गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

पराली जलाने पर जुर्माना और एफआईआर

वेस्ट यूपी के किसानों पर गिरी गाज, पराली जलाने पर जुर्माना और एफआईआर के आदेश


नई दिल्ली! धान की खेती करना इस साल किसानों के लिए बड़ी परेशानी बनने वाली है। पंजाब, हरियाणा और वेस्ट यूपी में धान की फसल पककर लगभग तैयार है। कहीं-कहीं तो इसकी कटाई भी शुरु हो गई है। लेकिन उससे पहले ही वेस्ट यूपी के किसानों के लिए बुरी खबर आई है।


कृषि विभाग ने कटाई के बाद खेत में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ऐसा करने वाले किसानों पर जुर्माना लगाने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।धान की कटाई का वक्त नजदीक आते देख ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेन्द्र मोदी से पराली को जलाने पर रोक लगाने की मांग की थी। इसके बाद से ही पंजाब, हरियाणा और वेस्ट यूपी के किसानों को अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है। वेस्ट यूपी के गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़ आदि शहरों में भी कृषि विभाग ने एडवाइजरी जारी करने के साथ ही आदेश भी जारी किया है। सीएम केजरीवाल का आरोप था कि पराली जलाने से दिल्ली में वायु प्रदुषण की स्थिति बिगड़ जाती है।


बुलंदशहर के उपकृषि निदेशक आरपी चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि किसान धान की कटाई के बाद खेतों में बचने वाली पराली को न जलाएं। अगर कोई किसान ऐसा करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है।


बीएसएनएल को 74 करोड़ देने से इनकार

नई दिल्ली! सरकार घाटे में चल रहीं सरकारी दूरसंचार कंपनियों BSNL और MTNL को बेचने के पक्ष में है। बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (DoT) ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए 74,000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया था, जिस पर वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और दोनों पीएसयू  कंपनियों को बंद करने की सलाह दी है।


सूत्रों के अनुसार, दोनों पीएसयू कंपनियों को बंद करने की स्थिति में 95,000 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। यह लागत बीएसएनएल और एमटीएनएल के 1.65 लाख कर्मचारियों को आकर्षक रिटायरमेंट प्लान देने के और कंपनी का कर्ज लौटाने की स्थिति में आनी है। हालांकि अब हो सकता है कि बीएसएनएल और एमटीएनएल के कर्मचारियों को आकर्षक रिटायरमेंट प्लान देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।


बता दें कि दोनों सरकारी कंपनियों में कर्मचारी तीन प्रकार हैं। एक प्रकार के कर्मचारी वो हैं, जो कंपनी द्वारा सीधे तौर पर नियुक्त किए गए हैं। दूसरे प्रकार के कर्मचारी वो हैं, जो दूसरी पीएसयू कंपनियों से या विभागों से बीएसएनएल और एमटीएनएल में शामिल किए गए हैं। वहीं तीसरी तरह के कर्मचारी इंडियन टेलीकम्यूनिकेशंस सर्विस के अधिकारी हैं।


अब यदि कंपनियों को बंद किया जाता है तो ITS अधिकारियों को अन्य सरकारी कंपनियों में तैनाती दी जा सकती है। वहीं जो कर्मचारी बीएसएनएल और एमटीएनएल द्वारा सीधे तौर पर नियुक्त किए गए हैं, वह जूनियर स्तर के हैं और उनकी तनख्वाह भी ज्यादा नहीं है और ये पूरे स्टाफ के सिर्फ 10% हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार ऐसे कर्मचारियों को अनिवार्य रिटायरमेंट दे सकती है, जिसमें कुछ लागत जरुर आएगी।


बताया जा रहा हैं कि बीएसएनएल और एमटीएनएल को बंद करने की योजना इसलिए बनायी गई है क्योंकि अभी टेलीकॉम इंडस्ट्री में जारी आर्थिक संकट के समय में कोई कंपनी शायद ही सरकारी कंपनियों में निवेश करने पर विचार करे!


टर्मिनेशन चार्ज के लिए रिलायंस जियो बाध्य

नई दिल्ली! टर्मिनेशन शुल्क लेने के लिए रिलायंस जियो (Jio) को बाध्य किया जा रहा है। जियो नेटवर्क से अन्य ऑपरेटरों के नेटवर्क पर किए गए कॉल पर 6 पैसा प्रति मिनट इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) का भुगतान करना होगा। जियो ने कहा है कि वह 6 पैसा प्रति मिनट का चार्ज ग्राहकों से वसूलेगा लेकिन इसके बदले में इतना ही फ्री डेटा देगा। आईयूसी एक मोबाइल टेलिकॉम ऑपरेटर द्वारा दूसरे को भुगतान की जाने वाली रकम है।


वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे 
वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे
जिय ग्राहकों से 6 पैसा प्रति मिनट चार्ज करेगा
आज से जियो  ग्राहकों द्वारा किए गए सभी रीचार्ज पर, अन्य मोबाइल ऑपरेटरों को किए गए कॉल पर आईयूसी  टॉप-अप वाउचर के माध्यम से 6 पैसा प्रति मिनट की मौजूदा आईयूसी दर से चार्ज लिया जाएगा। जब तक कि TRAI जीरो टर्मिनेशन चार्ज व्यवस्था लागू नही करती। वर्तमान में यह तारीख 1 जनवरी 2020 है। अब जियो से एयरटेल, वोडाफोन या अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर चार्ज देना होगा।


teligram
यहां नहीं लगेगा चार्ज
– जियो से जियो कॉल पर
– सभी इनकमिंग कॉल्स पर
– जियो से लैंडलाइन कॉल पर
–  व्हाट्सएप या फेसटाइम और इसी तरह के प्लेटफॉर्म का उपयोग करके की गई कॉल।
जब एक टेलीकॉम ऑपरेटर के ग्राहक दूसरे ऑपरेटर के ग्राहकों को आउटगोइंग मोबाइल कॉल करते हैं तब IUC का भुगतान कॉल करने वाले ऑपरेटर को करना पड़ता है। दो अलग-अलग नेटवर्क के बीच ये कॉल मोबाइल ऑफ-नेट कॉल के रूप में जानी जाती हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा IUC शुल्क निर्धारित किए जाते हैं और वर्तमान में यह 6 पैसे प्रति मिनट हैं।


आज आत्मविश्वास भरपूर रहेगा: वृषभ

राशिफल


मेष:मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा! तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे! दामप्त्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी! व्यवसायिक यात्रा सफल रहेगी! आज के दिन घर से निकलते समय बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकालें, काम में सफलता जरूर मिलेगी!


वृषभ:वृष राशि के जातक आज आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे! ऑफिस में रुका हुआ काम पूरा हो जाएगा! इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा! कोई बड़ा काम पूरा होगा, जिससे आप खुश रहेंगे! मिट्टी के बर्तन में चिड़ियों के लिए पानी रखें, रूके हुए काम पूरे होंगे!


मिथुन:मिथुन राशि के जातकों के उनकी मेहनत का फल आज मिल सकता है! किसी ऐसे रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है, जिससे भविष्य में आपको फायदा होगा! ग्रहों का परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों पर बुरा प्रभाव डाल सकता है! रोजगार में वृद्धि होने की संभावना है! आज के दिन सुबह भोलेनाथ को जल अर्पित करें, आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा!


कर्क:कर्क राशि के जातकों को अपने जीवनसाथी से कोई सुखद समाचार मिल सकता है! इस राशि की महिलाएं बाहर जाते समय अपना पर्स संभालकर रखें! सेहत नरम गरम रह सकती है! वाहन चलाते समय सावधानी बरते! जरूरतमंद को भोजन कराएं, सुभा दुखों का निवारण होगा!


सिंह:सिंह राशि के जातक आज घर से बड़ों का आशीर्वाद का लेकर निकलें! ऑफिस में नई जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है! छात्रों को कड़ी मेहनत करनी होगी! स्वास्थ थोड़ा गड़बड़ रह सकता है! लेन देन के मामलों में सतर्कता बरतें! आज गायत्री मंत्र का जाप करें, दिन बेहतर होगा!


कन्या:कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा. व्यापारी वर्ग को धन लाभ होगा! किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है! आज के दिन मंदिर में भगवान को इत्र अर्पित करें, सभी काम अच्छे से होंगे!


तुला:तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा! किसी दूसरे के काम में बेवजह अपनी राय देने से बचें! स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव बना रहेगा! कानूनी पचड़ों में पड़ सकते हैं! कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिल सकता है! गुस्सा न करें नुकसान होने की संभावना है! बेहतर होगा गुस्से पर नियंत्रण रखें! आज बंदर को चना डालें, स्वास्थ अच्छा रहेगा!


वृश्चिक:वृश्चिक राशि का जातकों का आज का दिन यात्रा में बीतेगा!ऑफिस के काम से बाहर जा सकते हैं! रिश्तों में मिठास बढ़ेगी! अचानक धन लाभ हो सकता है! आज गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं, आपका दिन अच्छा रहेगा!


धनु:धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा! किसी काम से दोस्त के घर जा सकते हैं! आपके काम समय से पूरे होंगे! माता पिता का साथ बना रहेगा! आज जरूरतमंद को कुछ गिफ्ट करें, प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे!


मकर:मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीकठाक रहेगा. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है! आज किसी बात पर पड़ोसी से झगड़ा हो सकता है! वाणी पर सयंम रखें! फिजूलखर्जी आपके लिए चिंता का कारण बन सकती है! जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा!


कुंभ:कुंभ राशि के जातकों के पर आज किस्मत मेहरबान रहेगी! धन लाभ के साथ खुशियों का आगमन होगा! मन में उत्सुकता बनी रहेगी. तरक्की के कई नए मौके मिलेंगे! साथ काम करने वाले लोगों से सहयोग मिलेगा! आज सुबह उठकर अपने इष्टदेव को प्रणाम करें, बिजनेस में बढ़ोतरी होगी!


मीन:मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा! ग्रहों का चाल मुसीबत बढ़ा सकती है! परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा! इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा! आज अपने गुरू का आशीर्वाद लें, काम में सफलता हासिल होगी!


एक वर्षीय साक जातीय पौधा

सरसों क्रूसीफेरी (ब्रैसीकेसी) कुल का द्विबीजपत्री, एकवर्षीय शाक जातीय पौधा है। इसका वैज्ञानिक नाम ब्रेसिका कम्प्रेसटिस है। पौधे की ऊँचाई 1 से 3 फुट होती है। इसके तने में शाखा-प्रशाखा होते हैं। प्रत्येक पर्व सन्धियों पर एक सामान्य पत्ती लगी रहती है। पत्तियाँ सरल, एकान्त आपाती, बीणकार होती हैं जिनके किनारे अनियमित, शीर्ष नुकीले, शिराविन्यास जालिकावत होते हैं। इसमें पीले रंग के सम्पूर्ण फूल लगते हैं जो तने और शाखाओं के ऊपरी भाग में स्थित होते हैं। फूलों में ओवरी सुपीरियर, लम्बी, चपटी और छोटी वर्तिकावाली होती है। फलियाँ पकने पर फट जाती हैं और बीज जमीन पर गिर जाते हैं। प्रत्येक फली में 8-10 बीज होते हैं। उपजाति के आधार पर बीज काले अथवा पीले रंग के होते हैं। इसकी उपज के लिए दोमट मिट्टी उपयुक्त है। सामान्यतः यह दिसम्बर में बोई जाती है और मार्च-अप्रैल में इसकी कटाई होती है। भारत में इसकी खेती पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और गुजरात में अधिक होती है।


महत्त्व:-जर्मनी में सरसों के तेल का उपयोग जैव ईंधन के रूप में भी किया जाता है।सरसों के बीज से तेल निकाला जाता है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के भोज्य पदार्थ बनाने और शरीर में लगाने में किया जाता है। इसका तेल अंचार, साबुन तथा ग्लिसराल बनाने के काम आता है। तेल निकाले जाने के बाद प्राप्त खली मवेशियों को खिलाने के काम आती है। खली का उपयोग उर्वरक के रूप में भी होता है। इसका सूखा डंठल जलावन के काम में आता है। इसके हरे पत्ते से सब्जी भी बनाई जाती है। इसके बीजों का उपयोग मसाले के रूप में भी होता है। यह आयुर्वेद की दृष्टि से भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। इसका तेल सभी चर्म रोगों से रक्षा करता है। सरसों रस और विपाक में चरपरा, स्निग्ध, कड़वा, तीखा, गर्म, कफ तथा वातनाशक, रक्तपित्त और अग्निवर्द्धक, खुजली, कोढ़, पेट के कृमि आदि नाशक है और अनेक घरेलू नुस्खों में काम आता है। जर्मनी में सरसों के तेल का उपयोग जैव ईंधन के रूप में भी किया जाता है!


सुनहरी मछली

सुनहरी मछली (कारासिउस औराटस औराटस) साईप्रिनीफॉर्म्स के क्रम में साईप्रिनीडाई के परिवार में एक ताजे पानी की मछली है। यह पालतू बनाए जाने वाली सबसे पहली मछली है और सबसे अधिक रखे जाने वाली एक्वैरियम मछली है। यह कार्प परिवार का एक अपेक्षाकृत छोटा सदस्य है (जिसमें कोई कार्प और कृसिय्न कार्प भी शामिल है), सुनहरी मछली गहरे-ग्रे/जैतूनी/भूरे कार्प का एक पालतू संस्करण है (करासिय्स औराटस) जो पूर्वी एशिया के मूल निवासी है (प्रथम बार चीन में पाले गए) और जिसकी पहचान यूरोप में 17वीं सदी के पूर्वार्ध में हुई. उत्परिवर्तन जिसने सुनहरी मछली को जन्म दिया अन्य साईप्रिनिड प्रजातियों जैसे आम कार्प और टेंच के कारण भी जाना जाता है। पालतू सुनहरीमछली की कई अलग अलग किस्में हैं।


सुनहरीमछली अधिकतम साँचा:In to cm लंबाई तक विकसित होती है और उसका अधिकतम वजन 9.9 pounds (4 kg)[कृपया उद्धरण जोड़ें] होता है, हालांकि, यह दुर्लभ है; अधिकतर व्यक्तिगत सुनहरी मछली इससे आधे आकार से भी छोटी होती हैं। इष्टतम परिस्थितियों में, सुनहरीमछली 40 वर्षों से भी अधिक समय तक जीवित रहती हैं; हालांकि, अधिकतर घरेलू सुनहरीमछलियां आम तौर पर छः से आठ वर्षों तक जीवित रहती हैं।


जंगली रूप:-पालतू सुनहरीमछलियों की किस्में संपादित करें
सदियों से हो रहे चयनित प्रजनन ने कई रंग विविधताओं को उत्पादित किया है, उनमें से कुछ पालतू मछली के मूल "सुनहरे" रंग से भुत दूर होते है। इनमे अलग अलग शारीरिक आकार, पंख और आंखे विन्यास भी पाई जाती है। सुनहरीमछली के कुछ चरम संस्करण एक्वैरियम" में ही रहते हैं- वे जंगली किस्मों से कही कम मज़बूत होते हैं। हालांकि, कुछ किस्में अधिक मजबूत होती हैं जैसे शुबनकिन . मुख्य किस्में हैं:


आम सुनहरीमछली काले मूर बब्ल आई:-आम सुनहरीमछली अपने पूर्वज प्रशिया कार्प से केवल रंग में अलग होती हैं। आम सुनहरीमछली विभिन्न रंगों में पाए जाते हैं जिसमे लाल, नारंगी/स्वर्ण, सफेद, काले और पीले या 'नींबू' रंग शामिल है! काले मूर सुनहरीमछली की एक दूरबीन-आखों वाली प्रजाति है जिसकी उभड़नेवाली आंखे उसकी विशेषता है। उसे पोपाये टेलिस्कोप, जापान में कुरो डेमिकिन और चीन में ड्रैगन-आई के नाम से जाना जाता है। छोटा, फैंसी बब्ल आई के पास ऊपर की ओर इशारा करती हुई आंखें हैं और उसके साथ दो बड़े द्रव्य-भरी थैलियां भी है।
दिव्य आंखें (सेलेस्चिय्ल आई) धूमकेतु (कोमेट)(सुनहरीमछली) फैनटेल (पंखे नुमा पूंछ वाली)(सुनहरीमछली)
सजावटी सेलेस्चिय्ल आई सुनहरीमछली या चोटेन गान एक दोहरी दुम वाला और एक नस्ल-परिभाषित करने वाली ऊपर की ओर पलटी, दूरबीन आखों वाली मछली है जिसकी पुतलियां आकाश की ओर देखती हुई हैं। 
धूमकेतु या धूमकेतु-पूंछ वाली सुनहरी मछली संयुक्त राज्य अमेरिका में पाए जाने वाली सबसे आम प्रजाति है। थोड़ी पतली या छोटी होने के आलावा, यह आम सुनहरीमछली के समान ही है और यह मुख्य रूप से अपनी लंबी और गहरी कांटे समान पूंछ के कारण अलग से पहचानी जाती है। फैनटेल सुनहरीमछली रयुकिन का पश्चिमी रूप है और इसके पास एक अंडे के आकार का शरीर, एक उच्च पृष्ठीय पंख, एक लंबी चौगुनी, पूंछ है और इसके कंधे पर कोई उभार नहीं है।
सिंह मस्तिष्क (लायनहेड)(सुनहरीमछली) ओरानडा पर्लस्केल
सजावटी लायनहेड के पास एक हुड है। यह मछली रैनचु का पूर्वगामी है! सजावटी ओरानडा की विशेषता प्रमुख रूप से एक रास्पबेरी-जैसी हुड है (जिसे वेन या सिरवृद्धि के नाम से भी जाना जाता है) और जो आंखें और मुह को छोड़ कर पुरे सिर को ढके हुए रहता है। सजावटी पर्लस्केल या जापानी भाषा में चीनशुरिन का शरीर-गोलाकार और जिसकी पूंछ फैनटेल के समान है।
पोमपोम (सुनहरीमछली) रयुकिन शुबनकिन
सजावटी पोमपोम्स या पोम्पोन या हाना फुसा के नाक के बीच में और सिर के दोनों तरफ खुले मांसल बाहरी ओर उगे हुए रेशों के गुच्छे होते हैं।  सजावटी रयुकिन का शरीर छोटा और गहरा है और उसके कंधे का उभार उसकी विशेषता है।  सजावटी और साहसी जापानी (जिसका शाब्दिक अनुवाद "लाल ब्रोकेड") की nacreous स्केलों के साथ एक पूंछ है और शरीर पर कैलिको नामक एक आकृति है। 
दूरबीन आंख (टेलिस्कोप आई) रैनचु पांडा मूर
सजावटी दूरबीन आंख या डेमेकिन की विशेषता है उसकी उभड़नेवाली आखें. इसे ग्लोब आई या ड्रेगन आई सुनहरीमछली के नाम से जानी जाती है। सजावटी जापानी रैनचु हुड वाली है। जापानी इसे "सुनहरी मछलियों के रजा" के नाम से संबोधित करते हैं। सजावटी पांडा मूर का काली और सफेद आकृति और उभड़नेवाली आंखे उसकी विशेषता है।
वेलटेल तितली पूंछ (बटरफ्लाई टेल)(सुनहरीमछली)
सजावटी वेलटेल अपने अतिरिक्त लंबे, लहराते दोहरे पूंछ के कारण जाना जाता है। आधुनिक वेलटेल मानकों को पूंछ के निकले हुए किनारों के अभिस्थापन की थोड़ी या बिलकुल भी आवश्यकता नहीं होती, जैसा जी एक दुल्हन के विवाह की चुनरी में होती है। तितली पूंछ मूर या तितली टेलीस्कोप दूरबीन आंख वाले वंश का हिस्सा है, उसके जुडवा पूंछ ऊपर से देखे जाने पर सबसे बेहतरीन लगते हैं। पूंछ का फैला हुआ पंख पानी के नीचे की तितलियों की नकल करती हुई प्रतीत होती है!
चीनी सुनहरीमछली वर्गीकरण संपादित करें
चीनी परंपरा सुनहरीमछलियों को मुख्य रूप से 4 प्रकार में वर्गीकृत करती है। यह वर्गीकरण सामान्यतः पश्चिम में इस्तेमाल नहीं किया जाता!


सी (जिसे "ग्रास" भी कहा जा सकता है)-बिना सजावटी संरचनात्मक विशेषताओं के सुनहरीमछली. इनमें शामिल है आम सुनहरीमछली, कोमेट सुनहरीमछली और शुबनकिन.
वेन-सुनहरीमछली की पूंछ सजावटी है, जैसे, फैनटेल और वेलटेल ("वेन" एक प्रकार के सिरवृद्धि को कहते हैं जो ओरानडा और लायनहेड जैसे उपभेदों की विशेषता होती है)
ड्रैगन आई- सुनहरीमछली की आखें बढ़ी हुई होती है, उदाहरण के तौर पर ब्लैक मुर, बब्ल आई और टेलीस्कोप आई
एग-सुनहरीमछली पृष्ठीय पंख नही होता और आमतौर पर उनकी शारीरिक संरचना 'अंडाकार' होती है, जैसे लायनहेड (ध्यान दें कि एक बिना पृष्ठीय पंख वाला बब्ल आई इसी समूह के अंतर्गत आता है)


चीड़ की गोलाकार आकृति

चीड के कम उम्र के छोटे पौधों में निचली शाखाओं के अधिक दूर तक फैलने तथा ऊपरी शाखाओं के कम दूर तक फैलने के करण इनका सामान्य आकार पिरामिड जैसा हो जाता है। पुराने होने के कारण इनका सामान्य आकार पिरामिड जैसा हो जाता है। पुराने होने पर वृक्षों का आकार धीरे धीरे गोलाकार हो जाता है। जगलों में उगनेवाले वृक्षों की निचली शाखाएँ शीघ्र गिर जाती हैं और इनका तना काफी सीधा, ऊँचा, स्तंभ जैसा हो जाता है। इनकी कुछ जातियों में एक से अध्कि मुख्य तने पाए जाते हैं। छाल साधारणतय मोटी और खुरदरी होती है, परंतु कुछ जातियों में पतली भी होती है।


इनमें दो प्रकार की टहनियाँ पाई जाती हैं, एक लंबी, जिनपर शल्कपत्र लगे होते हें, तथा दूसरी छोटी टहनियाँ, जिनपर सुई के आकार की लंबी, नुकीली पत्तियाँ गुच्छों में लगी होती हैं। नए पौधों में पत्तियाँ एक या दो सप्ताह में ही पीली होकर गिर जाती हैं। वृक्षों के बड़े हो जाने पर पत्तियाँ वर्षों नहीं गिरतीं। सदा हरी रहनेवाली पत्तियों की अनुप्रस्थ काट (transverse section) तिकोनी, अर्धवृत्ताकार तथा कभी कभी वृत्ताकार भी होती है। पत्तियाँ दो, तीन, पाँच या आठ के गुच्छों में या अकेली ही टहनियों से निकलती हैं। इनकी लंबाई दो से लेकर 14 इंच तक होती है और इनके दोनों तरु रंध्र (stomata) कई पंक्तियों में पाए जाते हैं। पत्ती के अंदर एक या दो वाहिनी बंडल (vascular bundle) और दो या अधिक रेजिन नलिकाएँ होती हैं। वसंत ऋतु में एक ही पेड़ पर नर और मादा कोन या शंकु निकलते हैं। नर शंकु कत्थई अथवा पीलें रंग का साधारणतय एक इंच से कुछ छोटा होता है। प्रत्येक नर शंकु में बहुत से द्विकोषीय लघु बीजाणुधानियाँ (Microsporangia) होती हैं। ये लघुबीजाणुधानियाँ छोटे छोटे सहस्त्रों परागकणों से भरी होती हैं। परागकणों के दोनों सिरों का भाग फूला होने से ये हवा में आसानी से उड़कर दूर दूर तक पहुँच जाते हैं। मादा शंकु चार इंच से लेकर 20 इंच तक लंबी होती है। इसमें बहुत से बीजांडी शल्क (ovuliferous scales) चारों तरफ से निकले होते हैं। प्रत्येक शल्क पर दो बीजांड (ovules) लगे होते हैं। अधिकतर जातियों में बीज पक जाने पर शंकु की शल्कें खुलकर अलग हो जाती हैं और बीज हव में उड़कर फैल जाते हैं। कुछ जातियों में शकुं नहीं भी खुलते और भूमि पर गिर जाते हैं। बीज का ऊपरी भाग कई जातियों में कागज की तरह पतला और चौड़ा हो जाता है, जो बीज को हवा द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचने में सहायता करता है। बीज के चारों ओर मजबूत छिलका होता है। इसके अंदर तीन से लेकर 18 तक बीजपत्र पाए जाते हैं।


चीड़ के पौधे को उगाने के लिये काफी अच्छी भूमि तैयार करनी पड़ती है। छोटी छोटी क्यारियों में मार्च-अप्रैल के महीनों में बीज मिट्टी में एक या दो इंच नीचे बो दिया जाता है। चूहों, चिड़ियों और अन्य जंतुओं से इनकी रक्षा की विशेष आवश्यकता पड़ती है। अंकुर निकल आने पर इन्हें कड़ी धूप से बचाना चाहिए। एक या दो वर्ष पश्चात् इन्हें खोदकर उचित स्थान पर लगा देते हैं। खोदते समय सावधानी रखनी चाहिए, जिसमें जड़ों को किसी प्रकार की हानि न पहुँचे, अन्यथा चीड़, जो स्वभावत: जड़ की हानि नहीं सहन कर सकता, मर जायगा।


मांसाहारी स्तनियो का गण

मांसाहारी गण (Carnivora) मांसाहारी स्तनियों का गण है। इसके अंतर्गत सिंह, बाघ, चीता, पालतू कुत्ते एवं बिल्लियाँ, सील, लोमड़ी लकड़बग्घा, रीछ आदि जीव आते हैं। इस गण के लगभग 260 वंश वर्तमान है और वर्तमान वंश के बराबर वंश विलुप्त हो गए हैं। तृतीयक (Tertiary) युग के आरंभ में इस गण के जीवों की उत्पत्ति हुई, तब से अब तक ये अपना अस्तित्व बनाए रखने में पर्याप्त सफल रहे हैं।


इस गण के प्राणी साहसी, बुद्धिमान्‌ एवं सक्रिय होते हैं। इनके देखने और सूँघने की शक्ति तीव्र होती है। इनके चार रदनक (canine) दाँत होते हैं, जो मांस फाड़ने के अनुकुल होते हैं। इस गण की अनेक जातियों की पादांगुलियाँ दृढ़ एवं तेज नखर (claw) से युक्त होती है। ये नखर शिकार को पकड़ने में सहायक होते हैं। मांसाहारी गण के प्राणी छोटे विस्त्रा (weasel) से लेकर बड़े रीछ के आकार तक के होते हैं और इनका भार लगभग २० मन तक हो सकता है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को छोड़कर संसार के प्रत्येक भाग में मांसाहारी गण के जीव पाये जाते हैं। ध्रुवीय लोमड़ी और रीछ ही केवल ऐसे स्थल स्तनी हैं, जो सुदूर उत्तर में पाए जाते हैं। जलसिंह (sea lion) उत्तर ध्रुवीय एवं दक्षिण ध्रुवीय समुद्र में पाए जाते हैं। गंध मार्जार (civet) उत्तरी एवं दक्षिणी अमरीका को छोड़कर सभी देशों में पाया जाता है। अफ्रीका में असली रीछ नहीं पाये जाते। पंडा को छोडकर सभी रैकून (racoon) अमरीका में ही पाये जाते हैं। यद्यपि कुछ मांसाहारी प्राणी मनुष्य और पालतु पशुओं को हानि पहुँचाते हैं, तथापि इनमें से अधिकांश समूरधारी (furry) और कृतक भक्षक होने के कारण महत्वपूर्ण है। कृंतक (rodente) कृषि को हानि पहुँचाते हैं, पर मांसाहारी गण के अधिकांश प्राणी कृंतकों का भक्षण कर इनकी संख्यावृद्धि को रोकते हैं। इस गण के सभी प्राणी मांसाहारी ही हों, यह आवश्यक नहीं है। इस गण के कुछ प्राणी, जैसे अधिकतर रीछ, शाकाहारी होते हैं।


विशिष्ट लक्षण (Distinctive characters) 
वर्गीकरण (Classification) 
मांसाहारी गण के जीवाश्म 
आधुनिक मांसाहारी गण के सामान्य प्राणियों के जीवाश्मों के साथ साथ अनेक विलुप्त प्राणियों के जीवाश्म भी अत्यंत नूतन (pleistocene) युग की चट्टानों में पाए गए हैं। सबसे प्राचीन मांसाहारी गण वह छोटा क्रिओडॉराटा था जिसके जीवाश्म उत्तरी अमरीका के पुरानूतन (palaeocene) युग के आरंभ की चट्टानों में पाए गए हैं। उत्तरी अमरीका में मध्यपुरानूतन युग की चट्टानों में मीआसिड (Miacid) गण के जीवों के जीवाश्म मिलते हैं, जिनसे पता चलता है कि उस काल में इस गण के जीव उत्पन्न हो गए थे। अ्फ्रीका की मध्यनूतन युग के आरंभ की चट्टानों और भारत की अतिनूतन (Pliocene) युग की चट्टानों से प्राप्त जीवाश्मों से ज्ञात होता है कि उस काल मेंश् अंतिम क्रिओडॉराटा जीवित थे क्रिओडॉराटा और फिसीपीडिया दानों गण के संबंध संदेहयुक्त हैं, यद्यपि दोनो के अवशेष एक ही काल की चट्टानों में मिलते हैं, जलव्य्घ्राा के जीवाश्म मध्यनूतन युग की चट्टानों में मिलते हैं जिनसे पता लगता है कि उनमें पिन्नीपीडिया गण के सभी लक्षण उपस्थित थे। जलव्य्घ्राा के पूर्वज के संबंध में कोई विशेष संकेत नहीं मिलते।


संकल्पमयी संसार की विशेषता

गतांक से...
 मेरे प्यारे, राम ने 12 वर्ष तक ऐसे अन्न को ग्रहण किया, जिससे उनका मन पवित्र हो गया और पुराणों में एक महान धारा का जन्म होने लगा| देखो हूत और प्रहूत में वह परिणत होने वाला जगत बन गया! राम जब तपस्या करते रहते नाना मुनि आते चर्चाएं होती और वेद चर्चाएं मानो कोई आध्यात्मिक वाद की चर्चा कर रहा है, कोई आत्मा की चर्चा कर रहा है, कोई राष्ट्रवाद की विवेचना कर रहा है, कोई उसी में रत हो करके अपने पिता का ध्यान अवस्थित हो रहे हैं| मेरे प्यारे देखो अपने में अपनेपन को ही विचारना तपस्या कहलाता है! मुझे स्मरण आता रहता है मुझे भी आखियकाय स्मरण है! जब मानव तपस्वी बंन करके तत्वों में लीन होना चाहता है! 12 वर्ष का राम का अनुष्ठान पूर्णत़व को प्राप्त हुआ और वेदों का गान करते रहते थे! वेदों की महानता में रमण करते रहते थे! मुझे स्मरण आता रहता है, बेटा भगवान राम का वह जीवन जिसमें वह अपने में ही अपने पन दृष्टिपात करते रहते थे! यह सृष्टि का जो चक्र है यह बड़ा विचित्र माना गया है! परंतु इसके ऊपर विश्लेषण प्रत्येक मानव करता रहता है! मैं तुम्हें विशेष विवेचना में नहीं ले जा रहा हूं! विचार केवल यह है कि परमात्मा की बड़ी विचित्र है परंतु भगवान राम ने 12 वर्ष का कठोर तप किया और उन्होंने सिलसत अऩ को ग्रहण करते हुए अपने मन को पवित्र बनाने के लिए तपस्या में सुयोग्य बने! मेरे प्यारे, जब वह 12 वर्ष का तक पूर्ण हो गया तो भयंकर वनों में ही एक विचार वालों का मानव समाज उपस्थित हुआ! उन्होंने कहा कि राम अब तुम राष्ट्र को भोगो उन्होंने कहा राष्ट्र भोगने के लिए तत्पर हूं! परंतु मेरे विचार में यह नहीं आ रहा है कि यह राष्ट्र क्या है जिसे मैं भोगू! उन्होंने कहा राष्ट्र है अपने पर अनुशासन करना अपने प्राणों को संयम में लाने का नाम राष्ट्र है! परंतु देखो यह ऐसा राष्ट्र है जिसके ऊपर मानव परंपरागतो से ही टिप्पणियां करता रहा है! विचारधारा में तत्पर रहता है! राम ने कहा कि महाराज मैं राष्ट्रवाद को जानना चाहता हूं ,यह राष्ट्रवाद क्या है? तो मुनिवरो, देखो इन पुरोहितों ने वेदों के कर्मकांड महापुरुषों ने कहा, यह जो संसार है यह मानो बड़ी विचित्रा में तपो का क्षेत्र माना गया है! यहां प्रत्येक मानव तपस्या में परिणत होना चाहता है और वह अपने को तपस्चर में परिणित करता हुआ सागर से पार होना चाहता है! उन्होंने राष्ट्रीयता की घोषणा की और वहां यह विचार बन गया था कि राम अब इस समय पूर्णरूपेण मानो देखो यज्ञ प्रवाह जैसे यज्ञशाला में यज्ञमान विद्यमान हो करके वही धीपति कहलाता है! इसी प्रकार राष्ट्र को उन्नत बनाने के लिए मानो उसी प्रकार अनृत होना बहुत अनिवार्य है! मेरे प्यारे देखो राष्ट्र का 'अनुभूतम ब्रह्मा' भगवान राम ने स्वीकार कर लिया! परंतु ऋषि-मुनि उन्हें उपदेश देने लगे! राम ने यह कहा कि है ब्रह्म बताओ मुझे निर्णय कराओ यह राष्ट्रवाद क्या है! जिसके लिए इतना बल दिया जा रहा है! महात्मा वशिष्ठ मुनि बोले की प्रजा को अनुशासन में लाने के लिए! राम ने कहा कि जब सबको ज्ञान हो जाएगा ब्रह्मज्ञानी बन जाएंगे! कर्मठ कर्मकांड में परिणत समाज हो जाएगा, तो अनुशासन की आवश्यकता नहीं रहती! राम ने कहा अनुशासन वहां होता है जहां कुरीतियां आ जाती है विकृतियां आ जाती है! वहां अनुशासन की आवश्यकता है और जहां मानव अपने में अपनेपन को चिंतन में ला रहा है! उसके राष्ट्रवाद की आवश्यकता होना ना होना उसका प्रश्न ही नहीं उठता है! जब राजा अपने कर्तव्य का पालन करता है! प्रजा अपने कर्तव्य का पालन करती है और विज्ञान का सदुपयोग होता रहता है तो समाज में एक महानता का जन्म हो जाता है! राम ने कहा कि जब प्रत्येक मानव एक दूसरे से एक दूसरे में रत हो जाएगा! मानो उसी का नाम राष्ट्रवाद कहा जाता है! क्योंकि उस राष्ट्रवाद में अपनी अंतरात्मा की पवित्रता होती है! और जहां मानव की अपनी इंद्रियों में पवित्रता नहीं आएगी! उस समय द्वितीय राष्ट्र के निर्वाचन से कोई लाभ नहीं होना है! संसार में जब तक प्रत्येक मानव का इंद्रित़व ऊंचा न बन जाए और विचारधारा पवित्रत़व को प्राप्त न हो जाए! राम ने कहा कि मैं इस राष्ट्र को अवश्य भोगूगा! परंतु मेरा अंतरात्मा यह कहता है कि प्रत्येक मानव को अपने कर्तव्य में तल्लीन हो जाना चाहिए! मानो यदि हम राजा बनकर के राष्ट्र को उन्नत नहीं बना सकते और जीवन की चर्चा में पवित्रता नहीं ला सकते और उस पवित्रता को हम धारण नहीं करेंगे तो हमारा राष्ट्रीयत़व शांत हो जाएगा!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस


हिंदी दैनिक


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


October 11, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-68 (साल-01)
2. शुक्रवार,11 अक्टूबर 2019
3. शक-1941,अश्‍विन,शुक्‍लपक्ष,तिथि- त्रयोदशी,विक्रमी संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:16,सूर्यास्त 06:05
5. न्‍यूनतम तापमान -21 डी.सै.,अधिकतम-32+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी,नमी बनी रहेगी।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

हिरण सींगो के साथ महिला गिरफ्तार

प्रयागराज/इलाहाबाद। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने इलाहाबाद जंक्शन से हिरण की सींगों के साथ महिला तस्कर को पकड़ा है। महिला के पास हिरण के सींगों के 93 टुकड़े थे। उसे जब्त कर लिया गया और महिला के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की गई है। इसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।


जीआरपी व आरपीएफ की चेकिंग में पकड़ी गई महिला:-इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी। त्योहार के मद्देनजर जीआरपी इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह के निर्देशन में टीम प्लेटफार्म एक पर मजार के पास पहुंची। वहां एक महिला काले रंग का झोला और एक सफेद बोरी में कुछ सामान लेकर बैठी थी। सिपाहियों को देखकर वह हड़बड़ा गई। सिपाहियों को शक हुआ तो उसकी तलाशी ली गई। उसके झोले और बोरी की जांच गई। तब झोले में 66 और बोरे में 27 टुकड़े हिरण की सींग के मिले। पूछताछ में महिला ने अपना नाम कमला देवी पत्नी लालजी कोल (35) निवासी मडइया, वाल्मीकि नगर, थाना मानिकपुर जिला चित्रकूट बताया।


चित्रकूट के जंगलों से लेकर आई थी हिरण की सींग:-महिला ने बताया कि वह इसे चित्रकूट के जंगलों से लेकर आई है। यहां पर दूसरा व्यक्ति इसे लेने के लिए आने वाला था। हालांकि उससे पहले ही वह पकड़ी गई। महिला उस व्यक्ति का नाम नहीं बता सकी। इंस्पेक्टर ने बताया कि यह महिला करियर का काम करती है। अब इसके खरीदने वाले की तलाश की जा रही है। इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।


किस काम की है हिरण की सींग:-हिरण की सींग से शक्तिवर्धक दवाएं बनाई जाती हैं। इसके अलावा कई अन्य दवाएं इससे बनती हैं। कुछ लोग इसे अपने घरों में सजावट के लिए रखते हैं। बाजार मेें यह महंगे दामों पर बिकती है। बृजेश केसरवानी


'गायो' पर सरकार धन खर्च करती है?

लगभग 3 से 4 दिन से बीमार पड़ी गौ माता को देखने वाला कोई नहीं, एक समाज सेविका ने डॉक्टरों को बुलाकर कराया इलाज


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद ,लोनी। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना को धक्का देती हुई स्थिति वार्ड नंबर 9 लक्ष्मी गार्डन मे देखने को मिली। लगभग 3 से 4 दिन से एक गौ माता बीमार पड़ी दिखाई दे रही थी। हालांकि इसके लिए किसी ने कुछ भी नहीं किया। एक समाज सेविका भावना बिष्ट को जैसे ही पता चला। उन्होंने तुरंत डॉक्टरों को बुलाकर उसका इलाज करवाया तथा उसकी देखरेख की।


लक्ष्मी गार्डन वार्ड नंबर 9 मे कई दिनों से बीमार पड़ी है गौ माता, तड़प रही थी। इसकी जानकारी जैसे ही समाज सेविका भावना बिष्ट को चली तो उन्होंने देखा कि गौ माता कराह रही थी। तभी उन्होंने डॉक्टरों को सूचना देकर बुलवाया और उसका इलाज कराया। हालांकि इसकी जिम्मेवारी सरकार द्वारा चलाई जा रही आवरा पशुओं को गोशाला में रखने की है। और इसकी देखरेख के लिए प्रशासन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने नजरअंदाज करते हुए बीमार गौ माता को देखने के लिए कोई नहीं आया। ना ही उसे किसी गौशाला में ले जाकर रखा गया। ना ही उसका इलाज कराया गया, ना ही उसके खाने की व्यवस्था की गई। हालांकि अभी भी वह उसी ही जगह पड़ी हुई है और डॉक्टर इलाज करके आए तो आज पता चला कि कुछ आराम है। लेकिन उसका रहने का ठिकाना आज भी वही है। जहां वह बीमार पड़ी हुई थी ।अभी तक किसी भी ने इसकी सुध नहीं ली है कि उसको किसी गौशाला में ले जाएं,और उसका सही तरह से इलाज कराएं। खाने-पीने का भी ध्यान रखें। जबकि प्रदेश सरकार का सख्त आदेश है कि आवारा पशुओं को गौशाला में रखा जाए और उनका खाने-पीने का इंतजाम चिकित्सा सुविधा भी वही दी जाए। हालांकि वैसे तो घरों में लोग गायों को पाल लेते हैं और जब तक वह दूध देती है तब तक उसे घर में रखते हैं। उसके बाद उसे बिचारी को घर से बाहर निकाल देते हैं ऐसे ही लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें।


कांशीराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि जातिवादी व संकीर्ण ताकतें बीएसपी मूवमेंट को चुनौतियां, लेकिन वह आगे बड़ते रहे। उन्होंने कांशीराम को पुष्पांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ उनके सपनों को साकार करने का संकल्प भी लिया।उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि 'बामसेफ, डीएस4 व बीएसपी मूवमेंट के जन्मदाता व संस्थापक कांशीरामजी को आज उनकी पुण्यतिथि पर बीएसपी द्वारा देश व विशेषकर यूपी में अनेकों कार्यक्रमों के जरिए भावभीनी श्रद्धांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित। उपेक्षितों के हक में उनका संघर्ष था 'वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा।' उन्होंने कहा कि दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर स्थित प्रेरणा केंद्र में और लखनऊ में बीएसपी सरकार द्वारा वीआइपी रोड में स्थापित भव्य मान्यवर श्री कांशीरामजी स्मारक स्थल के आयोजनों में बहुजन नायक कांशीराम को पुष्पांजलि व श्रद्धा-सुमन अर्पित। उनके सपनों को साकार करने का संकल्प। बसपा प्रमुख मायावती ने आगे कहा कि 'बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मूवमेंट को समर्पित कांशीराम जानते थे कि जातिवादी व संकीर्ण ताकतें साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडों से बीएसपी मूवमेंट को चुनौतियां देती रहेंगी, जिसका सूझबूझ से मुकाबला करके आगे बढ़ना है। इसका बेहतरीन उदाहरण यूपी है।'


आज कांशीराम की 13वीं पुण्यतिथि:-पिछड़े, दलितों और आदिवासियों को राजनीति में एक अहम स्थान दिलाने वाले कांशीराम डॉ. भीमराव आंबेडकर के बाद दलितों के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं। बुधवार को उनकी 13वीं पुण्यतिथि है। 9 नवंबर, 2006 को उनका निधन हुआ था। पंजाब प्रांत के एक दलित परिवार कांशीराम का जन्म 15 मार्च, 1934 में हुआ था। उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर दलितों के उत्थान का फैसला किया था। 1981 में उन्होंने दलित शोषित समाज संघर्ष समिति या डीएस4 की स्थापना की। उन्होंने 1984 में बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की।


सरकार ने किसानों की पांच मांगे मानी

नई दिल्ली। एनएच-24 पर चल रहे धरना प्रदर्शन को किसानों ने खत्म कर दिया है। कृषि मंत्रालय के अधिकरियों के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना खत्म किया है। 11 किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने गया था। मोदी सरकार ने किसानों की 5 मांगों को मान लिया है। सरकार के मुताबिक अब किसान बीमा योजना का लाभ सभी किसानों को दिया जाएगा। प्रदूषित नदियों की सफ़ाई के लिए विशेष टास्क फ़ोर्स बनाई जाएगी। 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। किसानों पर धरना प्रदर्शन के कारण लगे मुकदमों को जल्द ख़त्म कराया जाएगा। 
इसके अलावा किसानों को गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से भी मिलवाने का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि किसानों की मांगों पर विचार करने के लिए अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल बनाया जाएगा। सुबह से दिल्ली बार्डर पर किसानों ने एनएच-24 बंद कर दिया था। प्रशासन ने उन्हें दिल्ली आने से रोक दिया था। गौरतलब है कि भारतीय किसान संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच किया था। यह यात्रा नोएडा से शनिवार को सुबह आठ बजे से दिल्ली की ओर रवाना हुई थी। भारतीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सोम के मुताबिक किसानों की अधिकार पदयात्रा की शुरुआत 11 सितंबर को सहारनपुर से हुई थी।


'सूअर' ने दिया अद्भुत बच्चे को जन्म

रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली। महराजगंज क्षेत्र के गांव जुड़ा मजरे कोटवा मदनिया निवासी श्यामलाल पुत्र मैकू के घर में एक सूअर ने भगवान गणेश के स्वरूप एक बच्चे को जन्म दिया है। लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। लोग इसे भगवान गणेश का अवतार मान रहे हैं और पूरे विधि विधान से धूप दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक श्यामलाल पुत्र मैकू के घर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और भारी संख्या में पुरुष महिलाएं धूप दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर रही हैं।


देश का पहला सरकारी महिला जिम

देश का पहला सरकारी महिला जिम पुरकाजी में तैयार एक छोटी सी झलक


बनने से पहले ही हाउसफुल हो चुका है बुकिंग के लिए सिफारिशें जारी, जल्द होगा उद्घाटन


मुजफ्फरनगर। पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी सबसे अलग और बेहतरीन करने के लिए पहचान बना चुके हैं उन्होंने सबसे अलग हटकर हिंदुस्तान का पहला सरकारी महिला जिम पुरकाजी बनाने का निर्णय लिया तो सबने उनकी मज़ाक सी उड़ाई लेकिन जब उन्होंने बेहतरीन जिम तैयार करा दिया और उसमे इम्पोर्टेड समान आकर लगना शुरू हुआ तो देखने वालों की भीड़ लगी रहती है महिलाओं में जबरदस्त खुशी की लहर है चारो तरफ ओर रास्तों पर कैमरो से लैस महिला जिम बनाया गया है हालाकि अभी फोटो लेने पर पाबंदी है लेकिन लोगो की उत्सुकता को देखते हुए बड़ी मुश्किल से एक झलक जनता तक जारी की जा रही है देश का पहला महिला जिम उदघाटन के लिए तैयार है जनपद मुजफ्फरनगर के लिए गर्व का विषय है ज़हीर फ़ारुकी चेयरमैन के ऐतिहासिक कामो में एक ओर बड़ा काम जुड़ने जा रहा है। सबके लिए बनेगी मिसाल।


दरोगा पर लगाया अभद्रता का आरोप

गाजियाबाद,मोदीनगर। दबिश देने के नाम पर निवाड़ी थाने में तैनात एक दरोगा पर शराब पीकर घर में घूसकर दलित महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीडि़त परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बा निवाड़ी निवासी राजपाल खट़ीक ने बताया कि मेरे पुत्र मनोज का उसकी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में चल रहा है। पिछले दिनों महिला ने मनोज के खिलाफ धमकी देने की निवाडी थाने में एनसीआर दर्ज कराई थी। मनोज ने गाजियाबाद कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी। अदालत ने थाना निवाड़ी से मनोज के खिलाफ अन्य कोई मुकदमा होने की जानकारी दी। निवाडी पुलिस ने अन्य कोई मुकदमा दर्ज न होने का हलकनामा कोर्ट में दिया। इसके बाद अदालत ने निवाड़ी पुलिस को मनोज के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आदेश दिया। आरोप है कि 5 अक्तूबर की रात ग्यारह बजे के आसपास निवाड़ी थाने में तैनात दरोगा राजपाल खट़ीक के मकान पर पहुंचे और गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि दरोगा ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। पीडि़त ने मुख्यमंत्री पोर्टल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर दरोगा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पीडि़त परिवार ने चेतावनी दी हैं। कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा परिवार धरने पर बैठ जाएगा। दरोगा ने आरोपों को गलत बताया है। सीओ मोदीनगर केपी मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


एक्सप्रेस-वे का निर्माण रोकने की चेतावनी

गाजियाबाद। मोदीनगर स्‍थित भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव मुरादाबाद में 19 गांवों के किसानों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया। किसानों ने एनएचएआई से एक सामान मुआवजा व चकरोड व टयूवबैल को मुआवजा दिलाने की मांग की किसानों ने मांगे न माने जाने पर किसानों ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी दी है। गांव मुरादाबाद में किसान कल्याण समिति के बैनर तले एक महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से प्रभावित 19 गांवों के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। महापंचायत का अध्यक्षता दलवीर नेता जी व संचालन समिति के सचिव मनवीर त्यागी ने किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश राठी ने कहा की किसानों की दो साल से लंबित कई मामले जिलाधिकारी गाजियाबाद कोर्ट में चल रहे हैं।लेकिन अभी तक उनका कोई समाधान नहीं हो पाया है। जिसके चलते सैकड़ों किसानों का मुआवजा फंसा हुआ हैं।जबकि एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरु होने वाला है। उन्होने बताया कि इसके अलावा एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य के चलते चकरोड समाप्त हो गई और सैकड़ों टयूवबैल नष्ठ कर दी गई है। टयूवबैलों के अभी तक मुआवजा तक नहीं दिए गए है। मनवीर त्यागी ने कहा कि सभी गांवों के किसानों को एक सामान मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा चार सौ से अधिक किसानों की फाइल एनएचएआई द्वारा सेंशन कोर्ट में पड़ी है। जिनका निस्तारण नहीं हो रहा है। पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि यदि जल्द किसानों की मांग पूरी नहीं हुई ।तो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का काम रोक दिया जाएगा। किसानों ने गांव मुरादाबाद में पंचायत स्थल पर ही अनिश्चिकॉलोनी धरना शुरु कर दिया है। इस मौके पर जयवीर गुर्जर,महावीर ,सतपाल सिंह ,चांदवीर चूडिय़ाला महकार सिंह ,आसिफ अली ,उम्मेद खान व बलराज सिंह व रमेश कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।


ऑपरेशन खुशी से मिली परिवारों को खुशी

विजयदशमी को ऑपरेशन खुशी टीम ने दो और परिवारों को दी खुशी जब उनके लापता बच्चे उन्हें वापस मिल गए


प्रयागराज। सहायक पुलिस अधीक्षक,क्षेत्र अधिकारी नगर तृतीय प्रयागराज अमित कुमार आनंद के निर्देशन पर टीम के सदस्य एसआई कामता प्रसाद हेड कांस्टेबल संजय दुबे कांस्टेबल मुलायम यादव व यशवंत सिंह महिला कांस्टेबल दीपिका सोनी महिला कांस्टेबल कुमारी कविता 'ऑपरेशन खुशी' के तहत जब दिनांक 29 सितंबर को धूमनगंज स्थित राजरूपपुर बालगृह पहुंचे तो वहां पर मौजूद दो बच्चों से मुलाकात हुई। बच्चों से नाम पूछने पर एक ने अपना नाम सोनू पिता का नाम स्वर्गीय रामाश्रय माता का नाम सरोज पता बिधनू कानपुर नगर उम्र 10वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम आशीष पिता का नाम राकेश बंजारा पता चकेरी, कानपुर उम्र 10वर्ष बताया। दोनों बच्चों के बताए गए पते से संबंधित थाना प्रभारी चकेरी एवं थाना प्रभारी बिधनू से ऑपरेशन खुशी के टीम द्वारा जरिए मोबाइल से संपर्क किया गया। दोनों बच्चों का फोटो थाना प्रभारी को भेजा गया। थाना प्रभारी चकेरी व बिधनू ने बताया कि दोनों बच्चों के गायब होने के संबंध में मुकदमा लिखा गया है। थाना प्रभारी ने दोनों बच्चों के परिवार से बात कराई आशीष के पिता राकेश बंजारा व सोनू के माता सरोज दिनांक 8 अक्टूबर को इलाहाबाद आए। ऑपरेशन खुशी टीम के सदस्य दोनों बच्चों के परिवार को लेकर राजरूपपुर ले गए तथा बच्चों से मिलवाया। दोनों बच्चे अपने माता-पिता से मिलकर रोने लगे। दोनों बच्चों को उनके परिवार को सौंपा गया। सोनू की माता ने बताया कि थाना बिधनू में दिनांक 5/10/19 को अपराध संख्या 994/19 धारा 363 भा द वि मुकदमा लिखवाया गया है तथा आशीष के पिता ने बताया कि थाना चकेरी में दिनांक 7/10/19 को अपराध संख्या 566/19 धारा 363 मुकदमा लिखवाया सोनू एवं आशीष ने बताया कि 25/9/19 को दोपहर 2:00 बजे घर के सामने खेल रहे थे कि एक शिवम नाम का लड़का बहला-फुसलाकर स्टेशन ले आया और ट्रेन में बैठा कर इलाहाबाद ले आया। बताया कि काम दिलवाऊंगा और जबरदस्ती लाया था हमें।  हम दोनों ट्रेन में रोने लगे तो वह छोड़ कर भाग गया। बताया कि शिवम् पहले हमारे घर के पास रहता था पहले भी पड़ोस से बच्चो को ले गया था। हम लोगों को चाइल्ड लाइन वाले ले गए तब पुलिस आई और मेरे घर सूचना देकर हमारे परिवार से मिलवाया गया दोनों बच्चे पुलिस कार्रवाई से बहुत खुश थे।  बच्चों को उनके दोनों परिवार को दिया गया तथा थाना प्रभारी चकेरी एवं बिधनू को बताया गया कि दोनों बच्चे बता रहे थे कि शिवम् नाम का लड़का हम लोग को बहला-फुसलाकर लाया था। इस संबंध में कार्रवाई करने हेतु दोनों थाना प्रभारी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया गया है। दोनों थाना प्रभारी ने कहा कि हम उक्त प्रकरण में गहनता से विवेचना कर बच्चों को ले जाने वाले व्यक्तियों का पता लगाकर विधिक कार्यवाही करेंगे। विजयदशमी के दिन ऑपरेशन खुशी के अन्तर्गत दो और बच्चो को उनके माता पिता से मिलवाया गया। सोनू पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय माता का नाम सरोज पता बिधनू कानपुर नगर उम्र 10वर्ष तथा आशीष पुत्र राकेश बंजारा पता चकेरी, कानपुर उम्र 10वर्ष  को शिवम् नाम का लड़का बेहला फुसला कर उनको ले आया था। जो इन्हे प्रयागराज छोड़ चला गया। जिसको आपरेशन ख़ुशी टीम ने उसके परिवार से मिलवाया है। सहायक पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अमित कुमार आनंद द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक 19 बच्चो को इस आपरेशन के तहत मिलवाया जा चुका  है।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


कांग्रेस सत्तारूढ़ भाजपा को दे पाएगी शिकस्त

राणा ओबराय
बिखरती हुई हरियाणा कांग्रेस क्या हरियाणा चुनाव में दे पाएगी सत्तारूढ़ भाजपा को शिकस्त

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। कांग्रेस का साम्राज्य बिखरता जा रहा है।हालांकि चुनाव के समय सभी पार्टियों के नेता इधर-उधर भागते है। लेकिन जबसे हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों का बंटवारा हुआ है तबसे कांग्रेस में कुछ ज्यादा ही भागमभाग देखने को मिल रही है। टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस के ही लोग उसकी खिलाफत पर उतर आये हैं। अपनी ही पार्टी के प्रति विद्रोह की स्थिति पैदा कर दी है। ये वे लोग हैं जिन्होने कोई दूसरी पार्टी नहीं पकड़ी पर अब ये कांग्रेस के भी नहीं रहे हैं।ऐसे में कांग्रेस संगठन कमजोर होने की राह पर बढ़ रहा है जो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ठीक नहीं है। बल्लबगढ़ से शारदा राठौड़, कुरुक्षेत्र से कैलाशो सैनी, फतेहाबाद से दुड़ाराम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, आदि नेताओ के कारण कांग्रेस की चूल्हे हिलने लग गयी है। दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए अच्छी बात यह है कि दूसरे दलों से भी बहुत से मजबूत नेताओ ने भी कांग्रेस का दामन थाम कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान की है। पार्टी छोड़ने वाले प्रदेश महासचिव टेकचंद मिढा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए डॉ. अशोक तंवर और उनकी टीम ने काम किया और अब मजदूरी का फल लेने के लिए हुड्डा ने अपनी मनमर्जी करके टिकट वितरण किया। मिड्ढा ने कहा कि आज यहां एकत्रित हुए सभी साथी कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले से नाराज हैं और इसीलिए हमने फैसला किया है कि पार्टी छोड़कर सभी कांग्रेसी उम्मीदवारों का विरोध किया जाएगा। विद्रोही कांग्रेस नेताओं का हुड्डा और शैलजा पर आरोप हैं कि कुछ दिन पहले आए लोगों को ही कांग्रेस ने टिकट दे दिया और पुराने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी की है। अब देखना वाली बात यह है कि इतने झटके खाने के बाद भी हरियाणा कांग्रेस क्या भाजपा को पटखनी देने में कामयाब हो पाएगी।


खो-खो प्रतियोगिता में रायबरेली को कांस्य

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। रांची, झारखंड में आयोजित सब जूनियर वर्ग बालक बालिका की राष्ट्रीय स्तर खो-खो प्रतियोगिता में जनपद रायबरेली के चार बालक रमेश मौर्य(कप्तान),आकाश मौर्य,रौनक मौर्य,शुभांकर व चार बालिकाये काजल,पूनम,अंशिका,रुचि ने उत्तर प्रदेश की खो-खो टीम के रूप में प्रतिभाग किया। जहां पहली बार बालक वर्ग को कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।बालकों और बालिकाओं की शानदार प्रदर्शन व उपलब्धि पर आज जनता एक्सप्रेस से रायबरेली पहुंचने पर स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया ।स्वागत करने वालों में डिस्टिक एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला,जिला एवं शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता आशुतोष त्रिपाठी,स्काउट गाइड संस्था के जिला सचिव अरविंद कुमार शुक्ला,माध्यमिक शिक्षा के जिला क्रीड़ा सचिव श्री अजय सिंह चंदेल,राजकीय इंटर कॉलेज के श्री अनीश अहमद साथ ही नितीश शुक्ला एडवोकेट शिवम त्रिवेदी, दुर्गेश शुक्ला व नितिन गुप्ता एडवोकेट आदि ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया ।इस अवसर पर डिस्टिक खो-खो एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ल ने कहा कि 9 अक्टूबर को सारे बच्चों को जो रांची में शानदार प्रदर्शन करके लौटे हैं उनको शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में एसोसिएशन और समाजसेवियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


राष्ट्रपति पुतिन ने 'परमाणु नीति' पर हस्ताक्षर किए

राष्ट्रपति पुतिन ने 'परमाणु नीति' पर हस्ताक्षर किए  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक अहम फैसले के अंतर...