शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

ममता की विधायक-सांसदों की आपात बैठक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर रणनीति पर विचार करने के लिए 20 दिसंबर को पार्टी के सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि बंगाल में एनआरसी और कैब को लागू करने का सख्ती से विरोध कर रही बनर्जी ने बृहस्पतिवार को टीएमसी नेताओं और सांसदों से बैठक में शामिल होने को कहा।
उन्होंने कहा, ''टीएमसी प्रमुख ने 20 दिसंबर को आपात बैठक बुलाई है। जिला अध्यक्षों, सांसदों और विधायकों समेत सभी नेताओं से बैठक में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर रणनीति बनाई जाएगी।'' पार्टी के सूत्रों के अनुसार, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी 20 दिसंबर की बैठक में मौजूद रहेंगे। तृणमूल कांग्रेस ने 2021 के विधानसभा चुनावों के लिए प्रशांत किशोर की सेवाएं ली हैं।


प्रत्येक चौराहे, संस्थानों पर लगे सीसीटीवी

सीसी कैमरे महिला सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में काफी उपयोगी होते हैं:- पुलिस अधीक्षक                                                                                                                                                                                                हरदोई! अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय एवं क्षेत्राधिकारियों की विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित बैठक कि अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी को निर्देश दिये! अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर अपने क्षेत्र के सभी चौराहों पर 100 मीटर के अन्दर किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने दें जिससे चौराहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और आने-जाने वालों को असुविधा न हों और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होने कहा कि महिला सुरक्षा एवं अपराध की रोकथाम के लिए मुख्य चैराहों, प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थाओं एवं घनी आबादी में सीसी कैमरे लगवायें और जिन चैराहों पर सीसी कैमरे टूटे या खराब है उन्हें तत्काल ठीक करायें तथा यह समस्त व्यवस्था 15 दिन में धरातल पद दिखाई दें।जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के पशु आश्रय स्थलों पर समस्त व्यवस्थायें ठीक रखें तथा सर्दी को देखते हुए टीन शेड के आस-पास तिरपाल दो दिन में लगवाना सुनिश्चित करें और नगरीय निकायों में नियमित फागिंग करायें तथा छुट्टा पशुओं को पास के पशु आश्रय स्थलों में भेजें और नगरीय निकायों में पालतू गोवंश छोड़ने वाले पशु मालिकों पर कड़ी कार्यवाही करें।बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के उपरान्त कहा कि क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक करके सीसी कैमरे लगवाने पर विशेष ध्यान दें क्योकि सीसी कैमरे महिला सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में काफी उपयोगी होते हैं। उन्होने कहा कि अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर टीम भावना से कार्य करें। बैठक में सभी अधिशासी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहें।
                                                                                  ब्रह्मकमल दीक्षित


असम-मेघालय और त्रिपुरा में तनाव

 नई दिल्ली! नागरिकता संशोधन बिल को लेकर नॉर्थ ईस्ट में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है! पूर्वोत्त के तीन राज्यों असम, मेघालय और त्रिपुरा में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है! हालात को काबू में लाने के लिए लगातार सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च कराया जा रहा है!


मेघालय में हालात को काबू में लाने के लिए मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा को बैन कर दिया गया है! राज्य गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 48 घंटों के लिए मेघालय में मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा को बंद किया गया है! न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी इसकी जानकारी दी है!


शाह से मिलेंगे कोनराड संगमा: इससे पहले नॉर्थ ईस्ट के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा पर पाबंदी लगाई थी! वहीं गुवाहाटी के बाद शिलॉन्ग में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है! उधर मेघालय में जारी उपद्रव को लेकर मुख्यमंत्री कोनराड संगमा गुरुवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाले हैं! इन दोनों की मुलाकात नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर होगी! उत्तर पूर्व के मुख्यमंत्रियों में संगमा का नाम भी शामिल है जो इस विधेयक का शुरू से विरोध कर रहे हैं!


बता दें, संसद से पारित नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है! प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को एक विधायक के घर, वाहनों और सर्किल ऑफिस को आग के हवाले कर दिया! सरकार ने कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर सहित मुख्य पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया!


मैदान में बरसात, पहाड़ों में बर्फबारी

देहरादून। बदले मौसम की वजह से पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं उत्तराखंड में मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। भारी बर्फबारी से पहाड़ से मैदान तक हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार सुबह नैनीताल, धनोल्टी, औली और चकराता में बर्फबारी से और भी ठंड बढ़ गई। वहीं सुबह हुई बर्फबारी के बाद से ही औली, गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग बंद हो गए हैं।


चमोली और उत्तरकाशी में कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। उधर, पिथौरागढ़-घाट मोटर मार्ग दिल्ली बैंड के पास चट्टान गिरने से बंद हो गया है। एन एच से प्राप्त सूचना के अनुसार देर शाम तक खुलने की संभावना है। मुनस्यारी-थल मार्ग भी बर्फबारी के कारण मार्ग बंद है। पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार को मौसम में बदलाव हुआ है। तापमान में गिरावट आने से अचानक ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं, ठंड बढ़ने से अब बर्फबारी होने की संभावना भी बढ़ गई है।गुरुवार से ही गढ़वाल और कुमाऊं में मौसम का मिजाज बिगड़ गया था। चमोली जिले में बदरीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, गौरसों बुग्याल, औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दिनभर रुक-रुककर बर्फबारी होती रही जो कि आज भी जारी है। गैरसैंण में भी शुक्रवार सुबह से बर्फबारी हो रही है। भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन एवं परिसर के आसपास करीब 6 फीट तक बर्फ पड़ी है। यहां पूरे क्षेत्र में चारों तरफ कोहरा छाया है।


मौसम विभाग ने आज भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया हुआ है। साथ ही प्रदेश में आज और कल कोल्ड डे कंडीशन भी हो सकती है।वहीं बर्फबारी की सूचना पाकर भारी संख्या में पर्यटक धनोल्टी और मसूरी का रूख कर रहे हैं। जानकरों के अनुसार अगले कुछ घण्टे और मौसम ऐसा ही बना रहा तो मसूरी में भी बर्फ पड़ सकती है। वहीं धनोल्टी और सुरकंडा की पहाड़ियों पर इस सीजन का दूसरा हिमपात हुआ है। इससे पहले कुछ दिनों पूर्व यहाँ बर्फ की हल्की फुहारें पड़ी थीं।


बांग्लादेशी विदेश मंत्री का भारत दौरा रद्द

नई दिल्ली! बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि उनकी यह यात्रा नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने से उत्पन्न स्थिति के चलते रद्द हुई है। विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई पहले जानकारी के अनुसार, मोमेन को गुरुवार शाम 5:20 पर भारत आना था। उनकी यह यात्रा तीन दिनों के लिए थी।


मालूम हो कि नागरिकता संशोधन विधेयक बुधवार को राज्यसभा में पारित हो गया। इससे पहले विधेयक को लोकसभा की भी मुहर मिल चुकी थी। इसको लेकर असम और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बिल पारित होने के बाद से ही असम में हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं और अनिश्चितकालीन कर्फ्यू तथा इंटरनेट सेवाएं बंद होने से सैकड़ों यात्री गुवाहाटी हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं।शहर से 30 किलोमीटर दूर बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के भीतर और बाहर छात्रों से लेकर कामकाजी पेशेवर, बुजुर्गों से लेकर महिलाओं तक की भीड़ देखी जा सकती है!


सोने की खान में स्खलन, 5 की मौत

काबुल! अफगानिस्तान के बडाख्शान प्रांत में सोने की एक खान में भूस्खलन से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 35 अन्य लापता हैं।प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता नेक मोहम्मद नाजरी ने गुरुवार को अफगान टोलो न्यूज को बताया कि घटनास्थल से अब तक पांच शव बरामद किये जा चुके हैं जबकि 35 अन्य कर्मचारियों का अब तक पता नहीं चला है।


स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक जिस इलाके में भूस्खलन हुआ है , वह तालिबान मूवमेंट के नियंत्रण में है जिसकी वजह से स्थानीय सरकार बचाव अभियान का काम नहीं कर सकती


विरोध में अटकी, भारत-जापान शिखर बैठक

नई दिल्ली | नागरिकता कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर में हो रहे हंगामे का असर भारत-जापान शिखर बैठक पर भी पड़ा है। इस कानून के खिलाफ असम में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए गुवाहाटी में होने वाले भारत-जापान शिखर बैठक को टाल दिया गया है। इस बैठक में जापानी पीएम शिंजो आबे को शिरकत करनी थी। आबे की 15 से 17 दिसंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए भारत आने की योजना थी। 


असम में विरोध प्रदर्शन:असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर पिछले दो दिन से व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हजारों लोग इस विधेयक को वापस लिए जाने की मांग को लेकर निषेद्याज्ञा का उल्लंघन करके सड़कों पर उतर रहे हैं। गुरुवार को पुलिस के साथ झड़प में गुवाहाटी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी।इससे पहले जापान के जीजी प्रेस ने कहा था कि आबे भारत की अपनी यात्रा को रद्द करने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि गुवाहाटी में सुरक्षा हालात खराब हो गए हैं। जापान और भारत की सरकारें अंतिम संभावना की तलाश कर रही हैं।


वहीं, नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से जब यह पूछा गया था कि क्या 15-17 दिसंबर तक गुवाहाटी में भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता होगी, इस पर उन्होंने कहा था कि अभी हमारे पास कोई नई जानकारी नहीं है।यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार आयोजन स्थल बदलने पर विचार कर रही है इस पर रवीश कुमार ने कहा था कि मैं इस पर कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हूं। अभी तक मेरे पास कोई नई जानकारी नहीं है। सूत्रों ने बताया कि जापान के एक दल ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुवाहाटी का दौरा किया था।


इस शिखर वार्ता पर अनिश्चितता के बादल मंडराने के बीच पत्र सूचना कार्यालय, हिंदी ने अपने टि्वटर हैंडल पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की उनके जापानी समकक्ष के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि 16 दिसंबर को मोदी-आबे की बैठक से पहले उनकी बैठक हुई है।


ऐसे सांसद को लोकसभा में रहने का हक?

नई दिल्ली | कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें निशाने पर लिया। लोकसभा में राजनाथ ने कहा कि इस तरह के बयान ने न सिर्फ लोकसभा बल्कि पूरे देश को आहत किया है। ऐसे सदस्य को सदन में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। राजनाथ ने कहा कि मेक इन इंडिया की पहल भारत को आयात करने वाले देश से निर्यात करने वाले देश में तब्दील करने के लिए शुरू की गई थी। पीएम मोदी ने इसके जरिए देश के युवाओं को रोजगार देने की पहल की थी। लेकिन अब लोग इसे लेकर ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं जो असहनीय है। 


उन्होंने कहा कि ऐसे सांसद को लोकसभा का सदस्य रहने का कोई अधिकार नहीं। जब भाजपा सांसदों अनंत हेगड़े और साध्वी निरंजन ज्योति ने विवादित बयान दिए थे तब उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी। लोकसभा में आज भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी से उनके इस बयान पर माफी मांगने की मांग की। हालांकि राहुल ने इसे ठुकरा दिया।


योगी सरकार के सपनों का 'राक्षस'

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को नहीं पता है आज का दिन व गिनती और फलों का नाम।


मध्यान्ह भोजन के बाद परिसर में पढ़ने के बजाय खेलते पाए गए बच्चे।


प्रतापगढ़। सदर विकासखंड के अंतर्गत संसारपुर प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज एवं शिक्षामित्र सूबे की सरकार के सपनों को चूर चूर कर पलीता लगा रही हैं। जहां एक तरफ योगी सरकार शिक्षा को लेकर बहुत ही सक्रिय होते हुए पूरे देश में एक जैसी शिक्षा बच्चों को दिलाने के सपने देख रही हैं वही सदर विकासखंड के संसारपुर प्राथमिक विद्यालय में इसी का विपरीत हो रहा है जहां पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं नियुक्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं। प्रदेश सरकार जहां बच्चों को समुचित शिक्षा दी जाए जिससे प्रदेश एवं देश का साक्षरता में वृद्धि हो सके तो वही इसी का विपरीत हो रहा है , जिस समय बच्चों को मध्यान भोजन के बाद शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने अपने कक्ष संख्या में जाकर पढ़ाई करना चाहिए तो वही विद्यालय परिसर में बच्चे खेल में धूम मचा बैठे हैं और वही सभी शिक्षक एवं शिक्षिका अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप , फेसबुक इत्यादि में व्यस्त हैं। प्राथमिक विद्यालय संसारपुर में इंचार्ज आरती त्रिपाठी तथा 2 शिक्षा मित्र सोना सिंह एवं अभिषेक सिंह की नियुक्ति की गई है ।
मीडिया के पहुंचने पर इंचार्ज की जानकारी के अनुसार शिक्षामित्र अभिषेक सिंह दोपहर के भोजन के लिए अपने घर पर गए हुए हैं , दोपहर लगभग 1:00 बज के 30 मिनट तक बच्चे परिसर में खेल रहे थे और शिक्षक व्यस्त मिले थे , जो कि कैमरे में कैद किया गया है।


पाकिस्तानी हिंदु शरणार्थियों ने मनाया जश्न

नयी दिल्ली। राज्यसभा से नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होते ही दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में वर्षों से रहे पाकिस्तानी हिंदुओं की बस्ती में उत्सव का माहौल हो गया। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार पटाखें जलाकर, सीटी और ताली बजाकर किया। बच्चों ने अपनी खुशी तिरंगे के साथ पटाखे जलाकर प्रकट की और ''भारत माता की जय'' और ''जय हिंद'' के नारे लगाए। वहीं, बड़े बुजुर्गों ने एक दूसरे को बधाई दी और मिठाइयां बांटी। यहां रहने वाले एक परिवार ने संसद से विधेयक पारित होने के बाद अपनी बेटी का नाम ''नागरिकता'' रखा। बेटी की दादी मीरा दास ने कहा कि बच्ची का जन्म सोमवार को हुआ था और परिवार ने उसका नाम ''नागरिकता'' रखने का फैसला किया जो राज्यसभा से अब पारित हो चुका है।  मीरा ने भी लोकसभा में विधेयक के पारित होने की मन्नत मांगी थी और उस दिन उपवास रखा था। उन्होंने कहा, ''सुरक्षित पनाहगाह की तलाश में हम आठ साल पहले भारत आए थे। यह हमारा एकमात्र घर है लेकिन नागरिकता नहीं मिलने की वजह से हम दुखी थे। अब गर्व से कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं और हम पक्षी की तरह उड़ सकते हैं।''
नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर बुधवार को जब राज्यसभा में चर्चा चल रही थी उस समय दिल्ली में मौजूद पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी रेडियो से चिपके ध्यान से बहस सुन रहे थे जबकि कुछ फोन पर खबर देख रहे थे क्योंकि यह विधेयक भारत को आशियाना बनाने की उनकी इच्छा पर मुहर लगाने वाला था। मजनू का टीला इलाके में टेंट, बिना प्लास्टर की दीवार और टिन की चादरों से बनी छत के नीचे गुजर बसर कर रहे 750 पाकिस्तानी हिंदू पड़ोसी देश से शरण की आस में आए थे। कई अन्य रोहिणी सेक्टर नौ एवं ग्यारह, आदर्श नगर और सिग्नेचर ब्रीज के आसपास रह रहे हैं।  पाकिस्तान से आए हिंदुओं में शामिल 42 वर्षीय सोना दास 2011 में सर्द रात में धार्मिक यात्रा के नाम पर 15 दिनों के वीजा पर कपड़े के झोले के साथ हैदराबाद पाकिस्तान से आए थे और उन्हें नहीं पता था कि उनके और परिवार का भविष्य क्या होगा। आठ साल में कई बार प्रदर्शन और अदालती मुकदमों के बाद दास पत्नी और नौ बच्चों के साथ रह रहे हैं और उनको उम्मीद है कि इस विधेयक से उनकी जिंदगी में स्थिरता आएगी। दास कहते हैं, ''हम चूल्हे पर खाना पकाते हैं और सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाली बैटरी की मदद से घर में रोशनी करते हैं। केवल दो या तीन घरों में ही टेलीविजन है। नगर निगम ने पानी की व्यवस्था की है लेकिन सीवर की सुविधा नहीं है। सरकार हमारी नहीं सुनती क्योंकि हमारे पास मतदान का अधिकार नहीं है।''  
उल्लेखनीय है कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक में 31 दिसंबर 2014 तक भारत में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने का प्रावधान है। यह विधायक सोमवार को लोकसभा से पारित हो चुका है।  विधेयक के संसद के दोनों सदनों से पारित होने पर इन देशों से आए गैर मुस्लिमों के लिए भारत की नागरिकता पाने के लिए केवल पांच साल तक ही देश में रहने की अर्हता होगी जबकि पहले यह मियाद 11 साल थी। इस विधेयक को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है विपक्षी नेता इसे अनैतिक बता रहे हैं लेकिन मजनू के टीले में माहौल एकदम अलग है।  खिड़कियों से झांकती महिलाएं और घुमावदार सड़कों पर दौड़ते बच्चे खराब रास्तों के बावजूद मीडिया के लोगों के साथ पूरे इलाके में उत्साह के साथ नजर आए। वे मंदिर में प्रार्थना कर रहे हैं, ''जय हिंद और ''जय श्रीराम'' के नारे लगा रहे हैं। वहां जमे कुछ लोग जिनमें में अधिकतर दैनिक कामगार हैं बुधवार को चर्चा कर रहे थे कि राज्यसभा में विधेयक पारित होने पर उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आएगा।  वर्ष 2013 में 484 पाकिस्तानी हिंदुओं के साथ आए धर्मवीर बागड़ी ने कहा, ''अगर हमें नागरिकता मिली तो अंतत: मुश्किल के दिन खत्म हो जाएंगे ।'' उन्होंने कहा, '' गैर सरकारी संगठन बहुत दयालु हैं जो मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराते हैं। कुछ लोग हैं जो हमारे मुद्दे को उठाते हैं।'' 
झोले में गर्म कपड़े और मिठाईयां लेकर आए दंपति भूपिंदर सरीन (45) और रीमा सरीन (43) ने उन दिनों को याद किया जब वे आठ साल पहले दिसंबर की कंपकपाती सर्दी में दास और अन्य पाकिस्तानी हिंदुओं से मिले थे। भूपिंदर ने बताया, ''दिसंबर की रात थी, बारिश हो रही थी और इन लोगों के पास कोई ठौर ठिकाना नहीं था। वे पेड़ के नीचे कांप रहे थे। तभी वहां पर गुजरने के दौरान मेरी नजर उन पर पड़ी। मैंने अपने दोस्त को बुलाया और हमनें अलाव और खाने की व्यवस्था की। जो प्यार के रिश्ते की शुरुआत उस रात हुई वह दिनोदिन और मजबूत होती चली गई।'' गत वर्षों में भूपिंदर ने यमुना किनारे रह रहे हिंदुओं की जरूरतों के बारे में विभिन्न मंत्रालयों, राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गैर सरकारी संगठनों को लिखा।  रीमा ने बताया, कुछ गैर सरकारी संगठनों, विश्वविद्यालय छात्रों, सेवानिवृत्त शिक्षकों और अस्पताल कर्मी सामने आए और उनकी थोड़ी बेहतर जिंदगी के लिए मदद की।नया पथ नामक गैर सरकारी संगठन के संजय गुप्ता ने बताया कि उनके संगठन ने पाकिस्तान से आए हिंदुओं के आधार कार्ड आवेदन, दीर्घकालिक वीजा, बैंक खाता और अन्य कानूनी मामलों में मदद की।  पाकिस्तानी शरणार्थी रजनी बागड़ी(26) ने कहा भारतीय मतदाता पहचान पत्र से बहुत मदद मिलेगी जो उसके भारतीय नागरिक होने का सबूत है। उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार से मांग है कि हमें नागरिकता दें और ठीक ढंग से पुनर्वास करे।'' बागड़ी ने कहा, ''सरकार की कई योजनाएं हैं जो हमारी पहुंच से दूर है। अगर हमें नागरिकता मिलती है तो राजनीतिक पार्टियां और सरकार हम पर ध्यान देंगी।''


केंद्रीय कारागार में विचाराधीन कैदी की मौत

केन्द्रीय कारागार नैनी के विचाराधीन कैदी की मौत


प्रयागराज। केन्द्रीय कारागार नैनी के एक विचाराधीन कैदी की गुरुवार की सुबह एसआरएन अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
  कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बेली रोड निवासी राजेंद्र कुशवाहा (65 वर्ष) पुत्र राम औतार वर्ष 2016 में बेटे बलराम की हत्या के आरोप मामले में जेल गया था। उसके दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं। उसकी नैनी जेल में 8 दिसम्बर को अचानक तबियत खराब हो गई। इसके बाद राजेंद्र को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गुरुवार की सुबह मौत हो गई। शव को चिकित्सकों ने अन्त्य परीक्षण के लिए चीर घर भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को खबर दे दी है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई। नैनी पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।


बृजेश केसरवानी


नेहरू आर्ट गैलरी में पेंटिंग की प्रदर्शनी

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरु आर्ट गैलरी में  13 दिसंबर को संध्या 6 बजे श्रीमती अनुराधा मनहर लहरे द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की एकल प्रदर्शनी लगाई जा रही है। संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रेक्टरी) जे के भोसले बतौर मुख्य अतिथि उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।   यह प्रदर्शनी 13 से 14 दिसंबर तक संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम नागरिकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। ज्ञातव्य हो कि इस प्रर्दशनी का समापन समारोह 14 दिसंबर को आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश-दुर्ग अंकित आनंद और विशेष अतिथि के रूप में आयुक्त नगर निगम भिलाई ऋतुराज रघुवंशी उपस्थित रहेंगे।


प्रशासनिक आश्वासन के बाद हुआ अंतिम-संस्कार

अफसरों के आश्वासन पर जितेंद्र का हुआ अंतिम संस्कार


वीरेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट


 महराजगंज! अफसरों के आश्वासन पर जितेंद्र का हुआ अंतिम संस्कार भारी संख्या में पुलिस रही मौजूद,दोपहर तक मान-मनौवल,चाचा ने दी मुखाग्नि जिला पंचायत सदस्य के पुत्र की हत्या का मामला फरेंदा महराजगंज। हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र यादव की हत्या के बाद गांव में बुधवार को शव का अंतिम संस्कार कराने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। पूरे दिन अधिकारियों व नेताओं के बीच रस्सा कसी के बाद परिजनों के जिद के आगे पूरा प्रशासन बेबस दिख रहा था। परिजनों की मांगों पर विचार करते हुए शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन पर अंतिम संस्कार गांव के बगल में रोहिन नदी के मुर्दाहवा घाट पर किया गया। चाचा सदानंद ने मुखाग्नि दी। पुरंदरपुर क्षेत्र के हरैया बरगदवा निवासी जिला पंचायत सदस्य अमरावती के पुत्र जितेंद्र यादव की सोमवार को महुअवां गांव के बाहर गोली मारकर हत्या की गई थी। पत्नी बबिता ने एक जनप्रतिनिधि पर हत्या कराने की साजिश का आरोप लगा था। पुलिस ने मामले में चार नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम बाद शव त्रिमुहानी पुल के पास रखकर फरेंदा-महराजगंज मार्ग जाम कर दिया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन लोगों को मनाने में जुटे थे। परिवार वाले पुलिस पर दबाव में काम करते हुए गलत मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर शव को गांव ले गए। देर रात तक अधिकारी गांव में डटे रहे। सुबह मृतक के भाई जालंधर, सुखदेव, शिवशंकर ने कार्रवाई की मांग करते हुए पांच सूत्री मांगों का पत्र प्रशासन को सौंपा। साथ ही डीएम को मौके पर बुलाया ! 


राहुल के बयान पर लोकसभा में हंगामा

 नई दिल्ली! कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में शुक्रवार को हंगामा हो गया! झारखंड की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुस्तान बलात्कार की राजधानी बन गया है! शुक्रवार को इसी पर हंगामा हुआ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई महिला सांसदों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की! राहुल गांधी ने मेक इन इंडिया की तुलना रेप इन इंडिया से की थी!


शुक्रवार को लोकसभा में स्मृति ईरानी ने कहा, 'गांधी खानदान के सदस्य ने कहा है कि महिलाओं का बलात्कार होना चाहिए, देश में हर कोई बलात्कारी नहीं है! जो बलात्कारी है, उसे कानून सजा देता है! हर महिला को कलंकित नहीं किया जा सकता है, इसपर एक्शन लेना चाहिए!'


स्मृति ईरानी ने कहा कि देश की महिलाएं उनकी बपौती नहीं हैं, रेप इन इंडिया का बयान देने का जो दुस्साहस उन्होंने किया है, उसपर एक्शन होना चाहिए! स्मृति ईरानी के अलावा बीजेपी की कई महिला सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और उनसे माफी की मांग की!


स्मृति ईरानी के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल खुलेआम कह रहे हैं कि रेप इन इंडिया, तो क्या वो दुनिया को भारत में आकर बलात्कार करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं! लोकसभा के अलावा राज्यसभा में भी राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी हुई, लेकिन राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कहा कि जो सदस्य इस सदन का नहीं है, उसका नाम नहीं लिया जा सकता है!


राहुल का बयान पर माफी मांगने से इनकार

 नई दिल्ली! कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है! राहुल गांधी ने कहा, 'मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा! खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था! ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं! मेक इन इंडिया की बात प्रधानमंत्री ने की थी तो मैंने रेप इन इंडिया कहा है!'


राहुल गांधी ने कहा, 'नॉर्थ ईस्ट को जला दिया है! बवाल, बेरोजगारी और मंदी से ध्यान भटकाने के लिए हमारे बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है लेकिन मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा! नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था! मैंने इतना कहा था कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकिन जहां देखो रेप इन इंडिया बन चुका है!'


पाक घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने रोका

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ सूत्रों ने एएनआई को बताया है कि गुरुवार देर रात सांबा सेक्टर की मंगुचक सीमा चौकी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया है। बीएसएफ सूत्रों का कहना है कि घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले घुसपैठियों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं सरकार ने लोकसभा में बताया कि अगस्त में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे संबंधी अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किये जाने के बाद नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से घुसपैठ के 84 प्रयास किये गए और इनमें 59 आतंकवादियों के घुस आने की आशंका है। निचले सदन में श्रीधर कोटागिरी के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा, '' वर्ष 1990 से एक दिसंबर 2019 तक सुरक्षा बलों द्वारा 22,557 आतंकवादियों को मार गिराया गया है ।  


उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की प्रभावी चौकसी के कारण वर्ष 2005 से लेकर 31 अक्टूबर 2019 तक सीमापार से घुसपैठ के प्रयासों के दौरान 1011 आतंकवादी मारे गए और 42 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया । इस दौरान 2253 आतंकवादियों को वापस भगाया गया। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों द्वारा किये जाने वाले घुसपैठ के सीमापार से नियमित प्रयास प्रायोजित और समर्थित हैं। अगस्त 2019 के बाद से नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से घुसपैठ के 84 प्रयास किये गए और इनमें 59 आतंकवादियों के घुस आने की आशंका है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ के प्रयास जम्मू कश्मीर में हिंसा पैदा करने और मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने तथा घाटी में घटते आतंकवाद को बढ़ाने हेतु एक छद्म युद्ध के एजेंडे का हिस्सा है।


कहीं-कहीं सर्दी बढ़ी, कहीं गर्मी अभी अड़ी

नई दिल्ली। उत्तर भारत जहां ठंड से कंपकंपा रहा है, वही यहां ठंड खुद सिकुड़ी-सिकुड़ी, सहमी-सहमी, दुबकी दुबकी नजर आ रही है। ठंड अपने समय पर अपना कब्जा चाहती है और इसलिए वह लगातार दस्तक दे रही है। लेकिन तपती दोपहरी उसकी एक नहीं चलने दे रही है। ठंड ले लेकर अलसुबह और देर रात अपना एहसास कराने में सफल हो पा रही है। लेकिन जो जलवा वह हिमाचल और उत्तराखंड में दिखा रही है वैसा यहां नहीं दिखा पा रही। दिसंबर आधा बीत चुका है और लोग गर्म कपड़े निकाल कर ठंड का स्वागत करने के लिए तैयार है। मगर सूरज महाराज हैं कि मानते ही नहीं है। दोपहरी को वह अपनी बपौती मान बैठे हैं और उस पर अपना दावा छोड़ने को तैयार नज़र नहीं आ रहे।दोपहरी को ऐसा लगता ही नहीं कि दिसंबर आ गया है। आज भी दोपहरी गुनगुनी होने की जगह बजाएं चुभती हुई लगती है। बाहरहाल संदूक में कैद बंद गर्म कपड़े सज़ा काट कर बाहर निकल आए है। साफ-सुथरे होकर अब अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं। बस उन्हें इंतजार है ठंड के पसरने का। गरम दुपहरी के सिकुड़ने का और मौसम के खुशनुमा होने का।


गैर मुस्लिमों की नागरिकता का रास्ता साफ

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दस्तखत करते ही नागरिकता संशोधन बिल अब कानून बन गया है। नागरिकता संशोधन बिल के कानून बनते ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर मुस्लिम नागरिकों को भारत की नागरिकता लेने का रास्ता आसान हो गया है। अब उन देशों से आए हिंदू शेख ईसाई जैन पारसी भारत की नागरिकता आसानी से ले सकेंगे। उसके लिए नियम और शर्तें तय है। हालांकि नागरिकता संशोधन बिल का पूर्वोत्तर में जमकर विरोध हो रहा है  लेकिन पूर्वोत्तर के अलावा छिटपुट विरोध के सारे देश में इसका जमकर स्वागत हो रहा है। यह बहुत पुराना मामला है जिसे बहुत आसानी से मोदी सरकार ने निपटा दिया।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 14, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-130 (साल-01)
2. शनिवार, दिसंबर 14, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- तीज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-18+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना, हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

तीन सगी बहनों को बनाया हवस का शिकार

भोपाल! मध्य प्रदेश के सतना में कथित तौर पर एक पुजारी ने दोष मुक्त कराने के नाम पर एक ही परिवार के तीन सगी बहनों को अपनी हवस का शिकार बना लिया! परिजनों के मुताबिक पुजारी ने पूजा और सर्प दोष की मुक्ति के बहाने तीनों बहनों को अकेले कमरे में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया! परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है!


दरअसल सतना जिले के मैहर गांव में एक परिवार ने अपनी बेटियों की शादी और काल सर्प दोष मुक्त करने के लिए पूजा रखवाई थी! उसी इलाके के पुजारी नारायण स्वरूप जब पूजा कराने के लिए घर पहुंचे तो तीनों बेटियों की सुख शांति के लिए होने वाली पूजा के लिए एक कमरे को चुन लिया!इसके बाद पुजारी ने विशेष पूजा और अनहोनी का डर दिखाकर परिजनों को घर से दूर भेज दिया और एक-एक कर तीन सगी बहनों को कमरे के अंदर बुलाया! पीड़ित लड़कियों के मुताबिक कमरे के अंदर पुजारी ने कपड़े उतरवाकर बारी-बारी से तीन बहनों के साथ बलात्कार किया! जब पुजारी अपनी हवस को अंजाम देकर वापस लौट गया तो पीड़ित लड़कियों ने अपने पिता को इस बात की जानकारी दी! बेटियों की बात सुनकर हैरान पिता उन्हें लेकर थाने पहुंचे और आरोपी पुजारी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया! पुलिस ने इस मामले में तीनों बहनों का मेडिकल और बयान दर्ज कराकर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने POCSO एक्ट की धारा 5/6, 7/8 और आईपीसी की धारा 376(2)(4), 376(ग) के तहत मामला दर्ज किया है!


चंद्रमौलेश्वर शिवांशु' निर्भय-पुत्र'


लोहा भट्टी में कूदकर मैनेजर ने दी जान

रायगढ़। रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा स्थित सिंघल स्टील प्लांट में देर शाम फैक्ट्री के प्रोजेक्ट मैनेजर ने लोहा गलाने वाली भट्टी में कूदकर अपनी जान दे दी। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने जब चीखने की आवाज सुनी तो आनन-फानन में भट्टी को बंद किया, लेकिन तब तक प्रोजेक्ट मैनेजर जलकर खाक हो चुका था।


जिस भट्टी में प्रोजेक्ट मैनेजर ने सुसाईड किया उसका टेंपरेचर 1600 डिग्री सेल्सियस था और उसमें फैक्ट्री का लोहा गलाया जाता था। ऐसे में चंद सेकंड में ही मृतक का शरीर पूरी तरह गल गया और उसकी राख तक नहीं मिली। मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक देवेन्द्र कुमार जमशेदपुर का रहने वाला है। वह प्लांट में पिछले 12 साल से प्रोजेक्ट मैनेजर था और फैक्ट्री के कैंपस में ही स्टाफ क्वार्टर में रहता था।


घटना के दिन भी दो बार वह साइट विजिट कर चुका था। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त दो मजदूर वहां मौजूद थे। ऐसे में पुलिस उनके बयान दर्ज कर रही है। हालांकि परिजनों ने इस घटना में संदेह जताते हुए जांच की मांग की है।


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...