत्र ने बताया, “पूर्व नेताओं को शनिवार शाम तक भोपाल लौटने की सलाह दी गई है, क्योंकि गुरुवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किया गया जनता कर्फ्यू सुबह 7 बजे से 9 बजे तक लागू रहेगा।”


वीडियो कांफ्रेंस से सभी सीएम को निर्देश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों और इंतजामों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में शामिल हुए।


इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, भारत सरकार में संयुक्त सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागरकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


बॉलीवुड सिंगर के खिलाफ एफआईआर

लखनऊ। सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की खबर जब से सामने आई है, तबसे देश भर में कोरोना को लेकर खौफ और तेजी से बढ़ गया है। कनिका 15 मार्च को लंदन से वापस आई थीं। मगर एयरपोर्ट पर उन्होंने अपना चेकअप नहीं कराया। ऐसे में यूपी सरकार ने उनपर सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। उनपर कानूनी कार्रवाई कर दी गई है।


कनिका पर संवेदनशील मुद्दे पर जानकारी छिपाने के आरोप में कार्रवाई की गई है। कुछ समय पहले ही आला अधिकारियों इसपर मीटिंग की थी। सिंगर पर आईपीसी धारा 188,269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि लंदन से वापस आने के बाद उन्होंने अपना चेकअप नहीं कराया और वे लखनऊ में कई लोगों से मिलीं। वापस आने के बाद कनिका ने रविवार को गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी। पार्टी में वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।


पिता के बयान को कनिका ने नकारा, बोलीं 400 नहीं 10 लोगों से मिलीं


कनिका ने दी सफाई


बता दें कि कनिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कनिका ने अपनी ओर से सफाई दी। उन्होंने लिखा- ''पिछले चार दिनों से मुझे फ्लू है। मैंने अपना टेस्ट करवाया और कोरोना पॉजिटिव निकला. इस समय में क्वारनटीन में हूं। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक मेरा उपचार चल रहा है। जिन लोगों के मैं संपक में आई हूं, उनको भी देखा जा रहा है।''


कनिका कपूर को अस्पताल में कैसे रखा गया है? सिंगर ने बताया


''मुझे 10 दिन पहले एयरपोर्ट पर भी स्कैन किया गया था। लेकिन पिछले 4 दिनों से मुझमें कोरोना के लक्षण आए हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वो भी इस समय ज्यादा से ज्यादा अकेले रहें और अगर कोरोना जैसे लक्षण लगे तो तुंरत अपना टेस्ट करवाएं। हम इस परिस्तथिति से निकल सकते हैं अगर सभी साथ मिलकर सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करें।''


3 दिन से नये संक्रमण की पुष्टि नहीं

बीजिंग। चीन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोई नया स्थानीय मामला सामने नहीं आया, लेकिन इस घातक विषाणु के संक्रमण के कारण सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3255 हो गई ।


चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शनिवार को बताया कि चीनी मुख्यभूमि पर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 का कोई स्थानीय मामला सामने नहीं आया। उसने बताया कि शुक्रवार को सात लोगों की मौत हुई और 36 नए संदिग्ध मामले दर्ज किए गए। सभी सातों लोगों की मौत वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान (Wuhan) में हुई। एनएचसी ने बताया कि चीनी मुख्यभूमि में शुक्रवार तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 81,008 हो गई। इनमें से 3,255 लोगों की मौत हो गई है, 6,013 मरीजों का उपचार चल रहा है और 71,740 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


आयोग ने बताया कि 106 लोगों के अब भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। उसने बताया कि विदेश से चीन आ रहे लोगों में कोविड-19 संक्रमण के 41 नए मामले शुक्रवार को सामने आए। इसके साथ ही चीन में विदेश से आए लोगों में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 269 हो गए है। हालांकि एनएचसी ने यह नहीं बताया कि विदेशों से आए ये संक्रमित लोग विदेशी हैं या चीनी।


संकटः निजी लैब में जांच के 5 हजार

रवि चौहान


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के लगातार बढते मामलो के चलते एक चिंता की बात यह है कि अब इनकी जांच प्राइवेट लैब की जायेगी। जिसकी लोगो भारी कीमत चुकानी पडेगी। जिससे बचने के लिए लोग इस बिमारी को और ज्यादा छिपाने की कोशिश करेंगे।  सूत्रो के जानकारी मिली है कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के मामले बढ़ने पर मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं (लैब) को मंजूरी दिए जाने की तैयारी है. इसके साथ ही इन लैब्स को प्रत्येक कोविड-19 (COVID-19) जांच की कीमत 4,500 रुपये से 5,000 रुपये के बीच रखने का निर्देश दिये जाने की संभावना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कोविड-19 जांच शुरू करने का इरादा रखने वाली निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं के लिए मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किए थे, जबकि ICMR ने उनसे यह जांच मुफ्त रखने की अपील की थी।


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर- ICMR) के एक अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि कोई भी इसे मुफ्त में नहीं करना चाहता और यही कारण है कि निजी लैब को कोविड-19 के लिये हर जांच की कीमत 4,500 से 5,000 रुपये के बीच रखने को कहा जाएगा.’ आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक करीब 51 निजी प्रयोगशालाओं ने सरकार से संपर्क कर उन्हें इस श्वसन रोग के लिये जांच की इजाजत देने का अनुरोध किया है।


इस महामारी से देश में अब तक 236 लोग संक्रमित हैं। गौरतलब है कि फिलहाल ICMR ने इस वायरस की जांच केलिए अपनी 72 प्रयोगशालाओं को उपकरणों से लैस किया है। इसके अलावा सीएसआईआर  (CSIR)और डीआरडीओ (DRDO) जैसे संगठनों की 49 प्रयोगशालाएं भी इस हफ्ते के अंत तक जांच के लिये सुसज्जित की जाएंगी। ICMR एनसीआर और भुवनेश्वर में भी दो जांच केंद्र स्थापित कर रही है। ये केंद्र रोजाना 1400 नमूनों की जांच कर सकते हैं।


फ्रांस से लौट जोखिम में डाले जीवन

हैदराबाद। कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अब भी कई लोग लापरवाह हैं और वो दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तेलंगाना (Telangana) से सामने आया है। कुछ दिन पहले एक शख्स फ्रांस (France) से लौटा था। लिहाजा प्रशासन ने उन्हें दो हफ्ते के लिए घर में रहने के लिए कहा था। लेकिन उसने इस होम क्वारंटाइन की परवाह किए बगैर शादी कर ली. इस शादी में एक हज़ार से ज्यादा मेहमान पहुंचे थे। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।


दूल्हे के रिश्तेदार एक बड़े मंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शादी गुरुवार को हुई। ये शख्स शादी के लिए हैदराबाद से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर हनामकोंडा पहुंचा था। राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव ने लोगों से अपील की है कि वो शादी में सिर्फ 200 मेहमानों को बुलाएं। लेकिन इसके बावजूद इस शादी में एक हज़ार से ज्यादा लोग पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि दूल्हे के रिश्तेदार एक बड़े मंत्री हैं।


रिसेप्शन को किया गया रद्द
शादी के बाद एक बड़े रिसेप्शन का भी प्लान था, लेकिन सीएम ऑफिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली रिसेप्शन को तुरंत रद्द करने के लिए कहा गया। प्रशासन अब ये पता करने की कोशिश में है कि इस शादी में कौन-कौन लोग पहुंचे थे। सारे मेहमानों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस के मुताबिक ये शख्स 12 मार्च को फ्रांस से लौटा था।


शनिवार में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है। वहीं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर द्वारा लापरवाही किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 50 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार शाम को कुल मामलों की संख्या 250 पहुंच गई है। शनिवार सुबह तक यह संख्या बढ़कर 285 हो गई है। जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है। इनमें अबतक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है।


हादसे में इंजीनियर सहित 3 की मौत

चमोली। उत्तराखंड में शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बदरीनाथ हाईवे पर मार्ग चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से बोल्‍डर गिरने से एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की दबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मलबे से निकाल लिया है।


जानकारी के अनुसार घटना सुबह तड़के करीब 4 बजे की बताई जा रही है। रोड पर जमा मलबे की सफाई की जा रही थी कि, अचानक चट्टान से पत्थर आ गया।जिसकी चपेट में पोकलैंड मशीन के आ गई। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही दबने से मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव का कार्य प्रारंभ किया। अन्य मशीनों के जरिये यहां पर से मलबा और बोल्डर हटाए गए। तब तक तीनों लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों की शिनाख्त राकेश (ऑपरेटर), हिमांशु (जेई) और पंकज शामिल है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।


'मीडिया कर्मी' संयम और सावधानी बरतें

नई दिल्ली। न्यूज़ चैनल्स और समाचार पत्रों को संयम दिखाना चाहिए। दो/चार दिन अपने रिपोटर्स, कैमरामैन, फोटोग्राफर्स को फील्ड में मत भेजिए। डेस्क रिपोर्टिंग या न्यूज़ रूम लाइव से काम चलाएं। अगर दो चार दिन पत्रकारिता की गला काट स्पर्धा को विराम दे देंगे तो देश का कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि देश का भला करेंगे हम लोग।


यदि गलती से भी कोई रिपोर्टर, उसका कैमरामैन या फोटोग्राफर #कोरोना की चपेट में आ गया, तो उसका साथ भी सबसे पहले मीडिया संस्थान ही छोड़ेंगे। ये बात में व्यक्तिगत अनुभव से कह रही हूँ।


मेरे प्यारे रिपोर्टर साथियों, आपको भी सोशल डिस्टेंस बनाने की जरूरत है। आप अमृत पीकर नहीं आये हैं। ना हम देश चला रहे हैं, ना ही दुनिया। इस मामले में सयुंक्त रूप से संस्थानों पर दवाब बनाइये। छुट्टी नहीं ले सकते तो कम से कम ऑफिस में रहिए। पुष्ट सूत्रों से मिल रही सूचनाओं को क्रॉस चेक कीजिये और खबर बनाइये। 


प्रियंका कौशल


 


जीवन में अच्छे दोस्त जरूरी

लोग अपना अधिकतर समय ऑफिस में ही गुजार देते हैं। दिन का एक बहुत बड़ा हिस्सा ऑफिस में काम, बॉस और सहकर्मियों के साथ ही बीत जाता है। ज्यादातर वर्किंग लोग सप्ताह में 5 या 6 दिन करीब 8 से 9 घंटे तक काम करते हैं। एक ऑफिस में बहुत सारे लोग एकसाथ काम करते हैं। ऐसे में कई लोगों की सोच और काम करने का तरीका अलग-अलग होता है। साथ में काम करते हुए कुछ लोगों से हमारी अच्छी बॉन्डिंग भी हो जाती है।


धीरे-धीरे ये बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग हो जाती है जो एक अच्छी फ्रेंडशिप में बदल जाती है। दरअसल जिस तरह स्कूल और कॉलेज में सबको एक इमोशनल सपोर्ट के लिए दोस्तों की जरूरत होती ठीक उसी तरह वर्कप्लेस या ऑफिस में भी लोगों को दोस्तों की जरूरत पड़ती है। आइए आपको बताते हैं कि किन वजहों से ऑफिस में दोस्त बनाना जरूरी होता है।
चुनौतियों में देते हैं आपका साथ
आप और आपके दोस्त ऑफिस में बहुत कुछ शेयर करते हैं क्योंकि आप दोनों एक ही माहौल में काम करते हैं। ऐसे में आपकी ऑफिस से जुड़ी सभी जरूरतों को आपका दोस्त बेहतर समझ सकता है। जब भी कभी आपके साथ आपके ऑफिस में कोई परेशानी होती है तो आपके दोस्त ही होते हैं जो आपकी सिचुएशन को अच्छे से समझ सकते हैं और आपको सपोर्ट कर सकते हैं।
बढ़ाते हैं हौसला
कई बार जब आप ऑफिस नहीं जा पाते हैं तो आपके दोस्त आपके काम की जि़म्मेदारी उठा लेते हैं। आपकी परेशानी में आपको मोटीवेट करते हैं। इसके अलावा जब आप ऑफिस या वर्कप्लेस से जुड़ी किसी बात को लेकर कन्फ्यूज होते हैं तब वह आपको सही फैसला लेने में मदद करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आपके दोस्त वर्कप्लेस पर आपका उत्साह भी बनाए रखते हैं जिससे काम करने में आपका मन लगा रहता है. कई चीजों में वह आपका हौसला भी बढ़ाते हैं।
निभाते हैं साथ
जब कभी भी आपकी अपने बॉस या सीनियर के साथ खटपट हो जाती है तब अक्सर आपके दोस्त ही आपके समर्थन में उतरते हैं। ऐसी सिचुएशन में वह आपको मानसिक रूप से सपोर्ट करते हैं। ऑफिस में मौजूद आपके दोस्त स्ट्रेस को कम करते हैं और आपके लिए एक कम्फर्टेबल माहौल तैयार करते हैं। यही दोस्त मानसिक जरूरतों में आपके साथ खड़े होते हैं। कई बार आपकी तबीयत खराब होने पर भी वह आपके पास खड़े होते हैं।
सुख-दुख के पल में एकसाथ
आपके ऑफिस के दोस्त आपका केवल लंच टाइम पर ही साथ नहीं देते बल्कि आपकी हर खुशी और गम में भी आपका साथ निभाते हैं। वह वर्कप्लेस में मिलने वाली सफलता की तारीफ करते हैं। आपकी परेशानी में आपका साथ निभाते हैं। वह आपके साथ हर सुख-दुख के पलों को शेयर करते हैं।


घरेलू उपचार से मुंहासे दूर करें

चेहरे पर एक्ने होना काफी आम बात है। मगर जब इनकी तादाद बढ़ जाए तो मानों चेहरे की सारी रौनक छिन जाती है। चेहरे पर हो रहे बार बार एक्ने को दूर करने के लिये अगर घरेलू उपचार की सहायता ली जाए तो इससे कुछ ही दिनों में आराम मिल जाता है। अगर आप भी चेहरे की खूबसूरती को लेकर फिक्रमंद हैं और फेस से एक्ने या उसके काले दाग मिटाना चाहती हैं तो एप्पल साइडर विनेगर से बना टोनर लगाएं।
चेहरे से दाग धब्बे और मुंहासे कैसे मिटाता है 
एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक, साइट्रिक, लैक्टिक और स्यूसिनिक एसिड होता है। जिस कारण से यह मुंहासों के निशान को कम करने में मदद कर सकता है। स्किन डैमेज को ठीक करके पुरानी स्किन को हटा कर नई स्किन को बढ़ावा देता है, जिससे मुंहासों के निशान में कमी आती है। इस प्रक्रिया को अक्सर केमिकल पीलिंग के रूप में जाना जाता है। यह प्रकृति तौर पर एसिडिक होता है इसलिए इसका उपयोग त्वचा पर सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।
एक्ने क्लिर टोनर के लिए सामग्री
*2 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर
*1 चम्मच 
*1 चम्मच गुलाब जल
*2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल (लैवेंडर या कैमोमाइल)
*1 स्प्रे बॉटल 
एक्ने क्लिर टोनर बनाने और लगाने का तरीका
1.एक कटोरे में एप्पल साइडर वेनिगर डालें।
2.फिर इसमें पानी डालें। 
3.उसके बाद 2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल की मिलाएं। 
4.अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद फिर इसे स्प्रे बोतल में डालें। 
5.चेहरे को क्लींजर से साफ करने के बाद इस टोनर का उपयोग करें। इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करें।
संवेदनशील या ड्राय स्किन वाले लोग इस टोनर का उपयोग सतर्कता से करें। अपने चेहरे या गर्दन पर एप्पल साइडर वेनिगर का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसे स्किन पर सीधे लगाए जाने पर जलन महसूस हो सकती है। इस कारण से इसे पानी के साथ ही मिलाकर लगाएं।


कोरोना के बहाने फिल्म का मजाक

मुंबई। अक्षय कुमार की पत्नी और ऐक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाक तरीके से रखती हैं। वह कई रोजाना अपने पोस्ट्स से अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। अब उनका रीसेंट पोस्ट चर्चा में है जिसमें उन्होंने कोरोना के बहाने अपनी फिल्म का मजाक उड़ाया है। ट्विंकल ऑथर और प्रड्यूसर बन चुकी हैं और वह अपनी ऐक्टिंग स्किल्स का कई बार मजाक उड़ा चुकी हैं। एक बार तो उन्होंने यह तक कह दिया था कि सारी फिल्मो पर बैन लगना चाहिए ताकि इन्हें कोई देख न सके। वह अपनी फिल्म मेला का कई बार पहले भी मजाक उड़ा चुकी हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।


ट्विंकल का मानना है कि लोगों को यह फिल्म उनकी बेकार ऐक्टिंग की वजह से याद है। ट्विंकल ने रीसेंट ट्वीट में फिर से मेला का मजाक उड़ाया है। दरअसल हिस्टोरियन रामचंद्र गुहा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अयोध्या में रामनवमी पर होने वाले मेले को रोकने की बात लिखी है। उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से चिंता जताई है। 
इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा है, मेले कुल मिलाकर हेल्थ के लिए नुकसानदायक होते हैं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पैडमैन प्रड्यूस की थी। इस फिल्म में सोनम आहूजा और राधिका आप्टे थीं।


सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल करने वाले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल के नेतृत्त्व में कार्यकर्ताओं ने एक आवेदन दिया, सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी का विरोध किया और पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।



इस मामले में सिविल लाइन सीएसपी नासर सिद्दीकी का कहना है कि कांग्रेसियों द्वारा सोशल मीडिया पर सांसद राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर तत्काल एफआईआर की मांग की है। वही कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने कहा कि इस तरह का पोस्ट सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के लिए करना गलत है। हम इसका विरोध करते हैं और थाने आकर इस पोस्ट के खिलाफ तत्काल एफआईआर की मांग की गई. सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर कर मामले को विवेचना में लिया गया है।


2 राज्यों से चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायतेंं

नई दिल्ली। चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामलों में सबसे अधिक शिकायतें यूपी और दिल्ली में आई हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते चार वर्षों में राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के पास चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की कुल 56 शिकायतें आई हैं जिनमें 17 यूपी और 10 दिल्ली से थीं। ईरानी द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 और 2017-18 में सात मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 2018-19 में 23 और 2019-20 में 19 मामले दर्ज हुए थे। स्मृति ने बताया, आयोग ने इसके अलावा 31 वेबसाइट्स चिह्नित की जिन पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री परोसी जा रही थी। आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए गृहमंत्रालय के साइबर क्राइम पोर्टल में 31 मामले भी दर्ज कराए।


2018 में हुए 501 बाल विवाह


स्मृति ईरानी ने एक दूसरे सवाल के जवाब में सदन को बताया कि 2018 में देशभर में 501 बाल विवाह के मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 20-24 वर्ष आयुवर्ग की ऐसी महिलाएं जिनका विवाह 18 की आयु से पहले हुआ था की संख्या में गिरावट आई है। 2005-06 में जहां इनकी संख्या 47.4 फीसदी थी 2015-16 में यह घटकर 26.8 फीसदी हो गई।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...