गौतमबुध नगर। शाहबेरी संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बी एन सिंह के नोएडा कैंप कार्यालय जाकर अपनी मुलभुत मांगो की विज्ञप्ति सौंपी और जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय विनती किया की उनकी जायज मांगो और अधिकारों को जल्द से जल्द पुरा किया जाए, ताकी शाहबेरी के निर्दोष बायर्स तनाव के माहौल से निकल कर समान्य जिंदगी जी सकें, परंतु जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अगर शाहबेरी के निर्दोष बायर्स की जायज मांग या अधिकार एक हफ्ते की भीतर नही मानी गई तो मजबुरन अपने हक के लिए निर्दोष बायर्स को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर जाना पड़ेगा और इस दौरान जान माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।
निर्दोष बायर्स की निम्न जायज मांग
हमारे यह अधिकार जिन्हें सरकार को मानना चाहिऐ
1 शाहबेरी को नियमित करें।
2. शाहबेरी में बुनियादी सुविधाएं तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराई जानी चाहिए (सड़क, नाली, सीवर)।
3. आईआईटी दिल्ली द्वारा की जा रही जांच की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
4. आईआईटी दिल्ली द्वारा जांच में जो भी इमारत कमजोर पाई गई है, उसकी दोबारा जांच की जानी चाहिए और उस जांच में शाहबेरी संघर्ष समिति के लोगों को शामिल किया जाना चाहिए।
5. IIT दिल्ली की जांच रिपोर्ट के बाद, कमजोर पाए गए भवन के पुनर्निर्माण या नए घर को कमजोर घर के बदले में दिया जाना चाहिए
6. प्राधिकरण और पुलिस को आंदोलन में लगे लोगों से मामले को वापस लेना चाहिए और अज्ञात लोगों की सूची को भी हटाया जाना चाहिए।
7. सार्वजनिक चीजों को शाहबारी (पार्क, मंदिर, स्कूल, अस्पताल) के अंदर बनाया जाना चाहिए।
8. शाहबेरी को सेक्टर और शहरी क्षेत्र में घोषित किया जाना चाहि
9. जिन भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से शाहबेरी बसी, उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
10. शाहबेरी की मैन रोड को चौड़ा किया जाना चाहिए क्रॉसिंग रिपब्लिक से आम्रपाली तक।