बुधवार, 27 नवंबर 2019

दलित पीड़िता की तहरीर पर होगी कार्रवाई

दलित पीडिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज जांच के बाद होगी कडी कार्यवाही- डीएसपी


अमेठी! पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने आज कहा कि सरायखेमा की दलित महिला के उत्पीडन मामले मे संजय गांधी अस्पताल के प्रबंधक भोला नाथ तिवारी सहित 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है! जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी! डीएसपी श्री राय ने बताया कि पीडिता दलित महिला छोटका की तहरीर पर मुंशीगंज थाने मे मु.अ.सं. 169 /2019 के तहत संजय गांधी अस्पताल के महा  प्रबन्धक भोला नाथ तिवारी ,कर्मी अवधेश तिवारी,राजेश बहादुर सिंह,रिजवान,जगदीश यादव तथा राजकरन के खिलाफ धारा 147,323,504,506,452,354(क),427,380,3(2){(va),3(1)(द),3(1)(ध) ,के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है!


पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जांच चल रही है दोषियो के खिलाफ कडी कार्यवाही होगी! बताते चले कि पीडिता का ओरोप है कि अस्पताल के प्रबंधक भोला तिवारी ने अपने उपरोक्त सहयोगियो को लेकर उसके साथ छेडखानी,घर मे घुस कर मारपीट,तोडफोड की है तथा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया। संजय गांधी अस्पताल संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली द्धारा संचालित है सोनिया गांधी  अध्यक्ष है जब कि राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,मोतीलाल बोरा,सतीश शर्मा ट्रस्टी है


उल्लेखनीय कि देश मे घुम घुम कर दलितो के वोटो पर राजनीति करने वाली कांगेस की जुबान पर अमेठी मे उसकी ही संस्था के अधिकारियो एंव कर्मचारियो द्धारा दलित महिला के किये उत्पीडन मामले मे ताले लगे हुए है संजय गांधी अस्पताल के मैनेजर सहित 6लोगो के खिलाफ  एफ आई आर दर्ज होने के 36 घंटे बाद भी सोनिया,राहुल,प्रियंका  का दलित पीडिता के संबंध मे कोई बयान नही  आया है जब कि सभी आरोपी उनकी ही संस्था मे कार्य कर रहे है ऐसे मे सवाल उठता है कि  क्या कांग्रेस का दलित  प्रेम केवल सियासत के लिए है।


तारकेशवर मिश्रा


'डेरा ब्यास' प्रमुख गुरविंदर की पत्नी का निधन

डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों की पत्नी का लंदन में निधन, अनुयायियों में शोक की लहर
 
अमृतसर! राधा स्वामी डेरा ब्यास के अनुयायियों के लिए बेहद दुखभरी खबर है। डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लोंं की पत्नी शबनम ढिल्लों का लंदन में निधन हो गया है। बताया जा रहा है! कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थी! और इलाज के लिए लंदन गई थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही डेरा ब्यास के देश-विदेश में फैले अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की पत्नी का लंदन के बेडफ़ोर्ड अस्पताल में पेट की बीमारी का पिछले दिनाें ऑपरेशन हुआ था। 
हालांकि ऑपरेशन सफल हो गया था लेकिन उसके बाद तबियत ज्यादा खराब हो गई। शव काे भारत लेकर आएंगे या लंदन में ही अंतिम संस्कार होगा। इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हाे पाई है।


10 अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बहराइच पुलिस 10 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया दि


बहराइच! थाना रानीपुर मु0अ0 स0 – 1053/17 धारा 452/323/504/506 IPC अ0 स0- 730/11 धारा 323/324/504/307 IPC अ0 स0- 197/07 धारा 323/504/506 IPC अ0 स0- 827/17 धारा 452/427/323/504 IPC अ0 स0- 818/14 धारा 4/25A Act. अ0 स0-5527/17 धारा 323/504/506 IPC *विवरणः को अपराध व अपराधियों व वारंटीओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष थाना रानीपुर जनपद बहराइच द्वारा गठित पुलिस बल के साथ मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वारंटीयों 1. अज्जन पुत्र मोलहे 2. साबित अली पुत्र मोलहे निवासीगण रसूलपुर दाखिला गोवरहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 3. रामसेवक पुत्र सुंदर सिंह निवासी जहांदरी पुरवा दाखिला मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 4. छबि लाल पुत्र बुसैली निवासी सुरजना कला दाखिला मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 5.रामपाल पुत्र ब्रह्मानंद निवासी पंडित पुरवा दाखिला गौरिया थाना रानीपुर जनपद बहराइच 6. चुनमुन लाल पुत्र गंगा प्रसाद निवासी चौथीपुरवा दाखिला जिगनिया महिपाल सिंह थाना रानीपुर जनपद बहराइच 7. गुल्ली पुत्र प्यारे निवासी चौथी पुरवा दाखिला जिगनिया महिपाल सिंह थाना रानीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया व 8. ठाकुर प्रसाद पुत्र राम मिलन 9. रामेश्वर पुत्र बैजनाथ 10. दुलारे पुत्र बैजनाथ निवासीगण मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच द्वारा रिकाल करा लिया गया। *गिरफ्तार वारंटीओं का नाम व पताः*-. 1. अज्जन पुत्र मोलहे निवासी रसूलपुर दाखिला गोवरहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 2. साबित अली पुत्र मोलहे निवासी रसूलपुर दाखिला गोवरहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 3. रामसेवक पुत्र सुंदर सिंह निवासी जहांदरी पुरवा दाखिला मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 4. छबि लाल पुत्र बुसैली निवासी सुरजना कला दाखिला मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 5.रामपाल पुत्र ब्रह्मानंद निवासी पंडित पुरवा दाखिला गौरिया थाना रानीपुर जनपद बहराइच 6. चुनमुन लाल पुत्र गंगा प्रसाद निवासी चौथीपुरवा दाखिला जिगनिया महिपाल सिंह थाना रानीपुर जनपद बहराइच 7. गुल्ली पुत्र प्यारे निवासी चौथी पुरवा दाखिला जिगनिया महिपाल सिंह थाना रानीपुर जनपद बहराइच 8. ठाकुर प्रसाद पुत्र राम मिलन 9. रामेश्वर पुत्र बैजनाथ 10. दुलारे पुत्र बैजनाथ निवासीगण मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच *गिरफ्तारी टीमः-* 1. थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह 2. उ0 नि0 पवन कुमार सिंह 3. उ0 नि0 वृंदावन यादव 4.हे0कां0 दिनेश कुमार 5.कां0 प्रदीप 6.कां0 महिपाल कुमार 7.कां0 अरविंद कुमार


भाजपा के विरुद्ध सभी दलों ने मनाया जश्न

कांग्रेस,एनसीपी,शिवसेना और सपा के कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न


प्रयागराज! महाराष्ट्र में कांग्रेस शिवसेना एनसीपी गठबंधन कर सरकार बनाने के ऐलान से उत्साहित कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से सिविल लाइन्स सुभाष चौराहे पर जमकर जशन मनाया, हांथो में बालठाकरे, सोनिया, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की चित्र लिये लोगो ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी।


कांग्रेस महानगर महासचिव हसीब अहमद, शिवसेना के महानगर अध्यक्ष मिलन साहू और सपा के मीडिया प्रभारी सैय्यद मो०अस्करी की अगुवाई में जुटे सैकड़ो संयुक्त पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की। इस मौके पर: राजकुमार शुक्ला, प्रदीप चौरसिया, पंकज साहू, मकसूद रिज़वी, विक्रम यादव, शबी हसन, इस्तियाक अहमद, रिंकू तिवारी, प्रदीप मिश्रा, रॉबिन लोहिया, मो०हसीन, प्रकाशानंद शर्मा, आसिफ आब्दी ,हर्षित आदि लोग शामिल थे।


रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


स्वीडिश ब्रांड की मोटरसाइकिल लॉन्च होगी

सिडनी! हुसशकयुअरना एक स्वीडिश ब्रांड है! जिसका स्वामित्य आस्ट्रिया की बाइक निर्माता कंपनी KTM के पास है। अब Bajaj Auto इस ब्रांड को भारतीय बाजार में लांच करने जा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है! कि इन बाइक्स की डिलीवरी कब शुरु की जाएगी। ऐसी उम्मीद है! कि जनवरी महीने में इन बाइक्स को डिलीवर किया जा सकता है!


प्रधानमंत्री पद घोषित होने पर विस्तार

नई दिल्ली! नरेंद्र मोदी को साल 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का तेजी से विस्तार हुआ! बीजेपी ने साल 2014 में केंद्र में सरकार बनाई और फिर कई राज्यों में भी बीजेपी की सरकार बनी! साल 2017 तक बीजेपी हिंदुस्तान के 71 फीसदी हिस्से में छा गई! यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जादू और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सियासी रणनीति का नतीजा था!
दिसंबर 2017 के बाद बीजेपी के सिमटने का दौर शुरू हुआ और नवंबर 2019 तक बीजेपी 71 फीसदी से घटकर 40 फीसदी में आ गई! इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट के मुताबिक अब बीजेपी की सत्ता सिमटकर देश के 40 फीसदी हिस्से में रह गई हैै! डीआईयू की रिपोर्ट से एक बात तो साफ है! कि साल 2017 के मुकाबले साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जादू कम हुआ है!


लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भले ही पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा सीटें मिलीं और उसने 303 सीटें जीतकर केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई हो, लेकिन हाल के कई राज्यों के विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है! पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के बाद बीजेपी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था!
अब महाराष्ट्र में भी बीजेपी सत्ता से हाथ धो बैठी है. शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस को मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा! इस तरह दूसरी बार महाराष्ट्र में फडणवीस की सरकार सिर्फ 4 दिन ही चली और 80 घंटे में फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया!


आपको बता दें कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी की सीटों की संख्या कम हुईं और बीजेपी 122 से 105 में सिमट गई! हालांकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहा! चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना में दरार पड़ गई!


शिवसेना के दूर होने के बाद बीजेपी नेता फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सूबे में सरकार बना ली! हालांकि यह सरकार चार दिन से ज्यादा नहीं चली और फडणवीस को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा! इसके बाद अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सूबे में सरकार बनाने जा रही हैं! इस तरह अब महाराष्ट्र की सत्ता से भी बीजेपी बाहर हो चुकी है!


एसपीजी अब सिर्फ करेंगे प्रधानमंत्री की सुरक्षा

नई दिल्ली! SPG अब सिर्फ प्रधानमंत्री की ही सुरक्षा करेगी। केंद्र सरकार की ओर से SPG नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके कारण गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस ले ली गई है! इस मसले पर कांग्रेस की ओर से जबरदस्त हंगामा किया गया था! सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को अभी तक SPG सुरक्षा मिलती थी लेकिन अब इनकी सुरक्षा CRPF के हाथ में चली गई है!


वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे 
वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे
SPG कानून में क्या हुआ संशोधन! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 1991-94 में इसमें संशोधन हुआ, उसके बाद भी कई बार संशोधन हुआ! गृह मंत्री बोले कि संशोधन होने के बाद जो एक्ट बनेगा, उसके बाद प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के लिए उपलब्ध होगा. जो प्रधानमंत्री आवास पर रहते हैं, उन्हें ये मिलेगा! वहीं पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को पांच साल की अवधि के लिए SPG प्रोटेक्शन मिलेगा!


उन्होंने कहा कि इसका मकसद कानून के मूल उद्देश्य को बहाल करना है! अतीत में सरकारों ने कई बार कानून में संशोधन किया. गृह मंत्री ने कहा, ''मैं जो संशोधन लेकर आया हूं, उसके तहत एसपीजी सुरक्षा सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके साथ उनके आवास में रहने वालों के लिए ही होगी तथा सरकार द्वारा आवंटित आवास पर रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को पांच साल की अवधि तक एसपीजी सुरक्षा प्राप्त होगी! शाह ने कहा कि इस स्तर के सुरक्षा कवर के लिये ''विशेष” शब्दावली का उपयोग किया गया! यह आदर्श रूप में प्रधानमंत्री के संदर्भ में होना चाहिए! यह सिर्फ शरीरिक सुरक्षा के संदर्भ में नहीं है! बल्कि इसमें उनके विभाग, स्वास्थ्य, संचार एवं अन्य विषय भी हैं! अमित शाह ने कहा कि एसपीजी का गठन 1985 में बनी एक कमेटी के आधार पर हुआ था. 1985-88 तक एसपीजी एक अधिशासी आदेश के तहत काम करती थी! 1988 में एक कानून बना, जिसके तहत एसपीजी काम करने लगी! 1991, 1994, 1999 और 2003 में इसमें संशोधन हुआ! आज वह एक और संशोधन लेकर आए हैं!


ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

सहारनपुर। ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। शहर के बीचो बीच जिला मुख्यालय के ठीक सामने बाइक पर जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक से कुचल जाने पर, महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक महिला बेरीबाग की रहने वाली बतायी जा रही है। हादसे कारण शहर में बढ़ते ट्रैफिक को बताया जा रहा है। गौरतलब है कि आये दिन हादसों से अनेक लोग मौत का शिकार बन चुके हैं।


बैडमिंटन प्रतियोगिता का नजारा बदला

लखनऊ! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बैडमिंटन अकादमी का नजारा उस समय बदल गया! जब क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले राहुल द्रविड़ यहां पर पहुंचे। यूपी बैडमिंटन अकादमी में बुधवार को मुख्य दौर का मुकाबला शुरू हो गया था। सायना के हटने के बाद यहां के स्थानीय खेल प्रेमियों में काफी निराशा थी लेकिन श्रीकांत पर भारतीय उम्मीदों का बोझ था। ऐसे में सबकी नजरे मुख्य दौर के मुकाबले पर थी।


उधर श्रीकांत की टक्कर रूस के व्लादिमिर मलकोव से थी। दोनों के बीच में टक्कर देखने के लिए बैडमिंटन गैलरी में एक खास मेहमान भी मौजूद थे। कुछ लोग समझ रहे थे ये बैडमिंटन के कोच है लेकिन तभी किसी ने आवाज लगायी ये तो टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ है। उसके बाद एकाएक यहां का नजारा ही बदल गया और वहां पर मौजूद बैडमिंटन के शौकिन भी इससे अछूते नहीं रहे।


इसके बाद छोटे-छोटे बच्चे उनके पास पहुंच फोटो खिंचवाने की ललक दिखाने लगे। इतना ही नहीं वहां पर मौजूद खेल प्रेमियों ने उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करनी शुरू कर दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी ने अपने खास मेहमान का स्वागत भी किया।


इसी दौरान किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर के मुकाबले में रूस के व्लादिमिर मलकोव की चुनौती को सीधे सेटों में 21-12, 21-11 निपटा कर राहुल द्रविड़ के पास जा पहुंचे। हालांकि मैच के दौरान राहुल द्रविड़ ने खिलाडिय़ों का जमकर हौंसला बढ़ाया। सैयद मोदी बैडमिंटन की आयोजन सचिव डॉ सुधर्मा सिंह राहुल द्रविड़ स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया।


किसान की खेती में शरारती तत्वों ने लगा दी आग

कांकेर। ग्राम पंचायत कोकपुर में दिव्यांग किसान के खेत में कटाई के बाद रखे गए धान की खरही में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। सालभर की मेहनत को इस तरह आग के लपेटे में देख परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पीडि़त किसान ने इस घटना को आपसी रंजिश बताया है। जानकारी के अनुसार कोकपुर के दिव्यांग किसान उदेसिंह सोनकर सुबह 7 बजे अपने खेत जाने के लिए निकला था। तभी देखा कि उसके धान की खरही से आग की लपटें उठ रही हैं। पीडि़त किसान आसपास के ग्रामीण को बुला पाता तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी। पीडि़त किसान उदेसिंह ने बताया कि उसने 1 एकड़ 53 डिसमिल में धान की फसल लगाई थी। कृषि कार्य के लिए बैंक से 30 हजार रुपए का कर्ज भी लिया  था लेकिन कर्ज चुकाने के लिए अब उनके पास पैसे भी नहीं बचे हैं। किसान ने अपने ही रिश्तेदारों पर आपसी रंजिश के चलते धान में आग लगाने का आरोप लगाया है। उसके अनुसार कुछ महीने पहले उसका अपने रिश्तेदार से झगड़ा हुआ था! जिसकी शिकायत थाने में करने की बात कही है। ग्रामीणों के माध्यम से पटवारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को सूचना दी गई। पटवारी सुनीता प्रधान का कहना है! कि नुकसान का आकलन तैयार कर लिया गया है। किसान को लगभग 70 से 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। शासन की नीति के तहत उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। मामले की रिपोर्ट तहसीलदार कार्यालय भेजी जाएगी।


पार्षद प्रत्याशियों के नामों का किया गया एलान

रायपुर! रायपुर 27 नवंबर 2019। आम आदमी पार्टी ने रायपुर सहित कई जिलों में पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने रायपुर नगर निगम के लिये 15 पार्षद उम्मीदवार घोषित किये है। साथ ही कोरबा, दुर्ग, बिलासपुर, भाटापारा बलौदाबाजार, जगदलपुर, सिमगा के लिये भी पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने आज जिन नामों की सूची जारी की हैं वो इस प्रकार है!


आदिवासी महोत्सव की सफलता की शुभकामनाएं

लखनऊ! उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा योगी आदित्यनाथ को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आमंत्रण भेजा गया है। आदित्यनाथ ने भूपेश बघेल को पत्र लिख कर उन्हें आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया है और आयोजन की सराहना करते हुए पत्र में लिखा है कि यह आयोजन एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की अभिव्यक्ति का एक सार्थक मंच सिद्ध होगा। उन्होंने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


आदित्यनाथ ने पत्र में लिखा है कि भारत की सांस्कृतिक विरासत विश्व विख्यात है, हमारे देश के निवासियों के नृत्य और संगीत, कला और हस्तशिल्प ने भारतीय संस्कृति को समृद्ध किया है। उत्तरप्रदेश सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय समूहों की अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान है। आदित्यनाथ ने लिखा है कि भारत के विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के जनजातीय समूहों को भागीदारी के लिए और पडोसी देशों के कलाकारों को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित करना एक सराहनीय पहल है।


वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाहर 'शिखर'

नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 3 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को धवन की जगह टीम में शामिल किया गया है। शिखर धवन बाएं घुटने की चोट से उबर रहे हैं,जो उन्हें इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 खेल के दौरान लगी थी। धवन के बाएं घुटने पर एक गहरा कट लगा था और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। बीसीसीआई ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि "धवन को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान बाएं घुटने पर गहरी चोट लगी थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनके घाव के उपचार की समीक्षा करने के लिए उनका आकलन किया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सुझाव दिया है कि धवन को ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए। बयान में आगे कहा गया है कि "ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने टी-20 सीरीज़ के लिए धवन की जगह संजू सैमसन का नाम दिया है। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच छह दिसंबर होगा।


आईसीसी टॉप 10 टेस्ट रैंकिंग में पहुंचे मयंक

नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचने में सफल रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता में खेले गए डे-रात टेस्ट मैच में लगाए शतक के दम पर रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से अंकों के अंतर को कम कर लिया है। कोहली और स्मिथ के बीच पहले 25 अंकों का अंतर था,जो अब तीन अंकों का रह गया है। अग्रवाल ने जहां 700 अंकों के साथ 10 वें स्थान पर छलांग लगाई। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 136 रनों की पारी के बाद विराट  928 अंकों के साथ दूसरा स्थान पर बरकरार है। टॉप-10 लिस्ट में अन्य भारतीय बल्लेबाजों में, चेतेश्वर पुजारा (791) और अजिंक्य रहाणे (759) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ईशांत शर्मा और उमेश यादव को भी रैंकिंग अंकों में फायदा हुआ है। ईशांत के 716 अंक हैं, जो उनके करियर में अभी तक सबसे ज्यादा हैं, लेकिन वह 17वें स्थान पर हैं।


पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुशील का निधन

नई दिल्ली। पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुशील कुमार का लंबी बीमारी के बाद आज यहां निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। रिटायरमेंट के बाद से वे 15 सालों से नैनीताल जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर भवाली के गोलुधार में निवास कर रहे थे। उनका निधन दिल्ली के आरएनआर अस्पताल में हुआ। 30 दिसंबर, 1998 से दिसंबर 2001 तक नौ सेना प्रमुख रहे एडमिरल सुशील कुमार ने 1965 व 1971 में भारत पाक युद्ध लड़ा था। उनके रणकौशल को देखते हुए उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल से नवाजा गया था। जुलाई में प्रकाशित अपनी पुस्तक में उन्होंने खुलासा करते हुए लिखा था कि संसद पर हुए हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की तरह पीओके में एयर स्ट्राइक की योजना बनाई थी। उन्होंने लिखा है कि 1999 की कारगिल की लड़ाई अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे उत्कृष्ठ उपलब्धियों में से एक थी।


'शेयर बाजार' में हर्ष का माहौल बन्ना

मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार सुबह हर्ष का माहौल देखा गया। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185.41 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के बाद 41,006.71 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.80 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के बाद 12,071.50 के स्तर पर खुला। यस बैंक, टाटा मोटर्स, एम एंड एम, मारुति, यूपीएल, एचडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और ब्रिटानिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.44 के स्तर पर खुला। बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 123.63 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के बाद 41,012.86 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 30.90 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के बाद 12,104.65 के स्तर पर खुला था। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 67.93 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के बाद 40,821.30 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 36.05 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के बाद 12,037.70 के स्तर पर बंद हुआ था।


अमृता फडणवीस ने किया महत्वपूर्ण ट्वीट

मुंबई। महाराष्ट्र में एक बड़े नाटकीय घटनाक्रम के बाद मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने दिल छू लेने वाला ट्वीट किया। अमृता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। इसमें जहां अमृता ने महाराष्ट्र के लोगों को धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने राज्य में एक बार फिर वापसी करने की बात भी कहीं। अमृता ने अपने ट्वीट में शायरी के जरिए कहा कि हम वापसी करेंगे। अमृता ने कहा कि 'पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम ज़रा बदलने दे!' उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों का आभार जताया। अमृता ने कहा, 'आपकी वहिनी के तौर पर यादगार पांच साल के लिए आप सबका शुक्रिया।' बता दें कि मराठी में बड़े भाई की पत्नी को 'वहिनी' कहा जाता है।


जिओ के लोंग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान

नई दिल्ली!  यूजर इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह सस्ते दामों में बेस्ट डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग वाले प्लान ऑफर करता है। हालांकि, IUC लागू करने के बाद यूजर्स को यह थोड़ा महंगा जरूर लगने लगा है, लेकिन यह भी सच है कि डेटा और बेस्ट प्लान्स के मामले में यह अभी भी यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है। कंपनी के पास ऑफर करने के लिए प्रीपेड प्लान्स की लंबी रेंज है। इसमें डेटा वाले कॉम्बो प्लान्स के साथ रिलायंस जियो कॉल्स और ऑल-इन-वन प्लान शामिल हैं। बात अगर रिलायंस जियो के 500 रुपये से ऊपर वाले प्लान्स की करें तो इनमें यूजर्स को खास डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्लान्स के बारे में।
डेली डेटा लिमिट और बिना IUC वाले प्लान
509 रुपये के ऊपर के प्लान में सबसे पहले आता है 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान। इस प्लान में यूजर्स को रोज 4जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। ऑनलाइन विडियो देखने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान एक बेस्ट ऑप्शन है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए फ्री कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए यूजर्स को IUC वाउचर लेना पड़ेगा। IUC टॉप-अप वाउचर्स 10 रुपये से 1000 रुपये के बीच आते हैं।
इस लिस्ट में अगला प्लान 799 रुपये का है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए इस प्लान के साथ अलग से आईयूसी टॉप-अप कराना होगा। वहीं, इसमें जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जा रही है। यह प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करता है।
जियो अपने यूजर्स को 1699 रुपये का एक लॉन्ग टर्म प्लान भी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स ऊपर बताए गए प्लान वाले ही हैं।
जियो के ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लान
500 रुपये से ऊपर की रेंज में जियो 555 रुपये का ऑल-इन-वन प्लान दे रहा है। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा मिलता है। प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए फ्री कॉलिंग मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स के लिए इस प्लान में 3000 IUC मिनट मिलता है। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिया जा रहा है।


जियो के लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान
लॉन्ग टर्म प्लान की बात करें तो जियो यूजर्स को पास 999 रुपये, 1999 रुपये, 4999 रुपये और 9999 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन है। इन प्लान्स में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ ठीक-ठाक डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट हैं जिन्हें बिना डेली लिमिट डेटा का लुत्फ उठाना चाहते हैं। हालांकि, ये प्लान्स थोड़े महंगे लग सकते हैं क्योंकि दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए यूजर्स को अलग से आईयूसी टॉप-अप वाउचर्स की जरूरत पड़ती है।


बीएसएनएल के कर्मचारियों का स्वैच्छिक सेवानिवृत्त

नई दिल्ली! सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल के 92 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को चुना है। सरकार ने कर्ज में डूबी कंपनियों का खर्च घटाने के लिए कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प दिया था।


सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि योजना को कर्मचारियों ने काफी पसंद किया है और यह भारतीय इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। अभी तक दोनों कंपनियों के 92 हजार से ज्यादा कर्मचारी योजना का चुनाव कर चुके हैं, जो 3 दिसंबर तक चलेगी। इसे चुनने वाले कर्मचारियों को 31, जनवरी 2020 से सेवानिवृत्त माना जाएगा। बीएसएनएल में करीब 1.50 लाख कर्मचारी हैं, जिसमें से 1 लाख के वीआरएस चुनने की उम्मीद है।


बीएसएनएल कर्मचारियों ने प्रबंधन पर जबरन वीआरएस लेने को मजबूर करने का आरोप लगाया है। ऑल इंडिया यूनियन एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल के संयोजक पी. अभिमन्यु ने कहा है कि प्रबंधन वीआरएस नहीं लेने वालों का तबादला दूरदराज इलाकों में करने और सेवानिवृत्ति आयु घटाकर 58 वर्ष करने का दबाव बना रहा है।


महाराष्ट्र राजनीति में खरीद-फरोख्त नहीं तो ?

नई दिल्ली ! बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है! अमित शाह ने कहा कि 100 सीटों वाला गठबंधन 56 सीट वाली पार्टी को मुख्यमंत्री पद दे रहा है ये खरीद फरोख्त नहीं तो और क्या है? बीजेपी अध्यक्ष ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पद का लालच देकर समर्थन लेना खरीद-फरोख्त नहीं तो और क्या है?


उन्होंने कहा कि वे शरद पवार और सोनिया गांधी से कहना चाहते हैं कि वे एक बार ये बोलकर देखें कि मुख्यमंत्री उनका होगा और फिर शिवसेना का समर्थन लेकर दिखाएं! बता दें कि मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही हैं! गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे!


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कांग्रेस और एनसीपी ने साथ लड़ा था! कांग्रेस ने जहां 44 सीटें तो वहीं एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की! गठबंधन ने 98 सीटों पर कब्जा किया. सीएम पद पर बात नहीं बनने के बाद शिवसेना और बीजेपी का 30 साल पुराना गठबंधन टूट गया और 56 सीटें जीतने वाली शिवसेना अब कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने जा रही है!


गौ तस्कर गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार

उन्नाव! हसनगंज पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. काफी लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बने अंतर्जनपदीय गो तस्कर का एक बड़ा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया! शातिर गो तस्कर लग्जरी गाड़ियों से घटना को अंजाम दे रहे थे! यही नहीं पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए गिरोह वाहनों पर बकायदा बीजेपी के झंडे का भी इस्तेमाल कर रहे थे! उनके पास से पुलिस ने तीन लग्जरी वाहनों के साथ ही तीन बाइक व अवैध तमंचे भी बरामद किए! उधर एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है!


उन्नाव के हसनगंज कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक दो नहीं बल्की 13 गो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए! यह गिरोह सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, हरदोई आदि जनपदों में घटनाओं को अंजाम दे चुका है! बता दें कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य कोतवाली क्षेत्र में बीते कुछ महीने से गो तस्करों का बड़ा गिरोह सक्रिय था! गो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारी बीते कई दिनों से मुखबिर वा सर्विलांस की मदद से उनकी तलाश कर रहे थे! सोमवार देर रात हसनगंज कोतवाली पुलिस स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर 13 गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया! इनके पास से एक होंडा सिटी कार में गो मांस भी बरामद किया गया! इसके अलावा एक वर्ना कार, एक स्कार्पियो, तीन बाइक, तीन अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं!


गंगा-यमुना के जलस्तर में तेजी आने की संभावना

गंगा-यमुना के जलस्तर में तेजी आने की संभावना  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। मानसून सक्रिय होने के बाद गंगा और यमुना के जलस्तर में तेजी आने की स...